Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

श्रीअन्न – सम्भावनाऐं एवं अवसर विषय पर मंसूरी उतरांखण्ड में सम्मेलन का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 12 अप्रैल- राज्य कृषि विपणन मण्डलों की राष्ट्रीय परिषद के तत्वाधान में श्रीअन्न – सम्भावनाऐं एवं अवसर विषय पर एक सम्मेलन का आयोजन मंसूरी उतरांखण्ड में श्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उतरांखण्ड की अध्यक्षता में किया गया।

सम्मेलन में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व श्री आदित्य देवी लाल, अध्यक्ष, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, पंचकुला द्वारा किया गया।  अध्यक्ष द्वारा हरियाणा राज्य में श्रीअन्न की सम्भावनाओं एवं अवसर विषय पर प्रस्तुति देते हुए बताया गया की श्रीअन्न हरियाणा राज्य की मुख्य फसलों में शामिल है और  पारम्परिक तौर पर उगाया जा रहा है। श्रीअन्न के महत्व पर बल देते हुए उन्होंने बताया कि ऐसे अनाज पौष्टिक तत्वों से भरपूर होते है और इसको कम पानी और रख-रखाव में उगाया जा सकता है। ऐसी फसलें मरु भूमि व फसल चक्रों के मध्य में भी उगाई जा सकती है। हरियाणा राज्य सरकार नें मिल्टस को बढावा देने के लिए बाजरा को भावान्तर भरपाई योजना के अंतर्गत शामिल किया है। वर्ष 2021 में 2.71 लाख किसानों ने लगभग 8.65 लाख एकड़ भूमि पर बाजरे की फसल का पंजीकरण करवाया था। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बाजरे के बाजार भाव व समर्थन मूल्य में अन्तर को देखते हुए राज्य सरकार ने 600 रुपयें प्रति क्विंटल डी.बी.टी. के माध्यम से किसानों को सीधे तौर पर उनके बैंक खातों में राशि की अदायगी की गई।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

2012 बैच की आईएएस अधिकारी डाॅ. प्रिंयका सोनी ने पंचकूला के नये उपायुक्त का किया पदभार ग्रहण

पदभार ग्रहण करने उपरांत डाॅ. प्रिंयका सोनी ने किया जिला सचिवालय में सभी कार्यालयों का निरीक्षण

अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने के दिये निर्देश

सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को मिले, इस पर रहेगा मुख्य फोक्स

जल्द ही सभी जिला अधिकारियों की बैठक बुलाकर करेंगी, विभिन्न विकास कार्यों व परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 12 अप्रैल- 2012 बैच की आईएएस अधिकारी डाॅ. प्रिंयका सोनी ने आज पंचकूला के नये उपायुक्त का पदभार ग्रहण किया। इससे पहले वे अंबाला में बतौर जिला उपायुक्त सेवायें दें रही थी। राज्य सरकार द्वारा उन्हें उपायुक्त पंचकूला के साथ साथ श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड पंचकूला का मुख्य प्रशासक नियुक्त किया है।


पदभार ग्रहण करने उपरांत डाॅ. प्रिंयका सोनी ने जिला सचिवालय में सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया और वहां कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत कर उनके कार्र्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे अनुशासन का पालन करें और समय पर कार्यालय आये। किसी भी प्रकार की लेट लतिफी बर्दाशत नहीं की जायेगी और समय पर कार्यालय न आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाही अमल में लाई जायेगी।


डाॅ. प्रिंयका सोनी ने जिला सचिवालय में स्थित उपायुक्त के रैवन्यू कोर्ट का निरीक्षण किया और लंबित मामलों की जानकारी ली। उन्होंने अंत्योदय सरल केंद्र का भी दौरा किया और वहां उपस्थित लोगों से राज्य सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि अंत्योदय केंद्र में आने वाले लोगों को तय समय सीमा में सेवाओं का लाभ मिले। इससे जहां एक ओर उनके समय की बचत होगी वहीं व्यवस्थित तरीके से लोगों को सेवाओं का लाभ मिल सकेगा, जिससे आमजन का सरकार में विश्वास और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोगों को विभिन्न सेवाओं का लाभ आॅनलाईन माध्यम से प्रदान किया जा रहा है ताकि लोगों को कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़े और वे घर बैठे विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सके।


उपायुक्त ने निर्देश दिये कि लघु सचिवालय परिसर को साफ सुथरा रखा जाये और इसके सौंदर्यकरण के लिये अधिक से अधिक पौधे लगाये जाये। उन्होनंे यह भी निर्देश दिये कि कार्यालयों के बाहर रखे रिकाॅर्ड को व्यवस्थित कर स्टोर रूम में रखा जाये ताकि काॅरिडोर में स्वच्छता बनी रहे। उन्होंने लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस हेल्प लाईन नंबर की कार्य प्रणाली जानी  और हैल्प लाईन नंबर पर आने वाले काॅल की जानकारी भी ली।


डाॅ. प्रिंयका सोनी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उन्हें उपायुक्त पंचकूला की जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसकी वे पूरी लग्न, निष्ठा व इमानदारी से निर्वहन करेंगी। वे सुनिश्चित करेंगी कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को मिले ताकि सरकार के अंत्योदय के सपने का साकार किया जा सके। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही सभी जिला अधिकारियों की बैठक बुलाकर जिला में चल रहे राज्य सरकार की विभिन्न विकास कार्यों, योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगी और उन्हें उचित दिशा निर्देश देंगी। उन्होंने कहा कि जितने भी विकास कार्य प्रगति पर है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाया जायेगा ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके।
इस अवसर पर नगराधीश गौरव चौहान भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*


पंचकूला के उपायुक्त को गृह विभाग में विशेष सचिव की सौंपी गई जिम्मेदारी

जिला सचिवालय के सभागार में श्री महावीर कौशिक के सम्मान में विदाई समारोह का किया गया आयोजन

जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों ने टीम के रूप में किया बेहतर कार्य-श्री महावीर कौशिक

For Detailed

पंचकूला, 11 अप्रैल- हरियाणा सरकार द्वारा कल सोमवार को जारी आदेशानुसार पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक को गृह विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। आज जिला सचिवालय के सभागार में श्री महावीर कौशिक के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर उपायुक्त ने अपने अनुभव सांझा करते हुये कहा कि जिला पंचकूला में लगभग डेढ़ वर्ष का उनका कार्यकाल काफी अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों का पूरा सहयोग मिला और सभी ने टीम के रूप में बेहतर तालमेल से काम किया, जिससे राज्य सरकार की अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं व परियोजनाओं को पूरा किया जा सका। उन्होंने इसके लिये सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सहराना की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी आपसी सामजस्य से मिलकर, इसी प्रकार कार्य करते रहे। उन्होंने कहा कि बतौर पंचकूला के उपायुक्त उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारियों का अच्छे से निवर्हन किया है और उन्हें अब जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसको भी वे पूरी लग्न व निष्ठा के साथ निभायेंगे।


इस मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने श्री महावीर कौशिक के सरल, सहज स्वभाव और अनूठी कार्यप्रणाली की प्रशांसा की। उन्होंने कहा कि श्री महावीर कौशिक ने सभी अधिकारियों को एक टीम के रूप में कार्य करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि डेढ साल के कार्यकाल में अधिकारियों को उनसे बहुत कुछ नया सीखने का मिला, जिससे उन्हें भविष्य में अपने कर्तव्यों का और बेहतर ढंग से निवर्हन करने में सहयोग मिलेगा।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चौहान, श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डाॅ सुरेंद्र यादव, पशु पालन विभाग के उपनिदेशक अनिल बनवाला, हरियाणा रोडवेज पंचकूला के महाप्रबंधक अशोक कौशिक, जिला नगर योजनाकार जयदीप खरब, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव चैहान, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, जिला माईनिंग अधिकारी ओमदत्त शर्मा, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सांगवान, रेडक्राॅस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, तहसीलदार पंचकूला पुण्यदीप शर्मा, तहसीलदार रायपुररानी वीरेंद्र गिल, बीडीपीओ रायपुररानी परमनंदन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 1051 मीट्रिक टन सरसों व 1917 मिट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

985.8 मीट्रिक टन सरसों का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 11 अप्रैल- जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तब जिला की मंडियों में 1051 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 985.8 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में सरसों की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को पंचकूला तथा बरवाला अनाज मंडियों से हैफेड द्वारा कुल 1051 मीट्रिक टन सरसो की खरीद गई, जिसमें  603 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से तथा 448 मिट्रीक टन रायपुररानी अनाज मंडी से खरीदी गई। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 985.8 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया, जिसमें रायपुररानी अनाज मंडी में 412.9 मीट्रिक टन व बरवाला अनाज मंडी से 572.9 मिट्रिक टन सरसों का उठान शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पंचकूला, बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी से हैफेड व हरियाणा वेयर हाउंसिंग द्वारा 10 अप्रैल को 1917 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है। पंचकूला अनाजमंडी में हैफेड द्वारा 127 मिट्रक टन व रायपुररानी अनाज मंडी से 85 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। इसी प्रकार हरियाणा वेयर हाउसिंग द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 1705 मिट्रिक टन गेहंू की खरीद की गई है।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने आज पारस अस्पताल में कोविड के संभावित खतरे से निपटने के लिए आयोजित माॅक ड्रिल में लिया हिस्सा

For Detailed

पंचकूला, 10 अप्रैल- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने आज पंचकूला के पारस अस्पताल में कोविड के संभावित खतरे से निपटने के लिए आयोजित माॅक ड्रिल में हिस्सा लिया तथा इस दिशा में अस्पताल में उपलब्ध सभी प्रबधों का जायजा लिया।


उप सिविल सर्जन डाॅ विकास गुप्ता की अध्यक्षता में इस माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया।


अतिरिक्त उपायुक्त ने अस्पताल मे कोविड बैडों की संख्या, आक्सीजन, मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाॅफ की उपलब्धता इत्यादि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली तथा अस्पताल का निरीक्षण कर सभी सुविधाओं का भी जायजा लिया।


इसके अलावा एसडीएम (ना0) पंचकूला श्रीमती ममता शर्मा ने ओजस अस्पताल पंचकूला में आयोजित माॅक ड्रिल में हिस्सा लिया, जिसकी अध्यक्षता उप सिविल सर्जन डाॅ. शिवानी ने की। इसके अलावा नगराधीश श्री गौरव चैहान ने अल्केमिस्ट अस्पताल में आयोजित माॅक ड्रिल में हिस्सा लिया तथा अस्पताल में उपलब्ध प्रबंधों का जायजा लिया। इस माॅक ड्रिल की अध्यक्षता उप सिविल सर्जन डाॅ.अरूण दीप सिंह ने की।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

जिला नगर योजनाकार द्वारा पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र व अर्बन एरिया के गांव लहरौड़ी में 9 एकड़ व गांव मढ़ावाला में 5 एकड़ में पनप रही अनाधिकृत काॅलोनियों को किया ध्वस्त

अनाधिकृत काॅलोनियों व अवैध निर्माणों पर कार्यवाही करने से पहले दिए गए नोटिस

जनता से करी अपील विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना काटी गई काॅलोनियों में ना लें मकान या दुकान-जिला नगर योजनाकार

For Detailed

पंचकूला, 10 अप्रैल- जिला नगर योजनाकार पंचकूला द्वारा पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र अर्बन एरिया के गांव लहरौड़ी में 9 एकड़ गांव मढ़ावाला में 5 एकड़ में पनप रही अनाधिकृत काॅलोनियों में 7 डीपीसी, 400 मीटर सीवरेज लाईन, 500 मीटर इंटरलोक टाईल सड़क व एक टाईल बनाने की फैक्टरी को ध्वस्त किया और इसके अलावा गांव पपलोहा में एक शोरूम को भी तोड़ा गया।


इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार श्री जयदीप व नायब तहसीलदार कालका श्री जितेंद्र गिल बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे। इसके अतिरक्त जिला नगर योजनाकार के कनिष्ठ अभियंता श्री दीपक व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था। लोगोें द्वारा तोड़-फोड़ का विरोध भी किया गया, लेकिन विभाग ने अपनी कार्यवाही जारी रखी।


जिला नगर योजनाकार श्री जयदीप ने बताया कि अनाधिकृत काॅलोनियों व अवैध निर्माणों पर कार्यवाही करने से पहले नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लेना आवश्यक है। बिना अनुमति लिये कोई भी निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही करता है।


उन्होंने जनता से अनुरोध करते हुये कहा कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना काटी गई काॅलोनियों में मकान या दुकान ना लें, ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।


उन्होंने यह भी बताया अनाधिकृत काॅलोनियों को नियमित करने के लिए सरकार ने एप्लीकेशन की डेडलाईन 14 जुलाई 2023 कर दी हैं। डवेल्पर/प्राॅपर्टी डीलर या संबंधित दस्तावेजों के साथ आरडब्ल्यूए अपनी एप्लीकेशन जिला नगर योजनाकार कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इस संबध में विस्तृत जानकारी विभाग की बेबसाईटhttps:/tcpharyana.gov.in/  पर उपलब्ध है।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*


उपमण्डल अधिकारी (ना0) कालका रुचि सिंह बेदी ने उपमंडल हस्पताल कालका में कोरोना से निपटने के लिए आयोजित मॉक ड्रिल में लिया हिस्सा

कोविड से निपटने के लिए उपमण्डल अस्पताल की टीम पूरी तरह तैयार-डाॅ. नरवाल

For Detailed

कालका/पंचकूला, 10 अप्रैल- उपमण्डल अधिकारी (ना0) कालका रुचि सिंह बेदी ने उपमंडल हस्पताल कालका में कोरोना से निपटने के लिए आयोजित मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया तथा इस दिशा में अस्पताल में मौजूद इंतजामों का जायजा लिया।


कोरोना की ये मॉक ड्रिल उपमंडल हस्पताल कालका के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी इंचार्ज डा.राजीव नरवाल की देखरेख में आयोजित की गई। इस अवसर पर डा.राजीव नरवाल ने बताया कि आने वाली कोविड की लहर से लोगों को बचाने और सही समय पर उचित देखभाल के लिए डा. खुशबू को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनकी सहायता हेतु  नर्सिंग सिस्टर अरुणा और हस्पताल का स्टाफ की डियूटी लगाई गई है।


डाॅ नरवाल ने बताया कि उपमंडल हस्पताल में आइसोलेशन के लिए कुल 55 बेड्स का इंतजाम है जिसमे से 43 बैड बिना ऑक्सीजन की सप्पोर्ट के है और 12 ऑक्सीजन सप्पोर्ट के हैं। अस्पताल में 9 एलोपैथी चिकित्सक तथा कोरोना की प्रिस्थितियों के लिए प्रशिक्षित एक आयुर्वेद चिकित्सक मौजूद हैं। हस्पताल में 46 नर्सें कार्यरत है। उपमंडल हस्पताल कालका के अधीन 48 एएनएम/आंगनवाड़ी और आशा वर्कर को मिला कर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हैं। हस्पताल में बेसिक लाइफ सुपोर्ट के साथ एक एंबुलेंस तथा एक एडवांस लाइफ सुपोर्ट के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था है। फिलहाल अस्पताल के पास आरटीपीसीआर किट, पैरासिटामोल, एजीथरोमैसीन, प्रेडिनिसोल व डेक्सामेथासोन, पीपीई किट तथा एन-95 मास्क और नेबोलाइजर, 16 ऑक्सीमीटर, 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 106 ऑक्सीजन सिलेंडर की प्रयापात व्यवस्था है। हस्पताल में पी एस ए प्लांट की भी व्यवस्था है। इसके अलावा कोविड मैनेजमेंट के लिए टेली मेडिसिन के लिए ई संजीवनी के साथ साथ एडमिनिस्ट्रेशन के लिए कॉल सेंटर भी बनाया गया है।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 और औद्योगिक क्षेत्र फेस-2 में 8 किलोमीटर की 21 सड़को की स्पेशल रिपेयर और सुदृढीकरण कार्य का नारियल फोड़कर किया विधिवत शुभारंभ

-कार्य पूर्ण होने पर यहां के लोगों को होगी विशेष सुविधा, आवागमन होगा और सुगम

-सड़के की मरम्मत और सुदृढीकरण के कार्य में प्रयोग की जाये गुणवत्तापूर्ण सामग्री

-गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा बर्दाशत-ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला, 10 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 वार्ड नंबर 9 और औद्योगिक क्षेत्र फेस-2 वार्ड नंबर 8 पंचकूला में 8 किलोमीटर की 21 सड़को की स्पेशल रिपेयर और सुदृढीकरण कार्य का नारियल फोड़कर विधिवत शुभारंभ किया।

For Detailed


इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि इन सड़को की मरम्मत और सुदृढीकरण पर लगभग 2.25 करोड़ रुपये की लागत आयेगी और यह कार्य डेढ महीने में पूरा हो जायेगा।


उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 वार्ड नंबर 9 में लगभग 6.50 किलोमीटर की 17 आंतरिक सड़को की स्पेशल रिपेयर की जायेगी, जिस पर 1.78 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जायेगी। इसके अलावा ओद्यौगिक क्षेत्र फेस-2 वार्ड नंबर 8 में डेढ किलोमीटर की 4 बिटूमिनस सड़को का सुदृढीकरण किया जायेगा और इस कार्य पर लगभग 47 लाख रुपये की राशि व्यय की जायेगी। उन्होंने कहा कि सड़को की मरम्मत और सुदृढीकरण से औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 और फेस-2 के लोगों को विशेष सुविधा होगी और उनका आवागमन सुगम होगा। ऐसी सड़के, जिनकी स्थिति ज्यादा खराब है, उन पर पहले कार्य शुरू किया जायेगा।


श्री गुप्ता ने निर्देश दिये है कि सड़के की मरम्मत और सुदृढीकरण के कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री प्रयोग की जाये। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाशत नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के स्पष्ट निर्देश है कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार के साथ साथ स्थानीय पार्षदो और लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वे निर्माण कार्यों में निगरानी करें और यदि किसी भी प्रकार की कमी पायी जाती है तो उसकी शिकायत उन्हें दें ताकि उनके खिलाफ उचित कार्रवाही की जा सके।


उन्होंने कहा कि पंचकूला में आवश्यकतानुसार सड़को की मरम्मत और सुदृढीकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास के लिये बजट की कोई कमी नहीं हैं।
इस अवसर पर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त डाॅ रिचा राठी, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेंद्र मलिक, राजेश निषाद, जय कौशिक, सोनिया सूद, सुरेश वर्मा, सुनित सिंगला के अलावा विवेक राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त की अध्यक्षता में सीएम अनाउंसमेंट को लेकर आयोजित की गई समीक्षा बैठक

-उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द कार्य पूरा करने के दिये निर्देश

-उपायुक्त ने विस्तृत प्रमाणिक रिपोर्ट तैयार करके प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 10 अप्रैल- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में पंचकूला के विकास के लिए की गई सीएम अनाउंसमेंट की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और संबंधित विभागों को सीएम अनाउंसमेंट के तहत किये जा रहे कार्यों में तेजी लाते हुये उन्हें समयबद्ध तरीके से प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राजन सिंगला ने उपायुक्त के समक्ष एक-एक करके संबंधित विभागों की प्रगति रिपोर्ट की विस्तार से जानकारी दी।


उपायुक्त ने अधिकारियों को जिला में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री का पंचकूला पर विशेष फोक्स है और वे स्वयं इन परियोजनाओं की माॅनिटरिंग कर रहे है। उन्होंने लाईन विभागों को निर्देश देते हुये कहा कि सभी विभाग आपस में तालमेल बिठाकर और अन्य राज्यों के अधिकारियों से बात करके सभी मसलों का हल निकाले और परियोजनाओं पर कार्य को तेजी से करें और उसकी विस्तृत प्रमाणिक रिपोर्ट तैयार करके और सभी कार्यालय प्रमुख साईन करके प्रस्तुत करें।


उन्होंने नगर परिषद कालका और स्वास्थ्य विभाग को आपस में तालमेल करके परियोजना पर काम करने को कहा और उसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। उन्होंने बीडीपीओ कालका को पंचायती जमीन का मुयाना कर उसकी लिखित रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने वन और सिंचाई विभाग को भी जमीन ट्रांस्फर करवाकर जल्दी कार्य करने के निर्देश दिये।


उपायुक्त ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम पंचकूला, नगर परिषद कालका, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग व खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर, बरवाला, रायपुररानी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को काम में तेजी लाने और प्राथमिकता के आधार पर काम को पूरा करने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, आईटीआई सेक्टर 14 के प्रिंसीपल यशपाल ढांडा, डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ शिवानी, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग अग्रवाल, नगर परिषद पंचकूला के कार्यकारी अभियंता अक्षय भारद्वाज, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर, मार्टिना महाजन, बरवाला विशाल पराशर तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायक्त श्री महावीर कौशिक ने सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में कोविड से निपटने के लिये की गई माॅक ड्रिल का लिया जायजा

-जिलावासियों से कोविड से जागरूक रहने के लिए राज्य सरकारों द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करने की करी अपील

-उपायुक्त ने नागरिक अस्पताल में आॅक्सीजन प्लांट, कोविड वार्ड का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 10 अप्रैल- उपायक्त श्री महावीर कौशिक ने आज सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में कोविड-19 के बढते मामलों के मद्देनजर मरीजों की दिये जा रहे प्राथमिक उपचार से संबंधित माॅक ड्रिल का जायजा लिया। उपायुक्त ने आॅक्सीजन प्लाॅंट, वेंटिलेटस, कोविड बैड्स, आॅक्सीजन की उपलब्धता, टैस्ट, ट्रैक, ट्रीटमेंट, वैक्सीनेशन के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
उपायुक्त ने जिला के नागरिकों से कोविड से जागरूक रहने के लिए राज्य सरकारों द्वारा जारी दिशा निर्देश-मास्क पहनना, सैनीटाईजर का प्रयोग करना, भीड़-भाड़ में जाने से बचना, समय-समय पर हाथ धोना इत्यादि की पालना करने की अपील की।
उन्होंने नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 में कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने नागरिक अस्पताल में आॅक्सीजन प्लांट, कोविड वार्ड का निरीक्षण किया और कोविड रोगियों के लिए किए गए प्रबंधो पर संतुष्टि जताई और सिविल सर्जन को अपनी पूरी टीम के साथ अलर्ट रहने के निर्देश दिये।
सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार ने उपायुक्त को बताया कि सिविल अस्पताल में 300 बैड हैं जिसमें से 200 बैड कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। 124 डाॅक्टर अस्पताल में कार्यरत हैं और रोगियों का अच्छे से इलाज करने के लिए 206 नर्स और 200 पैरामैडिकल स्टाॅफ कार्यरत हैं। जिला में इस समय कोविड के 232 सक्रिय मामले हैं। उन्होंने बताया कि कल अस्पताल में लगभग 700 मरीजों के कोविड टैस्ट किए गए और अस्पताल में लगभग 2000 कोविड मरीजों की जांच करने की क्षमता है।
इस अवसर पर पीएमओ डाॅ. उमेश मोदी, कोविड के नोडल आॅफिसर डाॅ. अनिल कुमार, डाॅ. सुरेश डीएसओ,  कोविड इंचार्ज सीएच पंचकूला डाॅ.अर्चना अग्रवाल और अन्य डाॅक्टर व पैरामैडिकल स्टाॅफ उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/