Posts

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

बाल कल्याण परिषद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर

For Detailed

पंचकूला, 22 जून – जिला उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला में 29 जून तक विशेष समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस समर कैंप में स्कूली बच्चों को विभिन्न प्रकार के आयाम का प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाने की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह दलाल ने समर कैंप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में बच्चों को शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा बाहरी गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है ताकि बच्चों को हर तरह की गतिविधियों में पारंगत बनाया जा सके। शिविर में बच्चों को चित्रकारी, नृत्य, कलाकारी एवं व्यक्तिगत विकास पर अधिक बल दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शिविर में बाल कल्याण परिषद, सेवा सदन एवं आशियाना के लगभग 100 बच्चे बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं । अधिक बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए दस दिन तक चलने वाले ग्रीष्मकालीन शिविर में अभी भी पंजीकरण करने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परिषद की और से अनेक प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही है। बच्चो को इन गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। परिषद बच्चों के सर्वांगीण और चंहुमुखी विकास के लिए तत्पर है। 

परिषद की कार्यक्रम अधिकारी मंजू चौधरी, सुषमा, चारुका, वर्षा, कोऑर्डिनेटर शोभा ने बढ़ चढ़कर बच्चों को प्रशिक्षित किया। 

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

सोमवार 24 जून को होगा मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के प्लाटों का ड्रा

उपायुक्त ने कार्यक्रम को लेकर किया कमेटी का गठन

For Detailed

पंचकूला, 22 जून – हरियाणा सरकार द्वारा हाउसिंग फॉर आल के उद्देश्य को लेकर शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना’ से पंचकूला जिला के कालका शहर के नागरिकों का अपने घर का सपना साकार होगा। इसके लिए पात्र लाभार्थियों को 24 जून को निकाले जाने वाले ड्रा के माध्यम से प्लाट आवंटित किए जाएंगे।

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत प्लाटों के ड्रा के लिए आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं और कमेटी का गठन कर विभिन्न जिम्मेदारियां भी सौंपी हैं। उन्होंने कहा कि ड्रा को लेकर जरूरी प्रबंध समय रहते पूरे किए जाएं। यह ड्रा 24 जून को दोपहर 12 बजे इंद्रधनुष ऑडिटोरियम के सभागार में निकाला जाएगा। इस कमेटी में अतिरिक्त उपायुक्त, एस डी एम कालका, नगराधीश पंचकूला, संपदा अधिकारी, एच एस वी पी, जिला नगर योजनाकार, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद कालका, अकाउंट ऑफिसर सी आर आई डी पंचकूला, डी आई ओ, सहित हाउसिंग फॉर ऑल विभाग पदाधिकारी शामिल है। 

उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के सकारात्मक प्रभाव को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना’ शुरू की गई है। इसके तहत जिला के जरूरतमंद आवेदकों ने प्लाटों के लिए आवेदन किया हुआ है, जिनको ड्रा के माध्यम से प्लाट आवंटित किए जाएंगे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

करो योग रहो निरोग- मेयर

बीडीपीओ कार्यालय पिंजौर में  मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

योग को जीवन में शामिल करना जरूरी-  श्री गोयल

For Detailed

पंचकूला 21 जून- बीडीपीओ कार्यालय पिंजौर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने पतांजलि योग पीठ के प्रशिक्षकों की देखरेख लगभग 700 स्कूली बच्चों, आशा वर्कर, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व स्थानीय लोगों के साथ योगासान किए।

इस अवसर पर बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप, होम्योपैथिक चिकित्सक आयुष विभाग डा. मोनिका माटा एसडीएच कालका उपस्थित थे।
पंचकूला के महापौर श्री गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि हर व्यक्ति को प्रतिदिन अपनी सेहत की तंदुरूस्ती के लिए आधा घंटा योग को जीवन में शामिल जरूर करना चाहिए। उन्होने कहा कि  योग जीवन का सार बन चुका हैं और विश्व ने इसे जीवन में उतारकर स्वास्थ्य को तंदरूस्त बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि करो योग रहो निरोग। हम सभी को प्रतिदिन तंदुरूस्त रहने के लिए योग अवश्य करना चाहिए।

उन्होने कहा कि स्वामी रामदेव ने योग को एक नया आयाम दिया है। उन्होने भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में योग के माध्यम से अपनी सेहत को दुरूस्त व स्वस्थ रखनेे का संदेश दिया है। उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी योग पर फोकस करते हुए हरियाणा में योग को चरम पर पंहुचाया है।  
श्री गोयल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पंचकूला के विकास के लिए भी कोई कसर नही छोडी है। आज पंचकूला शिक्षा का हब बन गया है। यंहा पर नेशनल इंश्टीचयूट आफ फैशन टैक्निोलोजी, गर्वनमेंट पालटेक्निकल एवं मल्टी स्कील सैंटर कम इंजीनियरिंग कालेज, आयुष एवं मैडिकल कालेज जैसी बडी सौगातें पंचकूला को दी हंै। उन्होने बताया कि हरियाणा सरकार ने पंचकूला में 6 हजार करोड से भी ज्यादा के विकास कार्य करवाए हैं।
इस अवसर पर भारत स्वाभिमान मंच से रामपाल जंागडा, महिला पतंजली योग से पम्मी कोहली, गर्वंमेट स्कूल कालका- पिंजौर के अध्यापक उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 29 जुलाई से 3 अगस्त-2024 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 21 जून – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश यादव  ने बताया कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 29 जुलाई से 3 अगस्त 2024 तक विशेष लोक अदालत के आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों के संबंधित सदस्य सचिवों और उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ के सचिव को उनके संबंधित प्राधिकरणों एवं समिति का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन वादीगण के मामले सर्वोच्च न्यायालय में लंबित हैं, वे यदि अपने मामलों को विशेष लोक अदालत से पहले उनका निर्णय करवाना चाहते हैं, तो वे निकटतम संबंधित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बताया कि पूर्व-सुलह बैठकें ऑनलाइन मोड के माध्यम से भी आयोजित की जाएंगी और इस उद्देश्य के लिए प्रक्रिया सेवा एजेंसियों के माध्यम से विशेष लोक अदालत में निपटान के लिए पहचाने गए पक्षों को नोटिस दिए जाएंगे। प्री-लोक अदालत बैठकों के दौरान दोनों पक्षों के बीच समझौते की संभावनाओं की खोज के लिए मध्यस्थों एवं परामर्शदाताओं की सेवाओं का उपयोग किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विशेष लोक अदालत के प्रचार के लिए पैरा लीगल वालंटियर्स की सेवाओं का उपयोग किया जाएगा। पीएलवी गांवों में कानूनी साक्षरता शिविरों के दौरान आम जनता को जागरूक करेंगे। भारत के सर्वोच्च न्यायालय में इस विशेष लोक अदालत के संबंध में जिला न्यायालय पंचकूला में विशेष सहायता डेस्क स्थापित की जाएगी।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

योग जीवन का हिस्सा नहीं बल्कि  जीवन जीने का बेहतरीन तरीका -ज्ञानचंद

योग सहायकों को डाईटीशियन का प्रशिक्षण देकर किया जाएगा मजबूत

अगले दो माह में 100 और व्यायामशाला खोली जाएगी

For Detailed

पंचकूला, 21 जून – हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली है और योग से लोगों की दिनचर्या आसान व सरल हुई है। इसके अलावा योग लोगों को अनेक व्याधियों से भी निजात दिलाते हैं।

श्री गुप्ता सेक्टर 5 परेड ग्राउंड में पंतजंलि योग समिति एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित 10वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस को संबोधित कर रहें थे। इस योग कार्यकर्म में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का लाईव प्रसारण दिखाया गया।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने नागरिकों को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस योग दिवस का थीम है योग स्वयं और समाज के लिए है। इसलिए योग जीवन का सार बन चुका हैं और इसे दुनिया ने जीवन में उतारा है। उन्होंने कहा कि करो योग और रहे निरोग, योग से अनेक बीमारियो को दूर किया जा सकता है। हम सभी को योग से ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए। इस प्रकार योग हमारे जीवन को सरल बनाता है।

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से जब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा गया तो 177 देशों ने इस पर अपनी सहमति जतायी और वर्तमान  समय में 200 से अधिक देशों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। योग का मतलब जोड़ना इसलिए हमें जीवन शैली का अंग बनाकर दैनिक जीवन से जोड़ना चाहिए। योग से मन को शांति मिलती है और दिल की बीमारियों से मुक्ति मिलती है।

उन्होने कहा कि वर्तमान में भागदौड़ की जिंदगी योग हमारी ऊर्जा का स्रोत है। कोरोना काल में जब तक वैकसीन नहीं आयी थी तब तक योग हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण जीवन रक्षक बना रहा। उन्होंने कहा कि योग को बढ़ावा देने के लिएं राज्य के 1121 स्थानों को चिन्हित कर वहाँ पर योग व्यायामशाला खोली जा रही है। अब तक 714 से ज्यादा व्यायामशालाओं में योग और शारीरिक व्यायाम किया जाता है। इसके अलावा जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में बच्चों ने संगीतबद्ध योग क्रियाएं कर सभी को भावविभोर कर दिया।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार आगामी दो माह में 100 और व्यायामशाला खोलेगी जिनका ग्रामीण लोगो को लाभ मिलेगा। इसके अलावा राज्य में अब तक 877 योग सहायकों की भी नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि  योग सहायकों को डाईटीशियन का प्रशिक्षण देकर और मजबूत किया जाएगा ताकि योग सिखाने के बाद चार बजे तक डिस्पेंसरी में भी अपनी सेवाएँ देंगे। योग दिवस पर खण्ड बरवाला, रायपुररानी और पिंजौर में भी पंतजंलि योग समिति के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें रामपाल जांगड़ा, निर्मल कोहली, अनूप कुमार, अमनदीप, यशपाल, नवीन गोयल, सतपाल प्रजापत, मोहित शर्मा, सुरेश कुमार सहित कई पदाधिकरियों ने योग करवाया।

इस मौके पर उपायुक्त डा.यश गर्ग, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री वीरेन्द्र राणा, जिला परिषद के सी ई ओ गगन दीप सिंह, एसडीएम गौरव चौहान, नगरादीश मन्नत राणा,जिला खेल अधिकारी नील कमल, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, महाप्रबंधक अशोक शर्मा सहित अनेक जिला स्तर के अधिकारी एवं पंतजंलि तथा पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

समाधान शिविर में आई 167 समस्याओं के निवारण के दिए निर्देश- डा. यश गर्ग 

-एमसी की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को कल से गांव अभयपुर में पाईप लाईन का कार्य शुरू करने के दिए निर्देश 

For Detailed

पंचकूला, 21 जून- लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त डा. यश गर्ग की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पंचकूला की 102 और कालका उपमण्डल की 65 समस्याओं सहित कुल 167 समस्याओं की सुनवाई की गई।

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कविता बरवाला को जान से मारने की धमकी की शिकायत पर पुलिस उपायुक्त को दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाही करने के निर्देश दिए। विभाग से संबंधित 6 शिकायतों की सुनवाई करते हुए पुलिस आयुक्त को इन समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय की 68 समस्याओं एव ंउपमण्डल अधिकारी ना. कालका की 65 समस्याओं का भी समाधान जल्द से जल्द करने को कहा। इसके अलावा समाधान शिविर में संयुक्त आयुक्त कार्यालय की 3, जिला राजस्व अधिकारी एवं कार्यकारी अभियंता उतर हरियाणा बिजली निगम कार्यालय की 4-4 समस्याएं समाधान शिविर में रखी गई। इन समस्याओं पर भी त्वरित गति से कार्यवाई की जा रही है। 

 उपायुक्त ने एमसी राजेश कुमार की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को कल से गांव अभयपुर में पाईप लाईन का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने रजनीश की शिकायत पर बिजली विभाग को दो दिनों में नया ट्रांसफार्मर रखने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने सुरेश पाल की शिकायत पर अतिरिक्त उपायुक्त को बैंक अकाउंट अपडेट करवाने व पेंशन को सही खाते में डलवाने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त के समक्ष एचएसवीपी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, पंचकूला एवं रायपुररानी कार्यालय की दो-दो शिकायतें रखी गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इनका समाधान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

गांव भोज कोटी के हेम कुमार की शिकायत पर उपायुक्त ने गांव बास दंदौली भोज कोटी मोरनी में तुरंत रास्ता का निर्माण करने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी ना हो। गांव कामी के कर्मचंद की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए श्री गर्ग ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को अवैध तरीके से चल रही कैमिकल फैक्ट्री को बंद करने के निर्देश दिए। गांव बीडघग्गर की ममता कुमारी की बिजली मीटर लगवाने की शिकायत पर कार्रवाही करते हुए बिजली विभाग के एसडीओ को तुरंत नया मीटर लगवाने के निर्देश दिए। रेखा कपूर पंचकूला निवासी की शिकायत पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को लाडली पेंशन बहाल करने के निर्देश दिए।  

 इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त हिमांद्री कौशिक, एसडीएम गौरव चैहान, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, नगराधीश मन्नत राणा, डीआरओ डाॅ कुलदीप सिंह, डीडीपीओ राजन सिंगला, डीडब्ल्यूओ दीपिका, जिला कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, जनस्वाथ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता सुनील शर्मा, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता आशीष चैहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

मास्टर प्लान बनाकर माता मनसा देवी मंदिर को दिया जाएगा भव्य रूप- स्पीकर

मास्टर प्लान बनाकर माता मनसा देवी मंदिर को दिया जाएगा भव्य रूप- स्पीकर

श्राईन बोर्ड की बैठक में कई तरह के जार्च किए गए कम- गुप्ता

वृद्ध आश्रम को जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य 30 सितम्बर तक होगा पूरा

For Detailed

पंचकूला, 20 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने श्राईन बोर्ड की 21वीं बैठक में लिए गए निर्णयों की पालना में की गई कार्रवाई बारे समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि माता मनसा देवी पूजा परिसर में लगभग 22 करोड़ रुपए की लागत से संस्कृत महाविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए और इसमें उच्च क्वालिटी का सामान उपयोग में लाया जाए।
श्री गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान के बाहिरंग रोगी विभाग का संचालन कार्य शुरू किया जा चुका है। इसके परिसर में वृद्ध आश्रम को जाने वाली पहंुच मार्ग पर सड़क का निर्माण कार्य आगाम 30 सितम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा माता मनसा देवी पूजा स्थल परिसर में संस्कृत गुरूकुल की स्थापना के लिए दी गई 2 करोड़ रुपए की राशि का सदुपयोग करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी इस राशि को निर्माण कार्य में लगाना सुनिश्चित करेगी।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक में समीक्षा करते हुए कहा कि 4 कनाल 6 मरले भूमि माता मनसा देवी धार्मिक स्थल को दिए जाने पर एचएसवीपी प्रशासक से राशि न लिए जाने के लिए आवेदन किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्य प्रशासक ने धार्मिक स्थल के लिए यह भूमि निशुल्क देने की बात कही है।
श्री गुप्ता ने एमडीसी में परिसर में चल रहे सेफ हाउस को बदलने के लिए पुलिस आयुक्त पंचकूला को दूरभाष पर बात की। इस पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि तुरन्त प्रभाव से सेफ हाउस बदल दिया जाएगा। बैठक में बास चण्डी भोज मटौर मंदिर को श्राईन बोर्ड के अधीन लाने के लिए गांव के लोगों की राय लेने हेतू तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई और कमेटी की राय के बाद निर्णय केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि माता मनसा देवी कम्पलैक्स में चल रहे शराब के ठेके बन्द कर दिए गए हैं। इसके स्ट्रक्चर को भी तोड दिया गया है। इसके अलावा आसपास के क्षेत्र में मीट की दूकानें भी बंद कर दी गई है। कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड की तर्ज पर इसको धार्मिक क्षेत्र घोषित कर शराब एवं मीट की दूकानें बंद कर दी गई है। सैक्टर 5 में एचएसवीपी की दूकानों को तोड़कर नई योजना तैयार की जाएगी जिससे एमडीसी के आसपास के क्षेत्र को सुन्दर बनाया जाएगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि हनुमान वाटिका के भव्य विकास के लिए जुलाई माह में टैण्डर लगाए जाएगें। इसके लिए सलाहाकार नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मास्टर प्लान और ड्रांईग अनुसार ही कार्य किया जाए। उन्होंने एमडीसी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने बारे जानकारी लेते हुए कहा कि एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा होने की स्थिति में संबंधित पुलिस चैकी इन्चार्ज एवं जेई की जिम्मेवारी तय की गई है। इसलिए मंदिर परिसर और वीआईपी गेट के सामने की भूमि जल्द से जल्द खाली करवाई जाए। इसके अलावा झुग्गी भी 5 दिन में हटवाई जाए। उन्होंने कहा कि रेहड़ी फड़ी के लिए 750 वेंडिग जाॅन की साईट खाली है। इनमें आवेदन कर रेहडी फड़ी वाले वेेंडिंग जाॅन ले सकते हैं। पंचकूला के कई सैक्टरों में वेंडिंग जाॅन बहुत शानदान चल रहे है और युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है।
श्री गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी परिसर में बनाए गए वृद्धाश्रम को श्राईन बोर्ड द्वारा चलाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने बोर्ड के 5 सदस्यों की कमेटी बनाने के निर्देश दिए। यह कमेटी इस वृद्धश्रम को चलाने के लिए प्रस्ताव तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी परिसर में सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य आगामी माह में पूरा कर लिया जाएगा। कालका में काली माता मंदिर को जाने वाली सड़कों पर 2 सिंहद्वार बनाने का कार्य शुरू किया जा चुका है। इन पर 111.06 लाख रुपए की लागत आएगी।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार की प्रसाद योजना के अंतर्गत कई परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। इसके लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ मेयर कुलभूषण गोयल एवं गैर सरकारी सदस्य विशाल सेठ की संयुक्त कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी जल्द ही रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। एमडीसी परिसर में लक्ष्मी भवन धर्मशाला एवं लाजवंती गैस्ट हाउस का जीर्णोद्वार करने के लिए जल्द ही एचएसवीपी के अधिकारी एस्टीमेट तैयार करेंगंे ताकि इन दोनों भवनों को सुन्दर रूप दिया जा सके। इसके अलावा मंदिर के मुख्य भवन पर भित्ति चित्रों की मरम्मत का कार्य भी किया जाएगा।
बैठक में माता मनसा देवी मंदिर परिसर में चल रहे वीटा बूथों की अवधि एवं किराए का निर्णय लेने बारे समीक्षा करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि उनसे पूर्व में लिए गए फैसले अनुसार ही राशि ली जाए। इसके अलावा पंचकूला में वीटा बूथ वाले अधिक एरिया कवर कर रहे हैं अधिकारी उनकी जांच करें और उचित कार्यवाही अमल में लाएं। बैठक माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड परिसर में चलाई जा रही गौशाला की समय अवधि बढाने बारे निर्णय लिया गया।
श्री गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी परिसर के तीनों मंदिरोे की सुरक्षा भूतपूर्व सैनिकों के माध्यम से ही करवाई जाए। इसलिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम से ही सुरक्षा गार्ड लिए जाएं। बैठक में बोर्ड परिसर में लिए जाने वाले कई तरह के चार्ज भी कम किए गए। इनमें हवन करवाए जाने पर 3100 की बजाय 2100 रुपए, नया दोपहिया वाहन की पूजा करवाने पर 500 की बजाय 200 रुपए तथा चार पहिया वाहन के 1100 की बजाय 500 रुपए लिए जाना शामिल है।
बैठक में उपायुक्त डा. यश गर्ग, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, सीईओ माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड अशोक बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, प्रथवी राज सिंह सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं बोर्ड के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

Author Workshop on “How to get published in Scopus index journal”

Chandigarh June 20, 2024

For Detailed

In a significant stride toward fostering research excellence, Panjab University, in collaboration with Elsevier, organized a workshop titled “How to Get Published in Scopus-Indexed Journals.” The event witnessed an overwhelming response, with over 500 registrations and 200 attendees including scholars, faculty members, and researchers from institutions like Punjabi University, Patiala, CSIR-IMTECH, Eternal University-Baru Sahib, Amity University, Punjab, DAV college Amritsar and Jalandhar, CRIID, and various departments of Panjab University, Chandigarh.

The workshop’s inaugural address by the Honourable Vice-Chancellor, Prof. (Dr.) Renu Vig, underscored the pivotal role of high-impact research publications for the holistic development of both, individual researcher and the university. Prof. Vig emphasized the need for rigorous scholarship, and in collaborative confidence, workshop coordinators, Prof. (Dr.) Devinder Singh, Chairperson, Dept of Laws, and Dr. Neeraj Kumar Singh, Deputy Librarian, A. C. Joshi Library, Panjab University, together announce a series of future research workshops with accredited agencies to further enhance the research profiles of students and university.

Workshop speaker and expert from Elsevier Dr. Vinita Saroha, Customer Success Manager, Elsevier talked on issues that researchers face and helped them navigate a skill for manuscript development and publication in quality journals listed with SCOPUS. The session was followed by an intense Q&A with speaker. Esteemed Guest, Dr. Sushil Kumar Kansal, Professor, Dr. S. S. Bhatnagar UICET, pressed the need for passion in research. Dr. Priyatosh Sharma, Professor, Department of History, Panjab University proposed a vote of thanks and congratulated the students and university for the success of workshop.

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

कल तक निशानदेही नहीं हुई तो कानूनगो होगा सस्पेंड – डा. यश गर्ग

उपायुक्त ने अधिकारियों को परिवार पहचान पत्र से संबन्धित शिकायतों को जल्दी निपटाने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 20 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने गांव थापडी निवासी गोपाल सिंह की शिकायत पर निर्देश दिए कि कानूनगो शुक्रवार तक निशानदेही करवाकर रिपोर्ट भेजें नहीं तो संबन्धित कानूनगो को सस्पेंड किया जाएगा। गांव थापडी निवासी गोपाल सिंह ने शिकायत में बताया कि दो साल पहले कोर्ट ने निशानदेही के आदेश दिए थे। कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी पटवारी-कानूनगो कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं।
उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर रहे थे। उपायुक्त ने संबन्धित अधिकारियों ने शिविर में परिवार पहचान पत्र से संबन्धित शिकायतों को जल्दी से जल्दी निपटाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने गांव माजरी के लोगों की शिकायत पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त को निर्देश दिए कि नगर निगम की जगह की आमजन के नाम रजिस्ट्री होने के मामले की जांच की जाए। शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति ने कुआं की सफाई नहीं होने दी। जब उन्होंने सफाई करवानी चाही तो पता चला कि वो साथ लगती जगह की नगर निगम से रजिस्ट्री करवा चुका है।
डा. यश गर्ग ने इंद्रजीत कौर की शिकायत पर पुलिस को निर्देश दिए कि वो बेटे को समझाकर बुजुर्ग को घर पर रहने दें यदि वो पुलिस की बात नहीं मानता तो उसे डीसी कोर्ट में बुलाएं। अन्य मामले की जांच डीसीपी को सौंपते हुए कहा कि 12 साल पहले बिटना में प्लाट खरीदा था, जिस पर कब्जा उसी समय मिल गया, लेकिन रजिस्ट्री नहीं करवा रहे हैं।
उपायुक्त ने कुलदीप की शिकायत पर संयुक्त आयुक्त को निर्देश दिए कि वो उनकी माता के प्लाट की तीनों बेटों के नाम रजिस्ट्री प्रक्रिया को नियमों के तहत पूरा करवाएं। जनसेवा की शिकायत करते हुए उपायुक्त महोदय को बताया कि गांव गणेशपुर बोरिया में बीएंडआर की जमीन पड़ी हुई है, जिस पर कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं। इस बारे में कानूनगो पटवारी को कई बार अवगत करवा चुके हैं, लेकिन भूमि को बीएंडआर विभाग के नाम ट्रांसफर नहीं कर रहे हैं।
डा. यश गर्ग ने गांव देबड़ा की पंचायत की शिकायत पर आदेश दिए कि बरसात से पहले गांव में नदी के पानी को रोकने की उचित व्यवस्था की जाए। गांव की आबादी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं रहनी चाहिए। वन विभाग को आदेश दिए कि गांव भोझ पौंटा के नालों को बरसात के समय में क्राॅस करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि बरसात के दिनों में बच्चे स्कूल में जाने से वंचित ना रहें।
उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि भोझ नायिका गांव के करीब 40 घरों को पीने की पानी की उचित व्यवस्था करवाई जाए। साथ ही घग्गर नदी के क्राॅस करने की सुविधा मुहैया करवाई जाए।
डा. यश गर्ग ने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि टिकर ताल में एक मकान के साथ सटी बिजली की तारों को हटाया जाए। शिकायत में बताया कि बरसात के दिनों में मकान में करंट आता है। अन्य शिकायत गांव सुरजपुर की महादेव काॅलोनी निवासी भूपेन्द्र सिंह की शिकायत पर खुली तारों को बरसात से पहले बदलने के निर्देश दिए।
इस मौके पर पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, नगर निगम संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

समाधान प्रकोष्ठ में बेहतर तरीके से शिकायतों की सुनवाई कर समाधान करने में जिला पंचकूला प्रदेश में नंबर वन – भारती

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती ने समाधान प्रकोष्ठ में शामिल होकर उपायुक्त समेत सभी प्रशासनिक अधिकारियों को दी बधाई

For Detailed

पंचकूला, 20 जून  – मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती ने समाधान प्रकोष्ठ में शामिल होकर उपायुक्त डा. यश गर्ग समेत सभी प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के साथ समाधान प्रकोष्ठ को लेकर रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया था। रिव्यू मीटिंग में जिला पंचकूला को प्रदेश में सबसे बेहतर तरीके से शिकायतों की सुनवाई कर समाधान करना पाया गया। इस पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने बधाई संदेश भेजा है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस स्थिति को निरंतर बरकरार रखा जाए।
श्री भारती आज लघु सचिवालय के समाधान शिविर में पहुंचकर जिला प्रशासन से समस्याओं के समाधान पर चर्चा कर रहे थे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा भी मौजूद रहे।
श्री भारती ने बताया कि सरकार द्वारा प्रत्येक जिला में चल रहे समाधान शिविर के दौरान अपने कार्यकर्ताओं को प्रतिनिधि के तौर पर भेज रहे हैं, जो रोजाना अपने स्तर पर मीटिंग में आई शिकायतों और अधिकारियों के समाधान करने के रवैया को रिव्यू के तौर पर सरकार के पास भेज रहे हैं। इसी आधार पर पंचकूला जिले के अधिकारियों के कार्यशैली अन्य जिलों की अपेक्षा काफी बेहतर मिली। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिले के लोग भी शिकायतों का समाधान होने के बाद सीएम आवास पर मुख्यमंत्री महोदय का धन्यवाद करने पहुंच रहे हैं।
उन्हांेने कहा कि जिस शिकायत का जिला स्तर पर समाधान नहीं हो रहा हो, या कोई पाॅलिसी मैटर के कारण रूकावट आ रही हो तो ऐसी शिकायतों को हरियाणा मुख्य सचिव कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें ताकि उनका समय पर निपटारा किया जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की शिकायतों को गंभीरता से लेने की जरूरत है। प्रदेश में पुलिस से संबन्धित शिकायतें सरकार के पास ज्यादा संख्या में पहुंच रही हैं।
उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि पंचकूला जिला में पुलिस से संबन्धित शिकायत बहुत ही कम है। जो शिकायत आ रही हैं, उन्हें पुलिस गंभीरता से ले रही हैं। परिवार पहचान पत्र के वेरीफिकेशन के काम को उसी दिन निपटाया जा रहा है। साथ ही पीपीपी की जांच के लिए अलग से सैल का गठन किया हुआ है।
इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, नगर निगम संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com