Posts

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर सभी जिला उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

सभी जिला उपायुक्तों को दिए दिशा निर्देश

उपायुक्त ने प्रधान सचिव को योजना के तहत कार्य को जल्द ही पूरा करने का दिया आश्वासन

For Detailed

पंचकूला, 16 मई हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरूण कुमार ने चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर सभी जिला उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और सभी उपायुक्तों को दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने इसके उपरांत लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक की। उन्होने संबधित अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आने वाले नए केसों की जल्दी वेरिफिकेशन के निर्देश दिए ताकि लाभार्थियों को जल्द से जल्द इस योजना का लाभ दिया जा सके। उन्होने प्रधान सचिव को आश्वासन दिया की जिले में जल्द से जल्द इस योजना के तहत कार्य को पूरा कर लिया जाएगा और लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ मिलेगा।

उन्होने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण  के तहत 404 लाभार्थियों को 100-100 गज के प्लाॅट दिए जा चुके हैं व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 178 लोगों ने प्लाॅट का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण किया है। जिनका वेरिफिकेशन का कार्य शुरू किया जा चुका है। उन्होने बताया कि इस कार्य को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप, दीपक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

आयुक्त एव सचिव अमनीत पी कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

उपायुक्त ने लंबित शिकायतों का तत्काल समाधान करने के सभी अधिकारियों को दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 16 मई आयुक्त एव सचिव मछली पालन अमनीत पी कुमार ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने प्रदेश के सभी उपायुक्तों को लंबित शिकायतों का तुरंत निपटान करने के निर्देश दिए।  

इसके उपरांत उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने अधिकारियों को लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले लोगो की समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आमजन की समस्याओं का समाधान अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए और कोई भी शिकायत लंबित न रहे। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाते हुए योजनाओं का लाभ दिलाना है। हम सभी अधिकारियों को इस मामले में और अधिक गंभीर होकर काम करने की अवश्यकता है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम विंडो पर जनता द्वारा की गई शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने अपने विभागों की लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान कर उसे उसकी एटीआर रिपोर्ट अपलोड करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार ने सीएम विंडो जिला की जनता की शिकायतों का तुरंत समाधान के लिए पोर्टल चलाया था ताकि जिलावासी अपनी शिकायतें सीएम विंडों पर दर्ज करवाकर उन पर जल्द से जल्द कारवाई भी करवाएं, इसमें कोताही बर्दाश्त नही का जाएगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, डीआरओ डा. कुलदीप सिंह, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, एलडीएम, आरटीए पंचकूला, तहसीलदार, डीएसडब्लयूओ, एआरसी, डिवलेपमेंट एवं पंचायत, एक्सईन पंचायती राज, जिला परिषद, डीआरडीए,एलिमेंट्री एजुकेशन, फोरेस्ट, एचएसवीपी, हाउसिंग बोर्ड, यूएचबीवीएन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट, आरटीए, एचएसआईआईडीसी, डीईओ सहित अन्य विभागों के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्री प्लेसमेंट जाॅब फेयर का 20 मई को होगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 16 मई उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका एट बिटना में 20 मई 2025 को प्री प्लेसमेंट जाॅब फेयर का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि नगर परिषद कालका के चेयरमैन, कृष्ण लाल लांबा मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका एट बिटना के प्रंध्ाानाचार्य श्री मनदीप बैनिवाल ने बताया कि इस रोजगार मेले में क्षेत्र की नामी गिरामी कंपनिया जैसे- गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड, स्वराज इंजन लिमिटेड, माइलस्टोन प्राइवेट लिमिटेड, फेडरल-मोगुल बियरिंग्स इंडिया लिमिटेड, क्रिसोम टूलिंग कंपनी, स्काईव्यू फेनेस्ट्रेशन कालका, एमटी ऑटोक्राफ्ट सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, सुकाटा ट्रैक्टर पार्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, स्काईलाइट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड, पायरोटेक मेटल्स प्राइवेट लिमिटेड, राजा गियर्स प्राइवेट लिमिटेड आदि भाग लेंगी।

उन्होने 12वीं, स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण और जुलाई 2025 में आईटीआई पासआउट होने वाले छात्रों से  मेले में भाग ज्यादा से ज्यादा आकर रोजगार के अवसर प्राप्त करने की अपील की।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने खाद्य पदार्थों के लिए सैंपल

नमूनों को जांच के लिए भेजा गया लैब

दुकानदार को कटे हुये फल, गले सडे व दुषित खाद्य पदार्थ न बेचने के लिए दी चेतावनी

For Detailed

पंचकूला, 13 मई- अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य सुधीर राजपाल के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी, डा0 अमित कुमार ने सुभाष चंद्र डेसीगनेटिड अफिसर; खाद्य सुरक्षा के निर्देशन में जिला में फलों व सब्जियों में गुणवत्ता की जांच करने  हेतु फलों व सब्जियों की दुकानांे, फलों व सब्जियों की मार्केट, कोल्ड स्टोरेज आदि का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल एकत्रित करते हुए उन्हें लैब में जांच के लिए भेजा।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी, डा. अमित कुमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत निम्नलिखित खाद्य  नमूने लेकर उन्हें खाद्य प्रयोगशाला करनाल मे विश्लेषण हेतू भेजा जाता है।
उन्होने बताया कि गर्मियों का आगमन हो चुका है इस मौसम में लोग अधिकतर फलों व सब्जियों का सेवन करते है। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा फलों व सब्जी विक्रेताओं को फलों व सब्जियों  को लंबे समय तक ताजा रखने के लिये किसी भी प्रकार का रसायन का उपयोग न करने व हानिकारक स्टीकरों का प्रयोग न करने के बारे सलाह दी गई व आम जनता को भी दुषित फलों का सेवन न करने बारे में भी जागरूक किया गया।

निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थ जो खाने योग्य नही थे उनको नष्ट करवा दिया गया एवं सभी फल विक्रेताओं को निर्देश दिये गये कि सभी खाद्य पदार्थो को ढक कर रखें व कटे हुए फल न बेचें। उन्होने कहा कि  फलों, सब्जियों एंव जुस आदि की रेहडियों को मिटटी, धुल व मक्खियों से बचा कर रखें। उन्होने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार कटे हुये फल, गले सडे व दुषित खाद्य पदार्थ बेचता हुआ पाया गया तो उन सभी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

उन्होने बताया कि आज निरिक्षण के दौरान सैक्टर-20 स्थित गुरबचन सिंह, लाल सिंह लांबा और सन्स, ग्रेन मार्किट से आम, कुशवाहा केला स्टोर, प्लाॅट नंबर 100, फेज-1 से केले, सुपर कोल्ड स्टोर, प्लाॅट नंबर 346, फेज-1, इंडस्ट्रियल एरिया से केले और एम एस फ्रूट कंपनी, सैक्टर-9 से वाटर मेेलन और मैंगों के सैंपल लेकर परिक्षण के लिए भेजा गया।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

बागेश्वर धाम की श्री हनुमान कथा 26 मई से पंचकुला में होगी।

समारोह स्थल पर भूमि पूजन कर विधिवत शुरुआत।

25 मई की होगी भव्य कलश यात्रा।

For Detailed

पंचकुला 13- बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से प्रस्तावित  भव्य और विशाल श्री हनुमंत कथा का आयोजन 26 मई से पंचकुला में होना है।

सुदेश भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी ने बताया कि आज दशहरा मैदान, सेक्टर 5 में आयोजन स्थल पर विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जोरशोर से तैयारियों का श्री गणेश हो गया है।
आयोजक मंडल में मुकेश  सिंगला ने बताया कि कार्यक्रम से एक दिन पूर्व 25 मई को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाना है। जिसमें सैंकडों महिलाएं भाग लेंगी और कलश उठाएंगी। इस कलश यात्रा में कलश, नारियल और चुन्नी आयोजकों की ओर से महिलाओं को भेंट की जायेंगी।  

उन्होंने बताया कि आने वाली 26 मई को ट्राइसिटी में पहली बार बागेश्वरधाम की श्री हनुमंत कथा का विशाल आयोजन होगा। यह विशाल कार्यक्रम 26 से 30 मई तक चलेगा। जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रत्येक दिन कथा का श्रवण करेंगे। कथा के दौरान दो दिवसीय भव्य दरबार का आयोजन भी प्रस्तावित है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में पंचकूला में निकाली गई ’तिरंगा यात्रा- ’एक यात्रा देशभक्ति के नाम’

बच्चों, महिलाओं सहित हजारों की संख्या में लोगों ने की भागीदारी

मुख्यमंत्री ने जवानों को किया नमन, कहा ’ऑपरेशन सिंदूर- शौर्य, स्वाभिमान और नए भारत का संकल्प’

For Detailed

पंचकूला़, 13 मई- मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने ष्ऑपरेशन सिंदूरष् की सफलता पर देशवासियों को बधाई दी और इसे राष्ट्र की गरिमा, शौर्य और आत्मसम्मान का प्रतीक बताते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता ने भारत के राष्ट्रीय संकल्प, सैनिकों की वीरता और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की दृढ़ता को विश्व पटल पर स्थापित किया है। यह पूरे देश के लिए गौरव, आत्मसम्मान और वीरता का उत्सव है।

 मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज पंचकूला में ’तिरंगा यात्रा -एक यात्रा देशभक्ति के नाम’ के आरंभ से पहले यवनिका टाउन पार्क में उपस्थिजन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री की अगुवाई में सेक्टर- 5 स्थित यवनिका टाउन पार्क से भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारों के साथ यात्रा आरंभ हुई और मेजर संदीप शांकला मेमोरियल पर जाकर सम्पन्न हुई। इस यात्रा में बच्चों, महिलाओं सहित हजारों लोगों ने भागीदारी की और देश के वीर सैनिकों को नमन किया। मेजर संदीप शांकला मेमोरियल पर मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रीगणों ने माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और जवानों की वीरता व साहस को नमन किया।

 श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारे सैनिकों ने राष्ट्र को जख्म देने वालों को कड़ा सबक सिखाया है। उन्होंने भारत माता की आन-बान और सम्मान के प्रतीक राष्ट्र ध्वज तिरंगे को झुकने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा भारत माता के गौरव का उत्सव है। यह राष्ट्र के आत्मसम्मान और शौर्य का उत्सव है। यह हमारी राष्ट्रीय चेतना, एकता और स्वाभिमान की अभिव्यक्ति है। यह उन रणबांकुरों को समर्पित है, जिन्होंने दुश्मन को उसकी भाषा में जवाब दिया। यह हमें हर क्षण देशभक्ति की प्रेरणा देता है।

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे बहादुर सैनिकों ने जिस साहस, निष्ठा और अनुशासन के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, वह केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि हमारी राष्ट्रीय गरिमा का प्रतीक बन गया है। प्रधानमंत्री का यह स्पष्ट संदेश पूरी दुनिया ने सुना कि श्श्भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएगा।श्श् यही नए भारत का आत्मविश्वास है और विकसित भारत की पहचान है।

 ’ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की सैन्य रणनीति और सैनिकों के शौर्य का अद्वितीय उदाहरण

 श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह ऑपरेशन भारत की सैन्य रणनीति, प्रधानमंत्री के नेतृत्व की कुशलता और सैनिकों के शौर्य का अद्वितीय उदाहरण है। इसमें आतंकवादियों के कई अड्डों को नेस्तनाबूद किया गया। पाकिस्तान को यह स्पष्ट संदेश दिया कि भारत की संप्रभुता पर हमला करने की कीमत बहुत बड़ी होती है। जब बात देश की सुरक्षा की आती है, तो भारत कोई समझौता नहीं करता। ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने युद्ध की परिभाषा ही बदल दी।

उन्होंने कहा कि गैर-सैन्य कार्रवाई में सिंधु जल संधि निलंबित की गई। कलाकार, वीजा, व्यापार सब कुछ बंद किया। पाक नागरिकों की वापसी की, अटारी बॉर्डर सील किया, आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया और पाकिस्तान को पूरे संसार से अलग-थलग कर दिया। यह युद्ध नहीं था। यह नए भारत का प्रतिशोध था। हमारी सेनाओं ने सिर्फ मिसाइलें नहीं छोड़ीं, उन्होंने ऐसा संदेश दिया जो अमेरिका और चीन तक गूंज उठा। यह है नया भारत, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सशक्त भारत।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस दिन ऑपरेशन सिन्दूर शुरू किया गया उस दिन सीता नवमी थी और मंगलवार का दिन भी। नवमी के दिन नौ ठिकानों पर हमला किया। पहलगाम में बहन-बेटियों के सिंदूर उजाड़े गये थे, इसलिए इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखा गया और सीता नवमी व मंगलवार का दिन ही था जिस दिन यह हमला किया गया। इस ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग सिंदूर को अपना सौभाग्य मानने वाली आर्मी की महिला अधिकारी सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने की।

 भारत युद्ध का पक्षधर नहीं है, लेकिन जब तक शांति को कमजोरी समझा जाएगा, तो भारत चुप नहीं रहेगा

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पहलगाम में महिलाओं को जिंदा छोड़कर आतंकवादियों ने कहा था कि मोदी को जाकर बता देना। अब मोदी ने उन्हें बता दिया है कि भारत की अस्मिता पर आंख उठाने वालों का क्या हाल होता है। उन्होंने पाकिस्तान में बैठे दानव मिटा दिये। उन्होंने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सीजफायर की बात हुई, तो भारत ने फिर संयम और शांति की मिसाल पेश की। वह केवल एक सैन्य निर्णय नहीं, बल्कि मानवीयता की ओर उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। यह हमारे देश की परिपक्वता, विवेकशीलता और आत्मबल का प्रमाण है। प्रधानमंत्री ने संसार को भी बताया है कि हम आतंक के खिलाफ हैं और इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह दिखाता है कि भारत युद्ध का पक्षधर नहीं है, लेकिन जब तक शांति को कमजोरी समझा जाएगा, तो भारत चुप नहीं रहेगा। यही शौर्य और संयम भारत को एक महान राष्ट्र बनाता है।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की सोच और संकल्प को दी नई दिशा

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नए भारत की सोच और संकल्प को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिशा दी है। उनके नेतृत्व का ही परिणाम है कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जा रही है, सेना का सशक्तिकरण किया गया है और दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। मुख्यमंत्री ने हरियाणा की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया कि उन्होंने देश को न सिर्फ आत्मनिर्भर बनाया बल्कि आत्मगौरव से भर दिया। हमारे देश का आत्मबल हमारी सेना है। जब हम चैन की नींद सोते हैं, तो हमारे जवान सीमा पर अपनी नींद कुर्बान करते हैं। हम अपने बच्चों को रोज स्कूल छोड़ते हैं, और वे अपने बच्चों से महीनों नहीं मिलते। जब हम तिरंगा यात्रा करते हैं, तब वे तिरंगे को अपने सीने से लगाकर शहीद हो जाते हैं। उनका साहस, उनका पराक्रम भारत की असली पूंजी है।

 मुख्यमंत्री ने उन परिवारों को प्रणाम किया जिन्होंने अपने बेटे, भाई, पति को देश की रक्षा के लिए समर्पित किया और देश के नागरिकों को भी धन्यवाद किया, जिनकी एकता और अनुशासन ने इस संकट की घड़ी में संभालकर रखा।

तिरंगा यात्रा देशभक्ति और सैनिकों के सम्मान का प्रतीक- मोहन लाल कौशिक

 इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल कौशिक ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत ने जो लड़ाई लड़ी और जिस पराक्रम व साहस के साथ लड़ी, आज हम सब इस यात्रा के माध्यम से हमारे वीर सैनिकों को सलाम कर रहे हैं। यह तिरंगा यात्रा देशभक्ति और सैनिकों के सम्मान का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने जो पराक्रम साहस करके दिखाया उनके सम्मान में हम इस यात्रा में शामिल हुए हैं। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री की अगुवाई में लगभग 2 किलोमीटर तक हम सभी पैदल मार्च करेंगे।

 वीर सैनिकों को समर्पित तिरंगा यात्रा – मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी

मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा उन सभी वीर सैनिकों को समर्पित है, जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान इस देश के लिए दिया है। यह यात्रा उन सभी सेनानियों को भी समर्पित है, जो देश की सरहदों पर लड़ रहे हैं और दिन-रात अपना खून पसीना एक रहे हैं, जिससे हम शांति से अपने घर में चैन की नींद सो सकें। यह यात्रा उन सभी निर्दोष भारतवासियों, जिनकी निर्मम हत्या आतंकवादियों ने बहुत ही कायरतापूर्ण अंदाज में की, उनको समर्पित है। इस यात्रा के द्वारा हम स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि हमारे इरादे बुलंद और बहुत मजबूत है और देश का एक-एक नागरिक अपने देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान की बलि देने के लिए पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोद ने देश के नाम संबोधन दिया और उसमें उन्होंने जो संदेश दिया उसमें तीन मुख्य बिंदु थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समय युद्ध का नहीं है, लेकिन यह समय आतंकवाद का भी नहीं है। टेरर के साथ ट्रेड और टॉक नहीं चल सकती। लहू और जल एक साथ नहीं बह सकते। अब बात होगी तो सिर्फ पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर और उसमें पनप रहे आतंकवाद के प्रति होगी।

 इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, श्री महीपाल ढांडा, डॉ. अरविंद शर्मा, श्री श्याम सिंह राणा, श्री रणबीर गंगवा, श्री कृष्ण कुमार बेदी, राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा, विधायक श्री योगेंद्र राणा, श्री विनोद भ्याना, श्री प्रमोद विज, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के. मकरंद पांडुरंग, उपायुक्त मोनिका गुप्ता, डीसीपी हिमाद्री कौशिक, अतिरिक्त उपायुक्त निशा गर्ग, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, बीजेपी के जिला अध्यक्ष अजय मितल, गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतों कटारिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

राज्यसभा सांसद ने एम पी लेड योजना के तहत किए जाने वाले विकास कार्यो को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

संबंधित विभागों के अधिकारियों से अपने अपने विभागों मंें किए जाने वाले जरूरी कार्यो की सूची व सुझाव भी मांगे

For Detailed

पंचकूला, 13 मई- राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा ने कहा कि जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों को सुदृढ व सौंदर्यीकरण करने के लिए संबंधित विभाग अपने विभागों में किए जाने वाले जरूरी कार्य की सूची जल्द से जल्द दें ताकि उन पर एमपी लेड योजना के अंतर्गत विकास कार्य करवाए जा सके और जिलावासियों को उनका समय पर लाभ मिल सके।
राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एम पी लेड योजना के करवाए जाने वाले विकास कार्यो पर जिला के अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थी। उन्होने कहा कि शिक्षा सभी नागरिकों का अधिकार है इसके लिए शिक्षण संस्थानों की हालत अच्छी व पेयजल व शौचालय भी स्वच्छ व अच्छे होने जरूरी हैं।  उन्होने संबंधित विभागों से अपने अपने विभागों मंें किए जाने वाले जरूरी कार्यो की सूची व सुझाव भी मांगे। उन्होने बताया कि एमपी लेड योजना के अंतर्गत उन्होनें पंचकूला जिले को नोडल जिला चुना है और एमपी लेड योजना के तहत  मिलने वाले बजट से पंचकूला जिले में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाकर जिलावासियों को लाभ देना है।

उन्होने नगर निगम आयुक्त से सार्वजनिक पार्कों के सौंदर्यीकरण व नाईट शैलटर होम के रखरखाव को लेकर विस्तार से चर्चा की  और उन्हें जिन पार्को की हालत खराब है उनके बारे में जानकरी देने के निर्देश दिए ताकि पार्को का एमपी लेड योजना के तहत विकास कार्य करवाकर लोगों को उनका लाभ मिल सके।
राज्यसभा सांसद ने जिला शिक्षा अधिकारी से डिजिटल क्लास रूम बनाने को लेकर लिस्ट मांगी और डिजिटल कमरों का अनुमानित लागत जल्द से जल्द बनाकर भेजने को कहा।

उन्होने पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता को रिटेंनिंग वाल की मजबूती पर ध्यान देने की बात कही ताकि रिटेंंिनंग वाल लंबे समय तक चल सके।  उन्होने आंगनवाडी वर्करों से भी एक बैठक का आयोजन करने को कहा ताकि अच्छा कार्य कर रही आंगनवाडी वर्कर्स को सम्मान देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके।  

बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पीडब्लयूडी बी एंड आर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, नगर निगम, स्वास्थ्य, पीएमडीए, एनएचएआई, समाज कल्याण विकास एवं पंचायत विभाग, पीडब्लयूडी बीएंडआर, नगर परिषद कालका, समन्वयक समग्र शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, बिजली विभाग, योजना विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग सहित संबंधित विभाग मौजूद थे।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अपराजिता, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप, बीडीपीओ रायपुररानी परमनंदन, एडीआईओ आस्था सहित अन्य संबधित विभाग मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

*Major Enforcement Drive in Moter market Sector 13: MCC Issues 145 Challans*

*Chandigarh, May 12:*

For Detailed

In a strong move towards maintaining public order and clearing encroachments, the Municipal Corporation Chandigarh today carried out a major enforcement drive in Manimajra (Sector 13), resulting in the issuance of 145 challans.

The drive was conducted under the directions of the Hon’ble High Court of Punjab and Haryana and the supervision of MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, led by Joint Commissioner Sh. Sumeet Sihag and Superintendent, Sh. Sunil Dutt accompanied by other enforcement Inspectors and supporting staff.

Starting early in the morning at 6 AM, the drive continued till 2 PM, with support from a well-coordinated task force comprising 12 trucks, 1 JCB, 2 Hydra cranes, and 8 enforcement personnel. The Chandigarh Police were also deputed to assist in ensuring law and order during the operation.

Breakdown of Challans Issued:

• 105 challans for unauthorized mechanic tools, iron materials, and large boxes

• 10 challans for dumped/abandoned vehicles

• 30 challans for other encroachments including benches and iron gas kits

• 

The entire operation was peaceful and was fully documented through videography for official records and transparency.

Offenders were served warnings, and the Commissioner, Municipal Corporation has clearly stated that any repeat violations will lead to strict legal action as per the provisions of the Municipal Act.

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

रबी सीजन 2025-26 के दौरान सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला में अब तक 38980 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

For Detailed

पंचकूला, 12 मई – रबी सीजन 2025-26 के दौरान सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला में अब तक 38980 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा बरवाला से 19069 मीट्रिक टन गेहूं, रायपुररानी से 18164 मीट्रिक टन और हैफेड पंचकूला द्वारा 1747 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

आपदा से बचाव को लेकर जिलावासियों को दिया गया प्रशिक्षण

एनडीआरएफ, अग्निशमन, रेडक्रास, स्वास्थ्य और सिविल डिफेंस की टीमों ने लगभग 450 लोगों को दिया प्रशिक्षण

For Detailed

पंचकूला, 12 मई – उपायुक्त एवं सिविल डिफेंस कंट्रोलर श्रीमती मोनिका गुप्ता के मार्गदशर्न में आपदा बचाव की ट्रेनिंग  प्रदान की गई। यह ट्रेनिंग ताउ देवीलाल स्टेडियम, सैक्टर- 3 पंचकूला और बिटना आईटीआई पिंजौर में एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, रेडक्रास, स्वास्थ्य विभाग और सिविल डिफेंस की टीमों ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण की अगली तारीख का शैडयूल बाद में जारी किया जाएगा।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि आने वाले समय में जारी किए जाने वाले शैडयूल के अनुसार दिए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में 18 से 50 वर्ष तक की आयु के व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। दसवीं पास प्रार्थी को प्राथमिकता दी जाएगी, यदि प्रार्थी दसवीं पास नही है तो भी वी आपदा से बचाव का प्रशिक्षण प्राप्त का सकता है। उन्होने बताया कि सोमवार को लगभग 200 लोगों ने पंचकूला और बिट्ना पिंजौर में 250 लोगों को रेस्क्यू करना सिखाकर व आपदा के टाइम पर नागरिकों की मदद करना व जान माल नुकसान से बचाने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने बताया कि आपदा बचाव प्रशिक्षण को लेकर जिला के लगभग 1500 नागरिकों ने अपना आनलाईन रजिस्ट्रेशन  करवाया।

उन्होंने बताया कि आगजनी, हवाई हमले, भूकंप व बाढ से आने जैसी आपदाओं के लिए युवाओं को प्रशिक्षण व जागरूक किया गया। टीमों द्वारा प्रशिक्षणकर्ताओं को मौके पर बुलाकर आपदा के समय में विभिन्न परिस्थितियों में फसने पर नागरिकों का कैसे बचाव करना है, इसके बारे में सभी को विस्तार से जानकारी दी गई।

इस दौरान युवाओं को किसी भी तरह की आपदा से बचाने के तौर तरीके सिखाए जा रहे है । इससे वह आने वाले दिनों में बाढ़ से बचाव करना आदि प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ताकि कोई भी आपदा आने पर हम स्वयं अपनी व दूसरों की रक्षा, दूसरों को जानकारी देकर व जागरूक करके कर सके।

प्रशिक्षण में अग्निशमन टीम ने आग बुझाने के उपकरणों का कैसे प्रयोग करना है व कैसे स्वयं व दूसरों का बचाव करना है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि आग लगने पर दरवाजे को कैसे खोलना है प्रशिक्षणकर्ताओं को अग्निशमन टीम के अधिकारी तरसेम ने विस्तार से बताया।

इसके उपरांत एनडीआरएफ की टीम ने आपदा आने पर सिर को कैसे बचाना है, इसके बारे में बताया। इसके उपरांत रेडक्रास समिति पंचकूला व स्वास्थ्य विभाग सैक्टर-6 की टीम ने भी प्रशिक्षणकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी। इसके उपरांत आपदा प्रबंधन के अधीक्षक अभियंता सुखदेव सिंह की टीम ने विस्तार से रेस्क्यू करना सिखाकर व आपदा के टाइम पर नागरिकों की मदद करना व जान माल नुकसान से बचाने के बारे में विस्तार से नागरिकों को मौके पर बुलाकर प्रशिक्षण दिया गया। सिविल डिफेंस की टीम ने
प्रशिक्षणकर्ताओं को बुलाकर उन्हें गाडी के नीचे से कैसे किसी को निकालना है, छाती पर चोट लगने पर कैसे रेस्कयू करना है के बारे में उन्हें प्रैक्टिकली करके समझाया व उनसे भी करवाकर विस्तार से जानकारी दी।

डीसी ने बताया कि स्कूल और कालेजों में इस तरह की आपदा से बचने की ट्रेनिंग होती रहेंगी। इसके अलावा आपदा से बचने की ट्रेनिंग भविष्य में सार्वजनिक स्थानों पर करवाई जाएगी।

इस अवसर पर एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट अनिल कुमार, जिला रेडक्रास समिति की सचिव सविता अग्रवाल, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ डाक्टर उमेश मोदी, एनडीआरएफ से आशीष, धमेंद्र तथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com