Posts

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए 100 पीटीआई व डीपीआई को दिया योग प्रशिक्षण

योगासन सीखने के साथ-साथ बताए गए लाभ

For Detailed

      पंचकूला, 29 मई –       10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024 के उपलक्ष्य में महानिदेशक अंशज सिंह, आईएएस के निर्देशानुसार जिला प्रशासन पंचकूला एवं आयुष विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है।

  जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पंचकूला डा. दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि आज ताऊ देवीलाल स्टेडियम सैक्टर 3 पंचकूला में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया, जिसमें लगभग 100 से अधिक सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के प्रवक्ता, शारीरिक शिक्षक, पीटीआई और डीपीई ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण शिविर का आंरभ प्रार्थना मंत्र के उच्चारण से किया गया तदोपरांत योग क्रियाओं जैसे ताडासन, वृक्षासन, पादहस्त, अर्धचक्रासन, वज्रासन, उत्तानमण्डुक, उष्ट्रासन, वक्रासन, मक्रासन, शलभासन, सेतुबंध, उत्तानपादासन, पवनमुक्त, अर्धहलासन, अनुलोम विलोम, कपालभाती, भ्रामरी का अभ्यास करवाते हुए यौगिक क्रियाओं द्वारा होने वाले लाभों की भी जानकारी दी गई।

इस योग प्रोटोकॉल का अभ्यास आयुष विभाग के योग विशेषज्ञा रितू मित्तल, प्रशिक्षका अंजली कौशिक एवं पंतजलि प्रशिक्षकों द्वारा करवाया गया।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

*Menstrual Hygiene Day 2024: MCC aims to make a lasting impact on Chandigarh’s sanitation standards and community empowerment*

For Detailed

*Chandigarh, May 28:-* Aiming to make a lasting impact on Chandigarh’s cleanliness journey, the Municipal Corporation conducted an awareness campaign under the “Swachhata Ki Mohar” initiative to promote effective sanitary waste management in the city.

On International Menstrual Hygiene Day, the MCC, in collaboration with DAY-NULM, spearheaded an awareness drive on sanitary waste management and sanitation in the community. Women Self-Help Group (SHG) teams engaged in Indira Colony, Manimajra, Sanjay Colony, and Industrial Area Phase 1, raising awareness about hygiene and sanitation practices, with a specific focus on the proper disposal of sanitary waste.

Through a comprehensive approach encompassing awareness, identification, recognition, sustainability, and community empowerment, the initiative aims to leave an indelible mark on the path towards a cleaner and greener Chandigarh.

Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS, said that the MCC is committed to promoting sustainable waste management practices and creating a clean and healthy environment for all residents. She emphasized that the “Swachhata Ki Mohar” initiative aims to educate citizens about sanitary waste and sanitation, inspiring and empowering individuals to take ownership of their surroundings and contribute to the overall cleanliness and sustainability of the city.

The Commissioner further said that the MCC’s efforts have already yielded tangible results. Initially, the daily collection of sanitary waste was only 12-15 kilograms, but over the last two years, it has increased to 650-700 kilograms. The Corporation has been processing the sanitary waste through the authorized biomedical waste processing agency, Alliance Care, in accordance with the Solid Waste Management Rules 2016.

 This exercise will continue citywide in the coming weeks to make all residents aware of proper sanitary waste management.

During the initiative, in association with Ms. Geetanjali, CSR Coordinator at Versatile Group (Ludhiana), and Prof. Seema Kapoor, Faculty Advisor at Enactus Panjab University and State Vice President of Corporate Sustainability Council, Women’s Indian Chamber of Commerce & Industry (CSC WICCI), Chandigarh, under CSR project Amodini, 4,000 reusable sanitary pads were distributed to the women in Indira Colony, Manimajra, Sanjay Colony, Industrial Area Phase 1, and Bhaskar Colony, Sector-25, recognizing their commitment to maintaining sanitation standards.

Bhakra Beas Management Board officials, in collaboration with the Municipal Corporations team also made citizens aware in Bhaskar Colony, Sector-25.

The Municipal Commissioner appealed to all citizens to segregate their sanitary waste and hand it over to the municipal garbage collector. The “Swachhata Ki Mohar” initiative, which coincides with International Menstrual Hygiene Day, aims to raise awareness and improve sanitary waste management, educating and empowering municipal staff, communities, and citizens on effective practices.

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

उपायुक्त ने घग्गर नदी में प्रदूषण रोकने को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

संबंधित अधिकारियों को आपस में तालमेल कर कार्य को 15 दिन में पूरा करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला 28 मई – उपायुक्त डा. यश गर्ग की अध्यक्षता में घग्गर नदी में प्रदूषण रोकने को लेकर  लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आपस में तालमेल कर घग्गर नदी में प्रदूषण को रोकने के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए।
    डॉ. यश गर्ग ने पंचकूला और कालका के संबंधित अधिकारियों को आपस में तालमेल कर अपना कार्य 15 दिन में पूरा करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, और नगर निगम के अधिकारियों को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी को लागू करने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया ताकि इन एसटीपी को निर्धारित मानकों के अनुरूप बनाया जा सके। उपायुक्त ने डीडीपीओ राजन सिंगला को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से तालमेल कर बरवाला व रायपुररानी का दौरा कर एसटीपी बनवाने के लिए पंचायती जमीन का चयन करने के निर्देश दिए।


    बैठक के दौरान, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी, श्री सुधीर मोहन ने संबंधित विभागों के द्वारा किए गए कार्यो की  जानकारी विस्तार से उपायुक्त के सम्मुख प्रस्तुत की।


    बैठक में एचएसवीपी  के कार्यकारी अभियंता एनके पायल,  नगर निगम के कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल, पंचायती विभाग के कार्यकारी अभिंयता विकास राणा, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभिंयता राजपाल, सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 30 मई को

(सी.जी.आर.एफ.) के कार्यालय फ्लेट नंबर  520  पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में की जाएगी

For Detailed



पंचकूला, 28 मई , 2024 – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है । उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला, के  कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही  30 मई, 2024 (वीरवार ) को सुबह 11:00 से  4:00 बजे तक कॉरपोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सी.जी.आर.एफ.) के कार्यालय फ्लेट नंबर- 520, पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।                  
            उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की  सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं  की जाएगी।
        सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं ।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

किसानों के विस्तार सुधार के लिए आत्मा योजना के तहत 2.25 करोड़ रूपये होंगे खर्च – उपायुक्त

जिला स्तर पर प्रदर्शनी व रायपुर रानी और बरवाला में लगेंगे कृषि मेले – डा. यश गर्ग

उपायुक्त ने आज कृषि विभाग की आत्मा योजना को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 28 मई – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने आज कृषि विभाग की आत्मा योजना को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने बैठक में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिये।
डा. यश गर्ग ने बताया कि किसानों के विस्तार सुधार योजना के लिए कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (आत्मा) की राज्य विस्तार कार्यक्रमों के समर्थन के तहत स्थापना की गई हैं। इस योजना के तहत वर्ष 2024-25 में किसानों के लिए लगभग 2.25 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि किसानों को नई तकनीकी जानकारी के लिए दूसरे प्रदेशों का भ्रमण करवाया जाएगा। ताकि वो वहां की तकनीक से अपनी आमदनी को बढ़ा सके।
उपायुक्त ने बताया कि किसानों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक गांव में जागरूकता शिविर लगाया जाएगा। ब्लाॅक स्तर पर, जिला स्तर पर और कृषि विज्ञान केन्द्र में प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। ये प्रशिक्षण हर ब्लाॅक के अनुसार अलग-अलग विषय पर होगा जोकि किसानों के लिए काफी लाभदायक होगा। उन्होंने बताया कि किसी भी कार्य के लिए किसानों को स्वयं सहायता समूह की सहायता के लिए जागरूक किया जाएगा। जो किसानों के उत्पादन का प्रचार और बिक्री में मद्दगार होगा।
डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा रायपुर रानी और बरवाला में किसानों के लिए कृषि मेलों को आयोजन किया जाएगा। इनमें किसानों को गेहूं, धान, फल, सब्जी व फूलों आदि की विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अग्रणी किसानों के खेतों में फार्म स्कूल का आयोजन किया जाएगा। जहां पर किसी भी फसल के शुरूआत से अंत का प्रयोग पर निगरानी रखते हुए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस मौके पर जिला परिषद सीईओ गगनदीप सिंह, कृषि उप निदेशक सुरेन्द्र यादव, जिला मत्स्य अधिकारी राजन, डा. गुरनाम सिंह, उप लीड बैंक मैनेजर विभोर समेत अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 28 मई, 2024 को

For Detailed

पंचकूला, 27 मई – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। यूएचबीवीएन सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 28 मई, 2024 को अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय में की जाएगी।

बिजली निगम के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इनमें मुख्यत: बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोडऩे बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

शिक्षकों ने पंचकूला जिला का गौरव बढ़ाया – सतपाल कौशिक

दसवीं का परिणाम राज्य भर में अव्वल

For Detailed

पंचकूला, 27 मई – जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने कहा कि शिक्षकों के प्रयासों से ही कक्षा दसवीं का परिणाम राज्यभर में अव्वल रहा है। इसके अलावा बच्चों ने भी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई की है। इसके लिए शिक्षक एवम विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने जिला का गौरव बढ़ाया है। 

जिला शिक्षा अधिकारी आज पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला में आयोजित शिक्षक एवम विद्यार्थी सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचकूला का कक्षा बारहवीं का भी परिणाम सराहनीय रहा है। इससे प्रतीत होता है कि इस जिला के अभिभावक भी बच्चों को अच्छी मेहनत करवा रहे है।  

उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मेहनत का परिणाम आने के बाद ही पता चलता है और शिक्षक ही ऐसा गुरु होता है जो अपने विद्यार्थियों की सफलता पर अभिभावक से भी ज्यादा प्रफुलित और खुशी अनुभव करता है। इसीलिए कहा गया है की शिक्षक ही पहला गुरु होता है जो अपने विद्यार्थियों को अंधेरे से बाहर लाता है। उन्होंने कक्षा दसवीं और बारहवीं में अव्वल विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया। 

इस अवसर पर प्रधानाचार्या बलजिंदर कौर, लेक्चर जयबीर सिंह, चंद्रमोहिनी, पीजीटी गुणमती, प्रियंका, इकबाल कौर, रितु, सहित समस्त पीजीटी स्टाफ को उनके सराहनीय शैक्षणिक योगदान के लिए शिक्षा विभाग पंचकूला की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

जयवीर सिंह ने बताया कि इकबाल कौर पीजीटी के पंजाबी विषय में महिमा अंजलि व प्रियंका ने शत प्रतिशत अंक ग्रहण किये। इसके अलावा पीजीटी मीना अत्री के सोशलॉजी विषय से रोशनी व पीजीटी उर्मिल के होम साइंस विषय में वर्षा ने शत प्रतिशत नंबर हासिल किए। कक्षा दसवीं में इकरा, सजना, मधु ने प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान हासिल किया।

 उन्होंने बताया कि बारहवीं कक्षा में कला संकाय में महिमा ने पहला, सिवानी ने दूसरा और प्रियंका ने तीसरा स्थान पाया। बारहवीं कक्षा के नॉन मेडिकल में वर्षा, सोनी और शिवानी अव्वल रही और मेडिकल संकाय में शबनम ने पहला, मंजू ने दूसरा तथा पायल वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में कृष्णा ने स्कूल स्तर पर जिला में पहला खुशी ने दूसरा और कृति ने तीसरा स्थान पाया। 

इस मौके पर लेक्चरर चंद्रमोहिनी, कुलदीप सिंह, लता देवी, प्रधान एसएमसी सहित कई शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

*एम सी क्षेत्र में भांग नष्ट करने का विशेष अभियान चलाया*

For Detailed

पंचकूला 27 मई – अतिरिक्त उपायुक्त एवं निगम आयुक्त सचिन गुप्ता के मार्गदर्शन में नगर निगम पंचकूला के विभिन्न सैक्टरों में भांग को नष्ट करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत कर्मचारियों ने भांग को काटकर नष्ट किया गया। 

नगर निगम बागवानी विंग के कार्यकारी अभियंता प्रमोद ने बताया कि नगर निगम के क्षेत्र में चलाए गए अभियान में भांग को काट कर नष्ट करते समय डीसीपी नारकोटिकस जगबीर सिंह, एसीपी रमेश गुलिया भी मौजूद रहे। यह अभियान सैक्टर 12, 12 ए, सैक्टर 2 व 4, डोल्फिन चैक पैट्रोल पम्प, सैक्टर 14 थाना के सामन, और फेस वन ठेका के पास, एमडीसी सैक्टर 4 गांधी कालोनी सहित कई क्षेत्रों में विस्तार से चलाया और लगभग 4 से 5 क्विंटल भांग को काटकर उन स्थानों से उठाकर जलाया गया। उन्होंने कहा कि यह भांग काटने का अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि लोगों को इसके नशे से बचाया जा सके। 

उन्होंने बताया कि सैक्टर 20 की बागवानी विंग ने भी भांग काटने और नष्ट करने का विशेष अभियान चलाया। इस तरह निगम के ओर से लोगों को नशे से मुक्ति दिलाने का भी यह विशेष अभियान है जिसके माध्यम से लोगों में चेतना और जागृति लाई जाएगी। इस मौके पर एसडीओ अजय गौतम, जेई साहिल भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

जिला पंचकूला में 63.79 प्रतिशत मतदान, 147993 पुरुषों, 128284 महिलाओं व 1 थर्ड जेंडर मतदान करने वालों में शामिल

For Detailed

पंचकूला, 26 मई – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 में जिला पंचकूला में 63.79 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला के 433094 मतदाताओं में से 276278 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। आगामी 4 जून को विधानसभा क्षेत्र वाइज मतगणना करवाई जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 433094 वोटरों के लिए 424 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। जिला के 147993 पुरुषों, 128284 महिलाओं व 1 थर्ड जेंडर मतदान करने वालों में शामिल रहे।
डा. यश गर्ग ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के 200181 वोटरों के लिए 218 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। कालका विधानसभा क्षेत्र में 135031 मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया जोकि 67.45 प्रतिशत रहा। मतदान करने वालों में 72442 पुरुष, 62588 महिलाएं और 1 थर्ड जेंडर शामिल रहे।
उन्होंने बताया कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के 232913 वोटरों के लिए 206 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 141247 मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया जोकि 60.64 प्रतिशत रहा। मतदान करने वालों में 75551 पुरुष, 65696 महिलाएं शामिल रही।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए राजकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला और पंचकूला विधानसभा की मतगणना के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला को मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना की सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। चुनाव आयोग के नियमानुसार 4 जून को मतगणना करवाई जाएगी।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

Road Closed

For Detailed

Chandigarh, May 26: – The Municipal Corporation Chandigarh is going to connect the pipe line work of 800mm i/d M.S. Pipe line from Sector 39, Chandigarh to MES Chandimandir on Housing Board Chowk Chandigarh. Due to this work, the roads leading to Housing Board Chowk, Chandigarh would be closed on 27.05.2024 from 10.00 A.M. to 10.00 P.M. The general public is requested to take alternate route and bear with Municipal Corporation.

https://propertyliquid.com