Posts

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर 14  में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप और रोजगार मेले का किया गया आयोजन

रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा 32 पास-आउट छात्र-छात्राओं का किया गया चयन

For Detailed

पंचकूला, 11 मार्च : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर -14 पंचकूला में आज प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप और रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 9 कंपनियों ने भाग लिया।


    कार्यक्रम में उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विभिन्न प्रकार की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेते हुए छात्रों को खुद के रोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। रोजगार मेले में 94 छात्रों ने भाग लिया। रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों ने करीब 32  पास- आउट छात्र-छात्राओं का चयन किया।


    कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में श्री संजीव शर्मा, अतिरिक्त निदेशक, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, उपस्थित रहे।
     इस अवसर पर आईटीआई प्रधानाचार्य श्री मनदीप बेनीवाल ने बताया कि समय-समय पर आईटीआई में रोजगार मेले तथा  हर 3 महीने बाद प्रधानमंत्री रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक छात्रों को लाभ मिल रहा है।
     इस अवसर पर कार्यक्रम में जूनियर अप्रेंटिस और प्लेसमेंट ऑफिसर श्री सुरेंद्र सिंह, श्री संदीप श्यान, श्रीमती रजनी, जी आई, अप्रेंटिसशिप इंस्ट्रक्टर श्रीमती सुमन तथा श्री मुकेश चंद्र व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त ने पोषण पखवाड़ा अभियान को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

पोषण पखवाड़ा अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए आशा वर्करों की भागीदारी की जाए सुनिश्चित – उपायुक्त

कुपोषण को संतुलित आहार के साथ किया जा सकता है दूर – श्री सुशील सारवान

For Detailed

पंचकूला, 11 मार्च – उपायुक्त श्री सुशील सारवान की अध्यक्षता में आज 23 मार्च तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा अभियान को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित हुई। उपायुक्त ने बैठक में संबन्धित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।


श्री सुशील सारवान ने कहा कि पोषण पखवाड़ा अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए आशा वर्करों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस अभियान को लेकर होने वाले कार्यक्रम में स्वास्थ्य सम्बन्धित अन्य गतिविधियों को शामिल किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि संतुलित आहार के लिए स्वयं सहायता समूह की सहायता ली जानी चाहिए। स्वयं सहायता समूह से संतुलित आहार की डिश तैयार करवाकर उसको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके।


उपायुक्त ने बताया कि कुपोषण की पहचान करके उसके निदान के लिए पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। शरीर को लम्बे समय तक आवश्यक संतुलित आहार ना मिलने से मनुष्य कुपोषण का शिकार हो जाता है। कुपोषित व्यक्ति में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। ऐसे में वो कई प्रकार की बीमारियों के शिकार हो जाते हैंै। उन्होंने बताया कि कार्य करने में थकावट आना, चिड़चिड़ापन होना, घबराहट होना और शरीर का वजन कम होना आदि कुपोषण के लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि कुपोषण को संतुलित आहार के साथ दूर किया जा सकता है।
श्री सुशील सारवान ने अभियान को लेकर निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएं। साथ ही इस अभियान को पखवाड़ा तक सीमित रखने की बजाए निरंतर चलाया जाना चाहिए।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सविता नेहरा ने बताया कि विभाग द्वारा 23 मार्च तक पोषण आहार के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार अलग-अलग गतिविधियां करवाई जाएंगे। इनमें आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, काॅलेजों समेत अन्य संस्थानाओं को शामिल किया गया है।
इस मौके पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी नरेश कुमार, उप सिविल सर्जन डाॅ. शिवानी, मेडिकल अधिकारी आयुष डाॅ. सांत्वना, महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी पिंजौर आरू वशिष्ठ, जिला परिषद के कार्यक्रम अधिकारी सोनू रानी, पंचायती राज विभाग के एसडीओ नवीन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

राजकीय महाविद्यालय कालका में नशा मुक्ति जागरूकता सेमिनार का सफल आयोजन

विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया नशे से दूर रहने का संदेश

For Detailed

पंचकूला मार्च 10: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय की युवा रेड क्रॉस सोसायटी और जिला रेड क्रॉस शाखा, पंचकूला के सहयोग से एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता सेमिनार का सफल आयोजन किया गया।
प्रस्तुत सेमिनार भारतीय रेड क्रॉस समिति, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ के सौजन्य से आयोजित किया गया। वरिष्ठ प्रोफेसर डॉक्टर गुलशन ने जिला रेड क्रॉस सोसायटी की सेक्रेटरी श्रीमती सविता अग्रवाल और हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी, चंडीगढ़, स्टेट प्रशिक्षण सुपरवाइजर हरियाणा श्री रमेश चौधरी का हार्दिक स्वागत किया।


प्रोफेसर डॉक्टर गुलशन ने कहा कि नशा समाज को विनाश की तरफ ले जा रहा है युवा वर्ग को जागरूक होने की आवश्यकता है। स्टेट ट्रेनिंग सुपरवाइजर रमेश चौधरी ने नशा मुक्ति विषय पर युवाओं से अपनी जानकारी साझा की और कहा कि युवा वर्ग को विद्यार्थी स्तर पर ही नशे के दुरुपयोग की जानकारी दी जाए ताकि इस भयंकर बीमारी से बचा जा सके। नशे की वजह से ही नशे का आदि युवा स्वयं परिवार व समाज को नरक की तरफ धकेल रहा है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि भारत को नशा मुक्त बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। हमें अपने समाज में अपने से जुड़े नशे के लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
मुख्य वक्ता डॉक्टर सरनीत चोपड़ा, मनोवैज्ञानिक ने विद्यार्थियों को बड़े दिलचस्प तरीके से नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि नशा करने वाले व्यक्ति के साथ इसका दुष्प्रभाव पूरे समाज पर पड़ता है। युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से अपने आप को सशक्त बनाना चाहिए। नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने चाहिए तभी यह मुहिम सार्थक होगी। उन्होंने नशे के विभिन्न प्रकारों की भी जानकारी दी और उसे दूर रहने को कहा।


जिला प्रशिक्षण अधिकारी, पंचकूला श्री गंभीर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रस्तुत कार्यक्रम युवा रेड क्रॉस सोसाइटी की प्रभारी प्रोफेसर नीतू चौधरी और सदस्य प्रोफेसर स्वाति, डॉ गीता, असिस्टेंट प्रोफेसर सविता के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।
सेमिनार के अंतर्गत विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके नशे से दूर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिस में प्रथम पुरस्कार बीकॉम फाइनल की जसप्रीत ने हासिल किया । द्वितीय पुरस्कार बीए प्रथम वर्ष की शबाना और तृतीय पुरस्कार बी ए प्रथम वर्ष की लक्ष्मी ने हासिल किया।


निर्णायक मंडल के सदस्य प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु और लेफ्टिनेंट यशवीर रहे। कार्यक्रम में युवा रेड क्रॉस स्वयंसेवकों, राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों और एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट यशवीर ,लेफ्टिनेंट गुरप्रीत एनएसएस अधिकारी डॉ सरिता और प्रोफेसर सोनू ने विद्यार्थियों को कैंप में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति जागरूकता पर अपनी कविता भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि हम अपने देश को नशा मुक्त करने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हर संभव प्रयास करेंगे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ सफल आयोजन

अलग-अलग श्रेणियों के तहत 183 केसों का किया निपटारा

For Detailed

पंचकूला, 9 मार्च पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन आज कालका कोर्ट में किया गया। इस दौरान अलग-अलग श्रेणियों के तहत 183 केसों का स्थाई निपटारा कर एक लाख रूपए का जुर्माना सरकारी खजाने में जमा करवाया गया। माननीय न्यायाधीश डा. जितेंद्र कुमार, सिविल जज प्रथम श्रेणी की अदालत में सिविल मामलों के अलावा बैंक वसूली, राजस्व, दांपत्य विवाद, चैक बाउंस व ट्रैफिक चालान के केसों का बड़ी संख्या में निपटारा किया गया।


इस अवसर पर न्यायाधीश, डा. जितेंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सफल रहा और सभी तरह के मामलों का शांति व शौहार्दपूर्ण माहौल में निपटारा किया गया। उन्होंने कहा कि लोक अदालत का मकसद कोर्ट व दोनों पक्षों का समय बचाना भी है।
इस दौरान बड़ी संख्या में वादी व प्रतिवादी कोर्ट परिसर में पहुंचे और अपने-अपने केस निपटाने में उत्सुकता व संतुष्टि जाहिर करते नजर आए।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने खंड बरवाला में लगभग 4 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से गांव खंगेसरा, टोका और नग्गल में सामुदायिक कंेद्रों व बरसाती नाले का किया शिलान्यास

श्री गुप्ता ने टोका के सामुदायिक केंद्र का नाम शहीद धन सिंह कोतवाल के नाम पर रखे जाने की करी घोषणा

पंचकूला प्रदेश का 24 घंटे बिजली की सप्लाई देने वाला बना पहला जिला

For Detailed

पंचकूला, 9 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज नगर निगम द्वारा बनने वाले लगभग 4 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से खंड बरवाला के गांव खंगेसरा, टोका और नग्गल में सामुदायिक कंेद्रों व बरसाती नाले का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल भी उपस्थित थे।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने टोका के सामुदायिक केंद्र का नाम शहीद धन सिंह कोतवाल, 1857 की क्रांति के शहीद के नाम पर रखे जाने की घोषणा की। उन्होने गांववासियों को सामुदायिक केद्र की बधाई दी व कहा कि इन सामुदायिक कंेद्रो के बनने से गांववासियों को शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों को गांव में ही करने का सुअवसर मिलेगा। इन सामुदायिंक के्रदों में लगभग 400 से 500 लोग मिलजुलकर विवाह शादी व अन्य कार्यक्रमों को सम्पन्न कर सकते है। श्री  गुप्ता ने कहा कि पूर्व की सरकारों में हर मुख्यमंत्री ने अपने ही जिले रोहतक, सिरसा, भिवानी, हिसार को चमकाया। पंचकूला तो उन सरकारों में विकास के मामले में अपेक्षित ही रहा। उन्होने कहा कि कंेद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जब से बागडोर संभाली है, तब से 10 सालों में ही विकास के नए आयाम स्थापित किए है। उन्होने कहा कि आज पंचकूला प्रदेश का पहला 24 घंटे बिजली की सप्लाई देने वाला जिला बन गया है, जबकि पूर्व की सरकारों में मात्र 7 से 8 घंटे ही बिजली की सप्लाई दी जाती थी।


श्री गुप्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जिले  के हर गावं में सामुदायिक केद्र बनवाए हैं और कुछ सामुदायिक केंद्रों पर काम चल रहा है। उन्होने कहा कि पंचकूला के हर सामुदायिक केद्र का नाम शहीदों के नाम पर नामकरण किया गया है और उनकी जीवनी भी लगाई गई है ताकि युवाओं को उनके द्वारा देश के लिए दी गई कुबार्नी के बारे में पता लग सके और युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार हो सके। उन्होने कहा कि सभी के लिए जीवन में सबके लिए बिजली, पानी, सडक, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा बहुत आवश्यक है। प्रदेश सरकार ने सभी को मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाकर जिले व प्रदेश के लोगों के विकास में कोई कसर नही छोडी है। पंचकूला के सैक्टर- 15  और बरवाला में पीएम श्री स्कूल सीधे तौर पर कंेद्र द्वारा बेटियों के लिए स्थापित किए गए हैं और हर साल 2 करोड रूपये इन स्कूलों के विकास के लिए केंद्र सरकार से आते हैं।
उन्होने कहा कि एनएच-73  बनने के बाद खंड बरवाला की तस्वीर और तकदीर बदली है। सभी गांवों के इस मुख्य राजमार्ग से जुडने से जंहा लोगों को सुविधा हुई हैं वही विकास के  नए मार्ग प्रशस्त हुए है। उन्होने कहा कि उपेक्षित पंचकूला आज विकसित पंचकूला बन गया है।  2014 से पूर्व पंचकूला से विकास एवं नौकरियों के मामले में पक्षपात किया गया, परंतु मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा एक हरियाणवी एक और सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करते हुए पूरे प्रदेश का समान विकास सुनिश्चित किया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास व हरियाणा एक हरियाणवी एक की भावना से कार्य करते हुए प्रदेश का समान विकास सुनिश्चित किया है। आज पंचकूला शिक्षा का हब बन गया है। सेक्टर-23 निफ्ट, सेक्टर-26 में बहुतकनीकि मल्टी स्कील सेंटर तथा अन्य शैक्षणिक संस्थाओं से विद्यार्थियों को काफी लाभ मिल रहा है। माता मनसा देवी मंदिर परिसर में आयुष एम्स का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसके अलावा हाल ही में सेक्टर-32 में मेडिकल काॅलेज की आधारशिला रखी गई है और इसके निर्माण कार्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक पंचकूला में 6000 करोड रुपये से भी अधिक के विकास कार्य करवाए गए हैं।
इस अवसर पर बरवाला के मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, जिला सचिव संजीव चैधरी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व चैयरमेन उमेश सूद, पाषर्द सतबीर चैधरी, सलीम खान, गांव बूंगा की सरपचं कविता चैधरी, सरपंच मीनू राणा, पहल सिंह, सुरेद्र कुमार शर्मा, जगदीश शर्मा, संतोष रानी, रणबीर सिंह, जंग बहादुर सिंह, शमशेर सिंह, कुलदीप अलीपुर, सतीश कुमार, राजेद्र कुमार, राजकुमार, हरी राम, भूपेद्र राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

राजकीय महाविद्यालय कालका में दो दिवसीय वाणिज्य उत्सव पलाश पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया

For Detailed

पंचकूला मार्च 9:  राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में दो दिवसीय वाणिज्य उत्सव पलाश पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया।      
    कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।
     प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम एक ऐसा मंच प्रदान करते हैं जिस पर विद्यार्थी अपनी कला और प्रतिभा को निखार सकते हैं। महाविद्यालय के कई विद्यार्थी इसी मंच पर अपनी प्रतिभाओं को निखारते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं। हम सबको इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व का विकास, नागरिक तथा सामाजिक कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा मिलती है।


     वाणिज्य उत्सव पलाश डॉ वीरेंद्र अटवाल, डीन वाणिज्य विभागाध्यक्ष और प्रोफेसर शीतल मंगला, प्रभारी कॉमर्स समिति के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में मनाया गया।  


   विद्यार्थियों ने कुल 14 गतिविधियों में भाग लिया। कॉलाज मेकिंग में प्रथम पुरस्कार कोमल ,  द्वितीय पुरस्कार राजविंदर कौर और रेखा और तृतीय पुरस्कार रिदम ने प्राप्त किया। एड शो में प्रथम पुरस्कार टीम की सदस्य दीक्षा, महिमा और मानसी को मिला जबकि द्वितीय स्थान पर टीम के सदस्य प्रियांशु कोमल और हर्षित रहे और तृतीय स्थान पर टीम के सदस्य सुनैना ठाकुर, सुभाषिनी मनोहर और इंदु रही। बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट में प्रथम पुरस्कार दृष्टि और मानसी,  द्वितीय पुरस्कार आरुषि और महिमा और तृतीय पुरस्कार रुकसाना और अनुराधा ने हासिल किया। रोल प्ले में प्रथम विजेता टीम ए कंज्यूमर अवेयरनेस रही। द्वितीय पुरस्कार टीम बी आर्टिकल 370 को प्राप्त हुआ। टैग लाइन में प्रथम पुरस्कार अनिकेत गिनी, द्वितीय पुरस्कार दीक्षा और तृतीय पुरस्कार मानसी ने हासिल किया। लोगो फॉर्मेशन में प्रथम पुरस्कार मानसी शर्मा, द्वितीय पुरस्कार महिमा और तृतीय पुरस्कार पीयांशु ने हासिल किया। न्यू बिजनेस आइडिया में प्रथम पुरस्कार नमन ठाकुर, द्वितीय पुरस्कार पीयांशु  और तृतीय पुरस्कार मनोहर को प्राप्त हुआ।


   इसी प्रकार क्विज  में प्रथम पुरस्कार नमन, हिमांशु और मनोहर , द्वितीय पुरस्कार हर्ष सचदेवा, अर्पित पांडे और हर्षित शर्मा और तृतीय पुरस्कार साहिल पटेल, अंश चौहान और अनुज को प्राप्त हुआ। बिजनेस मॉडल में प्रथम पुरस्कार पीयांशु, रोहित शर्मा, स्वर्ण सिंह और  विनय कुमार, द्वितीय पुरस्कार हर्षित शर्मा और दिवांशी जबकि तृतीय पुरस्कार रितेश लक्खी, करीना और रिदम को प्राप्त हुआ। गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हार्दिक , द्वितीय स्थान  पारव गुप्ता  और तृतीय स्थान पर रवि रहे।नृत्य प्रतियोगिता में एम .कॉम द्वितीय वर्ष का ग्रुप पंजाबना प्रथम स्थान पर रहा, द्वितीय स्थान पर अदब मुटियारा और तृतीय स्थान पर हिमाचली ग्रुप और हरियाणवी ग्रुप रहा। 50 का फंडा में प्रथम पुरस्कार ऋतिक भारद्वाज, पारव गुप्ता और प्रियाव्रत, द्वितीय पुरस्कार दीपक और सुजीत  और तृतीय पुरस्कार महिमा और गौरव ने हासिल किया।
    वाणिज्य उत्सव वाणिज्य विभाग के सभी संकाय सदस्यों प्रोफेसर जसपाल, प्रोफेसर डॉ मनीषा, प्रोफेसर अंजना,डाक्टर रागिनी, प्रोफेसर आदेश, डॉ सुमन, डॉ राजीव ,प्रोफेसर स्वाति, प्रोफेसर सुरेश, प्रोफेसर नीतू चौधरी के संयुक्त प्रयासों से सफल हुआ।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

कृषि विज्ञान केन्द्र, पंचकूला द्वारा आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

For Detailed

पंचकूला, 9 मार्च  : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केन्द्र, की संयोजिका डॉक्टर श्रीदेवी के नेतृत्व में आज दो अलग-अलग विषयों ‘‘बेकिंग ऑफ वैल्यू एडिड प्रोडक्ट्स स्पेशली मिलेट्स‘‘ एवम ‘‘फल व सब्जी परीक्षण‘‘ पर प्रशिक्षण संपन किया गया। यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण आज कॉर्स डायरेक्टर्स डॉक्टर अंजू मनोचा, डॉक्टर वंदना, व डॉक्टर गुरनाम सिंह के द्वारा आयोजित किया गया।


     प्रशिक्षण में पंचकूला जिले के विभिन्न गांवों के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति परिवार के 90 प्रतिभागियों को शामिल किया गया।
      इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, अंबाला ,एमएमआईसीटी और बीएम एचएम मौलाना, एसएमएमडी गवर्नमेंट संस्कृत कॉलेज  से आमंत्रित वक्ताओं ने प्रतिभागियों को विभिन्न बेकरी उत्पाद मिलेट्स तथा फल एवं सब्जी परीक्षण के बारे में तकनीकी जानकारी डेमोंसट्रेशन के माध्यम से दी।


     प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों का परसंस्करण इकाई पर भ्रमण करवाया गया,  जहां सभी प्रतिभागियों ने बड़ी रुचि के साथ वहां तैयार किया जा रहे उत्पाद जैसे जैम, जैली, मुरब्बा, अचार आदि तमाम उत्पादों की उत्पादन तकनीकों को बारीकी से समझा।
 इसके साथ-साथ मूल्य संबंधित उत्पादों की मार्केटिंग, पैकेजिंग सहित रखरखाव के बारे में भी विस्तृत जानकारी कार्यक्रम में दी गई।
   इस अवसर पर  कृषि विज्ञान केंद्र  से डॉ राजेश लाठर ने फल एवं सब्जी में मौजूद बहुमूल्य विटामिंस ,मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्व जैसे विटामिन ए, बी,सी, डी और आई केरोटेनाईडस इत्यादि के बारे में जानकारी दी।
 प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए केंद्र की प्रभारी डाक्टर श्रीदेवी तल्लापरागडा ने कहा कि बेरोजगार युवक- युवतियों के लिए स्वरोजगार के नजरिया से भी यह सेक्टर फायदेमंद साबित हो सकता है। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रतिभागी अपना काम शुरू करें तथा अपने परिवार की आय बढ़ाने में अपनी सहभागिता दर्ज करें।
   इस अवसर पर प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों ने आश्वासन दिया कि वह कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा दिए गए इस प्रशिक्षण का भरपूर लाभ उठाकर अपने जीवन को बेहतर बनाएंगे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सकेतड़ी स्थित शिव मंदिर में सपरिवार भगवान शिव की पूजा अर्चना

-श्री गुप्ता ने देश व प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की दी बधाई व शुभकामनाएं

For Detailed

पंचकूला, 8 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सकेतड़ी स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर धर्मपत्नी बिमला गुप्ता के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना की और भगवान शिव पर जल चढ़ाया। श्री गुप्ता ने देश व प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने भगवान शिव से देश व प्रदेश की तरक्की की कामना की और प्रदेशवासी भाईचारे व समरसता से रहकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों ने आज देश ही नहीं दुनिया में अपना नाम रोशन किया है।


महाशिवरात्रि के पर्व पर श्री शिव मंदिर नवदुर्गा ट्रस्ट के प्रधान केडी शर्मा, उप प्रधान राकेश संघर, पैट्रर्न मदनलाल, चीफ पैट्रन चंद्र मोहन शर्मा, जगदीश लखनपाल, सुखदेव ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को भगवान शिव की प्रतिमा सम्मान स्वरूप भेंट की।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के पौत्र पार्थ गुप्ता, दामाद सुमित गोयल, जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, बीजेपी प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, जिला संगठन महामंत्री वीरेंद्र वर्मा, जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र लुबाना, सदस्य अंकित शर्मा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला, आयुष मंत्रालय द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 8 मार्च: राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, पंचकूला की प्राचार्या श्रीमती रीटा गुप्ता ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा भी उपस्थित थे।


    कार्यक्रम में महिलाओं के विकास एंव सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी गई व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
    संस्थान के उप चिकित्सा अधीक्षक डाॅ गौरव कुमार गर्ग ने अन्तर्राष्ट्रीय महिल दिवस को शक्ति पर्व की संज्ञा दी और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया। डाॅ0 मीमांसा, सहायक आचार्य, प्रसूति तंत्र एंव स्त्री रोग विभाग द्वारा माहवारी स्वच्छता की जानकारी दी गई। उन्होने माहवारी के समय किया जाने वाला भोजन सम्बन्धित एंव दैनिक गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में एसडीएच नेचुरल फार्मेंसी द्वारा स्वास्थ्य संबन्धित किट वितरण और निःशुल्क शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया।


         राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार का शीर्ष संस्थान है जो कि पंचकूला हरियाणा में भी शीघ्र ही अपनी सेवाएं शुरू करने जा रहा है। संस्थान में डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोतर और स्नातकोतर स्तर के कार्यक्रम, अनुसंधान गतिविधियां, 250 बिस्तरों वाला अस्पताल और रोगी देखभाल सेवाएं आदि प्रदान की जांएगी।
इस कार्यक्रम में संस्थान के समस्त सहायक आचार्य, चिकित्सा अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बस स्टेंड सेक्टर-5 पंचकूला से हरियाणा सिटी बस सर्विस के तहत पांच इलैक्टरिक एसी बसों को झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चंडीगढ से वीडियों कांफ्रेंसिग के माध्यम से पंचकूला और करनाल में सिटी बस सर्विस का किया शुभारंभ

सिटी बस सर्विस से नागरिकों को शहर के अंदर किफायती दरों पर उपलब्ध होगी परिवहन सुविधा, पर्यावरण संरक्षण में मिलेगी मदद-  विधानसभा अध्यक्ष

सात दिनों तक बसों में निशुल्क सफर कर सकेंगे यात्री -ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 8 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज बस स्टेंड सेक्टर-5 पंचकूला से हरियाणा सिटी बस सर्विस के तहत पांच इलैक्टरिक एसी बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इन बसों के शुरू होने से जहां नागरिकों को शहर के अंदर किफायती दरों पर बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी वहीं पर्यावरण संरक्षण भी होगा। उन्होंने कहा कि यात्री सात दिनों तक इन बसों में निशुल्क सफर कर सकेंगे।  

विधानसभा अध्यक्ष और अन्य गणमान्य व्यक्ति बस स्टेंड सेक्टर-5 से इलैक्ट्ररिक बस से पहुचे शिव मंदिर सेक्टर-9

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष, मेयर कुलभूषण गोयल और अन्य गणमान्य व्यक्ति बस स्टेंड सेक्टर-5 से इलैक्ट्ररिक बस के माध्यम से शिव मंदिर सेक्टर-9 पंहुचे और भगवान शिव के दर्शन किए।

मुख्यमंत्री ने चंडीगढ से वीडियों कांफ्रेंसिग के माध्यम से पंचकूला और करनाल में सिटी बस सर्विस का शुभारंभ किया

इससे पूर्व आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से पंचकूला और करनाल में सिटी बस सर्विस का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की सिटी बस सर्विस देशभर में अपने आप में एक अनूठी पहल है। हरियाणा सिटी बस सर्विस लिमिटिड के माध्यम से प्रदेश के बड़े शहरों फरीदाबाद, गुरूग्राम व मानेसर के साथ-साथ पानीपत और जगाधरी में यह बस सेवा पहले ही आरंभ हो चुकी है। अब जल्द ही इस सेवा का विस्तार करते हुए इसे रोहतक, हिसार, अंबाला, सोनीपत व रेवाड़ी में शुरू किया जाएगा।  इन 12 शहरों के लिए 375 इलैक्ट्ररिक बसों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा की सिटी बस सर्विस की शुरूआत होने से नागरिक सस्ती दरों पर एसी बसों में सफर कर सकेंगे।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने इलैक्ट्ररिक बसों की सौगात के लिए जताया मुख्यमंत्री का आभार

पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित बस स्टेंड में पांच इलैक्ट्ररिक बसों को झंडी दिखाने उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने पंचकूला को इलैक्ट्ररिक बसों की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इलैक्ट्ररिक बसों के शुरू होने से नागरिकों को शहर के अंदर आवागमन में विशेष सुविधा तो होगी ही साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा सिटी बस सर्विस लिमिटिड का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से इलैक्ट्ररिक बसों को प्रदेश के बड़े शहरों में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन बसों के रूट लोगों की आवश्यकतानुसार तय किए जाएंगे।

इलैक्ट्ररिक बसों की संख्या को 50 तक बढ़ाया जाएगा

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में पंचकूला में पांच इलैक्ट्ररिक बसों की शुरूआत की गई है और आवश्यकता और लोगों की मांग के अनुसार इनकी संख्या को 50 तक बढ़ाया जाएगा। इस इलैक्ट्ररिक बस में 45 लोगों के बैठने और 18 से 20 लोगों के खड़े होने की क्षमता है। 30 मिनट के चार्जिंग से इसे 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। एक वर्ष में यह बस 70 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी। बस में यात्रियों की सुविधा के लिए पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, पैसेंजर इन्फोरमेंशन सिस्टम, पैनिक बटन, सीसीटीवी सर्विलाॅंस और आईटीएमएस अनेबल्ड सिस्टम की सुविधा दी गई है।

वर्तमान में अधिकतम 30 रुपये में यात्री कर सकेंगे सफर

श्री गुप्ता ने कहा कि इन बसों में यात्री रियायती दरों पर सफर कर सकेंगे। 1 से 5 किलोमीटर के लिए 10 रुपये, 5 से 8 किलोमीटर के लिए 15 रुपये, 8 से 11 किलोमीटर के लिए 20 रुपये, 11 से 14 किलोमीटर के लिए 25 रुपये और 14 से 17 किलोमीटर के लिए 30 रुपये किराया निर्धारित किया गया हैं। वर्तमान में निर्धारित रूटों के अनुसार बसें अधिकतम 16.03 किलोमीटर का सफर तय करेंगी, जिससे के लिए यात्री को अधिकतम 30 रुपये में किराया देना होगा।

ये रहेंगे रूट

उन्होंने बताया कि इलैक्ट्ररिक बस सेक्टर-5 बस स्टेंड से सेक्टर-4, 11, 10, 14-15, 12ए और अन्य रूटों से होती हुई पटियाला चैक जीरकपुर से सिंघपुरा पंहुचेगी। इसी प्रकार वापसी में सिंघपुर से इन्ही रूटों को कवर करती हुई सेक्टर-5 बस स्टैंड पहुचेगी। फिर बस स्टेंड से सेक्टर-2, 5, 7, 8, 9, 10, 11, 17-18 होती हुई हाउसिंग बोर्ड चैक पंहुचेगी। उन्होंने बताया कि पहली बस सेक्टर-5 बस स्टेंड से प्रातः 6.30 बजे चलेगी और अंतिम बस सिंघपुरा से बस स्टेंड के लिए रात 8.45 बजे चलेगी।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर सचिव आरटीए हैरतजीत कौर,  हरियाणा रोडवेज पंचकूला के महाप्रबंधक अशोक कौशिक, हरियाणा सिटी बस सर्विस लिमिटिड के अतिरिक्त सीईओ अशोक बंसल, चीफ आॅपरेशन आॅफिसर एसपी परमार, ट्रैफिक मैनेजर व्योम शर्मा, अधीक्षक रतन जांगडा, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवी नगर, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री परमजीत कौर, मंडलाध्यक्ष जेपी जांगडा, पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, सुदेश बिडला, बरवाल मंडलाध्यक्ष गौतम राणा सहित सोनू बिडला और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com