Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा  कक्षा 6 में प्रवेश हेतु   चयन परीक्षा 29 अप्रैल को होगी आयोजित- महावीर कौशिक

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 10: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा  कक्षा 6 में प्रवेश हेतु  जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी ।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री महावीर कौशिक ने बताया की जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था वे अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन  https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs या  navodaya.gov.in से डाउनलोड प्कर सकते हैं । इसके  लिए अभ्यर्थी को यूजर आईडी में रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड में जन्म तिथि अंकित करनी होगी ।
उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को प्रातः 11:30 से 1:30 बजे तक जिला पंचकूला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। विद्यार्थी परीक्षा केंद्र पर समय से पूर्व पहुंचाना सुनिश्चित करें और प्रवेश  पत्र पर दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ कर पालन करें ,कोविड-19 महामारी के सुरक्षा उपायों का पालन करना जरुरी है । यदि  प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या आए तो सहायता हेतु मोबाइल नंबर 9816159535 और 94663 60928 पर संपर्क किया जा सकता है । इसके अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय मौली जिला पंचकूला में व्यक्तिगत रूप से  आकर भी संपर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 994.2 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

983.8 मीट्रिक टन सरसों का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 10 अप्रैल- जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तब जिला की मंडियों में 994.2  मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 983.8 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड  और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में सरसों की खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को पंचकूला तथा बरवाला अनाज मंडियों से हैफेड द्वारा कुल 20 मीट्रिक टन सरसो की खरीद गई जिसमें  10 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से तथा 10 मिट्रीक टन रायपुररानी अनाज मंडी से खरीदी गई। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 95.7 मीट्रिक टन का उठान किया गया जिसमें से बरवाला अना मंडी से 66.4 मीट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी में 29.3 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया।
उन्होंने बताया कि अब तक बरवाला अनाज मंडी से 570.9 मीट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 412.9 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

14 अप्रैल को यवनिका ओपन एयर थियेटर में बैसाखी उत्सव-2023 के तहत सांस्कृतिक संध्या का किया जाएगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 10 अप्रैल- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा 14 अप्रैल को  बैसाखी उत्सव-2023 का आयोजन किया जा रहा। इस उपलक्ष्य में यवनिका ओपन एयर थियेटर सेक्टर -5 पंचकूला में  सायं 5.30 बजे से 7.30 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया  कि इस अवसर पर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर हरियाणवी संस्कृति की झलक प्रस्तुत करते हरियाणवी लोक गीत, रागनी, हरियाणवी लोकनृत्य, मिट्टी जलियांवाले बाग की (लघु नाटिका) के अलावा एक दिवसीय चित्रकला तथा मूर्तिकला तथा कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए प्रवेश निशुल्क होगा।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

बाबा सिद्ध बालकनाथ पौणाहारी जी के चेत मेले को लेकर सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन ने भंडारा लगाया -, जजपा के पंचकुला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने की लंगर में सेवा

पंचकूला, ( ):-

For Detailed


शास्त्रों में भी अन्न दान महा दान का अतिउत्तम वर्णन है।इस को लेकर सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन पंचकूला तथा हिमाचल एकता वेलफेयर महासंघ रजि जिला पंचकूला समाज कल्याण के कार्यों में संलग्न गैर-राजनीतिक विशुद्ध स्वयं सेवी समाजिक संस्था है। लंगर मिशन व महासंघ के प्रमुख अध्यक्ष भाई विक्रांत शर्मा ने बताया कि हिम एकता वेलफेयर महासंघ रजि जिला पंचकूला की ओर से सेक्टर 14 मार्केट में सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा का आयोजन सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के चेत महीने के मेले को लेकर तथा श्रद्धालुओं को लेकर किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में राहगीरों और जरूरतमंद लोगों ने लंगर ग्रहण किया।
सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन पंचकूला के जिला चेयरमैन विनोद जिंदल ने इस अवसर पर कहा कि संस्था समाज के साधनहीन एवं गरीब लोगों की सहायतार्थ हर हफ्ते सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा में हलवा, कढ़ी- चावल का भंडारे का वितरण करती है। सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन में विशेष रूप से जननायक जनता पार्टी पंचकूला के जिला अध्यक्ष शहरी ओपी सिहाग ने लंगर वितरण में सेवा की और अपनी सेवाएं दी।।
सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन पंचकूला के सचिव पवन महाजन तथा महासंघ के जिला प्रधान नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस सर्व सांझा लंगर सेवा में जिला चेयरमैन सुरेन्द्र लाडी, , सुशील पंडित, गायक रवि राणा , रविन्द्र सिंह राणा, जगरुप सिंह, राकेश शर्मा, उमेश शर्मा, विनोद शर्मा, रविन्द्र नक‌ई , आशुतोष व सिद्धार्थ जिंदल ने भी लंगर का आनंद लिया।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 905 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

888.1 मीट्रिक टन सरसों का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 9 अप्रैल- जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तब जिला की मंडियों में 905 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 888.1 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड  और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में सरसों की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को पंचकूला तथा बरवाला अनाज मंडियों से हैफेड द्वारा कुल 69.2 मीट्रिक टन सरसो की खरीद गई जिसमें  27 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से तथा 42.2 मिट्रीक टन रायपुररानी अनाज मंडी से खरीदी गई। इसी प्रकार हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी में 44.5 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया।


उन्होंने बताया कि अब तक बरवाला अनाज मंडी से 504.5 मीट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 339.1 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गांव हरीपुर सेक्टर-4 में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का रिबन काटकर किया विधिवत उद्घाटन

-इस केंद्र के शुरू होने से पंचकूलावासियों विशेषकर गरीब लोगों को मार्केंट रेट से काफी कम कीमत पर जैनरिक दवाईयां और सर्जिकल उपकरण होंगे उपलब्ध

-प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत जिला में 25 औषधि केंद्र खोलने का रखा गया है लक्ष्य -गुप्ता

-नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने का करेंगे प्रयास

-जन औषधि केंद्रों पर उपलब्ध दवाईयां डब्ल्यूएचओ, जीएमपी सर्टिफाईड है और ब्रांडेड दवाईयों की तरह पूरी तरह कारगर-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 9 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव हरीपुर सेक्टर-4 पंचकूला में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस जन औषधि केंद्र के शुरू होने से इस सेक्टर के साथ साथ पंचकूलावासियों विशेषकर गरीब लोगों को मार्केंट रेट से काफी कम कीमत पर जैनरिक दवाईयां और सर्जिकल उपकरण उपलब्ध होंगे।  

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने औषधि केंद्र में उपलब्ध दवाईयों और सर्जिकल उपकरण के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले 9 वर्षों में गरीब कल्याण पर केंद्रीत अनेक योजनायें और कार्यक्रम आरंभ किये है। यह जन औषधि केंद्र उन गरीब लोगों के लिये वरदान साबित होगा जो इलाज के लिये महंगी दवाईयां खरीदने में असमर्थ है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत जिला में 5 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जा चुके है और 25 औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। उन्होंने कहा कि आज हरीपुर सेक्टर-4 में खोला गया औषधि केंद्र पंचकूला शहर का दूसरा जन औषधि केंद्र है। इसके अलावा सेक्टर-6 पंचकूला में जन औषधि केंद्र संचालित है। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये ताकि लोग रियायती दरों पर उपलब्ध जैनरिक दवाईयों का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोगों में धारणा होती है कि सस्ती चीज कारगर नहीं होती। इस धारणा को बदलने के लिये लोगों को जागरूक किया जाये कि जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली दवाईयां मार्केंट में मिलने वाली ब्रांडिड दवाईयों की तरह कारगर है और मार्केंट रेट के काफी कम कीमत पर उपलब्ध है।

श्री गुप्ता ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा जानबूझकर जन औषधि केंद्रों के बारे में भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों को ऐसे तत्वों से सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्रों पर उपलब्ध दवाईयां डब्ल्यूएचओ, जीएमपी सर्टिफाईड है और इनकी गुणवत्ता को लेकर कोई भी किसी भी प्रकार का प्रश्नचिन्ह नहीं लगा सकता। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति इन जन औषधि केंद्रों के बारे में लोगों को भ्रमित करने का प्रयास करें तो इसकी शिकायत तुरंत सिविल सर्जन पंचकूला को करें।

विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र सेक्टर 4 हरिपुर के संचालक श्रीमती नितिका अरोड़ा और हिमांशु अरोड़ा को बधाई और शुभकामनायें दी और आशा व्यक्त की कि गरीब लोगों को इस औषधि केंद्र का भरपूर लाभ मिलेगा। इस अवसर पर श्री हिमांशु अरोड़ा ने जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करने के लिये विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का आभार व्यक्त किया और उन्हें सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के नोडल अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि पूरे भारत में 9300 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं और हरियाणा राज्य में 232 जन औषधि केंद्र सुचारू रूप से चल रहे हैं। जन औषधि केंद्रों पर 1800 तरह की दवाइयां, 200 से अधिक तरह के सर्जिकल उपकरण मार्केट से 50 से 90 प्रतिशत की कम कीमत पर उपलब्ध करवाई जाती। इन दवाइयों में हर्ट, बीपी, कैंसर, गैस्ट्रिक व एंटीबायोटिक सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध होती हैं और यह सारी दवाइयां डब्ल्यूएचओ जीएमपी सर्टिफाइड हैं। उन्होंने बताया कि इन उत्पादों में महिलाओं के लिए एक विशेष प्रकार का सैनिटरी नैपकिन जोकि 1 रुपये का एक पैड आम पब्लिक को जन औषधि केंद्र के माध्यम से दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने मोबाईल फोन में सुगम एप्लीकेशन डाउनलोड कर अपने नजदीकी जन औषधि केंद्र की लोकेशन, पता और काॅन्टेक्ट नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इस अवसर पर जिला महामंत्री परमजीत कौर, पार्षद हरेंद्र मलिक, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष एसपी गुप्ता, सचिव राजेंद्र नोनिवाल, मेडिकल सेल पंचकूला के संयोजक आशीष गुलेरिया, सुदेश गुप्ता, चंडीगढ़ मेडिकल सैल के संयोजक प्रिंस, विचित्र ऋषि, अंजू लठवाल और विवेक राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने पिंजौर में आयोजित एरो माडलिंग फैलोशिप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

– बैस्ट फलाइंग करने वाले 13 मॉडलों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

– अगली बार हिसार की धरती पर करवाया जाएगा फलाइंग का बड़ा इवेंट

-13 वर्षीय युवा ग्लाईडर माज अंसारी की थपथपाई पीठ, उनके फलाइंग प्रदर्शन की करी सराहना

For Detailed

पंचकूला, 8 अप्रैल- हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज पिंजौर में आयोजित एरो माडलिंग फैलोशिप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने बैस्ट फलाइंग करने वाले 13 मॉडलों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया व सभी को ढेरों शुभकामनाएं दी। उन्होंने सांसद श्री राजीव प्रताप रूड़ी से आग्रह किया कि ऐसे शो हरियाणा की धरती पर हर साल करवाए जाएं ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके।


इस अवसर पर एरो क्लब आफ इण्डिया के अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद श्री राजीव प्रताप रूड़ी और सांसद कीर्तिवर्धन सिंह भी उपस्थित रहे।


उप मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पिंजौर में आयोजित इस शो में हमें थोड़ा सा समय कम मिला है। अगली बार इस शो को कई गुना बड़ा करके आयोजित करवाएंगे और बड़े-बड़े राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पायलटों व संस्थाओं को भी इसमें आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि पिंजौर की धरती पर एरोमाडलिंग फैलोशिप कार्यक्रम करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि हिसार में हमारी रनवे बन कर तैयार है और वहां पर इससे कई गुना बड़े इवेंट का आयोजन हो सकता है। अगली बार हिसार की धरती पर यह इवेंट करवाने की हमारी योजना है।


उन्होंने कहा कि एयरो क्लब आफ इण्डिया द्वारा इस तरह के आयोजनों से हमारे बच्चों और युवाओं में पायलट तथा हवाई सेवा से सम्बन्धित अन्य टैक्नीशियन बनने के प्रति उत्साह पैदा होगा। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में भारत की एयर इण्डिया और फ्रांस की एयर बस कम्पनियों के बीच 250 विमानों के अधिग्रहण को लेकर एक बड़ा समझौता हुआ है जो विमानन क्षेत्र के विस्तार के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों के दौरान देश में हवाई अड्डों की संख्या 74 से बढ़कर 147 तक हो चुकी है और इसके साथ ही देशी और विदेशी यात्रियों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है।


उन्होंने कहा कि एरो क्लब आफ इण्डिया खेल के रूप में उड़ान को प्रोत्साहित करते हुए देश के युवाओं के बीच हवाई मानसिकता को लोकप्रिय बना रहा है और इसके साथ ही उन्हें व्यवसायिक उड़ान और विमान औद्योगिक गतिविधियों में भाग लेने और रोजगार खोजने में सक्षम बनाने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहा है। इसके साथ ही यह क्लब बच्चों और युवाओं को सुरक्षित और संरक्षित रखते हुए जोखिम पूर्ण तथा रोमांचकारी हवाई खेलों में भाग लेने का अवसर प्रदान कर उनमें साहस और भारतीय सेना के लिए भविष्य के फाईटर पायलट बनने के लिए भी प्रेरित करता है।


इस एरो माडलिंग शो में देश के विभिन्न राज्यों से भाग लेने वाले माडलर्स ने एंटोनोव कारगो, टेल ड्रैगर, ट्रबो जेट इंजन से संचालित फाईटर जेट के माडलस द्वारा विभिन्न करतब प्रस्तुत किए। इन माडलर्स में उमेश मोर, दोषू विवंडी, उद्यन , विक्रम गोलना, डा. विक्रम आदि ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने पद्मश्री शीतल महाजन के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किए गए प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने 13 वर्षीय युवा ग्लाईडर माज अंसारी को भी उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए उनकी पीठ थपथपाई और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। श्री चौटाला ने उनके पिता जकी अंसारी की मेहनत की भी सराहना की जिनकी बदौलत ही उनका बेटा आगे भी बड़े मुकाम हासिल कर देश का नाम रोशन करेगा।


उप मुख्यमंत्री ने हरबीर सोनी, हरशील माने, अभि मजूमदार, डॉ.विक्रम शर्मा, अंकुर गुप्ता, राजू चौधरी, विवेक बाली, संदीप जैन, जमाल अहमद को उनकी एक्सीलेंट फलाइंग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस एयरो माडलिंग शो का संयोजन कैप्टन आशुतोष शेखर , फलाइंग लाईन मोनिटरिंग जमाल अहमद ,विक्रम बाली और ग्रुप कैप्टन अरविंद बडोनी ने किया।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा के  राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने  राजकीय महाविद्यालय कालका की एनसीसी कैडेट प्रियंका को किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 8: हरियाणा के  राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में  राजकीय महाविद्यालय कालका की छात्रा प्रियंका, एनसीसी कैडेट को उसके द्वारा आरडीसी नई दिल्ली में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।


प्रस्तुत कार्यक्रम उच्चतर शिक्षा विभाग मंत्री श्री मूलचंद शर्मा  की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर  उच्च शिक्षा विभाग के महानिदेशक श्री राजीव रतन भी उपस्थित रहे।एनसीसी कैडेट प्रियंका को कर्तव्य पथ पर उसके प्रदर्शन के लिए  ट्रॉफी,  प्रमाण पत्र और ₹21000 का चेक प्रदान किया गया। कॉलेज प्राचार्या कामना ने एनसीसी कैडेट प्रियंका को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एनसीसी गर्ल्स यूनिट की प्रभारी लेफ्टिनेंट गुरप्रीत कौर ने प्रियंका को बधाई दी और उसे सबके लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत बताया और कहा कि यह गर्व की बात है कि आज हमारे कैडेट भी अपनी यूनिट का और अपने महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

पंचकूला जिला में अब तक 95 गांवो के 672 किसानों के कुल 3245 एकड़ भूमि के लिए आवेदन अपलोड-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 8 अप्रैल- हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव और  वितायुक्त राजस्व एवं आपदा प्रबंधन श्री टीवीएसएन प्रसाद ने आज वीडियो काॅफ्रेंसिग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ श्रतिग्रस्त हुई फसल के ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर सत्यापन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा उचित दिशा-निर्देश दिये।


इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक जिला सचिवालय के सभागगार में वीडियो काॅफ्रेंसिंग से जुड़े।


उपायुक्त ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि पंचकूला में पंचकूला जिला में अब तक 95 गांवो के 672 किसानों के कुल 3245 एकड़ भूमि के लिए आवेदन अपलोड हुए हैं।


इस अवसर पर उपायुक्त ने जिला के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि फसल की कटाई से पूर्व हर खेत में जाकर फसल का सत्यापन करें ताकि खराबे का पूरा और सटीक ब्यौरा प्राप्त हो और पात्र किसानों को उनकी क्षतिग्रस्त फसल का मुआवजा मिल सके। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी संबंधित अधिकारी निर्धारित समय सीमा में पूरा करें।


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, तहसीलदार पंचकूला पुन्यदीप शर्मा, नायब तहसीलदार हरदेव, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डाॅ. सुरेन्द्र यादव सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

भारत के विमानन क्षेत्र में रोजगार और विस्तार की अपूर्व संभावनाएं- राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय

हरियाणा के युवाओं को विमानन क्षेत्र से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्राप्त कर इस अवसर का उठाना चाहिए लाभ

राज्यपाल ने पिंजौर में आयोजित एयरो माडलिंग फैलोशिप कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

For Detailed

पंचकूला , 8 अप्रैल-  हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि भारत के विमानन क्षेत्र में रोजगार और विस्तार की अपूर्व संभावनाएं हैं और हरियाणा के युवाओं को विमानन क्षेत्र से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्राप्त कर इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए।


राज्यपाल श्री दत्तात्रेय शनिवार को पिंजौर में आयोजित एयरो माडलिंग फैलोशिप कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एयरो माडलर्स, एन.सी.सी. कैडेट्स और स्कूली बच्चों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ता विमानन बाजार है। 2040 तक देश में 34 हजार पायलट और 45 हजार तकनीकी क्षेत्र के नए पदों की आवश्यकता होगी और इसके साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से काफी बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि एयरो क्लब आफ इण्डिया द्वारा इस तरह के आयोजनों से हमारे बच्चों और युवाओं में पायलट तथा हवाई सेवा से सम्बन्धित अन्य टैक्नीशियन बनने के प्रति उत्साह पैदा होगा। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में भारत की एयर इण्डिया और फ्रांस की एयर बस कम्पनियों के बीच 250 विमानों के अधिग्रहण को लेकर एक बड़ा समझौता हुआ है जो विमानन क्षेत्र के विस्तार के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों के दौरान देश में हवाई अड्डों की संख्या 74 से बढ़कर 147 तक हो चुकी है और इसके साथ ही देशी और विदेशी यात्रियों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है।


उन्होंने कहा कि एयरो क्लब आफ इण्डिया खेल के रूप में उड़ान को प्रोत्साहित करते हुए देश के युवाओं के बीच हवाई मानसिकता को लोकप्रिय बना रहा है और इसके साथ ही उन्हें व्यवसायिक उड़ान और विमान औद्योगिक गतिविधियों में भाग लेने और रोजगार खोजने में सक्षम बनाने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहा है। इसके साथ ही यह क्लब बच्चों और युवाओं को सुरक्षित और संरक्षित रखते हुए जोखिम पूर्ण तथा रोमांचकारी हवाई खेलों में भाग लेने का अवसर प्रदान कर उनमें साहस और भारतीय सेना के लिए भविष्य के फाईटर पायलट बनने के लिए भी प्रेरित करता है।


इस एयरो माडलिंग शो में देश के विभिन्न राज्यों से भाग लेने वाले माडलर्स ने एंटोनोव कारगो, टेल ड्रैगर, ट्रबो जेट इंजन से संचालित फाईटर जेट के माडलस द्वारा विभिन्न करतब प्रस्तुत किए। इन माडलर्स में उमेश मोर, दोषू विवंडी, उद्यन , विक्रम गोलना, डा. विक्रम आदि ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पद्मश्री शीतल महाजन ने गलाइडर से पैराजम्प का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में एयरो क्लब आफ इण्डिया के अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद श्री राजीव प्रताप रूड़ी और सांसद कीर्तिवर्धन सिंह भी उपस्थित रहे।


इस एयरो माडलिंग शो का संयोजन कैप्टन आशुतोष शेखर , फलाइंग लाईन मोनिटरिंग जमाल अहमद ,विक्रम बाली और ग्रुप कैप्टन अरविंद बडोनी ने किया।

https://propertyliquid.com/