Posts

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल ने पोषण पखवाड़े के आयोजन को लेकर अधिकारियों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
 

-नाॅन आईसीडीएस क्षेत्रों में कार्यरत लेबर क्लास या अन्य वर्करों के बच्चों की तलाश कर उन्हें किया जाए कवर-वर्षा खनगवाल

For Detailed




पंचकूला, 22 मार्च-               अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल ने आज जिला सचिवालय के सभागार में 3 अप्रैल तक आयोजित किये जा रहे पोषण पखवाड़े को लेकर संबंधित अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने निर्देश दिये कि पोषण पखवाड़े के दौरान लेबर क्लाॅस व अन्य वर्करों के बच्चों को चिन्हित कर उनकी स्वास्थ्य जांच की जाये।


     उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पखवाड़े के दौरान नाॅन आईसीडीएस क्षेत्रों में कार्यरत लेबर क्लास या अन्य वर्करों के बच्चों की तलाश कर उनके स्वास्थ्य की जांच की जाये और उन्हें पौष्टिक आहार के बारे में जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि स्वस्थ बालक मेलों के दौरान गांवों में कार्यक्रम आयोजित किये जाये तथा गांव के सबसे स्वस्थ्य बच्चे को सम्मानित भी किया जाए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिला की सभी आंगनवाड़ियों की नियमित चैकिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि वहां कोई अनियमितता पाई जाती है तो उसे तुरंत दुरूस्त किया जा सके ताकि सभी आंगनवाड़ियों को आदर्श आंगनवाड़ी के तौर पर विकसित किया जा सके।


     उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि पोषण पखवाड़े के दौरान गांवों और शहरों में डाईटीशियनों के व्याख्यान आयोजित करवाएं ताकि लोगों को घर में ही उपलब्ध चीजों से पोष्टिक आहार बनाने के लिए जागरूक किया जा सके। इसके अलावा 0 से 6 वर्ष के बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जाये ताकि कुपोषित बच्चों का समय रहते इलाज किया जा सके। उन्होंने आयुष विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांवों व शहरों में रहने वाले लोगों को प्रोटीनयुक्त मोटे अनाज के सेवन के बारे में जागरूक करें ताकि बच्चों में प्रोटीन की मात्रा को पूरा किया जा सके। इसके अलावा स्कूलों व गांवों में योग शिविर भी आयोजित किये जाएं।
     श्रीमती खनगवाल ने शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्कूली बच्चों को अनीमिया, पोष्टिक भोजन तथा साफ-सफाई के बारे में जागरूक करने के लिए गतिविधियां आयोजित करवाई जाएं।
     इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर, उप सिविल सर्जन डाॅ. मीनू सासन, आयूष विभाग से डाॅ. सांत्वना, सीडीपीओ आरू वशिष्ठ सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने चैत्र नवरात्र के पहले दिन माता मनसा देवी मंदिर में पंहुचकर विधिवत पूजा अर्चना कर लिया महामायी का आशीर्वाद

-प्रदेशवासियों को नवरात्र की बधाई व हार्दिक शुभकामनायें दी

-हरियाणा के लोगों में परस्पर बना रहे भाईचारा-श्री मूलचंद शर्मा

For Detailed

पंचकूला, 22 मार्च- हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती पूनम शर्मा सहित आज चैत्र नवरात्र के पहले दिन माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की और महामायी का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत उन्होंने यज्ञशाला में आयोजित हवन-यज्ञ में आहुतियां डाली।


इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के कलैंडर का भी विमोचन किया।


श्री मूलचंद ने प्रदेशवासियों को नवरात्र व हिंदू नववर्ष 2080 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने आज महामायी के चरणों में प्रार्थना की है कि उनकी कृप्या सभी प्रदेशवासियों पर बनी रहे और वे तरक्की के रास्ते अग्रसर हो और उनमें परस्पर भाईचारा बना रहे।


इस मौके पर श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल व गैर सरकारी सदस्यों ने परिवहन मंत्री को श्रीमाता मनसा देवी का चित्र भेंट किया।


इस अवसर पर श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, पूर्व गेल निदेशक श्रीमती बंतो कटारिया, परिवहन मंत्री के पूर्व विशेष सचिव श्री हरीश गोम्बर, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य श्री नरेंद्र सिंह, श्री हरबंस लाल, श्री बलकेश वत्स तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ योजना के तहत चयन परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित

-31 मार्च, 2023 तक किया जा सकता है आॅनलाइन पंजीकरण

For Detailed

पंचकूला, 21 मार्च-                 भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ योजना के तहत अविवाहित युवक-युवतियों से अग्निवीर वायु इनटेक 02/2023 कीे चयन परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।


     इस संबंध में जानकारी देते हुए कमांडिंग आॅफिसर 1एएससी एयर फोर्स अंबाला विंग कामंडर आशीष दूबे ने बताया कि इसके लिए इच्छुक युवक व युवतियां आॅनलाईन पोर्टल ीजजचेरूध्ध्ंहदपचंजीअंलनण्बकंबण्पद पर 31 मार्च, 2023 तक पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण और परीक्षा शुल्क 250 रूपए निर्धारित किया गया है।


उन्होंने बताया कि आॅनलाइन परीक्षा 20 मई, 2023 से आयोजित की जाएगी। आवेदक की जन्म तिथि 26 दिसंबर 2002 और 26 जून 2006 के मध्य की होनी अनिवार्य है।


    उन्होंने बताया कि विज्ञान विषय के आवेदक ने मैथ, फिजिक्स व अंग्रेजी विषयों के साथ इंटरमीडिएट/12वीं/समकक्ष परीक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण की हो  अथवा सरकार से मान्यता प्राप्त पोलिटैक्निक इंस्टीट्यूट से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रजी में 50 प्रतिशत अंक के साथ इंजिनियरिंग में तीन साल का कोर्स पास किया हो या सीओबीएसई में सूचीबद्ध राज्य शिक्षा बोर्ड/काउंसिल से फिजिक्स और मैथेमैटिक्स जैसे नाॅन वोकेशनल विषयों के साथ दो साल का वोकेशनल कोर्स किया जो जिसमें कुल न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों ।


     उन्होंने बताया कि विज्ञान विषय के अलावा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक तथा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ सीओबीएसई सदस्य के रूप में सूचीबद्ध केंद्र/राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा अनुमोदित किसी भी स्ट्रीम/विषय में इंटरमीडिएट/12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो या सीओबीएसई में सूचीबद्ध राज्य शिक्षा बोर्ड/काउंसिल से दो साल का वोकेशनल कोर्स किया जो जिसमें कुल न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों।

https://propertyliquid.com/

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

विश्व कविता दिवस एवं नवसंवतसर के उपलक्ष्य में काव्य गोष्ठी का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 21 मार्च- हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा आज सेक्टर 14 स्थित अकादमी परिसर में एक अनूठे ढंग से विश्व कविता दिवस एवं नवसंवतसर मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कविता-गोष्ठी में प्रमुख स्थानीय कवियों के अलावा अकादमी के सभी कर्मियों ने कविता-पाठ किया। अकादमी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपने संदेश में इस विशिष्ट आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि कविता, संवेदना के धरातल पर एक सुखद यात्रा है।


इस अवसर पर अपने उद्बोधन में निदेशक डाॅ. चन्द्रत्रिखा ने बताया कि ‘विश्व कविता दिवस’, पूरे विश्व में यूनेस्को के घोषित मानदंडों के आधार पर मनाया जाता है और उन्होंने श्री रामधारी सिंह दिनकर के इस कथन को दोहराया कि कविता, शब्द नहीं, शांति है कोलाहल नहीं, मौन है। कुछ अवसरों पर यह देवलोक के मधुर संगीत की गूंज समान लगती है। कविता, कल्पना, विचारों तथा शब्दों के बेहतरीन तालमेल का नाम है। काव्यकार तब तक अपनी कलम नहीं चलाता जब तक स्याही प्रेम की आहों में सराबोर नहीं हो जाती।


इस संगोष्ठी में संतोष गर्ग, संगीता बैनीवाल, नीलम नारंग, जितेन्द्र परवाज ने विश्व कविता दिवस एवं नवसंवतसर को समर्पित रचनाएं प्रस्तुत की। अकादमी के कर्मियों मनीषा नांदल, मूर्ति देवी, किरन खेड़ा, संजीता कुमारी, संजय कुमार, दिनेश कुमार, प्रदीप शर्मा, विजेन्द्र कुमार, उमेद राम ने भी स्वरूचि की कविताओं का पाठ किया। कविता गोष्ठी का संचालन श्रीमती मनीषा नांदल ने किया।

https://propertyliquid.com/

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

वन के बिना जीवन की कल्पना नहीं- डा. टीपी सिंह

-हरित क्षेत्र मानव जीवन को बनायेगा खुशहाल- एचएसवीपी प्रशासक धर्मवीर सिंह

-मुख्य वक्ता के रूप में भावना शेखर ने बताया प्रकृति और साहित्य का रिश्ता

-कोई ऐसी वनस्पति नहीं जो औषधि नहीं-डा. सांत्वना

For Detailed

पंचकूला, 21 मार्च- हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की पहल पर स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से  जल संसांधन प्राधिकरण हरियाणा के सानिध्य में आज ईन्द्रधनुष आडिटोरियम के ‘‘कान्फ्रेन्स हाल’’ में विश्व जल दिवस के  उपलक्ष्य में ‘‘जल संवाद’’ विषय पर  दो दिवसीय विमर्श का आयोजन किया गया।


हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के हरि के अरण्य हरियाणा के सपने को साकार करने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री अजीत बालाजी जोशी के मार्गदर्शन में आज आयोजित इस विमर्श में ‘‘जल संवाद’’ विषय को आधार बनाया गया।


आज वानिकी दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए वन विभाग हरियाणा के सचिव डा. टीपी सिंह ने कहा कि वन के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि  हम सभी को  समस्त प्राणी जगत के कल्याण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना होगा। हम सभी को ज्ञात है कि वृक्षों से ही आॅक्सीजन है, वृक्षों से समस्त प्राणी जगत का कल्याण है। वन ही वर्षा ऋतु की आहट है। जलवायु परिवर्तन के खतरों से निजात पाने का पौधारोपण करना और रोपे गये पौधों को संवारकर वृक्ष बनाना ही एकमात्र विकल्प है।


इस अवसर पर विमर्श की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक श्री धर्मवीर सिंह ने कहा कि धरती को हरित क्षेत्र बनाने से सभी के जीवन में खुशहाली आयेगी। उन्होंने कहा कि जब पर्यावरण संरक्षण जन-जन के जीवन में आत्मसात होगा तभी हरित क्षेत्र का सपना साकार होगा।


इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि  पुलिस महानिरीक्षक आईटीबीपी श्री ईश्वर सिंह दुहन ने कहा कि हम सब वन के महत्व से भलि-भांति परीचित हैं। वन सिर्फ मनुष्य के जीवन-यापन का साधन ही नहीं है बल्कि असंख्य जीव-जंतुओे का बसेरा भी है। हमें इस धरा को उसके असली गहने से सजाना-सवांरना होगा।  


मुख्य वक्ता श्रीमती भावना शेखर ने प्रकृति और साहित्य के अन्त संबन्धों के बारे में बताते हुए कहा कि कवियों ने प्रकृति के सम्मान में कितने काव्य, महाकाव्यों की रचना की। उन्होंने कहा कि साहित्य समाज  का दर्पण है इसलिए हमें प्रकृति सरक्षण के लिए साहित्य को भी आधार बनाना होगा।


आयुष विभाग से डा. सान्त्वना ने कहा धरती पर विद्यमान कोई भी वृक्ष ऐसा नहीं है जो औषधि नहीं है । हमें धरती पर विद्यमान प्रत्येक जीव की सेहत को ठीक करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी धरती कितनी उदार है, वह हमें जीवन जीने के लिए बिना मांगे सब कुछ उपहार में प्रदान करती है। परन्तु हम स्वार्थ के वंशीभूत होकर धरती की सेहत को ही खराब कर रहे हैं और जब धरती ही बीमार होगी तो हम भला कैसे स्वस्थ रह पायेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा को हरि का अरण्य कहा गया है। हमें पौधारोपण कर फिर से इस उक्ति को चरितार्थ करना होगा। उन्होंने कहा कि वन हमारी संभ्यता व संस्कृति का रक्षक है। उन्होंने कहा कि आज के शिक्षकों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।


इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता श्री अशोक राणा,  श्री उमेश, श्री चमन, श्रीमती रीता राय के साथ-साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारी व पंचकूला के स्कूल शिक्षा विभाग के  सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने हिस्सेदारी निभायी।

https://propertyliquid.com/

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

उपायुक्त ने जिला में मोटे अनाज के उत्पादन व खान-पान में प्रयोग को बढावा देने के लिये प्रचार वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

-कृषि विभाग के कर्मचारी गांव-गांव जाकर सभी नागरिकों को मोटे अनाज के प्रयोग व फायदों के बारे में करेंगें जागरूक

For Detailed

पंचकूला, 21 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज सेक्टर-1 स्थित लघु सचिवालय से जिला में मोटे अनाज के उत्पादन व खान-पान में प्रयोग को बढावा देने के लिये कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, पंचकूला की प्रचार वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, पंचकूला के उपनिदेशक डाॅ सुरेंद्र यादव भी उपस्थित थे।


डाॅ सुरेंद्र सिंह यादव ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि हाल में किए गए अनुसंधान निष्कर्षों से यह पता चला है कि ज्वार-बाजरा में मधुमेह रोधी गुण होते है तथा मिलेटस् आधारित खाद्य प्रदार्थों में ग्लूकोज लेवल तथा गलाइकोसिलेटिड हिमोग्लोबिन भी कम होता है। इस वैन के माध्यम से सभी नागरिकों को जागरूक किया जाएगा कि सभी मोटे अनाज को अपने खान-पान में उपयोग करे जोकि स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त लाभकारी है। इससे इन फसलों के उत्पादन में वृद्धि भी होगी तथा किसानों की आय भी बढेगी। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग मोटे अनाज के प्रयोग को बढावा देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहा है। इस अभियान के तहत गांव-गांव जाकर कृषि विभाग के कर्मचारी सभी नागरिकों को जागरूक करेंगें तथा विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने हेतु जगह-जगह फलैक्स बैनर, वाल पेंटिग व कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2023 पोषक अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।


      उन्होंने बताया कि मोटे अनाज एवं कदन्नों का पौष्टिक मुल्य उच्च होता है तथा ये फसलें प्रतिकूल कृषि जलवायु परिस्थितियों का सामना करने में सक्षम है। इन्हें पौष्टिक व जलवायु अनुकूल फसलें भी कहा जाता है। इन फसलों का विभिन्न उधमों में उपयोग किया जा सकता है, जिससे गरीब किसानों की आय में वृद्धि होगी तथा हमारे पोषण का स्तर भी बढेगा।


इस मौके पर विभाग से श्री रविन्द्र हुडडा, गुण नियंत्रक विशेषज्ञ श्री उपेन्द्र सहरावत, सहायक संाख्यिकी अधिकारी श्री अशोक राठी, विषय विशेषज्ञ व श्री ओम प्रकाश, सहायक कृषि अभियंता भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com/

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र मेले के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी- उपायुक्त* 

*-तीनों मंदिरों में 22 मार्च से 25 मार्च तक प्रातः 4 बजे से रात्रि 11 बजे तक और 26 से 30 मार्च तक प्रातः 3 बजे से रात्रि 12 बजे तक श्रद्धालु कर सकेंगे माता के दर्शन*

*-बुजुर्ग, दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं को लिफ्ट के माध्यम से दर्शन करने की सुविधा करवाई गई उपलब्ध*

*बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत करवाया गया है  बीमा * 

For Detailed

पंचकूला, 20 मार्च- उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने बताया कि 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र मेले के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में देश प्रदेश से लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। 

उन्होंने बताया कि माता के दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये श्राईंन बोर्ड द्वारा विशेष प्रबंध किये गये है। बुजुर्ग, दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं के लिये वीआईपी गेट से लिफ्ट के माध्यम से दर्शन करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

श्री महावीर कौशिक ने बताया कि श्रद्धालु माता मनसा देवी मंदिर, काली माता मंदिर कालका और चंडीमाता मंदिर में 22 मार्च से 25 मार्च तक प्रातः 4 बजे से रात्रि 11 बजे तक और 26 से 30 मार्च तक प्रातः 3 बजे से रात्रि 12 बजे तक माता के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिये प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा, जिसमें कलाकारों द्वारा धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए माता मनसा देवी मंदिर परिसर स्थित अस्थाई बस स्टैंड से पटियाला मंदिर तक और जटायु यात्रिका से वीआईपी गेट तक निशुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत उनका बीमा भी  करवाया गया है जिसके तहत यदि हादसे में किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसके आश्रितों को 1 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी और घायल होने पर  50 हजार रूपए तक की राशि दी जाएगी। 

श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल ने बताया कि माता  के दर्शन निशुल्क हैं और कोई भी श्रद्धालु कतार में लगकर माता के दर्शन कर सकता है। उन्होंने बताया कि ऐसे श्रद्धालु जो एक निश्चित दिन और समय पर माता के दर्शन करने के इच्छुक हैं वे बोर्ड की वेबसाईट http://www.mansadevi.org.in  पर स्लाॅट बुक कर 500 रूपए की स्वैछिक दान राशि से दर्शन कर सकते हैं। इसके अलावा वे आॅफलाईन माध्यम से भी मंदिर परिसर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित डोनेशन काउंटरों के माध्यम से दर्शन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह सुविधा पूर्ण रूप से स्वैच्छिक है।

https://propertyliquid.com/

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 5वां पोषण पखवाड़ा  3 अप्रैल तक मनाया जाएगा

-तीन प्रमुख बिन्दओं बेहतर स्वास्थ्य के लिए अन्न/मोटा अनाज, सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र तथा स्वस्थ बालक स्पर्धा पर रहेगा आधारित इस बार का पोषण पखवाड़ा

-बच्चों और महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिये आयोजित किये जायेंगे अनेक कार्यक्रम

For Detailed

पंचकूला, 20 मार्च- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 5वां पोषण पखवाड़ा 20 मार्च से 3 अप्रैल तक मनाया जाएगा। पोषण पखवाड़ा तीन प्रमुख बिन्दओं पर आधारित रहेेगा।


यह जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती बलजीत कौर ने बताया कि तीन प्रमुख बिन्दओं में बेहतर स्वास्थ्य के लिए अन्न/मोटा अनाज, सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र तथा स्वस्थ बालक स्पर्धा शामिल है।
उन्होंने बताया कि पखवाड़े के दौरान बच्चों एवं महिलाओं को खानपान के बारे में जागरूरक करने के लिए अनेक कार्यक्रम किए जाएगे। उन्होंने बताया कि जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 534 आगंनवाडी केंद्र है, जिसमें खंड बरवाला में 112, पिंजौर में 253, मोरनी में 84 और रायपुररानी में 85, आंगनवाडी केंद्र है।


उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़े के दौरान महिलाओं व बच्चों में कुपोषण को समाप्त करने के लिये एक मिशन मोड में कार्य करने के लिये पोषण शपथ समारोह आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा आंगनवाॅडी केंद्रों में बच्चों की लंबाई और वजन किया जायेगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 0 से 6 वर्ष के बच्चों के लिये स्वास्थ्य जांच शिविर/एचबी जांच शिविर लगायें जायेंगे। उन्होंने बताया कि किशोरियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाये जायेंगे और आंगनवाॅडी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पोषण पर संदेश दिया जायेगा।


श्रीमती बलजीत कौर ने बताया कि मोटे अनाज की महत्वता पर स्वास्थ्य विभाग और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सहयोग से जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें लोगों को मोटे अनाज के फायदों के बारे में जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा मोटे अनाज पर महिला गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा।


उन्होंने कहा कि पोषण पखवाड़े के दौरान हरा भरा हरियाणा के तहत संबंधित विभागों के सहयोग से पौधारोपण अभियान, आंगनवाॅडी केंद्रों में स्वच्छता अभियान, अनिमिया की रोकथाम के लिये वेबिनार, स्वस्थ बालक मेला, महिलाओं के लिये पौष्टिक थाली प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

https://propertyliquid.com/

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना स्वच्छता कैंप का आयोजन

For Detailed

पंचकूला मार्च 20: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल मार्गदर्शन  में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना स्वच्छता कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 61 स्वयं सेवकों ने भाग लिया। शिविर में स्वयंसेवक और स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई की। शिविर के अंतर्गत छात्र छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।  स्वंयसेवकों और स्वयं सेविकाओं ने अपने आसपास के पर्यावरण को बचाने की शपथ ली और पौधारोपण कर पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन बनाने का भी वचन दिया । प्रस्तुत शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डॉ सरिता और प्रोफेसर सोनू के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com/

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा किया जाएगा युवा संवाद-भारत @ 2047’ कार्यक्रम का आयोजन*

कार्यक्रम में विशेषज्ञ/ज्ञानी व्यक्ति पंच प्रण पर करेंगे  चर्चा

500 युवा प्रतिभागियों की भागीदारी के साथ  होगा प्रश्नोत्तर सत्र

जिला के इच्छुक समुदाय आधारित संगठन कर सकते हैं 30 मार्च तक आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 20 मार्च- प्रधान मंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन से , भारत आजादी का अमृत महोत्सव- स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष और अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मना रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में पंच प्रण के मंत्र की घोषणा की थी ; अमृत काल के युग में भारत @ 2047 की एक दृष्टि ।


इस संदर्भ में, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के जिला स्तरीय नेहरू युवा केन्द्र संगठन (एनवाईकेएस) 1 अप्रैल से 31 मई, 2023 तक देश भर के सभी जिलों में समुदाय आधारित संगठनों (सीबीओ) के माध्यम से ‘युवा संवाद- भारत @2047’ कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए नेहरू युवा केन्द्र संगठन , पंचकूला के  उपनिदेशक श्री प्रदीप कुमार ने बताया कि,  नेहरु युवा केन्द्र, पंचकुला भी युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। पंचकुला जिले के विभिन्न सीबीओ (समुदाय आधारित संगठन) के सहयोग और समर्थन से जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है, जो पंच प्रणों के अनुरूप देश के भविष्य पर एक सकारात्मक संवाद उत्पन्न करने के लिए जिला नेहरु युवा केंद्र के साथ हाथ मिलाएंगे।


कार्यक्रम में विशेषज्ञ/ज्ञानी व्यक्ति पंच प्रण पर चर्चा करेंगे और उसके बाद न्यूनतम 500 युवा प्रतिभागियों की भागीदारी के साथ प्रश्नोत्तर सत्र होगा। उन्होंने कहा कि जो सीबीओ आवेदन करना चाहते हैं, वे गैर-राजनीतिक, गैर-पक्षपातपूर्ण इतिहास वाले होंने चाहिए और युवा संवाद कार्यक्रम का संचालन करने के लिए पर्याप्त संगठनात्मक ताकत रखते होने चाहिए व संगठनों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं होना चाहिए। कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रति जिले से अधिकतम 3 सीबीओ का चयन किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि मानदंडों को पूरा करने वाले पंचकुला के इच्छुक सीबीओ  30 मार्च 2023  तक जिला नेहरू युवा केन्द्र, यमुनानगर से प्राप्त निर्धारित आवेदन प्रपत्र में अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नेहरु युवा केन्द्र, पंचकुला,102 नाडा साहिब सेक्टर 31 नजदीक मोरनी टी पॉइंट पंचकुला तथा मोबाइल नंबी 9466980646 पर संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/