Posts

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने 7 गौशालाओं  को चारा अनुदान की दूसरी किस्त के रूप में वितरित किए 23 लाख एक हजार 750 रुपये के चैक

श्री गुप्ता ने माधव गौशाला सुखदर्शनपुर में आयोजित चारा अनुदान वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

राज्य सरकार गौशालाओं को प्रोत्साहित करने के लिए खुले मन से कर रही सहयोग-ज्ञानचंद गुप्ता

शास्त्रों के अनुसार गौमाता में 33 करोड देवी देवता वास करते है और हर हिंदू अपने आप को गौभक्त कहलाने में गौरवांवित महसूस करता है-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 18 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज माधव गौशाला सुखदर्शनपुर में पशु पालन एवं डेयरी विभाग पंचकूला द्वारा आयोजित चारा अनुदान वितरण समारोह में पंचकूला विधानसभा की 7 पंजीकृत गउशालाओं को चारा अनुदान की दूसरी किस्त के रूप में 23 लाख एक हजार 750 रुपये के चैक वितरित किए।

चारा अनुदान वितरण समारोह में हरियाणा गउसेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग, माधव गउशाला चेरिटेबल ट्रस्ट के पैट्रन ब्रिज लाल गर्ग, चेयरमैन कैलाश मित्तल, प्रधान तेजपाल गुप्ता, सचिव और कोषाध्यक्ष बीजेपी हरियाणा और निदेश्क बिजली बोर्ड वरिंद्र गर्ग और कोषाध्यक्ष जीवन लाल जिंदल भी उपस्थित थे।

इन गौशालाओं को वितरित की गई चारा अनुदान राशि

श्री गुप्ता ने जिन गौशालाओं को चारा अनुदान राशि के चैक वितरित किए, उनमें पंचकूला गौशाला ट्रस्ट माता मनसा देवी गौधाम को 977250 रुपये, माधव गौशाला चेरिटेबल ट्रस्ट सुखदर्शनपुर को 480750 रुपये, श्री कृष्ण गौशाला चेरिटेबल ट्रस्ट सकेतड़ी को 300750 रुपये, श्री गोबिंद गौशाला समिति रिहोड़ को 270000 रुपये, कामधेनू गौसेवा समिति सकेतड़ी को 126000 रुपये, श्री शिव मंदिर नवदुर्गा चेरिटेबल ट्रस्ट महादेवपुर को 82500 रुपये और श्री चंद्र शेखर आजाद चेरिटेबल ट्रस्ट नग्गल को 64500 रुपये के चैक शामिल है।

राज्य सरकार ने गौसेवा आयोग के बजट को 30 करोड़ से बढ़ाकर किया 456 करोड़

     श्री गुप्ता ने कहा कि 2014 में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने विधानसभा में सबसे पहला बिल हरियाणा गौवंश संरक्षण और गौसंवर्धन अधिनियम 2015 पास किया ताकि गौ रक्षा के साथ साथ उनकी अच्छी तरह से देखरेख भी की जा सके। उन्होंने कहा कि  राज्य सरकार द्वारा गौसेवा आयोग के वार्षिक वार्षिक बजट में अभूतपूर्व बढ़ोतरी करते हुए इसे 30 करोड़ से बढ़ाकर 456 करोड कर दिया है। इसके लिए वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते है।

पंचकूला को आवारा पशु मुक्त बनाने का संकल्प लिया है

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे समाज में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। शास्त्रों के अनुसार गौमाता में 33 करोड देवी देवता वास करते है और हर हिंदू अपने आप को गौभक्त कहलाने में गौरवांवित महसूस करता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि गौमाता को सडकों पर बेसहारा हालत में ना छोडे बल्कि उनका पालन पोषण करें। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पंचकूला को आवारा पशु मुक्त बनाने का संकल्प लिया है ताकि गौवंश सडकों पर ना रहे और उनकी वजह से होनी वाली दुर्घटनाओं को भी रोका जा सके। राज्य सरकार गौशालाओं को प्रोत्साहित करने के लिए खुले मन से सहयोग कर रही है। जो भी गउशाला गौवंश की संख्या बढ़ाना चाहती है, उसे गौवंश की संख्या के आधार पर अतिरिक्त ग्रांट देने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि गौशालाएं धार्मिक स्थल की तरह होती है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सभी धार्मिक और तीर्थ स्थलों को स्वच्छ और सुंदर करने का आह्वान किया है। श्री गुप्ता ने कहा कि वे सभी गौशाला संचालकों से भी आह्वान करते है कि वे गउशालाओं और इसके आस पास के क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखे।

 1992 में  अयोध्या में कार सेवा करने का मौका मिला था

श्री गुप्ता ने 22 जनवरी को एक ऐतिहासिक दिन बताते हुए पंचकूलावासियों से अनुरोध किया कि वे इस दिन को धूमधाम से मनाए। उन्होनंे कहा कि यह हम सबके लिए हर्ष का विषय है कि 550 वर्षों के बाद भगवान श्री राम अपनी जन्मभूमि अयोध्या में विराजमान होने जा रहे है। श्री गुप्ता ने कहा कि वे सौभाग्यशाली है कि 1992 में उन्हें भी अयोध्या में कार सेवा करने का मौका मिला था।

पंचकूला प्रदेश का पहला आवारा पशुमुक्त जिला बनेगा

गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि आज पंचकूला की 7 गउशालाओं को चारा अनुदान राशि की दूसरी किस्त वितरित की गई है और जल्द ही तीसरी किस्त भी जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा इस संबंध में स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होनंे कहा कि सरकार के साथ साथ गौशालाएं भी गौवंश की सेवा के लिए आगे आ रही है। श्री गर्ग ने कहा कि प्रदेशभर की गौशालाओं से उन्हें 65 हजार गौवंश के लिए अनुरोध पत्र प्राप्त हुए है। उन्होनंे कहा कि पंचकूला प्रदेश में अनेक क्षेत्रों में नंबर वन है और वे आशा करते है कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के मार्गदर्शन में पंचकूला प्रदेश का पहला आवारा पशुमुक्त जिला बनेगा।

कुल 3069 गौवंश को 750 रुपए प्रति गोवंश के हिसाब से चारा अनुदान राशि वितरित की गई

    डॉ रणजीत सिंह जादौन, उपनिदेशक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग,पंचकूला ने मंच संचालन करते हुए  बताया कि आज पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की 7 गौशालाओं को चारा अनुदान राशि के तहत  चेक वितरित किए गए। डॉ रणजीत सिंह जादौन ने बताया कि इन सात गौशालाओं में कुल 3069 गौवंश को 750 रुपए प्रति गोवंश के हिसाब से चारा अनुदान राशि वितरित की गई है।

कार्यक्रम के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने माधव गौशाला सुखदर्शनपुर में गौमाता को चारा और गुड खिलाया।

ये रहे कार्यक्रम में उपस्थित

     इस अवसर पर माधव गौशाला चोरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी ओमप्रकाश सिंगला, विजय अग्रवाल, विजय गर्ग, अशोक जिन्दल, सतीश जिंदल, मदन लाल जिंदल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष्य उमेश सूद, पार्षद हरेंद्र मलिक, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, सुखदर्शनपुर के पूर्व सरपंच गुरनाम सिंह, पूर्व सरपंच टोका पहल सिंह, सरपंच बूंगा कविता चैधरी, सरपंच सुल्तानपुर परमजीत राणा,सरपंच रत्तेवाल विशाल शर्मा, सरपंच टिब्बी उषा रानी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

राजबीर देसवाल की 23वीं कृति ‘टी-बैग्स’ का लोकार्पण

For Detailed

पंचकूला 17 जनवरी: हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के महाराजा दाहिर सेन सभागार में पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजबीर देसवाल की ‘टी-बैग्स’ पुस्तक का लोकार्पण किया गया।

इस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल शर्मा ने कहा कि राजबीर देसवाल साहित्य जगत में किसी परिचय के मोहताज नहीं है। राजबीर देसवाल के साहित्य में हरियाणा में ग्रामीण जीवन व लोक जीवन की अद्भुत झलक मिलती है। अपने अंटा गांव की कहानी के अन्तर्गत वे हरियाणा की संस्कृति व लोकजीवन को उसकी समृद्ध परम्परा में अभिव्यक्त करते हैं। उनकी रचनाएं हरियाणा के लोक जीवन के हास्य व जीवंत्तता को बखूबी रेखांकित करती हैं। वे एक कुशल पुलिस अधिकारी ही नहीं रहे एक समर्पित साहित्यकार, गीतकार, फोटोग्राफर, पत्रकार भी हैं। उनकी 23 पुस्तकों में से 7 पुस्तकें कविता की हैं। वे अपनी रचनाओं के माध्यम से सोशल मीडिया में भी बहुत ही सक्रिय हैं। उनके विभिन्न विषयों पर अनेक आलेख समाचार-पत्रों में भी छपते रहते हैं।

अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा अकादमी परिसर को एक साहित्यिक सांस्कृतिक केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए भवन का निर्माण किया है। अनुभव व संवेदनाओं को सही रूप में व्यक्त करना ही लेखक का दायित्व है।

सभागार में उपस्थित लेखक इस बात का प्रमाण है कि राजबीर देशवाल के कृतित्व को पढ़ने वालों की संख्या अच्छी खासा है। देशवाल जी के संस्मरण इतने सजीव हैं कि उनका साधारणीकरण हो गया है। ऐसे संस्मरण किसी एक व्यक्ति के संस्मरण नहीं रहते वे समग्र  समाज के संस्मरण बन जाते हैं।

सुप्रसिद्ध प्रेरक एवं चिंतक विवेक आत्रेय ने कहा कि राजबीर देशवाल एक बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न व्यक्तित्व हैं। मेरे विचार में उनका पुलिस वाला होना साहित्य पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। कोई भी अधिकारी यदि लेखक है तो उसमें मानवीय संवेदना का पक्ष प्रभावशाली हो जाता है। वह अपनी भूमिका व सामाजिक दायित्वों को अधिक निष्ठा से निभाता है। वे उत्साह से भरपूर व्यक्ति हैं, उनसे कभी भी मिलेंगे तो आप उन्हें उत्साह और जीवन से भरपूर पाएंगे।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. गुरदीप धीर गुल ने कहा कि कवि में ब्रह्म शक्ति, शिव शक्ति एवं विष्णु शक्ति का समावेश होता है। ब्रह्म शक्ति से लेखक सृजनशील होता है तो शिव शक्ति से वह समाज को आईना दिखाता है। विष्णु शक्ति से लेखक समाज में मानवीय संवेदनाओं का प्रचार-प्रसार करता है। राजबीर देशवाल के कृतित्व में यह तीनों गुण स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं।

 वरिष्ठ पत्रका श्री एस.डी. शर्मा ने अपने संबोधन में राजबीर देशवाल के जीवन के अनछुए पहलुओं पर बात की तथा उनके गायक के पक्ष को सांझा किया। इस अवसर पर वशिष्ट अतिथि के रूप में पधारीं डॉ. चेतना वैश्नवी ने कहा कि राजबीर देशवाल बहुमुखी प्रतिभा के धनी सहज एवं सरल हृदय के स्वामी हैं। उनके व्यक्तित्व के गीतकार, लेखक, चित्रकार, पत्रकार एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अनेक पक्ष हैं, जिनमें वे अद्भुत सांमजस्य स्थापित करते हुए आगे बढ़ते हैं।

राजबीर देशवाल ने अपनी रचना प्रक्रिया की बात करते हुए कहा कि अपने अनुभवों एवं संवेदनाओं को सांझा करने के लिए वे सृजनशील होते हैं। इस अवसर पर उन्होंने अपने कई सामाजिक अनुभव सांझा किए तथा कुछ रचनाएं भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन कवि समस तवरेजी द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया। लोकार्पण समारोह में चंडीगढ़, पंचकूला के लगभग 100 लेखकों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पंहुची गीता भवन कालका

-हरियाणा शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत
-श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत की दिलवाई शपथ और योजना के लाभार्थियों को भेंट किए प्रमाण पत्र

For Detailed

पंचकूला, 17 जनवरी- विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का आज गीता भवन कालका में प्रवेश करने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका व राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा भी उपस्थित थी।
इस मौके पर श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं  के तहत दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री देवीनगर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की संोच है कि  केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खंडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचे। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद द्वारा प्रत्येक वार्ड में लोगो को उनके घर द्वार पर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।  

उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब व्यक्ति धन के अभाव में इलाज से वंचित ना रहे। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना लागू की। इस योजना के तहत बीपीएल व गरीब परिवारों के लोग सरकारी व निजी अस्पतालों में सालाना पांच लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकते है।

इस मौके पर श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भेंट किए।  

इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद राजकीय स्कूल माजरा महताब में पंहुची जहां हरियाणा शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। श्री देवीनगर ने कहा कि लोग अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाए।

इस अवसर पर बीडीपीओ विनय प्रताप, नगर परिषद कालका के चेयरमैन श्री कृष्ण लाल लांबा, बीजेपी जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद नरेंद्र लुबाना, संजीव कौशल, बनिंद्र कौर, रामरत्न, चरणप्रीत सिंह, मदन मोहन, सीमा, विनोद सावरनी, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, कृष्ण लाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सिखों के दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व  पर ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरुद्वारा में नवाया शिश, लिया आशीर्वाद

-श्री गुप्ता ने एमडीसी सेक्टर-5 स्थित गुरुद्वारा श्री कूहनी साहिब, गुरुद्वारा साहिब सेक्टर-7 और गुरुद्वारा साहिब सेक्टर-15 में भी माथा टेक लिया आशीर्वाद
गुरु गोबिंद सिंह की स्मृति को याद रखने के लिए नई पीढ़ी को इतिहास, संस्कृति, देश और धर्म के लिए दी गई सबसे बडी कुर्बानी से जोड़े रखने की आवश्यकता-ज्ञानचंद गुप्ता
* धार्मिक स्थलों का साफ-सुथरा रखने के लिए,  20 जनवरी को माता मनसा देवी मंदिर में चलाएंगे स्वच्छता अभियान-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 17 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सिखों के दशम गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरुद्वारा में शिश नवाकर आशीर्वाद लिया और देश, प्रदेश और जिलावासियों की सुख एवं समृद्धि की कामना की।

देश और प्रदेशवासियों को गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व आज देश ही नहीं दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है।

श्री गुप्ता ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी एक महान योद्धा थे, जिन्होंने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने परिवार को न्योछावर कर दिया। उनका यह बलिदान कभी भूलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने समाज में परस्पर भाईचारा व सदभावना का संदेश दिया। उनकी स्मृति को याद रखने के लिए नई पीढ़ी को इतिहास, संस्कृति, देश और धर्म के लिए दी गई सबसे बडी कुर्बानी से जोड़े रखने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से गुरु गोबिंद सिंह जी के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि एकता में शक्ति होती है इसलिए  समाज में परस्पर भाईचारे व एकता का संदेश देना चाहिए।

पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 14 जनवरी से 22 जनवरी तक सभी धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई का आह्वान किया है। श्री गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है और हर मनुष्य को इस भाव को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।  पंचकूला में भी धार्मिक स्थलों की साफ सफाई के लिए अभियान चलाया गया है। इसी कड़ी में वे 20 जनवरी को माता मनसा देवी मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाएंगे ताकि मंदिर परिसर को और स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके।

अयोध्या में भगवान राम मंदिर के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि हर देशवासी की आस्था भगवान राम में है। लगभग 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। उन्होंने राजनैतिक दलों को भगवान राम मंदिर पर राजनीति ना करने की सलाह देते हुए कहा कि देश के गौरव और मान सम्मान को देखते हुए इस दिन को बड़ी धूमधाम से मनाया जाना चाहिए।

इस अवसर पर हरियाणा सिख  गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव रमणीक सिंह मान ने श्री ज्ञानचंद गुप्ता को सिरोपा व गुरु गोबिंद सिंह जी का चित्र भेंट किया।

इस मौके  पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेंद्र मलिक, सोनिया सूद, राकेश, जिला एससी मोर्चा के अध्यक्ष सरदार अमरीक सिंह, नाडा साहिब गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार परमजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  

इससे पूर्व श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने एमडीसी सेक्टर-5 स्थित गुरुद्वारा श्री कूहनी साहिब में शिश नवाकर आशीर्वाद लिया। उनके साथ पार्षद सुरेश वर्मा भी उपस्थित रहे। तदोपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुद्वारा साहिब सेक्टर-7 और गुरुद्वारा साहिब सेक्टर-15 में माथा टेक आशीर्वाद लिया। श्री गुप्ता ने गुरुद्वारा साहिब सेक्टर-15 में लंगर भी छका। गुरुद्वारे की ओर से श्री गुप्ता को सिरोपा भेंट किया गया। इस अवसर पर पार्षद जय कौशिक और बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आशीष गुलेरिया भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जयंती के अवसर पर ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरुद्वारा में शिश नवाकर लिया आशीर्वाद

For Detailed

पंचकूला, 17 जनवरी- पंजाब के राज्यपाल यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित ने आज श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व  पर ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरुद्वारा में शिश नवाकर आशीर्वाद लिया।


इस मौके पर उन्होंने निशान साहिब पर माथा टेका व परिक्रमा की। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव रमणीक सिंह मान ने श्री बनवारी लाल पुरोहित को सिरोपा व गुरु गोबिंद सिंह जी का चित्र भेंट किया।


इस मौके  पर उपायुक्त सुशील सारवान, पुलिस उपायुक्त सूमेर प्रताप सिंह, नगराधीश राजेश पूनिया, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह, हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, नाडा साहिब गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार परमजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने सिखों के दशमें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के  प्रकाश पर्व के अवसर पर ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरुद्वारा में शिश नवा लिया आशीर्वाद

गुरु गोबिंद सिंह जी एक महान संत और योद्धा थे, जिन्होंने देश व धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व किया न्यौछावर- राज्यपाल
राज्यपाल ने लोगों से गुरु गोबिंद सिंह के आदर्शों को जीवन में अपनाने का किया आह्वान

For Detailed

पंचकूला, 17 जनवरी- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज सिखों के दशमें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरुद्वारा में शिश नवाया और आशीर्वाद लिया।

    इस  अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री दत्तात्रेय ने कहा कि आज गुरु गोबिंद सिंह जयंती देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है। गुरु गोबिंद सिंह जी एक महान संत और योद्धा थे, जिन्होंने धर्म की रक्षा के लिए खालसा पंथ की स्थापना की थी। इससे पूर्व राज्यपाल ने निशान साहब पर माथा टेका व परिक्रमा की।

   उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने देश व धर्म की रक्षा के लिए अपना पूरा परिवार न्यौछावर कर दिया। उन्होंने योद्धाओं का निर्माण कर खालसा पंथ की स्थापना की। राज्यपाल ने कहा कि  देश में शस्त्र विद्या तथा धर्म विद्या दोनों की आवश्यकता है। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने शस्त्र धारण कर देश रक्षा को सर्वोच्च माना। राज्यपाल ने लोगों से आह्वान किया कि वे गुरु गोबिंद सिंह जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाए, यहीं गुरु गोबिंद सिंह जी को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि देश की भावी पीढ़ी को श्री गोबिंद सिंह जी के इतिहास के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए ताकि वे भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश को ओर मजबूत और शक्तिशाली बनाने में अपना योगदान दें सके।  

एक प्रश्न के उत्तर में राज्यपाल ने कहा कि अयोध्या का राम मंदिर संपूर्ण मानवता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि श्री राम देश के 140 करोड़ लोगों के दिलो में बसे है और उन्हें किसी एक धर्म या मजहब से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।  

इस अवसर पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव रमणीक सिंह मान ने राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय को सिरोपा व गुरु गोबिंद सिंह जी का चित्र भेंट किया। उन्होंने राज्यपाल को गुरु गोबिंद सिंह जी का जफ़रनामा भी भेंट किया।

इस मौके  पर उपायुक्त सुशील सारवान, पुलिस उपायुक्त सूमेर प्रताप सिंह, नगराधीश राजेश पूनिया, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह, हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, नाडा साहिब गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार परमजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

नेशनल सर्विस स्कीम कैंप में स्वयंसेवकों को जल संरक्षण के लिए किया गया प्रेरित

For Detailed

पंचकूला जनवरी 16: राजकीय सांस्कृतिक मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बतौड़ में विद्यालय स्तरीय नेशनल सर्विस स्कीम कैंप के पांचवे दिन विद्यालय में स्वयंसेवकों को विभिन्न विभूतियों ने अपने ज्ञान से संबोधित किया। प्रात: काल प्रार्थना सभा के बाद विद्यालय में स्वयंसेवकों को योग की शिक्षा दी गई तथा प्रधानाचार्य श्री जितेंद्र शर्मा जी ने स्वयंसेवकों को लगन के साथ सभी कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी। अधिकांश छात्रों ने विद्यालय के मुख्य द्वार के आसपास श्रमदान किया। कार्यक्रम  में पब्लिक हेल्थ विभाग से श्री नरेंद्र मोदगिल बीआरसी ने  बच्चों को पानी के महत्व के बारे में बताया तथा जल ही जीवन है को साकार करने की प्रेरणा दी। इसके साथ फील्ड टेस्टिंग किट से पानी की प्राथमिक जांच की जानकारी दी साथ ही बताया की जल को केवल बचाया जा सकता है बनाया नही जा सकता।  इसके साथ ही स्वामी विवेकानंद  जयंती के उपलक्ष्य में स्वयंसेवकों की रेस प्रतियोगिता करवाई।  इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती दीक्षा के साथ श्री शिव कुमार, श्री मेहर शर्मा,श्रीमती डोली, श्री भूपेन्द्र नैन व  समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

विवेक आईएएस कैरियर अकादमी पंचकूला द्वारा सिविल सेवा उम्मीदवारों के लिए विशेष प्रेरकवार्ता का किया आयोजन

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं, तैयारी में निरंतरता यूपीएससी परीक्षा को पास करने की कुंजी – डॉ. दर्पण अहलूवालिया

For Detailed

पंचकूला 16 जनवरी- विवेक आईएएस कैरियर अकादमी, पंचकूला ने सिविल सेवा उम्मीदवारों के लिए डॉ. दर्पण अहलूवालिया आईपीएस द्वारा एक विशेष प्रेरकवार्ता का आयोजन किया।


सिविल सेवा परीक्षा 2019 में ट्राईसिटी में टॉप करने वाली और भारतीय पुलिस सेवा के 73वें बैच की टॉपर रहीं पटियाला की डॉ. दर्पण महिला सशक्तिकरण का प्रतीक हैं। उनकी उल्लेखनीय यात्रा सिविल सेवा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा है।


उन्होंने उम्मीदवारों  से अपनी प्रतियोगिता की तैयारी के किस्से सांझा किए और परीक्षा से संबंधित कठिन से कठिन सभी प्रश्नों को संबोधित किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है और छात्रों को उत्तर लेखन का कठोरता से अभ्यास करने में संकोच नहीं करना चाहिए। अखबार पढ़ने की भूमिका, तनाव से लड़ने की आंतरिक प्रेरणा, शौक, ध्यान भटकाने वाली चीजें और परीक्षा के लिए किताबों की सूची जैसे विविध विषयों पर मूल्यवान अंतर्दृष्टि साझा की गई।


 उनका मानना है कि तैयारी में निरंतरता यूपीएससी परीक्षा को पास करने की कुंजी है।


सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर्स द्वारा नियमित व्यक्तिगत संदेह निवारण और परामर्श सत्र विवेक आईएएस कैरियर अकादमी की पहचान हैं। हर साल लगभग 11 लाख अभ्यर्थी सार्वजनिक सेवा में करियर के लिए अत्यधिक प्रतिस्पर्धी विशिष्ट सिविल सेवा परीक्षा के लिए फॉर्म भरते हैं, लेकिन केवल कुछ ही अपने धैर्य और सही मार्गदर्शन के साथ इसमें सफल हो पाते हैं।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

राजकीय महाविद्यालय कालका में व्यक्तित्व विकास एवं साक्षात्कार कौशल पर दो दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

-व्यक्ति के विकास में संस्कार का अहम रोल-प्राचार्या

-सफल होने के लिए आत्मविश्वास बहुत जरूरी-श्रीमती बेनुराव

For Detailed

पंचकूला 16 जनवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में व्यक्तित्व विकास एवं साक्षात्कार कौशल पर दो दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।


प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन करने का उद्देश्य विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को  परिष्कृत और सुसंस्कृत करना है। उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व के विकास में संस्कार का बड़ा योगदान होता है। संस्कारहीन होने पर, लोग सुंदर व्यक्ति से भी दूरी बना लेते हैं। हर व्यक्ति की सोच की झलक उसकी पर्सनालिटी में दिखती है। इसलिए हमेशा अच्छा सोचो और अच्छा करो।


इस दो दिवसीय कार्यशाला में मुख्यवक्ता प्रसिद्ध शिक्षा विद व समाज सुधारक बेनु राव रही। प्रेरक वक्त श्रीमती बेनुराव ने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास, अंग्रेजी भाषा, कम्युनिकेशन स्किल्स और पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि जीवन में सफलता पाने का एकमात्र उपाय आत्मविश्वास है चाहे हम कोई भी व्यवसाय चुने हमारे अंदर आत्मविश्वास होना बहुत जरूरी है। महान व्यक्तित्व अच्छे कम्युनिकेशन स्किल से बनता है और प्रभावी व्यवहार आत्मविश्वास से आता है। साक्षात्कार में जाते समय युवा वर्ग में साक्षात्कार कौशल का होना बहुत जरूरी है। साक्षात्कार के दौरान दूसरों की बात को ध्यान से सुने और समझे। किसी भी बात को आत्मविश्वास के साथ कहें और आई कॉन्टेक्ट रखें। अपनी बॉडी लैंग्वेज पर भी ध्यान दें। इंटरव्यू के दौरान किसी भी प्रश्न को ध्यान से सुने यह साक्षात्कार के दौरान तालमेल और समझ स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इंटरव्यू में समय से पहले पहुंचने का प्रयास करें। अपने बारे में साकारात्मक बातों को बताएं जो सामने बैठे व्यक्ति को प्रभावित करें। इंटरव्यू में सही ड्रेस का चुनाव करें। चेहरे पर मुस्कुराहट होनी चाहिए। सामान्य शिष्टाचार का पालन करना चाहिए। अपने उत्तर संक्षिप्त और सटीक दें। एक अच्छे व्यक्तित्व के लिए साक्षात्कार कौशल की आवश्यकता होती है। संप्रेषण एक ऐसा माध्यम है जिसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति तक अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करता है। भावनाओं की अभिव्यक्ति, भावनाओं को दूसरे तक पहुंचाना भी एक कला है। व्यक्तित्व विकास कौशल के अंतर्गत संचार कौशल, समस्या को सुलझाना, खुद पर भरोसा रखना, सुनने का कौशल, पारस्परिक कौशल, अनुकूलन क्षमता, कार्य नीति, नेतृत्व जैसे गुण होने चाहिए। दो दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत विद्यार्थियों ने कई  जिज्ञासा पूर्ण प्रश्न भी पूछे जिनका उत्तर तत्परता के साथ दिया गया। श्रीमती बेनुराव ने प्रभावशाली रिज्यूम लिखना भी विद्यार्थियों को सिखाया। दो दिवसीय कार्यशाला बहुत सफल रही और विद्यार्थियों ने इसमें बहुत कुछ सीखा।


प्रस्तुत कार्यक्रम का आयोजन प्लेसमेंट सेल की प्रभारी प्रोफेसर सुनीता चैहान, प्रोफेसर डॉ बिंदु, प्रोफेसर डॉ गीतांजलि, प्रोफेसर डॉ राजीव कुमार, प्रोफेसर डॉक्टर इंदु, प्रोफेसर डॉक्टर नवनीत नैंसी, प्रोफेसर डॉक्टर गुरप्रीत, प्रोफेसर डॉक्टर प्रदीप, प्रोफेसर सोनिया जस्सल के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

मंडल महामंत्री वीरेंद्र राणा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

यात्रा के प्रति कालकावासियों में काफी उत्साह- श्री वीरेंद्र राणा

समाज के हर वर्ग को मिल रहा है योजनाओं का लाभ

प्रशासन ने घरद्वार जाकर किया समस्याओं का समाधान व जनकल्याणकारी योजनाओं का दिया लाभ

For Detailed

पंचकूला, 15 जनवरी कालका के राजकीय स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ने प्रवेश किया। जिला मंडल महामंत्री श्री वीरेंद्र राणा ने कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की


इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा, नगर परिषद चैयरमेन कृष्ण लांबा, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पाषर्द विनोद कुमार भी उपस्थित थे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का नगर निगम के चैयरमेन व नगर निगम के काउंसलरस और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भव्य स्वागत किया।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री वीरेंद्र राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि समाज के गरीब व जरूरतमंद को और लाईन में खडे अंतिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओ ंका लाभ जरूर पहुंचना चाहिए। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। आज हमार देश एक विकासशील देश है। हम सभी को प्रधानमंत्री के सपने को  अपनी भागेदारी सुनिश्चित कर विकासशील राष्ट्र का सपना पूरा करना है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश का समान रूप से विकास किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अभियान बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं को हरियाणा में साकार रूप देते हुए पूरा किया है। आज हरियाणा में लिंगानुपात एक हजार लड़को पर 923 लड़कियों का है। उन्होंने कहा कि सीएम ने पंचकूला जिले पर भी अपना विशेष फोक्स रखा है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के विकास के लिए 5 हजार करोड रुपये से ज्यादा के विकास कार्य करवाए है।  उन्होने कहा कि जिला प्रशासन अपनी सर्विसिज जनता ंके घरद्वार पर जाकर प्रदान कर रहा है। श्री राणा ने सेवाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की लोगों से अपील की।


उन्होंने कहा कि आज विभिन्न विभागों द्वारा शिविर लगाकर गांववासियों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दें रही है। साथ ही राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान/चिरायु कार्ड, वद्धावस्था सम्मान भत्ता में आ रही त्रुटियों को मौके पर ही दूर किया गया ताकि लाभार्थियों को कार्यालयों के चक्कर ना लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि ऐसे पात्र व्यक्ति जो किसी कारणवश योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए, उन्हें मौके पर ही संबंधित विभागों द्वारा योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रसश्ति पत्र दिए।
राजकीय स्कूल कालका के बच्चों ने मुख्यअतिथि के सम्मुख स्वागत गान की बेहतरीन प्रस्तुति दी। स्कूली बच्चों ने हरियाणवी डंास, देशभक्ति गीत व नाटक की प्रस्तुति से दर्शकों की वाहवाही बटोरी  और बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकार्डिंड संदेश सुनाया गया, जिसे उपस्थित जनों ने रूचि लेकर सुना। इसके अलावा लघु फिल्म के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी गई ताकि लोग उनका लाभ उठा सके।
इस  अवसर पर मंडल महामंत्री वीरेंद्र राणा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इसके उपरंात विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद दो अंबेडकर भवन में पहुंची।  
 जनंसवाद यात्रा यात्रा का र्वाड नंबर दो के एमसी गोल्डी बाल्मिकी, कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा, नगर परिषद चैयरमेन कृष्ण लांबा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर नगर निगम के इंजिनियर रामुकमार शर्मा, दर्शन लाल, जे ई अजय कुमार, चीफ सैनेटरी इंस्पैक्टर मदन लाल तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

https://propertyliquid.com