Posts

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर-26 के पाॅलटैक्निकल काॅलेज में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मौमेंटो देकर कियाा सम्मानित

– श्री गुप्ता काॅलेज के प्रांगण में किया पौधारोपण

For Detailed

पंचकूला, 28 जुलाई-     हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-26 के पाॅलटैक्निकल काॅलेज में युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के मार्गदर्शन में नेहरू युवा केंद्र पंचकूला द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मौमेंटो देकर सम्मानित किया।  
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल व आईटीबीपी के महानिरीक्षक श्री ईश्वर सिंह दुहन भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता इससे पूर्व काॅलेज के प्रांगण में पौधारोपण किया। श्री गुप्ता ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। भारत की 67 प्रतिशत आबादी युवाओं की है और जिस क्षेत्र में वे काम करने की ठान लेते है, उसमें सफलता प्राप्त करके ही दम लेते है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां भी बेटो से कम नहीं है। वे भी प्रदेश व देश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि आज इन प्रतियोगिताओं में भाग लेनी वाली सभी प्रतिभागी बेटियां ही है। वे इस कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई देते है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक समय ऐसा था जब बेटियों को कोख में ही मार दिया जाता था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में 2016 में पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की गई। उससे पूर्व हरियाणा में लिंगानुपात 1000/837 था और आज प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में लिंगानुपात 1000/925 हो गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें ओलंपिक में जाने का अवसर मिला, जहां पर हरियाणा के खिलाड़ियों का प्रदर्शन ठीक नहीं जा रहा था। अंत के दो दिनों में बेटियों (पीवी सिंधु और साक्षी फोगाट) ने अद्भूत प्रदर्शन द्वारा मैडल हासिल कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया।


उन्होंने बताया कि आज हरियाणा के 14 से 18 वर्ष के कुछ युवा नशे का शिकार हो रहे है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से अपील की कि स्कूल व काॅलेज के आस पास कोई भी नशा बेचता व करता मिले तो उसकी शिकायत तुरंत पुलिस प्रशासन को दें ताकि उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाही अमल में लाई जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2030 तक नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है, उसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि जब किसी को नशे की आदत पड़ जाती है तो वो कोई भी अपराध कर सकता है। नशा अपराध की जननी है। कुछ विदेशी ताकतें भारत के युवाओं को नशा देकर कमजोर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस ओर जवानी चलती है, उसी दिशा में देश चलता है। उन्होंने अभिभावकों व अध्यापकों सेे युवाओं की उर्जा को खेलों और अपनी संस्कृति को आगे बढ़ानें में लगाने की अपील की ताकि वे खेलों में मैडल लाकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सके।


श्री गुप्ता ने बताया कि बहुत जल्द ही सेक्टर-26 स्थित पाॅल्टैक्निकल काॅलेज इंजीनियरिंग काॅलेज के नाम से जाना जायेगा। इसके लिये सभी प्रयास किये जा रहे है। इस अवसर पर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों प्रार्ची, रिधिमां, राधिका द्वारा हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किये और दर्शकों की वाहवाही लुटी।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेश प्रदीप कुमार, सेक्टर-26 स्थित पाॅल्टैक्निकल काॅलेज के प्राचार्य दलजीत सिंह, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, पार्षद सुरेश वर्मा, सिद्धार्थ राणा, राकेश अग्रवाल, एसपी भारद्वाज, रामकुमार, करनल रोहित मित्तल, चमन कोशिक, जसबीर गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

हरियाणा योग आयोग द्वारा प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानु के परेड ग्राउंड में वृक्षारोपण समारोह का किया गया आयोजन

-हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन और आईटीबीपी भानू के महानिरीक्षक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

For Detailed

पंचकूला, 28 जुलाई-    हरियाणा योग आयोग द्वारा प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानु के परेड ग्राउंड में वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया।  गत 2 वर्षों से हरियाणा योग आयोग एवं  आईटीबीपी संयुक्त रूप से योग एवं ध्यान के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं।


 हरियाणा योग आयोग के साथ-साथ आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन के योग सम्बन्धी कार्यक्रमों में भी बीटीसी की सराहनीय भागीदारी रही है, इस नाते हरियाणा योग आयोग ने उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नागरिक अभिनन्दन किया।


 हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य एवं आईटीबीपी भानू के महानिरीक्षक श्री ईश्वर सिंह दुहन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।  इसके उपरांत डॉ जयदीप आर्य ने योग ध्यान शिविर कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों एवं हिमवीरों को सूक्ष्म व्यायाम, आसन, प्राणायाम एवं ध्यान आदि योग क्रियाओं को करवाया। उन्होंने बताया कि अध्यात्मिक केन्द्रों ने जिस योग-उर्जा को सदियों से पोषित किया, आज वो योग-उर्जा विश्व स्वास्थ को दिशा दें रही है।


इसके उपरांत हरियाणा योग आयोग चेयरमैन, पतंजलि योग समिति, भारतीय योग संस्थान, हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन पंचकुला के प्रतिनिधियों ने श्री ईश्वर सिंह दुहन का माल्यार्पण करते हुए नागरिक अभिनन्दन किया।


 डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि श्री ईश्वर सिंह दुहन ने अर्ध सैनिक बल बीटीसी, आईटीबीपी के महानिरीक्षक पद को सुशोभित करते हुए अर्ध सैनिक बल आईटीबीपी को समग्र रूप से राष्ट्र एवं समाज से जुड़े कार्यों में संलग्न कर एवं हरियाणा सरकार को साथ लेकर जन संवाद, जन सहयोग एवं जन सेवा में लगाकर आदर्श पीपीपी माॅडल स्थापित कर समन्वय एवं सामंजस्य का अद्धभुत उदाहरण प्रस्तुत किया है।


उन्होंने बताया कि योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित सूर्यनमस्कार एवं योग के क्षेत्र में 5 विश्व कीर्तिमान स्थापित करने में हरियाणा योग आयोग, हरियाणा सरकार का अभूतपूर्व योगदान किया, तदर्थ श्री ईश्वर सिंह दुहन का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी के जवानों के लिए, हिमालय की चोटियों एवं सियाचिन जैसे ग्लेशियर्स पर तैनात हिमवीरों के स्वास्थ्य की रक्षा को लेकर श्री दुहन ने आईटीबीपी के जवानों के प्रशिक्षण में विशेष योग प्रोटोकॉल को सम्मिलित किया है। यह निश्चित रूप से एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी के जवान स्वस्थ रहें, सशक्त हों एवं सुप्रशिक्षित हों, ऐसी चिंता एवं चिंतन करने वाले श्री दुहन जैसे कर्तव्यनिष्ठ सैनानी पाकर भारत माँ गौरव अनुभव करती है।


इस अवसर पर श्री ईश्वर सिंह दुहन ने हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन एवं अन्य संस्थाओं से आये हुये प्रतिनिधियों का नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री दुहन ने बताया कि हरियाणा योग आयोग के सहयोग से योग के बारे में उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। विगत दो वर्षों के दौरान हरियाणा योग आयोग तथा बीटीसी भानू के आपसी सहयोग से अभी तक 9 कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है।


कार्यक्रम के पश्चात सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण रक्षा का सन्देश देते हुए वृक्षारोपण किया गया।


इस अवसर पर डा0 हरीश चन्द्र, रजिस्ट्रार, हरियाणा योग आयोग, श्री सुनील कांडपाल सेनानी प्रशिक्षण, आरोग्य भारती के प्रांतीय प्रभारी डॉ पवन गुप्ता, सदस्य हरियाणा योग आयोग, श्री नवीन, प्रांतीय प्रभारी, पतंजलि योग समिति, चंडीगढ़, श्री उमेश नारंग, कोषाध्यक्ष, हरियाणा योगासन स्पोर्टस एसोसिएशन, प्रियंका, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, जसप्रीत, समिता, पंतजलि योग समिति से सत्यवीर, श्री भूटानी एवं भारतीय योग संस्थान के प्रतिनिधि, हरियाणा योग आयोग के कर्मचारी एवं प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र के हजारों पदाधिकारी एवं हिमवीर उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

एचपीएससी ने 30 जुलाई को एडीए पद के होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट को लेकर किए गए इंतजामों की करी समीक्षा

जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए किए गए हैं पुख्ता प्रबंध – एडीसी

For Detailed

पंचकूला, 28 जुलाई – हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. पवन कुमार एवं अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने आज अभियोजन विभाग में सहायक जिला अटॉर्नी पद के लिए होनी वाली स्क्रीनिंग परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु एक बैठक आयोजित की।
    उल्लेखनीय है कि हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा 30 जुलाई 2023 को जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में इन पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
    डॉ. पवन कुमार ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त परीक्षा के लिए सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट, पेपर वितरक अधिकारी और स्कूलों और कॉलेजों के प्रिंसिपल सहित विभिन्न कर्तव्य निभाने वाले सभी लोग अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएं ताकि परीक्षा का सुचारू संचालन सुनिश्चित हो सके।
    व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए डॉ. पवन कुमार ने पुलिस अधिकारियों से यह भी कहा कि परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों और आसपास के इलाकों में चेकिंग की जाए और इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए कि इन केंद्रों के बाहर कोई बड़ी भीड़ इकट्ठा न होने पाए।
  बैठक में एडीसी ने बताया कि जिला प्रशासन ने 30 जुलाई को होने वाले सहायक जिला अटॉर्नी पद के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट के सुचारू, स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए हैं। उन्होंने संबंधित स्कूलों और कॉलेजों के प्रिंसिपलों को भी सतर्क रहने का निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में अपने अधीनस्थों को उक्त परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए।
  बैठक में बताया गया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस की एक संयुक्त टीम परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं की जांच करेगी। जिले में बनाए गए 38 केंद्रों पर करीब 9800 अभ्यर्थी अपीयर होंगें।
  बैठक में सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट, पेपर वितरक अधिकारी, संबंधित स्कूल-कॉलेजों के प्रिंसिपल और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

अंत्योदय परिवारों से संबंधित बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिलों के निपटान के लिए हरियाणा सरकार ने शुरू की एक विशेष योजना

For Detailed

पंचकूला, 27 जुलाई- हरियाणा सरकार ने अंत्योदय परिवारों के लिए बिल माफी योजना शुरू करने का फैसला किया है। इस योजना के तहत वे सभी अंत्योदय परिवार पात्र होंगे, जिनकी पीपीपी डाटा के अनुसार सत्यापित आय प्रति वर्ष 1 लाख रुपये तक है, बिजली का कनैक्शन चालू है या कटा हुआ है तथा पिछले 12 महीने की बिजली की औसत मासिक खपत 150 यूनिट तक है या थी तथा दो या दो से अधिक बिलिंग चक्र का बिजली का बिल न भरा हो।      
इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तर हरियाणा बिजली निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. साकेत कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत प्रार्थी को केवल पिछले 12 महीने की मूल राशि का ही भुगतान करना पड़ेगा जो कि अधिकतम 3600 रुपये होगी। प्रार्थी यह राशि एकमुश्त या ब्याज रहित 6 किश्तों में जमा करवा सकता है।
उन्होंने बताया कि कटे हुए कनैक्शनों की स्थिति में अगर कनैक्शन 6 महीने के अंदर-अंदर कटा है तो यह कनैक्शन पूरी राशि के भुगतान या पहली किश्त के भुगतान पर जोड़ दिया जाएगा। अगर कनैक्शन को कटे हुए 6 महीने से ज्यादा हो गए हों तो यह नया कनैक्शन माना जाएगा और इस कनैक्शन को केवल अग्रिम खपत राशि जमा करवाने पर पुनः जोड़ दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विवादित बिलों की अवस्था में पात्र अंत्योदय परिवारों को विवादित राशि का 25 प्रतिशत या 3600 रुपये में से जो भी कम होगा, उसका भुगतान करना होगा। इसके अलावा, बिजली चोरी के मामले जो कि इस योजना से पहले के हैं वे भी इस योजना का विकल्प चुन सकते हैं, बशर्ते कि वे 100 प्रतिशत कंपाउंडिंग राशि एकमुश्त और जुर्माना राशि का 50 प्रतिशत या 3600 रुपये में से जो भी कम होगा उसका भुगतान कर सकते हैं। यह योजना तब तक वैध रहेगी जब तक विभाग द्वारा वापिस नहीं ली जाएगी। उन्होंने पात्र परिवारों से अनुरोध करते हुये कहा कि वे सरकार की इस अद्वितीय योजना का लाभ उठाकर मुख्य धारा में शामिल हों।

https://propertyliquid.com

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

फसल अवशेष प्रबंधन हेतु कृषि यन्त्रों के लिए बढाई गई आवेदन की अंतिम तिथि

-अब किसान 14 अगस्त तक विभागीय वेबसाईट पोर्टल पर कर सकते है आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 27 जुलाई- जिला पंचकूला के किसानांे को वर्ष 2023-24 में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा फसल अवशेष प्रंबधन स्कीम के अंतर्गत विभिन्न कृषि यन्त्रों पर अनुदान दिया जाएगा। व्यक्तिगत श्रेणी के किसानों के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला सहायक कृषि अभियन्ता श्री ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि एक किसान अधिकतम 3 प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदनकर्ता किसानों द्वारा राज्य सरकार के ‘‘मेरी फसल मेरा ब्योरा‘‘ पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।  


      उन्होंने बताया कि अब किसान 14 अगस्त तक विभागीय वेबसाइट पोर्टल  www.agriharyana.gov.in पर आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। इसके लिए किसान की पासपोर्ट साईज फोटो, ट्रैक्टर की वैध आर.सी(केवल ट्रैक्टर चलित यन्त्रों के लिए), परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य आई डी प्रूफ, बैंक खाता का विवरण, राशन कार्ड/वोटर कार्ड की प्रति एवं भूमि रिकार्ड का विवरण भरना होगा, अनुसूचित जाति के किसानों को अपना जाति प्रमाण पत्र देना होगा।


इसके अतिरिक्त किसानों की सहकारी समिति, एफपीओ, पंजीकृत किसान समिति तथा पंचायत द्वारा कस्टम हायरिंग सैन्टर स्थापित करने पर 80 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। यदि आॅनलाईन आवेदन लक्ष्य से अधिक प्राप्त होते है तो आवेदको का चयन उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा आॅनलाईन ड्राॅ से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसान अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक अथवा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकुला कार्यालय में संपर्क कर सकते हंै।

https://propertyliquid.com

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

कृषि उपभोक्ताओं के लिए टयूबवैल कनैक्शन के अनधिकृत लोड की घोषणा के लिए स्वैच्छिक घोषणा योजना-2023 शुरू

For Detailed

पंचकूला, 27 जुलाई-  हरियाणा सरकार ने प्रदेश के कृषि उपभोक्ताओं हेतु कृषि टयूबवैल कनैक्शन के लिए स्वैच्छिक लोड घोषणा योजना -2023 शुरू की है। इस योजना के तहत उपभोक्ता को अपना लोड बढ़वाने के लिए 100 रुपये प्रति किलोवाट की दर से जमा करवाने होंगे । इसके अतिरिक्त सर्विस कनेक्शन शुल्क जो कि सामान्य अवस्था में 1500 रुपये प्रति बीएचपी है की वसूली नहीं की जाएगी और उनका लोड बिना किसी जुर्माने के नियमित कर दिया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. साकेत कुमार ने बताया कि ट्यूबवेल कनैक्शन का लोड बढ़ाने की योजना का सर्कुलर विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को आवेदन करने से पहले अपने सभी बकाया बिलों का भुगतान करना होगा। कृषि उपभोक्ता यूएचबीवीएन पोर्टल पर आवेदन करके अपने टयूबवैल कनेक्शन की मोटरों के विस्तारित लोड की घोषणा कर सकते हैं।


उन्होंने बताया कि आवेदक को पोर्टल पर स्टार रेटिंग/दक्षता के साथ स्थापित मोटर के विवरण का खुलासा करना वैकल्पिक रखा गया है। उन्हें किसी भी नियम और शर्तों के फॉर्म या शपथ पत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं है। अब उन्हें मौजूदा निर्देशों के अनुसार अग्रिम खपत जमा (सिक्योरिटी) के साथ विस्तारित लोड के लिए परीक्षण रिपोर्ट के बजाय एक स्व-घोषणा पत्र जमा करना होगा।  


उन्होंने बताया कि आवेदक द्वारा निगम पोर्टल पर आवेदन करने और अपेक्षित अग्रिम खपत जमा (सिक्योरिटी) करने की तारीख से लोड का विस्तार नियमित माना जाएगा। निगम आवश्यकतानुसार मौजूदा उपकरण/ट्रांसफार्मर/सर्विस केबल को तुरंत अपने खर्च पर बदलेगा। इसके अलावा फ्लैट रेट उपभोक्ताओं को भी इस योजना के तहत कवर किया जाएगा, बशर्ते कि वे फ्लेट रेट आपूर्ति की जगह मीटर द्वारा आपूर्ति का विकल्प चुनते हों।


उन्होंने सभी किसानों से अपील की है कि वे सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं तथा अपने कृषि नलकूप के अनधिकृत लोड को अधिकृत करवाएं ताकि निगम उन्हें बेहतर बिजली आपूर्ति मुहैया करवा सके।

https://propertyliquid.com

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

उपायुक्त ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय निगरानी समिति की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-गैर ऋणी किसान काॅमन सर्विस सैन्टर के माध्यम से 31 जुलाई तक अपनी फसलों का करवा सकते हैं बीमा
-डाॅ. सोनी ने फसल बीमा योजना की गाईडलाईन अनुसार अधिक से अधिक किसानों को लाभ देने के लिए बैनर लगाकर जागरूक करने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 27 जुलाई –   उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने आज जिला सचिवालय के सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय निगरानी समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।


इस अवसर पर कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा. सुरेन्द्र सिंह यादव तथा जिला राजस्व अधिकारी श्री कुलदीप सिंह भी उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि खरीफ 2022 में धान की फसल में आई बीमारी के कारण औसत पैदावार में जो कमी आई उस आधार पर इस स्कीम के तहत 1177 किसानों को 219.68 लाख रुपये तथा स्थानीय आपदाओं के अन्तर्गत 1 किसान को 27 हजार रुपये का मुआवजा भुगतान किया गया है। इसी प्रकार रबी 2022-23 में कुल 2841 किसान बीमित रहे व 62 किसानों का स्थानीय आपदाओं के अन्तर्गत आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें 57 किसानों का भुगतान बीमा कम्पनी द्वारा किया जाना है।


  डाॅ. प्रियंका सोनी ने 1 किसान, जिसका ब्यौरा आई0सी0आई0 बैंक, बरवाला द्वारा गलत दर्ज किया गया है, इस लम्बित क्लेम को 15 दिन के अन्दर-अन्दर भुगतान करने के निर्देश दिये।


  उन्होने एग्रीकल्चर इन्सोरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि को आदेश दिए कि फसल बीमा योजना की गाईडलाईन अनुसार अधिक से अधिक किसानों को इस स्कीम का लाभ देने के लिए बैकों में, मंडियों में तथा कृषि विभाग के कार्यालयों में बैनर लगाकर जागरूक करें। बीमा कम्पनी के प्रतिनिधी कृषि विभाग के सभी खण्ड में अपना कार्यालय खोलें ताकि किसानों को इस स्कीम के लाभ बताये जा सकें तथा किसानों की स्कीम से सम्बन्धित समस्याओं का निपटान किया जा सकें। उन्होंने कहा कि बीमा कम्पनी किसानों को स्कीम के लाभ बताते हुए काॅमन सर्विस सैन्टर में जाकर विशेष कार्यक्रम करते हुए अधिक से अधिक गैर ऋणी किसानों को पंजीकृत करवाए।


  उपायुक्त ने बैक प्रतिनिधियांे को भी निर्देश दिए गए कि सभी बंैक शाखा इस स्कीम की विशेषताएं बताते हुए बैनर लगाए, सभी बैक सभी ऋणी किसानों के फसल का नाम, गांव का नाम, फसल का क्षेत्रफल, जमाबन्दी तथा भूमि का रिकार्ड की सूचना ध्यानपूर्वक पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने सभी बैकों को इन सभी कार्य के लिये अभी से ही अभ्यास करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऋणी व गैर ऋणी किसानों के मामले में किसी प्रकार की गलती पाई जाती है तो उसके लिए सम्बन्धित बैक व काॅमन सर्विस सैन्टर स्वयं जिम्मेदार होगें। उन्होंने जिला अग्रणी बैक अधिकारी को इन सभी कार्यो के लिये जिले के सभी बैकों की शाखा मनैजर के साथ बैठक करने के निर्देश दिये।


  डाॅ. सोनी ने बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की नोटिफिकेशन व दिशा निर्देश की अनुपालना करने व किसानों के बीमित क्षेत्रफल की समय सीमा अनुसार जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि किसान स्थानीय आपदाओं/फसल कटाई प्रयोग/फसल कटाई के बाद में हुए नुकसान के सर्वे उपरान्त 6 दिन के अन्दर-अन्दर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हंै। इसी तरह बीमा कम्पनी भी इस बारे में 4 दिन के अन्दर-अन्दर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। उन्होनें बताया कि फसलों को जोखिम मुक्त बनाने के लिए फसलों का बीमा करवाना जरूरी है। किसानों की भलाई के लिये ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की गई है।


  कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा. सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों की फसलों को विभिन्न आपदाओं से सुरक्षा देकर किसानों को आर्थिक आजादी दी जा रही है। सरकार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है और अधिक से अधिक किसान इस योजना से जुड़कर अपनी फसलों को बीमा रूपी सुरक्षा कवच पहनाऐं। उन्होने बताया कि खरीफ सीजन में धान, बाजरा, मक्का व कपास की फसलें अधिसूचित की गई है। ऋणी किसान बैकों में अपनी फसलों का सही ब्यौरा देकर अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं व गैर ऋणी किसान काॅमन सर्विस सैन्टर के माध्यम से 31 जुलाई तक अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं।


इस अवसर पर कृषि विभाग के जिला सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री उपेन्द्र सहरावत ने बताया कि किसानों को धान फसल के लिए 779.99 रुपये प्रति एकड़, बाजरा फसल के लिए 376 रुपये प्रति एकड़, मक्का फसल के लिए 399.99 रुपये प्रति एकड़ तथा कपास की फसल के लिए 1995 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रीमियम देना होगा। जो ऋणी किसान इस स्कीम का लाभ नही लेना चाहते, वे इस स्कीम से आॅप्टआउट करने का आवेदन अपने बैक में जाकर कर दंे सकते हैं।


इस मौके पर श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला अग्रणी प्रबन्धक, पंजाब नैशनल बैंक, श्री नवीन दहिया, सांख्यिकी सहायक, श्रीमति मेघा, सांख्यिकी सहायक, श्री जसवीर सिंह, परियोजना अधिकारी, श्री मुकेश शर्मा ए0बी0एम0 आई0सी0आई0 बैंक, पंचकूला व एग्रीकल्चर इन्सोरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि श्री कपील मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

पंचकूला जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में सुनी गई कुल 14 शिकायतें

राज्य मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव ने परिवादों की सुनते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के दिए निर्देश
तय समय सीमा में करे शिकायतों का निपटान- ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 26 जुलाई – हरियाणा के सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश का नशा मुक्त राज्य बनाने को लेकर पूरी तरह से गंभीर है और इस दिशा मंे कार्य लगातार जारी है। नशे को लेकर आई शिकायत पर पुलिस द्वारा तुरंत एक्शन लिया जा रहा है।
श्री ओमप्रकाश यादव उनकी अध्यक्षता में आज पंचकूला के सेक्टर 1 लोक निर्माण विश्राम गृह में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में बोल रहे थे। इस दौरान कुल 14 शिकायतों को सुना गया। बैठक में अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया और शिकायतों के निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।  
  नशे के खिलाफ आई शिकायत पर उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि नशे कि खरीद-फरोख्त करने या इस्तेमाल करने के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर इसकी जानकारी तुरंत पुलिस उपायुक्त के साथ साझा करें ताकि नशे पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।
बैठक में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह व नगरनिगम आयुक्त सचिन गुप्ता भी उपस्थित थे।
  गांव खोखरा कालका निवासी सुखजिंदर सिंह के खेत में खड़ी मक्के की फसल को गांव के कुछ लोगों द्वारा खराब करने की शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुए श्री ओम प्रकाश यादव ने पुलिस उपायुक्त पंचकूला से इस मामले की सही जांच कर आगामी बैठक तक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। पूर्व में की गई जांच में कोई कमी हो तो संबंधित के खिलाफ एक्शन लेें।
  बैठक में पंचकूला सेक्टर 18 निवासी प्रमोद कुमार द्वारा एक बूथ साइट की नीलामी के बाद कब्जा जाने देने की शिकायत के संबंध में कड़ा संज्ञान लेते हुए श्री ओम प्रकाश यादव ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अगली बैठक तक कंपीटेंट अथॉरिटी द्वारा इस संबंध में पारित किए इंटरिम आॅर्डर के संबंध में आगे की कार्रवाई प्रस्तुत करें ताकि पीड़ित को न्याय दिलाया जा सके।


  पंचकूला सेक्टर 10 निवासी महिला लतिका शर्मा द्वारा उसके पति एवं ससुर के खिलाफ प्रताडना की कार्रवाई करवाते हुए उनको बेघर न करने व शीघ्र न्याय उपलब्ध करवाने की शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए राज्यमंत्री ने पुलिस उपायुक्त पंचकूला को इस मामले की जांच करा कर आगामी बैठक में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह ने आश्वस्त किया कि पुलिस विभाग द्वारा रिहायशी मकान में महिला के पोजेशन को प्रोटेक्ट किया जाएगा।  पुलिस विभाग द्वारा इस मामले में पहले भी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि अगर इस संबंध में कोई प्रताड़ित करता है तो आप तुरंत उनके नंबर पर फोन करें पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी।


सेक्टर 16 पंचकूला निवासी द्वारा बरसात का पानी उनके मकानों में घुसने की समस्या के संबंध में दी गई शिकायत पर कड़ा रुख अपनाते हुए हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने संबधित अधिकारी को लताड़ लगाते हुए कहा कि इस संबंध में जल्द से जल्द कार्रवाई करें। यहां पर नाला बनाना बहुत जरूरी है ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। अधिकारी इस मामले की देखरेख करते हुए सभी बिंदुओं का निरीक्षण करवाने उपरांत इस दिशा में सकारात्मक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि वे बैठक में किसी भी प्रकार के झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर गुमराह करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता के साथ अन्य परिवादों की सुनते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


  इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल, एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गगनदीप, नगराधीश राजेश पुनिया, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी मानव मलिक, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा जेजेपी के जिला अध्यक्ष दिलबाग नैन, नगर परिषद कालका चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा और विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य तथा शिकायतकर्ता भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

28 जुलाई से जिले के चारों खंडों में घुमंतू, अर्धघुमंतू, जाति की बस्तियों में लगाए जाएंगे शिविर

For Detailed

पंचकूला, 26 जुलाई- जिला कल्याण अधिकारी घुमंतू जाति की नोडल अधिकारी दीपिका ने बताया कि जिला में घुमंतू जाति सांसी, नट, बंगाली, बाजीगर, मीरासी, बंजारा, कंजर, सीकलीगर, हेड़ी, नायक इत्यादि जाति के लोगों की बस्तियों में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उन्होने बताया कि विमुक्त, टपरीवास घुमंतू, अर्धघुमंतू, सांसी, नट, बंगाली, बाजीगर, मीरासी, बंजारा, कंजर, सीकलीगर, हेड़ी, नायक जातियों के पहचान पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये जिला के चारों खंडो में शिविर लगाने का विवरण इस प्रकार है।
1 —-28 जुलाई 2023 को बाबा बालकनाथ मंदिर, खडग मंगौली मे प्रात 10 बजे सेे 5 बजे तक
2 —-2 अगस्त को सामुदायिक केंद्र बरवाला में
3 —-10 अगस्त को गुरू रविदास भवन, रायपुररानी
4 —-18 अगस्त को राजीव कालोनी, पंचकूला
5 —-25 अगस्त को रामबाग, पिंजौर
6 —-1 सितंबर को वासुदेवपुरा, पिंजौर
7 —-8 सिंतबर को मंडावाला, पिंजौर
8 —-15 सितंबर 2023 को पंचकूला मेें शिविर का आयोजन किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

अतिरिक्त उपायुक्त ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्कीम की प्रगति की समीक्षा के संबंध में आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता 

-किसान भाई बीजाई की गई सभी फसलों का 31 जुलाई तक अवश्य करवायें पंजीकरण- उप कृषि निदेशक

For Detailed

पंचकूला, 26 जुलाई-   अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने आज उनके कार्यालय में मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्कीम की प्रगति की समीक्षा के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


इस अवसर पर जिला उप कृषि निदेशक, उप मण्डल कृषि अधिकारी पिंजौर, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी पंचकूला व रायपुरीरानी एवं सभी खण्ड कृषि अधिकारी उपस्थित रहें।


श्रीमती खांगवाल ने पंचायत विभाग को निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायतों के माध्यम से मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करवाने बारे मुनादी करवाई जाए ताकि 31 जुलाई तक शत प्रतिशत पंजीकरण करवाया जा सके।


उप कृषि निदेशक ने बताया कि जो किसान अपनी पूरी भूमि का उपरोक्त तिथि तक पंजीकरण करवाते है तो उन्हें प्रोत्साहन के रूप में 100 रूपये प्रति किसान दिए जाएगें व अन्य ईनाम भी सरकार की तरफ से दिए जाएगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विभाग की सभी स्कीमों का लाभ उठाने के लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीेकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि किसान भाई 31 जुलाई तक बीजाई की गई सभी फसलों का जैसे कि धान, बाजरा, मक्का, दलहन, तिलहन, चारा, सब्जी, बागवानी व कृषि वानिकी आदि का पंजीकरण अवश्य करवा लें।
उन्होंने बताया कि कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा फसलों के पंजीकरण व क्रोप बूकिंग/फसल सत्यापन के लिये टीमों का गठन कर दिया गया है, जो गांव-2 जाकर किसानों को पंजीकरण करवाने में मदद करेंगें और फसल सत्यापन का कार्य संपन्न करेंगें।

https://propertyliquid.com