Posts

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

सीआरएम पीजी जाट कॉलेज हिसार की टीम ने जीता महिला फुटबॉल टूर्नामेंट

For Detailed

पंचकूला मार्च 13: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में हरियाणा राज्य इंटर कॉलेज फुटबॉल (पुरुष और महिला) बेसबॉल (पुरुष) और सॉफ्टबॉल (महिला) टूर्नामेंट का आयोजन 19 मार्च  तक महाविद्यालय के खेल स्टेडियम में खेला जा रहा है।


     द्वितीय दिवस महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ जिसने प्रथम स्थान पर सीआरएम पीजी जाट कॉलेज हिसार की टीम रही, द्वितीय स्थान पर चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय पुंडरी की टीम और तृतीय स्थान पर आरकेएसडी कॉलेज कैथल की टीम रही। विजेता टीमों के विद्यार्थियों को ट्रॉफी, मैडल और नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रस्तुत टूर्नामेंट शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर हरदीप के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

राजकीय महाविद्यालय कालका में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 13 मार्च- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।


प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हम सभी का यह कर्तव्य हैं कि अपने कीमती वोट का प्रयोग सोच, समझकर करें। किसी भी प्रलोभन में ना आकर जाति, धर्म से ऊपर उठकर अपनी वोट का प्रयोग करें। लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रत्येक मतदाता का मतदान देश के लिए आवश्यक है।  उन्होंने कहा कि भारत युवा शक्ति का देश है इसलिए पहली बार वोट डालने वाले युवा बहुत महत्वपूर्ण है। जागरूक विद्यार्थी 18 वर्ष पूरे होते ही वोटर कार्ड बनवाएं।


इस अवसर पर इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर डॉ. गुलशन कुमार ने विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई कि वह लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करते हुए किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वह स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखेंगे। इस अवसर पर नोडल ऑफिसर डॉ. गुलशन कुमार और सदस्य प्रोफेसर सुनीता चौहान ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान, पोषण ट्रैकर प्रशिक्षण एवं एचबी टेस्ट कैम्प का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 13 मार्च-       पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आज महिला एव बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ सविता नेहरा अध्यक्षता में आईवाईसीएफ, वृक्षारोपण अभियान, पोषण ट्रैकर प्रशिक्षण एवं एचबी टेस्ट कैम्प का आयोजन किया गया।


 कैंप में आये सभी लोगों का एचबी टेस्ट किया गया। साथ ही आयरन की गोलियों भी वितरित की गई, जिससे एनीमिया को दूर किया जा सके। सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके।


 डॉ सविता नेहरा ने वन विभाग द्वारा उपलब्ध  करवाए गए आयुर्वेंदिक पौधों वितरित किए व उनके ओषधीय गुणों के बारे में जागरूक किया।  उन्होंने बताया कि ओषधीय पौधों और जड़ी बूटियां जैसे- हल्दी, अदरक, तुलसी, पुदीना और दालचीनी को आमतौर पर भारतीय व्यंजनों में उपयोग किया जाता है। इनसे हमें कई स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होते है जैसे कोल्ड और फ्लू से छुटकारा, तनाव से राहत, बेहतर पाचन इत्यादि। उन्होंने बताया कि हम छोटी-छोटी चीजें जैसे गमले, बोतल या थोड़ी सी जगह में पोषण वाटिका बना सकते है और अपनी दैनिक दिनचर्या में ज्यादा से ज्यादा पोषण ले सकते है।  पोषण वाटिका में हम पालक, धनिया, मैथी, घिया, तोरी  इत्यादी लगा सकते है। कार्यक्रम के अन्त में पोषण की शपथ ली गयी और सभी  से पूर्ण रूप से सहयोग देने का वचन लिया गया कि वह अपने तथा परिवार के पोषण का पूर्ण रूप से ध्यान रखेगे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

*Mayor starts the project of storm water drainage system at Sector 42*

For Detailed

*Chandigarh, March 13:-* With the aim of strengthening the storm water drainage system at Sector 42, Chandigarh, City Mayor Sh. Kuldeep Kumar has started the work on the project of Storm water drainage network for smooth disposal of storm water in sector 42 C & village Attawa, here today in the presence of Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS, Area Councillor Sh. Jasbir Singh Bunty and other prominent persons of local area.

During the event, the Mayor highlighted that this undertaking will not only enhance the storm water drainage system in the area but also prevent rainwater stagnation, ensuring a smooth passage for commuters and local residents.

He said that the existing road gullies are also inadequate, leading to blockages in the lines and improper disposal of rainwater. The stagnation of rainwater causes inconvenience to both residents and commuters. To address these issues, the installation of new larger diameter pipes, road gullies, and the construction of channels/drains covered with M.S. Gratings are necessary for effective rainwater disposal in the affected areas. This project aims to improve the overall drainage capacity of Sector-42, Chandigarh, he added.

Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, MC Chandigarh said that the MCC has allocated approximately Rs. 2.37 Crores for this project, and will be completed within six months. She said that during the rainy season, rainwater accumulates in the low-lying areas of Village Attawa Sector-42, Chandigarh, and at various locations in Sector-42 C due to smaller diameter pipelines, which are insufficient for quick drainage during heavy rain.

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

*राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत रविदास मंदिर, पिंजौर में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ*

For Detailed

पंचकूला, 12 मार्च : राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ पूर्ण जोश व उत्साह के साथ रविदास मंदिर, पिंजौर में किया गया।

 शिविर का शुभारंभ माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटा गुप्ता ने सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन कर किया।  

 राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मालिक ने स्वयं सेवक/सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की समाज के निर्माण में महत्तवपूर्ण भूमिका है। श्रीमती रीटा गुप्ता ने विद्यार्थियों को महात्मा गाँधी की याद दिलाते हुए बताया की कैसे ’मैं नहीं, आप’ के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य को निभाया जा सकता है और शिक्षित व जागरूक समाज का निर्माण किया जा सकता है। रष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स द्वारा गणेश वंदना, शिव स्तुत, राष्ट्रीय सेवा योजना गीत, स्वयम् रचित कविता वाचन व राष्ट्रीय स्वयंसेवा का इतिहास बताकर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। 

 कार्यक्रम में रविदास मंदिर के प्रधान श्री संदीप, नगर परिषद के पार्षद श्री रवि चौधरी, श्री मयंक लांबा व श्री पवन उपस्थित रहे। इन्होंने विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए व मार्गदर्शन करते हुए कहा कि वे पिंजौर के आस-पास के इलाके में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें, सफाई पर ध्यान दें व सुंदर समाज के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाए। 

   कालका महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. सरिता द्वारा सात दिन के विशेष शिविर की रूपरेखा से अवगत करवाया गया व प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सोनू ने सभी मेहमानों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में समन्वय बनाते हुए मंच का संचालन सहायक प्रोफेसर सविता द्वारा किया गया। ह्यूमन राइट्स पंचकूला के अध्यक्ष श्री नरेंद्र द्वारा रोड सेफ्टी व विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए विभिन्न चिन्हों, दुर्घटनाओं को घटित होने से रोकने के उपायों, प्राथमिक चिकित्सा व उपचार आदि पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को जागरूक किया। सड़क सुरक्षा पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया व अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शिविर के प्रथम दिन के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. सरिता ने मुख्य अतिथि व सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया व राष्ट्रगान के साथ प्रथम दिन के कार्यक्रम का समापन किया गया।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

*भ्रूण स्थानांतरण प्रौद्योगिकी व इन विट्रो निषेचन की वर्तमान स्थिति, हालिया प्रगति और भविष्य के परिप्रेक्ष्य पर सेमीनार का आयोजन*

*गौसेवा आयोग का लक्ष्य गौमाता की उन्नति एवं नस्ल सुधार के लिए हर संभव प्रयास करना – श्रवण गर्ग*

*लुवास विश्वविद्यालय में भ्रूण प्रत्यारोपण की एक उत्तम व आधुनिक प्रयोगशाला की गई स्थापित – कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा*

For Detailed

पंचकूला, 12 मार्च – लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार, हरियाणा गौसेवा आयोग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग हरियाणा और हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से भ्रूण स्थानांतरण प्रौद्योगिकी व इन विट्रो निषेचन की वर्तमान स्थिति, हालिया प्रगति और भविष्य का परिप्रेक्ष्य पर राष्ट्रीय कार्यशाला एवं विचार मंथन पर सेक्टर-1 पंचकूला के पीडब्लूडी रेस्ट हाउस के सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया। 

     लुवास कुलपति (प्रो.) डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवन गर्ग, हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन श्री धर्मबीर मिर्जापुर, गौसेवा आयोग के उप चेयरमैन श्री पूर्णमल यादव, व गोसेवा आयोग के सदस्यों सहित पशुपालकों, गोशाला संचालक का स्वागत करते हुए कहा कि लुवास विश्वविद्यालय द्वारा गउओं की नस्ल सुधार के लिए सार्थक कदम उठाये जा रहे हैं। इसके लिए लुवास विश्वविद्यालय में भ्रूण प्रत्यारोपण की एक उत्तम, पूरी तरह से इस कार्य को समर्पित आधुनिक प्रयोगशाला स्थापित की जा चुकी है। यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध है। 

     उन्होंने बताया कि इस प्रयोगशाला में लुवास के होनहार वैज्ञानिकों की एक टीम, हरियाणा प्रदेश के पशुओं में नस्ल सुधार के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। हरियाणा में पशुधन विशेषकर गऊओं की हरियाणा और साहीवाल नस्ल के अत्यंत उन्नत नस्ल के पशु उपलब्ध है, जिनका प्रयोग अन्य देसी गउओं के नस्ल सुधार में किया जा सकता है जोकि हमारे प्रदेश की आर्थिक उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं।

कुलपति ने समारोह में उपस्थित गौसेवा आयोग के सदस्यों, गौशाला संचालकों एवं किसान भाइयों के प्रयत्नों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन लोगों की सुधारशील सोच एवं प्रयत्नों के कारण गउओं में नस्ल सुधार का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने आगे बताया कि लुवास विश्वविद्यालय किसानों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है तथा किसान कभी भी विश्वविद्यालय में आकर यहां चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

      इस अवसर पर हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण गर्ग ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गौसेवा आयोग का लक्ष्य गौमाता की उन्नति एवं नस्ल सुधार के लिए हर संभव प्रयास करना है। इस कार्य हेतू आयोग द्वारा समय-समय पर वैज्ञानिक कार्यक्रम एवं गौशालों के लिए हर संभव मदद दी जाती हैै। उन्होंने बताया कि आज के समय में अच्छी नस्ल की गउओं को यह सोच कर सड़कों पर छोड़ दिया जाता है कि ये गऊ इस समय या तो दूध नहीं देगी या बहुत कम दूध दे रही हैै, परन्तु सड़क पर घूम रही ये गौमाता, नस्ल सुधार के कार्यक्रम में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है, जैसे की भ्रूण प्रत्यारोपण विधि से इन गउओ से अच्छी नस्ल के बछड़े/बछड़ियां पैदा किये जा सकते है। आज के समय में वैज्ञानिक सोच की जरूरत है। 

     उन्होंने कहा कि इस दिशा में लुवास विश्वविद्यालय द्वारा कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि गौसेवा आयोग द्वारा हरियाणा प्रदेश की गौशालाओं को वित्तीय सहायता दी जा रही है तथा उन्हें उम्मीद है कि आयोग एवं लुवास विश्वविद्यालय के सम्मिलित प्रयासों की बदोलत हरियाणा प्रदेश भारत देश का ऐसा पहला राज्य होगा जहाँ पर कोई भी गौमाता सड़कों पर नहीं घूम रही होगी, अपितु गौशालाओं एवं किसान भाइयों के घरो से नस्ल सुधार द्वारा एवं अन्य उपयोगी उत्पादों द्वारा महत्वपूर्ण आर्थिक योगदान देगी।

      इस अवसर पर भ्रूण प्रत्यारोपण विधि के विशेषज्ञ राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड गुजरात से डॉ. सिद्धार्थ ने भू्रण स्थानांतरण प्रौद्योगिकी पर जानकारी देते हुए बताया कि यदि इस तकनीक को पशुपालक के स्तर पर अपनाना है तो वह लागत प्रभावी होनी चाहिए, इसे लागू करने के लिए प्रशिक्षित जनशक्ति और उपभोग्य वस्तुएं आसानी से उपलब्ध होनी चाहिए। हालांकि इसमें कुछ चुनौतियां भी हैं, जिनमें से पहली है विशिष्ट पशुओं की पहचान करना और ऐसे पशुपालकों का होना, जिनके पास 15 से 20 पशु उपलब्ध हो, ताकि एक समय पर भ्रूण प्रत्यारोपण किया जा सके। 

     उन्होंने आगे बताया कि भारत सरकार कई योजनाओं के जरियें किसानों को अपनी आजीविका बढ़ाने की दिशा में इस तकनीक का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इस तकनीक का उपयोग करके पीढ़ी अंतराल को कम किया जा सकता है। वहीं डॉ. अजय पाल सिंह असवाल, कलसी, उत्तराखंड डेयरी विकास बोर्ड ने ईईटी-आईवीएफ तकनीक की सफलता के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय, राज्य डेयरी विकास बोर्ड, गौशालाओं और राज्य पशुपालन विभाग और अन्य हितधारकों के सहयोग से एक समग्र दृष्टिकोण मौजूद होना चाहिए। उन्होंने बताया कि एक छोटे तरल नाइट्रोजन सिलेंडर में हजारों भू्रण आयात किए जा सकते हैं और इसे सही प्राप्तकर्ता को हस्तांतरित किया जा सकता है। 

      डॉ. असवाल ने कहा कि जिन पशुओं में उत्पादन की कमी होती है, लेकिन वह प्रजनन में निपुण होते हैं, उन्हें इस तकनीक का उपयोग करके अच्छे उत्पादन के साथ कई जानवरों को पैदा करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा पशुपालन क्षेत्र की दृष्टि से एक समृद्ध विरासत वाला राज्य है और इस तकनीक का उपयोग करके राज्य पशुपालन का भविष्य बदल सकता है और इसकी कोई सीमा नहीं होगी। 

      डॉ. एसपी सिंह, सलाहकार, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने प्रौद्योगिकी के पहलुओं के बारे में बताया। समारोह में आए हुए गौशाला संचालकों एवं किसानों ने लुवास विश्वविद्यालय व गौसेवा आयोग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम से अत्यंत ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त हुई है जो कि आगे चल कर गउओं में नस्ल सुधार पर काफी सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने यह भी आग्रह किया की इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित करते रहने चाहिए।

अनुसंधान निदेशक डॉ. नरेश जिंदल ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस सेमिनार में अलग-अलग सत्र का आयोजन किया गया जिसमें 150 के आसपास प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। डॉ. जिंदल ने मुख्य अतिथि अन्य गणमान्य अतिथि, गौशाला संचालकों, पशुपालकों एवं लुवास वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त किया।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

*पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार संबंधी अभ्यास की दी गई ट्रेनिंग*

*शिशु और छोटे बच्चे का आहार शिशु के अस्तित्व में सुधार और स्वस्थ विकास को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र – डाॅ. शिवानी*

For Detailed

पंचकूला, 12 मार्च – पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता नेहरा की अध्यक्षता में उप सिविल सर्जन डॉ. शिवानी हुडा के द्वारा शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार संबंधी अभ्यास की ट्रेनिंग व अनिमिया के बारे में जानकारी दी गई। डॉक्टर शिवानी ने महिला की गर्भवस्था से लेकर बच्चे के बड़ा होने तक किस प्रकार का आहार दिया जाना चाहिए, इस बारे में विस्तार से बताया गया। 

     उन्होंने बताया कि शिशु और छोटे बच्चे का आहार शिशु के अस्तित्व में सुधार और स्वस्थ विकास को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। जहां तक संभव हो, पूरक आहार मां का दूध पिलाने के बाद खिलाना चाहिए। सफाई को ध्यान में रखते हुए बच्चे को हाथ की अपेक्षा चम्मच से खिलना अधिक उपयुक्त है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में पूरक आहार की थोड़ी मात्रा खिलानी चाहिए और धीरे धीरे इसकी मात्रा बढ़ानी चाहिए। जब बच्चा करीब 6 महीने का हो जाए तब बच्चे को 2 से 4 बार तक खिलना चाहिए।

डाॅ. शिवानी ने अनीमिया के कारण, लक्षण और उसे रोकने के उपायों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उनके सुबह का पोषण से भरा नाश्ता, हरी, पत्ते दार सब्जियां, खट्टे, फल, जिनसे हमें विटामिन भी भरपूर मात्रा में मिलता है। ट्रेनिंग में डॉ. आरती द्वारा मोटे अनाज के बारे में विस्तार से सभी को अवगत कराया गया। मोटे अनाज में पाए जाने वाले तत्व जैसे जौ, बाजरा लौह-लवण से भरपूर होता है। इसलिए शरीर में यह खून की कमी को दूर करने में सहायता करता है।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर ने  वीडियों कांफेंसिंग के माध्यम से ‘‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा‘‘ योजना की करी समीक्षा

स्पैशल वेरिफिकेशन के कार्य को तय समय में किया जाएगा पूरा-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 11 मार्च : हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर ने चंडीगढ से वीडियों कांफेंसिंग के माध्यम से ‘‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा‘‘ योजना की समीक्षा की। बैठक में कृषि विभाग के निदेशक श्री राज नारायण कौशिक ने आंकडों के साथ जिलावार रजिस्ट्रेशन, शिकायतों के निपटारन, फसल सत्यापन और गिरदावरी की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होने सभी उपायुक्तों एवं कृषि विभाग के अधिकारियो को 15 मार्च से पहले सभी निर्धारित लक्ष्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए।
   प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में दो दिन स्पैशल वेरिफिकेशन का कार्य किया जाएगा। इस कार्य में अतिरिक्त उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी, नगराधीश, जिला राजस्व अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की डयूटी तय की गई है। प्रत्येक को 3 से 5 गांव चैक करवाकर वेरिफिकेशन के कार्य को पूरा करना है।
   उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि जिला पंचकूला में शिकायत निपटान का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया गया है, जो शिकायतें अभी बची हुई है उनका निर्धारित समय पर निपटान कर दिया जाएगा। उन्होने बताया कि गिरदावरी का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही गिरदावरी के कार्य को अंतिम रूप देकर अपलोड कर दिया जाएगा। उन्होने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण के कार्य में तेजी से काम हुआ है, जो काम बचा हुआ है उसे भी तय समय सीमा में पूरा कर लिया  जाएगा।
    इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला गौरव चैहान, एसडीएम कालका लक्षित सरीन, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डाक्टर सुरेंद्र यादव, डीआरओ डाक्टर कुलदीप, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, जनस्वास्थ्य अभियां.ित्रकी विभाग के कार्यकारी अभियता समीर शर्मा, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह सहित अन्य संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर ने चंडीगढ से वीडियों कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से डा. बी आर अंबेडकर नवीनीकरण आवास योजना की आयोजित समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 11 मार्च : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर ने आज चंडीगढ से वीडियों कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से डा. बी आर अंबेडकर नवीनीकरण आवास योजना की आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता  की। उन्होने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने लक्ष्य को 2 दिनों में अवश्य पूरा करें।
    उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि जिला पंचकूला में 26 आवेदनों की वेरिफिकेशन का कार्य पूरा हो चुका है। कुछ आवेदनों में दोबारा से वेरिफिकेशन करवाई जा रही है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
     उन्होने बताया कि  इस योजना के तहत आवेदक के योग्य पाए जाने पर आवास की मुरम्मत के लिए 80 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है।  उन्होने सभी अधिकारियों को वेरिफिकेशन के कार्य को गंभीरता से पूरा करने के  निदेश दिए।


उपायुक्त ने 13 मार्च को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वीडियों कोफेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की करी समीक्षा
    वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के पश्चात  उपायुक्त ने 13 मार्च को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वीडियों कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस दिन  राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम, राष्ट्रीय पिछडा वर्ग एवं अर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित एवं विकास निगम के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। पंचकूला के सैक्टर -1 स्थित पीडब्लयूडी विश्रााम गृह में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम, राष्ट्रीय पिछडा वर्ग एवं अर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित एवं विकास निगम के लाभार्थियों को लोन संबधी स्वीकृति पत्र वितरित किए जांएगे। इसके अलावा सिविर सफाई कर्मचारियों को नमस्ते योजना के तहत आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए जाएगे।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला गौरव चैहान, एसडीएम कालका लक्षित सरीन, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डाक्टर सुरेंद्र यादव, डीआरओ डाक्टर कुलदीप, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, जनस्वास्थ्य अभियां.ित्रकी विभाग के कार्यकारी अभियता समीर शर्मा, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह सहित अन्य संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हरियाणा राज्य इंटर कॉलेज फुटबॉल और सॉफ्टबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

शरीर को स्वस्थ तथा मजबूत बनाने के लिए खेल अनिवार्य- दलेल सिंह

For Detailed

पंचकूला, 11 मार्च : श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में हरियाणा राज्य इंटर कॉलेज फुटबॉल ( पुरुष और महिला) ,बेसबॉल (पुरुष) और सॉफ्टबॉल (महिला) टूर्नामेंट का आयोजन 19 मार्च  तक महाविद्यालय के खेल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट का शुभारंभ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
 उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री दलेल सिंह, अर्जुन अवार्डी और भीम अवार्डी उपस्थित रहे।


इस अवसर पर श्री दलेल सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है और शरीर को स्वस्थ तथा मजबूत बनाने के लिए खेल अनिवार्य है। अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान है। इन दोनों की प्राप्ति के लिए जीवन में खिलाड़ी की भावना से खेल खेलना आवश्यक है। खेल खेलने से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है और मन एकाग्र होता है। खेल में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता, धैर्य और साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है।
उन्होने कहा कि खेल के प्रति निष्ठा, ईमानदारी, परिश्रम और आत्मविश्वास ही किसी खिलाड़ी को एक महान और प्रतिभाशाली खिलाड़ी बनाता है। खेल का बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए अभ्यास करते रहना और आत्मनियंत्रण का होना बहुत आवश्यक है।
टूर्नामेंट के प्रथम दिवस पहला मैच सीआरएमपीजी जाट कॉलेज हिसार और आरकेएसडी कॉलेज कैथल के बीच खेला गया। इस मैच में सीआरएमपीजी जाट कॉलेज हिसार की टीम विजयी रही। दूसरा मैच चैधरी ईशर सिंह कन्या महाविद्यालय पुंडरी तथा एसडी  कॉलेज हांसी के बीच खेला गया जिसमें चैधरी ईशर सिंह कन्या महाविद्यालय पुंडरी की टीम विजयी रही। टूर्नामेंट का सुचारू ढंग से आयोजन करने में और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने में शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर हरदीप का पूर्ण योगदान रहा।
   टूर्नामेंट के आयोजन को सफल बनाने में प्रोफेसर डॉक्टर कुलदीप बेनीवाल, रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर, उच्च शिक्षा विभाग हरियाणा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।।

https://propertyliquid.com