नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

Panjab University organised a seminar today at the department library cum smart room

Chandigarh April 16, 2019

The Shodhaparishad of the Department of Sanskrit and Dayanand chair for Vedic Studies, Panjab University organised a seminar today at the department library cum smart room. The chief guests of the event were the recent Rashtrapati puraskar winners Dr. J. P. Semwal and Dr. V. P. Upadhyaya. Dr. V. K. Alankar, Chairperson  Department of Sanskrit and Dayanand Chair presided over the event. Research scholars Radha and 
Satyan presented their research paper and presentation on “Advaita Vedanta” philosophy. Scholars from around the city participated in the event.

आज पंजाब विश्वविद्याल के संस्कृत विभाग व दयानन्द चेयर द्वारा संस्कृत मासिक संगोष्ठी  का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रो. वेदप्रकाश उपाध्याय और जे.पी. सेमवाल जी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. वन्दना कुमार अरोड़ा, विधि विभाग,पं.वि.वि. से उपस्थित रहीं। इस संगोष्ठी में विभाग के दो शोधच्छात्र (सत्यन् एवं राधा) ने अपने-अपने शोधपत्र प्रस्तुत किये। विषयाधारित संगोष्ठी में परिचर्या के बाद विभिन्न विद्वानों द्वारा अपना-अपना मन्तव्य प्रस्तुत किया गया। शोधप्रस्तुति के उपरान्त  प्रो. वी.के. अलंकार, संस्कृत विभाग के अध्यक्ष ने विभाग के द्वारा उपस्थित सभी विद्वानों का स्वागत व 
सम्मान किया और सारांश रूप में संगोष्ठी के महत्त्व पर चर्चा करते हुए समय समय पर विभाग द्वारा सेमिनार 
आयोजित किये जाने की प्रेरणा दी।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply