Posts

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

आयुक्त अंबाला मंडल कम इलैक्ट्रोल रोल आबर्जवर ने फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 का कार्य करने को लेकर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों, सहायक पंजीयन अधिकारियों के साथ बैठक की करी अध्यक्षता

सभी मतदान केद्रों पर बूथ लेवल अधिकारी  10 और 11 अगस्त को मतदाताओं से दावे व आपत्तिया लेने के लिए रहेंगे उपस्थित

नए वोटर जिनकी उम्र 18 साल से अधिक, भी आनलाईन आवेदन कर मतदाता सूचि में हो सकेंगे शामिल

For Detailed

पंचकूला, 9 अगस्त  : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लघु सचिवालय के सभागर में आयुक्त अंबाला मंडल कम इलैक्ट्रोल रोल आबर्जवर श्रीमती गीता भारती ने आगामी विधानसभा चुनाव के मददेनजर जिला के दोनो विधानसभा क्षेत्र 01 कालका, 02 पंचकूला में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के द्वितिय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 का कार्य करने को लेकर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों, सहायक पंजीयन अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। श्रीमती भारती ने मतदाता केंद्र का निरीक्षण किया और सभी अधिकारियों व प्रतिनिधी को मतदाता सूचियों को अपडेट करने के दिशा- निर्देश दिए।
  इस अवसर पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग भी उपस्थित रहे।
   अंबाला मंडल आयुक्त ने बताया कि फोटो मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु अभियान जिला चुनाव कार्यालय द्वारा किया जाएगा। उन्होने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को अपील की चुनाव कार्यालय के साथ तालमेल कर जिले के मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनके परिवार से फार्म नंबर 7 भरवाएं ताकि उस मतदाता की नाम निर्वाचन सूचि से हटाया जा सके। उन्होने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से सुझाव भी लिए।
    अंबाला मंडल आयुक्त ने बताया कि प्रत्येक दावे के साथ उसकी पुष्टि से संबंधित कागजात जैसे उम्र, रिहायश का प्रमाण पत्र व राशन कार्ड आदि की फोटोप्रतियां साथ लगाएं।
    उन्होने बताया कि मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियों को शुद्ध करवाने तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र पर नाम स्थानांतरण भी करवाया जा सकता है। मतदाता सूची में नया नाम सम्मिलित करने हेतु फॉर्म नंबर 6 , अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से कटने के लिए फॉर्म नंबर 7, मतदाता की बनी हुई वोट में शुद्ध करवाने, स्थान बदलवाने व डुप्लीकेट कार्ड निकलवाने हेतु फॉर्म नंबर 8 जमा करवाया जा सकता है।
   उन्होंने जिला पंचकूला के अंतर्गत आने वाली दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपना नाम मतदाता सूची में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट www.ceoharyana.nic.in व किसी भी कार्य दिवस के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर प्रत्येक कार्य दिवस व अतिरिक्त अवकाश वाले दिन भी फार्म प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने बताया कि सभी मतदान केद्रों पर बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) 10 अगस्त शनिवार और 11 अगस्त रविवार को भी सभी मतदान केंद्रों पर दावे व आपत्तिया के लेने के लिए उपस्थित रहेंगे और आमजन को फार्म भरने में सहायता करेंगे। मतदाता सूचि के पुनीक्षण से सबंघित सभी प्रकार के फार्म  आम जनता के लिए मतदान केंद्र व संबंधित कार्यालय पर निशुल्क उपलब्ध होंगे।
    उन्होने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से अपील कि वह अपने-अपने पार्टियों से संबंधित बूथों  पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करे तथा इन नियुक्तियों के उपरांत सूची जिला निर्वाचन कार्यालय पंचकूला या संबंधित निर्वाचन पंजीयन अधिकारी के कार्यालय में दें।
     भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर हेल्पलाइन एप (वीएचए) जारी की गई है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में जोड़न, अपनी वोट कटवाने या वोट में शुद्धि करवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकता है यह एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है कोई भी व्यक्ति इस ऐप को प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकता है। उन्होने राजनीतिक दलों से अनुरोध किया  कि आयोग द्वारा जारी की गई इस ऐप का अपने बीएलए के माध्यम से प्रचार करवाएं ताकि आम जनता इसका उपयोग कर सके। निर्वाचन आयोग के हिदायत के अनुसार सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्य स्तर के राजनीतिक दलों को मतदाता सूची का एक पूर्ण सेट व  एक सी.डी निशुल्क प्रदान की गई है जिस पार्टी द्वारा फोटो युक्त मतदाता सूची का सेट प्राप्त नहीं किया गया है वह जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त कर लें ।
     उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को त्रुटि रहित तैयार करने में प्रशासन का सहयोग करें इस संबंध में जो व्यक्ति स्थान छोड़कर चला गया है या किसी अन्य कारण से मतदाता सूची में  नाम दर्ज करवाने के लिए पात्र नहीं है उन सभी के बारे में लिखित अपने-अपने पार्टियों से संबंधित बूथांे पर नियुक्त बूथ लेवल एजेटों से सूचना संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी को अवश्य दें। ताकि अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से हटाएं जा सके।
   उन्होंने कहा की यदि किसी मतदाता का नाम किसी  कारणवश मतदाता सूची से हटा दिया गया है और मतदाता अपने स्थान पर मौजूद है तो वह 2 अगस्त से 16 अगस्त तक फॉर्म नंबर 6 भर कर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त सभी व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है वह अपना आधार नंबर फॉर्म 6बी के माध्यम से मतदाता सूची के साथ लिंक करें। सभी मतदाता ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म नंबर 6बी भरकर अपना आधार नंबर मतदाता सूची से लिंक कर सकते हैं। कोई भी मतदाता आयोग द्वारा जारी की गई एनवीएसपी और वीएचए ऐप के माध्यम से भी ऑनलाइन अपना आधार नंबर मतदाता सूची से लिंक कर सकता हैं।
    इस अवसर पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जनननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग, बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधी मोहन लाल, कांग्रेस, आईएनएलडी के प्रतिनिधी, कष्ट निवारण समिति के सदस्य राजेंद्र नुनीवाल और एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान , एसडीएम कालका लक्षित सरीन, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, तहसीलदार विवेक गोयल, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

अतिरिक्त उपायुक्त ने गांव खेडी से हरियाली के कच्चे मार्ग के निर्माण व पुलिया बनाने की शिकायत पर संज्ञान लेने के दिए निर्देश

बीड़ घग्गर गांव में पानी की स्थाई व्यवस्था होने तक टैंकर भेजे जाएं – सचिन गुप्ता

अतिरिक्त उपायुक्त ने समाधान शिविर की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 9 अगस्त : अतिरिक्त उपायुक्त श्री सचिन गुप्ता ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में पानी की स्थाई व्यवस्था होने तक टैंकर भेजे जाने सुनिश्चित किए जाएं। बीड़ घग्गर की महिलाओं ने शिकायत में बताया कि पिछले कुछ दिनों से पीने के पानी की सुचारू रूप से आपूर्ति नहीं हो रही  है। उन्हें पीने के पानी के लिए काफी दिक्कतें हो रही हैं।
    अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता की। उन्होंने शिकायतों के सम्बन्ध में अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
  श्री सचिन गुप्ता ने जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी को ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेने के लिए निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव खेडी से हरियाली मार्ग कच्चा है। उन्होंने इस मार्ग पर पुलिया का निर्माण और कच्चे रास्ते को पक्का करवाने की गुहार लगाई।
अतिरिक्त उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को सेक्टर-25 के पार्क में कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए। सेक्टर-25 पंचकूला के निवासियों ने शिकायत में बताया कि उनके पार्क में गेट नहीं है, जिस कारण से जानवर पार्क में घुसकर नुकसान कर रहे हैं। दूसरी शिकायत पर अतिरिक्त उपायुक्त ने बाहर खड़े होने वाली रेहड़ियों को हटवाने के निर्देश दिए। रेहड़ी फडी वालों ने शिकायत में बताया कि वेंडिंग जोन में अपनी दुकानों को चला रहे हैं। खाली प्लाटों में कुछ रेहड़ी वाले अपनी दुकानों को चला रहे हैं। जिस कारण उनका काम कम हो रहा है। ऐसे दुकानदारों को वेंडिंग जोन में शामिल किया जाए। अन्य मामले में सकतेडी निवासी प्रवीन कुमार व सेक्टर-27 निवासी लखबीर सिंह ने शिकायत में उसकी प्रोपर्टी आईडी ठीक करवाने की गुहार लगाई।
श्री सचिन गुप्ता ने सिंचाई विभाग को पानी की समस्या का हल करने के निर्देश दिए। सोमनाथ ने शिकायत में बताया कि रामगढ़ में लगाए गए टयूबवैल में ज्यादा हार्स पावर की मोटर डालकर सप्लाई शुरू करने की मांग की।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बीडीपीओ बरवाला को सुंदरपुर गांव में मौके का मुआयना कर अवैध कब्जे को छुड़वाने के निर्देश दिए। सुंदरपुर निवासी देवराज ने बताया कि गांव के तालाब की जगह पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। अवैध कब्जा करने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया गया है।
श्री सचिन गुप्ता ने एएससीओ को डंगा लगवाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत मल्लाह ने शिकायत में बताया कि उनके गांव में पीछे से लगातार पानी आ रहा है। इससे खेतों की मिट्टी बह रही है। घरों तक भी दिक्कत होनी शुरू हो गई है। दूसरे मामले में भोज राजपुरा निवासी अरविंद कुमार ने घर के पास रिटर्निंग वाल बनवाने की गुहार लगाई है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने वन विभाग को सड़क निर्माण के निर्देश दिए गए। शिकायत में रविन्द्र सिंह ने बताया कि बरसात के दौरान रास्ता चलने योग्य नहीं रहता। ऐसे में छोटे-छोटे बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाते हैं।
श्री सचिन गुप्ता ने बिजली विभाग को बिजली सप्लाई सुचारू दी जाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत भोज कुदाना ने शिकायत में बताया कि एक ट्रांसफार्मर से 4 गांवों को बिजली सप्लाई दी जा रही है। ट्रांसफार्मर की दूरी कहीं से तीन किलोमीटर तो कहीं से दो किलोमीटर दूर है। दूरी ज्यादा होने के लिए बिजली सप्लाई काफी कम वोल्ट में पहुंच रही है।
समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को दूर करवाने, प्रोपर्टी आईडी, बुढ़ापा पैंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, खेतों में पानी का टैंक बनवाने, डंगा लगवाने सहित कई प्रकर की शिकायतें आई। जिन्हें निपटाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, एसडीएम गौरव चौहान नगराधीश विश्वनाथ सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

प्रधाममंत्री के एक पेड मां के नाम अभियान को आगे बढ़ाते हुए शक्ति भवन परिसर, सेक्टर-6  में किया गया  पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन

एचवीपीएनएल के वरिष्ठ अधिकारियों ने पौधा रोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

For Detailed

पंचकूला, 9 अगस्त- : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए शुरू किए गए एक पेड मां के नाम अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज सेक्टर-6 स्थित शक्ति भवन परिसर में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

   इस अवसर पर उर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटिड (एचवीपीएनएल) के चेयरमैन श्री एके सिंह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व एचवीपीएनएल के प्रबंध निदेशक डॉ . अमित कुमार अग्रवाल और एचपीजीसीएल के प्रबंध निदेशक और एचवीपीएनएल के निदेशक श्री मोहम्मद शाईन ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को भी एक पेड मां के नाम लगाने के लिए प्रेरित किया।

इसके अलावा एचवीपीएनएल के निदेशक (वित्त) श्री रोहिताश कुमार बंसल, निदेशक (परियोजना) श्री मनमोहन माटा, निदेशक (तकनीकी) श्री मनोज कुमार वत्स, स्वतंत्र निदेशक श्री आलोक कृष्ण, श्री अतुल मुखी, श्री एके मिश्रा, श्रीमती मंजु कौशिक सहित बिजली निगम के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पौधा रोपण किया।

पौधे लगाने के साथ साथ उनका संरक्षण भी करें-श्री एके सिंह

उर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एके सिंह ने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे  कम से कम एक पौधा अवश्यक लगाएं और उनका संरक्षण भी करें। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ साथ उनका संरक्षण करके ही सही मायने में एक पेड मां के नाम अभियान की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।  

प्रधानमंत्री ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर की थी एक पेड मां के नाम अभियान की शुरूआत-डॉ अमित अग्रवाल

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व एचवीपीएनएल के प्रबंध निदेशक डॉ . अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक पेड मां के नाम से एक अनूठे अभियान की शुरूआत की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि जितना सम्मान हम अपनी जन्म देने वाली मां को देते हैं, उतना ही सम्मान हमें हमारा पालन पोषण करने वाली धरती मां को भी देना होगा। अपनी मां के नाम पौधा लगाने से मां का तो सम्मान होगा ही, साथ ही धरती मां की भी रक्षा होगी।

हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश को हरा-भरा बनाकर प्रदूषण मुक्त करने के लिए कृत संकल्पित

 डॉ . अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा सरकार भी प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश को हरा-भरा बनाकर प्रदूषण मुक्त करने के लिए कृत संकल्पित है। इसी के तहत हरियाणा में भी एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत की गई है। उन्होंने यह आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पेड मां के नाम अवश्य लगाए।

प्रदेश में 16 अगस्त को चलाया जाएगा एक दिवसीय राज्यव्यापी पौधा रोपण अभियान

उन्होंने बताया कि एक पेड मां के नाम अभियान के तहत प्रदेश में 16 अगस्त को एक दिवसीय राज्यव्यापी पौधा रोपण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक जिले में कम से कम 2.50 लाख पौधे लगाए जाएंगे। उस दिन प्रदेश में एक साथ कुल 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।  उन्होनें बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम कैथल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद मेजर संदीप साखंला के शहीदी दिवस पर दी श्रद्वांजलि

सैक्टर 2 स्थित मेजर संदीप सांखला शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर  किया नमन

हर भारतवासी को शहीद मेजर संदीप सांखला पर गर्व है- गुप्ता

शहीद के पिता सेवानिवृत कर्नल जे.एस. कंवर और माता श्रीमती मंजू कंवर ने भी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद मेजर संदीप सांखला को दी श्रद्धांजलि

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त :   हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद मेजर संदीप साखंला के शहीदी दिवस पर आज सैक्टर 2 स्थित मेजर संदीप सांखला शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्वांजलि दी और उन्हें नमन किया। इसके उपरांत श्री गुप्ता ने विजिटर बुक में एंट्री की और शहीद के नाम अपना संदेश लिखा।

 इस अवसर पर शहीद के पिता कर्नल जे.एस. कंवर (सेवानिवृत) और माता श्रीमती मंजू कंवर ने भी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद मेजर संदीप सांखला को श्रद्धांजलि दी। जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार हरदेव सिंह ने शहीद को श्रद्वांजलि अर्पित की।  

संदीप सांखला ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देते हुए नौ कट्टर आतंकवादियों को मार गिराकर अनुकरणीय बहादुरी का दिया परिचय

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक देशवासी को  शहीद संदीप सांखला पर गर्व है। उनकी देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठा और जज्बे को कभी भुलाया नही जा सकता। उन्होने बताया कि  3 जनवरी 1964 को जन्में संदीप शांखला को 14 जून 1986 को डोगरा रेजिमेंट की 18वीं बटालियन में कमीशन मिला। 8 अगस्त 1991 को कुपवाड़ा, जम्मू और कश्मीर के जफरखानी गांव में एक आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व करके अपनी वीरता साबित की और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देते हुए नौ कट्टर आतंकवादियों को मार गिराकर अनुकरणीय बहादुरी का परिचय दिया। उन्हें इस बहादुरी के लिए 26 जनवरी 1992 को भारत के राष्ट्रपति द्वारा मरणोपरांत वीरता पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। मैं देश के इस वीर शहीद को सलाम करता हूं।

देश को आजादी दिलवाने में असंख्य वीरों ने दी है अपनी कुबार्नी

उन्होने कहा कि वे आज उन वीर सैनिकों को भी सलाम करते हैं जो माइनस 30 डिग्री की कडकती ठंड और भीषण गर्मी  में भी अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं ताकि हम सब चैन की नींद सो सकें। उन्होने कहा कि यह सब उन शहीदों की बदौलत है जो हम आज आजाद भारत की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। देश को आजादी दिलवाने में असंख्य वीरों ने अपनी कुबार्नी दी है।

सेना के इन अधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों ने भी दी शहीद को श्रद्वांजलि

इस अवसर पर 18 डोगरा रेजिमेंट से मेजर अभिमन्यु कौशल, सुबेदार मेजर राजीव, सुबेदार सुमित दत्त, चंडी मंदिर केंट से कमांडिंग आफिसर एलएन डोगरा, कर्नल अमित सेमवाल, 18 डोगरा रेजिमेंट के सेवानिवृत अधिकारी लेफिटिनेंट जनरल रणबीर सिंह,  ब्रिगेडियर आर के शर्मा, ब्रिगेडियर आर पीएस मान, कर्नल एसडी शर्मा, कर्नल लखमीर सिंह, कर्नल बी महाजन, कर्नल अजित राणा, कर्नल अमित राय, मेजर पी के भारतीया, कैप्टन बिक्रमजीत सिंह शोर्या चक्र, कर्नल अजय त्रिपाठी, जिला सैनिक बेार्ड के सचिव कर्नल नरेश, नगर निगम के पार्षद सोनू बिडला, बीजेपी के नेता सुदेश बिडला, जगदीश भगत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी शहीद मेजर संदीप शाखंला को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

समाधान शिविर में बिजली विभाग के जिला में मौजूद सभी एक्सईएन आएं, ताकि शिकायतों की जवाबदेही सुनिश्चित हो – उपायुक्त

पीडब्ल्यूडी विभाग गांव गढ़ी कोटाहा से बोड़ी लिंक रोड से आज ही अवैध कब्जा हटवाए – डा. यश गर्ग

उपायुक्त ने समाधान शिविर में आमजन की 57 समस्याओं की करी सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बिजली विभाग की लगातार आ रही शिकायतों का समाधान ना होने पर निर्देश दिए कि 9 अगस्त से समाधान शिविर में बिजली विभाग के जिला में मौजूद सभी एक्सईएन आएं, ताकि शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान ना होने पर जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।
उपायुक्त डा. यश गर्ग आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर रहे थे। उपायुक्त ने 57 शिकायतों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी को समाधान करने के निर्देश दिए।
डा. यश गर्ग को गांव जाॅली निवासी पृथ्वी सिंह ने बताया कि उसने खेत में बिजली कनेक्शन के लिए वर्ष 2013 में आवेदन किया था। कनेक्शन जारी करवाने की गुहार लगाई। दूसरे मामले में उपायुक्त को ग्राम पंचायत दूधगढ़ ने शिकायत में बताया कि हरिजन बस्ती में पिछले तीन सालों से बिजली के पोल व तार लगवाने की मांग की जा रही है। एक अन्य मामले में उपायुक्त को ग्राम पंचायत भोज पलासरा ने बताया कि गांव के करीब 12 घरों में बिजली की सप्लाई बहुत कम वोल्ट में आ रही है। उन्होंने गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की।

पीडब्ल्यूडी विभाग को रास्ता खुलवाने के दिए निर्देश
उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी विभाग को बंद रास्ते की जांच कर इस मार्ग को आज ही खुलवाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सुलतानपुर के ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि गांव गढ़ी कोटाहा से बोड़ी लिंक रोड पर कुछ लोगों ने मिटटी की बोरी डालकर अवैध कब्जा कर लिया गया। अब यहां से आने-जाने का रास्ता नहीं रहा है। बोडी मंदिर में जाने का एकमात्र ये रास्ता भी बंद हो गया है। कब्जा करने वाले उनकी बात भी सुनने को तैयार नहीं है।
अन्य मामले में उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी को तय रास्ते से सड़क का निर्माण करने के निर्देश दिए। मानक टाबरा निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि करीब पांच साल पहले पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा उसकी जगह पर सड़क का निर्माण कर दिया। तब कोर्ट में केस करने पर पीडब्ल्यूडी को 20 दिन में कब्जा छोड़कर तय रास्ते से सड़क का निर्माण करने के आदेश मिले थे। अब फिर से सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

पैसे लेकर सोलर ना लगाने की जांच पुलिस का उच्च अधिकारी करे
डा. यश गर्ग ने पैसे लेकर सोलर-सेट ना लगाने के मामले की जांच उच्च अधिकारी से करवाने के निर्देश दिए। रायुपररानी निवासी साहिल ने शिकायत में बताया कि उसने घर पर 5 किलोवाट का सोलर-सेट लगवाना था। जिसके लिए लोकल डिलर से संपर्क किया। जनवरी 2024 में एग्रीमेंट होने पर 40 हजार और बाद में एक लाख रूपये आॅनलाइन भेजा। अब तक कोई काम नहीं हुआ। अन्य मामले में सेक्टर-25 निवासी महिन्द्रो ने बताया कि उसके सामने वाले मकान में अवैध तरीके से एक परिवार रहता है, जो उन्हें काफी परेशान कर रहा है। उपायुक्त ने इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए।

जिला समाज कल्याण विभाग जांच कर शुरू करे पेंशन
उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिव्यांग की पेंशन शुरू करने के निर्देश दिए। खटोली निवासी जसबीर ने शिकायत में बताया कि उसकी बेटी 75 फीसदी तक दिव्यांग हैं। परिवार की इनकम भी कम हैं। उसकी बेटी की दिव्यांग पेंशन शुरू की जाए। दूसरे मामले में सुरेश बेगम ने बूढ़ापा पेंशन शुरू करवाने की गुहार लगाई। अन्य मामले में रेखा रानी ने देवर की मौत के बाद उसकी बेटी की बेसहारा पैंशन लगवाने के लिए प्रार्थना की।

गांव धारला की सड़क पर डंगा लगाने के दिए निर्देश
डा. यश गर्ग ने वन विभाग के अधिकारियों को गांव धारला की सड़क पर डंगा और पुलिया निर्माण के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत धारला ने शिकायत में बताया कि कई साल पहले उनके गांव की करीब ढाई किलोमीटर की सड़क का निर्माण तो करवा दिया गया, लेकिन उस सड़क पर पुलिस और डंगा लगाने की भी जरूरत थी। जो आज तक नहीं बना। बरसात होने पर पानी के कारण सड़क से निकलने का रास्ता नहीं रहता। गांव के लिए दूसरा कोई रास्ता नहीं है।

पंचायत थाने की सैर के दो गांवों को जोड़ने वाले रास्ते का निर्माण करवाने के दिए निर्देश
उपायुक्त ने जिला परिषद सीईओ को मामले की जांच कर रास्ते का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत थाने की सैर ने शिकायत में बताया कि पंचायत के अधीन दो गांव आते हैं। दोनों गांव को जोड़ने वाला रास्ता कच्चा है। जबकि रास्ता तय किया हुआ है, कागजात भी मंडी बोर्ड को दिए जा चुके हैं। उन्होंने उपायुक्त से रास्ते के निर्माण की गुहार लगाई।

रास्ते पर किए कब्जे को छुड़वाने के निर्देश
डा. यश गर्ग ने जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी को मामले की जांच के निर्देश दिए। कृष्ण पाल ने बताया कि उसने अपनी जगह को रास्ते के लिए छोड़ा हुआ था। उस रास्ते की जगह को उसके पड़ोसी ने अपनी जगह में मिलाकर फैक्टरी का निर्माण कर लिया। उक्त जगह से कब्जा छुड़वाया जाए, ताकि उस जगह को रास्ते के तौर पर प्रयोग किया जा सके।

परिवार पहचान पत्र की इनकम जांच करवाने के निर्देश
उपायुक्त ने अतिरिक्त उपायुक्त को परिवार पहचान पत्र में इनकम की जांच करवाकर दुरूस्त करवाने के निर्देश दिए। राजकुमार ने शिकायत में बताया कि उसकी नौकरी चली गई थी तब उसने वार्षिक इनकम 50 हजार रूपये करवाना था। सीएससी वाले से गलती से एक शून्य ज्यादा लगने से पांच लाख रूपये का आवेदन हो गया। अब मैं 10 हजार रूपये महीने की नौकरी कर रहा हूं, मेरी इनकम ठीक करवाई जाए।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, जिला परिषद सीईओ गगनदीप सिंह, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश विश्वनाथ सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

*16 अगस्त को राज्यव्यापी पौधारोपण अभियान में पंचकूला की होगी विशेष भागीदारी – उपायुक्त*

*जिला में रोपें जाएंगे 3.50 लाख पौधे, जो कि तय किए गए लक्ष्य से एक लाख पौधे अधिक है*

*वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव ने वीसी के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ कार्यक्रम के आयोजन को लेकर की बैठक*

*पौधों को लगाने के साथ उनकी जियो टैगिंग भी की जाएगी*

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त- उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला प्रशासन ने ‘एक पेड मां के नाम अभियान’ में सक्रिय भागीदारी करते हुए 16 अगस्त को जिला में 3.50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्घारित किया है जोकि तय किए गए लक्ष्य से एक लाख पौधे अधिक है। 

 एक पेड मां के नाम अभियान के तहत 16 अगस्त को राज्यव्यापी एक दिवसीय पौधा रोपण अभियान आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक जिला में 2.50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दिन प्रदेश में कुल 51 लाख पौधे रोपे जाएंगे। 

 उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने यह जानकारी आज पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डाॅ अमित अग्रवाल द्वारा चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में दी। 

   श्री आनदं मोहन शरण ने बताया कि प्रत्येक जिले में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन प्रात 9 बजे किया जाएगा। राज्यस्तरीय कार्यक्रम कैथल में आयोजित होगा जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्यअतिथि होंगे। डा. अमित अग्रवाल ने अभियान की रूपरेखा को लेकर विस्तृत जानकारी दी और सभी जिला उपायुक्तों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिए। 

 डाॅ. यश गर्ग ने बताया कि जिला में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर वे स्वयं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ दो समीक्षा बैठक कर चुके है, जिसमें प्रत्येक विभाग को उनके लक्ष्यों के बारे में विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए है। इसके अलावा प्रत्येक विभाग का एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। श्री गर्ग ने बताया कि 12 अगस्त तक पौधा रोपण के लिए गड्ढो की खुदाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। 

 उपायुक्त ने बताया कि पौधा रोपण अभियान की सफलता के लिए संबंधित विभागों के साथ साथ वन मित्रों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी । उन्होंने बताया कि वन मित्र पौधा रोपण करने के साथ साथ पौधो का संरक्षण भी करेंगे। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ उनका सरंक्षण करके ही हम सही मायने में एक पेड मां के नाम अभियान की परिकल्पना को साकार कर सकते है। 

श्री यश गर्ग ने बताया कि पौधारोपण अभियान के तहत पौधे लगाने के अलावा उनकी जीओ टैगिंग भी की जाएगी। उन्होने कहा कि जिला में पौधों की कोई कमी नही है। जिला वन अधिकारी को प्रर्याप्त संख्या में पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने किसी भी अभियान की सफलता के लिए जनभागीदारिता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि जिला के एनजीओ, रेजिडंेट वैलफेयर एसोसिएशन व आमजन को इस दिन पौधारोपण अभियान में बढचढकर भाग लेने की अपील की गई है। 

इस अवसर पर एसडीएम कालका लक्षित सरीन, नगराधीश विश्वनाथ, नगर निगम के उप आयुक्त अपूर्व चौधरी , डीडीपीओ राजन सिंगला, एचएसआईडीसी के ईओ संजय कुमार, एचएसआईडीसी के एएम संदीप कुमार, स्वास्थ्य विभाग से डा. भावना प्रताप सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

*Haryana Vidhan Sabha Speaker inaugurates the construction of two paver block roads to be built at a cost of Rs 1.11 crore in villages Billa and Sundarpur*

Villages are being developed on the lines of cities, basic facilities like electricity, water, sewer and community centre are being provided – Gian Chand Gupta

For Detailed

Panchkula, August 8 – Haryana Vidhan Sabha Speaker Sh Gian Chand Gupta today inaugurated the work for the construction of two paver block roads to be built at a cost of Rs 1.11 crore in villages Billa and Sundarpur.

These include work worth Rs 38.59 lakh on the 1.02 kilometer road from Billa village to Jaswantgarh and work worth Rs 72.36 lakh on the 3.36 kilometer road from Bassi Barwala of Sundarpur village to Kami.

While addressing the gathering in village Billa, Sh Gian Chand Gupta said that the work for strengthening and construction of paver blocks of 31 roads of Barwala block is going on at a cost of Rs 21 crores. He emphasised that some of these works have been completed while others are in progress and that will also be completed soon. He said that the school in village Billa has been upgraded from class 10th to class 12th so that girls student do not have to go out of the village for studies. At present, there is a need of additional rooms in the school, the estimate of which has been prepared and sent to the Government. He assured the villagers that the construction work of the rooms will be started at the earliest . He said that today there is no village left in Panchkula assembly constituency, which does not have the facility of community center and Dharamshala.

The Vidhan Sabha Speaker said that the present State Government has developed the villages on the lines of cities . Before the year 2014, electricity supply was made only for 7 to 8 hours. Our government has ensured 24-hour electricity supply in the villages of the state. He said that 50 new tube wells have been installed in Barwala block to ensure adequate supply of clean drinking water. In the field of education, Sanskriti School, Model School, ITI, Polytechnic, Engineering College and Medical College have been established.

He said that Panchkula has become a sports hub. International level stadium with all modern facilities have been built. While expressing concern over the rising trend of drugs in the youth, he said Sports is the only way to save the youth from the clutches of drugs. Through sports we can channelize youth’s energy into the right direction .

Sh Gupta said that in the earlier governments, both money and recommendation were required to get a job. Our government has changed this practice. Now jobs are being given to the youth purely on merit basis without any kharchi and parchi (money and recommendation) . The youth today are getting jobs on the stint of their hard work.

The Vidhan Sabha Speaker said that Chief Minister, Sh Nayab Singh Saini is visiting Panchkula on August 12 to inaugurate and lay the foundation stone of several projects. He appealed to the villagers to reach in the program in maximum numbers.

On this occasion, XEN PWD (B&R) Department Ashish Chauhan, SDO Anil Kamboj, Mandal President Gautam Rana, Councillor Ashok Sharma, Satbir Chaudhary, Budhraja, Kulbhushan Goyal, Rajesh Kumar, Panch Harnek Singh, Jasbir Jassi and other dignitaries were present.

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

*उपायुक्त ने एक पेड माॅ के नाम अभियान के अंतर्गत सभी विभागाध्यक्षों को जिला में 3 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य को पूरा करने के दिए दिशा निर्देश*

*16 अगस्त को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के लिए जनभागेदारी सुनिश्चित करने की करी अपील*

*जिले का कोई भी नागरिक 9817094446 मोबाईल नंबर के माध्यम से पौधे प्राप्त करने व अभियान से जुड़ने के लिए कर सकता है संपर्क*

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त :उपायुक्त डा. यश गर्ग ने लघु सचिवालय के सभागार में  16 अगस्त को एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत आयोजित होने वाले राज्यव्यापी एक दिवसीय सामूहिक वृक्षारोपण अभियान को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि पंचकूला जिला का लक्ष्य 2.50 से 3 लाख पेड़ लगाने का है और इस लक्ष्य को सभी विभागों ने मिलजुलकर पूरा करना है। 

उपायुक्त श्री यश गर्ग ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शिक्षा विभाग, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मार्केंटिंग विभाग, पीडब्यलूडी बी एंड आर, खेल विभाग तथा अन्य विभागों से अपील की कि वन विभाग से पौधे प्राप्त कर 15 अगस्त तक पौधे इक्ट्ठे कर लें और 16 अगस्त को एक पेड मां के नाम मुहिम में पेड लगाने के लक्ष्य को पूरा करने में बढचढकर सहयोग दें ताकि पंचकूला जिला प्रदेश में नंबर एक  स्थान पर आ सके। 

   उन्होने कहा कि संबंधित अधिकारी जिले के एनजीओ,  रेजिडंेट वैलफेयर एसोसिएशन व जिले के लोगों की भागीदारिता से 16 अगस्त को ढाई से तीन लाख पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा करने में अपना सहयोग करें। उन्होने कहा कि इस मुहिम में वन मित्रों, नेहरू युवा केंद्र तथा अन्य विभागों को भी जोडा जाए। उन्होने बताया कि पौधे लगाने से न केवल हम पर्यावरण को स्वच्छ बना सकते हैं बल्कि पेडों से हमें प्रचूर मात्रा में आक्सीजन भी मिलती हैं। 

   जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक ने बताया कि वन विभाग ने नर्सरी की लोकेशन और पौधों की उपल्बधता अपनी वैबसाईट पर डाल दी है और सभी विभागों व नागरिकों से कोर्डिनेशन के लिए अतिरिक्त वन मंडल अधिकारी अनिता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिले का कोई भी नागरिक 9817094446 मोबाईल नंबर के माध्यम से संपर्क कर सकता है। श्री कौशिक ने सभी विभागों से इस मुहिम से जुडने व वन विभाग से पौधे लेकर और पौधारोपण कर अपनी भागिदारी सुनिश्चित करने की अपील की। 

   इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, डीआरओ डा. कुलदीप सिंह, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, एचएसआईडीसी, हैल्थ, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1, पीडब्लयूडी बीएंडआर, पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

*विधानसभा अध्यक्ष ने सीनियर सिटीजन कार्यालय में लिफ्ट निर्माण के लिए 11 लाख रुपए देने की करी घोषणा*

*हमारे देश की त्योहारी सभ्यता संस्कृति के कारण विश्व स्तर पर पहचान – श्री ज्ञानचंद गुप्ता*

*विधानसभा अध्यक्ष सीनियर सिटीजन काउंसिल कार्यालय में आयोजित तीज उत्सव समारोह में रहे मुख्य अतिथि*

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भारत त्योहारों का देश है। यहां समय-समय पर कोई ना कोई त्यौहार मनाया जाता है। हमारी सभ्यता संस्कृति में त्योहारों का बहुत अधिक महत्व है। जिस कारण से हमारी विश्व स्तर पर सबसे उपर पहचान है। श्री गुप्ता ने सीनियर सिटीजन कार्यालय में लिफ्ट के निर्माण के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता सेक्टर-15 पंचकूला स्थित सीनियर सिटीजन काउंसिल कार्यालय में आयोजित तीज उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। श्री गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां बुजुर्गों का सबसे अधिक सम्मान किया जाता है बाकी अन्य किसी भी देश में बुजुर्गों के सम्मान के लिए इस तरह की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि तीज का त्यौहार महिलाओं का त्यौहार है, पर इस त्यौहार को सीनियर सिटीजन काउंसिल ने आयोजित करके चार चांद लगाने का काम किया है।

इस मौके पर सीनियर सिटीजन काऊंसिल के प्रधान रविंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष जीएस चहल, जनरल सेक्रेटरी करतार सिंह अलावादी, सेक्रेटरी विजय सचदेवा, कोषाध्यक्ष एसपी विज, पार्षद जय कौशिक, हितेषी फाउंडेशन से भारत हितेषी, डीपी सोनी समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

*क्यूएए द्वारा आयोजित कार्यशाला का दूसरा दिन*

*पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर ), एचएसआईआईडीसी, यूएलबी और एचएसवीपी विभागों ने  लिया भाग*

*कार्यशाला का उद्देश्य सरकारी इंजीनियरिंग कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए संबंधित विभागों में बेहतर प्रणालियों और सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ावा देना*

*हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक इंजीनियरिंग कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए गुणवत्ता आश्वासन प्राधिकरण (क्यूएए) का किया गठन*

For Detailed

पंचकूला 7 अगस्त-  गुणवत्ता आश्वासन प्राधिकरण (क्यूएए) द्वारा आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन लोक निर्माण (भवन एवं सडकें), हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी), शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) विभागों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य सरकारी इंजीनियरिंग कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए इन विभागों में बेहतर प्रणालियों और सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ावा देना था।

इस अवसर पर लोक निर्माण (भवन एवं सडकें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल मुख्य अतिथि थे। कार्यशाला में पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर ), एचएसआईआईडीसी, एचएसवीपी और यूएलबी के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

कल सिंचाई, जलापूर्ति और सीवरेज विभाग कार्यशाला का हिस्सा थे। कार्यशालाओं की इस श्रृंखला की अंतिम कार्यशाला आगामी सप्ताह में विद्युत (वितरण और संचरण) विभाग के साथ निर्धारित की गई है।

हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक इंजीनियरिंग कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए गुणवत्ता आश्वासन प्राधिकरण की स्थापना की है। प्राधिकरण को बहुआयामी भूमिकाएँ और जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं, जिसमें सरकारी इंजीनियरिंग कार्यों में गुणवत्ता और उसके प्रबंधन के लिए मानदंडों और मानकों की स्थापना और अधिसूचना के साथ गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशालाओं और केंद्रों की मान्यता भी शामिल है।

 क्यूएए का उद्देश्य निर्माण और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में ठोस गुणवत्ता नियंत्रण और प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए ऑडिटिंग, निरीक्षण, पैनल बनाना, मान्यता देना और मानक संचालन प्रक्रियाओं को परिभाषित करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को करना है। प्राधिकरण सरकारी विभागों और एजेंसियों के भीतर गुणवत्ता आश्वासन तंत्र की देखरेख करने, अनुपालन की निगरानी के लिए ऑडिट करने और सर्वोत्तम प्रथाओं की सिफारिश करने का भी कार्य करता है, जिसका उद्देश्य राज्य के बुनियादी ढांचे को सुदृढ करना और निर्माण मानकों को ऊपर उठाना है।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए क्यूएए के अध्यक्ष श्री राजीव अरोड़ा ने बताया कि क्यूएए राज्य सरकार के विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों द्वारा बनाए जा रहे बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता की निगरानी करेगा। क्यूएए जल्द ही डीपीआर और डिजाइन सलाहकारों तथा थर्ड पार्टी निरीक्षण एजेंसियों की नियुक्ति के लिए निविदा जारी करेगा। क्यूएए इन एजेंसियों को 3 साल की अवधि के लिए सूचीबद्ध करेगा। इसके बाद विभिन्न सरकारी विभाग इन सूचीबद्ध एजेंसियों को सीमित निविदाएं जारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे डीपीआर और डिजाइन तैयार करने में गुणवत्ता की उचित निगरानी के लिए सभी सरकारी विभागों के लिए एक केंद्रीकृत पैनल सुनिश्चित होगा। इसके अतिरिक्त, परीक्षण और विश्लेषण में उच्च मानकों को सुनिश्चित करने के लिए प्रयोगशालाओं को सूचीबद्ध किया जाएगा। क्यूएए का उद्देश्य निर्माण क्षेत्र के भीतर गुणवत्ता नियंत्रण और आश्वासन से संबंधित विभिन्न तकनीकों के अनुसंधान और विकास के लिए ज्ञान केंद्र के रूप में कार्य करना भी है। 

उन्होंने बताया कि एक वर्ष से भी कम समय में, गुणवत्ता आश्वासन प्राधिकरण ने हरियाणा की परियोजनाओं में उच्च गुणवत्ता मानकों को सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी रूप से रूपरेखा और रोडमैप तैयार किया है। यह सुनिश्चित करके कि इंजीनियरिंग परियोजनाएं उच्चतम गुणवत्ता मानकों का पालन कर सकती हैं, क्यूएए बेहतर परिणाम देने और सरकार द्वारा निर्धारित विकास लक्ष्यों को अधिक कुशलता से प्राप्त करने में मदद करेगा। क्यूएए और विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों का सहयोगात्मक प्रयास एक प्रगतिशील और समृद्ध हरियाणा के दृष्टिकोण को साकार करने में सहायक होगा। राज्य को उम्मीद है कि बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता पर ध्यान देने के साथ-साथ प्राधिकरण सभी विभागों में गुणवत्ता सुनिश्चित करेगा। 

उन्होंने कहा कि जहां केंद्र सरकार के स्तर पर, भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) राष्ट्रीय मान्यता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, वहीं हरियाणा अपने व्यापक दृष्टिकोण के साथ उदाहरण पेश करने के लिए तैयार है। क्यूएए हरियाणा वास्तव में भारत में गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने वाला अपनी तरह का एक अनूठा प्राधिकरण है। यह हरियाणा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता में नए मानक स्थापित कर रहा है। क्यूएए को विभिन्न विभागों के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरों का समर्थन प्राप्त होगा, फिर भी इसे सामाजिक प्रभाव पैदा करके बड़े पैमाने पर जनता को जोड़ने के लिए तंत्र भी विकसित करना होगा। अधिक हितधारकों को शामिल करके और सामाजिक प्रभाव पर ध्यान केंद्रित करके, क्यूएए यह सुनिश्चित कर सकता है कि बुनियादी ढांचा परियोजनाएं न केवल तकनीकी मानकों को पूरा करती हैं, बल्कि समुदाय में सकारात्मक योगदान भी देती हैं।

कार्यशाला में क्यूसीआई, बीआईएस, हिपा, आईआईटी रुड़की और एनआईटी कुरुक्षेत्र जैसे संस्थानों के सहयोग से ठेकेदारों और विभागीय कर्मचारियों के लिए व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की योजना पर भी प्रकाश डाला गया। सितंबर में शुरू होने वाले इन प्रशिक्षण सत्रों में जूनियर, मिड-लेवल और सीनियर इंजीनियर शामिल होंगे। कार्यकारी इंजीनियरों, ईआईसी से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने विभागों के लिए विशिष्ट प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करें।

https://propertyliquid.com