Posts

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

नगराधीश ने टाउन पार्क में  स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई मैराथन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस में जिले के नागरिकों से  ज्यादा से ज्यादा भागेदारी सुनिश्चित करने का किया आह्वान

For Detailed

पंचकूला 19 जून- जिला प्रशासन एवम पतंजलि योग समिति के सहयोग से सैक्टर- 5 स्थित टाउन पार्क में आज स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई मैराथन रैली को नगराधीश मन्नत राणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 उन्होने अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस 21 जून को जिले के नागरिकों से अपनी ज्यादा से ज्यादा भागेदारी सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया।
 उन्होने बताया कि मैराथन रैली सैक्टर-5 टाउन पार्क से शुरू होकर परेड ग्राउंड तक गई।

 इसके उपरांत एसडीएम गौरव चौहान, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप के नेतृत्व में परेड ग्राउंड में लगभग 2000 बच्चों ने योग अभ्यास किया। पतंजलि समिति के कई पदाधिकारियों ने योग करवाया तथा योग के लाभ बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प करवाया।

मैराथन में  आज स्कूली बच्चों ने  हाथों में बैनर, झंडे लेकर जिला के नागरिकों को योग करने व उनको प्रोत्साहित करने का संदेश दिया और योग दिवस पर ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि योगा करने से शरीर तंदरूस्त रहता है। लगातार योग करने से शरीर से अनेकों  विकार खत्म हो जाते है। आज योग अभ्यास हरियाणा में ही नहीं पूरे देश व दुनिया में लाखों करोडों लोगों द्वारा किया जाता है।

नगराधीश ने बताया कि 21 जून को जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस परेड ग्राउंड सेक्टर- 5 में मनाया जाएगा। इस जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में 5000 से अधिक बच्चें व जिला के नागरिक  भाग लेंगे।  उन्होने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके बाद 21 जून को 3 बजे लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में सेमिनार वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।

नगराधीश ने सभी विभागाध्यक्षों से आह्वान किया कि वे अपने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेना सुनिश्चित करें।
मैराथन व योगा अभ्यास में एसडीएम गौरव चौहान, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह,जिला आयुर्वेदिक अधिकारी दिलीप मिश्रा,हरियाणा रोडवेज के प्रबंधक अशोक कौशिक, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या छिकारा सहित कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

माजरी चौक पर राहगीर थे परेशान, स्पीकर ने मौके पर पहुंचे तो तुरंत समाधान

पुलिस ने हटाई बैरिकेडिंग, महीनों बाद ट्रैफिक लाइट चालू 

एनएचएआई निदेशक का वादा : जल्द पूरा होगा जीरकपुर-पंचकूला बाइपास

पंचकूला, 19 जून-

For Detailed

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने माजरी चौक पर महीनों से जारी ट्रैफिक समस्या पर कड़ा संज्ञान लिया है। बुधवार शाम वे अचानक यहां पहुंचे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से जवाब मांगा। स्पीकर की सख्ती के बाद पुलिस ने माजरी चौक से बैरिकेडिंग हटाकर ट्रैफिक लाइट चालू कर दी। यहां कई महीनों से इस प्रकार बैरिकेडिंग की हुई थी कि गवर्नमेंट कॉलेज की तरफ से जीरकपुर की दिशा में जाने के लिए घग्गर नदी के बाद वाले कट से घूम कर आना पड़ रहा था। इससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी। अब यह चौक पूरी तरह से खोल दिया गया है। 

माजरी चौक और इसके आसपास की सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए भी विधान सभा अध्यक्ष ने मौके पर मौजूद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए। एनएचएआई निदेशक प्रदीप अत्री ने बताया कि प्राधिकरण जल्द ही जीरकपुर-पंचकूला बाइपास बनाने जा रहा है। यह बाइपास गमाडा एयरोसिटी से शुरू होकर, डेक्लाथन, नगला, सनौली, डफरपुर से घग्गर किनारे होते हुए पंचकूला के खड़क मंगोली के पास पंचकूला-कालका हाईवे से जुड़ेगा। इस बाइपास के बनने से शहरवासियों को पंचकूला और जीरकपुर में होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इसके लिए भूमि का अधिग्रहरण हो चुका है। विधान सभा अध्यक्ष ने एनएचएआई अधिकारियों से कहा कि इस प्रोजेक्ट को जल्द सिरे चढ़ाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। इससे पहले माजरी चौक पर फुटओवरब्रिज भी बनाया जा रहा है। इससे रोड क्रॉसिंग के वक्त होने वाले हादसों से बचा जा सकेगा। वहीं चौक के आसपास सौंदर्यीकरण का जिम्मा नगर निगम के आयुक्त सचिन गुप्ता ने लिया।

फोटो कैप्शन : 

1. पंचकूला के माजरी चौक पर अधिकारियों से बातचीत करते हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।

2. पंचकूला के माजरी चौक पर विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के दौरे के बाद पुलिस बैरिकेडिंग हटाकर चालू की ट्रैफिक लाइट।

3. जीरकपुर-पंचकूला बाइपास का नक्शा।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

41.87 करोड़ से 54 सड़कों को चाक-चौबंद करेगा पीएमडीए

ज्ञान चंद गुप्ता ने प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर लिया जायजा

सेक्टर 32 में 13.75 एकड़ पर शूटिंग रेंज विकसित करने की योजना

सड़क किनारे फुटपाथ, और हरियाली विकसित करने के भी दिए निर्देश

शहर के दोनों प्रमुख नालों का सौंदर्यीकरण भी जल्द होगा

पंचकूला, 19 जून-

For Detailed

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बुधवार को पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण के विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सेक्टर 23 को सेक्टर 3/21 से जोड़ने के लिए घग्गर नदी पर 25 करोड़ रुपये की लागत वाले दूसरे पुल समेत तमाम बड़ी परियोजनाओं पर चर्चा हुई। नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से पीएमडीए को सौंपी गईं 54 सड़कों की मरम्मत को लेकर विस्तार से ब्योरा लिया गया। इनमें से 18.64 करोड़ के कार्यों के लिए प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है। वहीं 23 करोड़ 23 लाख के लिए अनुमान तैयार हो चुके हैं। शहर के सेक्टर 32 में 13.75 एकड़ पर शूटिंग रेंज भी जल्द विकसित करने की योजना है। 

पीएमडीए ने 54 में से 2 सड़कों का काम पूरा कर लिया है। 5 का कार्य प्रगति पर है। 11 के टेंडर अलॉट तथा 12 के फ्लॉट हो चुके हैं। 8 सड़कों का अनुमान तैयार किया जा रहा है। पीएमडीए अधिकारियों ने आश्वासन दिया है सभी सड़कों का मरम्मत कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। 

पंचकूला के सेक्टर 23 को सेक्टर 3/21 से जोड़ने वाले घग्गर नदी पर एक और सामांतर पुल 25 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। यह परियोजना पीएमडीए को सौंपी जा चुकी है। प्राधिकरण टेंडर मंगवा चुका है। सीईओ केएम पांडुरंग ने बताया कि अगले सप्ताह तक यह कार्य निर्माण एजेंसी को आवंटित कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि यह मांग 29 नंबवर 2019 को विधान सभा अध्यक्ष की ओर से आयोजित ‘जनता दरबार’ में उठाई गई थी। विस अध्यक्ष ने इस कार्य के क्रियान्वयन की अनुशंसा की थी। अब इस मांग को पीएमडीए सिरे चढ़ा रहा है।

पंचकूला में डंपिंग ग्राउंड से एनएच-7 तक पुल सहित सड़क की दूसरी लेन का निर्माण करवाने के लिए भी पीएमडीए तैयारी कर रहा है। इस परियोजना के लिए भूमि की निशानदेही के लिए तहसीलदार को चिट्ठी लिखी गई है। सेक्टर-3 में पीएमडीए कार्यालय परिसर का निर्माण के लिए निविदा जारी की जा चुकी है। यह टेंडर एक जुलाई को खोला जाएगा। 

सेक्टर-32 में 13.75 एकड़ भूमि पर शूटिंग रेंज के निर्माण के लिए एचएसवीपी ने लेआउट प्लान को मंजूरी दे दी है। अब इसके बनाने का जिम्मा पीएमडीए को सौंपा गया है। पीएमडीए ने एजेंसी को प्रेजेंटेशन देने के लिए बुलाया है। अगले सप्ताह कार्य आवंटित होने की संभावना है। 

विस अध्यक्ष ने बैठक में कौशल्या बांध से पंचकूला तक क्षतिग्रस्त जल आपूर्ति पाइप लाइन की मरम्मत पर भी संज्ञान लिया। इसके लिए एचएसवीपी ने 7.29 करोड़ का अनुमानित लागत का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे अब पीएमडीए को सौंप दिया गया है। यह पाइप गत वर्ष बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी।

एमडीसी क्षेत्र, सेक्टर 1 से 21, औद्योगिक क्षेत्र के फेज एक व दो और शहर के एक्सटेंशन सेक्टरों में टर्शरी पानी की सप्लाई के लिए दो एसटीपी संयन्त्र स्थापित करने की जानकारी भी बैठक में साझा की गई। इसके लिए 20 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर 5 और एमडीसी सेक्टर 7 में 6 एमएलडी के संयन्त्र स्थापित होंगे। वहीं सेक्टर 28 में स्थापित एसटीपी संयन्त्र को 15 एमएलडी से 30 एमएलडी की क्षमता वाला बनाने के लिए भी 25 करोड़ की परियोजना तैयार की जा रही है। पंचकूला के बाहरी सेक्टर में आबादी बढ़ने के कारण इस संयन्त्रों के विस्तार की जरूरत महसूस की जा रही है। इस दौरान सेक्टर-6 टोपिएरी पार्क, निर्झर वाटिका, सिटी फाउंटेन पार्क, सिल्वर जुबली पार्क, कैक्टस गार्डन, टाउन पार्क, ट्रैफिक पार्क, हर्बल पार्क, राजीव गांधी वॉकर्स पार्क के रखरखाव के कार्य पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में पीएमडीए के सीईओ केएम पांडुरंग, मुख्य अभियन्ता अमर सिंह, अधीक्षक अभियन्ता राजीव शर्मा समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे। 

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

संस्कृत गुरुकुल में संस्कृत संभाषण शिविर का 20 जून से 28 जून तक आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 18 जून – श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित संस्कृत गुरुकुल में संस्कृत संभाषण शिविर का 20 जून से 28 जून तक आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में हरियाणा प्रदेश के विभिन्न गुरुकलों, महाविद्यालयों, विद्यालयों से विद्यार्थी भाग लेंगे।


शिविर के संयोजक डा. जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस प्रदेश स्तरीय शिविर में शिक्षार्थियों को भारतीय ज्ञान परंपरा एवं भारतीय संस्कृति से अवगत करवाया जाएगा। यह 8 दिवसीय शिविर पूर्णत आवासीय है। प्रतिदिन एक घंटे के लिए स्थानीय लोगों को भी संस्कृत सीखने का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए संस्कृत गुरुकुल के आचार्य स्वामी प्रसाद से संपर्क कर पंजीकरण करवाना होगा।


उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को पूर्णत संस्कृत का वातावरण दिया जाएगा, जिसमें विद्यार्थी संस्कृत बोलना सहज रूप से सीख सकेंगे। संस्कृत भारती हरियाणा द्वारा आयोजित होने वाले इस आवासीय प्रशिक्षण शिविर में संवाद की प्रत्यक्ष विधि का प्रयोग किया जाएगा, ताकि शिक्षार्थी आम बोलचाल के वाक्यों को सरलता से व्यवहार में ला सके।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

समाधान शिविर की शिकायतों को मुख्यमंत्री से चर्चा कर हल करवाएंगे: विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष ने आयोजित समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों की स्थिति का लिया जायजा

For Detailed

पंचकूला, 18 जून – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र से संबन्धित हल ना होने वाली शिकायतों को सूचीबद्ध करके मुहैया करवाया जाए। सभी शिकायतों को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के सामने रखकर उनका हल करवाया जाएगा। पंचकूला के लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों की स्थिति का जायजा ले रहे थे। उन्होंने उपायुक्त डा. यश गर्ग से शिविर में आने वाली शिकायतों की जानकारी और शिकायतें सुनने की प्रक्रिया की जानकारी ली।
उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि शिविर में अधिकतर समस्याएं परिवार पहचान पत्र से संबंधित हैं। इनमें इनकम, पीपीपी आई नई बनवाने, पेंशन बनवाने, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि शामिल है। इस शिकायतों की उसी दिन वेरीफिकेशन करवाकर अगले दिन पोर्टल पर चढ़ाया जा रहा है। जहां पर उनका समाधान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यहां पर शिकायत लेकर आने वाले जिला वासियों को नंबर अनुसार एक के बाद एक करके बुलाया जाता है बाकी शिकायत कर्ताओं को वेटिंग हाॅल में बैठने की सुविधा दी गई है।

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव से की बात
विधानसभा अध्यक्ष ने शिकायतों के समाधान के लिए मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर से फोन पर बातचीत की। उन्होंने अवगत करवाया कि परिवार पहचान पत्र की समस्याएं हल करने में पोर्टल अभी भी पुरानी पाॅलिसी के तहत ही समस्याओं को समाधान कर रहा है। पोर्टल नई पाॅलिसी के तहत चलेगा तो अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो सकेेगा।
श्री गुप्ता ने बताया कि इस सप्ताह में परिवार पहचान पत्र के सभी अपडेट पूरे हो जाएंगे। इसके बाद शिकायतों के समाधान करने में तेजी आएगी। इन शिकायतों को खुद भी मुख्यमंत्री के पास लेकर जाएंगे और शिकायतों के समाधान करवाएं जाएंगे।

अमृत योजना का काम हो पूरा
श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नगर निगम के कमीश्नर को निर्देश दिए कि निगम के पास अमृत योजना का फंड बचा हुआ है। इस फंड से निगम के अधीन आने वाले परिवारों को पानी व सीवर का कनेक्शन दिया जाए। ताकि लोगों की परेशानी दूर हो सके।
उन्होंने खरक मंगोली में नाले की सफाई को लेकर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो समाधान शिविर में आने वाले शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाना सुनिश्चित करें।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, पूर्व विधायक कालका लतिका शर्मा, जिला परिषद सीईओ गगनदीप सिंह, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

समाधान शिविर में शिकायत लेकर पहुंचे गुलशन की मौके पर ही बनाई पीपीपी आईडी – उपायुक्त

परिवार पहचान पत्र से संबन्धित शिकायतों के लिए जिला स्तर पर गठित किया पीपीपी सुनवाई सैल

For Detailed

पंचकूला, 18 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आई शिकायतों में से अधिकतर का समाधान किए जाने से निर्देश दिए गए। शिविर में परिवार पहचान पत्र बनवाने की शिकायत को लेकर पहुंचे गुलशन को मौके पर ही पीपीपी आईडी बनाकर दी गई। उपायुक्त ने शिविर में परिवार पहचान पत्र से संबन्धित शिकायतों की ज्यादा संख्या को देखते हुए अलग से जिला स्तर पर पीपीपी सुनवाई सैल का गठन किया। ऐसे में एक समय में डबल शिकायतों को सुनकर समाधान किया जा सकेगा।
डा. यश गर्ग ने अमृत लाल द्वारा दी गई शिकायत पर डीडीपीओ को निर्देश दिए कि गांव मानक टबरा के तालाब से किये गए कब्जा होने का मौके मुआयना करके सही पाया जाने पर हटवाया जाए। रामचंद्र की शिकायत पर गांव त्रिलोकपुर में 100-100 गज के प्लाट गलत लोगों को दी जाने की शिकायत के जांच करने के लिए डीडीपीओ को निर्देश दिए। अजीतराम शर्मा की शिकायत पर गांव त्रिलोकपुर सरपंच की शैक्षिणक योग्यता की जांच करवाने के उपायुक्त ने निर्देश दिए।
उपायुक्त ने मोरनी क्षेत्र के गांव भोज पोंटा की पंचायत द्वारा भूमि का रेजूलेशन आने पर बीएसएनएल कंपनी का टावर लगवाकर लोगों को जल्द नेटवर्क मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। सरपंच प्रतिनिधि की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी एंड बीएंडआर विभाग को भोज पोंटा स्कूल तक जाने वाले रास्ते को पक्का करने के निर्देश दिए।
डा. यश गर्ग ने तरषेम की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए कि वन विभाग के पास जल्द से जल्द पैसे जमा करवाएं, ताकि कैमवाला से शेर गुजरान जाने वाली सड़क के बीच खड़े बिजली के खंभे और अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा करवाया जा सके।
उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी विभाग को गांव सरकपुर के 44 फीट वाले रास्ते की निशानदेही करवाकर नजायज कब्जा छुड़वाने के लिए निर्देश दिए। निशानदेही के लिए 20 जून का दिन निर्धारित किया गया।
उपायुक्त ने कच्चे मकानों की रिपेयर को लेकर आई शिकायतों पर बताया कि अंबेडकर आवास योजना के तहत जिन परिवारों ने आवेदन किया था। उनका वेरीफिकेशन करवाया जा रहा है। जो आवेदक पात्र होंगे, उनको जल्द ही योजना का लाभ दिया जाएगा।
डा. यश गर्ग ने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि कालका के वार्ड नंबर 18 के घरों के सामने की तारों को कवर किया जाए। इसी क्षेत्र की पीने के पानी की समस्या को सुलझाने के जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए।
उपायुक्त ने रजिस्ट्री के बाद कब्जा ना दिए जाने की शिकायत पर डीआरओ को जांच करने के निर्देश दिए। कैप्टन बलवन्त सिंह ने रायपुररानी में एक प्लाट अपनी पत्नी के नाम पर खरीद था। रजिस्ट्री होने के बाद भी उसको कब्जा नहीं मिला। वो 4 साल से इस परेशानी का सामना कर रहा है।
उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि मोरनी क्षेत्र के गांवों में खराब पड़े हुए हैंडपंपों को जल्द से जल्द ठीक करवाने के लिए निर्देश दिए गए। ठीक करवाने के लिए एक सप्ताह में रिपोर्ट भी पेश करनी होगी। जिला पार्षद ने कई गांवों में खराब हैंडपंप को ठीक करवाने की गुहार लगाई है। साथ ही इन गांवों में चैक डैम बनवाकर पानी इकट्ठा करने का प्रबन्ध किया जाए।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, पूर्व विधायक कालका लतिका शर्मा, जिला परिषद सीईओ गगनदीप सिंह, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

ग्रीष्मकालीन शिविर टाबर उत्सव-2024

विद्यार्थियों को क्ले मॉडलिंग, मिट्टी के खिलौने, साबुन कार्विंग, पीओपी कार्विंग और रिलीफ आर्ट से वस्तुएं बनाना सिखाया

For Detailed

पंचकूला, 18 जून – पीएमश्री राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर टाबर उत्सव-2024 का मंगलवार को 18वां दिन रहा। शिविर में राकेश और पूजा ने विद्यार्थियों को क्ले मॉडलिंग और मिट्टी के खिलौने, साबुन कार्विंग, पीओपी कार्विंगऔर रिलीफ आर्ट से वस्तुएं बनाना सिखाया।
विद्यालय की इंचार्ज गुणमती और शिविर संयोजक दीपा रानी ने शिविर का निरीक्षण कर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। विद्यालय के अन्य शिक्षक भी शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग दे रहे हैं। राकेश ने बताया कि सभी विद्यार्थी रोजाना नई-नई कलात्मक वस्तुएं बनाने में रुचि दिखा रहे हैं।
दीपा रानी ने कहा कि टावर उत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों को मूर्ति शिल्प कला में पारंगत करना है, जिससे विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल बनाया जा सके। अभी बच्चों को सोप कार्विंग और पीओपी कार्विंग सीखा रहे हैं। बच्चे रिलीफ आर्ट और 3डी आर्ट भी सिख रहे हैं।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

राजकीय आईटीआई में सत्र 2024-25 के लिए 21 जून तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 18 जून –  हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा राज्य के सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग व्यवसायों में दाखिले हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन विभागीय पोर्टल www.admissions.itiharyana.gov.in  पर 21 जून 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे।


एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न दाखिला चरणों हेतु मेरिट एवं सीट अलॉटमेंट जारी होने के पूर्ण कार्यक्रम बारे सूचना दाखिला वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए दाखिला साइट का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें। उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण एवं स्थाई निवासी इत्यादि मूल प्रमाण पत्रों की स्कैनड प्रतियां दाखिला फार्म के साथ आवश्यकता अनुसार अपलोड करनी होगी। दाखिले के लिए इच्छुक प्रार्थियों के पास निजी ई-मेल आईडी, निजी मोबाइल नंबर, परिवार पहचान पत्र व आधार नंबर होना अनिवार्य है तथा ऐसे प्रार्थी ही आवेदन के पात्र होंगे।


उन्होंने बताया कि दाखिले से संबंधित दिशा-निर्देशों के लिए विवरण पत्रिका, संस्थानों की सूची एवं दाखिले के लिए उपलब्ध संस्थावार सीटों बारे सूचना वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

मोरनी के गांव खैरी व पिंजौर के रतपुर में स्वास्थ्य जांच शिविरों का किया आयोजन

शिविरों में 97 लोगों के स्वास्थ्य की करी जांच

For Detailed

पंचकूला, 17 जून- उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरोगी, एनसीडी और एनीमिया मुक्त हरियाणा के तहत जिला के दो स्थानों पर स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया।
सिविल सर्जन डा. मुक्ता ने बताया कि कैंप नंबर-1 मोरनी के गांव खैरी में आयोजित किया गया। सीएचओ गोविंद, एएनएम देविंदर और एलटी की टीम ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। कैंप नंबर-2 पिंजौर के रतपुर क्षेत्र में आयोजित किया गया। सीएचओ संध्या और टीम द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
उन्होंने बताया कि इन कैंपों में 97 लोगों के रक्त सेंपल सहित स्वास्थ्य की जांच की गई। इनमें से 9 को उच्च रक्तचाप, 7 को मधुमेह, 10 को एनीमिया और एक को गठिया रोग से पीड़ित पाया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित पाए गए मरीजों का स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इलाज शुरू कर दिया है और साथ ही उन्हें विशेष बातों का ध्यान रखने की सलाह दी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम समय-समय पर इन लोगों की निगरानी करती रहेगी।
टीम ने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए विभिन्न बीमारियों से बचने के तरीके बताएं। अलग-अलग बीमारियों के लक्षणों से अवगत करवाया गया, ताकि लक्षणों के हिसाब से समय रहते बीमारी की पहचान कर सके और उन पर काबू पाया जा सके। आज के समय में खान-पान स्वास्थ्य निर्भर पर काफी करता है, इसलिए खान-पान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

पंचकूला जोन के उपभोक्ताओं की शिकायतों का 18 व 24 जून को होगा समाधान

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच 1 लाख से 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की करेगा सुनवाई

पंचकूला, 17 जून- 

For Detailed

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं का जल्द समाधान करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं।

बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा।

 पंचकूला जोन में आने वाले जिलों (कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 18 और 24 जून को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

 पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से संबंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरुपयोग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा।

 उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फॉर्म में वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।

 उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं से अपील करता है कि वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 18 और 24 जून को यूएचबीवीएन के मुख्यालय विद्युत सदन इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4 सेक्टर-14 पंचकूला में प्रात: 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होने वाले आयोजन में अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।

https://propertyliquid.com