Posts

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

गीता जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरू

पंचकूला, 3 दिसंबर- स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने  विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक अहम बैठक ली।  उन्होंने तीनों दिनों के लिए शैडयूल बारे विस्तार से चर्चा की और गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

पायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गीता जयंती महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पांच दिसम्बर सांय तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव आगामी 6 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरूकुल स्कूल में मनाया जायेगा। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि वे सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सूची 3 दिसम्बर तक भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित होने चाहिए ताकि श्रीमद भागवत गीता के ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।   

उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव को लेकर  श्रीमद भागवत गीता पर तीनों दिन सेमिनार का आयोजन करवाया जाएगा। इस सेमिनार में इस पवित्र पुस्तक की विस्तृत जानकारी रखने वाले वक्ताओं द्वारा चर्चा की  जाएगा। गीता महोत्सव के तीसरे दिन नगर शोभा यात्रा का आयोजन करवाया जाएगा। इस नगर शोभा यात्रा में स्वयं सेवी संस्थाएं व सामाजिक संस्थाओं का भरपूर सहयोग लिया जाएगा। नगर शोभा यात्रा इन्द्रधनुष सभागार सैक्टर-5 से प्रारंभ होकर सैक्टर-4 और 5 से बस स्टैण्ड चैक होती हुई 10 और 11 सैक्टर से अनुपम मिष्टान से सैक्टर-10, सनातन धर्म मंदिर से सैक्टर-9, शिव मंदिर होती हुई, इन्द्रधनुष सैक्टर-5 पर ही संपन्न होगी।  उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। समारोह स्थल को सजाने का कार्य प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी गीता जयंती महोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में समारोह स्थल पर स्वच्छ  पेयजल, शौचालय,  बिजली की व्यवस्था करने व अन्य तमाम प्रकार की व्यवस्थाएं पूर्ण करने के लिए अधिकारियों की डियूटियां निर्धारित की और कहा कि सभी विभागों के अधिकारी अपनी-अपनी डियूटियों को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाएं। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

महत्तवाकंाक्षी अभियान सक्षम 2.0 हेतू परिवेश अध्यन, विज्ञान, ई0वी0एस0 के मोडयुलस का आनावरण उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में किया।

महत्तवाकंाक्षी अभियान सक्षम 2.0 हेतू परिवेश अध्यन, विज्ञान, ई0वी0एस0 के  मोडयुलस का आनावरण उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में किया।

पंचकूला, 28 नवम्बर- सीएमजीजीए प्रोजैक्ट डायरेक्टर कम एसपीडी समग्र शिक्षा हरियाणा डाॅ. राकेश गुप्ता की देखरेख में चल रहे महत्तवाकंाक्षी अभियान सक्षम 2.0 हेतू परिवेश अध्यन, विज्ञान, ई0वी0एस0 के  मोडयुलस का आनावरण उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में किया। जिसका प्रयोग सक्षम हरियाणा बनाने हेतू पूरे राज्य भर के कक्षा 3 से 8 के विद्याथियों को सक्षम बनाने हेतू किया जाएगा। 

महत्तवाकंाक्षी अभियान सक्षम 2.0 हेतू परिवेश अध्यन, विज्ञान, ई0वी0एस0 के  मोडयुलस का आनावरण उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में किया।

इन मोडयुलस को जिला पंचकूला के अध्यापको की कोर टीम द्वारा टीम के इंचार्ज जिला नोडल अधिकारी असिन्द्र कुमार के नेतृत्व में तैयार किया गया है। जिसमें समाजिक अध्ययन में रीटा वर्मा, उमा, नमीता, अंजली शर्मा, अंजू मेहता, पूनम, मीनाक्षी गुप्ता, शिवचरण, विकास शर्मा, रितु गुप्ता, बबली वर्मा, आशा सिंगला, विज्ञान में रश्मी शर्मा, निर्दोश, मिनाक्षी, प्रदीप, सुधाकर, नवनीत, सुशाील, अशोक कुमार, सुशील मलिक, अजय वीर, इवीएस विषय में विकासदीप, हिमानी गोसांई, सुमन मलिक, हकीकत राय, सुनीता रानी, रिचा, रेणू शर्मा व नीतू शर्मा तकनीकि टीम में दीपशिखा, सतविन्द्र, मनदीप सिंह, मनप्रीत, संगीता, तेजपाल, दीपिका, सविता रानी, निशा , रंजना, सोनिका गुप्ता, मोनिका ने दिन-रात के कठिन परिश्रम से तैयार किया है। इन मोडयुलस को कक्षा तीसरी से आठवीं के उपरोक्त विषयों के पाठयक्रम से चिहित् की गई दक्षताओं के आधार पर तैयार किया गया है। जिसमें विभिन्न गतिविधियों को सम्मिलित किया गया है। जिससे बच्चें अधिक से अधिक गतिविधियों के आधार पर दक्षताओं को सीख सकें।   

जिला शिक्षा अधिकारी पंचकूला हरमिन्द्र सैनी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरूपमा कृष्ण, सीएमजीजीए नैनी चैहान ने बताया कि यह मोडयुलस निश्चित ही जनवरी माह में होने वाली सक्षम 2.0 परीक्षा में राज्य के कक्षा तीन से आठ के विद्यार्थियों को सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगें। जिला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन, उप जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बाला व सतपाल कौशिक ने भी अध्यापकों के परिश्रम की सराहना की  ।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना व प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान-धन योजना और एन0पी0एस0 की एक बैठक हुई।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना व प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान-धन योजना और एन0पी0एस0 की एक बैठक हुई।

पंचकूला, 28 नवम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना व प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान-धन योजना और एन0पी0एस0 की एक बैठक हुई।उन्होंनेे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, लघु व्यापारियों के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना के बारे  में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि वे इस योजना का लाभ पहँुचाने के लिए उनके विभागों के अन्तर्गत आने वाले श्रमिकों का पंजीकरण करवाए, ताकि वे प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना का लाभ उठा सके।

उपायुक्त ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना के बारे में बताते हुए कहा कि यह योजना छोटे स्तर के व्यापारियों के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक पेंशन योजना है। उपायुक्त ने जिला आबकारी एवं कराधान अधिकारी को निर्देश दिए कि वह उनके अन्तर्गत पंजीकृत फर्म के मालिक जिनका वार्षिक टर्नओंवर 1.5  करोड़ रूपये से कम हैं, वे सभी व्यापारी अपना पंजीकरण करवाए व इस पैशन स्कीम का लाभ उठाए। उन्होंनेे उक्त दोनो योजनाओ को पचंकूला जिले में कामयाब करने के लिए व भारत सरकार में अन्तोद्य के नारे को साकार करने हेतू सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए श्रमिक व छोटे व्यापारी डीटीसी सैलस जिला आबकारी एवं कराधान, नगर निगम, विकास एवं पंचायत, जनरल मैनेजर, जिला उद्योग केन्द्र, खाद्य आपूर्ति, मौलिक शिक्षा, प्रंबन्धक कामन सर्विस सेन्टर, सूचना अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, योजना अधिकारी, महिला बाल-विकास अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त से संपर्क कर सकते है।

अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वे आगामी  30 नवम्बर, 2019 तक एक-एक पंजीकरण कैम्प अपने-अपने विभागो में  पंजीकरण सप्ताह के दौरान लगाए व अधिक से अधिक पंजीकरण करवाए। उन्होंने प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना व प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान-धन योजना की परिपालना बारे एक कमेटी का गठन करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक श्रम आयुक्त नवीन शर्मा, डीटीसी सैलस एचआर फुले, डीडीपीओ कवंर दवन सिंह, डीएफएसी नीरज शर्मा, जिला सूचना अधिकारी सतपाल शर्मा, जिला योजना अधिकारी सुनील जाखड़, जेडी डीआईसी सचिन यादव सहित अनेकों अधिकारी उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता मे लघु सचिवालय के सभागार में अंतोदय सरल केन्द्र से सम्बन्धित एक वर्कशॉप आयोजित की गई।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता मे लघु सचिवालय के सभागार में अंतोदय सरल केन्द्र से सम्बन्धित एक वर्कशॉप आयोजित की गई।

पंचकूला, 27 नवंबर-   उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता मे लघु सचिवालय के सभागार में अंतोदय सरल केन्द्र से सम्बन्धित एक वर्कशॉप आयोजित की गई। इसमें सभी विभागों के अधिकारियों से चर्चा की गई तथा विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में समीक्षा भी की गई। उन्होंने विभागाध्यक्षों को कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग द्वारा जो योजनाएं या सेवाएं हैं, वे अब अंतोदय सरल केन्द्र में भी उपलब्ध हैं। इसके बारे में लोगों को जागरूक भी करें। वर्कशॉप के दौरान उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि योजनाओं के क्रियान्वन बारे यदि कोई समस्या है, तो उस बारे भी जानकारी आपस मे सांझा करे। उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा में नागरिकों को किसी भी तरह की सरकारी सेवा व योजना का लाभ लेने के लिए अब अलग-अलग कार्यालयों में चक्कर लगाने की आवश्यकता नही है। यह सेवाएं अंतोदय सरल केन्द्रों और सरल केन्द्रों पर ऑनलाईन उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने सरल अंतोदय नामक योजना की नीव वर्ष 2017 में रखी थी और अब यह धरातल पर जनता को सुविधाएं प्रदान कर रही है। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता मे लघु सचिवालय के सभागार में अंतोदय सरल केन्द्र से सम्बन्धित एक वर्कशॉप आयोजित की गई।

उन्होंने बताया कि इस परियोजना में सभी सेवाओं और योजनाओं का लाभ ऑनलाईन प्रदान किया जा रहा है। अब नागरिक विभिन्न विभागों की 400 से अधिक सुविधाएं घर बैठे ऑनलाईन अप्लाई कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस सुविधा की विशेष बात यह है कि आवेदन करने के बाद आवेदक अपने आवेदन को आवेदन आईडी से कभी भी ट्रैक कर सकता है कि उसका स्टेटस क्या है। अब नागरिकों को कार्यालयों में बार-बार सरकारी सेवा व योजना के लाभ पर चल रही कार्रवाई के बारे में जाने की आवश्यकता नही है। इससे न केवल समय की बचत होती है बल्कि आने-जाने में खर्च होने वाला धन भी बचता है। 

हरियाणा सरकार की इस पहल को राष्ट्रीय स्तर पर दो पुरस्कार भी मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि इन सुविधाओं की जानकारी हैल्पलाईन नम्बर 1800-2000-023 पर प्राप्त की जा सकती है। बैठक में डीएसईडी रेणु गर्ग ने प्रोजैक्टर के माध्यम से अंतोदय सरल केन्द्र पर दी जा रही सुविधाओं व सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुशासन अधिकारी नैनी चैहान, डीआईओ सतपाल शर्मा, एचडीएफसी बैंक के अधिकारी सुमित बंसल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह को लेकर अधिकारियों एवं समारोह से संबंधित संस्थाओं लघु सचिवालय के सभागार में बैठक ली।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह को लेकर अधिकारियों एवं समारोह से संबंधित संस्थाओं लघु सचिवालय के सभागार में बैठक ली।

पंचकूला, 27 नवंबर-   उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह को लेकर अधिकारियों एवं समारोह से संबंधित संस्थाओं लघु सचिवालय के सभागार में बैठक ली।  उपायुक्त ने बताया कि हम सभी को मिलकर इस समारोह को भावना और उत्साह के साथ मनाना है। उन्होंने कहा कि गीता जयंती को मनाना एक रस्म मात्र नहीं है। भगवतगीता जीवन के लक्ष्य को निर्धारित करने वाला अत्यंत पवित्र ग्रंथ है। इसकी शिक्षाये मानवता के रहने तक प्रासंगिक रहेंगी। इनमें कभी भी कोई पुरानापन नहीं आता। इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रशासन, समाजसेवी और धार्मिक संस्थाएं एवं सामान्य जनता सभी आयोजक है। बैठक में उपायुक्त ने गीताा जयंती समारोह के लिये आयोजन स्थल, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये टीमों के चयन व अन्य तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। 

उन्होंने उप-शिक्षा अधिकारी इंदु दहिया को निर्देश दिये कि वे गीता जयंती समारोह के दिनों में स्कूलों में बच्चों से भगवतगीता के श्लोको, भगवतगीता के हमारे जीवन में महत्व के बारे में चर्चा करे और बच्चों को गीता के ज्ञान के प्रति प्रोत्साहित करें। भगवतगीता संस्कार और चरित्र को जागृत करने का सबसे बड़ा कुंज है। यह बात निश्चित है कि यदि किसी ने जीवन में भगवतगीता को आत्मसात कर लिया तो उसके पास निराशा, हार और कुत्सिकता के लिये कोई जगह नहीं है। न केवल स्कूली विद्यार्थियों बल्कि काॅलेजों के विद्यार्थियों को भी इसमें शामिल करना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर  उन्होंने कहा कि तमाम कार्यक्रम संगठित और गीता के ज्ञान के सामान्जसय के तहत होने चाहिए। गीता जयंती समारोह एक लक्ष्य आधारित समारोह है, जिसमें चेतना को जागृत करने वाला ज्ञान आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह को लेकर अधिकारियों एवं समारोह से संबंधित संस्थाओं लघु सचिवालय के सभागार में बैठक ली।

उन्होंने कहा कि इस पवित्र अवसर पर जिला प्रशासन को आम जनता के कल्याण के लिये चलाई जाने वाली योजनाओं को बताने का अवसर नहीं छोड़ना चाहिए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग और आयुष विभाग, सौर ऊर्जा विभागों को अपनी योजनाओं के बारे में स्टाल लगाने के भी निर्देश दिये। 

गीता जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले सेमिनारों के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार के सेमिनार को आपसी चर्चा के माध्यम से सजीव ढंग से आयोजित करना है। इसे मात्र शुष्क चर्चा का विषय नहीं रखना है। इसे श्रोताओं, वक्ताओं की आपसी सामन्जसयता से प्रस्तुत करना है ताकि श्रोतागण इसमें अपने आप को भागीदार समझ सके। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, एसडीएम सुशील कुमार, नगराधीश नवीन कुमार आहूजा, माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के सीओ एमएस यादव, उपशिक्षा अधिकारी इंदु दहिया, कृषि उपनिदेशक वजीर सिंह, जिला परियोजना अधिकारी सुनील जाखड़ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा जिला सचिवालय के सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलवाते हुए।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा जिला सचिवालय के सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलवाते हुए।


पंचकूला, 26 नवंबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि हम अपने संविधान के अनुसार मौलिक कत्र्तव्यों का पालन कर, जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाये। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा जिला सचिवालय के सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलवाते हुए।

श्री आहूजा आज जिला सचिवालय के सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के प्रति स्थापित उच्च मूल्यों का पालन कर अपने दायित्व का परिचय देना चाहिए। एक जिम्मेदार माता-पिता और नागरिक होने के नाते हमें अपने बच्चों को शिक्षा के अधिकार के प्रति दृढ़ संकलिप्त होना चाहिए। स्त्रियों और वंचितों के प्रति सम्मान और श्रद्धा का भाव रखना चाहिए। राष्ट्रीय गान का सम्मान करना चाहिए। हमें ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिससे की देश की गरिमा और प्रतिष्ठा को धक्का पंहुचे। उन्होंने कहा कि हमें 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी परंतु वास्तिव रूप में हमें अपने अधिकार और कत्र्तव्य 26 नवंबर 1949 को अपने संविधान के द्वारा प्राप्त हुए है, जिसे 26 जनवरी को लागू किया गया। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने हमारे देश को समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य का स्वरूप प्रदान किया। इसमें सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय के अधिकार समान रूप  से प्रदान किये गये है। सभी को विचार, विश्वास, धर्म और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रदान की गई है। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा जिला सचिवालय के सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलवाते हुए।

उन्होंने कहा कि विभिन्नता में एकता के दर्शन करवाने वाले इस संविधान में व्यक्ति की गरिमा, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्रदान की गई है। हमारे देश को हमारे इस संविधान की वजह से दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र माना गया है। आज पूरे विश्व में भारत को विचारों की स्वतंत्रता और धार्मिक व जातिय पूर्वाग्रहों के बिना सभी को एक समान अधिकार प्रदान करने के लिये जाना जाता है। विश्व परिदृश्य के सभी पट्टलों पर भारत की उदारता और मानवीय अधिकारों के प्रति जागरूकता के लिये आदर की दृष्टि से देखा जाता है। यहां स्त्रियों, अल्प संख्यकों और वंचितों को न केवल पूर्ण अधिकार प्रदान किये गये है अपितु संरक्षण भी प्रदान किया गया है। भारत को उसकी उदार और विनम्र लोकतंत्र की छवि के चलते सारे विश्व में बंधुत्तव का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि हम ऐसे महान संविधान और ऐसे महान देश के प्रति अपने मौलिक कत्र्तव्यों का पालन कर देश व संविधान को और मजबूत बनाये। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, नगराधीश नवीन कुमार आहूजा, एसीपी सतीश कुमार, डीआरओ रामफल कटारिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा जिला बाल संरक्षण एवं कल्याण विभाग द्वारा पोस्को एक्ट के तहत बच्चों की सुरक्षा को लेकर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा जिला बाल संरक्षण एवं कल्याण विभाग द्वारा पोस्को एक्ट के तहत बच्चों की सुरक्षा को लेकर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए।

पंचकूला, 22 नवंबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि हमारे समाज में ऐसे घृणित तत्व भी मौजूद है जो बच्चों को उनकी मासूमियत की वजह से आसानी से शिकार बना लेते है। ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम जिम्मेदार समाज का निर्माण करें जोकि सजगता और सह्र्दयता तथा कानूनी प्रावधानों द्वारा असमाजिक तत्वों से बच्चों की सुरक्षा कर सके। श्री आहूजा आज यहां जिला सचिवालय के सभागार में जिला बाल संरक्षण एवं कल्याण विभाग द्वारा पोस्को एक्ट के तहत बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक दिन की कार्यशाला के अवसर पर महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, बाल संरक्षण यूनिट, पुलिस विभाग व महिला थानों व अन्य संबंधित विभागों के स्टेक होल्डर्स को संबोधित कर रहे थे।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा जिला बाल संरक्षण एवं कल्याण विभाग द्वारा पोस्को एक्ट के तहत बच्चों की सुरक्षा को लेकर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए।


उपायुक्त ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा का विषय समाज के लिये अत्यंत गंभीर है। अकसर देखा जाता है कि बच्चों के मामलों में विशेषकर बालिकाओं के साथ होने वाले यौन अपराधों को लेकर लोग मामलों को सामाजिक तौर पर ही सुलझाने का प्रयास करते है और इसमें सामाजिक लांछन से बचने के लिये कानूनी प्रावधानों की तरफ ध्यान नहीं देते। इससे इस तरह के जघन्य अपराध करने वाले घृणित व्यक्ति कड़ी सजाओं से बच जाते है और मासूम बच्चों को न्याय नहीं मिल पाता। हम सभी का कत्र्तव्य हैं कि हम सजग होकर सभी से बच्चों का ध्यान रखे ताकि इस तरह की समस्यायें न उभर सके। उन्होंने कहा कि यदि पोस्को के अंतर्गत कोई मामला आता है तो इसमें सख्ती से कानून को लागू करना चाहिए ताकि समाज में इस तरह के घृणित अपराध करने वाले अपराधी को कड़ा संदेश जाये और वह अपराध करने के बारे में सोच भी न सके।


पोस्को संशोधन अधिनियम 2019 के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले यह एक्ट केवल लड़कियों के यौन प्रताड़ना करने वालों पर लागू होता था। 2019 में इस एक्ट में संशोधन किया। अब यह एक्ट लड़कों व लड़कियों के लिये समान रूप से लागू किया गया है।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा जिला बाल संरक्षण एवं कल्याण विभाग द्वारा पोस्को एक्ट के तहत बच्चों की सुरक्षा को लेकर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए।


बाल मजदूरी की रोकथाम पर जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी को रोकने के लिये भी सरकार ने सख्त कानून बनाये है। 14 साल से कम आयु के बच्चों को चाय की दुकानों, ढाबों, खदानों, भट्ठों और अन्य खतरनाक रोजगार में सम्मलित करना भी अपराध है। ऐसा करवाने वाले व्यक्ति पर एक लाख रुपये जुर्माना और एक साल सश्रम कारावास का प्रावधान है। छोटे बच्चों से भीख मंगवाना में चाहे उसके माता पिता ही क्यों न शामिल हो, उनको भी दोषी माना जायेगा। माता पिता होने से वे इस बाल अपराध से नहीं बच सकते। ऐसे दोषी व्यक्ति को पांच साल की सजा व एक लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है। किसी भी बच्चे को नशीली दवां, शराब व तंबाकू उत्पाद बेचना कानूनी अपराध है। दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति को सात वर्ष का कठोर कारावास व एक लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है।


उन्होंने कहा कि बच्चों के संरक्षण के लिये बाल संरक्षण सेवा को बच्चों के लिये सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिये सेवाओं के समूह के रूप में तैयार किया गया है। इसमें बच्चों की देखभाल, संरक्षण तथा विकास के लिये कार्यक्रमों के अतिरिक्त वर्तमान की बाल योजनाओं का एकीकरण किया गया है ताकि संगठित रूप से बाल संरक्षण व बाल विकास की योजनायें चलाई जा सके। उन्होंने कहा कि जिला बाल संरक्षण इकाई की तरफ से गरीब एकल व अनाथ बच्चों की पढ़ाई हेतू एक से 18 साल के बच्चों को सपोन्सरशिप व फोस्टर केयर स्कीम के तहत 2000 रुपये मासिक दिये जाते है। यह लाभ परिवार में से केवल दो बच्चों को दिया जा सकता है।


इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर रंजन शर्मा ने किशोर न्याय संरक्षण अधिनियम और पोस्को के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बचपन बचाओ के राज्य कोर्डिनेटर पुनीत शर्मा, बाल कल्याण कमेटी की चेयरमैन वंदना गुप्ता, बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डाॅ प्रतिभा ने भी बैठक में स्टेक होल्डर्स के प्रश्नों का विस्तारपूर्वक उत्तर दिया।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

उपयुक्त मुकेश कुमार के निर्देशों की अनुपालना में और खण्ड बरवाला व रायपुररानी के लोगों को मखियों की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन के अधिकारियों द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।

पंचकूला, 22 नवंबर- उपयुक्त मुकेश कुमार के निर्देशों की अनुपालना में और खण्ड बरवाला व रायपुररानी के लोगों को मखियों की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन के अधिकारियों द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में बरवाला के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा बरवाला व रायपुररानी के नायब तहसीलदारों द्वारा बरवाला व रायपुररानी में चलाए का रहे पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों द्वारा किये गुए निरीक्षण में 4 पोल्ट्री फर्मों में मखियों की अधिकता पाई गई और फर्मों द्वारा प्रधासन द्वारा जारी हिदायतों की भी पालना नहीं की जा रही। संबंधित फार्मों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को लिख दिया गया है।

जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी, कंवर दमन सिंह ने बताया कि जिन पोल्ट्री फार्मों की चैकिंग के दौरान गंदगी मिली है, उनमे दबकोरी स्थित भूषण पोल्ट्री फार्म, कनोली स्थित अरोड़ा पोल्ट्री फार्म, रत्तेवाली स्थित देव पोल्ट्री फार्म तथा एक्सल पोल्ट्री फार्म शामिल हैं।


उन्होंने कहा कि हिदायतों की अवहेलना करने वाले पोल्ट्री फार्मों के खिलाफ सख्त करवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों को मखियों की समस्या से निजात दिलवाना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिए प्रशासन बहुत गंभीर है। उन्होंने कहा कि जो भी पोल्ट्री फार्म आवश्यक हिदायतों की पालना नही करेगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी और पोल्ट्री फार्मो को गन्दगी फैलाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि भूषण पोल्ट्री फार्म में निरीक्षण दौरान पाया गया कि वहां पर मरे हुए पक्षी (मुर्गियों) का गढ्ढा भरा हुआ था और मुर्गियों को दिया जाने वाला खाना भी साफ नहीं था, जबकि अरोड़ा पोल्ट्री फार्म में ग्रीन बेल्ट 3 मीटर से कम पाई गई। इसी प्रकार देव पोल्ट्री फार्म में मरी हुई मुर्गियों को दबाया नही गया था और मुर्गियों का खाना साफ नही था तथा स्वच्छता की भी उचित व्यवस्था नहीं थी। एक्सल पोल्ट्री फार्म ना तो मरी हुई मुर्गियों को दबाया गया था और न ही दवाई का स्टॉक इंद्राज था। निरीक्षण के दौरान मौके पर दवाई भी नहीं पाई गई और मुर्गियों का खाना भी बहुत गंदा था।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

डीसी ने दिखाई जल बचाओ साइकिल यात्रा को झंडी

सिरसा, 20 नवंबर।

डीसी ने दिखाई जल बचाओ साइकिल यात्रा को झंडी

जल बचाओ साइकिल यात्रा गांव-गांव पहुंच कर करेगी आमजन को जागरूक


                   उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के प्रांगण से जल बचाव साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस जल बचाओ साइकिल यात्रा का आयोजन जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सिरसा द्वारा किया गया।


                   उपायुक्त अशोक गर्ग ने जल बचाव साइकिल यात्रा की सराहना की और इसे सराहनीय प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि जल अनमोल है। दिन प्रतिदिन भूजल स्तर पर भी गिरता जा रहा है, जो कि एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि यदि जल संरक्षण के प्रति आमजन में सजगता नहीं आई तो निकट भविष्य में इसके और भी गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे जल संरक्षण में सहयोग करें।


                   जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार राकेश सोगलान ने बताया कि यह यात्रा सात दिन चलेगी जो कि सिरसा से चलकर तीन दिन में 25 गांवों को कवर करते हुए 22 नवंबर को खंड चौपटा में सम्पन्न होगी। यात्रा का दूसरे चरण में ऐलनाबाद के गांव किशनपुरा से शुरू होकर विभिन्न गांवों को कवर करते हुए 27 नवंबर को मल्लेकां में संपन्न होगी।


                   जल बचाओ साइकिल यात्रा का संचालन खंड चोपटा व ऐलनाबाद के बीआरसी हरि सिंह द्वारा किया जाएगा। इसके साथ-साथ साथ खंड रानियां के बीआरसी बलदेव राज सहयोगी रहेंगे। यह पूरी 11 सदस्यीय टीम खंड चौपटा और ऐलनाबाद को 40 किलोमीटर में कवर करेगी। इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक गांव में लोगों को पानी के प्रति जागरूक करना तथा पर्यावरण का विशेष ध्यान रखना है। इस इस कार्यक्रम में हर गांव के अंदर ग्राम सभाएं की जाएंगी। इसके अलावा स्कूलों में स्कूल कैबिनेट का आयोजन कर विद्यार्थियों को जल के महत्व से अवगत करवाया जाएगा।


                   इस अवसर पर जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता होशियार सिंह, डब्ल्यूएसएसओ से सिरसा खंड के राजेश कुमार, खंड बड़ागुंडा से प्रेम सहारन, खंड ओढां से प्रदीप बेनीवाल तथा खंड सिरसा के सक्षम मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा और जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल (एचटेट) परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए।

पंचकूला,16 नवंबर-         उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 16 नवंबर को सायं 3 से 5.30 बजे की पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) की परीक्षा को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाया गया। इस परीक्षा में पंचकूला जिला से 951 परीक्षार्थीयो ने परीक्षा दी। परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों तैनात किए गए थे, इसके इलावा विशेष उड़नदस्तो का भी गठन किया गया था।

प्रश्न पत्रों की सुरक्षा, इन्हें परीक्षा केंद्रों तक लाने के विशेष प्रंबंध किये गए थे। सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे व जैमर लगाये गए थे। इसके इलावा परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाई गई थी।

उन्होंने बताया कि कल आयोजित होने वाली टीजीटी और जेबीटी की हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) परीक्षा को सुचारू रूप से करवाने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए है।    इससे पहले आज उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा और जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-4, हंसराज पब्लिक स्कूल सेक्टर-6, डीसी मोडल सिनियर सैक्ंडरी  स्कूल सेक्टर-7, मोतीराम आर्य पब्लिक स्कूल सेक्टर-7, ब्लू बर्ड हाई स्कूल सेक्टर-16 में बने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। 

Watch This Video Till End….