Posts

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

राजस्व मंत्री ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 3 मामलों का किया निपटारा व 11 मामलों को संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निपटान करने के दिए निर्देश

एक मामले में कार्यकारी अभियंता को रूल-7 में चार्जसीट करने के दिए निर्देश

दो गांवों में 100-100 गज के प्लाटों के लंबित मामलों में विशेष प्रपोजल बनाकर भेजने के दिए आदेश

For Detailed

पंचकूला, 27 मई- राजस्व एवं आपदा मंत्री श्री विपुल गोयल ने कार्यकारी अभियंता पब्लिक हैल्थ को मामला लंबित रखने के आरोप में रूल-7 में चार्जसीट करने के आदेश दिए। इसके साथ ही श्री गोयल ने काजियाना गांव में पेयजल की समस्या पर कार्यवाही करते हुए एक्शन पब्लिक हैल्थ को अगली बैठक तक ट्यूब्वैल लगवाने के सख्त निर्देश दिए।  
श्री गोयल मंगलवार सायं को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 पंचकूला में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
राजस्व एवं आपदा मंत्री श्री विपुल गोयल ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 14 शिकायतों को सुना, जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर निपटान किया गया तथा 11 शिकायतों के निपटान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
श्री विपुल गोयल ने गांव खटौली और अलीपुर में गरीब परिवारों को दिए जाने वाले 100-100 गज के प्लाटों के मामलें में आई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम आयुक्त को आदेश दिए कि दोनों मामलों में जमीन एचएसआईआईडीसी से ट्रांस्फर करवाकर विशेष प्रपोजल बनाकर मेरे पास भेजा जाए, जिसके लिए मुख्यालय से स्वीकृति दंे दी जाएगी ताकि गरीब परिवारों को 100-100 गज के प्लाट दिए जा सके।
श्री विपुल गोयल ने एक शिकायत को सुनते हुए पाया कि शिकायतकर्ता स्वयं ही सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जांच कर कब्जा हटवाने के आदेश दिए। एक अन्य मामलें में पेड कटाई की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए एसडीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जल्द से जल्द जांच करने के आदेश दिए। कमेटी जिला वन अधिकारी को भी शामिल किया गया है।  
श्री गोयल ने तहसीलदार कालका व जिला वन अधिकारी को पंचायत बक्शीवाला के तहत गांव राउवाला के लोगों के लिए रास्ते की जमीन चिन्हित करके रास्ता बनाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को सुविधा हो।
श्री गोयल ने नगर निगम आयुक्त को सेक्टर-19 में निर्धारित किए सभी गेट लगवाने व उनकी गुणवत्ता की जांच परख के बाद ही ठेकेदार की पेमेंट करने के आदेश दिए।
इस अवसर पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आश्वासन दिया कि आज सुनी गई शिकायतों पर मंत्री महोदय के आदेशानुसार जल्द से जल्द काम किया जाएगा।
बैठक में नगर निगम पंचकूला मेयर कुलभूषण गोयल, नगर परिषद कालका चेयरमैन कृष्ण लाम्बा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पुलिस कमीशनर सिबास कविराज, नगर निगम आयुक्त अपराजिता सहित सभी सरकारी और गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की बड़ी घोषणाएं

दुर्घटना में मृत्यु होने पर आयुष योग सहायकों के परिवारों को 3-3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा

अब पंजीकृत होंगे योग व प्राकृतिक चिकित्सक, इसी वर्ष से होगी शुरुआत

स्कूलों में योग, खेल व अन्य विषयों को शामिल कर पाठ्यक्रम में जोड़कर परीक्षाओं का भी होगा आयोजन

पंचकूला में मनाया गया योग महोत्सव, मुख्यमंत्री ने ‘सूर्य नमस्कार 2025’ के 264 प्रतिभागियों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने आयुष विभाग में पारदर्शिता के लिए लॉन्च किए तीन पोर्टल

For Detailed

पंचकूला, 27 मई –– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करने वाले आयुष योग सहायकों की सेवा के दौरान दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को अपने ऐच्छिक कोष से तीन-तीन लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अब योग व प्राकृतिक चिकित्सकों का भी पंजीकरण किया जाएगा, इसकी इसी वर्ष से शुरुआत की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने स्कूलों में पहली से 12वीं कक्षा तक योग को पाठ्यक्रम के रूप में शामिल किया हुआ है। अब एक कदम और आगे बढ़ाते हुए योग, खेल व अन्य विषयों को सम्मिलित करते हुए पाठ्यक्रम में शामिल कर औपचारिक रूप से इनकी परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी। इससे बच्चों को बचपन से ही योग को समझने और जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं आज पंचकूला में आयोजित भव्य योग महोत्सव के दौरान की। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से ‘सूर्य नमस्कार अभियान 2025’ के 264 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव भी उपस्थित रहीं।

मुख्यमंत्री ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल, स्वस्थ और सफल भविष्य की कामना की और कहा कि यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि हरियाणा की मिट्टी में प्रतिभा और परिश्रम की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार अभियान 2025 में योग संस्थानों, आयुष योग सहायकों, शैक्षणिक संस्थाओं, जेल विभाग, पुलिस, सेना और अर्ध सैनिक बलों की भागीदारी रही, जो हमारे लिए गौरव की बात है।

आयुष विभाग में पारदर्शिता के लिए लॉन्च किए तीन पोर्टल

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आयुष विभाग में और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए 3 पोर्टल – ई-मार्केट प्लेस पोर्टल, आयुष औषधि इन्वेंटरी पोर्टल और ई औषधि लाइसेंसिंग पोर्टल भी लॉन्च किये। इनमें ई-मार्केट प्लेस पोर्टल के माध्यम से औषधीय पौधे तैयार करने वाले किसान, स्टाकिट्स आदि अपना पंजीकरण कर सकेंगे। उनसे कोई भी व्यक्ति औषधीय पौधों की खरीद कर सकेगा। आयुष औषधियों की प्रबंधन प्रणाली पर आयुष विभाग के अधिकारी औषधियों की मांग कर सकते हैं और स्टॉक अपडेट देख सकते हैं। इसके अलावा, लाइसेंसिंग पोर्टल पर नये अथवा लोन लाइसेंस प्राप्त करने, पुराने लाइसेंस के नवीनीकरण आदि के लिए आवेदन किया जा सकेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का यह योग महोत्सव एक विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह आगामी 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 से ठीक 25 दिन पहले आयोजित किया जा रहा है। आज ऐसे 264 लोगों को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने हाल ही में संपन्न हुए ‘सूर्य नमस्कार 2025’ अभियान में अपने असाधारण प्रदर्शन से हम सभी को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार अभियान स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी से आरम्भ हुआ था और महर्षि दयानद सरस्वती जी की जयंती 12 फरवरी को इसका समापन हुआ। इसमें 46 लाख लोगों ने भागीदारी की।

योग से विश्व गुरु बनेगा भारत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से विश्व में मनाया जा रहा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज योग न केवल भारत में, बल्कि पूरे विश्व में लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों का परिणाम है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया। उस दिन प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने की पहली व सच्ची पहल की गई थी। उस समय 177 देशों ने भारत की इस पहल में अपना सहयोग दिया था और आज पूरी दुनिया योग को अपना रही है।

उन्होंने कहा कि इस समय योग प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘फिट इंडिया-हिट इंडिया’ के नारे को साकार करने का माध्यम बन रहा है। आज हमारे व पूरी दुनिया के लिए योग केवल पार्ट ऑफ लाइफ नहीं है, बल्कि योग अब वे ऑफ लाइफ बन रहा है।

योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन शैली

मुख्यमंत्री ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवन शैली है। यह हमारे ऋषियों की वह अनमोल देन है, जिसे उन्होंने हजारों वर्षों की तपस्या और आत्म-अनुभव से प्राप्त किया। भगवान श्रीकृष्ण जी ने गीता में योग के बारे में कहा है- ‘योगः कर्मसु कौशलम्’ अर्थात् योग से कर्मों में कुशलता आती है। योग का अर्थ है-जुड़ना, अर्थात् शरीर, मन और आत्मा का परमात्मा से जुड़ाव ही योग है। आज का यह महोत्सव भी योग के महत्व को समझने और योग को जीवन में आत्मसात् करने का है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में हरियाणा को मॉडल राज्य बनाना लक्ष्य

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार योग को लगातार महत्व दे रही है। हमारा ध्येय है कि हरियाणा न केवल औद्योगिक और कृषि विकास में अग्रणी हो, बल्कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी एक मॉडल राज्य बने। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में योग हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। इस दिशा में प्रदेश के स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में भी योग सिखाया जा रहा है। हमने पहली से 10वीं कक्षा तक योग शिक्षा को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किया है। हरियाणा एकमात्र राज्य हैं जहाँ योग को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया हैं। हमने शिक्षा विभाग के 25 हजार कर्मियों को योग शिक्षक बनाया है। इतना ही नहीं, योग को बढ़ावा देने के लिए ‘हरियाणा योग आयोग’ का गठन किया गया है। योग एवं आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है।

आधुनिकता के साथ जुड़ रहा प्राचीन विज्ञान

उन्होंने कहा कि पंचकूला में राष्ट्रीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान, गांव देवरखाना जिला झज्जर में पोस्ट ग्रेजुएट योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान की स्थापना की गई है। इसमें ओ.पी.डी. की सेवाएं शुरू हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य के 6500 गांवों में व्यायामशालाएं खोलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए 1121 जगहों को चिह्नित किया गया है। इनमें से 714 व्यायामशालाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। इन व्यायामशालाओं में 877 आयुष योग सहायकों की नियुक्ति की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत राज्य में सभी आयुर्वेदिक औषधालयों को आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर में अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया है। अब तक 506 आयुर्वेदिक औषधालयों व उपस्वास्थ्य केन्द्रों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में अपग्रेड कर दिया गया है। इन आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर में 126 योग इंस्ट्रक्टर की नियुक्ति की जा चुकी है।

योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं

उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं। इसे केवल एक घंटे का व्यायाम न समझें, बल्कि इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें, इसे अपनी आदत बनाएं। प्रतिदिन कुछ समय योग, प्राणायाम और ध्यान के लिए अवश्य निकालें। इससे न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे, बल्कि मानसिक रूप से भी अधिक शांत, केंद्रित और प्रसन्न महसूस करेंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने लेखिका मधु पंडित की पुस्तक द डेली पॉज़ – ए मेडिटेशन डायरी फॉर बिज़ी लाइव्स का विमोचन किया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने हरियाणा योग आयोग द्वारा प्रकाशित 2 मैगज़ीन – योग साधना से विश्व कल्याण और सूर्य नमस्कार विशेषांक तथा स्मारिका का भी विमोचन किया।

योग, भारत की प्राचीनतम और बहुमूल्य परंपरा: आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि आज का यह योग महोत्सव 2025  का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। यह देखकर अत्यंत संतोष होता है कि हरियाणा के नागरिक योग के महत्व को न केवल समझ रहे हैं, बल्कि उसे अपने जीवन में उतार भी रहे हैं।  

उन्होंने कहा कि योग, भारत की प्राचीनतम और बहुमूल्य परंपरा है, जो केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक शांति का भी मार्ग है। यह हमारी संस्कृति की पहचान है, जिसे आज पूरा विश्व अपनाने लगा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से जब से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हुई है, तब से हर वर्ष करोड़ों लोग इससे जुड़ते जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आयुष विभाग और हरियाणा योग आयोग के अथक प्रयासों से प्रदेश में योग शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर गांव, हर शहर में योग प्रशिक्षकों की उपलब्धता हो, और लोग नियमित योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर संकल्प लें कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्यता के साथ मनाएं और योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल ने कहा कि आज का यह योग महोत्सव 2025 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून से 25 दिन पहले मनाया जा रहा है। इसका अभिप्राय यही है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की रूपरेखा है को आज से शुभारंभ कर दिया है। मुख्यमंत्री ने आयुष विभाग को निर्देश दिया है कि 21 जून का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम अभूतपूर्व होना चाहिए, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने योग दिवस को केवल एक कार्यकम का रूप नहीं, बल्कि जन आंदोलन बनाने का मार्गदर्शन दिया है।

हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का स्वागत करते हुए कहा कि योग का गौरव बढ़ाने में मुख्यमंत्री की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का भविष्य सशक्त हाथों में है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रयासों से योग को पूरे विश्व तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्राकृतिक चिकित्सा की भूमि है और योग को प्राकृतिक चिकित्सा के साथ जोड़कर योग सहायकों और बच्चों को विदेशों में भेजा जा सकता है। इसके अलावा, योग शिक्षकों को भी विदेशों में भेजने की संभावनाएं तलाशी जाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा एक मात्र राज्य है, जहां योग को स्कूलों में पाठ्यक्रम में जोड़ा गया है।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य  एवं आयुष मंत्री सुश्री आरती सिंह राव, स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता, आयुष विभाग के महानिदेशक श्री संजीव वर्मा, अतिरिक्त उपाय श्रीमती निशा यादव, हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार  डॉ राजकुमार, आयुष विभाग के महानिदेशक श्री संजीव वर्मा और हरियाणा योग आयोग के उपाध्यक्ष श्री रोशन लाल सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

एसडीएम ने समाधान शिविर में ब्लाॅक रायपुररानी के 48 ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

28 मई तक प्रातः 6 बजे से 7:30 बजे तक आयुष विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा प्रशिक्षण

For Detailed

पंचकुला , 26 मई    11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के उपलक्ष्य में महानिदेशक आयुष विभाग हरियाणा श्री संजीव वर्मा, आई0ए0एस0 के निर्देशानुसार, जिला प्रशासन पंचकूला एवं आयुष विभाग के द्वारा 21 जून 2025 को 11वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर आज ताउ देवी लाल स्टेडियम, सैक्टर-3 में लगभग 250 से अधिक स्कूलों के प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, पी0टी0आई0 व डी0पी0ई0 को योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास कराया गया ।

   डा0 दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, पंचकूला की अध्यक्षता में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के अवसर पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के तहत 28 मई तक प्रातः 6 बजे से 7:30 बजे तक स्कूलों के प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, पी0टी0आई0 व डी0पी0आई0 को आयुष विभाग के योग विशेषज्ञा व खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा योग प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण शिविर का आंरभ प्रार्थना मंत्र के उच्चारण से किया गया तदोपरांत योग क्रियाओं जैसे ताडासन, वृक्षासन, पादहस्त, अर्धचक्रासन, वज्रासन, उत्तानमण्डुक, उष्ट्रासन, वक्रासन, मक्रासन, शलभासन, सेतुबंध, उत्तानपादासन, पवनमुक्त, अर्धहलासन, अनुलोम विलोम, कपालभाती, भ्रामरी का अभ्यास करवाते हुए इन यौगिक क्रियाओं द्वारा होने वाले लाभों की भी जानकारी दी गई।

इस योग शिविर में आयुष विभाग के योग विशेषज्ञा रितू मित्तल उपस्थित रही।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में की गई बड़ी कार्यवाही

कार्यवाही में कई अवैध कालोनियों को जेसीबी से किया गया ध्वस्त

For Detailed

पंचकूला, 26 मई-         उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में  डी0टी0पी0 श्री संजय नारंग के नेतृत्व में जिला  नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई।

इस कार्यवाही में गांव पलसरा में 2 अवैध कालोनियों , गांव बरवाला में 1 अवैध कालोनी और बतौर में 1 अवैध कालोनी को जे0सी0बी0 द्वारा धवस्त किया गया।

उक्त कार्यवाही श्री संजय नारंग जिला नगर योजनाकार, श्री अशोक कुमार, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एवं सहायक नगर योजनाकार, श्री डिम्पी राठी, सहायक नगर योजनाकार, श्री दीपक कुमार, कनिष्ठ अभियंता एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीटीपी श्री संजय नारंग ने बताया कि उक्त कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी निर्माण करने या काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा।

उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण न करें।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

सोमवार व वीरवार को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक हो रहा समाधान शिविर का आयोजन

समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें अधिकारी- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 26 मई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में निशा देवी निवासी मोरनी की गांव भोज कोटी व दारडा में पीने के पानी की पाईपलाईन की व्यवस्था न होने की शिकायत पर पब्लिक हेल्थ को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिले की जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना हैं। उन्होने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी स्वयं शिविर से जुडकर शिविरों में सुनी जा रही समस्याओं की मोनिटरिंग करते है।

उपायुक्त ने बताया कि जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार व वीरवार को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि इन समाधान शिविरों मंे परिवार पहचान पत्र, प्रापर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, नक्शे की मंजूरी, पैंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक नितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली- पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।
उपायुक्त ने आज जिला के 17 लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगराधीश विश्वनाथ सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, आयुष विभाग, जिला परिषद, पीएचईडी विभाग, एमआई काडा विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग,, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी व कर्मचारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

हरियाणा के एनएसएस स्वयंसेवक हैं बदलाव के अग्रदूत : एस. नारायणन

पर्वतारोहण और साहसिक प्रशिक्षण के लिए एनएसएस स्वयंसेवकों का दल जिस्पा रवाना

पंचकूला, 25 मई:

For Detailed

हरियाणा के एनएसएस स्वयंसेवक बदलाव के अग्रदूत हैं। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान के जिस्पा (लाहौल स्पीति) स्थित उपकेंद्र में आयोजित दस दिवसीय साहसिक शिविर में भाग लेकर एनएसएस स्वयंसेवक न केवल अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमताओं को परखेंगे, बल्कि नेतृत्व, समर्पण और टीम वर्क की वह भावना विकसित करेंगे जो समाज और राष्ट्र के निर्माण के लिए अनिवार्य है। यह साहसिक शिविर एनएसएस स्वयंसेवकों की न केवल आत्म-शक्ति को निखारेगा बल्कि उन्हें एक सशक्त और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में मददगार साबित होगा। यह विचार हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक एस. नारायणन ने सेक्टर-1 स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में साहसिक शिविर में भाग लेने वाले एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए आयोजित फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में व्यक्त किए।

एनएसएस के अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के साथ मेरा जुड़ाव बतौर स्वयंसेवक रह चुका है। एनएसएस सामुदायिक कार्यों के माध्यम से व्यक्तित्व विकास की शानदार योजना है। उन्होंने कहा कि चुनौतियां केवल पर्वतारोहण में ही नहीं, बल्कि जीवन के हर मोड़ पर आती हैं, लेकिन याद रखिए, हरियाणा के युवा कभी हार नहीं मानते। जोश, हिम्मत और दृढ़ निश्चय से जीवन की हर बाधा को पार किया जा सकता है।

कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शैलजा छाबड़ा ने महानिदेशक एस. नारायणन स्वागत किया। राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इस सत्र का यह पहला साहसिक शिविर है। एनएसएस की गतिविधियों में अव्वल होने के साथ ही हरियाणा देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जो एनएसएस स्वयंसेवकों के सर्वांगीण विकास के लिए हर वर्ष दस साहसिक शिविर अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान के मनाली, मैक्लॉडगंज और जिस्पा (लाहौल स्पीति) स्थित केंद्रों पर आयोजित कराता है। उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित विभिन्न शिविरों से हजारों एनएसएस स्वयंसेवक लाभांवित हो चुके हैं।

कार्यक्रम में अंत में हरियाणा के 11 विश्वविद्यालयों के 50 एनएसएस स्वयंसेवकों एवं 4 कार्यक्रम अधिकारियों को महानिदेशक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय ने फ्लैग-ऑफ समारोह का संचालन किया और कॉलेज में एनएसएस की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान सभी का आभार पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अद्वितीय खुराना ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो. अपराजिता हुड्डा, प्रो. भूप सिंह बल्हारा, प्रो. अनिता सिंह, एनसीसी अधिकारी प्रो. राम मेहर, प्रो. सविता राणा, हॉस्टल वार्डन प्रो. नवीन शर्मा, एनएसएस सेल से संदीप, गुरप्रीत सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

उपायुक्त की अध्यक्षता में चिन्हित अपराधों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

उपायुक्त ने जांच प्रक्रिया में तेजी लाकर मामलों का जल्द से जल्द निपटान करने के दिए आदेश

For Detailed

पंचकूला, 23 मई उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए कि जिला में दर्ज संगीन अपराधों की जांच में तेजी लाई जाए और मामलों की गहनता और निष्पक्षता से जांच करके कानून के दायरे में अपराधियों को सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाए ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने यह निर्देश आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित चिन्हित अपराधों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।

पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक ने उपायुक्त को विस्तार से संगीन आपराधिक मामलों के बारे में जानकारी दी। बैठक में कई आपराधिक मामलों पर चर्चा की गई, जिसमें महिलाओं के विरूद्ध अपराध, पासपोर्ट एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट से संबंधित मामले शामिल है।

उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि चिन्हित अपराध में कोर्ट में जाने से पहले अच्छी तरह जांच कर संगीन मामलों की रिपोर्ट तैयार की जाए और की गई कार्रवाही के बारे में उन्हें अवगत करवाया जाए।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिये कि मामलों की जांच प्रक्रिया में तेजी ला कर जल्द से जल्द निपटान किया जाए ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके। जिन संगीन अपराधिक मामलों में आरोप तय हो चुके है, ऐसे मामलों में न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चत किया जाए ताकि आपराधिक प्रवृति के लोगों में कड़ा संदेश जाए तथा वे इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहें।

     इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, सीएमओ मुक्ता कुमार, डिस्ट्रक्ट अटार्नी मनोज कुमार, प्रिंसीपल जीसीडब्लयू, जी सी रायपुररानी, जीआईटीआई रायपुररानी, जीसी कालका, डिप्टी सी एस, क्लिीनिकल साईक्लोजिस्ट, सोशल वर्कर सिविल अस्पताल, डीईटीसी, आईटीआई, गर्वंमेंट कालेज बूरावाला, डीडीपीओ, प्रिंसिपल जीपी नानकपुर, ड्रग कंट्रोल आफिसर, सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

आयुक्त एवं सचिव ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

60 दिनों से अधिक पुरानी शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करें अधिकारी- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 23 मई मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग के आयुक्त एवं सचिव विजय सिंह दहिया ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने प्रदेश के सभी उपायुक्तों को लंबित शिकायतों का तुरंत निपटान करने के निर्देश दिए।  

इसके उपरांत उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने अधिकारियों को लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले लोगो की समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 60 दिनों से अधिक पुरानी शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान किया जाए ताकि कोई भी शिकायत लंबित न रहे। उन्होने कहा कि रात्रि ठहराव में आई शिकायतों को अधिकारी अपने स्तर पर निपटान कर लें।

उन्होने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाते हुए योजनाओं का लाभ दिलाना है। हम सभी अधिकारियों को इस मामले में और अधिक गंभीर होकर काम करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, डीआरओ डा. कुलदीप सिंह, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, एलडीएम, आरटीए पंचकूला, तहसीलदार, डीएसडब्लयूओ, एआरसी, डिवलेपमेंट एवं पंचायत, एक्सईन पंचायती राज, जिला परिषद, डीआरडीए,एलिमेंट्री एजुकेशन, फोरेस्ट, एचएसवीपी, हाउसिंग बोर्ड, यूएचबीवीएन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट, आरटीए, एचएसआईआईडीसी, डीईओ सहित अन्य विभागों के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

27 मई 2025 को हरियाणा लोक निर्माण विश्राम गृह सेक्टर-1 पंचकूला के समिति कक्ष में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक का होगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 23 मई- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में 27 मई 2025 को बाद दोपहर 4 बजे हरियाणा लोक निर्माण विश्राम गृह सेक्टर-1 पंचकूला के समिति कक्ष में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।
इस दौरान राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल जिलावासियों की समस्याएं सुनेंगे। इस अवसर पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

डीसीपी को ओवर स्पीड, रैड लाईट जंप, रैश ड्राईविंग करने वालों के खिलाफ चालान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 21 मई उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सड़क सुरक्षा व यातायात प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।

सचिव आरटीए हैरतजीत कौर ने उपायुक्त को विस्तार से बारी बारी से सभी विभागों की जानकारी दी।

उपायुक्त ने डीसीपी क्राईम अमित कुमार को निर्देश देते हुए माजरी चैंक, ओल्ड पंचकूला रोड पर टैªफिक की मूवमेंट पर नजर रखने के निर्देश दिए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उपायुक्त ने पीएमडीए को पुराना पंचकूला पर बल्लियां सात दिनों में लगवाने के व पीर बाबा, शाईन बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। उन्होने सैक्टर 20,21 की रेड लाईट का एसीपी टैªफिक, एक्सईएन पीएमडीए को मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व पीएमडीए को एमडीसी में लटकते हुए पेडों को ठीक करने व अपने क्षेत्र में कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने पीडब्लयूडी बीएंडआर के एक्सईएन को संबंधित क्षेत्र में जंहा जंहा जरूरत है, वंहा पर रिफलैक्टर मिरर (कोनवैक्स मिरर )लगाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने एचएसवीपी को रेड लाईट दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने नगर निगम को सेक्टर 14, गल्र्ज कालेज में रंबल स्ट्रीप्स लगाने के निर्देश दिए ताकि वाहनों की स्पीड कम हो सके और कालेज के विद्यार्थी आसानी से सडक पार कर सके। उपायुक्त ने नगर निगम को शहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे दुरूस्त करने के निर्देश दिए व टैªफिक पुलिस को कौन से कैमरे बंद है, कौन से कार्य कर रहे है इसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने एसीपी टैªफिक को रैश ड्राईविंग, ओवर स्पीड, रैड लाईट क्राॅस करने, नशा करके गाडी चलाने वाले लोगों के खिलाफ ड्राईव चलाकर ज्यादा से ज्यादा चालान करने के निर्देश दिए ताकि इन लोगों की वजह से अन्य लोगों का बचाव किया जा सके।

उन्होने आरटीए सचिव हैरतजीत कौर को सभी स्कूलों के वाहनों में सीसीटीवी कैमरे, वाहनों के पाल्यूशन, आर सी की मियाद खत्म वाले वाहनों की चालानिंग व उनकों बंद करने के निर्देश दिए। उन्होने टैªफिक इंस्पेक्टर को मौके पर जाकर सैक्टर-8 की पार्किंग के अलावा अन्य स्थान पर खडी स्कूल बसों के चालान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने एनएचएआई को अपने क्षेत्र मंें बलिंकिंग लाईट, शाईन बोर्ड, दुघर्टना संभावित क्षेत्र व लाईटें दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को रेडक्रास के साथ समन्व्य स्थापित कर स्कूल बस कंडक्टरों की टैªनिंग करवाने के व एसडीएम पंचकूला को स्कूल बसों की समय समय पर चैकिंग करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकंात कटारिया, एसडीएम संयम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, रेडक्रास समिति की सचिव सविता अग्रवाल, जिला खेल अधिकारी नीलकमल, आरओ पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सुधीर मोहन, एचएसवीपी, पीडब्ल्यूडी, पीएमडीए, एनएचएआई, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1, 14 के प्रतिनिधी सहित परिवहन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com