Posts

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

IGNOU extends Admission up to 28th February, 2020

Chandigarh:

IGNOU extends Admission up to 28th February, 2020

The Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date of submission of online fresh admission of all Masters, Bachelor, Diplomas & Certificates programmes up to 28th February, 2020 for the January, 2020 session. Details of the IGNOU academic programmes for the January, 2020 session can be accessed from the link https://ignouadmission.samarth.edu.in/. The prospective learners can apply for Masters/Bachelor/Diploma/Certificate programmes of the University on the official website, informed The Regional Director of IGNOU Regional centre Chandigarh Dr. A.K.Dimri. Last date of submission of ‘online’ admission form for January, session was earlier fixed for 15th February. 

For all those candidates, who have been planning to get admission in any of the IGNOU courses can apply for the same online. Firstly the candidate has to register themselves (if not registered) on the official website i.e  https://ignouadmission.samarth.edu.in/index.php/registration/user/register. Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the application form for the admission in the January session at Indira Gandhi National Open University for 2020. Also, before filling up the IGNOU admission form, candidates must go through the general instructions, eligibility criteria, fee details, duration, etc . on the official website. Applicants can also download the complete details of the programmes from the IGNOU website or may contact at Regional Centre office at SCO-208, Sector-14, Panchkula.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

कुमार शानू की वीडियो अल्बम दिल नशीन का टीजर लांच 15 फरवरी को

Chandigarh 15 फरवरी


हिमाचल की हसीन वादियों में पिछले कुछ दिनों  से भारत के हरमन प्यारे गायक  कुमार शानू की वीडियो एल्बम  दिल नशीन की शूटिंग ,शिमला, नालदेहरा, कुफरी में चल रही है , बॉलीवुड /पालीवुड के जाने माने डायरेक्टर बाबी बाजवा के निर्देशन में इस रोमांटिक एल्बम की सारी टीम यही डेरा डाले है , गौरतलब है कि काश्मीर की वादियों के साथ साथ हिमाचल की हसीन वादियाँ भी बॉलीवुड की पहली पसंद बनी हुई हैं ,व  सारा कार्तिक स्टारर  लव आजकल 2 किन्नौर की हसीन वादियों में ही शूट हुई थी , 15 फरवरी को दिल नशीन की पूरी कास्ट ,वरदान फिल्म्स के   रूबरू कार्यक्रम के  तहत शूटिंग के एक्सपेरिएंस शेयर करेगी व दिल नशीन का टीजर लांच करेगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

PU Results

PU Results

Chandigarh February 14, 2020

 It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-
        1. M.Com (Hons.)Ist Semester, Dec-19
        2. MBA (Hons.School System)Ist Semester,Dec-19
        3. MBA (Human Resource) (Hons.School System) Ist Semester, Dec-19
        4. MBA (International Business) (Hons.School System) Ist Semester, Dec-19
        5. BA-5th Semester, Dec-19
        6. MBA (IB)-3rd Semester, Dec-19
        The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!


पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

Village Development committee meeting held for Daria

Village Development committee meeting held for Daria

Chandigarh, February 14:- A meeting of village development committee for the village Daria was held here today under the chairmanship of Sh. Jagtar Singh Jagga, Deputy Mayor and attended by Sh. Hardeep Singh, Sh. Anil Dubey as special invitee along with the members of village committee and concerned officers of MCC.

During the meeting, the committee members addressed problems raised including recarpeting the phirni road, damaged roads, Storm water drainage system, repair the street lights, change the water supply & sewerage lines, provision of Community Centre in the village, construction of new toilets near market.  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

INDIA REMAINS THE TOP SOURCE COUNTRY FOR CANADA PERMANENT RESIDENCE

Mohali, February 14

INDIA REMAINS THE TOP SOURCE COUNTRY FOR CANADA PERMANENT RESIDENCE

Canada continued its immigration record of admitting over 300,000 immigrants for the second consecutive year by welcoming a total of 341,180 new permanent residents in 2019.

Out of the total number of newcomers, 58 per cent (196,675) came through the economic class while 27 per cent (91,335) were welcomed under family sponsorship and the remaining 15 per cent were arrived through the refugee class.

Indians remained the largest group when considering new permanent residents to Canada by nationality. A total of 85,585 Indians obtained Canadian permanent residence in 2019, which accounted for 25 per cent of all newcomers to Canada. China was the second leading source country as a total of 30,260 Chinese nationals were granted Canadian PR  followed by the Philippines (27,815) , Nigeria (12,595)  and the United States (10,800).

Among all other Canadian provinces and territories, Ontario dominated as the province of choice for new Canadian permanent residents in 2019. The province welcomed 45 per cent of the national share in 2019. In a distant second place was British Columbia, welcoming 50,320 newcomers in 2019. The third place was secured by Alberta, which welcomed 43,685 new immigrants in 2019.

Canada is one of the world’s top destinations for international migrants. Canada’s government is keen to welcome highly educated and technically skilled professionals from across the world. The federal government also exceeded the target it set in its 2019-2021 Immigration Levels Plan as the country is targeting an additional 341,000 newcomer arrivals in 2020.

Lt Col (Retd) BS Sandhu, Chairman and Managing Director of world’s Largest Immigration Group – WWICS said, “There has always been a great inclination among the Indian diaspora to obtain Canadian permanent residency and the number of Indian citizens in Canada has soared greatly in recent years. Keeping in mind the government’s fast and easy pathways for skilled professionals to settle in Canada and its high immigration targets; it is one of the most opportune times to apply for Canadian immigration for people who want to immigrate and settle in the maple country.”

WWICS is one of the leading global resettlement solution service providers offering full range of immigration services. Established in 1993, the group is among the top organizations in world specializing in immigration to Canada. The key reason behind organization’s great success is the fact that the expert team at WWICS handles each case individually and offer customized advice to the clients through its legal counsel comprising of Canadian lawyers, ICCRC members, solicitors and other paralegals.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

MCC creates awareness among masses about Ease of Living Survey at Bus Stand Sector 43

MCC creates awareness among masses about Ease of Living Survey at Bus Stand Sector 43

Chandigarh, February 13:- The IEC team of Municipal Corporation Chandigarh today created awareness among masses about Ease of Living Survey at International Bus Terminal, Sector 43, Chandigarh.

During the awareness drive various activities were organized including magic show, citizen engagement games. The publicity material for Citizen Speak (Citizen Feedback) was also displayed during the awareness drive.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

Mayor visits Kishangarh village

Mayor visits Kishangarh village

Chandigarh, February 13:- Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh today visited village Kishangarh to see the basic amenities in the area. She was accompanied by the Chairperson of village development committee Smt. Kamla Sharma, Sh. Ravi Kant Sharma, Senior Deputy Mayor, Sh. Jagtar Singh Jagga, Deputy Mayor, Sh. S.K. Jain, Additional Commissioner, Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, other members of village development committee and local residents.

During the visit, the team visited various streets, phirni road, markets and residential areas of the village. The main problems discussed throughout the visit were including the sewerage system, broken roads, Lack of sanitation, Tube wells, Electricity supply etc.

The committee also pointed out that there is requirement of strengthening of storm water supply pipe lines and the water supply pipe lines to the households also needs to be strengthened.

The committee decided that these problems need to be tackled and solved one by one, starting from the sewerage and drainage problems. After that, the focus would be shifted to the repairing of the roads and then the expanding of the storm water pipes. The citizens of Kishangarh also made requests to the committee for pruning of the trees and removal of abandoned cars by encroachment which would be catered to right away.

The Mayor instructed the concerned officers of engineering wing to prepare budget estimates at the earliest and put up for its disposal from the village development funds. She also directed the sanitation wing to keep proper cleanliness in the area.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में अंतर जिला परिषद का गठन

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में अंतर जिला परिषद का गठन

चंडीगढ़, 12 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में अंतर जिला परिषद का गठन कर प्रजातांत्रिक प्रणाली को जमीनी स्तर पर और अधिक सुदृढ़ करने के लिए पंचायती राज संस्थानों (पीआरआई) की शक्तियों का विकेन्द्रीकरण कर विकास की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक सुचारू रूप से पहुंचाने के लिए एक संस्थागत प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने के बाद आज जिला परिषदों को और अधिक शक्तियां प्रदान करने की घोषणा की ताकि विकास प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की जा सके।

श्री मनोहर लाल आज पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में अंतर जिला परिषद (ग्रामीण) की दूसरी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने जिला परिषदों को और अधिक सशक्त करने के लिए शक्तियों का विकेंद्रीकरण करने की घोषणा की, इनमें पर्यावरण विभाग की स्कूलों में ईको क्लब, शिक्षा विभाग की स्वर्ण जयंती सांस्कृतिक कार्यक्रम, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े कल्याण विभाग की समरसता पर सेमिनार व डिबेट करवाने की योजना, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की गांव में बायो गैस प्लांट स्थापित करना, प्राथमिक विद्यालयों के भवनों का रखरखाव का कार्य, कृषि विभाग की फसल विविधिकरण योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई व धान के स्थान पर कम पानी वाली फसलों को अपनाने के लिए प्रेरित करने की योजना तथा डा0 बीआर अम्बेडकर हाउसिंग नवीनीकरण योजना शामिल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीआरआईज को पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा व स्वच्छता में सुधार की योजनाओं पर अधिक ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। अपने क्षेत्र में सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रेरित करना चाहिए। राज्य सरकार ने हरियाणा तालाब प्रधिकरण का गठन भी किया है, जिसके तहत प्रदेश के 14,000 तालाबों के पानी को उपचारित कर सिंचाई व अन्य कार्यों के लिए उपयोग किया जाएगा। इसमें स्थानीय जन प्रतिनिधियों की भागीदारी अधिक से अधिक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिला परिषदों को आंगनवाड़ी व उप-स्वास्थ्य केन्द्रों की कार्यप्रणाली की निगरानी के लिए एक स्पेशल विंग गठित करने के निर्देश दिए, जो सरकार को अपनी रिपोर्ट प्रेषित करेगी।

हरियाणा ने पढ़ी-लिखी पंचायतें देकर देश के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करने के बाद पिछले दो वर्षों से अंतर्राजीय परिषद की तर्ज पर अंतर जिला परिषद का गठन करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला परिषदों को औसतन 20 से 25 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट आबंटित किया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा जिला परिषदों को आउट सोर्सिंग पोलिसी के तहत व प्रतिनियुक्ति के आधार पर इंजीनियरिंग, सामाजिक क्षेत्र, लेखाकार व अन्य विशेषज्ञों के 9 श्रेणियों के पद भरने की अनुमति भी दी जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का बजट पास होने के बाद जिला परिषद अपन बजट हाउस में पारित कर सरकार को भेजें, ताकि उसे सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि गत वर्ष जिला परिषदों को 184 करोड़ रुपये का बजट आबंटित किया गया था। चालू वित्त वर्ष के दौरान 74.44 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं तथा 39.58 करोड़ रुपये की राशि एक सप्ताह के अन्दर जारी कर दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने और भष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जिला परिषदों को ई-टेंडरिंग प्रणाली के माध्यम से विकास कार्य आबंटित करने चाहिएं।

उन्होंने कहा कि हम ई-पंचायत अवधारणा लागू करने की दिशा में बढ़ते हुए शीघ्र ही एक वेबसाइट लॉन्च की जाएगी, जिस पर प्रदेश के हर गांव की जानकारी, जैसे गांव का नक्‍श और उसकी जनसंख्या उपलब्‍ध होगी। इसके अलावा, इस वेबसाइट पर ग्रामीण अपने सुझाव और शिकायतें भी अपलोड कर सकेंगे और संबंधित विभागों द्वारा सुझाव और शिकायतें के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 27 विभागों की योजनाएं पंचायती राज संस्थानों को स्‍थानांतरित की जा सकती हैं, इसकी रूप रेखा तैयार की जा रही है।

उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को सोशल ऑडिट सिस्टम में भी शामिल किया जाएगा ताकि सरकार द्वारा जमीनी स्तर पर करवाए जा रहे कार्यों की प्रभावी निगरानी की जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थानों के जन प्रतिनिधि को जनहित के कार्यों में स्वेच्छा से जुडऩे वाले लोगों को प्रेरित करना चाहिए।

बैठक में उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, जिनके पास विकास एवं पंचायत का कार्यभार भी है, ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्थानीय स्तर पर अपनी आय के संसाधन बढ़ाने की योजना जिला परिषदों को तैयार करनी चाहिए। हर छ: महीने में दो दिन का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए और उसमें सभी सदस्यों से सुझाव आमंत्रित कर विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार कर बजट बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नये विजन के साथ योजनाएं तैयार करने की जिम्मेवारी जिला परिषदों की बनती है। श्री दुष्यंत चौटाला ने इंद्री खण्ड के खुर्दबन गांव के सरपंच, जिन्होंने अपने गांव में आंगनवाड़ी केन्द्र में प्ले स्कूल का मॉडल पेश किया है, उसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि भविष्य में आंगनवाड़ी केन्द्रों में प्ले स्कूल खोले जाएंगे, जिसके लिए इस सरपंच को रॉल मॉडल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज से पहले पंचायती राज की शक्तियां राज्य सरकार के पास रहती थी परंतु आज हमने कुछ विभागों के कार्य लोकतंत्र की छोटी सरकारों को सौंपे।

वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद ने अपने स्वागतीय भाषण में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि अन्तर जिला परिषद की पहली बैठक 30 अगस्त, 2018 को हुई थी, उसके बाद उस बैठक में लिए गये निर्णयों की समीक्षा के लिए 3 जनवरी, 2019 व 14 जून, 2019 को बैठकें की गई थी। तदानुपरांत आज यह बैठक बुलाई गई है। उन्होने पंचायती राज संस्थानों को दिए जाने वाले वित्तीय कार्यों के बारे भी विस्तार से जानकारी दी।

विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव श्री सुधार राजपाल ने अन्तर जिला परिषद की बैठक की रूप रेखा व जिला परिषदों को दिए जाने वाले कार्यों पर एक प्रस्तुतिकरण दी।

मुख्यमंत्री ने जिला परिषदों के अध्यक्षों से सीधा संवाद किया तथा ओपन हाउस का आयोजन कर आगामी वित्त वर्ष के दौरान बजट में शामिल करने के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अन्दर-अन्दर जिला परिषदों के अध्यक्ष अपने सुझाव भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि 17 से 19 फरवरी तक विधायकों से सुझाव आमंत्रित करने के लिए प्री-बजट बैठक बुलाई गई है।

हरियाणा स्वर्ण जयंती वित्त प्रबंधन संस्थान के महानिदेशक व अंतर जिला विकास परिषद के सदस्य सचिव श्री विकास गुप्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।

बैठक में, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, पर्यावरण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खण्डेलवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अमित झा, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डा0 महावीर सिंह के अलावा विभागों के प्रशासनिक सचिव, पंचकूला के उपायुक्त एम के अहुजा के अलावा जिला परिषदों व पंचायत समितियों के अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों सहित विभाग के अन्य अधिकारी व अनेक सरपंच भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

Mayor Inaugurates Day Market in Charan Singh Colony, Mauli Jagran

Mayor Inaugurates Day Market in Charan Singh Colony, Mauli Jagran

Chandigarh, February 11:- Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh inaugurated the Day Market at Charan Singh Colony, Mauli Jagran in the presence of Sh. Arun Sood, president, BJP, Chandigarh and councillor, Sh. Ravi Kant Sharma, Sr. Deputy Mayor, Sh. Jagtar Singh, Deputy Mayor, Sh. Anil Dubey, area councilor, Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, Sh. Sanjay Arora, SE, B&R, Councillors, officers of MCC and prominent persons of the area.While addressing the gathering, the Mayor said that there was a long pending demand of local residents of Mauli Jagran to provide these day market. She said that it is the prime responsibility of the vendors to maintain and keep the area clean.The Mayor said the the MCC has provided total 136 vending sites having size    6’-0”x 6’-0” in the day market,  spread in the plot area of 2056 Sq. meters or 0.50 acre (approximately) alongwith 662 Sq. meters parking area. She said that this day market has been provided to facilitate the residents of the local area. She said that the total expenditure used to build the day market is approximately 75 Lacs.While addressing the gathering, Sh. Anil Dubey said that provision of lights and fans will be made in the market besides providing Toilet block and drinking water facility. He said that the sites will be allotted to the registered vendors of local area as per norms.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

Invitation Card for 33rd Convocation of IGNOU

Chandigarh:

Invitation Card for 33rd Convocation of IGNOU

Please find attached herewith e-invitation for attending the 33rd convocation of Indira Gandhi National Open University (IGNOU), Regional Centre, Chandigarh, Scheduled on 17th February, 2020 from 12:00 P. M. on wards.

You are requested to grace the occasion by your presence. 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!