Posts

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दरबार के माध्यम से जिलावासियों की सुनी सामुहिक व व्यक्तिगत समस्यायें

-अधिकारियों को फोन के माध्यम से आवश्यक दिशानिर्देश देकर मौके पर किया समाधान

-गांव रत्तेवाली में घरों के उपर से गुजरती बिजली की तारों की समस्या का जल्द समाधाना करने के लिये अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

-जनता दरबार लगाने का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना और उनके दुख-दर्द को कम करना है-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 5 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज हुडा फिल्ड होस्टल सेक्टर-6 पंचकूला में जनता दरबार के माध्यम से जिलावासियों की सामुहिक व व्यक्तिगत समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को फोन के माध्यम से आवश्यक दिशानिर्देश देकर उनका मौके पर ही समाधान करवाया।


गांव रत्तेवाली निवासी रामसिंह ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि उनके घर के उपर से बिजली की तारे गुजर रही है, जिससे की किसी भी समय हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिये विभाग को आवेदन भी किया जा चुका है परंतु अभी तक इस संबध में कोई कार्रवाही नहीं की गई है। इस पर श्री गुप्ता ने बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी को फोन करके तारों को जल्द से जल्द हटाने के निर्देश दिये। इसके अलावा गांव के खेत में लगे बिजली के ट्रांस्फार्मर में आ रही समस्या का भी जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिये।


गांव कोना निवासियों ने श्री गुप्ता से मुलाकात कर निर्माणाधीन नेशनल हाई-वे 105 से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से श्री गुप्ता को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि गांव कोना में पूर्व में मिडल स्कूल संचालित है और बच्चों को स्कूल में आने जाने के लिये राष्ट्रीय राजमार्ग क्राॅस करना पड़ता है। रोड की उंचाई और फोर लेन होने के कारण गाड़ियां तेज रफ्तार से  चलती है, जिससे स्कूल के बच्चों को सड़क क्राॅस करने में समस्या का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने श्री गुप्ता से बच्चों की इस समस्या को देखते हुये अंडर पास बनवाने का अनुरोध किया। श्री गुप्ता ने कहा कि वे इस समस्या के समाधान के लिये भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग पंचकूला व शिमला को पत्र लिखेंगे।


श्री गुप्ता ने कहा कि जनता दरबार लगाने का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना और उनके दुख-दर्द को कम करना है। श्री गुप्ता ने कहा कि 13 मई को उन्होंने सामुदायिक केन्द्र बरवाला में जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें सुनी थी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनका समाधान करने के लिये उचित दिशा निर्देश दिये थे। इस मौके पर उन्होंने कुल 114 शिकायतें सुनी थी। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही बरवाला में जनता दरबार लगायेंगे और वहां अधिकारियों से इन शिकायतों पर की गई कार्रवाई का ब्यौरा मांगेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये है कि वे  उनके पास आने वाले शिकायतकर्ताओं को धैर्य से सुने और उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें ताकि जनता और सरकार के बीच सामजस्य बना रहे और लोगों का विश्वास सरकार व प्रशासन में बढ़े। उन्होंने कहा कि बरवाला के बाद जिला के अन्य स्थानों पर भी जनता दरबार  लगाकर लोगों की समस्यायें सुनेंगे और उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर पार्षद हरेंद्र मलिक व बीडीसी चेयरमैन राजीव राठौर भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा उदय कम्यूनिटी आउटरीच कार्यक्रम के तहत  जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6 जून को स्वास्थ्य शिविर का किया जायेगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 5 जून- कम्यूनिटी  आउटरीच कार्यक्रम ’हरियाणा उदय’ के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6 जून को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक पाॅलीक्लीनिक सेक्टर-26 में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार ने बताया कि इस कैंप के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा मानसिक रोग से संबंधित बीमारियों से बचाव के लिये और स्वस्थ जीवन शैली के लिये जागरूक किया जायेगा। इसके साथ ही अंतरजिला
 व राज्यस्तरीय कार्यक्रमों के तहत आम जनता को प्रदान की जाने वाली सभी योजनाओं व सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और सरकार द्वारा चलाई गई स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक करना है।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मयंक मुदगिल के निवास स्थान पहुंच कर दी बधाई

  • मयंक ने यह उपलब्धि हासिल कर पंचकूला के साथ-साथ प्रदेश का नाम देश में किया रोशन-ज्ञानचंद गुप्ता
  • मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 4 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मयंक मुदगिल के सेक्टर 26 स्थित निवास स्थान पहुंच कर उन्हें बधाई दी। श्री गुप्ता ने मयंक को मिठाई खिलाई और उनके उज्जव भविश्य के लिए शुभकामनाएं दी। मयंक ने भी श्री गुप्ता को मिठाई खिला कर अपनी खुशी सांझा की।


हाल ही में घोषित यूपीएससी परीक्षा परिणामों में मयंक ने 187वां रैंक हासिल किया है। श्री गुप्ता ने कहा कि मयंक ने यह उपलब्धि हासिल कर पंचकूला के साथ-साथ प्रदेश का नाम देश में रोशन किया है।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने मयंक के पिता श्री रमेश मुदगिल और माता श्रीमती सोनिया मुदगिल को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों की सफलता के पीेछे अध्यापकों के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी विशेष योगदान होता है। श्री गुप्ता ने कहा कि मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है और मयंक इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि पंचकूला शिक्षा के हब के रूप में उभरा है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पंचकूला के बच्चों ने अपनी मेहनत और लगन से अनेक उपलब्धियां हासिल कर अपने परिवार और जिला का नाम रोशन किया है।


श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अनेक महत्वूपर्ण कदम उठाए गए हैं। सुपर 100 कार्यक्रम के तहत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को जेई मेन व एडवांस और मैडिकल की निशुल्क कोचिंग दी जाती है। इस कार्यक्रम की सफलता को देखते हुये अब राज्य सरकार द्वारा निशुल्क कोचिंग लेने वाले बच्चों की संख्या 100 से बढ़ाकर 700 कर दी गई हैं। इसके अलावा डिजिटल और कम्प्यूरराईजेशन के इस युग में बच्चें पीछे ना रहे इसके लिये दसवीं से बाहरवीं कक्षा के 7 लाख विद्यार्थियों को टैब वितरित किये गये हैं।


मयंक मुदगिल ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि उन्हें घर में पढाई के लिए उपयुक्त वातावरण मिला। उन्होंने बताया कि वे 10वीं में भवन विद्यालय सेक्टर 15 के विद्यार्थी रहें हैं और 2018 में पैक से इंजिनियरिंग की पढाई पूरी की। मयंक ने कहा कि उन्होंने किसी प्रकार की कोचिंग नहीं ली बल्कि सैल्फ स्टडी के बल पर परीक्षा उत्तीर्ण की। मयंक के पिता रमेश मुदगिल भायतीय वायु सेना से जुनियर वारेंट आॅफिसर के पद से सेवानिवृत हैं और वर्तमान में एसबीआई चण्डीगढ़ में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। मयंक के छोटे भाई राहुल मुदगिल एमए की पढाई करने के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी कर रहे है।
इस अवसर पर माता मनसा देवी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, विश्व हिन्दु परिषद के जिला अध्यक्ष श्रीनिवास दीक्षित सहित मयंक मुदगिल के परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

स्वास्थ्य के लिए साइकिल” की थीम पर जिला पंचकूला में मनाया विश्व साइकिल दिवस

For Detailed

पंचकूला, 4 जून- “स्वास्थ्य के लिए साइकिल” की थीम पर जिला पंचकूला में विश्व साइकिल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर, स्वास्थ्य विभाग, पंचकुला ने सिविल सर्जन, पंचकूला, डॉ मुक्ता कुमार के मार्गदर्शन और उप सिविल सर्जन, पंचकूला, डॉ मोनिका कौरा की उपस्थिति में पर्यावरण के अनुकूल वाहन के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए आज साइकिलिंग इवेंट (साइक्लेथॉन) का आयोजन किया।
गैर संचारी रोग (एनसीडी) देश में 63 प्रतिशत से अधिक मौतों का कारण है। उनके सामाजिक-आर्थिक प्रभाव और सामाजिक-आर्थिक निर्धारक हैं। अधिकांश एनसीडी दृढ़ता से जुड़े हुए हैं और तंबाकू के उपयोग , शराब के उपयोग, खराब आहार की आदतों, अपर्याप्त शारीरिक गतिविधि और वायु प्रदूषण से जुड़े हुए हैं। एनसीडी के विकास के लिए शारीरिक निष्क्रियता प्रमुख जोखिम कारकों में से एक है और राष्ट्रीय एनसीडी निगरानी सर्वेक्षण (एनएनएमएस-2017-18) के अनुसार 41.3 प्रतिशत भारतीय शारीरिक रूप से निष्क्रिय हैं। शारीरिक गतिविधि के स्वास्थ्य लाभ न केवल एनसीडी (हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर आदि) के जोखिम को कम करने में योगदान करते हैं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य में भी सुधार करते हैं, डिमेंशिया की शुरुआत में देरी करते हैं और सामान्य कल्याण को बढ़ावा देते हैं।


साइक्लोथॉन को डिप्टी सिविल सर्जन (एनसीडी) डॉ. मोनिका ने झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली सिविल अस्पताल से शुरू होकर बेला विस्टा – सेक्टर 11-15 राउंडअबाउट – सेक्टर 7-8 राउंडअबाउट से होती हुई  सिविल अस्पताल पर समाप्त हुई। साइकिल चालकों ने 8 किलोमीटर की दूरी तय की । वापस लौटने के बाद सिविल अस्पताल सेक्टर 6, पंचकूला में मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच पर केंद्रित एनसीडी जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य एनसीडी (गैर संचारी रोग) को रोकने और प्रबंधित करने में शारीरिक गतिविधि, विशेष रूप से साइकिल चलाने के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री ने देवर्षि नारद जी की जयंती पर आठवें राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

– पत्रकारों को तथ्यों के आधार पर पत्रकारिता कर सकारात्मक खबरों को भी प्रमुखता से छापना चाहिए-अनिल विज

– गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री ने विश्व संवाद केन्द्र न्यास, हरियाणा को अपने स्वैच्छिक कोष से 10 लाख रूपए की राशि देने की करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 4 जून- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने विश्व संवाद केन्द्र न्यास, हरियाणा द्वारा ब्रहाण्ड के आदि पत्रकार देवर्षि नारद जी की जयंती पर जैनेन्द्र गुरूकुल स्कूल, सेक्टर 1 में आयोजित आठवें राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को तथ्यों के आधार पर पत्रकारिता करनी चाहिए और सकारात्मक खबरों को भी प्रमुखता से छापना चाहिए ताकि जनता को उसका लाभ मिल सके।  


इस अवसर पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री ने विश्व संवाद केन्द्र न्यास, हरियाणा को अपने स्वैच्छिक कोष से 10 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।


इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुशांत सिन्हा, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डाॅ. सूरत, प्रांतीय स्व्यंसेवक संघ प्रचारक विजय कुमार, सतनाम शर्मा ने अपने विचार सांझा किए।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक ऐसा सपना देखा है जो आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने न सोचा और न ही करने के लिए कोई कार्यक्रम चलाया और न ही इस दिशा में कोई कार्य किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को विकसित देशों की सूची लाने के लिए साल 2047 तक भारत को विकासशील देशों की श्रेणी से बाहर निकालकर विकसित देशों की सूची में दर्ज करने का जो सपना देखा हैं वह उल्लेखनीय कदम हैं। आज हम सबको यह चाहिए कि देश के प्रधानमंत्री के साथ अपने कदमों को आगे बढाएं और देश की तरक्की में अपना योगदान देें।


उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार भी नए रंग व नए ढंग के साथ चलाई जा रही है, और नई व्यवस्थाओं को लागू कर आमूलचूल परिवर्तन कर रही है ताकि राज्य के विकास के पहिया को ओर तेज गति दी जा सकेें। इसी कड़ी में राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सरकार की ओर से कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोडी जा रही है और आज कानून व्यवस्था नियंत्रण में हैं और आम आदमी के जीवन में कोई भय व डर का माहौल नहीं हैं।


इस अवसर पर श्री विज ने कहा कि हरियाणा में रहना है तो गलत काम करना छोडने पडेंगे और अवैध तरीकों से कमाई गई संपति को जब्त करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा, आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है और अपराधियों की पहचान के लिए फेस रिग्निशन कैमरों को संचालित करने के लिए योजनाएं बनाई गई है जिसके तहत गुरूग्राम, करनाल और अब अंबाला में शीघ्र ही नई तकनीक के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएगें।


उन्हांेने कहा कि वे राज्य का गृह मंत्री हैं, उन्होंने डायल 112 को शुरू करवाया ताकि अपराधियों पर नकेल कसी जा सके। इस योजना के तहत लगभग 650 इनोवा गाडियों को खरीदा गया और प्रत्येक थाने में इन गाडियों को दिया गया। इसके अलावा, दो कंटोल रूम पंचकूला और गुरूग्राम में स्थापित किए गए ताकि डायल 112 पर कॉल आने के बाद तुरंत ये सहयोगी दल वाहन पहुंच सकें। आज इनका घटनास्थल पर पहुंचने का समय लगभग 8 मिनट हैं। इसलिए यह कहा जा सकता है कि अपराधियों के हौंसलों को पस्त करने में वर्तमान राज्य सरकार को कोई कमी नहीं रहने दी है।


उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी हमारी सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन करके नई व्यवस्थाओं को लाने का काम किया हैं। अभी हाल ही में राज्य मंत्रिमंडल ने आयुष चिकित्सा प्रतिपूर्ति नीति पर अपनी मोहर लगाई है। एनएबीएच प्रमाणपत्र और प्रवेश स्तर के एनएबीएच प्रमाणपत्र वाले सभी सरकारी आयुष संस्थान, निजी आयुष अस्पताल इस नीति के तहत सूचीबद्ध होंगे। इससे आयुष निजी चिकित्सकों का उत्थान होगा क्योंकि वे अपने अस्पतालों को सूचीबद्ध कर सकेगें। हरियाणा सरकार के कर्मचारी, पेंशनभोगी और उनके आश्रित जैसे लाभार्थी राज्य सरकार के तहत आयुष पैनलबद्ध अस्पतालों में इंडोर भर्ती के माध्यम से अपनी बीमारी का उपचार कराने का लाभ उठा सकते हैं और अपने खर्चों (शुल्क) को सूचीबद्ध करवा सकते हैं।


उन्होंने कहा कि ‘डॉक्टर भगवान तो नहीं परन्तु भगवान से कम भी नहीं हैं, सरकार और मेरा ध्येय है कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह अमीर है या गरीब, चिकित्सा सुविधा के अभाव में उसकी जान नहीं जानी चाहिए और हम सबको मिलकर इस दिशा में कार्य करना है। अभी मंजिल दूर है, स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अभी और कार्य करना हैं। हर आदमी को चिकित्सा सुविधा उसके नजदीक मिले, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे करवाया जा रहा है। इस सर्वे में डब्ल्यूएचओ के मापदंडों के तहत कहां पर चिकित्सा के क्षेत्र में क्या-क्या सुविधाएं चाहिए, उन सभी का आंकलन किया जाएगा। हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है, जो इस प्रकार की मैपिंग या सर्वें करवा रहा है, मैपिंग के जरिए जाना जाएगा कि कहां-कहां क्या-क्या स्वास्थ्य सेवाओं की जरुरत है।


उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में, चिरायु-आयुष्मान भारत का लाभ उन सभी परिवारों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है, जिनकी पी.पी.पी. में वार्षिक सत्यापित आय 1.80 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक है। इन परिवारों को सूचीबद्ध किसी भी अस्पताल में 5 लाख रुपये का चिकित्सा उपचार कवर प्राप्त करने के लिए खर्च का 50 प्रतिशत कवर करते हुए प्रति परिवार, प्रति वर्ष 1500 रुपये का मामूली योगदान करने के लिए कहा जाएगा। पहले से चिन्हित 29.93 लाख परिवारों के अलावा लगभग 8 लाख ऐसे परिवार हैं, जो चिरायु-आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा पाएंगे।


उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मी सकारात्मक पत्रकारिता करते हुए समाज व सरकार के बीच सेतु की अपनी भूमिका अत्यन्त सराहनीय ढंग से निभा रहे हैं। हमने आपके कार्य के महत्व को समझते हुए मीडिया जगत से जुड़े लोगांे को अनेक प्रकार की सुविधाएं दी हैं। खुशी है कि आज हरियाणा में बड़ा ही मीडिया के प्रति सकारात्मक सोच है। मीडिया बंधुओ के कल्याण-उत्थान के लिए पेंशन स्कीम, जीवन बीमा योजना, कैशलेश मैडिक्लेम योजना, उपमण्डल स्तर पर इलेक्ट्रोनिक मीडिया प्रतिनिधियों को मान्यता देने, जिला स्तर पर मीडिया सेंटर्स बनाने तथा एक्रीडेशन के साथ-साथ रिकोगनेशन देने की भी घोषणा की गई थी।


उन्होंने कहा कि जहां तक मीडियाकर्मियों को मान्यता देने की बात है, इस समय चंडीगढ़ से लगभग 300 मीडियाकर्मियों सहित पूरे राज्य में लगभग 1200 मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मी हैं। प्रदेश में 7 दिसंबर, 2017 से पेंशन योजना लागू की गई है। वर्तमान में, लगभग 170 मीडियाकर्मियों को 10 हजार रुपये मासिक पेंशन मिल रही है और कल ही मुख्यमंत्री जी ने पेंशन के साथ महंगाई भता देने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके अलावा, 60 वर्ष से कम आयु के सभी मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों को 22 अक्टूबर, 2018 से भारतीय जीवन बीमा निगम के माध्यम से टर्मध्ग्रुप इंश्योरेंस कवर प्रदान किया जाता है। मीडियाकर्मियों के लिए 5 लाख रुपये के ग्रुप इंश्योरेंस कवर की पूरी प्रीमियम राशि सरकार द्वारा वहन की जाती है।  हरियाणा को कवर करने वाले मीडियाकर्मियों को समय पर और पर्याप्त वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए हरियाणा मीडिया कार्मिक कल्याण कोष प्रबंधन योजना कार्यान्वित की जा रही है। बीमारी, मृत्यु, दुर्घटना या किसी अन्य आकस्मिकता के चलते सख्त जरूरत के मामले में आर्थिक सहायता का विस्तार उनके आश्रितों या कानूनी उत्तराधिकारियों के लिए भी किया गया है।

उन्होंने कहा कि मीडिया और सरकार का गहरा नाता होता है। मीडिया के निष्पक्ष एवं संतुलित व्यवहार, लेखन या प्रसारण का सीधा लाभ जनता को मिलता है। इलेक्ट्रोनिक मीडिया हो या प्रिण्ट मीडिया का पहला दायित्व विश्वसनीयता बनाये रखना तथा पत्रकारिता के सच्चे आदर्शों का पालन करना है। इंटरनेट और सूचना के अधिकार ने पत्रकारिता को बहुआयामी और अनंत बना दिया है। मीडिया आज और अधिक सषक्त, स्वतंत्र और प्रभावषाली हो गया है। संचार क्रांति ने पत्रकारिता को पूर्णतः बदल दिया है। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक्स मीडिया, सोषल मीडिया और डिजिटल मीडिया हमारे जीवन का हिस्सा बन गये हैं। इससे पत्रकारिता और अधिक प्रभावशाली हो गई है। आम जन अब जर्नलिस्ट के लिखे आर्टिकल या खबर को ऑनलाइन मीडिया पर षेयर करते हैं और उस पर चर्चा भी करते हैं। सोशल मीडिया जैसे कि टवीटर, फेसबुक और इस्टांग्राम ने तो हर व्यक्ति को सिटीजन जर्नलिस्ट बना दिया है। व्यक्ति स्वयं ही लेखक, सम्पादक, प्रकाषक एवं वितरक है। सोशल नेटवर्किंग साइटस  ने तो युवाओं के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन ला दिया है। लेकिन सोशल मीडिया का प्रयोग भी समाज हित में और राष्ट्र हित में ही होना चाहिए। सामाजिक ताने-बाने को मजबूत बनाने तथा भाइचारे की भावना को बढ़ाने में भी संचार माध्यमों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है।
इस अवसर पर हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अनिल आर्य, जगदीप शर्मा, सारिका, राजिन्द्र फोर, पूजा शर्मा, पत्रकारों को मोमेंटो व शाॅल पहना कर उनका सम्मान व हौसला अफजाई की।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मारकण्डेय, लक्ष्मीनारायण, अंकित दुदानी, परमजीत, सुमन्तो, राजेश, विक्रांत, हरीश वशिष्ठ, संजीव, सुरेन्द्र तथा पूरे हरियाणा का पत्रकार परिवार उपस्थित था।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा द्वारा “फिट हेल्थ स्टाफ” कार्यक्रम के तहत वॉकथॉन का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला 3 जून : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा द्वारा “फिट हेल्थ स्टाफ” प्कार्यक्रम के तहत सुखना लेक, सेक्टर 7 चंडीगढ़ पर वॉकथॉन का आयोजन किया गया । इस आयोजन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएँ हरियाणा , हरियाणा मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं आयुष विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य था कि सभी अधिकारी और कर्मचारी मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे , अपना काम मन लगाकर करे और एक अच्छी जीवन शैली व्यतीत कर सकें।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण जागरूकता शिविर और पोधारोपण अभियान किया जाएगा आयोजित

For Detailed

पंचकूला, 3 जून- हरियाणा उदय’ कम्यूनिटी आउटरीच कार्यक्रम की शृंखला में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी और जिला वन अधिकारी मोरनी मंडल द्वारा नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज सेक्टर 26 पंचकूला और पिंजौर के गाँव चिकन में प्रातः 10:00 बजे लोगों की भागीदारी से पर्यावरण जागरूकता शिविर और पोधारोपण अभियान का आयोजन किया जाएगा जिसने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया जाएगा ।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

National Seminar on “India’s Internal Threats and the Role of Security Forces

Chandigarh June 2, 2023

For Detailed

University School of Open Learning(USOL), Panjab University, Chandigarh, organized today a one-day national seminar on “India’s Internal Security Threats and the Role of Security Forces: An Emerging Security Perspective” at the university ICSSR Complex. The Chairperson of USOL, Prof Neeru gave a welcomed address and briefly spoke on the relevance of the theme in the face of the various challenges such as communal violence, religious disharmony, language discords, and terrorism etc. posing a big challenge to the country’s internal security.

As a keynoter, Lt. General (retired) and a sitting UPSC member, Raj Shukla gave a very elaborate and wide-angled talk on India’s security challenges, both external and internal, highlighting such key issues related to national security as health, cyber, artificial intelligence, technological tsunami and economic efficiency and many more. An expert on military and strategic affairs, with a long field exposure of the varied postings across the country, Mr Shukla invoked and advocated the Chanakya-niti, a blend of the Shastra(weapon) and Shaastra (scriptures), as major  guiding principles in the matters of security issues/concerns and also called upon the academia and the universities of the nation to equip and advance themselves on the issues related to national security research and innovation.

The guest of honour and Honorary Director of ICSSR, Prof Sanjay Kaushik expressed his happiness for providing the venue to host the event that aimed at addressing the issues of national security as an issue of utmost importance.  About forty research papers were presented in the two technical sessions.

Dr Jaskaran Singh and Dr Kamal Sandhu as convener and co-convener of the event. Three technical sessions were held in the seminar which were chaired by Prof. Parveen Sharda, Prof. Simrat Kahlon and Prof. Harsh Gandhar. Valedictory session was chaired by Prof.  Anju  Suri, Dean faculty of Arts, Panjab University, Chandigarh.  Prof Manju Gera proposed a vote of thanks towards the end.

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर ने शुरू किया प्लास्टिक जागरूकता अभियान

For Detailed

पंचकूला जून 2: राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में जी-20 जन भागीदारी एवं पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में  2 जून  से 12 जून तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में आज प्लास्टिक जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री हीतेश अरोड़ा विभागध्यक्ष मैकेनिकल इंजीनियरिंग ने बताया कि हमें प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करना होगा तभी हम अपने संस्थान व आस-पास के क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त कर सकते हैं । श्री महेंद्र सिंह विभागाध्यक्ष कंप्यूटर इंजीनियरिंग ने भी छात्रों व शिक्षको को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के नुकसान बताए। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ सुनील गुप्ता ने बताया कि अगर हमें इस संस्थान को  प्लास्टिक मुक्त बनाना है तो शिक्षक व कर्मचारी को एक प्लास्टिक योद्धा व क्लास के कम से कम एक छात्र को प्लास्टिक प्रहरी की भूमिका निभानी पड़ेगी ताकि वातावरण को दूषित होने से बचाया जा सके व आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ प्राकृतिक संसाधन मिल सके । उन्होंने आगे बताया कि इस जनभागीदारी अभियान के तहत 5 जून को डिजिटल स्किल पर ऑनलाइन क्विज, पौधारोपण कार्यक्रम व 12 जून को जनभागीदारी थीम का आयोजन किया जाएगा।  इस अवसर पर श्री नीरज कुमार प्रभारी उन्नत भारत अभियान,  श्री धर्मवीर सैनी, श्री हरदीप, श्री सत्यप्रकाश, श्री शुभम , श्रीमती मीना , श्री बबलू व सभी  ब्रांच के विधार्थी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

राज्यसभा सांसद ने रायपुररानी में पांच ग्राम पंचायतों को वितरित किए 8 वाटर कूलर

राज्यसभा सांसद ने रायपुररानी की विभिन्न ग्राम पंचायतों को 16 टैंकर देने की करी घोषणा

For Detailed

पंचकुला, 2 जून- राज्यसभा सांसद लेफिटनेंट जनरल डाक्टर डीपी वत्स ने आज बीडीपीओ कार्यालय रायपुररानी में आयोजित एक कार्यक्रम में एमपी लैंड फंड से रायपुररानी खंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों को वाटर कूलर वितरित किए। इस अवसर पर उन्होने घोषणा कि की जल्द ही खंड की ग्राम पंचायतों में 16 पानी के टैंकर भी वितरित किए जाएंगे।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए डाक्टर डीपी वत्स ने कहा कि अंबाला लोकसभा सांसद  ेस्वर्गीय श्री रतनलाल कटारिया ने जो वायदे अपने लोकसभा क्षेत्रवासियों से किए थे वो सभी वायदे प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएंगे यही उनके लिए सच्ची श्रद्वांजलि होगी। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय सांसद श्री रतनलाल कटारिया को श्रद्वांजलि दी गई।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्याकारी अधिकारी ेश्री गगनदीप सिंह और कालका  पिंजौर ब्राहमण सभा के प्रधान शमशेर शर्मा भी उपस्थित थे।
राज्यसभा सांसद ने रायपुररानी खंड की जिन ग्राम पंचायतों के सरपंचो को आठ वाटर कूलर वितरित किए उनमें हरिपुर (2), जासपुर (1), नटवाल (2), ककराली (2) व मौली (1) शामिल हैं। डाॅ डीपी वत्स ने कहा कि स्वर्गीय सांसद उनके बहुत अच्छे मित्र थे और डिफेंस कमेटी  के सदस्य भी थे। श्री कटारिया ने डिफेंस कमेटी में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया। उन्होने बताया कि स्वर्गीय संासद श्री रतनलाल कटारिया ने पंचकूला जिले के लोगों से जो वायदे किए थे उन्हे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। राज्यसभा सांसद ने कहा कि इसके अलावा ग्रामीणों ने उनके समक्ष जो मांगे रखी हैं उन्हे भी जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होने कहा कि वे हरियाणा के राज्यसभा सांसद हैं, परंतु अंबाला लोकसभा क्षेत्र पर उनका विशेष फोकस हैं।
डाक्टर वत्स ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अभूतपुर्व उन्नति की हैं और आज भारत दुनिया का सिरमौर बन गया हैं। उन्होने बताया कि कोविड वैश्विक महामारी के दौर में े प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी ने स्वयं बागडोर संभालकर इस महामारी पर विजय प्राप्त की और कई देशों को वैकसीन और दवाईयां उपलब्ध करवाकर उन्हे राहत पहुंचाई।

इस अवसर पर जनस्वास्थय एवं अभियांत्री विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, बीडीपीओ रायपुररानी परम नंदन, रायपुररानी मंडल अध्यक्ष मदन दीवान, बीजेपी के वरिष्ठ नेता धर्मपाल राणा, किसान मोर्चा के प्रधान सोनू सिंह, हरपाल सिंह व अन्य गांव के सरंपच व पूर्व सरंपच मौजुद थे।

https://propertyliquid.com/