Posts

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

28 जुलाई से जिले के चारों खंडों में घुमंतू, अर्धघुमंतू, जाति की बस्तियों में लगाए जाएंगे शिविर

For Detailed

पंचकूला, 26 जुलाई- जिला कल्याण अधिकारी घुमंतू जाति की नोडल अधिकारी दीपिका ने बताया कि जिला में घुमंतू जाति सांसी, नट, बंगाली, बाजीगर, मीरासी, बंजारा, कंजर, सीकलीगर, हेड़ी, नायक इत्यादि जाति के लोगों की बस्तियों में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उन्होने बताया कि विमुक्त, टपरीवास घुमंतू, अर्धघुमंतू, सांसी, नट, बंगाली, बाजीगर, मीरासी, बंजारा, कंजर, सीकलीगर, हेड़ी, नायक जातियों के पहचान पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये जिला के चारों खंडो में शिविर लगाने का विवरण इस प्रकार है।
1 —-28 जुलाई 2023 को बाबा बालकनाथ मंदिर, खडग मंगौली मे प्रात 10 बजे सेे 5 बजे तक
2 —-2 अगस्त को सामुदायिक केंद्र बरवाला में
3 —-10 अगस्त को गुरू रविदास भवन, रायपुररानी
4 —-18 अगस्त को राजीव कालोनी, पंचकूला
5 —-25 अगस्त को रामबाग, पिंजौर
6 —-1 सितंबर को वासुदेवपुरा, पिंजौर
7 —-8 सिंतबर को मंडावाला, पिंजौर
8 —-15 सितंबर 2023 को पंचकूला मेें शिविर का आयोजन किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

अतिरिक्त उपायुक्त ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्कीम की प्रगति की समीक्षा के संबंध में आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता 

-किसान भाई बीजाई की गई सभी फसलों का 31 जुलाई तक अवश्य करवायें पंजीकरण- उप कृषि निदेशक

For Detailed

पंचकूला, 26 जुलाई-   अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने आज उनके कार्यालय में मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्कीम की प्रगति की समीक्षा के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


इस अवसर पर जिला उप कृषि निदेशक, उप मण्डल कृषि अधिकारी पिंजौर, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी पंचकूला व रायपुरीरानी एवं सभी खण्ड कृषि अधिकारी उपस्थित रहें।


श्रीमती खांगवाल ने पंचायत विभाग को निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायतों के माध्यम से मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करवाने बारे मुनादी करवाई जाए ताकि 31 जुलाई तक शत प्रतिशत पंजीकरण करवाया जा सके।


उप कृषि निदेशक ने बताया कि जो किसान अपनी पूरी भूमि का उपरोक्त तिथि तक पंजीकरण करवाते है तो उन्हें प्रोत्साहन के रूप में 100 रूपये प्रति किसान दिए जाएगें व अन्य ईनाम भी सरकार की तरफ से दिए जाएगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विभाग की सभी स्कीमों का लाभ उठाने के लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीेकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि किसान भाई 31 जुलाई तक बीजाई की गई सभी फसलों का जैसे कि धान, बाजरा, मक्का, दलहन, तिलहन, चारा, सब्जी, बागवानी व कृषि वानिकी आदि का पंजीकरण अवश्य करवा लें।
उन्होंने बताया कि कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा फसलों के पंजीकरण व क्रोप बूकिंग/फसल सत्यापन के लिये टीमों का गठन कर दिया गया है, जो गांव-2 जाकर किसानों को पंजीकरण करवाने में मदद करेंगें और फसल सत्यापन का कार्य संपन्न करेंगें।

https://propertyliquid.com

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिला के अतंर्गत आने वाले दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में हाऊस टू हाऊस वैरिफिकेशन का किया जा रहा कार्य-जिला निर्वाचन अधिकारी

-उपायुक्त ने आमजन से सम्बंधित बी0एल0ओ0 का आई कार्ड चैक करने उपरान्त ही अपना डाटा उपलब्ध करवाने व उक्त कार्यक्रम के दौरान सहयोग करने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 26 जुलाई- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 21 अगस्त 2023 तक जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिला के अतंर्गत आने वाले दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों नामतः 01-कालका व 02-पंचकूला में नियुक्त किये गये सभी बी0एल0ओ0 द्वारा सम्बंधित मतदान केन्द्र के अतंर्गत आने वाले क्षेत्र में हाऊस टू हाऊस वैरिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. प्रियंका सोनी ने बताया कि इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी (बी0एल0ओ0) घर-घर जाकर भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार दावें तथा आपत्तियां प्राप्त करेंगें। बूथ लेवल अधिकारी (बी0एल0ओ0) नई वोट बनाने, वोट में शुद्धिकरण करवाने, डबल वोट, शिफ्ट मतदाता तथा मृत मतदाता की वोट कटवाने के सम्बंध में दावें तथा आपत्तियां प्राप्त करेंगें। उन्होंने जिला पंचकूला की आमजनता से अपील करते हुये कहा कि वे सम्बंधित बी0एल0ओ0 का आई कार्ड चैक करने उपरान्त ही अपना डाटा उपलब्ध करवायें और अपने क्षेत्र से सम्बंधित बूथ लेवल अधिकारी (बी0एल0ओ0) का उक्त कार्यक्रम के दौरान सहयोग करें ताकि मतदाता सूची को त्रुटिरहित तैयार किया जा सके और कोई पात्र मतदाता वोट बनवाने से वंचित न रह सके।

https://propertyliquid.com

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

कल होगी जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक -उपायुक्त

सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण, अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों के कल्याण राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव करेंगे अध्यक्षता
अधिकतम शिकायतों का मौके पर ही किया जाएगा निपटान -उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 25 जुलाई – सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण, अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों के कल्याण राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव 26 जुलाई को बाद दोपहर 2 बजे सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
  इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि समिति के गैर सरकारी सदस्यों के साथ साथ जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे।
  उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करने के साथ साथ उनके समयबद्ध निपटान के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये जाएँगे। उन्होंने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति का अपना एक महत्व होता है क्योंकि कई बार महत्वपूर्ण सुझाव इस बैठक के माध्यम से प्राप्त होते है, जिनके माध्यम से लोकहित कार्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करने में सहायता मिलती है।

https://propertyliquid.com

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

नेशनल फारेंसिक सांइस यूनिवर्सिटी के कैम्पस की अस्थायी कक्षाएं शुरू करने के लिए उपायुक्त के नेतृत्व में टीम ने किया विभिन्न स्थानों का दौरा

नया भवन बनने तक अस्थाई बिल्डिंग मंे लगेगी कक्षाएं

For Detailed

पंचकूला, 25 जुलाई – पंचकूला में स्थापित होने वाले राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के नए कैंपस बनने तक कक्षाएं शुरू करने हेतू एक अस्थायी स्थान की पहचान करने के लिए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी के नेतृत्व में एक टीम ने आज कई स्थानों का दौरा किया ताकि नया भवन बनने तक किसी भी बिल्डिंग में अस्थाई कक्षाएं शुरू की जा सकें।
    इस दौरान उपायुक्त के साथ पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह, गृह विभाग की संयुक्त सचिव श्रीमती राधिका सिंह और क्षेत्रीय फोरेंसिक साइंस लैब, सेक्टर-26, पंचकूला के सहायक निदेशक और इचार्ज श्री सिद्धार्थ कौशिक भी उपस्थित थे।
    टीम ने कक्षाएं शुरू करने के लिए लगभग 50,000 वर्ग फुट का उपयुक्त क्षेत्र की पहचान करने के लिए विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध स्पेस का आकलन किया।
    इस दौरान, टीम ने सबसे पहले सेक्टर-23 में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान पहंुची तथा उसके बाद सेक्टर -26 में राजकीय बहुतकनीकि संस्थान और सेक्टर -20, एग्रो मॉल का निरीक्षण किया ताकि कक्षाओं की अस्थायी स्थापना के लिए इन परिसरों में उपलब्ध जगह का पता लगाते हुए इसके उपयोग संबंधी व्यवहार्यता निर्धारित की जा सके।
    गौरतलब है कि गुजरात के गांधी नगर में स्थित नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी अपना नया कैंपस पंचकूला में स्थापित करने जा रही है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने अधिकारियों को परिसर के लिए 50 एकड़ भूमि आवंटित होने व भवन बनने तक कक्षाएं संचालित करने के लिए एक उपयुक्त अस्थायी स्थान तलाशने के निर्देश दिये थे। इसके लिए अस्थायी रूप से क्लास शुरू करने के लिए उपयुक्त स्थान की तलाश हेतू उपायुक्त पंचकुला की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था।

    उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के नए परिसर की स्थापना से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और साथ ही पंचकूला के साथ-साथ पूरे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।

https://propertyliquid.com

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

Union Ministry of External Affairs authorizes two Recruiting Agencies in Panchkula for overseas employment purposes – DC

For Detailed

Panchkula, July 25 – Deputy Commissioner Dr. Priyanka Soni said that those interested in availing of overseas employment opportunities should only deal with an authorized agent registered with the Ministry of External Affairs under the Emigration Act, 1983.


To facilitate this, the Ministry of External Affairs has authorized two recruiting agents/agencies in Panchkula. These agencies operate under the supervision of the Protector of Emigrants Chandigarh, which falls under the Ministry of External Affairs.


  As per the list shared by Protector of Emigrants Chandigarh, the authorized recruiting agents/agencies for overseas employment in Panchkula are World Peddle SCO-75, Ist Floor, Sector-12, Panchkula, G&G Skills Developers Private Limited DSS 28P, Sector-12, Panchkula.


  Dr. Priyanka Soni urged the general public to reach out to these authorized agencies for accurate guidance and advice on overseas employment matters as they possess the necessary expertise and knowledge to assist individuals in pursuing better employment opportunities abroad.


Furthermore, she cautioned against engaging with illegal overseas recruitment agents/agencies and stated that appropriate action would be taken against any such entities reported in the district.


  The Ministry currently has a total of 24 registered recruiting agents/agencies in Haryana, ensuring a wide range of options for individuals seeking overseas employment opportunities.

https://propertyliquid.com

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

*उपायुक्त ने वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए अधिकारियों को दिये निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 24 जुलाई – वर्तमान मौसम के दौरान वेक्टर जनित बीमारियों के संभावित प्रसार से निपटने के लिए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिले में प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। 

  उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम के अधिकारियों एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश देते हुए आम जनता को लक्षित कर जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग बीमारी की रोकथाम और नियंत्रण उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए जुलाई को एंटी डेंगू माह के रूप में मना रहा है। इस दौरान डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के महत्व पर लोगों को शिक्षित करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं।

बीमारी के प्रसार से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए उन्होंने डेंगू के प्रसार को रोकने और नियंत्रित करने के लिए एक बहु-आयामी दृष्टिकोण अपनाने का भी निर्देश दिया, जिसमें मच्छरों के लिए प्रजनन स्थल के रूप में काम करने वाले जल स्रोतों को कम करना, सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाना, लार्वा विरोधी उपायों को लागू करना एवं फॉगिंग करना भी शामिल है।

*आवश्यक सावधानी बरतें नागरिक*

उपायुक्त ने कहा कि इन उपायों के अतिरिक्त, इससे बचाव के उपायों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जाने चाहिए। उन्होंने निवासियों से स्वयं को और अपने परिवार को वेक्टर जनित बीमारियों से बचाने के लिए सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने का भी आग्रह किया।

https://propertyliquid.com

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

*भारतीय वायु सेना में अग्निपथ योजना के तहत चयन परीक्षा के लिए 27 जुलाई से आवेदन आमंत्रित* 

*-17 अगस्त, 2023 तक किया जा सकता है आॅनलाइन पंजीकरण* 

For Detailed

पंचकूला, 24जुलाई-              भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ योजना के तहत अविवाहित युवक-युवतियों से अग्निवीर वायु इनटेक 01/2024 की चयन परीक्षा के लिए आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किए हैं। 

     इस संबंध में जानकारी देते हुए कमांडिंग आॅफिसर 1एएससी एयर फोर्स अंबाला विंग कामंडर आशीष दूबे ने बताया कि इसके लिए इच्छुक युवक व युवतियां आॅनलाईन पोर्टल  https://agnipathvayu.cdac.in  पर 27 जुलाई से 17 अगस्त, 2023 तक पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण और परीक्षा शुल्क 250 रूपए निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि आॅनलाइन परीक्षा 13 अक्तूबर से आयोजित की जाएगी। आवेदक की जन्म तिथि 27 जून 2003 और 27 दिसंबर 2006 के मध्य की होनी अनिवार्य है। 

    उन्होंने बताया कि विज्ञान विषय के आवेदक ने मैथ, फिजिक्स व अंग्रेजी विषयों के साथ इंटरमीडिएट/12वीं/समकक्ष परीक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण की हो  अथवा सरकार से मान्यता प्राप्त पोलिटैक्निक इंस्टीट्यूट से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रजी में 50 प्रतिशत अंक के साथ इंजिनियरिंग में तीन साल का कोर्स पास किया हो या केंद्रीय, राज्य शिक्षा बोर्ड/काउंसिल से फिजिक्स और मैथेमैटिक्स जैसे नाॅन वोकेशनल विषयों के साथ दो साल का वोकेशनल कोर्स किया हो, जिसमें कुल न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों ।

     उन्होंने बताया कि विज्ञान विषय के अलावा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक तथा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ सूचीबद्ध केंद्र/राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा अनुमोदित किसी भी स्ट्रीम/विषय में इंटरमीडिएट/12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो या सूचीबद्ध राज्य शिक्षा बोर्ड/काउंसिल से दो साल का वोकेशनल कोर्स किया, जिसमें कुल न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों।

https://propertyliquid.com

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

*उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध* 

*उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही कल 25 जुलाई को की जाएंगी* 

For Detailed

            

पंचकूला, 24 जुलाई- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है । उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही कल 25 जुलाई मंगलवार को प्रातः 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एस सी ओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएंगी।            

            इस संबंध में जानकारी देते हुये निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं । उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

      उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुये कहा कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं ।

https://propertyliquid.com

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

*जिला प्रशासन द्वारा 2 सप्ताह के भीतर पहुंचाई गई मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता* 

*जिले में भारी बारिश के कारण झुग्गी पर पहाड़ का मलबा गिरने से हुई 3 लोगों की मृत्यु* 

 *एडीसी ने प्रशासन की ओर से राज्य सरकार की नीति के तहत परिजनों को सौंपे 4-4 लाख के स्वीकृति पत्र* 

For Detailed

पंचकूला, 23 जुलाई – पिंजौर के समीप शिव लोटिया मंदिर मार्ग पर झुग्गी पर पहाड़ का मलबा गिरने से 10 जुलाई को हुए हादसे में 3 लोगों की मौत के मामले में जिला प्रशासन द्वारा आज मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। 

राज्य सरकार की नीति अनुसार आपदा में जान गवांने वालों के परिवार के प्रत्यके सदस्य को 4-4 लाख की राशि प्रदान की जाती है। उक्त राशि का स्वीकृति पत्र अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमति वर्षा खांगवाल द्वारा आज चैना चैंक पिंजौर में जाकर पीड़ित परिवारों के परिजनों को सौंपा गया।

  श्रीमति वर्षा खांगवाल द्वारा जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार के यहां मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार हमेशा उनके साथ है। उन्होंने आश्वस्त किया कि संकट के इस दौर में परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। 

मृतक नन्दी उर्फ आकाश व प्रिया की माता श्रीमति धन्वन्ती को 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।  वहीं कार्तिक की माता श्रीमति पूजा को भी राज्य सरकार की तरफ से 4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। 

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, नगर परिषद चेयरमैन कालका, कृष्ण लांबा, तहसीलदार कालका विवेक गोयल, परियोजना अधिकारी आपदा प्रबंधन सौरभ धीमान, भाजपा युवा जिला मोर्चा अध्यक्ष अक्षरदीप चैधरी, मंडल अध्यक्ष नरौता राम, पार्षद सुरेश एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि बारिश के दौरान ये सभी झुग्गी में शरण लिए हुए थे। पहाड़ का मलबा गिरा और ये नीचे दब गए। सूचना मिलते ही प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। आकाश और कार्तिक को तो निकाल कर घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रिया को भी निकाल लिया पर वह मौके पर दम तोड़ चुकी थी।

 https://propertyliquid.com