Posts

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान पंचकूला द्वारा आचार्य श्री बालकृष्ण जी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के जन्मदिवस 4 अगस्त 2020 पर सुबह वृक्षारोपण किया

पंचकूला:

पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान पंचकूला द्वारा आचार्य श्री बालकृष्ण जी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के जन्मदिवस 4 अगस्त 2020 पर सुबह वृक्षारोपण किया गया तथा औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया जिसमें सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया ।

For Detailed News-

उससे पूर्व आचार्य जी की दीर्घायु के लिए तथा समस्त विश्व कल्याण के लिए हवन भी किया गया जिसमें माता स्वामी प्यारी वशिष्ठ , प्रेम अहूजा सूरत वालिया, जनार्दन मौर्य , सत्यपाल सिंह, मुकेश अग्रवाल, उमेश मित्तल, शेखर, पतित पावन के अतिरिक्त कई साधकों ने भाग लिया । पतंजलि संगठन द्वारा 4 अगस्त को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

https://propertyliquid.com/

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

पतंजलि योग समिति एवं इंडियन योग एसोसिएशन (चैप्टर चंडीगढ़) की संयुक्त बैठक शिव मंदिर सेक्टर 8सी चंडीगढ़ में आयोजित हुई

चंडीगढ़:

पतंजलि योग समिति एवं इंडियन योग एसोसिएशन (चैप्टर चंडीगढ़) की संयुक्त बैठक शिव मंदिर सेक्टर 8सी चंडीगढ़ में आयोजित हुई

पतंजलि योग समिति एवं इंडियन योग एसोसिएशन (चैप्टर चंडीगढ़) की संयुक्त बैठक शिव मंदिर सेक्टर 8सी चंडीगढ़ में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता डॉ जयदीप आर्य, चेयरमैन हरियाणा योग परिषद व राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, इंडियन योग एसोसिएशन ने की|  बैठक में जानकारी दी गई कि हाई लिपिड प्रोफाइल संबंधी प्रथम विशेष शिविर आगामी 12 मार्च से सेक्टर 15 चंडीगढ़ में प्रारंभ होगा जिसमें शहर के कोई भी व्यक्ति भाग ले सकते हैं शिविर की अधिकतम संख्या 100 होगी इसी प्रकार के दो और शिविर चंडीगढ़ और चंडीगढ़ के आसपास पंचकूला में लगाए जाएंगे । रिसर्च आधारित योग शिविरों का आयोजन  कॉमन प्रोटोकॉल पर आधारित होगा तथा इनकी अवधि तीन माह होगी और अंत में प्रतिभागियों पर योग से क्या-क्या लाभ प्राप्त हुए उसकी सम्पूर्ण रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौपी जाएगी | इन शिविरों के लिए समन्वयकों का चयन भी किया जा चुका है ।

10 Marla Beautifully Newly Built-up Ground floor sector 37 Chandigarh.

शिविर  में पीजीआई चंडीगढ़ एवं पंजाब यूनिवर्सिटी की विशेष भूमिका रहेगी इस बैठक की जानकारी प्रदान करते हुए तेजपाल सिंघल, मीडिया प्रभारी ने बताया कि योग संगठनों द्वारा एक प्रस्ताव सरकार को दिया जाएगा कि जिस प्रकार से एलोपैथी को बजट का एक बड़ा हिस्सा खर्चे के लिए दिया जाता है इसी प्रकार आयुष को भी सम्मान देते हुए सरकार ने कम से कम 30% बजट प्रतिवर्ष देना चाहिए तथा पीजीआई चंडीगढ़ जैसे संस्थान में आयुष विभाग स्थापित किया जाना चाहिए ताकि लोगों को सही चिकित्सा पद्धति से उपचार मिल सके जिससे शरीर में पड़ने वाले दुष्प्रभाव से उनको बचाया जा सके।  इस अवसर पर श्री नवीन चंद्र, चेयरमैन  इंडियन योग एसोसिएशन चैप्टर  चंडीगढ़, श्रीमती कृष्णा व दीपा अरोरा भारतीय योग संस्थान,  श्रीमती मीना शाह इंडियन नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन ,श्री  विनोद कुमार राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति , श्री जनक मगोत्रा राज्य प्रभारी युवा भारत,  श्री आर आर पासी, श्री प्रेमचंद आहूजा, श्री सूरत सिंह , श्रीमती राजेश कुमारी , श्रीमती उर्मिला राठी , सुश्री कृष्णा  राज्य कार्यकारिणी सदस्य, पतंजलि योग समिति एवं अन्य संघठन के पदाधिकारिओं ने भी भाग लिया|

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

पतंजलि योग समिति मोहाली द्वारा आयोजित एक दिवसीय विशेष योग शिविर मे आज पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारी बहन साध्वी देवादिति जी ने श्री वैष्णो देवी मे योग एवं ध्यान करवाया।

मोहाली:

पतंजलि योग समिति मोहाली द्वारा आयोजित एक दिवसीय विशेष योग शिविर मे आज पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारी बहन साध्वी देवादिति जी ने श्री वैष्णो देवी मे योग एवं ध्यान करवाया।

पतंजलि योग समिति मोहाली द्वारा आयोजित एक दिवसीय विशेष योग शिविर मे आज पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारी बहन साध्वी देवादिति जी ने श्री वैष्णो देवी मंदिर फेस 3 b1 में प्रात: 5:30 बजे से 7:00 बजे तक योग एवं ध्यान करवाया।

पतंजलि योग समिति मोहाली द्वारा आयोजित एक दिवसीय विशेष योग शिविर मे आज पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारी बहन साध्वी देवादिति जी ने श्री वैष्णो देवी मे योग एवं ध्यान करवाया।

पतंजलि योग समिति मोहाली द्वारा आयोजित एक दिवसीय विशेष योग शिविर मे आज पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारी बहन साध्वी देवादिति जी ने श्री वैष्णो देवी मे योग एवं ध्यान करवाया।

इसमें उन्होंने विभिन्न बीमारियों को किस प्रकार योग के माध्यम से ठीक कर सकते हैं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस शिविर में लगभग 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें प्रमुख रुप से श्री विनोद भारद्वाज जी राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति चंडीगढ़, तेजपाल सिंघल, आर आर पासी एवं राजेश कुमारी राज्य कार्यकारिणी सदस्य पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ तथा अंजना सोनी, अंजू शर्मा, श्री निर्मल जी, श्री पवन जी एवं जी एस पठानिया जी जिला प्रभारी, वेद प्रकाश जी कोषाध्यक्ष एवं मोहाली, खरड़ एवं चंडीगढ़ से पधारे साधकगणों ने योग शिविर में प्रतिभागीता कर योग का लाभ प्राप्त किया ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

आज पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन सेवा भारती भवन, सेक्टर 29 चंडीगढ़ में आयोजित किया गया

चंडीगढ़:

आज पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन सेवा भारती भवन, सेक्टर 29 चंडीगढ़ में आयोजित किया गया जिसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारी बहन साध्वी देवादिती जी ने संगठन को मार्गदर्शन एवं शुभाशीष प्रदान करते हुए संगठन को समाज में ओर अधिक सक्रियता बढ़ाने के लिए नए उद्देश्य निर्धारित करते हुए चंडीगढ़ राज्य से 500 योग कक्षाएं स्थापित करने के लिए कहा।

For Sale

जिससे संपूर्ण चंडीगढ़ (ट्राइसिटी) के प्रत्येक सेक्टर सोसायटी एवं कॉलोनी में पतंजलि योगपीठ की योग कक्षा स्थापित हो सके जिससे संपूर्ण शहर में योग का लाभ सेक्टरों से लेकर कॉलोनियों एवं गांव तक पहुंच सके और परम पूज्य स्वामी जी महाराज के सपनों को धरातल पर उतार सके। इस उपलक्ष्य पर भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी श्री नवीन, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी, श्री विनोद भारद्वाज जी, युवा राज्य प्रभारी श्री जनक जी, एवं राज्य कार्यकारिणी के सदस्य श्री प्रेम अहूजा, श्री आरआर पासी, श्री तेजपाल सिंगल, डॉक्टर रोशन लाल, अशोक बालियान, सूरत वालिया, बहन कृष्णा एवं राजेश कुमारी तथा विभिन्न जिलों से पधारे जिला प्रभारियों एवं जिला स्तरीय कार्यकारिणी के सदस्यों को आशीष प्रदान किया।

Watch This Video Till End….

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

पतंजलि योग समिति खरड़ ने तैयार किए 55 सह योग शिक्षक

खरड़ :

25 दिवसीय सह योग प्रशिक्षण शिविर का समापन कार्यक्रम श्री राम भवन खरड़ में आयोजित किया गया। प्रात: काल भजन कीर्तन मनहार मधुसूदन भजन मंडली एवं हवन यज्ञ श्री सुधीर जी के माध्यम संपूर्ण रिती रिवाज से किया गया।

इस अवसर पर पतंजलि योग समिति ने अपने कार्यकर्ताओं एवं नई कक्षा स्थापित करने वाले सह योग शिक्षकों को श्री नवदीप गौतम सलाहकार स्वास्थ्य विभाग पंजाब श्री जय भगवान सिंगला भूतपूर्व वाइस प्रेसिडेंट नगर काउंसिल खरड़ एवं श्री तेजपाल सिंगल राज्य कार्यकारिणी सदस्य पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ के कर कमलों से सम्मानित किया।

For Sale

इस अवसर पर भारत स्वाभिमान खरड़ के जिला प्रभारी श्री निर्मल जी ने सभी सह योग शिक्षकों से जल्द से जल्द अपने क्षेत्र में निशुल्क पतंजलि योग कक्षाएं स्थापित करने के लिए आग्रह किया। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी श्री पवन कुमार जी एवं श्री अनिल कुमार जी महामंत्री ने सभी पदाधिकारियों, विशेष अतिथि एवं प्रतिभागियों का संगठन की तरफ से धन्यवाद किया । इस दौरान संगठन के संरक्षक श्री चांद गुप्ता जी, श्री विनोद भारद्वाज राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति श्री जनक जी युवा राज्य प्रभारी एवं राजेश कुमारी राज्य कार्यकारिणी सदस्य तथा महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी मंजू शर्मा, मीनू सरदाना,औ उषा जी, तृप्ता जी, अंजू रावन, सुखविंदर कौर, रेनू अरोड़ा, बाला देवी, रिचा वर्मा, सुनीता ठाकुर, सनैना गिल, कुसुम गर्ग, तरनजीत कौर, कुलदीप, अनिल वर्मा, कनवल राय, पलविंदर, सजल सरकार, सतीश सरदाना, जगदीश जी आदि कार्यकर्ता उपलब्ध है।

Watch This Video Till End….

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 450 प्रतिभागियों ने किया योगा

खरड़:

व्यस्त जीवन में योग ही स्वस्थ रखेगा -तेजपाल सिंघल  


पतंजलि योग समिति के सयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ राम भवन खरड़ में आयोजित किया गया | प्रात: काल अंतर्राष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल का पूर्ण अभ्यास करवाया गया और सभी आसनों के लाभ एवं सावधानियों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई| पतंजलि समिति  की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जिला प्रभारी श्री निर्मल चौहान ने जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि खरड़ शहर में लगभग 25 नियमित योग कक्षा संचालित हो रही है और इन्हे अगले वर्ष तक 50 से अधिक तक ले जाना है और आगामी माह जुलाई -अगस्त में पतंजलि लगभग 1000 पौधों का रोपण एवं वितरण भी करेगा |

इस अवसर पर वर्तमान में चल रही सभी नियमित योग कक्षाओँ के मुख्य योग शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया एवं स्किल इंडिया के अंतर्गत खरड़ शहर से छ:योग शिक्षकों को भारत सरकार के प्रमाण-पत्र से भी अलंकृत किया गया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरदार चरणजीत चन्नी, कैबनेट मंत्री, पंजाब सरकार ने भाग लिया और पतंजलि योग समिति को स्वास्थ्य के प्रति समाज को जागरूक करने एवं योग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए एक लाख रुपये की सहयोग राशि देने का वादा किया | इस दौरान स्वास्थ्य विभाग पंजाब के डॉक्टर एवं पतंजलि चिकित्शालय के आयुर्वेदा डॉक्टर ने निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया तथा अल्ट्रा टेक सीमेंट के सौजन्य से 150 तुलसी के पौधों का वितरण भी किया गया|  इस उपलक्ष्य पर पतंजलि योग समिति के मंडल प्रभारी श्री तेजपाल सिंघल, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी पवन शर्मा जी, चाँद गुप्ता, अनिल कुमार, सजल सरकार (पतंजलि चिकित्शालय), कनवाल राय, कुलदीप, बलदेव राज, सतीश सरदाना, महिला पतंजलि की प्रदान अंजू शर्मा, रेनू अरोड़ा, उषा बहन, कमलजीत कौर, तृप्ता, मीनू सरदाना, बेबी, बाला देवी, कंचन आदि प्रमुख कार्यकर्ता भी उपलब्ध रहे | 

For Sale

Watch This Video Till End….

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

पतंजलि योग समिति ने शुरू की अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियाँ

खरड़ -कुराली:

पतंजलि योग समिति के माध्यम से अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन राम भवन, दशहरा ग्राउंड खरड़ में किया जायेगा| जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय चरणजित सिंह चन्नी, कैबनेट मिनिस्टर, पंजाब सरकार प्रतिभागिता करेगें| इस उपलक्ष्य में पतंजलि योग समिति खरड़ -कुराली ने तैयारियों के मध्यनजर आईसीआईसीआई अकैडमी खुनी माजरा में लड़कों एवं लड़कियों का योगा प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर शुरू कर दिया है | इन दोनों योग कक्षाओं में योग शिक्षक पवन शर्मा, निर्मल जी, कुलदीप सिंह एवं सुरेंद्र जी प्रशिक्षण प्रदान कर विधार्थियों को योग दिवस हेतु तैयार कर रहे है| 

 उपरोक्त कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए पतंजलि योग समिति ने सम्पूर्ण खरड़ -कुराली में भी, अपनी योग कक्षाओं में उपरोक्त प्रशिक्षण शिविर शुरू कर दिया है | भारत स्वाभिमान खरड़ के प्रभारी श्री निर्मल जी ने जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर लगभग 1500-2000 प्रतिभागी भाग लेने की सम्भावना है|  इस विषय के मध्यनजर पतंजलि ने एक कमेटी का गठन किया है जिसका नेतृत्व पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी पवन शर्मा जी अपनी टीम के साथ मोहाली मंडल के प्रभारी श्री तेजपाल सिंघल के सहयोग से अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए खरड़ की अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं का सहयोग एवं उपरोक्त कार्यक्रम हेतु निमंत्रण प्रदान करेगें | इसी उपलक्ष्य में 19 एवं 20 जून को  दो दिवसीय विशेष योगा प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राम भवन, दशहरा ग्राउंड खरड़ में किया जायेगा | खरड़ वासियों से विशेष आह्वान है कि उपरोक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक प्रतिभागिता कर अपने शहर का मान बढ़ाये, योग करें और स्वस्थ रहे |      

Watch This Video Till End….

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

पतंजलि योग समिति ने सेक्टर 42सी के पार्क में छ: दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया

पतंजलि योग समिति ने सेक्टर 42सी के पार्क में छ: दिवसीय योग शिविर (प्रात: 5 से 6.30 बजे) का आयोजन किया| इस योग शिविर में रोग अनुसार आसान और प्रणायाम तथा आहार की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी| जिससे कि हम आज के व्यस्त जीवन में योग के माध्यम से कैसे रोगों से मुक्त रह सकते है| इस शिविर की जानकारी प्रदान करते हुए सोशल मीडिया राज्य प्रभारी तेजपाल सिंगल जी बताया कि आज लगभग 60 योग साधकों ने मिलकर योग आसान एवं प्रणायाम का अभ्यास किया | आज के योग सत्र में योगिक जोगिंग, आसान एवं प्राणायाम का अभ्यास आदरणीय श्री ईश्वर कुमार जी ने बहुत ही सुंदर ढंग से करवाया|  इसी दौरान पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ के राज्य प्रभारी श्री विनोद भारद्धाज जी ने हस्त मुद्राओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की |

इस उपलक्ष्य पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य आर.आर. पासी जी भी उपस्थित रहे तथा सुधीर आर्य एवं महेंद्र नाथ पांडेय जी ने साधकों के पास जाकर उन्हें योग अभ्यास क्रम के बारे में अवगत करवाया और योग शिविर में निरंतर अभ्यास करने की प्रेरणा दी।