Posts

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

*Panchkula district administration provides Rs 12 lakh aid to the families of deceased in Pinjore* 

*ADC hands over the compensation to the families of victims* 

For Detailed

Panchkula, July 23 – In response to the tragic incident on July 10, where three lives were lost due to the falling of mountain debris on a slum at the Shiv Lotia Mandir Marg near Pinjore, Panchkula district administration provided timely financial assistance of Rs. 4 lakhs each to the families of the deceased.

Under the state government policy, compensation of 4 lakh is given to each member of the family of those who lost their lives in the disaster. Additional Deputy Commissioner Mrs. Varsha Khangwal handed over the sanction letter of Rs 4 lakh each to the families of the victims by at Chaina Chowk, Pinjore today.

On this occasion, Smt. Varsha Khangwal paid heartfelt condolences to the departed souls on behalf of the district administration and assured the grieving families that the state government stands with them during this difficult time. She further said that all possible help and support will be extended to the bereaved families.

The financial assistance of Rs. 8 lakhs was provided to Mrs. Dhanwanti, the mother of the deceased Nandi alias Akash and Priya. In addition, the mother of deceased Karthik, Smt Pooja, was also provided with financial aid of Rs. 4 lakhs.

BJP District President Ajay Sharma, Municipal Council Chairman Kalka, Krishna Lamba, Tehsildar Kalka Vivek Goel, Project Officer Disaster Management Saurabh Dhiman, BJP Youth District Morcha President Akshardeep Chaudhary, Mandal Adhyaksh Naruta Ram, Municipal Councilor Suresh, and others were also present. 

It may be mentioned here that the tragic incident occurred during heavy rains when the victims sought shelter in the slum. Unfortunately, they were caught under the debris when the mountain collapsed. The administration’s rescue team immediately responded to the situation and commenced relief operations. While Akash and Karthik were taken to the hospital, they were declared brought dead. Priya, too, succumbed to her injuries on the spot.

The district administration remains committed to providing assistance and support to the affected families and will continue to work to ensure their safety and wellbeing.

 https://propertyliquid.com

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

मोरनी ब्लॉक समिति का ऐतिहासिक फैसलाः भारी बारिश के बीच राहत और पुनर्वास के लिए 30 लाख रुपये आवंटित

For Detailed

पंचकूला, 22 जुलाई – मोरनी क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान के मद्देनजर मोरनी ब्लॉक समिति ने राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए अपने स्वयं के कोष से 30 लाख रुपये आवंटित करके एक अभूतपूर्व कदम उठाया है।

हाल ही में आई बाढ़ जैसी स्थिति के बाद मोरनी एरिया ब्लॉक समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक में ब्लॉक समिति चेयरमैन, सदस्यों, जिला परिषद सदस्यों और क्षेत्र के सभी सरपंचों ने भाग लिया। साथ में, उन्होंने सर्वसम्मति से तत्काल राहत और पुनर्वास प्रयासों को सुविधाजनक बनाने के लिए 30 लाख रुपये के आवंटन को पारित किया। यह उल्लेखनीय निर्णय पहली बार है कि किसी ब्लॉक समिति ने राहत प्रयासों का समर्थन करने के लिए अपने स्वयं के कोष से राशि पारित की है।

यह बैठक लगातार भारी बारिश के कारण लोगों के घरों, सड़कों, गलियों और फसलों को हुए व्यापक नुकसान आंकलन करते हुए सहायता करने के लिए बुलाई गई थी। कई गाँव बाहरी एरिया से कट गए क्योंकि उन्हें जोड़ने वाली सड़कें बुरी तरह प्रभावित हुईं।

बैठक के दौरान, सभी उपस्थित लोगों द्वारा प्रभावित लोगों को शीघ्र सहायता प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। मोरनी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई। सरकार से उचित मुआवजा सुनिश्चित करने के लिए इस रिपोर्ट को आगामी कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।

इसके अतिरिक्त, सभी प्रतिनिधियों अधिकारियों से जल्द से जल्द मोरनी में सुचारू यातायात प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए क्षतिग्रस्त सड़कों की बहाली में तेजी लाने का भी आग्रह किया।

मोरनी ब्लॉक समिति प्रभावित लोगों की भलाई और पुनर्वास को प्राथमिकता देते हुए उन्हें हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। 30 लाख रुपये का आवंटन समिति की अपनी जिम्मेदारियों के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण है और संकट के समय में लोगों की सेवा करने के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।

https://propertyliquid.com

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

*Former IPS officer Rajbir Deswal launches ‘Jind Anta- Stories of Sixties’, His 22nd Book*

For Detailed

Panchkula, July 22 – Chief Principal Secretary to the Chief Minister Haryana Sh. D.S. Dheshi on Saturday released the book titled ‘Jind Anta- Stories of Sixties’ authored by Sh. Rajbir Deswal, IPS (Retd.) at GOs mess, Police Complex, Moginand.

This is his 22nd book which has been authored by Mr. Deswal in the last few years.

On this occasion, several literary personalities, authors, and poets from the region graced the release ceremony of Deswal’s book, including Ex. MLA and uncles of the author Jasbir Deswal, Justice (Retd.) Nawab Singh, former IAS officers Sh. S.S. Parsad and Sh. Vivek Atray, former IPS Sh. K. Selvaraj, Justice Nawab Singh, Col. D.S. Cheema, Lily Swarn, Sonika Sethi. 

Congratulating Sh. Deswal, the Chief Principal Secretary to the Chief Minister said that ‘Jind Anta- Stories of Sixties’ would prove to be important, as it traces the history of Jind town culturally and socially.  The book will also make the readers aware of “Jind – a town that slept soundly” as Deswal puts it. He also lauded Deswal’s contribution to the world of literature.

*About the Author*

A former cop, writer, singer, musician, photographer, and advocate, Rajbir Deswal wears many hats with a rare elan. The former Additional Director-General of Police is working on another book “Tea Bags“. 

Advocate Sagar Deswal proposed a vote of thanks on this occasion. 

*About the Book*

The present book “JIND-ANTA: Stories of Sixties“ is a nostalgic recall of the boyhood I spent in my village and the small town of Jind. Although a little bio autobiographical sketch, the document talks more about the prevailing cultural, social, familial, milieu or the zeitgeist of the time gone by.  The book documents practises, traditions, customs, dressing styles, entertainment and other aspects of an unassuming lifestyle known to be simplistic and bucolic . It has two parts : part one deals with the atmosphere prevailing in a village called Anta in all its earthiness; and  the second part deals with David Copperfield-like experiences of a growing up lad who seemed to be a favorite of everyone around in that mofussil town. The tag lines describing the mofussil town of Jind says – a town that slept soundly; and the tagline which describes the pristine and sylvan surroundings in the countryside in the Village Anta as – the moon at times rested here. This is Rajbir Deswal‘s 22nd book including eight books on poetry in three languages—Hindi, English and Urdu. Rajbir Deswal’s Middles are lapped up by the readers very frequently and he after his retirement from the Indian police service practices law at the Punjab and Haryana High Court, Chandigarh. 

https://propertyliquid.com

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

प्रशासन की सतर्कता व लोगों के सहयोग से बाढ़ के हालात हुए नियंत्रित : गीता भारती

-उपायुक्त ने दी बचाव प्रबंधों की जानकारी, आयुक्त ने की प्रशासन व लोगों के सहयोग की सराहना
-हिसार मंडल आयुक्त गीता भारती ने सिरसा में लिया बाढ़ प्रबंधों का जायजा


 सिरसा, 21 जुलाई।

For Detailed


आयुक्त हिसार मंडल गीता भारती ने कहा कि घग्घर नदी में अधिक पानी से उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति को प्रशासन की सतर्कता व लोगों के सहयोग से नियंत्रण करने में सफल हुए हैं। फिलहाल अब हालात पूरी तरह से कंट्रोल में है। जहां प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने फील्ड में रहकर दिन-रात मेहनत की, वहीं ग्रामीणों ने भी प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बाढ़ बचाव व राहत कार्यों में पूरा सहयोग किया। मिल-जुलकर काम करने का ही नतीजा रहा कि एक बड़ी प्राकृतिक आपदा से बचाव संभव हो पाया। एहतियात के तौर पर अभी घग्घर की मॉनीटरिंग निरंतर रखी जाए।
आयुक्त गीता भारती शुक्रवार को सिरसा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ की स्थिति, बाढ़ नियंत्रण व बचाव प्रबंधों के लिए किए गए उपायों का निरीक्षण कर रही थी। उन्होंने घग्घर नदी के साथ लगते गांव मीरपुर के पास घग्गर नदी पर बनाएं तटबंधों का जायजा लिया और उपस्थित ग्रामीणों से भी बातचीत करते हुए पानी की स्थिति व प्रशासन की ओर से दिए गए सहयोग के बारे में जानकारी ली। उन्होंने तटबंधों की निगरानी, बिजली व अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने गांव अहमदपुर, झोरडऩाली व ओटू झील में घग्घर नदी मेें पानी के फ्लो का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा, सिंचाई विभाग के एसई आत्मा राम भांभू, कार्यकारी अधिकारी अजीत हुडडा, डीआरओ सुरेश कुमार, डीडीपीओ राजेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी थै।

ओटू हैड पर जल स्तर के डिस्चार्ज की जानकारी ली :

आयुक्त गीता भारती ने ओटू हेड पहुंचकर घग्घर नदी में जल स्तर का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से पानी के स्तर व डिस्चार्ज तथा पीछे से आने वाले पानी की स्थिति बारे भी रिपोर्ट ली। उपायुक्त ने जानकारी दी कि अब स्थिति कंट्रोल में है, अब पानी के कम होने की संभावना है। घग्घर नदी में तटबंधों को निरंतर मजबूत किया गया तथा लीकेज की सूचना पर तुरंत कार्यवाही कर उसे पाटने का काम किया गया। इसके लिए गांवों में पहले से ही ट्रैक्टर-ट्रालियां मिटï्ïटी से भरकर रखी गई तथा मिट्ïटी से भरे कट्ïटे उपलब्ध रखे गए। लीकेज की सूचना पर तुरंत मिट्ïटी पहुंचाई गई और सभी के सहयोग से हर स्थिति पर नियंत्रण पाया जाना संभव हो पाया। इससे पहले उन्होंने गांव सिंकदरपुर के पास बाईपास पर फतेहाबाद की ओर से आने वाले पानी को रोकने के लिए किए जा रहे प्रबंधों व पानी की स्थिति का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने पानी के आने व शहर को बचाने के लिए किए गए प्रबंधों व व्यवस्थाओं के बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने रंगोई ड्रेन के पास तटबंध की मजबूती के लिए किए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया।

 टीम भावना से किए गए कार्यों के कारण ही स्थिति रही नियंत्रण में :

  गीता भारती ने कहा कि इतनी बड़ी आपदा में आपसी सहयोग की बड़ी आवश्यकता रहती है और यहां के लोगों ने इसे बखूबी निभाया है। इसके साथ ही प्रशासन ने जिस प्रकार फील्ड में तत्पर रहकर दिन-रात मेहनत की है, उससे लोगों का भी हौसला बढ़ा। कोई भी आपदा हो, उसमें सब बातों से ऊपर उठकर इंसानियत की भावना से एकजुट काम करने की जरुरत होती है और यहां के लोगों ने आगे बढ़कर इंसानियत का बेहतरीन परिचय दिया। प्रशासन ने भी घग्घर पर तटबंधों की मजबूती, मशीनरी, लाइट व्यवस्था, ठीकरी पहरा, तटबंधों की निगरानी, जेसेबी, ट्रेक्टर-ट्राली आदि की पुख्ता व्यवस्था की थी। उपायुक्त पार्थ गुप्ता व पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दिन-रात एक्टिव रहे। हर स्थिति पर नजर रखी। जरूरत पडऩे पर हर मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया। इस टीम भावना से किए गए कार्यों के कारण ही बाढ़ की स्थिति नियंत्रण में है।

https://propertyliquid.com

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

Haryana Assembly Speaker addresses public grievances during Janata Darbar*

For Detailed

Panchkula, July 21 – Haryana Vidhan Sabha Speaker, Mr. Gian Chand Gupta, conducted a Janata Darbar at PWD Rest House, Sector-1, Panchkula, where he attentively listened to 117 collective and individual complaints and grievances raised by the residents of Panchkula Vidhan Sabha. 

The Janata Darbar, which lasted for about 4 hours, provided an opportunity for people to voice their concerns, and Mr. Gupta gave necessary direction to the concerned authorities for their prompt resolution.

In response to the public grievances, Mr. Gupta directed all officers of the district administration to take decisive action on the issues presented during the Janata Darbar within 15 days. He requested the officers to submit their progress reports to the Deputy Commissioner’s office. Mr. Gupta said that he would personally follow up on the matters and review the status of complaints in the subsequent Janata Darbar after one month.

During the interactions, Mr. Gupta encouraged those affected by the recent natural calamity to submit written details of their losses to the Deputy Commissioner’s office. He assured the public that Chief Minister Mr. Manohar Lal is providing special assistance for this purpose and that necessary support would be promptly extended.

The meeting was attended by Mayor Kulbhushan Goyal, Deputy Commissioner Dr. Priyanka Soni, Commissioner Municipal Corporation Sachin Gupta, Deputy Commissioner of Police Traffic Nikita Khattar, Additional Deputy Commissioner Varsha Khangwal, and other officials of the district administration. 

Mr. Gupta took immediate action in response to a complaint by a resident of village Matanwala regarding the uprooting of an electric pole causing danger to the citizens. He directed the concerned authorities to take necessary action against the SDO concerned. Additionally, he addressed complaints related to the issuance of Family Identity Cards, instructing officials to resolve them promptly.

Regarding a complaint about commercial activities taking place in a public parking lot in Mansa Devi Complex, Mr. Gupta emphasized that public parking spaces cannot be used for commercial purposes without permission. He directed the Police, Municipal Corporation, and Haryana Urban Development Authority to ensure compliance with all such norms in this direction. Responding to a complaint about the non-issuance of a caste certificate to a resident of Billa village, the Speaker directed the concerned department to take immediate action and issue the certificate within two days.

Addressing concerns about the connection of a hotel’s sewerage line with the domestic line in Sector 10 Panchkula, Mr. Gupta instructed HSVP officials to verify whether the hotels had installed the necessary ETP to prevent any inconvenience. Officers must ensure that all norms in this regard should be followed. 

Regarding the deteriorating condition of the Senior Citizen Club building in Sector 25, Mr. Gupta directed the Municipal Corporation officials to assess the structure and ensure its repair within 3 months.

Responding to media queries about the disruption caused by Congress Municipal Councilors during the Janata Darbar, Mr. Gupta said that public representatives should raise people’s issues in a civil manner, rather than using such forums for political gain. He emphasized that his primary objective in organizing the Janata Darbar was to alleviate the suffering of the public by addressing their concerns and building trust between the government, administration, and the people. Being they are also public representatives; all their grievances will be addressed properly. 

Mr. Gupta reiterated that the Janata Darbar serves as a platform to listen to people’s grievances and reduce their suffering. He instructed officers to patiently address the complaints and strive for effective problem-solving, fostering harmony between the people and the government, and strengthening people’s faith in the administration.

https://propertyliquid.com

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विशेष समस्या निवारण शिविर का किया जा रहा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 21 जुलाई- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एक विशेष समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पंचकूला सर्कल के तहत आने वाले शहरी व ग्रामीण उपभोक्ता अपनी बिजली संबंधी शिकायतों का समाधान करवा सकते हैं। यह शिविर कार्यकारी अभियंता, आप्रेशन डिविजन, पंचकूला, प्लॉट नंबर- 517 -518, ग्राउंड फ्लोर, पॉवर कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एरिया, फेस-2, पंचकूला में 24, 28 जुलाई व 04 अगस्त तथा कार्यकारी अभियंता, आप्रेशन डिविजन, पिंजौर, ब्लॉक-65 और 68, पिंजौर में एचएमटी हॉस्पीटल के पास कार्यालय में 28 जुलाई व 02 और 07 अगस्त को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।  

इस संबंध में जानकारी देते हुये उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रवक्ता ने बताया कि इस समस्या निवारण शिविर में उपभोक्ताओं के बिलिंग से संबंधित विवाद के संबंध में शिकायतें, शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं के कटे हुये कनैक्शनों के मुद्दों का समाधान, स्वैच्छिक लोड घोषणा और नए टयूबवैल कनेक्शन जारी करना आदि समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस दौरान हरेडा की टीम भी मौजूद रहेगी।  

उन्होंने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुये कहा कि वे निर्धारित तिथियों में समय के अनुसार अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

https://propertyliquid.com

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का 21 जुलाई को लगेगा जनता दरबार

शिकायतों के मौके पर ही होगा समाधान

For Detailed

पंचकुला, 20 जुलाई – सेक्टर 1 से सेक्टर 20 के निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में 21 जुलाई को सुबह 11 बजे जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। जनता दरबार पंचकुला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित किया जाएगा।


    एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि जनता दरबार का उद्देश्य निवासियों को संबंधित अधिकारियों के साथ सीधे बातचीत करने का अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारी लोगों की शिकायतों को सुनने और उनकी वास्तविक समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए मौजूद रहेंगे।


    शहर के निवासी जनता दरबार में उपस्थित होकर अपनी चिंताओं, शिकायतों और सुझावों को प्रशासन के सामने रख सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य मुद्दों को तुरंत और प्रभावी ढंग से हल करके पारदर्शिता, जवाबदेही और कुशल प्रशासन को बढ़ावा देना है।


    श्री ज्ञान चंद गुप्ता, जिला प्रशासन के साथ, यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि लोगों की चिंताओं व समस्याओं को सुना जाए और उनके समाधान के लिए उचित कार्रवाई की जाए। जनता दरबार निवासियों और अधिकारियों के बीच सीधे संवाद के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है, जिससे समुदाय के सामने आने वाली शिकायतों का समय पर समाधान हो सके।

https://propertyliquid.com

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

स्वास्थ्य कर्मचारियों और सामान्य जनता के लिए जिला में दो गैर-संचारी रोग (एनसीडी) स्क्रीनिंग शिविर किये गये आयोजित

-शिविरों का उद्देश्य स्वास्थ्य कर्मचारियों और समुदाय के सदस्यों के बीच जागरूकता बढ़ाना

For Detailed

पंचकूला, 20 जुलाई- स्वास्थ्य कर्मचारियों और सामान्य जनता के लिए जिला में दो गैर-संचारी रोग (एनसीडी) स्क्रीनिंग शिविर आयोजित किए गए। शिविरों का उद्देश्य स्वास्थ्य कर्मचारियों और समुदाय के सदस्यों के बीच जागरूकता बढ़ाना और मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोगों और कैंसर जैसे सामान्य एनसीडी को रोकना था।


इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार  और उप सिविल सर्जन (एनसीडी) डॉ. शिवानी हुडा भी उपस्थित थी।


सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार  ने बताया कि पहला शिविर सेक्टर-2 में एनएचएम हरियाणा मुख्यालय में आयोजित किया गया। यह शिविर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एक राज्य विशिष्ट नवाचार – ’फिट हेल्थ स्टाफ’ पहल के हिस्से के रूप में, एनएचएम के तहत काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए किया गया। इस शिविर में लगभग 110 स्वास्थ्य अधिकारियों की जांच की गई।  


उन्होंने बताया कि दूसरा शिविर शहरी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र (यूएचडब्ल्यूसी) सेक्टर-28 में आयोजित किया गया। शिविर में सेक्टर 28 और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को गैर-संचारी रोग संबंधित सेवाएं दी गईं। इस अवसर पर 100 से अधिक लोगों ने स्क्रीनिंग सेवाओं का लाभ उठाया और एनसीडी की रोकथाम और प्रबंधन पर स्वास्थ्य शिक्षा और परामर्श प्राप्त किया।


जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शिल्पा सिंह और चिकित्सा अधिकारी (एनसीडी) डॉ. शाक्षी जैन ने जिला एनसीडी सेल टीम के साथ शिविरों के आयोजन में मदद की और लाभार्थियों को मौके पर ही परामर्श प्रदान किया। जिला एनसीडी सेल द्वारा एनसीडी जागरूकता और स्वस्थ जीवन शैली प्रथाओं पर पैम्फलेट और ब्रोशर भी वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि ’फिट हेल्थ स्टाफ’ एनएचएम हरियाणा द्वारा अपने स्टाफ सदस्यों के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई एक अनूठी पहल है। इस पहल का उद्देश्य सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की सामान्य एनसीडी के लिए स्क्रीनिंग करना और उन्हें उचित उपचार और अनुवर्ती कार्रवाई प्रदान करना है। यह पहल स्वास्थ्य कर्मचारियों को शराब और तंबाकू बंद करने के साथ-साथ नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और तनाव प्रबंधन जैसी स्वस्थ आदतें अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित करती है।


चिकित्सा अधिकारी (एनसीडी) डॉ. शाक्षी जैन ने बताया कि एनसीडी स्क्रीनिंग शिविर एनएचएम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यान्वित गैर संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनपी-एनसीडी) का हिस्सा हैं। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के विभिन्न स्तरों पर मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोगों और कैंसर (जैसे स्तन, गर्भाशय और मौखिक कैंसर) जैसे सामान्य एनसीडी के लिए स्क्रीनिंग, निदान, उपचार और अनुवर्ती सेवाएं प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम एनसीडी की रोकथाम और नियंत्रण पर व्यापक जागरूकता और व्यवहार परिवर्तन संचार बनाने पर भी केंद्रित है।

https://propertyliquid.com

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

पंचकूला में बनेगा फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कैंम्पस

-50 एकड़ भूमि की तलाश शुरू, इसी साल से शुरू हो सकती हैं कक्षाएं  

-नया भवन बनने तक नगर निगम या एचएसवीपी की बिल्डिंग में होगी पढ़ाई

-यूनिवर्सिटी की फैकल्टी टीम जल्द करेगी पंचकूला का दौरा  

For Detailed

पंचकूला, 20 जुलाई- पंचकूला में नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कैंपस शुरू होगा। कैंपस के लिए भूमि की तलाश के लिए विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने वीरवार को नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल और प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।


बैठक में गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद, पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।


गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने बताया कि गुजरात के गांधी नगर स्थित नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कैंपस पंचकूला में स्थापित करने के लिए वे केंद्रीय गृह मंत्रालय और यूनिवर्सिटी के कुलपति से लगातार संपर्क में हैं। यूनिवर्सिटी का नया कैंपस पंचकूला में स्थापित होगा। इसके लिए 50 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि नया भवन बनने तक किसी भी बिल्डिंग में कक्षाएं शुरू की जा सकती है।


अस्थायी रूप से कक्षाएं शुरू करने के लिए 50 हजार वर्ग फुट क्षेत्र की आवश्यकता होगी। इसके लिए भवन की तलाश के लिए जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी के नेतृत्व में एक टीम भी गठित की गई है। इस टीम में गृह विभाग और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी, पंचकूला डीसीपी, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त शामिल रहेंगे। इसके लिए सेक्टर 26 स्थित पॉलिटेक्निक, निफ्ट, एग्रो मॉल, साकेत अस्पताल और विभिन्न सामुदायिक केंद्रों पर विचार किया गया। बिल्डिंग और भूमि को चिह्नित करने के लिए नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की फैकल्टी टीम जल्द ही पंचकूला का दौरा करेगी। गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने बताया कि 3 माह के भीतर कक्षाएं शुरू की जा सकती है।


विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि गत 9 वर्षों में पंचकूला में बड़े स्तर के संस्थान स्थापित हुए हैं। इनसे पंचकूला को नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि शहर में रोड और मूलभूत ढांचा भी तेजी से विकसित हुआ है, जिस कारण से यहां बड़े संस्थान स्थापित करने के लिए अनुकूल माहौल बन सका है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कैंपस शुरू होने से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे, जिसका लाभ पंचकूला के साथ-साथ पूरे क्षेत्र को मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थानों की स्थापना से अर्थव्यवस्था को भी गति मिलती है।

https://propertyliquid.com

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

DC Panchkula chairs District Road Safety Committee meeting

For Detailed

Panchkula, July 20 – Deputy Commissioner Dr. Priyanka Soni today chaired a meeting of the District Road Safety Committee, where various issues related to road safety and traffic management were discussed.


During the meeting, specific actions were decided upon to improve road and traffic safety in the district. Besides, the meeting also witnessed in-depth discussions and fruitful deliberations on various other road safety-related matters.
Present at the meeting were Secretary Regional Transport Authority Hairatjeet Kaur, DCP Traffic Nikita Khattar, SDM Panchkula Mamta Sharma, SDM Kalka Ruchi Singh Bedi, ACP Headquarter Surinder Singh, and officers from NHAI and district administration.


  Reviewing the action taken on previous decisions, Dr. Soni highlighted that the current timing of traffic signals is not adequately synchronized with the actual traffic flow at some locations, leading to potential congestion and inefficiencies in traffic movement. To rectify this concern and facilitate a more seamless traffic flow throughout the district, she directed the relevant authorities to take necessary measures in this direction.


  With regard to the traffic congestion issue on Amartex Chowk, she directed that Haryana Shahari Vikas Pradhikaran officials to provide permission for the construction of a slip road near Chowk, and the Municipal Corporation will initiate the process for its construction. This slip road aims to alleviate congestion and enhance safety at the mentioned location.
  Emphasizing the installation of blinkers at the T-point between Sector-1 and 2 from the Mini Secretariat side, she said that this particular location is sensitive and requires the installation of blinkers to prevent any unfortunate incident.
  Dr. Priyanka Soni also suggested organizing lecture/training sessions for officials of Engineering Departments, Police, and others to adept them on road safety measures.


  To improve the response time in emergencies, especially on National Highways, the Health Department was directed to enhance the response time of ambulances in case of accidents. In addition, she also directed that all road-owning agencies must install speed limit signboards on their respective roads.


  Regarding the issue of stray cattle, the Deputy Commissioner informed that Speaker, Haryana Vidhan Sabha Sh. Gian Chand Gupta is very serious about this issue and already addressing this matter under the 7 Sarokaar programme. She expressed confidence that the issue will be resolved promptly.


  In the meeting, the enforcement efforts made by the police department for road and traffic safety, overloading challans, wrong side driving challans, and other relevant matters were also reviewed.

https://propertyliquid.com