Posts

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

महिला एव बाल विकास द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला के सभी खंडों- पिंजौर,  रायपुररानी, बरवाला एवं मोरनी में एचबी टेस्ट कैम्प का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 21 मार्च- पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत महिला एव बाल विकास द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला के सभी ब्लॉक्स- पिंजौर,  रायपुररानी, बरवाला एवं मोरनी में एचबी टेस्ट कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में आये सभी लोगों का एचबी टेस्ट किया गया, जिसका मुख्य उदेश्य एनीमिया को दूर करना था।
पिंजौर ब्लॉक में 33, रायपुररानी में 90, बरवाला में 72 तथा मोरनी में 65 लोगों एचबी किया गया।  साथ ही कैम्प में आए डॉ. के द्वारा बच्चों को आयरन सिरप व एनिमिक माहिलायांे  को आयरन की गोलियाँ वितरित की। बच्चों का हाइट व वेट भी चेक किया गया। कैंप में आये बच्चों की माताओ को एनीमिया के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गई, जिसके  तहत अनीमिया के कारण, लक्षण, उसे रोकने व उससे बचने के उपायों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी कि किस प्रकार वे अपने  एवं बच्चों के खान पान पर  ध्यान दे कर उन्हें एनीमिया से मुक्त रख सकती है।  


  कैंप में आई हुई किशोरियों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि हमारे आने वाले समाज की नई पीढी से स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके। पोषण से संबंधित आईईसी सामग्री भी वितरित की गई। सभी को सुबह का पोषण से भरा नाश्ता, हरी, पत्ते दार सब्जियाँ, खट्टे,फल जिनसे हमे विटामिन सी भरपूर मात्रा में मिलता है की महता के बारे में अवगत करवाया।  साथ ही  हाईजिन व सैनिटेशन तथा खाने को सही प्रकार से पकाने के तरीको तथा उनसे मिलने वाले पोषण के बारे में विस्तार से बताया गया।
  उन्होंने बताया कि कैसे हम छोटी-छोटी चीजें जैसे कि गमले, बोतल या थोड़ी सी जगह में पोषण वाटिका को बना सकते हैै। इस तरह की पोषण वाटिका बनाकर हम अपनी दैनिक दिनचर्या में ज्यादा से ज्यादा पोषण ले सकते है। पोषण वाटिका में हम पालक, धनिया, मैथी, घिया, तोरी की बेल इत्यादी लगा सकते है। अन्त में पोषण की शपथ ली गयी तथा सभी  से पूर्ण रूप से सहयोग देने का वचन लिया गया कि वह अपने तथा परिवार के पोषण का पूर्ण रूप से ध्यान रखेगे ।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चैत्र नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं को कानूनी सहायता योजनाओं के बारे में किया जाएगा जागरूक

विशेष कानूनी साक्षरता शिविरों का किया जाएगा  आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 21 मार्च- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार चैत्र नवरात्र के दौरान 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक श्रीमाता मनसा देवी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को कानूनी सहायता योजनाओं व अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए विशेष कानूनी साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसने पैनल एडवोकेट और पैरा लीगल वाॅलंटियर द्वारा लोगों को हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (हलसा) व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नलसा) द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी जाएगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि चैत्र नवरात्र मेला में बड़ी  संख्या में श्रृद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं।

     उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को एडवोकेट शिवानी कंवर व सोनिका अहलावत और पैरा लीगल वाॅलंटियर संतोष व पिंकी लोगों को कानूनी सहायता के बारे में जागरूक करेंगी। 10 अप्रैल को एडवोकेट अनिकेत अग्रवाल व सुनीता वर्मा और वाॅलंटियर वीएन शुक्ला और वीना रानी, 11 अप्रैल को एडवोकेट आशीश भारद्वाज व अमन दत्त शर्मा और वाॅलंटियर दीया, 12 अप्रैल को एडवोकेट आशीश कुमार व कुलविंद्र पाल कौर और वाॅलंटियर लाजबीर, 13 अप्रैल को एडवोकेट ब्रिज भूषण व मोना रानी और वालंटियर दीया, 14 अप्रैल को एडवोकेट सरला चहल व नायब सिंह और वाॅलंटियर दीया, 15 अप्रैल को एडवोकेट विनोद कुमार शर्मा व निशा और वाॅलंटियर पवन राणा व संतोष, 16 अप्रैल को एडवोकेट मनोज कुमार व राधा और वाॅलंटियर पिंकी व वीएन शुक्ला और 17 अप्रैल को एडवोकेट सुमिता वालिया व सुदर्शन कुमार और वाॅलंटियर दीया द्वारा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को जागरूक किया जाएगा।

   उन्होंने बताया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को कानूनी सहायता के बारे में जागरूक करने के साथ साथ मतदान का अधिकार, पोस्को एक्ट, ज्यूनाईल जस्टिस एक्ट, ट्रांसजैनडर के कानूनी अधिकार, फ्लैग कोड आॅफ इंडिया 2002 और हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (हलसा) व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नलसा) द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी जाएगी।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को दंत चिकित्सा देखभाल के लिए किया जागरूक* 

For Detailed

पंचकूला, 20 मार्च- विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज जिला में दंत चिकित्सकों ने स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को दंत चिकित्सा देखभाल के लिए जागरूक किया।  

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. शिवानी ने बताया कि सरकारी दंत चिकित्सकों द्वारा स्कूल जाने वाले बच्चों के दांतों की कैविटी  और गहरे गड्ढों और दरारों की स्क्रीनिंग पहले से ही शुरू कर दी थी।  कैविटी, गहरे गड्ढों और दरारों की बड़े पैमाने पर बहाली करने और बच्चो के दांतों की फीलिंग करके दातो को ठीक किया गया । लगभग एक दिन में 1000-1200  बच्चो के दांतों की फीलिंग की गई।

उन्होंने बताया कि जब पहली छाप की बात आती है तो एक स्वस्थ मुसकान महत्वपूर्ण होती है। रोगियों को मौखिक स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करने और दंत रोगों की जांच करने के लिए 15 दिवसीय विशेष अभियान शुरू किया गया है, जो  31मार्च को समाप्त होगा। स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम ने स्कूल जाने वाले बच्चों को शिक्षित और प्रेरित करने पर जोर दिया और उनकी माताओं को उचित पोषण, उचित ब्रश करने की तकनीक और अन्य मौखिक स्वच्छ प्रथाओं के बारे में भी शिक्षित किया गया। अभियान के दौरान, मरीजों को सभी प्रकार के तंबाकू चबाने के खतरों और मौखिक कैंसर होने के खतरों के बारे में भी जागरूक किया गया। 

वरिष्ठ डेंटल सर्जन ने कहा कि मरीजों को दंत रोगों की रोकथाम और नियमित रूप से दंत चिकित्सक के पास जाने के बारे में बताया गया ताकि मौखिक रोगों की प्रारंभिक चरण में जांच की जा सके और जल्द से जल्द इलाज किया जा सके।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

चाइल्ड एब्यूज, सेक्सुअल मैटेरियल और साइबर क्राइम  पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 20 मार्च: जिला बाल सरंक्षण यूनिट महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके तहत चाइल्ड एब्यूज, सेक्सुअल  मैटेरियल, पोक्सो एक्ट 2012, किशोर न्याय अधिनियम, साइबर क्राइम तथा बाल तस्करी कानून की जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में श्रीमती अभिनंदन प्रोफेसर ऑफ लॉ कॉलेज और श्री जरनैल सिंह क्राइम ब्रांच के मार्गदर्शन में पोक्सो एक्ट के बारे में जागरूक किया गया और 18 वर्ष तक के बच्चों को शारीरिक शोषण से बचाव और यौन शोषण के खिलाफ सजा के प्रावधान के बारे में जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि ऐसे अपराध करने वालों को उम्र कैद की सजा हो सकती है। स्टेकहोल्डर्स को बताया गया की यदि किसी बच्चे के साथ किसी भी प्रकार का शोषण किया जा रहा हो तो वह चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 व 112 तथा जिला बाल सरंक्षण कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।


श्री जरनैल सिंह क्राइम ब्रांच ने स्टेकहोल्डर्स को बच्चों में मोबाइल की बढ़ती लत व इससे बचाव विषय पर जागरूक किया । उन्होंने बताया कि नेटवर्क या कंप्यूटर का उपयोग करके किये गए अपराध, साइबर अपराध के रूप में जाने जाते है।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, डब्लू.सी.डी.पी.ओ, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन स्टॉप, पुलिस विभाग, जिला बाल सरंक्षण अधिकारी, पी.पी.ओ, चाइल्ड वेलफेयर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

24 मार्च को ताउ देवीलाल इंडोर स्टेडियम में मनाया जाएगा विश्व कबड्डी दिवस

कबड्डी प्रदर्शनी मैच में सर्वाधिक खिलाड़ियों के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का किया जाएगा प्रयास – सुश्री कांथी डी सुरेश

For Detailed

पंचकूला, 20 मार्च –  इस वर्ष विश्व कबड्डी दिवस भारत में मनाया जा रहा है और इसके लिए पंचकूला के ताऊ देवीलाल इंडोर स्टेडियम का चयन किया गया है। होलिस्टिक इंटरनेशनल प्रवासी स्पोर्ट्स एसोसिएशन (हिपसा) और विश्व कबड्डी द्वारा संयुक्त रूप से इस वर्ष कबड्डी दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

    हिपसा की अध्यक्षा सुश्री कांथी डी सुरेश ने बताया कि विश्व कबड्डी दिवस वर्ष 2019 से हर साल 24 मार्च को मनाया जाता है। यह भविष्य के लिए खेलों के दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के साथ-साथ कबड्डी के खेल को विश्व स्तर पर पहचान दिलवाने वाले लोगों को इस दिशा में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह कबड्डी के खेल से जुड़े संस्थापकों, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, प्रशासकों, तकनीकी अधिकारियों और सभी महत्वपूर्ण हितधारकों के लिए एक जश्न का दिन है। पिछले वर्ष मिस्र में विश्व कबड्डी दिवस का आयोजन किया गया था।

गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास सुबह 11 बजे गिनीज टीम के निर्णायकों की उपस्थिति में शुरू होगा

उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्व कबड्डी दिवस समारोह का लक्ष्य एक अनोखा आयोजन करना है, जिसके अंतर्गत कबड्डी प्रदर्शनी मैच में सर्वाधिक खिलाड़ियों के लिए गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा। ऐसा प्रयास पहले कभी नहीं किया गया। गिनीज ने 84 खिलाड़ियों के लिए रिकॉर्ड बेंचमार्क निर्धारित किया है, जबकि आयोजकों ने 154 खिलाड़ियों के साथ नया रिकाॅर्ड बनाने की चुनौती दी है। यह प्रयास 24 मार्च को सुबह 11 बजे गिनीज टीम के निर्णायकों की उपस्थिति में शुरू होगा और सफल होने पर इस दिन भारत कबड्डी में विश्व रिकॉर्ड बनाएगा।
सुश्री कांथी डी सुरेश ने बताया कि गिनीज रिकॉर्ड प्रयास के तकनीकी नियम गिनीज टीम और विश्व कबड्डी के सदस्यों द्वारा मिलकर तैयार किए गए हैं। मैच की समयावधि और एक मानक मैच में अनुमत सबस्टीटयूट की संख्या से संबंधित नियमों को छोड़कर अधिकांश नियम दुनिया भर में अपनाए जाने वाले मानकीकृत नियम हैं।

टीम अर्जुन और टीम अभिमन्यु गिनीज रिकाॅर्ड प्रयास के लिए करेंगे प्रतिस्पर्धा

हिपसा के साथ कार्यक्रम के आयोजकों में से एक विश्व कबड्डी के अध्यक्ष डॉ. अशोक दास ने बताया कि विश्व कबड्डी के विभिन्न सदस्य देशों के विदेशी प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। दो टीमें, टीम अर्जुन और टीम अभिमन्यु, जिनका नाम कबड्डी के खेल की पौराणिक उत्पत्ति को दर्शाता है, इस प्रयास के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। कबड्डी विश्व रिकॉर्ड सफलतापूर्वक टूटने पर कार्यक्रम में उपस्थित गिनीज निर्णायकों द्वारा एक आधिकारिक तौर पर प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*लोकसभा आम चुनाव 2024 में जिला के 4,22,642 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग – सुशील सारवान*

*जिला में 424 पोलिंग बूथ किये स्थापित, कालका में 218 और पंचकूला में 206 मतदान केन्द्र*

*18-19 आयुवर्ग के 6,362 युवा मतदाता पहली बार अपने मत का करेंगे प्रयोग*

For Detailed

पंचकूला, 19 मार्च:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान 25 मई को होने वाले मतदान में अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के लिए जिला के 4 लाख 22 हजार 642 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 2 लाख 22 हजार 159 पुरुष, 2 लाख 458 महिला मतदाता और 25 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। जिला के 18-19 आयुवर्ग के 6,362 युवा मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। 

उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल 2024 तक नये मतदाताओं के नाम सूची में सम्मिलित करने के लिए आवेदन लिये जाएंगे। पात्र द्वारा व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर स्वयं आवेदन करना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में 424 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं जिसमें कालका में 218 और पंचकूला में 206 मतदान केन्द्र शामिल हैं। 

श्री सुशील सारवान ने बताया कि 1-कालका विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 96 हजार 227 मतदाता हैं। इनमें 1 लाख 2 हजार 743 पुरूष, 93 हजार 466 महिलाएं और 18 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। 2-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 26 हजार 415 मतदाता हैं। इनमें 1 लाख 19 हजार 416 पुरूष, 1 लाख 6 हजार 992 महिलाएं और 7 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1-कालका विधानसभा क्षेत्र में 18-19 आयुवर्ग के 3,213 मतदाता, 20-29 आयुवर्ग के 36,400 मतदाता, 30-39 आयुवर्ग के 47,174 मतदाता, 40-49 आयुवर्ग के 40,411 मतदाता, 50-59 आयुवर्ग के 31,065 मतदाता, 60-69 आयुवर्ग के 21,788 मतदाता, 70-79 आयुवर्ग के 10,999 मतदाता और 80 वर्ष से उपर के 5,177 मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 2-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 18-19 आयुवर्ग के 3,149 मतदाता, 20-29 आयुवर्ग के 35,044 मतदाता, 30-39 आयुवर्ग के 50,101 मतदाता, 40-49 आयुवर्ग के 48,737 मतदाता, 50-59 आयुवर्ग के 37,991 मतदाता, 60-69 आयुवर्ग के 27,209 मतदाता, 70-79 आयुवर्ग के 16,281 मतदाता और 80 वर्ष से उपर के 7,903 मतदाता शामिल हैं।

श्री सुशील सारवान ने बताया कि जिला में 2299 दिव्यांग मतदाता हैं। इनमें कालका विधानसभा में 1143 मतदाता और पंचकूला विधानसभा में 1156 मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोलिंग स्टेशनों पर व्हील चेयर सहित सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाएंगे। इसके अलावा ऐसे दिव्यांग मतदाताओं जो पोलिंग स्टेशन पर आने में असमर्थ हैं उनके लिए घर से मतदान केन्द्र और मतदान केन्द्र से वापस घर छोड़ने की व्यवस्था की जाएगी। इसी प्रकार पहली बार 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को उनके मांग अनुसार घर से ही मतदान करवाया जा सकेगा।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

Chandigarh March 18, 2024

For Detailed

The 40th alumni reunion of 1984 batch of Dr. Shanti Swarup Bhatnagar University Institute of Chemical Engineering and Technology, Panjab University was held today. The program commenced with a presentation by the Chairperson, Prof. Anupama Sharma highlighting the achievements of the department and the importance of a robust alumni network in elevating any institution to its zenith.

Prof. Anupama Thakur, Coordinator Food Technology, in her presentation, highlighted the achievements made in the Food Technology discipline and urged the alumni to help in the placements.

18 Alumni from 1984 batch of Dr. SSBUICET (Formerly Department of Chemical Engineering and Technology) participated in the event. Dr Anuradda Ganesh, Dr.Manoj Ajbani, Dr.Arun Kumar, Samir Chowdhary, Girish Khanna, Sanjay Celly, Sandeep Gariyali, Rakeah Puri, Parijat Mukherjee, Dinesh Lalwani, Kamal Tandon, Pritiah, Sharad Gupta, Sanjeev Angra, Sharad Kumar, Dharminder Kapoor, Jagdeep Shah Singh and Raman Jain shared their mantras for success. The mantras conveyed to the current students included hardwork, good communication skills, teamwork, diversification, adapting transitions, healthy lifestyle, integrity and honesty. They were thrilled to learn the expanded curriculum that included graduate programs, joint MBA program and a Food Technology degree program as well. They were glad to learn that the female to male ratio has increased to almost 50 percent from their time,and also the faculty comprising of majority of females.

To revitalise the spirit of reunion, spectacular music and Bhangra performances were given by the students of the department.The alumni shared their experiences and felt that reunion is a must for cherishing  memories of the golden time spent together. They discussed about the ways to contribute to the institute and provide support to the department in all possible ways.

During the interaction, Prof. Sharma expressed gratitude to all the alumni who graced the occasion with their benign presence. After the interaction with students and faculty, the alumni enjoyed the lunch at Boys Hostel No. 3, especially Rajmah Chawal and relived their memories of time spent at the hostel.

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लघु सचिवालय के सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता*

*राजनैतिक दल चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों की पालना कर चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न करवाने में करें सहयोग – जिला निर्वाचन अधिकारी*

*स्कूल, काॅलेज और धार्मिक स्थलों पर चुनाव संबन्धी प्रचार-प्रसार करने पर रहेगा प्रतिबंध – जिला निर्वाचन अधिकारी*

For Detailed

पंचकूला, 18 मार्च:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने अपील की है कि वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए जारी हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें और चुनावों को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न करवाने में प्रशासन व निर्वाचन आयोग का सहयोग करें। 

    उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान आज लघु सचिवालय के सभागार में लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

    श्री सुशील सारवान ने बताया कि 25 अप्रैल 2024 तक नये मतदाताओं के नाम सूची में सम्मिलित करने के लिए आवेदन लिये जाएंगे। पात्र द्वारा व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर स्वयं आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि पंचकूला की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 1-कालका और 2-पंचकूला में चुनावी रैली/जनसभा के लिए स्थान निर्धारित किये गए हैं। इन निर्धारित स्थानों पर उम्मीद्वारों द्वारा संबन्धित रिट्रर्निंग अधिकारी से अनुमति लेने के बाद जनसभा/रैलियों का आयोजन किया जा सकता। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्कूल, काॅलेज और धार्मिक स्थल पर चुनाव संबन्धी प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही किसी भी सरकारी, अर्ध सरकारी रेस्ट हाउस/बंगले का प्रयोग चुनाव संबन्धी बैठक के लिए नहीं किया जा सकेगा। 

   जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रचार में प्रयोग किए जाने वाले वाहनों के लिए संबन्धित रिट्रर्निंग अधिकारी से अनुमति लेनी आवश्यक है। उन्होंने बताया की उम्मीद्वारों द्वारा छपवाई जाने वाली प्रचार सामग्री पर छपाई की मात्रा, छापने वाली प्रिंटिंग प्रैस का पता सामग्री पर दर्शाना होगा। चुनाव के दौरान प्रयोग होने वाले टैंट और टैंट के अन्य सामान की दरें निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया की जिला स्तर पर राजनैतिक दलों द्वारा प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रोनिक्स मीडिया पर किये जाने वाले खर्च का आंकलन डीएवीपी द्वारा निर्धारित दरों के अनुरूप किया जाएगा। चुनाव के दौरान सभी प्रकार की अनुमति के लिए आॅनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और अनुमति भी आॅनलाइन सुविधा एप के माध्यम से प्रदान की जाएगी। 

   श्री सुशील सारवान ने बताया कि चुनावों के दौरान निगरानी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। लघु सचिवालय के नए भवन के रूम नंबर 6 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नंबर 1950 है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों के कैंप कार्यालय की व्यवस्था पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 पंचकूला में की गई है। 

    उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 1-कालका के मतदान केन्द्र नंबर 108, 126 व 127 और 2-पंचकूला के मतदान केन्द्र नंबर 15, 52 व 129 में 1500 से ज्यादा मतदाता होने के कारण इन बूथों के साथ दूसरे बूथ बनाए गए है। जिनका बूथ नंबर उसी नंबर के साथ (क) लगाकर तैयार किया गया है और स्थान भी उसी बिल्डिंग में निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अपील करते हुए कहा कि वे अपने-अपने दलों के बूथ लेवल असिस्टेंट की नियुक्ति करें और चुनाव को संपन्न करवाने में सहयोग करे। 

   इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान, एसडीएम कालका लक्षित सरिन, नगराधीश मन्नत राणा,

 बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री परमजीत कौर, राजेन्द्र नौनिवाल व सतपाल गुप्ता, आम आदमी पार्टी से साहिब दीन, सुरेन्द्र व जगमोहन, कांग्रेस से रविन्द्र रावल, इंडियन नेशनल लोकदल से जिलाध्यक्ष शहरी मनोज अग्रवाल, एससी सेल जिलाध्यक्ष मुनीष व सतीश कुमार, जननायक जनता पार्टी महासचिव ईश्वर सिंहमार व प्रीतम सिंह उपस्थिति रहे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Department of Indian Theatre organises a National Seminar on “Theatre: Indispensable in the Digital Age”

Chandigarh March 17, 2024

For Detailed

Celebrating the World Theatre Day, the Department of Indian Theatre, Panjab University Chandigarh organised a National Seminar on “Theatre: Indispensable in the Digital Age”. Shri Chittaranjan Tripathy, Director, National School of Drama, New Delhi graced the occasion with his keynote address. Professor Y.P. Verma, Registrar, Panjab University also graced the event with his presence. Director Abhishek Sharma of The Tagore Theatre, Chandigarh (an Alumni of the Department) was also present among the dignitaries. The seminar was organised under the patronage of the Hon’ble Vice Chancellor Professor Renu Vig and the leadership of Dr. Navdeep Kaur, Chairperson, Department of Indian Theatre, Panjab University.

While delivering his inaugural address, Professor Y.P. Verma said “It is always a pleasure to witness a production by the Indian Theatre Department. One transcends to another world while entering the department.” He went on and added, “We often overlook the importance of Theatre and Arts when we talk about our cumulative development and this seminar is an important effort to rectify this error.”

During his keynote address, Shri Chittaranjan Tripathy said “India has always been the land of advancements in science and arts for many millennia but it’s unfortunate that Indian Theatre is often overlooked while talking about Modern and Contemporary Theatre.” He further said “Realism in drama is not concept born in the western hemisphere, on the contrary it is born in the Indian Subcontinent long before the West picked it up.”

Following a vibrant interaction between the students and Mr Tripathy, Dr Navdeep Kaur delivered the concluding remarks and said “Theatre in the digital era remains as the Art-form that truly touches the Human Consciousness. It is the bearer of all the other art-forms combined and fused into one to make a discipline that transcends the many boundaries of our existence.”

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार गठित कमेटी ने  लोकसभा चुनाव 2024 के मद्वेनजर  चंडीगढ रेलवे स्टेशन,  चंडी मंदिर, कालका रेलवे स्टेशन व एरोड्रम पिंजौर का किया दौरा

For Detailed

चुनाव  के दौरान आपतिजनक सामग्री व नकदी की सप्लाई पर रोक लगाने के लिए रेलवे पुलिस व हरियाणा पुलिस को कडी निगरानी करने के दिए निर्देश

पंचकूला, 15 मार्च उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान के निर्देशानुसार गठित कमेटी ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्वेनजर आज  चंडीगढ रेलवे स्टेशन,  चंडी मंदिर, कालका रेलवे स्टेशन व एरोड्रम पिंजौर का दौरा किया। नोडल अधिकारियों की कमेटी ने चुनाव  के दौरान आपतिजनक सामग्री व नकदी की सप्लाई पर रोक लगाने के लिए रेलवे पुलिस व हरियाणा पुलिस को कडी निगरानी करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त द्वारा गठित टीम में आयकर विभाग की सहायक आयुक्त देविना वर्धन आईआरएस, एसडीएम कालका लक्षित सरीन, नगराधीश मन्नत राणा, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर को नोडल अधिकारी लगाया गया है।

टीम ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जल्द ही लोकसभा चुनाव करवाए जाने  हैं। लोकसभा चुनाव को पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले के नागरिक बिना किसी लोभ, लालच, प्रलोभन  और निडर होकर मतदान करे। इस कडी में आज रेलवे स्टेशन, चंडीगढ, चंडी मंदिर रेलवे स्टेशन व कालका रेलवे स्टेशन, एरोड्रम पिंजौर पर रेलवे पुलिस के साथ बैठक कर चुनाव के दौरान  नकदी, सोना, चांदी के  आभूषण की सप्लाई पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए ताकि मतदान के दौरान इनका दुरूपयोग न हो।
इसके उपरांत नोडल अधिकारियों की टीम ने एसडीएम ऑफिस कालका में विभिन्न बैंकर्स के साथ भी बैठक कर चुनाव को शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए विस्तार से जानकारी संाझा की। टीम ने बैंकर्स को बडे लेन देन पर कडी निगरानी रखने व इसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी से सांझा करने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com