Posts

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

सोमवार व वीरवार को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक हो रहा समाधान शिविर का आयोजन

समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें अधिकारी- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 2 जून- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में विनय धीमान निवासी बलटाना की जमीन के नाम पर पैसे लेकर रजिस्ट्री न करवाने की शिकायत पर डीसीपी पंचकूला को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिले की जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना हैं। उन्होने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी स्वयं शिविर से जुडकर शिविरों में सुनी जा रही समस्याओं की मोनिटरिंग करते है।

उपायुक्त ने बताया कि जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार व वीरवार को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होने बताया कि इन समाधान शिविरों मंे परिवार पहचान पत्र, प्रापर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, नक्शे की मंजूरी, पैंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक नितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली- पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।
उपायुक्त ने आज जिला के 21 लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, आयुष विभाग, जिला परिषद, पीएचईडी विभाग, एमआई काडा विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग,, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

सी.सी.आई. शिशु गृह, सेक्टर-15 पंचकूला में सी.जे.एम.-सह-सचिव, डी.एल.एस.ए. ने किया औचक निरीक्षण

पंचकूला, 02 जून।

For Detailed


आज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सी.जे.एम.)-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डी.एल.एस.ए.), पंचकूला की सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने सेक्टर-15, पंचकूला में स्थित बाल देखभाल संस्थान (सी.सी.आई.) – शिशु गृह का औचक निरीक्षण किया। यह दौरा डी.एल.एस.ए. द्वारा ऐसे संस्थानों में रहने वाले बच्चों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के कल्याण और उचित रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए की जाने वाली नियमित निगरानी और पर्यवेक्षी जाँच का एक हिस्सा था।

अपने दौरे के दौरान, सुश्री भारद्वाज ने संस्थान के प्रशासनिक कामकाज का आकलन करने के लिए विभिन्न रजिस्टरों, उपस्थिति रिकॉर्ड और रखरखाव लॉग की गहन जाँच की। सभी रिकॉर्ड ठीक से बनाए रखे गए पाए गए। उन्होंने सीसीआई में रहने वाले बच्चों और कर्मचारियों से सीधे बातचीत की, उनकी दैनिक दिनचर्या, भोजन की गुणवत्ता, स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा और रहने की स्थिति से समग्र संतुष्टि के बारे में पूछताछ की। बच्चे अच्छे मूड में दिखे और उन्होंने अपने अनुभव खुलकर साझा किए। निरीक्षण के हिस्से के रूप में, सुश्री भारद्वाज ने भौतिक बुनियादी ढांचे और समग्र स्वच्छता की स्थिति का आकलन करने के लिए परिसर का विस्तृत दौरा किया। उन्होंने देखा कि लॉन क्षेत्र में घास उग आई थी और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सफाई बनाए रखने और किसी भी स्वास्थ्य या सुरक्षा के मुद्दों को रोकने के लिए इसे तुरंत काट दें। सुश्री भारद्वाज ने यह भी बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा सभी राज्य संचालित सीसीआई में “समर कैंप – 2025” के आयोजन के संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार, बच्चों के समग्र विकास के लिए विभिन्न सह-पाठ्यचर्या और मनोरंजक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इन गतिविधियों में गायन, नृत्य, पेंटिंग, कला और शिल्प, निबंध लेखन आदि शामिल हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के शिविर बच्चों को खुद को व्यक्त करने, आत्मविश्वास बनाने और जीवन कौशल विकसित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने कर्मचारियों को इन गतिविधियों में बच्चों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसका उद्देश्य रचनात्मकता, टीमवर्क और सकारात्मक वातावरण को बढ़ावा देना है जो देखभाल में प्रत्येक बच्चे की शारीरिक और भावनात्मक भलाई में योगदान देता है। सुश्री भारद्वाज ने बच्चों के अधिकारों को बनाए रखने और उन्हें निरंतर निगरानी और कल्याणकारी पहलों के माध्यम से पोषण वातावरण प्रदान करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रतिबद्धता को दोहराया। निरीक्षण सीसीआई अधिकारियों द्वारा समय पर और कुशल तरीके से निर्देशों को लागू करने के आश्वासन के साथ संपन्न हुआ।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत गॉव  ढंडारडू, रत्तेवाली में किसान समारोह का किया गया आयोजन

12  जून तक  चलेगा अभियान- उप कृषि निदेशक

For Detailed

पंचकूला, 2 जून विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत गॉव  ढंडारडू तथा रत्तेवाली में किसान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सैकड़ो किसानो  ने बढ़ चढ़  कर भाग  लिया।
इस समारोह में आईसीएआर (केवीक)े पंचकुला के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं  कृषि ,बागवानी,पशुपालन तथा मत्स्य अधिकारियो  ने अपने अपने विभागों की स्कीमो  के बारे में विस्त्रत जानकारी  दी । कृषि वैज्ञानिकों ने टिकाऊ खेती कैसे की जाए इस बारे में  किसानो को विस्तृत तकनीकी जानकारी प्रदान की।

इस कार्यक्रम में डॉ. राम प्रसाद, आईसीएआर डॉ. गुरनाम सिंह, केवीके पंचकूला, डाक्टर आर के पूंडीर, डाक्टर बीना मिश्रा, एनबीएजीआर करनाल, डॉ. अनुज गोदारा, एचडीओ बरवाला, डॉ. जे  पी  शर्मा एसएमएस बीएओ, डाक्टर अमनदीप सिंह, संदीप शर्मा, बीटीएम, डॉ. राजन खोरा ,राज्य मत्स्य अधिकारी, ने अपने अपने विभागों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
  डॉ. राजन खोरा ने बताया कि 2.5 एकड़ में  मत्स्य पालन  हेतु तालाब  बनाने  पर  एससी किसानों को 60 प्रतिशत और सामान्य जाति के किसानों को 40 प्रतिशत का  अनुदान दिया जा रहा है। 2 टन  उत्पादन हेतु फीड मील की स्थापना पर 30,00000 रुपए खर्च आता है जिसके  लिए एससी किसान को 60 प्रतिशत तथा सामान्य  कैटेगरी किसान को 40 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है।
डॉ. अनुज गोदारा ने बताया  कि  1 एकड़  में बाग  लगाने  पर 43000 रूपए सब्सिडी  है और अगर किसान मशरुम के उत्पादन हेतु  जनरल कैटेगरी किसान को 22000  सब्सिडी और एससी किसान को 25000 सब्सिडी  का प्रावधान है ।

उप कृषि निदेशक ,पंचकुला ,डॉ  सुरेंद्र  सिंह ने बताया कि  यह अभियान 12  जून तक जारी रहेगा। इस अभियान के दौरान जिले के विभिन्न गाँवो में समारोह आयोजित किए जा रहे है ,जिसमे खरीफ फसलों के लिए अपनाई जाने वाली शस्य  क्रियों ,कीट-प्रबंधन  तथा उर्वरको  की  संतुलित मात्रा  के प्रयोग तथा उत्पादन को बढ़ाने बारे विस्तृत जानकारी  प्रदान की  जाएगी। उन्होंने किसान भाइयों से अपील की ज्यादा से ज्यादा किसान इस अभियान से जुड़े ताकि  उनकी खेती में आ रही  समस्याओं का समाधान मौके पर किया जा सके।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध

For Detailed

पंचकूला, 2 जून उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 3 जून  (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।                                
  मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।
   सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने के लिए जिला वासी करे ऑन लाइन पंजीकरण : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

-आयुष विभाग ने शुरू की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

 पंचकूला, 01 जून। 

For Detailed


उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि आगामी 21 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह जिला में योग प्रोटोकॉल की पालना करते हुए गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। इस अवसर पर अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आयुष विभाग ने विशेष ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल और टोल-फ्री नंबर जारी किया है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी योग दिवस पर लोगों की अभूतपूर्व भागीदारी रहेगी और जन-जन तक योग का संदेश पहुंचेगा।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि आयुष विभाग ने www.internationalyogadayhry.in विशेष पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में योग दिवस के आयोजन की व्यापक तैयारी करने और अधिक से अधिक लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। खास तौर पर शिक्षण संस्थानों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही जन-जागरूकता अभियान भी चलाने को कहा गया है ताकि आमजन योग दिवस पर आयोजित हो रही गतिविधियों में शामिल होते हुए योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।     

https://propertyliquid.com    

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

*गवर्नमेंट कॉलेज पंचकूला और डायरा स्किल्स टेक्निकल इंस्टिट्यूट के बीच हुआ एमओयू*_

For Detailed

पंचकूला, 31 मई  गवर्नमेंट कॉलेज, पंचकूला और डायरा स्किल्स टेक्निकल इंस्टिट्यूट के बीच आज एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप व्यावहारिक प्रशिक्षण, स्किल डेवेलपमेंट और इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शैलजा छाबड़ा ने कहा कि

आज का दिन हमारे महाविद्यालय के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। यह एम.ओ.यू. विद्यार्थियों को उद्योग की कार्यशैली से जोड़ने में सहायक होगा तथा उनके करियर को एक सशक्त दिशा देगा। डायरा स्किल्स टेक्निकल इंस्टिट्यूट के साथ यह साझेदारी हमारे छात्रों को तकनीकी दक्षताओं और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के नए अवसर प्रदान करेगी। इससे छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे भविष्य की चुनौतियों का बेहतर सामना कर सकेंगे। हमारा प्रयास है कि अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण भी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाए, और यह समझौता इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस एम.ओ.यू. को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में प्रमुख भूमिका निभाने वाली डॉ. चित्रा तंवर, प्रोफेसर एवं इंटर्नशिप कोऑर्डिनेटर ने बताया कि

इंडस्ट्री और शिक्षा संस्थानों के बीच सेतु स्थापित करना आज के समय की आवश्यकता है। इस साझेदारी के माध्यम से हमारे विद्यार्थी न केवल उद्योग की मांगों को समझ पाएंगे, बल्कि उन्हें आवश्यक तकनीकी और व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त होगा। डायरा स्किल्स टेक्निकल इंस्टिट्यूट के साथ जुड़कर हमारे छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में इंटर्नशिप, लाइव प्रोजेक्ट्स, और वर्कशॉप्स में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इससे छात्रों की रोजगारपरकता में सुधार होगा और वे वास्तविक कार्यक्षेत्र से परिचित हो सकेंगे।

एम.ओ.यू. के हस्ताक्षर सेरमनी के दौरान इंटर्नशिप एवं प्लेसमेंट सेल से प्रोफेसर नवीन कुमार और डॉ. अनुराग चहल भी उपस्थित रहे। दोनों शिक्षकों ने इस सहयोग को विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर बताया। प्रो नवीन कुमार ने कहा कि इससे विद्यार्थियों को विभिन्न उद्योगों में प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त होगा और वे अपने करियर को बेहतर तरीके से आकार दे सकेंगे। इस समझौते से विद्यार्थियों को विशेष रूप से तकनीकी प्रशिक्षण, करियर काउंसलिंग, और रोजगार उन्मुखी पाठ्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। साथ ही, डायरा स्किल्स टेक्निकल इंस्टिट्यूट विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर इंडस्ट्री विज़िट्स, सेमिनार्स और विशेषज्ञ सत्रों का आयोजन करेगा।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

पंचकूला जिला में हुई माॅक ड्रिल, लोगों को किया गया रेस्कयू

आपात स्थिति से निपटने के लिए ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल की गई -उपायुक्त मोनिका गुप्ता

पंचकूला, 31 मई।

For Detailed

ऑपरेशन शील्ड के तहत आज प्रदेश के अन्य जिलों के साथ साथ पंचकूला जिले में भी उपायुक्त मोनिका गुप्ता के  नेतृत्व में आज पंचकूला के पीडब्ल्यूडी 

रेस्ट हाउस सेक्टर 1में माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया। लोगों को बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। इस दौरान माॅक ड्रिल में पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन विभाग, सिविल डिफेंस, रेड क्रॉस, मेरा युवा भारत के वॉलेंटियर तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। 

माॅक ड्रिल शाम 5 बजे सारयन बजने के साथ प्रारंभ हुई। सायरन बजते ही सभी संबंधित विभागों को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिलते ही सभी  विभागों के अधिकारी व कर्मचारी लाव लश्कर व संसाधनों के साथ रेस्ट हाउस सेक्टर 1की ओर दौडे। कुछ ही देर में अग्निशमन विभाग के कर्मचारी सीढीयों को जोडकर प्रथम और दूसरी मंजिल पर पहुंचे और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू किया और लोगों को का रेस्क्यू किया गया। कुछ लोगों को स्ट्रैचर पर, कुछ को रस्सियों के सहारे, कुछ को कुर्सी पर, कुछ को गोद में उठाकर, कुछ को पीठ पर लादकर कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकालने लगे और सभी को एंबुलैंस व बसों के माध्यम से सुरक्षित स्थानों व अस्पतालों की ओर भेजा गया।

 इस मौके पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस माॅक ड्रिल का आपात स्थिति से निपटने हेतु किया गया है। भविष्य को  देखते हुए माॅक ड्रिल  का आयोजन किया गया है। उन्होने लोगों से अपील की कि वे जिला प्रशासन की ओर से जारी की जाने वाली सूचनाओं का पालन करें और अफवाहों से बचे। 

उन्होंने बताया कि स्कूल और कालेजों के लगभग 3000 बच्चों को पिछले दिनों सिविल डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया।

उपायुक्त ने बताया कि  सैक्टर -12 की मार्किट  में भी मॉक ड्रिल  का अभ्यास मार्किट एसोसिएशन के सहयोग से किया गया। जहां पर ने भी मार्किट में मौजूद लोगों को पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन विभाग, सिविल डिफेंस, रेड क्रॉस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 

आपात स्थिति से निपटने के लिए आयोजित किए गए इस अभ्यास के बारे में जानकारी दी।  

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव,एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, एसीपी दिनेश कुमार, अंजू राणा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

*डॉ. सुमिता मिश्रा ने कंट्रोल रूम से राज्यव्यापी ‘ऑपरेशन शील्ड’ का नेतृत्व किया’*

For Detailed

पंचकूला, 31 मई – गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने आज पंचकूला स्थित राज्य आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र (एसईआरसी) डायल 112 हरियाणा से ‘ऑपरेशन शील्ड’ के क्रियान्वयन की निगरानी की। गृह मंत्रालय, भारत सरकार के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन में आयोजित इस अभ्यास में हवाई हमलों, ड्रोन हमलों और युद्धकालीन परिदृश्यों जैसे सुरक्षा खतरों के उच्च-तीव्रता वाले सिमुलेशन शामिल थे।

डॉ. मिश्रा ने हरियाणा के सभी 22 जिलों के लाइव अपडेट की निगरानी की और वास्तविक समय में परिचालन संबंधी निर्देश जारी किए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि तैयारियों को एक बार की ड्रिल ही नहीं समझा जाना चाहिए, बल्कि इसे एक सतत संस्कृति के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। इस अभ्यास ने वरिष्ठ अधिकारियों, स्थानीय प्रशासन और सामुदायिक स्तर के स्वयंसेवकों के बीच एक सहज समन्वय का प्रदर्शन किया जो राज्य की प्रतिक्रिया क्षमताओं को बेहतर बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम है।

*’जन भागीदारी के माध्यम से नागरिकों की व्यापक भागीदारी’*

ऑपरेशन शील्ड का एक मुख्य आकर्षण लगभग 10,000 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की व्यापक भागीदारी थी, जिन्होंने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस), होम गार्ड और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के साथ मिलकर कार्य किया। इस व्यापक नागरिक भागीदारी ने हरियाणा के ‘‘जन भागीदारी’’ मॉडल को दर्शाया, जिसमें नागरिकों को सामुदायिक सुरक्षा और लचीलेपन के केंद्र में रखा गया। नागरिक सुरक्षा मास्टर प्रशिक्षकों को एनडीआरएफ और गृह मंत्रालय के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने कहा कि ये मास्टर प्रशिक्षक हर जिले में और अधिक प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण देंगे।

डॉ. मिश्रा ने इस सहयोगात्मक दृष्टिकोण की प्रशंसा करते हुए इसे ऑपरेशन की सफलता के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के इनपुट के कारण सफल संचालन संभव हो सका, जिन्हें गृह मंत्रालय के मानदंडों के अनुसार एनडीआरएफ टीमों द्वारा प्रशिक्षित किया गया था।

*बहुस्तरीय सिमुलेशन और प्रौद्योगिकी तैनाती*

डॉ. मिश्रा ने बताया कि उपायुक्तों के नेतृत्व में जिला स्तरीय वॉर रूम ने टेक्टिकल (सामरिक) ब्रीफिंग की और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में स्वयंसेवकों को तैनात किया। अभ्यास में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मॉक इवैक्यूएषन, प्रथम-प्रतिक्रिया ट्राइएजिंग और साइबर-घटना प्रोटोकॉल का परीक्षण शामिल था। वास्तविक दुनिया के आपातकालीन परिदृश्यों को दोहराने के लिए ड्रोन, आपातकालीन चेतावनी प्रणाली और जीआईएस-आधारित संसाधन ट्रैकिंग जैसी उन्नत तकनीकों को तैनात किया गया था। इन प्रयासों ने राज्य की तत्परता का तनाव-परीक्षण करने में मदद की और भविष्य में क्षमता निर्माण के क्षेत्रों पर प्रकाश डाला।

*अन्य राज्यों के लिए एक मॉडल*

इसे सुरक्षा शासन में एक “महत्वपूर्ण क्षण” कहते हुए, डॉ. मिश्रा ने कहा कि जब नागरिकों को पहले प्रतिक्रिया देने वालों के रूप में कार्य करने का अधिकार दिया जाता है तो लचीलापन समाज की अंतर्निहित विशेषता बन जाता है। उन्होंने आंतरिक सुरक्षा मामलों में समन्वय, सतर्कता और साझा जिम्मेदारी की संस्कृति को बढ़ावा देने के महत्व को भी रेखांकित किया।

इस अवसर पर गृह, विभाग की सचिव श्रीमती गीता भारती, एडीजीपी श्री हरदीप सिंह दून, राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव श्री राहुल हुड्डा के अलावा राज्य आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र (एसईआरसी) में अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

आयुक्त एवं सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के दिए निर्देश 

60 दिनों से अधिक पुरानी शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करें अधिकारी- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 30 मई- आयुक्त एवं सचिव मत्स्य विभाग अमनीत पी कुमार ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने प्रदेश के सभी उपायुक्तों को लंबित शिकायतों का तुरंत निपटान करने के निर्देश दिए।  

इसके उपरांत उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने अधिकारियों को लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले लोगो की समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 60 दिनों से अधिक पुरानी शिकायतों का सर्वप्रथम जल्द से जल्द निपटान किया जाए ताकि कोई भी शिकायत लंबित न रहे।

उन्होने कहा कि संबंधित अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर अपने विभागों की शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करें। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है। हम सभी अधिकारियों को इस मामले में और अधिक गंभीर होकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, नगर निगम संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, एलडीएम, आरटीए पंचकूला, तहसीलदार, डीएसडब्लयूओ, एआरसी, डिवलेपमेंट एवं पंचायत, एक्सईन पंचायती राज, जिला परिषद, डीआरडीए, एलिमेंट्री एजुकेशन, फोरेस्ट, एचएसवीपी, हाउसिंग बोर्ड, यूएचबीवीएन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट, आरटीए, एचएसआईआईडीसी, डीईओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

*Municipal Corporation Chandigarh launches whatsapp number to report littering in public places*

*Citizens can share the photograph of violators in the whatsup number*

For Detailed

*Chandigarh, May 30:—* In a major step towards promoting cleanliness and enforcing public hygiene, the Municipal Corporation Chandigarh has launched a dedicated WhatsApp number 9915762917 to report incidents of littering in public places.

Announcing the initiative, MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS stated, “With active participation from citizens, we can eliminate open littering completely. This initiative empowers the public to become swachhata warriors for a cleaner Chandigarh.”

Residents can now click and share photos or videos of individuals littering in public spaces through WhatsApp. These images will not only be used to identify and penalize offenders under the Municipal Solid Waste Management Rules. The identity of complainants/senders will be kept confidential.

Already, four violators have been issued challans last evening during night-time through surveillance footage from CCTV cameras. The new WhatsApp initiative is expected to further strengthen such enforcement measures.

In addition to the WhatsApp number, citizens can also register complaints related to sanitation services through the following digital platforms:

1. Swachhata App

2. I’m Chandigarh App

These platforms allow for easy submission and tracking of grievances related to waste collection, cleanliness, and sanitation maintenance.

The Municipal Corporation urges all residents to actively participate in maintaining the city’s cleanliness. Public cooperation is crucial to the success of this campaign and to uphold Chandigarh’s reputation as one of India’s cleanest cities.

https://propertyliquid.com