*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

सार्वजनिक स्थलों पर तम्बाकू उत्पादों का सेवन प्रतिबंधित : डीसी बिढ़ान

सिरसा, 5 अप्रैल।


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 महामारी के फैलाव को रोकने के मद्देनजर सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 (कोपटा) के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान सेवन पर प्रतिबंध के लिए जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/


उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि तम्बाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 (कोपटा) की धारा 7 के तहत कोई भी व्यक्ति प्रत्यक्ष ;द्म अप्रत्यक्ष रूप से सिगरेट या अन्य तम्बाकू उत्पाद का उत्पादन, आपूर्ति या वितरण नहीं कर सकेगा। इसके तहत, तंबाकू उत्पाद जिसमें खैनी (सभी प्रकार) या इस प्रकार के उत्पाद भी शामिल है, का सेवन भी सार्वजनिक स्थानों पर नहीं किया जा सकता है। सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सुपरवाइजरी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में कोविड-19 के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी व्यक्ति धूम्रपान या तंबाकू उत्पादों का सेवन न करें। उन्होंने बताया कि आदेशों के तहत खुली सिगरेट की बिक्री पर भी रोक लगाई गई है और यह लीगल मेट्रोलोजी प्रावधान का भी उल्लंघन हैं। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि लॉकडाउन की पालना करें और कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने में जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई हिदायतों पर गंभीरता से अमल करें। उन्होंने बताया कि नागरिक सार्वजनिक स्थलों पर न धूम्रपान करें और न ही थूकें। इसके अलावा कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल करने के उपरांत इसे खुले में न फैंके।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

महावीर जयंती पर विशेष

महावीर जयंती पर विशेष

सत्य, समता और सरलता से भी मोक्ष पाया जा सकता है

कालांवाली, 5 अप्रैल। गरीबों के मसीहा गुरुदेव श्री प्रेम सुख महाराज के लघुशिष्य पंडित रत्न शास्त्री श्री उपेंंद्र मुनि जी महाराज ने कहा कि ज्ञान, दर्शन चारित्र, तप तथा दानशीलतप और भावना मोक्ष में जाने के उपाय है कि लेकिन सत्य, समता और सरलता से भी मोक्ष पाया जा सकता है। यह उपाय स्वयं भगवान महावीर स्वामी द्वारा बतलाए गए हैं। गुरुदेव श्री उपेंद्र मुनि जी ठाणा-7 स्थानीय एसएस जैन सभा में विराजमान हैं। लॉकडाउन के कारण कल मनाई जाने वाली महावीर जयंती को उन्होंने अपने अपने घरों में ही मनाने को कहा और  कल सुबह 9 बजे से 10 बजे तक सामूहिक जाप करने का कर आह्वान किया।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/


गुरुेदव श्री ने कहा कि भगवान महावीर ने फरमाया है कि सत्य स्वयं भगवान है। सत्य के बराबर कोई तप नहीं होता तो सत्य के बराबर कोई भगवान भी नहीं होता है। इस विध्वंसशील संसार में सत्य ही सारभूत वस्तु है। निश्चयकारी भाषा में कहा तो सत्य के समान कोई दूसरा भगवान नहीं हो सकता है। यह समूचा विश्व सत्य पर ही टिका हुआ है। सूर्य, चंद्रमा, ग्रह नक्षत्र और सितारे सब सत्य की परिकृमा में ही लगे हुए हैं जिसके ह्रदय में सत्य है वह स्वयं भगवान है।  दूसरे उपाय के बारे मे भगवान महावीर फरमाते हैं कि साधु को समूची अनुकूलताओं और प्रतिकूलताओं में पृथ्वी के समान सहनशील होकर ं कीरहना ाचाहिए। पृथ्वी की चाहे कोई पूजा उपासना करे, आरती उतारे, या फिर कुल्हाड़ों से काटे लेकिन पृथ्वी कभी अपना धैर्य  नहीं खोती। इसीलिए भगवान महावीर फरमाते हैं कि मुनि को पृथ्वी समान सहनशीन होना चाहिए। साधु की शोभा भी सहनशीलता से होती है, नारी की शोभा पतिव्रत धर्म से होती है, कुरुप व्यक्ति की शोभा उसके ज्ञान से होती है। महाराज जी ने कहा कि तीसरे उपाय सरलता के बारे में भगवान महावीर फरमाते हैं कि सरल ह्दय में ही भगवान का निवास होता है। जहां सरल व्यक्ति निष्कपट होता है वहीं सरल व्यक्ति को किसी से भी भय भीत होने की आवश्यकता नहीं होती। जब कपट ही नहीं होगा तो किसी की कटार से डरने की जरुरत नहीं होगी। सरल व्यक्ति सर्वत्र एक सरीखा रहता है और कपट करने वाले को बार बार कपट करना ही पड़ता है। जिस प्रकार घी से सींचने पर अग्रि निर्धूम हो जाती है और उससे कोई धुआं नहीं निकलता है इसी प्रकार सरल व्यक्ति के ह्रदय कभी कुत्सित विचारों की दुर्गंध नहीं उठती। सरल व्यक्ति के विचार गंगा की निर्मल धाराओं की तरह पवित्र हो जाते हैं। इसीलिए आत्म कल्याण के लिए सत्य, समता और सरलता को ही अपनाया जाता है। इनके अभाव में ज्ञान, दर्शन, चारित्र, तप और दानशीलता तप भावना आत्म कल्याण एंकात रूप से सक्षम नहीं है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

कोविड -19 संक्रमण के मद्देनजर, भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आदेश 21 दिनों की अवधि के लिए पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की गई है।

पंचकूला 4 अप्रैल- कोविड -19 संक्रमण के मद्देनजर, भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आदेश 21 दिनों की अवधि के लिए पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की गई है। इसलिए जिला के  उद्योग, दूकानों एवं व्यवसायिक  प्रतिष्ठानों नियोक्ताओं को अपने कामगारों के वेतन का भुगतान नियत तारीख पर बिना किसी कटौती के करना अनिवार्य है। 

इस संबध में जानकारी देते हुए निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया ने कहा कि इस दौरान प्रवासियों और किराए पर रहने वाले छात्रों सहित श्रमिकों से एक महीने की अवधि के लिए किराया भी नहीं लिया जाना चाहिए।उन्हांेने बताया कि कोरोना के चलते सामाजिक दूरी बनाए पर लॉकडाउन के उपायों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए है। इस स्थिति से निपटने और लॉकडाउन उपायों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए, और प्रवासी श्रमिकों की आर्थिक कठिनाई को कम करने के लिए, राज्य सरकार ने गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए अस्थायी व स्थायी आश्रयों और भोजन आदि की पर्याप्त व्यवस्था की है।  

निगम आयुक्त ने कहा कि इस दौरान यदि कोई भी मकान मालिक मजदूरों और छात्रों को अपना परिसर खाली करने के लिए मजबूर करता है, तो उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 188 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति, मजदूर, छात्र  व किरायेदारों को ऐसी किसी भी समस्या का सामना करना पड़े, तो वे हेल्पलाइन नं 1800-180-2013 पर नगर निगम, पंचकूला को शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर इस वायरस की रोकथाम के लिए केन्द्र और राज्य सरकार ने विभिन्न आर्थिक योजनाओं को लागू किया है।

पंचकूला 4 अप्रैल- कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर इस वायरस की रोकथाम के लिए केन्द्र और राज्य सरकार ने विभिन्न आर्थिक योजनाओं को लागू किया है। इनमें उज्जवला योजना के तहत   गरीब उपभोक्ताओं के सिलेण्डर निशुल्क रिफिल किए जाना भी शामिल है। 

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के वित्तिय पैकेज की घोषणा से पंचकूला के उज्ज्वला योजना के तहत 5879 गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत उनके खाते में सीधे सिलेण्डर रिफिल करने की राशि भेजी जाएगी। उसके बाद वे बुकिंग करवाकर वे सिलेण्डर रिफिल करवा सकते है।  

उन्होंने बताया कि आईओसी, बीपीसी, एचपीसी जैसी तेल विपणन कम्पनियां जिला के लाखों घरों में आवश्यक सेवा अधिनियम के तहत एलपीजी की डिलीवरी सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए घरेलु रसोई गैस की कोई कमी नहीं है और सिलेण्डर घरों तक पहुचंाया जा रहा ताकि वे अपने घरों में सुरक्षित रहें। इसलिए नागरिकों को घर पर रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि कैश हैंड डीलिंग से बचने के लिए उन्हें आन लाईन बुकिंग और भुगतान करने की सलाह दी जा रही है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

5 अप्रैल को प्रकाश पर्व में डालें सिरसा वासी अपनी आहुति : उपायुक्त

सिरसा, 4 अप्रैल।

5 अप्रैल को प्रकाश पर्व में डालें सिरसा वासी अपनी आहुति : उपायुक्त


             उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने नोवल कोरोना वायरस-19 की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 अप्रैल को प्रकाश पर्व मनाने का आह्वान के दृष्टिगत जिलावासियों से आह्वान किया है कि वे भी अपनी आहुति अवश्य डालें। उन्होंने कहा कि रविवार को रात्रि 09:00 बजे सभी लोग अपने घरों की बालकनी अथवा छतों पर आकर दीये, मोमबत्तियां, मोबाइल की फ्लैशलाइट, टॉर्च आदि 9 मिनट तक जलायें। इस दौरान अपने-अपने घरों की सारी लाइट बंद कर दें और उसके बाद एक साथ दीपक-मोमबत्तियां आदि जलाकर कोविड-19 के खिलाफ जंग में एकजुटता का संदेश दें। उन्होंने कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंशिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एकजुट प्रयासों की आवश्यकता है। इस प्रयास से ऐसा ही संदेश जाएगा, जिससे स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति में जुटे लोगों आदि को विशेष रूप से प्रोत्साहन मिलेगा।

सावधान : सैनिटाइजर लगे हाथों से न जलाए दीया या मोमबत्ती


                 उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि रविवार 5 अप्रैल को प्रकाश पर्व पर दीया या मोमबत्ती जलाते समय यह ध्यान रखें कि आपके हाथों में सैनिटाइजर न लगा हो। उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर अत्यंत ज्वलनशील होता है जिससे आपके हाथ जल सकते हैं। इसलिए सावधानी बरतते हुए प्रकाश पर्व में सभी जिलावासी अपनी आहुति अवश्य दें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

खाद्य व जरूरी घरेलू सामान की कोई कमी नहीं : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 4 अप्रैल।


                     उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई लडऩे के लिए जिलावासी घरों में ही रह कर लॉकडाउन को सफल बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। जिला प्रशासन द्वारा जहां रेहड़ी चालकों के माध्यम से लोगों के घर द्वार पर ही सब्जियां व फल पहुंचाए जा रहे है वहीं जरूरी खाद्य सामग्री, गैस, किरयाणा संबंधी थोक विक्रेताओं को भी सामान आसानी से उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को किसी भी सामान की उपलब्धता के संबंध में अगर कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा वार्ड वाइज फल व सब्जी विक्रेताओं, किरयाणा दुकानदारों तथा दूध डेयरी विक्रेताओं के मोबाइल नम्बरों की सूची भी जारी की गई है। इसके अलावा प्रशासन द्वारा स्थापित किए गए कंट्रोल नम्बर पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/


                     उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा नागरिक हित में किए गए प्रबंधों सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की पालना व आमजन की सुविधाओं के मद्देनजर अधिकारी व कर्मचारियों के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी ईमानदारी से अपना दायित्व निभा रहे हैं। जरूरतमंदों व गरीब भूखा न रहे और अन्य नागरिकों को भी किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन तत्परता से कार्य कर रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना वायरस से स्वयं व अपने परिवार के बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन करें तथा घरों में ही रहें। इसके अलावा बेवजह वाहनों व पैदल घरों से बाहर न निकलें और प्रदेश सरकार की एडवाइजरी व हिदायतों की पालना में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की इस लड़ाई में हम सबको सामूहिक रुप से प्रयास करना होगा तभी कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

सरकारी भवनों, रिहायशी क्षेत्र व बाजारों में छिड़काव कर किया जा रहा है सैनिटाइज

सिरसा, 4 अप्रैल।

सरकारी भवनों, रिहायशी क्षेत्र व बाजारों में छिड़काव कर किया जा रहा है सैनिटाइज


                     उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि जिला में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं। शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और ब्लीचिंग पाउडर से बनाए गए घोल से सरकारी भवनों, बाजारों व रिहायशी क्षेत्रों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिक भी अपने आस पास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और कूड़ा नगर परिषद की गाडिय़ों में ही डालें। उपायुक्त ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोग गलियों में न बैठें और सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/


                     सचिव नगर परिषद गुरशरण सिंह ने बताया कि नगर परिषद द्वारा लगातार शहर के सभी वार्डों को कूड़ा उठवाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा कूड़ा उठाने वाले वाहनों के माध्यम से स्वच्छता बनाए रखने, लॉकडाउन की पालना व सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। नगर परिषद द्वारा दमकल वाहनों के माध्यम से सरकारी भवनों, बाजारों व रिहायशी क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर घोल से छिड़काव किया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा 4 दमकल विभाग की गाडिय़ों व 10 ट्रैक्टरों के माध्यम से शहर में ब्लीचिंग पाउडर के घोल का छिड़काव किया जा रहा है और फोगिंग के माध्यम से भी शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

एक तरफ करोना दुसरी तरफ बचपन।

News7World-

Sirsa:

एक तरफ करोना दुसरी तरफ बचपन।

एक तरफ करोना की महामारी से लोगो परेशान है

पूरे देश मे लाकडाउन है और लोग सोसल डिस्टेसिंग का पालन कर रहे है

लोगो के मनोंरजन के लिऐ महाभारत और रामायण का सीरियल शुरु कर एक नही पहल की शुरुवात करी

एक तरफ करोना दुसरी तरफ बचपन।

आज बचपन की वो यादे तरोताजा हो गई हैं।

ये फोटो लगभग 20 साल पुराना है जिसे देखकर आज फिर से बचपन की याद आ गई।

जिसे देखकर बचपन जीने की लालसा होती है हर कोई अपने बचपन को याद करता है।

https://propertyliquid.com/

आज इस फोटो को News7World के माध्यम से देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है।

आज इस फोटो को देखकर हमेशा युवा रहने की प्रेरणा मिलती है।

आज इस फोटो को देखकर ऐसा लगता है हमेशा बचपन साथ रहे ।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/


ये मत सोचिए कि आप घर पर फंसे हुए हैं। ये सोचिए कि घर पर आप सुरक्षित हैं। सोच बदलिए। खुशी से घर पर रहिए।

हमारे डॉक्टर्स, नर्सेज़ और पैरामेडिक्स अपनी जान की चिन्ता छोड़ कर, आपकी जान बचाने निकले हैं। इनको अपने परिवार की बजाय, आपके घर की फिक्र है। मंदिर-मस्जिद बन्द हैं, लेकिन अस्पताल खुले हैं। आप भी अपनी दुआओं का दरवाज़ा खोलिए। पूजा के हक़दार इन फरिश्तों की इज़्ज़त कीजिए।

धन्यवाद।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

प्रधान सचिव आनन्द मोहन शरण बरवाला के शैल्टर होम का मुआयना कर जानकारी लेते हुए।

प्रधान सचिव आनन्द मोहन शरण बरवाला के शैल्टर होम का मुआयना कर जानकारी लेते हुए।

पंचकूला  3 अप्रैल- कोविड 19 के दौरान पंचकूला के प्लानिंग, कोर्डिनेशन, मोनिटरिंग क्रियान्यवन हेतु नियुक्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव आनन्द मोहन शरण ने जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय मौली व कालका में बनाए गए अस्थाई शैल्टर होम का दौरा कर आवश्यक सुविधाओं बारे जानकारी ली। 

प्रधान सचिव ने कोरोना के मद््देनजर तबलीगी जमात में शामिल हुए 47 व्यक्तियों से विस्तार से बातचीत की और उन्हें दी जा रही आवश्यक सुविधाओं बारे जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधाओं के लिए मोबाईल चार्जर भी लगा दिए गए है। इसके अलावा विद्यालय को सेनीटाईज किया गया है तथा लोगों को रखने के लिए सोशल डिस्टेंस का उचित पैमाना अपनाया गया है। 

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

श्री शरण ने बताया कि लोगों को जागरूक एवं मानसिक रूप से तैयार रखने के लिए सलाहाकार नियुक्त किए गए है। इसके अलावा उनके स्वास्थ्य की नियमित रूप से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अस्थाई होम शैल्टरों  मंें लोगों की निगरानी के लिए प्रशासनिक सचिव, सिविल आफिसर भी नियुक्त किए गए है। वे नियमित रूप से प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे जानकारी लेते रहते है। इसके अलावा स्वंयसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शैल्टर होम में शारीरिक प्रशिक्षण इंस्ट्रक्टर भी नियुक्त किए है जो लोगों को शारीरिक स्वास्थ्य संबधी योगा आदि की क्रियाएं करवाने का कार्य कर रहे है।  प्रधान सचिव ने बताया कि कालका स्थित शैल्टर होम में 118 व्यक्तियों को रखा गया है। इस केन्द्र में भी लोगों को सभी तरह की सुविधांए मुहैया करवाई जा रही है। इस दौरे के समय उनके साथ उपायुक्त मुकेश कुमार आहूुजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हाण्डा, एसडीएम कालका राकेश संधु, तहसीलदार वीरेन्द्र गिल, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डा. आदित्य कौशिक एवं इंसीडेंट कमाण्डर भी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास है कि जिला पंचकूला में कोई भी मजदूर, गरीब, दिहाड़ीदार व्यक्ति भूखा न रहे।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास है कि जिला पंचकूला में कोई भी मजदूर, गरीब, दिहाड़ीदार व्यक्ति भूखा न रहे।

पंचकूला  3 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास है कि जिला पंचकूला में कोई भी मजदूर, गरीब, दिहाड़ीदार व्यक्ति भूखा न रहे। इसके लिए गांवो एवं शहरों की प्रत्येक कालोनी, झुग्गी में लोेगों को आवश्यक खाद्य सामग्री मुहैया करवाने के व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए है। 

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सैक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जिला के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में 12 अस्थाई शैल्टर होम में लगभग 400 लोगों को रखा जा रहा है। इसके अलावा जिला की प्रशासन द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 11925 झुग्गी एवं घरों की पहचान करके 51962 व्यक्तियों को राशन पहंुचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सैक्टर 17 के शैल्टर होम में बच्चों एवं महिलाओं के लिए 10 किलोग्राम से अधिक दूध का प्रबंध उनके द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा हर शैल्टर होम में चाय का भी प्रबंध किया हुआ है। 

श्री गुप्ता ने बताया कि जिला के शैल्टर होम, शहर एवं गांवों को सेनीटाईज करने के लिए निगम एवं जिला विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा विशेष प्रबंध किए गए है। ग्रामीण क्षेत्रों में सरंपचों के माध्यम से एक बारे पूरे जिला के सभी गांवों को सेनीटाईज किया जा चुका है तथा दोबारा से सेनीटाईज करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसी प्रकार निगम के लिए भी गाड़ियां लगाई गई हैं तथा भीड़ वाले क्षेत्रों में मैन्यूवल भी सेनीटाईज करने का कार्य किया जा रहा है। 

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

अध्यक्ष ने बताया कि तबलीगी जमात में गए जिला के 125 लोगों की पहचान कर उन्हेें क्वांरटीन किया गया है तथा उनकी स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक उपचार सेवाएं भी मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार कोरोना को भगाने के लिए 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट का महासंकल्प किया जाएगा। इसमेें अपने अपने घरों में दिए जलाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया जाएगा। यह कोरोना की चेन तोड़ने का सही रामबाण ईलाज है। 

बैठक में कुकड फूड, सेनीटाईजेशन, गौशालाओं में चारे की व्यवस्था, शैल्टर होम की स्थिति, सूखा राशन एवं सामाजिक सुरक्षा को लेकर विस्तार से समीक्षा की गई। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक उचित दूरी का पैमाने अपनाते हुए प्रतिदिन लगभग 30 हजार फूड पैकेट वितरित किए जा रहे है। इसके लिए माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड में भण्डारे शुरू किए गए है। इसके अलावा कालका में भी 2300 झुग्गी झोपड़ियों में कूकड फूड दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर एवं गांवों को सेनीटाईज करने के लिए 9 टीमों को बढाकर 10 अतिरिक्त हैण्ड स्प्रेे टीमों सहित 29 टीमें लगाई गई है। इसके अलावा खाना वितरित करने वालों के अलावा खाना बनाने वाली टीमों को भी सेनीटाईज, ग्लब्ज, एवं मास्क उपलब्ध करवाए गए है। उन्होंने कहा कि निगम की मांग पर 15 स्प्रे मशीनें ओर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए ताकि शहर में सेनीटाईज करने वाली टीमों को बढाया जा सके। इसके अलावा तालाबों एवं खडे़ पानी में लारवा पनपने से रोकने के लिए अलग से तेल डालने की टीमें लगाई गई है। गौशालाओं एवं चारे की कोई कमी न रहे इसकी नियमित निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शैैल्टर होम में सलाहाकार लगाए गए हैं जो लोगों को मानसिक रूप से सशक्त एवं प्रबल बनाने का कार्य कर रहे है।  

बैठक में एसडीएम पंचकूला धीरज चहल, जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी दमन सिंह, सीईओ माता मनसा देवी एम एस यादव, निगम के अधिकारियों के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!