Posts

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

शहर भर में मनचले और हुड़दंगी पर रहेगी पुलिस की नजर

होली:

पीयू प्रशासन ने सभी शिक्षकों व कर्मचारियों से कहा है कि वह आईकार्ड को संभालकर रखें ताकि उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

होली के मद्देनजर कल पंजाब यूनिवर्सिटी में बाहरी लोगों की एंट्री बैन रहेगी। वहीं शहर भर में मनचले और हुड़दंगी पुलिस की नजर में रहेंगे।

पीयू के शिक्षक व कर्मचारियों को इस दौरान बाहर जाने या अंदर प्रवेश करते समय आई कार्ड दिखाना होगा।

बताया गया कि गेट नंबर- 1 और 3 पूरा दिन बंद रहेगा। गेट नंबर- 2 पर सुबह 8.00 से 4.00 तक आई कार्ड से ही एंट्री होगी।

पीयू प्रशासन ने बताया कि यदि जबरन कोई प्रवेश करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सुरक्षा बंदोबस्त के कड़े प्रबंध होंगे।

ड्रंकन-ड्राइव, सार्वजनिक स्थल पर शराब के सेवन, ट्रिपल राइडिंग और विदाउट हेलमेट ड्राइविंग करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी।

मनचले-हुड़दंगी और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने होली पर अगर जरा सी भी गड़बड़ी की तो उनकी खैर नहीं। होली पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यूटी पुलिस मुस्तैद हो गई है।

साथ ही यातायात नियमों की अवहेलना पर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी चालान जारी किए जाएंगे।

गर्ल्स हॉस्टल और गर्ल्स पीजी के पास महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगी।

किसी भी प्रकार से ध्वनि प्रदूषण करने वालों के खिलाफ पंजाब पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनके म्यूजिक सिस्टम को जब्त किया जाएगा।

कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को मजबूती देने का जिम्मा 6 डीएसपी स्तर के अधिकारी, 26 इंस्पेक्टर/एसएचओज, एनजीओ, ओआरएस-672 समेत कुल 860 पुलिसकर्मियों पर है। ट्रैफिक पुलिस चालान करने समेत वाहन जब्त करने की कार्रवाई करेगी।

शहर के अंदरूनी इलाकों में कुल 64 नाके लगाए जाएंगे। सेक्टर-11/12 मार्केट के टर्न से सेक्टर-10 गेड़ी रूट को लिमिटेड व्हीकल जोन चिह्नित किया गया है।

मुख्य मार्केट और मॉल समेत कालोनी व गांवों में भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चौकन्नी रहेगी।

पुलिसकर्मियों को सुबह नौ बजे से ही ड्यूटी पर मुस्तैद रहने के निर्देश दे दिए गए हैं।

थानों की पुलिस समेत ट्रैफिक पुलिस ने भी बीते सालों से सबक लेते हुए इस बार रैश ड्राइविंग करने वाले युवकों और उपद्रव करने वालों, ड्रंकन-ड्राइव करने वालों और छेड़छाड़ समेत अन्य प्रकार से लोगों की शांति भंग करने वालों को दबोचने के लिए भी रणनीति तैयार की है।