Posts

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का पिंजौर के यादविंद्रा गार्डन में हुआ लाईव प्रसारण

– उपायुक्त ने धर्मपत्नी सहित भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखा लाईव और जिलावासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

-कालका की पूर्व विधायिका ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ श्री राम के जयकारे के साथ यादविंद्रा गार्डन में किया प्रवेश, कार्यक्रम का देखा लाईव प्रसारण

– पूर्व विधायिका का कालकावासियों व रामभक्तों ने फूलों की वर्षा कर व माला पहनाकर किया स्वागत

-श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का दिन पूरी दुनिया में श्रद्धा से मनाया गया उत्सव की तरह-श्रीमती लतिका शर्मा

For Detailed

पंचकूला, 22 जनवरी-             अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पर पिंजौर के यादविंद्रा गार्डन में अनेक भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने धर्मपत्नी श्रीमती सोनिया सुशील सारवान के साथ भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लाईव देखा। श्री सारवान ने जिलावासियों को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पर बधाई व शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका एवं राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जय श्री राम के जयकारे के साथ यादविंद्रा गार्डन में प्रवेश किया और कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा। श्रीमती लतिका शर्मा ने कार्यकर्ताओं में लड्डू बाटकर खुशी मनाई और रामलला की रथ यात्रा के साथ जय श्री राम के नारे लगाते हुए आगे बढ़े। यादविंद्रा गार्डन से काली माता मंदिर कालका तक यात्रा जयघोष करती हुई आगे बढी। रास्तें में श्री राम श्रद्धालुओं ने जगह-जगह लंगर लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद व कड़ी चावल वितरित किए। इस अवसर पर कालका का बाजार जय श्री राम के नारों से राममयी हो गया। हर कोई गले में श्री राम का पटका पहन और पगडी पहन राममयी नजर आया। लोगों में एक अनूठा जोश था।
श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि लगभग 550 वर्ष के पश्चात श्री राम लला अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान हुए है और यह हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आज का पावन दिन देश के इतिहास का सबसे बड़ा दिन है।  उन्होंने कहा कि श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से देश ही नहीं पूरी दुनिया में खुशी का माहौल हैं और इस उपलक्ष्य में हर जगह मिठाई व भंडारे लगाकर खुशी मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली है कि हमें भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को अपने जीवन काल में देखने का अवसर प्राप्त हुआ हैं।


रथ यात्रा के साथ कालकावासियों ने पूर्व विधायिका का फूलों की वर्षा कर व माला पहनाकर स्वागत किया। इस  अवसर पर पूर्व विधायिका ने प्रसाद ग्रहण कर राम भक्तों के साथ भजनों पर थिरकी और कार्यकर्ता भी भजनों पर नाचे। उन्होंने कालका व पिंजौरवासियों से आज का दिन दीवाली त्यौहार की तरह मनाने की अपील की और अपने-अपने घरों में कम से कम पंाच दीए अवश्य जलाने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर कालका की एसडीएम श्रीमती निशा यादव, नगर परिषद के चेयरमैन श्री कृष्ण लांबा, बीडीपीओ श्रीमती मारर्टीना महाजन, सीईओ जिला परिषद श्री गगनदीप सिंह, तहसीलदार कालका श्री विवेक गोयल सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने श्री राम के नारे लगाकर श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।  

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

रामभक्ति में डूब, राम भजनों पर खूब थिरके विधानसभा अध्यक्ष

अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पंचकूला हुआ राममयी

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने लोगों को लड्डू बांटकर राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की मनाई खुशी

श्री गुप्ता ने अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में राम सदन का किया विधिवत उद्घाटन

For Detailed

पंचकूला, 22 जनवरी:       अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पंचकूला में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने वर्षों बाद भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में भगवान श्री राम के विराजमान होने की खुशी में लड्डू बांटे और भगवान श्री राम के भजनों पर खूब थिरके।

श्री गुप्ता ने कहा कि लगभग 550 वर्ष के पश्चात श्री राम लला अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान हुए है और यह देश के सभी 140 करोड लोगों के लिए गौरव की बात है।

श्री गुप्ता ने 5-5 दीए भी भेंट कर आह्वान किया कि लोग इस दिन को दीपोत्सव के रूप में मनाए

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-16 स्थित लेबर चौंक के समीप लड्डू बांटकर लोगों के साथ खुशी सांझा की। उन्होंने सभी को 5-5 दीए भी भेंट कर आह्वान किया कि वे इस दिन को दीपोत्सव के रूप में मनाए। इस अवसर पर श्री गुप्ता राम भजन ’’मेरी झोंपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आऐंगे’’ पर अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए और लोगों के साथ खूब झूमे। भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों ने जय श्री राम के जयकारे के साथ वातावरण को राममयी बना दिया। श्री गुप्ता ने राजीव काॅलोनी में पूर्व पार्षद प्रेम मलिक द्वारा आयोजित भंडारे में पंहुचकर लोगों को खीर बांटी और मुंह मीठा करवाया।

भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से अभिभूत श्री गुप्ता राम भजनों पर खूब झूमे

श्री ज्ञानचंद गुप्ता अयोध्या में भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बने। उन्होंने अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में प्राण प्रतिष्ठा का लाईव प्रसारण देखा। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने भवन में स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद लिया। भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से अभिभूत श्री गुप्ता अपने आप को नहीं रोक पाए और लोगों के साथ राम भजनों पर खूब झूमे। इस ऐतिहासिक मौके पर उन्होंने अग्रवाल सभा पंचकूला द्वारा नवनिर्मित राम सदन का रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया।  सभी सुविधाओं से सुसज्जित इस भवन का निर्माण 45 लाख रुपये की लागत से किया गया हैं। इस भवन में  बैठक कक्ष के अलावा 10 कमरों की व्यवस्था हैं। अग्रवाल सभा के प्रधान श्री अमित जिंदल ने कहा कि इस भवन के उद्घाटन के लिए आज से बडा दिन नहीं हो सकता था।

हम सब सौभाग्यशाली है कि हमें भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को अपने जीवन काल में देखने का अवसर प्राप्त हुआ

इस मौके पर संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आज का पावन दिन देश के इतिहास का सबसे बड़ा दिन है। लगभग 550 वर्षों के पश्चात भगवान श्री राम अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान हुए है और यह देश के प्रत्येक नागरिक के लिए गौरव की बात है। इस दिन को देखने के लिए लाखों लोगों ने अपना बलिदान दिया हैं। उन्होंने कहा कि श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से देश ही नहीं पूरी दुनिया में खुशी का माहौल हैं और इस उपलक्ष्य में हर जगह मिठाई बांटी जा रही है और अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब सौभाग्यशाली है कि हमें भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को अपने जीवन काल में देखने का अवसर प्राप्त हुआ हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से आह्वान किया कि वे आज अपने-अपने घरों में कम से कम पांच दीए अवश्य जलाए और इस दिन को एक त्यौहार के रूप में मनाए। उन्होने कहा कि आज पूरा  पंचकूला राममय हो गया है और सभी राम नाम में डूबकी लगा रहे है।  

श्री गुप्ता ने श्री सालासर सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित डेंटल डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया

इसके उपरांत श्री गुप्ता ने संकट मोचन श्री बाला जी धाम सेक्टर-12ए में पंहुचकर माथा टेक आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने श्री सालासर सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित डेंटल डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया। श्री गुप्ता ने एमडीसी-5 माता मनसा देवी काॅम्पलैक्स स्थित श्री गणेश मंदिर में आयोजित भंडारा कार्यक्रम में शिरकत की और उपस्थित लोगों को अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया। श्री गुप्ता ने माता मनसा देवी मंदिर बसस्टैंड पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और लोगों को भंडारा वितरित किया। इसके उपरांत श्री गुप्ता ने बीजेपी कार्यालय के सामने राम मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया और आयोजित सुंदर कांड के पाठ में भाग लिया।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर हरियाणा शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवी नगर, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, माता मनसा देवी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, युवराज कौशिक, पार्षद सोनिया सूद, जय कौशिक, सुनित सिंगला, सुरेश वर्मा, पूर्व पार्षद प्रेम मलिक, जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य नवीन गर्ग और विशाल सेठ, सत्यनारायण शर्मा, कर्म सिंह बेदी, राजिंद्र लौहट, अग्रवाल सभा के प्रधान अमित जिन्दल, पैट्रन ब्रिजलाल गर्ग, कैलाशचंद मित्तल, श्यामलाल बंसल, बीबी सिंघल, सुदेश गुप्ता , संजय आहुजा, राकेश जगोटा, मनमोहन, दीपक सब्रवाल सहित भारी संख्या में पंचकूलावासी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

जिला स्तरीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अंजलि ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान

For Detailed

पंचकुला, 21         राजकीय महाविद्यालय कालका की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अंजलि ने जिला स्तरीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता (राम मंदिर से संबंधित विषय) में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता श्री माता मनसा देवी संस्कृत राजकीय महाविद्यालय पंचकूला में आयोजित की गई थी। राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने छात्रा अंजलि को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि श्री राम युगों से प्रत्येक भारतवासी के आदर्श रहे हैं, उनके आदर्शों को आज के समय में आत्मसात करना युवा पीढ़ी का दायित्व है। युवा पीढ़ी अपने आचरण में उनका पालन करें तभी देश विश्व गुरु बन सकेगा। प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनाने में असिस्टेंट प्रोफेसर अर्चना सोनी और असिस्टेंट प्रोफेसर सविता का योगदान रहा।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने भगवान वाल्मीकि मंदिर से श्री राम जी की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित रथयात्रा कार्यक्रम में करी शिरकत

-हजारो की संख्या में लोगों ने श्री राम की जय जय कार करते हुए वातावरण को बनाया राममयी

-श्री गुप्ता ने भगवान वाल्मीकि के चरणों में शीश नवा लिया आशीर्वाद

-बरवाला के लोगों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का फूलों की वर्षा कर किया भव्य स्वागत

For Detailed

पंचकूला, 21 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज भगवान वाल्मीकि मंदिर बरवाला में अयोध्या में भगवान श्री राम जी की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित रथयात्रा कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने राम की भूमिका निभाने वाले किरदार को तिलक लगाकर रथयात्रा को रवाना किया। हजारो की संख्या में लोगों ने श्री राम की जय जय कार करते हुए वातावरण को राममयी बना दिया।
इससे पूर्व श्री गुप्ता ने भगवान वाल्मीकि के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। भगवान श्री राम जी की रथयात्रा में श्री गुप्ता अपनी टीम के साथ श्री राम की जय जय कार करते हुए पैदल चलकर गये। बरवाला के लोगों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया। बरवाला में राम भक्तों ने गाजे बाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए जय श्री राम के नारे लगाए। इस अवसर पर सेकड़ों महिलाओं ने भगवान राम के भजन गाये।
श्री गुप्ता ने कल 22 जनवरी को एक ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि लगभग 550 वर्षो के लंबे समय के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जो हम सब देशवासियों के लिए गौरव की बात है। उन्होने पंचकूलावासियो से आहवाहन किया कि वे इस दिन को दीवाली उत्सव के रूप में मनाए और अपने-अपने घरों में कम से कम 5 दीए अवश्य जलाएं। उन्होनंे कहा कि प्रत्येक देश व प्रदेशवासियों को ग्रवित होना चाहिए कि भगवान श्री राम लंबे समय के बाद जन्मभूमि अयोध्या में विराजमान होने जा रहे है। श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में जिला में जगह-जगह लंगर लगाकर लोगों की सेवा की गई।


इस अवसर पर बरवाला वाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा मंदिर के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के अनुरोध पर श्री गुप्ता ने अगले वित्त वर्ष में वित्तीय सहायता मुहैया करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, बरवाला के  सरपंच ओम सिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, राहुल राणा सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर-12ए स्थित भगवान वाल्मिकी मंदिर में माथा टेक लिया आशीर्वाद

-श्री गुप्ता ने वाल्मिकी मंदिर में अपनी टीम के साथ स्वच्छता अभियान के तहत करी साफ-सफाई

-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का महर्षि वाल्मिकी के नाम पर अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए हरियाणा वाल्मिकी महासभा ने किया धन्यवाद

-भगवान वाल्मिकी ने समाज में भाईचारे और समरसता का दिया संदेश-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 21 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-12ए स्थित भगवान वाल्मिकी मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत श्री गुप्ता ने वाल्मिकी मंदिर में स्वच्छता अभियान के तहत अपनी टीम के साथ साफ-सफाई की।
श्री गुप्ता ने कहा कि भगवान वाल्मिकी ने समाज को दशा और दिशा दी। उन्होंने लोगों को भाईचारे और समरसता का संदेश दिया। हमें भगवान वाल्मिकी के बताए गए आदर्शों पर चलते हुए देश व प्रदेश में भाईचारा बनाकर एक होकर प्रदेश के विकास के लिए योगदान देना चाहिए।

श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 22 जनवरी तक देश में एक विशेष अभियान चलाकर सभी ंमंदिरों और धार्मिक स्थलों पर साफ सफाई की जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में धार्मिक स्थलों का जीर्णोधार किया जा रहा है।


इस अवसर पर हरियाणा वाल्मिकी महासभा के पदाधिकारियों ने समाज की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का महर्षि वाल्मिकी के नाम पर अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर वाल्मिकी महासभा के पदाधिकारियों ने पूर्व में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा वाल्मिकी मंदिर को दान दी गई 11 लाख रुपये की राशि मुख्यालय से वापिस दिलवाने का अनुरोध किया ताकि मंदिर का सौंदर्यकरण किया जा सके। इस पर श्री गुप्ता ने जल्द ही उन्हें यह राशि दिलवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, बीजेपी के पूर्व जिला प्रधान अजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रमोद वत्स, युवराज कौशिक, डीपी सिंगल, सुदेश बिडला, वाल्मिकी महसभा के प्रधान राजिंद्र लौहाट, उपप्रधान जसी, उपाध्यक्ष प्रेम जी, कोषाध्यक्ष कृष्ण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

https://propertyliquid.com

 

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

बच्चों की यौन अपराधों से सुरक्षा, एक अच्छे भविष्य का निर्माण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम

For Detailed

पंचकूला, 19 जनवरी- जिला बाल संरक्षण अधिकारी शशि मलिक की अगुवाही मे रायपुररानी के  बी.डी.ओ. ऑफिस में यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व शिक्षा का अधिकार आदि विषय को लेकर सरपंचों, आंगनवाड़ी वर्करों, आशा वर्करों के लिए जागरूकता सैमिनार का आयोजन किया गया, जिसमे हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सुमन राणा व गणेश कुमार ने यौन अपराधों से बालकों की सुरक्षा व सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में जानकारी दी।

आयोग के सदस्य. मीनू शर्मा व डा. मांगे राम ने भी बाल अधिकारों के प्रति संबोधित किया। उन्होंने बैठक कर बच्चों से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और बाल अधिकारों के संरक्षण बारे जागरूकता लाने के लिए सभी को जागरूक किया।

इस दौरान कानून एवं परिविक्षा अधिकारी निधि मलिक ने पोक्सो एक्ट के बारे में व जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्य के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने स्पोनसरशिप, फोस्टर केयर व अडॉपशन स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी व बेटी बचाओ- बेटी पढाओ की शपथ भी दिलवाई। सभी को विभाग की चलाई जा रही स्कीमों से सम्बंदित आई०ई०सी० मटिरिअल भी दिया गया।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला विधानसभा के खंड बरवाला में लगभग 20 करोड रुपये की लागत से एक पुल और चार अलग अलग सड़कों का नारियल फोडकर किया शुभारंभ

-श्री गुप्ता ने निर्माण कार्यो में गुणवत्तापूर्वक सामग्री इस्तेमाल करने के दिए निर्देश

-ये सभी कार्य लगभग एक वर्ष में कर लिए जाएंगे पूरे-ज्ञानचंद गुप्ता

-छोटी मोटी सड़कों के मरम्मत के लिए भी 19 करोड रुपये की स्वीकृति

For Detailed

पंचकूला, 19 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला विधानसभा में खंड बरवाला में लगभग 20 करोड रुपये की लागत से एक पुल और मंडी बोर्ड, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर व सिंचाई विभाग द्वारा बनाई जाने वाली चार अलग अलग सड़कों का नारियल फोड कर शुभारंभ किया। श्री गुप्ता ने बताया ये सभी कार्य लगभग एक वर्ष में पूरे कर लिए जाएंगे।
इस अवसर पर सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग अग्रवाल, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के एसडीओ अनिल कुमार, जेई तरूण कुमार, मंडी बोर्ड के एसडीओ हेमंत शर्मा उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने गांव टोका में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि 20 करोड रुपये की लागत से बनने वाली कुछ हैवी लाॅड सड़के सीमेंट से और कंकरीट से  व कुछ तारकाॅल से बनाई जाएगी। श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पंचकूला जिले में 6 हजार करोड से अधिक के विकास कार्य करवाए हैं। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी निर्माण कार्यो में गुणवत्तापूर्वक सामग्री इस्तेमाल की जानी चाहिए ताकि ये सड़के लंबे समय तक कार्य कर सके। उन्होंने बताया कि पंचकूला से यमुनानगर एनएच 73 बनने के बाद जिले की तकदीर व तस्वीर बदली है। उन्होंने बताया कि छोटी मोटी सड़को की मरम्मत के लिए 19 करोड रुपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है इन सड़को के रिकारपेटिंग का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। उन्होनंे बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के गांवों व शहरों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में लगभग साढे 9 सालों में 50 नये ट्यूब्वैल लगवाए गए है और कंजौली वाॅटर वक्र्स शाॅप से पंचकूला तक 25 किलोमीटर लंबी पाईप लाईन बिछवाने का काम किया है, जिससे जिले मे ंपानी सप्लाई सुचारू रूप से की जा रही है ।


उन्होंने कहा कि पंचकूला जिले में पहले सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल 100 बैड का हुआ करता था, सुविधाएं भी नाम मात्र की थी परंतु हरियाणा सरकार ने इसे 500 बैड का बनाया और यहां आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाकर लोगों को अच्छा इलाज मुहिया करवाया। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सेक्टर-32 में 800 करोड से बनने वाले मैडिकल काॅलेज का शिलान्यास किया। अब जिले के लोगो ंको इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ जाने की जरूरत नहीं पडेगी, पंचकूला में उन्हें आधुनिक इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन्शा है कि कोई भी गरीब व्यक्ति बिना इलाज के ना रहे। इसके लिए उन्होंने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पांच लाख रुपये निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की हैं और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में चिरायु कार्ड बनाकर गरीब व्यक्ति को निजी व सरकारी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक की निशुल्क सुविधा प्रदान की हैं। हरियाणा सरकार ने पंचकूला में शिक्षा की दृष्टि से भी काफी बड़े बड़े काॅलेजों और संस्थानों का निर्माण करवाया हैं। पंचकूला सेक्टर-26 में पोल्टैक्निकल कम मल्टी स्कील कम इंजीनियरिंग काॅलेज की स्थापना की और नेशनल इंस्टीच्यूट आॅफ फेशन टैक्नोलाॅजी को लाकर पंचकूला ही नहीं राज्य के विद्यार्थियों को भी अपना भविष्य बनाने का सुनहरा मौका दिया है।
श्री गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आयुर्वेदा को अपनाते हुए पंचकूला एमडीसी में आयुष एम्स बनाने का अवसर प्रदान किया। उन्होनंे बताया कि योग से योगा, आज दुनियाभर के 190 देश योग के माध्यम से अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना रहे है। उन्होनंे बताया कि वो दिन दूर नहीं भारत विश्व गुरु बनकर दुनिया का नेतृत्व करेगा। हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बुढापा पेेंशन, विधवा पेंशन, दिव्याग पेंशन आज 3 हजार रुपये प्रतिमाह कर दी है, पिछली सरकारों में ये पेंशन मात्र 750 रुपये थी। उन्होनंे जिला के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही हैं। इस दिन सभी लोग दीवाली उत्सव की तहत अपने घरों में कम से कम 5 दीए जरूर जलाए।
इस अवसर पर शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवी नगर, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, कष्ट निवारण कमेटी के सदस्य व पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, टोका के पूर्व सरंपच पहल सिंह, जिला परिषद के पूर्व सदस्य देसराज पोसवाल, पार्षद सोनिया सूद, सतबीर चैधरी, रत्तेवाली के सरपंच विशाल शर्मा, सदस्य चरणजीत, देवेंद्र शर्मा, कनौली से मीनू राणा, राॅकी राम पूर्व सरपंच रत्तेवाला, बूंगा की सरपंच कविता चैधरी, दयाल सिंह टोका पूर्व चेयरमैन, रोशन, जयपाल आदि अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाकर ही विकसित भारत संकल्प का सपना किया जा सकता है पूरा- श्री विरेंद्र राणा

-कालका नगर परिषद वार्ड नंबर 10 में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का हुआ भव्य स्वागत

-श्री विरेंद्र राणा ने उपस्थित जनसमूह को विकसित भारत की दिलवाई शपथ

For Detailed

पंचकूला, 19 जनवरी- बीजेपी के जिला मंडल महामंत्री श्री विरेंद्र राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है और यह संकल्प तभी पूरा हो सकता है जब हम सभी मिलकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचायेंगे।
श्री विरेंद्र राणा आज कालका नगर परिषद वार्ड नंबर 10 के नामदेव मंदिर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सबको  स्वस्थ  रखने  की  दिशा  में  एक  अन्य  पहल  ‘निरोगी  हरियाणा योजना’  के रूप में की गई है।  इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की  सम्पूर्ण जनसंख्या  की  2  साल  में  कम  से  कम  एक  बार  सम्पूर्ण  स्वास्थ्य  जांच करना है। उन्होंने कहा कि निरोगी  हरियाणा  योजना  में  प्रदेश  के  32  लाख  से  अधिक  गरीबों  के  1 करोड़ 72 लाख मुफ्त टैस्ट किये गये हैं। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़कर घर बैठे पेंशन लगाने का काम किया गया है। अब तक लगभग 1 लाख 82 हजार  वृद्धों,  14  हजार  दिव्यांगों  को  घर  बैठे  पेंशन  दी  जा  चुकी  है। वृद्धावस्था पेंशन की पात्रता के लिए वार्षिक आय की सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये की गई है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन  भी 1000 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये मासिक की है। अब इसे जनवरी, 2024 से बढ़ाकर 3000 रुपये मासिक कर दिया गया है।


उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव गांव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सके। उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि वे कत्र्तव्य निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। तभी सही मायनों में हम विकसित भारत के स्वप्न को साकार कर सकेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत दिए जाने वाले लाभ की जानकारी ली। उन्होंने बुढ़ापा पेंशन, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, उज्जवला योजना और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किए। इसके अलावा उन्होंने उपस्थित जनों को विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद की शपथ भी दिलवाई और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गान की बेहतरीन प्रस्तुति व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर तालियां बटोरी। मुख्यातिथि श्री राणा ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकोर्डिंग भाषण व विभिन्न राज्यों के लोगों से बातचीत को भी जनता ने ध्यान से देखा व सुना।
इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा कालका के शिव काॅलोनी खेडा मंदिर में पंहुची जहां नगर पार्षद श्रीमती निर्मला देवी व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लांबा, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, पार्षद संजीव कौशल, जिला उपाध्यक्ष पूनम कोहली, ओपी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय सेन, अध्यक्ष सुनील धीमान, मंडल महामंत्री दिनेश मोंगा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह, महिला मोर्चा से नीता सरकार व उनकी टीम, नवराता राम, राजेंद्र शर्मा, विनोद, एसीपी गुप्ता, नोडल अधिकारी डीएसडब्लयूओ विशाल सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डाॅ विकास गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सभी मंदिर प्रबंधन समितियों से श्रद्धालुओं के जूते मंदिर से बाहर रखवाने की करी अपील

प्रबंधन समितियां श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के बाहर जूता घर की करे व्यवस्था

श्री गुप्ता ने स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत सेक्टर-9 में शिव मंदिर परिसर की करी साफ-सफाई

प्रत्येक पंचकूलावासी 22 जनवरी के दिन को एक पर्व के रूप में मनाए-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 19 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छ तीर्थ अभियान में सक्रियता के साथ अपनी भूमिका निभा रहे है। श्री गुप्ता ने आज शिव मंदिर सेक्टर-9 में  मंदिर परिसर की सफाई कर पंचकूलावासियों को इस मुहिम में बढ़चढ़कर अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

 श्री गुप्ता ने शिवलिंग पर जल चढ़ाकर मंदिर में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की।

सेक्टर-9 स्थित शिव मंदिर में बने जूते के रैक को मंदिर परिसर के बाहर रखवाया

इस अवसर पर उन्होंने पंचकूला की सभी मंदिर प्रबंधन समितियों से अपील करी कि वे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जूते और चप्पल मंदिर के बाहर रखने की व्यवस्था करें ताकि मंदिर की स्वच्छता बनी रहे। इसके लिए सभी मंदिरों के बाहर जूताघर और शूरैक की व्यवस्था की जाए ताकि श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश करने से पूर्व अपने जूते इनमें रख सके। श्री गुप्ता ने सेक्टर-9 स्थित शिव मंदिर में बने जूते के रैक को मंदिर परिसर के बाहर रखवाया।

मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारी आमजन को जागरूक करे

श्री गुप्ता ने कहा कि मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारी भी इस व्यवस्था का पालन करें और जूते, चप्पल बाहर निकाल कर ही मंदिर में प्रवेश करें ताकि अन्य लोग भी उनसे प्रेरणा ले सकें। इसके अलावा समिति के पदाधिकारियों द्वारा आमजन को इस संबंध में जागरूक किया जाए ताकि वे धार्मिक स्थलों की पवित्रता को बनाए रखने में अपना सहयोग दें सके।

विधानसभा अध्यक्ष ने मंदिर परिसर  में श्रमदान किया

विधानसभा अध्यक्ष ने मंदिर परिसर में भगवान के चरणों में श्रमदान किया और परम आनंद की अनुभूति ली। उन्होनंे कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि लगभग 550 वर्षों के बाद हमारे जीवन काल में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचकूलावासी 22 जनवरी के दिन को एक पर्व के रूप में मनाए और भगवान श्री राम के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा दिखाते हुए अपने घर के आंगन में कम से कम पांच दीपक अवश्य जलाए।

इस अवसर पर मंदिर में भगवान श्री राम का कीर्तन किया गया, जिससे संपूर्ण मंदिर राममयी हो गया।

इस मौके पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, जय कौशिक, सुनीत सिंगला, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, युवराज कौशिक, सिद्धार्थ राणा, प्रदेश बीजेपी सदस्य रेणू माथुर, एसपी  गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का आज टिपरा में हुआ भव्य स्वागत

-भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया ने मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

-22 जनवरी के दिन जनता से दीये जलाने और दीवाली उत्सव के रूप में मनाने का किया आह्वान

-विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लाईव संबोधन को सभी ने सुना

For Detailed

पंचकूला, 18 जनवरी- विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद आज कालका के गांव टिपरा के राजकीय मिडल स्कूल में पंहुची। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, एसडीएम कालका निशा यादव व राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा भी उपस्थित थे।
भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया ने सभी स्टालों का दौरा किया और जिला प्रशासन द्वारा स्टालों के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं का जायजा लिया।
लोगों को संबोधित करते हुए श्रीमती कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का  उद्देश्य है इस यात्रा के माध्यम से लोगो ंको उनके घरद्वार पर प्रशासन व सरकार द्वारा दी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना है। उन्होनंे कहा कि पीएम की मन्शा है भारत 2047 तक एक विकसित देश बने। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लाईव संबोधन को सभी ने गंभीरता से सुना। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस तरह से विभिन्न राज्यों के लोगों से कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली और बातचीत की।
बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं की सुविधाओं के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला योजना के तहत लाखों गैस कनैक्शन प्रदान किए और ग्रामीण आंचल में हर घर नल से जल पंहुचाने का कार्य किया है। उन्होनंे कहा कि आने वाला समय भारत का होगा और भारत विश्व गुरू बनकर दुनिया का नेतृत्व करेगा। उन्होनंे कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। उन्होंने सभी से अपने घरों में 22 जनवरी के दिन दीये जलाने व 22 जनवरी को दीवाली उत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्रीमती बंतो कटारिया ने उपस्थित जनों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका व राजकीय मिडल विद्यालय टिपरा की छात्राओं ने स्वागत गान, बेहतरीन हरियाणवी डांस व राम आयेगा के सुंदर गीत के साथ हुआ।  श्रीमती कटारिया ने बच्चों की सहराना की और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर श्रीमती कटारिया ने पीएम वंदन योजना, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, स्वस्थ बालक स्पर्धा, बुढापा पेंशन और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।

इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लांबा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, पार्षद नरेंद्र, नवराता राम, राजेंद्र शर्मा, विनोद, एसीपी गुप्ता, संजीव कौशल, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डाॅ विकास गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com