Posts

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्षा श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा ने रैप-मैस्काॅट लोहारू नेहर परियोजना से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला, 13 मार्च- हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्षा श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा ने आज स्थानीय रेड बिशप में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा आयोजित रैप-मैस्काॅट लोहारू नेहर परियोजना से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह प्रशिक्षण 23 मार्च तक चलेगा।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य लोहारू नहर के आधुनिकरण की रूप-रेखा तैयार करना व धरातलीय स्थिति का निरीक्षण करके मुल्यांकन करना है। इसमें सिंचाई विभाग के डॉ० सतबीर सिंह कादियान प्रमुख अभियंता, श्री पी. दोरजे ग्यामबा मुख्य अभियंता (पीओएमआईओ, सेंट्रल वाटर कमीशन-नई दिल्ली), श्री बिजेंद्र सिंह नारा मुख्य अभियंता तथा श्री हरमेल सिंह, प्रमुख अभियंता एवं सलाहकार सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, हरियाणा तथा एशियन डेवलपमेंट बैंक के टीम लीडर श्री डेनियल रीनॉल्ट भी उपस्थित रहे।  
श्रीमति केशनी आनन्द अरोड़ा ने पानी की बढती हुई समस्या के बारे में बताया तथा हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण द्वारा उठाये गए कदमों के बारे में जानकारी दी। एशियन डेवलपमेंट बैंक के टीम लीडर श्री डेनियल रीनॉल्ट ने सिंचाई आधुनिकीकरण कार्यक्रम के लिए समर्थन का आश्वासन दिया।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र मेला-2023 के आयोजन की तैयारियों की करी समीक्षा

– राज्य सरकार द्वारा माता मनसा देवी मंदिर और आस-पास के क्षेत्र को किया गया है पवित्र परिसर घोषित

-पवित्र परिसर में मीट और मीट पदार्थों की खरीद और बिक्री पर पूर्ण रूप से रहेगा प्रतिबंध

-मेले के दौरान प्लास्टिक कैरीबैग के प्रयोग पर भी रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध, पूजा स्थल बोर्ड करेगा सभी दुकानदारों के साथ बैठक

– मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलाई जाएं कम से कम 10 ई-रिक्शा-ज्ञानचंद गुप्ता

-सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए लगाए जाएंगे 13 नाके, 5 पेट्रोलिंग और 14 निगरानी पार्टीज

-कुल 933 पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात

For Detailed

पंचकूला, 13 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर स्थित सभागार में 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र मेला-2023 के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा माता मनसा देवी मंदिर और आस-पास के क्षेत्र को पवित्र परिसर घोषित किया गया है और इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के मीट और मीट पदार्थों की खरीद और बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।
इस अवसर पर उपायुक्त और श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक, डीसीपी श्री सुमेर प्रताप सिंह और बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने कहा कि उपायुक्त एवं पुलिस उपायुक्त सुनिश्चित करेंगे कि पवित्र परिसर में किसी भी प्रकार की मीट व मीट से बने पदार्थ की बिक्री न हो। श्री गुप्ता ने कहा कि मेले के दौरान प्लास्टिक कैरीबैग के प्रयोग पर भी पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा सभी दुकानदारों की एक बैठक बुलाई जाए और उन्हें प्रसाद और अन्य चढावे की वुस्तुओं के लिए प्लास्टिक से बने कैरीबैग का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी दुकानदारों द्वारा प्लास्टिक कैरीबैग का प्रयोग किया जाता है तो नियमानुसार उनका चालान किया जाए।
विधानसभा अध्यक्ष ने मेले के दौरान लगने वाली अवैध रेहड़ी-फडियों के मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए पूजा स्थल बोर्ड के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि मंदिर परिसर के समीप कोई भी अवैध रेहड़ी-फड़ी न लगें। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से स्थापित रेहड़ियों को हटाने के लिए प्रयाप्त पुलिस बल की सहायता ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि मेले से पूर्व वे स्वयं मंदिर परिसर का निरीक्षण करेंगे और यदि अवैध अतिक्रमण पाया गया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
श्री गुप्ता ने कहा कि नवरात्र मेले के दौरान मंदिर परिसर में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए। उन्होंने नगर निगम को अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था करने के साथ-साथ अलग-अलग स्थानों पर डस्टबिन की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भंडारा स्थलों के आस-पास डस्टबिन की विशेष व्यवस्था की जाए। इसके अलावा उन्होंने नगर निगम को मंदिर परिसर में फाॅगिंग करवाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम द्वारा सिंघद्वार से माता मनसा देवी मंदिर तक अपने-अपने अधिकार क्षेत्र मे पड़ने वाली सड़कों की आवश्यकतनुसार मरम्मत व पैच वर्क का कार्य  मेले से पूर्व पूरा कर लिया जाए। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग को दो दिन के अंदर पानी के टैंकरों की साफ-सफाई करने के निर्देश दिये ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ पीने के पानी की सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में स्थित सभी 11 सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत और साफ-सफाई की जाए।
श्री गुप्ता ने कहा कि देश-प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को पीने के पानी, शौचालय, सूचना केन्द्र तक आसानी से पहुंचाने के लिए जगह-जगह साईन बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने उत्तर-हरियाणा बिजली वितरण निगम को 24 घंटे बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला स्थल पर स्थापित डिस्पेंसरियों में शिफट अनुसार 24 घंटे डाॅक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की डियूटी लगाई जाए। इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की तैनाती भी की जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कम से कम 10 ई-रिक्शा चलाई जाएं।
बैठक में बताया गया कि पंचकूला पुलिस द्वारा मेले के दौरान चाक-चैबंद सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। एसीपी श्री सुरेन्द्र सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। माता मनसा देवी मंदिर परिसर में प्रयाप्त पुलिस बल के साथ अलग-अलग स्थानों पर 13 नाके लगाए जाएंगे। इसके अलावा 5 पेट्रोलिंग पार्टीज़ भी लगाई जाएंगी। मेले के दौरान भीड़ और यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए 14 निगरानी पार्टी लगाई जाएंगी। इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए असाॅल्ट ग्रुप, बाॅम्ब डिस्पोजल स्क्वैड और डाॅग स्क्वैड की भी मदद ली जाएगी। सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए पुलिस का एक अलग कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। नवरात्र मेले में कुल 933 पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी जिसमें 715 पुलिस कर्मी पचंकूला में और 218 पुलिस कर्मी कालका में तैनात किए जाएंगे।
बैठक के उपरांत सीबीआरआई रूड़की के वैज्ञानिकों द्वारा माता मनसा देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए तैयार किए गए फाईनल मास्टर प्लान का प्रस्तुतिकरण दिया गया।
इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक धर्मवीर सिंह, संपदा अधिकारी मानव मलिक, एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसीपी सुरेन्द्र सिंह यादव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, एएसएमओ डाॅ. विकास गुप्ता और डाॅ मीनू सचदेवा, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वीराज, एसडीओ राकेश पाहूजा के अलावा बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य बंतो कटारिया, श्याम लाल बंसल, अजय शर्मा, कमल सरूप अवस्थी, अमित जिंदल, बलकेश वत्स, हरबंस सिंगला, विशाल सेठ और नरेन्द्र जैन भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

रिजर्व बैंक लोकपाल चंडीगढ़ कार्यालय द्वारा जी-20  के तत्वाधान में ‘जनभागीधारी’ के तहत एक टाउनहॉल कार्यक्रम का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 13 मार्च- रिजर्व बैंक लोकपाल चंडीगढ़ कार्यालय द्वारा पश्चिमी कमान, चंडीमंदिर छावनी, पंचकूला  के मानेकशॉ ऑडिटोरियम में एक टाउनहॉल कार्यक्रम आयोजित किया गया।


इस कार्यक्रम का आयोजन जी-20  के तत्वाधान में ‘जनभागीधारी’ के तहत किया गया। यह कार्यक्रम पश्चिमी कमान और भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 400 व्यक्तियों ने भाग लिया था। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को रिजर्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना (आरबी-आईओएस) 2021 के बारे में जागरूक करना था,  जोकि बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, भुगतान प्रणाली प्रतिभागियों और क्रेडिट सूचना कंपनियों के ग्राहकों को विनियमित संस्थाओं की सेवाओं में कमी होने पर लागत मुक्त निवारण का अवसर प्रदान  करती है।


कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्रतिभागियों को बताया कि ग्राहक द्वारा शिकायत के लिए अपनी विनियमित इकाई को संपर्क करना अनिवार्य है और यदि विनियमित इकाई शिकायतकर्ता की शिकायत को संतोषजनक ढंग से हल करने में असमर्थ होती है, तो शिकायतकर्ता रिजर्व बैंक से संपर्क कर सकता है और   https://cms.rbi.org.in     के माध्यम से शिकायत प्रबंधन (सीएमएस) पोर्टल पर अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकता है। वक्ताओं ने यह भी बताया कि शिकायतकर्ता अपनी शिकायत  भौतिक रूप से भी केंद्रीकृत रसीद और प्रसंस्करण केंद्र, भारतीय  रिजर्व बैंक, सेक्टर 17, चंडीगढ़ को भी भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि आरबी-आईओएस के बारे में अधिक जानकारी रिजर्व  बैंक के टोल फ्री नंबर 14448 से प्राप्त की जा सकती है। इस आयोजन में प्रतिभागियों को विनियमित संस्थाओं से वित्तीय सेवाओं का लाभ उठाते समय उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में भी अवगत कराया गया।


उन्होंने प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि वित्तीय लेनदेन करते समय सोच-समझ कर निर्णय लें चाहे वह जमा उत्पादों से संबंधित हो या क्रेडिट उत्पादों से। प्रतिभागियों से वित्तीय लेनदेन में क्रेडिट अनुशासन बनाए रखने का भी अनुरोध किया गया। इस आयोजन में, डिजिटल लेनदेन करते समय आवश्यक सावधानी बरतने के लिए प्रतिभागियों को संवेदनशील किया गया।


 वक्ताओं ने प्रतिभागियों को डिजिटल लेनदेन धोखाधड़ी से खुद को बचाने के लिए अपने खाते और कार्ड के विवरण गोपनीय रखने के लिए बताया गया। प्रतिभागियों को जागरूक किया गया कि वे किसी भी परिस्थिति में अपने बैंक खाता संख्या, क्रेडिट/डेबिट कार्ड विवरण सहित सीवीवी, एटीएम पिन, ओटीपी आदि को किसी के साथ साझा न करें। प्रतिभागियों से अनुरोध किया गया कि वे केवाईसी अपडेट, बिजली बिल भुगतान, मोबाइल कनेक्शन उन्नयन आदि पर प्राप्त होने वाले  फर्जी फोन कॉल, एसएमएस और ईमेल से सावधान रहें और उन्हें फोन या ईमेल पर या अन्यथा बैंक खाते/कार्ड विवरण और ओटीपी, आदि साझा नहीं करना चाहिए। उन्होंने प्रतिभागियों से विशेष रूप से अनुरोध किया कि वे अपने एटीएम कार्ड और एटीएम पिन को हर समय सुरक्षित रखें।


वक्ताओं ने उल्लेख किया कि केवल विनियमित संस्थाओं की अधिकृत वेबसाइट और संपर्क नंबरों का ही उपयोग किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों के अलावा, रिजर्व बैंक के लोकपाल श्री राजीव द्विवेदी ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

26 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का तीसरा दिन रहा हरियाणा के नाम

*दर्शक दीर्घा में समर्थक बढ़ा रहे है अपने – अपने राज्यों के खिलाड़ियों का हौंसला *

For Detailed

पंचकूला, 12 मार्च: 26वीं अखिल भारतीय वन खेल – कूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों और दर्शकों से स्टेडियम में रौनक और चहल – पहल देखने को मिल रही है। यही नहीं चंडीगढ़, पंचकूला, बरवाला और अंबाला भी खेलों के रंग में रंग हुआ है।इन शहरों में भिन्न – भिन्न राज्यों के खिलाड़ियों के बीच रोचक और कड़े मुकाबले चल रहे हैं। गौरतलब है कि पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में पाँच दिवसीय अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगीता का आयोजन किया जा रहा है।आज इन खेलों का तीसरा दिन था। ताऊ देवीलाल स्टेडियम की विभिन्न दर्शक दीर्घाओं में खिलाड़ियों के समर्थक और विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों के साथियों द्वारा उन्हें तालियों और गीत गाकर चीयर किया जा रहा है। यह जोशीला नजारा देखते ही बनता है।


इस 26वीं अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता में कुल 42 टीम्स और दल भाग ले रहे हैं। खेलों में भाग लेने वाले क़रीब दो 2458खिलाड़ी विभिन्न राज्यों और संगठनों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसमें कर्नाटक से सबसे अधिक 202 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ से 198 और मध्य प्रदेश से 196 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। हरियाणा से 108 खिलाड़ी इस प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे हैं। इससे पहले भी दो बार हरियाणा इन खेलों की मेज़बानी कर चुका है। साल 2002 में फ़रीदाबाद और नवंबर 2013 में पंचकूला में ही इन खेलों का आयोजन किया गया था। इन खेलों में वन संस्थान, संगठन और विभागों के कर्मचारी और अफसर भाग ले रहे हैं।


इन राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु सीमा को चार कैटेगोरीज़ में बाँटा गया है। इसके अलावा भारोत्तोलन और पॉवर लिफ़्टिंग खेलों में पुरुषों की दो कैटेगोरीज़ रखी गई हैं। इन राष्ट्रीय खेलों में विभिन्न कैटेगोरीज़ के मुताबिक़ पॉइंट्स दिए जाने का प्रावधान रखा गया है। खेलों में गोल्ड मेडल जीतने पर पाँच पॉइंट, सिल्वर मेडल के लिए 3 पॉइंट, ब्रोंज के लिए 2 पॉइंट और चौथा स्थान पाने पर एक पॉइंट दिया जाता है। दूसरी ओर टीम गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने पर 10 पॉइंट, सिल्वर मेडल के लिए 6 सिल्वर और ब्रोंज के लिए 4 पॉइंट और चौथे स्थान के लिए 2 पॉइंट दिए जाते हैं। प्रतियोगिता में 14 भिन्न – भिन्न ट्रॉफीज प्रदान की जाएँगी। इनमें एक ओवरऑल, एक ओवरऑल रनर अप, विनर्स ट्रॉफ़ी के साथ साथ बेस्ट वेटरन, मार्च पास्ट ट्रॉफ़ी, क्विज़ और सांस्कृतिक कार्यक्रम ट्रॉफ़ी शामिल हैं।


जिन खेलों का आयोजन किया रहा है उनमें स्विमिंग, वेट लिफ़्टिंग, पॉवर लिफ़्टिंग, चेस, रैपिड चेस, कैरम, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, लॉन टेनिस, बिलियर्ड्स, स्नूकर, ब्रिज, गोल्फ, राइफल शूटिंग, क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, टग ऑफ़ वॉर, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, आर्चरी, साइकिलिंग और कबड्डी शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है की खिलाड़ियों का जोश और जज़्बा आने वाले दो दिनों में भी यूँ ही बरकरार रहेगा। जिसके बाद मंगलवार को 26वीं अखिल भारतीय वन्य खेल प्रतियोगिताओं का समापन होगा।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

26 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का तीसरा दिन रहा हरियाणा के नाम

*हरियाणा के नवदीप सिंह हुड्डा ने ओपन राइफल मुकाबलों में तीन स्वर्ण और एक रजत पदक पर लगाया निशाना *

फुटबॉल में हरियाणा ने आसाम को 5-3 से दी शिकस्त

For Detailed

पंचकूला, 12 मार्च – ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर -3 में 26 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का तीसरा दिन हरियाणा के नाम रहा। हरियाणा के नवदीप सिंह हुड्डा ने 3 स्वर्ण पदक और एक रजत पदक हासिल किया।

50 मीटर ओपन राइफल पुरुष एकल मुकाबले में हरियाणा के नवदीप सिंह हुड्डा ने 213 पॉइंट के साथ स्वर्ण पदक जीता। हिमाचल प्रदेश के पवन कुमार चौहान ने 192 पॉइंट लेकर रजत पदक तथा गुजरात के मोहित कुमार आर बरैया ने 185 पॉइंट लेकर कांस्य पदक अपने नाम किया ।

50 मीटर ओपन राइफल पुरूष एकल वेटरन कैटेगरी में हरियाणा के नवदीप सिंह हुड्डा ने 213 पॉइंट लेकर स्वर्ण पदक जीता जबकि हिमाचल प्रदेश के पवन कुमार चौहान ने 192 पॉइंट लेकर रजत पदक और केरल के जॉय थॉमस ने 175 पॉइंट लेकर कांस्य पदक हासिल किया ।

50 मीटर ओपन राइफल प्रॉन चैंपियनशिप पुरुष एकल खेल में मिजोरम के जैरी लल्लावमसंगा ने 85 पॉइंट लेकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया , हरियाणा के नवदीप सिंह हुड्डा ने 83 पॉइंट लेकर रजत पदक और केरल के राजित टी. के. ने 76 पॉइंट लेकर कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया। वही 50 मीटर ओपन राइफल प्रॉन चैंपियनशिप पुरुष एकल वेटरन कैटेगरी खेल में हरियाणा के नवदीप सिंह हुड्डा ने 83 पॉइंट लेकर स्वर्ण पदक, कर्नाटक के सुदर्शन जी. ए. ने 76 पॉइंट लेकर रजत पदक तथा जॉय थॉमस ने 72 पॉइंट लेकर कांस्य पदक जीता।

50 मीटर ओपन राइफल चैंपियनशिप महिला कैटगरी एकल मे केरल की दीप्ति जॉली किटिस्सरी ने 161 पॉइंट लेकर स्वर्ण, छत्तीसगढ़ की मेघा तिवारी ने 160 पॉइंट लेकर रजत पदक, केरल की अमृता सिवारामन ने 155 पॉइंट लेकर कांस्य पदक जीता, वहीं 50 मीटर ओपन राइफल प्रॉन चैंपियनशिप महिला एकल खेल में छत्तीसगढ़ की मेघा तिवारी ने 70 पॉइंट लेकर स्वर्ण पदक, केरल से दीप्ती जोली किटिसरी ने 66 पॉइंट लेकर रजत पदक वही केरल की अमृता सिवारामन ने 66 पॉइंट लेकर कांस्य पदक जीते।

रस्साकशी मुकाबले में हरियाणा और आंध्रा प्रदेश के बीच मुकाबला हुआ जिसमें हरियाणा ने 2-0 से जीत दर्ज की वहीं तेलंगाना ने कर्नाटक को 2-0 से हराया।

हॉकी (पुरुष ) फाइनल मैच कर्नाटक और उड़ीसा के बीच में खेला गया जिसमें कर्नाटक ने 3-2 से विजय हासिल की। उड़ीसा दूसरे और छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर रहे।

फुटबॉल मैच में हरियाणा और आसाम के बीच मुकाबले में हरियाणा ने 5-3 से जीत दर्ज की वहीं दूसरी तरफ केरल और मणिपुर के बीज मैच में केरल की टीम 2-0 से विजयी रही । तीसरा मुकाबला सिक्किम और गोवा के बीच खेल गया जिसमें सिक्किम ने 2-1 से जीत दर्ज की, वहीं चौथे मुकाबले में छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच मैच में छत्तीसगढ़ ने 4-0 से जीत दर्ज की।

वॉलीबॉल (महिला) सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक ने गुजरात को 3-0 से तथा हिमाचल प्रदेश ने महाराष्ट्र को 3-0 से हराकर जीत हासिल की।

तीरंदाजी (महिला श्रेणी) फाइनल मैच में मध्य प्रदेश से रुचि पटेल ने 144 मीटर का निशाना साधते हुए प्रथम स्थान, छत्तीसगढ़ से पर्मिला साहु ने 140 मीटर तथा केरल से अनीशा के. ए. ने 133 मीटर का निशाना साधते हुए क्रमश दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

तीरंदाजी (पुरूष श्रेणी) फाइनल मैच में महाराष्ट्र से पवन साधानंद जाधव ने 168 मीटर का निशाना साधते हुए प्रथम स्थान, केरल से चंद्रन के.के. ने 165 मीटर तथा गुजरात से एम.जी. पसाया ने 159 मीटर का निशाना साधते हुए क्रमश दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 2023 का दूसरा दिन रोमांच से भरा रहा

रस्साकशी में एकतरफा मुक़ाबके में हरियाणा की टीम ने गोवा पर जीत दर्ज करते हुए अगले राउंड में प्रवेश किया

वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के 45 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा की समता धीमान रही प्रथम

For Detailed

पंचकूला मार्च 11: ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में आयोजित की जा रही अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 2023 का दूसरा दिन रोमांच से भरा रहा। हरियाणा और गोवा की टीमों के बीच रस्साकशी का शानदार मुकाबला खेला गया जिसमें एकतरफा मुक़ाबके में हरियाणा की टीम ने जीत दर्ज करते हुए अगले राउंड में प्रवेश किया।

महिलाओं की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के 45 किलोग्राम भार वर्ग में छत्तीसगढ़ की मंजूलता ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि उत्तराखंड की ललिता राणा दूसरे और उत्तर प्रदेश की रीच वर्मा तीसरे स्थान पर रही।

49 किलोग्राम भार वर्ग में छत्तीसगढ़ की राजमणि राजवडे प्रथम स्थान पर रही जबकि उत्तराखंड की दीपा नेगी दूसरे और केरला की बिनथू आर तीसरे स्थान पर रही।

55 किलोग्राम भार वर्ग में छत्तीसगढ़ की उर्मिला मार्को पहले स्थान पर उत्तराखंड की सोनम फरहामन दूसरे तमिलनाडु की कार्तिका जे तीसरे और उत्तराखंड की केएम गोविंदी चौथे स्थान पर है ।

59 किलोग्राम भार वर्ग में कर्नाटका की स्वर्णा नायक ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि तमिलनाडु की संगीता एस और तमिलनाडु की ही धन लक्ष्मी दूसरे और तीसरे स्थान पर रही ।

64 किलोग्राम भार वर्ग में कर्नाटका की एस थोईथोई देवी प्रथम छत्तीसगढ़ की निरुपा सालोनी दूसरे , केरला की निशांति आर तीसरे और उत्तर प्रदेश की आशिया हुसैन चौथे स्थान पर रही।

71 किलोग्राम भार वर्ग में छत्तीसगढ़ की पूजा देवगन प्रथम स्थान पर मध्य प्रदेश की सुरमिला दूसरे स्थान पर केरला की शिमिना तीसरे और उत्तराखंड की किरण दिमारी चौथे स्थान पर रही.

76 किलोग्राम भार वर्ग में तमिलनाडु की अभिशा कुमारी प्रथम उत्तर प्रदेश की श्वेता रानी दूसरे उत्तराखंड की विद्या रावत तीसरे और तेलंगाना की जय भारती चौथे स्थान पर रही।

81 किलोग्राम भार वर्ग में कर्नाटका की लिखीथा प्रथम मध्यप्रदेश की नरेशवरी दूसरे व तेलंगाना की वाई हरिका तीसरे स्थान पर रही ।

87 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा की समता धीमान प्रथम और उत्तर प्रदेश की मंदवी पांडे दूसरे स्थान पर रही।

पुरुष वर्ग में कबड्डी की प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने केरल की टीम को 50-14 से हराया। इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश की टीम ने आंध्रप्रदेश की टीम को 58-06 से तथा छत्तीसगढ़ ने मध्यप्रदेश को 47-14 से हराया।

महिला वर्ग में खेले गए कबड्डी की प्रथम सेमीफाइनल मैचों में कर्नाटक ने छत्तीसगढ़ पर 39-16 से जीत दर्ज की। इसी प्रकार हिमाचल और गुजरात के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में हिमाचल की टीम ने गुजरात को 43-02 से हराया।

महिला वर्ग में खेले गए टेबल टेनिस के क्वाटर फाइनल मैचों में मध्य प्रदेश ने गुजरात को शिकस्त दी। इसी प्रकार कर्नाटक ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश ने छत्तीसगढ़ तथा उड़ीसा ने मिज़ोरम को हराया।

पुरुष वर्ग में खेले गए टेबल टेनिस के प्री क्वाटर फाइनल मैच में मध्य प्रदेश ने उत्तर प्रदेश को हराया। इसी प्रकार तेलंगाना ने महाराष्ट्र को, जम्मू-कश्मीर ने गुजरात को, पंजाब ने उत्तराखंड को, आसाम ने पश्चिमी बंगाल को, छत्तीसगढ़ ने अंडेमान-निकोबार को, डब्ल्यूआईआई ने नागालैंड को तथा मणिपुर ने झारखंड को हराया।

पुरुष वर्ग की सीनियर वेटर्न श्रेणी में खेले गए टेबल टैसिस प्री क्वाटर फाइनल मुकाबलों में मध्य प्रदेश ने आसाम को हराया। इसी प्रकार केरल ने उत्तराखंड को, झारखण्ड ने तेलंगाना को, पर्यावरण, वन, जलवायू परिवर्तन मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ को, मणिपुर ने डब्लियूआईआई को, बिहार ने आंध्र प्रदेश को, जम्मू-कश्मीर ने कर्नाटक को तथा डीएफई ने राजस्थान को हराया। महिला वर्ग में सीनियर वेटर्न श्रेणी में खेले गए टेबल टैसिस सेमी फाइनल मुकाबलों मध्यप्रदेश ने छत्तीसगढ़ को तथा उत्तर प्रदेश ने उड़ीसा को हराया।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

मोटर एक्सीडेन्ट क्लेम्स ट्रिब्युनल मामलों पर वर्ष की पहली राज्य लोक अदालत का हुआ आयोजन

For Detailed

पंचकूला 11 मार्च : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने न्यायमूर्ति श्री ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में आज हरियाणा राज्य भर में एम0ऐ0सी0टी0 (मोटर एक्सीडेन्ट क्लेम्स ट्रिब्युनल) मामलों पर वर्ष की अपनी पहली राज्य लोक अदालत का आयोजन किया। हरियाणा के 22 जिलों में इस राज्य लोक अदालत का आयोजन किया गया।


आज की राज्य लोक अदालत में, 1475 मामले उठाए गए और 190 मामलों का निपटारा किया गया तथा जिसमें कुल 19,83,84,000 रूपये राशि का निपटान किया गया।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा, अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता की तीसरी बार मेजबानी करने वाला देश का पहला राज्य-कंवरपाल

खेल-कूद प्रतियोगिताओं का यह महाकुंभ देश और प्रदेश में एक सकारात्मक बदलाव का प्रतीक

हरियाणा देश में खेलों में अग्रणी प्रदेश-वन मंत्री

देश के वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने खेल-कूद तथा फिटनेस के मामले में लहराया परचम

For Detailed

पंचकूला, 11 मार्च – हरियाणा के पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा देश का पहला प्रदेश है जिसे तीसरी बार अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर प्राप्त हुआ है। हरियाणा की भूमि उसके युवाओं के जोश के लिए जानी जाती है। खेल-कूद प्रतियोगिताओं का यह महाकुंभ देश और प्रदेश में एक सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है।

श्री कंवरपाल आज पंचकूला सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में 26वीं अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के पश्चात संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतन लाल कटारिया भी उपस्थित थे।

इससे पूर्व श्री कंवरपाल ने 26वें अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की और विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से आए खिलाड़ियों के दलों द्वारा प्रस्तुत मार्चपास्ट की सलामी ली।

उन्होंने कहा कि इससे पहले वर्ष 2013 में पंचकूला में और 2002 में फरीदाबाद में इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि हरियाणा को इन खेलों को पुनः आयोजित करने का अवसर प्रदान करने के लिए वे केन्द्र सरकार का आभार प्रकट करते हैं। श्री कंवरपाल ने कहा कि राजनीतिक जीवन की शुरुआत से ही उनका वन एवं वन्य कर्मियों से नाता रहा है। उनका क्षेत्र यमुनानगर में कालेसर का घना जंगल होने के कारण यहां पर वन कर्मियों की गतिविधियां बराबर बनी रहती थी। उन्होंने देखा है कि वन कर्मी बड़ी सफुर्ति से रात-दिन गश्त करके वन संपदा की रक्षा करते हैं।

वन मंत्री ने कहा कि हमें खेल-कूद से अनुशासन में रहना, टीम स्पिरिट से कार्य करना तथा सतत सुधार करते रहना भी सीखने को मिलता हैै। खेलों से एक भाईचारे की भावना भी उत्पन्न होती है जो हमारे कार्यक्षेत्र में परिवार को जोड़ने का कार्य करती है। उन्हांेने कहा कि वन खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन न केवल हमारे वन परिवार को और मजबूत करने, अपने-अपने प्रदेश तथा संगठनों का नाम रोशन करने का एक अवसर है बल्कि इस प्रतियोगिता का सीधा असर हमारे कार्यों पर भी पड़ेगा और हमारी कार्यकुशलता भी बढेगी। खेल हमें अपने मतभेदों को मिटा कर जाति, धर्म, क्षेत्र को भूल कर एकजुट होकर लक्ष्यों की प्राप्ति करना सिखाते हैं।

श्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा पूरे देश में खेलों में एक अग्रणीय प्रदेश है। हरियाणा की जनसंख्या देश की जनसंख्या का मात्र 2 प्रतिशत है परंतु टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश द्वारा जीते कुल 7 पदकों में से 3 पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने हासिल किए जिसमें नीरज चोपड़ा का स्वर्ण पदक भी शामिल है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश का नाम रोशन किया है और इसमें प्रदेश की खेल परंपराओं तथा प्रदेश सरकार की खेल नीतियों का महत्वपूर्ण योगदान है।
उन्होंने कहा कि देश के वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने खेल-कूद तथा फिटनेस के मामले में अपना परचम लहराया है। एक अधिकारी ने तो एवरेस्ट पर भी फतह की थी और हाल ही में कर्नाटक की एक महिला आईएफएस अधिकारी ने एनर्टाटिका पहुंच कर तिरंगा लहराया। यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है।

अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि 26वें अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन उनके लोकसभा क्षेत्र में किया जा रहा है जिसके लिए वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला में विश्व स्तरीय खेल इन्फ्रास्ट्रचर विकसित किया गया है और पिछले वर्ष ही यहां खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ का सफल आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस वन खेल-कूद प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशो के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस प्रतियोगिता से नई खेल प्रतिभाएं उभर कर सामने आएंगी।

हरियाणा के पर्यावरण और वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग ने कहा कि खेलों का मानव जीवन में बहुत महत्व है। खेल जहां जीवन में अनुशासन सिखाते है वहीं खेलों से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि सभी वन अधिकारी और कर्मचारी किसी न किसी खेल गतिविधि से जुड़े हैं और नियमित रूप से अभ्यास करते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा हरि की भूमि है, जहां श्रीकृष्ण ने गीता का दिव्य संदेश दिया था। वे आशा करते हैं कि सभी खिलाड़ी गीता के संदेश से प्रेरणा लेते हुए प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

इस अवसर पर हरियाणा और गोवा की टीम के बीच रस्साकशी का मुकाबला हुआ , जिसमें हरियाणा की टीम ने गोवा की टीम पर आसानी से विजय प्राप्त की। इस मौके पर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
इस मौके पर महानिदेशक, वन विभाग, भारत सरकार श्री सीपी गोयल, हरियाणा के प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री जगदीश चंद्र, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री विवेक सक्सेना तथा श्री घनश्याम शुक्ला, मुख्य वन संरक्षक श्री अनंत प्रकाश पाण्डेय और विभिन्न प्रदेशो के वरिष्ठ वन अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

जिला नगर योजनाकार, पंचकूला की टीम ने बरवाला की राजस्व सम्पदा में नियंत्रित क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माणाधीन दो ढांचों व एक डी.पी.सी को गिराया

For Detailed

पंचकूला, 10 मार्च- जिला नगर योजनाकार, पंचकूला  की टीम ने जिला नगर योजनाकार श्री जयदीप के नेतृत्व में नायब तहसीलदार बरवाला श्री अभिनव बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बरवाला की राजस्व सम्पदा में नियंत्रित क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माणाधीन दो ढांचों व एक डी.पी.सी को गिराया गया। जिला नगर योजनाकार, पंचकूला की टीम भारी पुलिस बल व जेसीबी के साथ गांव बरवाला पहुँची। लोगों द्वारा तोड़-फोड़ का काफी विरोध किया गया, लेकिन विभाग ने अपनी कार्यवाही जारी रखी।  


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार, पंचकूला जयदीप ने बताया कि अवैध निर्माण को हटाने से पहले नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन इस निर्माण को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लिए बिना यदि कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही करता है तथा इनके खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज भी करवाई जाती है, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है।


उन्होंने कहा कि  लोगों से अनुरोध किया गया है कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें, ताकि अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके। 

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

14 मार्च को की जाएगी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही

For Detailed

पंचकूला, 10 मार्च- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 14 मार्च को सुबह 11.30 बजे अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, पहली मंजिल, एससीओ नंबर-96, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।  


इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की  सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं  की जाएगी।  


उन्होंने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com/