उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के आदेशानुसार दुकानों का किया औचक निरीक्षण

-खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर खाद्य प्रयोशाला करनाल विश्लेषण के लिए भेजे-खाद्य सुरक्षा अधिकारी

-आॅनलाईन ट्रेनिंग के लिए डिजीटल स्किल सर्टिफिकेशन संस्था के संस्थापक के मोबाइल नंबर 921683238 पर किया जा सकता है संपर्क -गौरव शर्मा

पंचकूला, 22 जून- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने जिला पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर लगी रेहड़ियों व अन्य स्थानों आदि का औचक निरीक्षण किया और  खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर खाद्य प्रयोशाला करनाल विश्लेषण के लिए भेजे गए।


खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थ जो खाने योग्य नहीं थे, को नष्ट करवाया गया तथा सभी दुकानदारों को निर्देश दिये कि सभी खाद्य पदार्थों को ढक कर रखें।


उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 एवं नियम 2011 के तहत सभी खाद्य पदार्थ निर्माताओं व विक्रेताओं व खाद्य पदार्थ संचालको को  एफएसएसएआई द्वारा अधिकृत ट्रेनिंग पार्टनर से फोस्टेक का प्रशिक्षण लेना व एफएसएसएआई के तहत अपना कारोबार पंजीकृत करना होगा। उन्होंने बताया कि होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को हाईजिन रेटिंग सर्टिफिकेट के लिये आवेदन करना अनिवार्य है।


उन्होंने बताया कि एफएसएसएआई द्वारा अधिकृत ट्रेनिंग पार्टनर डिजीटल स्किल सर्टिफिकेशन संस्था द्वारा पंचकूला जिला के खाद्य कारोबारियों  को आॅनलाईन ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है। अधिक जानकारी के लिए डिजीटल स्किल सर्टिफिकेशन संस्था के संस्थापक से उनके मोबाइल नंबर 921683238 पर संपर्क किया जा सकता है।  

पंचकूला इन 4 स्थानों से खाद्य पदार्थों के लिए सेंपल


उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान राजू फूड कार्नर (रेहड़ी), सेक्टर 5 से  कढ़ी व  सफेद चने के सेंपल लिए गए। इसी प्रकार सेक्टर 5 स्थित बीरपाल की रेहड़ी से आटा व सफेद चने , रोहित फूड कार्नर सेक्टर 11 से  सफेद चने और  राजमा  तथा  सतपाल कोंबो सेक्टर 11 से  राजमा  के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

स्ट्रीट चाइल्ड बच्चों की फैमिली आईडी व आधार कार्ड जरूर बनवाएं अभिभावक : डा. गुरप्रीत कौर

– जागरूकता कैंप में 50 स्ट्रीट चाइल्ड बच्चों के बनाए आधार कार्ड व फैमिली आईडी


सिरसा, 08 जून।

For Detailed News


आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला बाल संरक्षण इकाई सिरसा द्वारा ओपन शेल्टर होम बेगू रोड़ में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय जागरूकता कैंप के दूसरे दिन लगभग 50 स्ट्रीट चाइल्ड बच्चों के बनाए आधार कार्ड व फैमिली आईडी बनाई गई।


जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर ने बताया कि कैंप का उद्देश्य झुग्गियों में रह रहे बच्चे, जोकि परिस्थिति वश भिक्षावृत्ति, बाल श्रम या कूड़ा बिनने में लग गए हैं, उन बच्चों को सरकार की योजनाओं का लाभ देकर  समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाना है। यदि कोई बच्चा किसी कारणवश स्कूल छोड चुका है तो उसका दाखिला पुन: करवाया जाएगा। इन बच्चों में से यदि कोई बच्चा स्पोनसशिप स्कीम की शर्तें पूर्ण करता है तो उसे स्कीम के तहत दो हजार रूपए मासिक लाभ दिया जाएगा। शिविर के दौरान अभिभावकों को सरकार की योजनाओं, बाल श्रम संबंधी कानून, जेजे एक्ट व शिक्षा का महत्व बताया गया। शिविर के दौरान बच्चों व उनके अभिभावकों को आधार कार्ड व फैमिली आईडी भी बनवाई गई। उन्होंने बताया कि जिला में जल्द ही मैगा जागरूकता कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसके माध्यम से इन बच्चों को विभिन्न विभागों से संबंधित सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।


जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने शिविर में शिरकत की और अधिकारियों को बच्चों की फैमिली आईडी व आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा अनीता वर्मा व समाजसेवी नारायण सिंह द्वारा दस्तावेजों की जांच की गई। शिविर में दस्तावेजों की जांच के उपरांत बच्चों के आधार कार्ड भी बनवाए गए। शिविर में पहुंचने पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लगभग 50 बच्चों के आधार कार्ड व फैमिली आईडी बनवाई गई। कुछ बच्चों के आधार कार्ड व फैमिली आईडी में त्रुटियां भी दूर की गई ताकि भविष्य में होने वाले मैगा कैंप के दौरान इन बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा सके व सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी दिलवाया जा सके।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के सदस्य भी मौजूद थे। शिविर में संरक्षण अधिकारी अंजना डूडी, सुनीता, रेखा पुर्णिमा मोंगा, सदस्य बाल कल्याण समिति मिनाक्षी, संतोष, राजेंद्र, प्रदीप व कमल, चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर जसप्रीत सिंह मौजूद थे।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

मुख्यमंत्री से स्वागत के लिए सिरसा जिला के लोगों में भारी उत्साह, 29 मई को ओढां की प्रगति रैली में उमड़ेगी रिकॉर्ड भीड़ : बिजली मंत्री

– बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने ओढ़ां प्रगति रैली को लेकर कालांवाली में ली कार्यकर्ताओं की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


सिरसा, 22 मई।

For Detailed News


हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत करने के लिए जिला सिरसा के लोगों में भारी उत्साह है और आने वाली 29 मई को ओढां की प्रगति रैली में 50 हजार से अधिक लोग मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए पहुंचेगे। मुख्यमंत्री सबका साथ-सबका विकास नीति पर चलते हुए कार्य कर रहें हैं और प्रदेश के जिस भी हलके में जाते हैं, करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देते हैं। मुख्यमंत्री का सिरसा जिला से विशेष लगाव है और हाल ही में अपने दौरे के दौरान उन्होंने सिरसा जिला में 368 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया था।


वे रविवार को कालांवाली की अनाज मंडी ने आयोजित सभा में पहुंचे और उन्होंने ओढ़ां प्रगति रैली के लिए कार्यकर्ताओं व आमजन को निमंत्रण दिया। जनसभा में पहुंचने पर बिजली मंत्री का भारी संख्या में पहुचे कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उनके साथ पूर्व विधायक बलकौर सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/


बिजली मंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का सबसे समृद्ध राज्य है और नीति आयोग ने भी कहा कि देश के सबसे अधिक मजबूत हरियाणा का फाइनेंसल इंफ्रास्ट्रक्टर है, यहां बिजली, पानी आदि किसी भी प्रकार की सुविधाओं को कोई कमी नहीं है। उन्होंने आशा की कि मुख्यमंत्री ओढां प्रगति रैली में जिला सिरसा के लिए बड़ी घोषणाएं करेंगे। प्रदेश की जनता का मुख्यमंत्री मनोहर लाल से लगाव है और इसी प्रेम के कारण लोग बढ़ चढ़कर ओढां प्रगति रैली में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 29 मई की ओढां में होने वाली प्रगति रैली ऐतिहासिक होगी, सिरसा की जनता में रैली को लेकर उत्साह का माहौल है।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

वाइस चेयरमैन पारीसा शर्मा ने शिशुगृह के बच्चों के साथ मनाई लोहड़ी

शिशुगृह में कोविड के नियमों को पालन करने हेतु दिए सख्त निर्देश

For Detailed News-

पंचकूला, 13 जनवरी- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह पंचकूला में नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया।


इस अवसर पर बच्चों को मूंगफली रेवड़ी और गज्जक वितरित की गई। इस दौरान बच्चे बेहद उत्साहित दिखाई दिए। उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने बताया कि शिशुगृह के बच्चे उनका अपना परिवार है और अपने परिवार के साथ त्योहार मनाना किसे अच्छा नहीं लगता। उन्होंने कहा कि बच्चों के चेहरों की मुस्कान ही उनका उद्देश्य है। इस दौरान उन्होंने बताया कि शिशुगृह में छोटे बच्चों को देखते हुए कोविड-19 के नियमों को सख्ती से पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं।


उन्होंने कहा कि बाहर से आए किसी भी व्यक्ति को बच्चों के पास अंदर जाने की अनुमति नहीं है और स्टाफ को भी निर्देश दिए गए हैं कि प्रतिदिन तापमान चेक करने के बाद ही अंदर जाने के निर्देश है और उसके साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर के प्रयोग के बाद ही स्टाफ का प्रवेश हेतु निर्देश दिए गए हैं। साफ सफाई के विशेष निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है और कोविड-19 के खतरे को देखते हुए हर आवश्यक एहतियात बरती जा रही है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि बच्चों का कल्याण ही परिषद का मुख्य उद्देश्य है और उसी उद्देश्य की पूर्ति सभी की प्राथमिकता है।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

नए साल से बिना वैक्सीन के बैंकों में नो एंट्री और नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर

– जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चेयरमैन एवं डीसी अनीश यादव की जनहित में अपील, कोरोना की दोनों डोज अवश्य लगवाएं


सिरसा, 30 दिसंबर।

For Detailed News-


हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार यदि आपने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है तो 31 दिसंबर तक कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के दृष्टिगत नए साल में पहली जनवरी से कोरोना सुरक्षा कवच के रूप में दोनों डोज नहीं लेने वाले लोगों को बस-ट्रेन से लेकर बैंक, मैरिज हाल, होटल-रेस्टोरेंट, सरकारी कार्यालयों, बाजारों, सब्जी मंडी, अनाज मंडी, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।


एक जनवरी के बाद दोनों डोज हैं बेहद जरूरी :
उपायुक्त अनीश यादव ने सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि एक जनवरी के बाद सब्जी मंडी, बार, रेस्टोरेंट, होटल, अनाज मंडी, डिपार्टमेंटल स्टोर, शराब बिक्री केंद्रों, मॉल, शापिंग कांप्लेक्स, सिनेमा हॉल, शहर के बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश हेतु कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की दोनों डोज ली जानी बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि पूर्ण रूप से दोनों डोज वैक्सीनेशन के बाद ही बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर यात्रा की स्वीकृति रहेगी। वहीं धार्मिक स्थलों, पेट्रोल पंप, सीएनजी स्टेशन, एलपीजी से सिलेंडर बिक्री केंद्र, शुगर मील, मिल्क बूथ, राशन डिपो पर केवल दोनों डोज लगवाने वालों को ही सामान उपलब्ध होगा। निजी व सरकारी सेक्टर में व बैंक में वैक्सीनेशन की दोनों डोज ले चुके लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। कालॅज व पॉलिटेक्निक के 18 साल से अधिक आयु के युवाओं को भी वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित होगा। जिम, पार्क, व्यायामशाला आदि में केवल दोनों डोज ले चुके लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। सरकारी कार्यालयों में भी कोई भी कर्मचारी दोनों डोज लिए बिना प्रवेश नहीं करेगा।

https://propertyliquid.com


कोरोना से बचाव के लिए सशक्त सुरक्षा कवच जरूरी :
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर पूरी तरह सजग एवं सतर्क हैं। अधिकारी सरकार की गाइडलाइन व हिदायतों की जिला में पूर्ण रूप से पालना सुनिश्चित करवाएं। इसके लिए समय-समय पर औचक निरीक्षण अभियान भी चलाए जा रहे हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिन्होंने कोरोना रोधी पहली व दूसरी डोज नहीं लगवाई है वे दोनों डोज अवश्य लगवाएं ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना के ऑमिक्रॉन वेरिएंट के मामले देश में सामने आने के कारण अब सावधानी ही कोरोना से दूरी बनाए रखने का सशक्त माध्यम है। ऐसे में मास्क की उपयोगिता के साथ वैक्सीनेशन स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत सुरक्षा कवच है।


कोरोना के नए वेरिएंट से फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सतर्क :
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है और किसी भी रूप से कोरोना के नए वैरिएंट का फैलाव न हो इसके लिए हर स्तर पर सुरक्षात्मक कदम उठाने में प्रशासन सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है। कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा लोगों से एहतियात बरतने के निर्देश देने के साथ ही वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की अपील भी की जा रही है। उन्होंने जिला की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से भी आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दूसरी डोज लेने वाले लोगों को प्रोत्साहित करते हुए वैक्सीनेशन प्रक्रिया में भागीदार बनें।

सोलर पंप सिस्टम किसी अन्य को बेचने पर वापिस ली जाएगी सब्सिडी

सिरसा, 14 दिसंबर।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग से सोलर पम्पिंग सिस्टम स्कीम के तहत सोलर पंप लगवाए जाते हैं। सोलर पंप लगवाने पर 75 प्रतिशत अनुदान सरकार द्वारा दिया जाता है, योजना के तहत लगवाए गए सोलर पंप को किसानों को जिस जगह पर सोलर सिस्टम लगे होते है वहां से इसे जगह बदल कर दूसरी जगह नहीं लगाया जा सकता। लेकिन अब विभाग की संज्ञान में आया है की कुछ किसान इस सोलर पंप सिस्टम को एक जगह से दूसरी जगह बदल कर लगा देते है जिससे संबंधित कंपनी द्वारा उनकी गारंटी भी खत्म हो जाती है। कुछ किसान सोलर पंप सिस्टम अन्य किसानों को बेच देते है, ऐसे किसानों से सरकार द्वारा दी गई सब्सिडी राशि वापस ली जाएगी और सरकार की हिदायतों अनुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लाभार्थी किसानों से अनुरोध किया है कि वे अपने सोलर पंप सिस्टम को एक जगह से दूसरी जगह न बदले और न ही किसी अन्य किसान को अपना सोलर पंप न बेचे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

हरिद्वार में लगने वाला कावड़ मेला हुआ स्थगित-उपायुक्त

उपायुक्त ने जिला वासियों से कावड़ न लेने जाने की, की अपील

For Detailed News-

पंचकूला, 11 अगस्त- कोविड-19 महांमारी के दृष्टिगत भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा सभी प्रकार के सामाजिक, राजनैतिक समारोहों सहित खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक अन्य आयोजनों पर रोक लगाई गई है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि कोविड-19 महांमारी के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा भी इस वर्ष कावड़ मेले को स्थगित कर दिया गया है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि श्रावण महीने में उत्तराखण्ड में धार्मिक नगरी हरिद्वार में कावड़ मेले का आयोजन किया जाता है। देशभर से करोड़ों कावड़ियों द्वारा मेले में भाग लेकर गंगा जल भरा जाता है। लेकिन इस वर्ष कोविड-19 महांमारी के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने जिलावासियों से अपील की वे हरिद्वार में कावड़ लेने न जायें और अपने सगे संबंधियों को भी इस बारे जानकारी दें ताकि कोरोना वायरस की इस भयंकर बीमारी को बढने से रोका जा सके।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

बाल बहादुरी पुरस्कार-2021 के लिए आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

पंचकूला, 10 अगस्त- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद्, चण्डीगढ तथा जिला बाल कल्याण परिषद्, पंचकूला के माध्यम से भारतीय बाल कल्याण परिषद्, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार-2021 प्रदान किया जायेगा। पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

https://propertyliquid.com


इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचकूला के उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के प्रधान श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिस बच्चे ने 1 जुलाई 2020 से 30 सितम्बर, 2021 के दौरान कोई भी साहसपूर्ण व बहादुरी का कार्य किया हो, विषेशकर किसी की जान अपनी जान पर खेल कर बचाई हो और जिसकी उम्र घटना के दिन 6 वर्ष से 18 वर्ष के बीच हो, अपना आवेदन जिला बाल कल्याण परिषद् के कार्यालय, बेज नंबर 19, सेक्टर 14, पंचकूला में जमा करवा सकता है। आवेदन पत्र का प्रारुप www.iccw.co.in से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र तथा अन्य शर्त्तो हेतू कार्यालय या ई मेल [email protected] पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु दूरभाष नबर 0172-2586554 तथा मोबाइल नंबर 9876025299 पर संपर्क किया जा सकता है।


*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन

सिरसा, 10 अगस्त।

For Detailed News-


हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 11 सितंबर 2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव अनुराधा ने बताया कि आपसी सहमति से हल हो सकने वाले मामलों में राष्ट्रीय लोक अदालत बहुत ही कारगर सिद्ध हो रही हैं। लोक अदालत में सस्ता और सुलभ न्याय मिलता है तथा इसकी प्रक्रिया बिलकुल संक्षिप्त व साधारण है, जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से केस का निपटारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में सुनाए गए फैसले के खिलाफ अपील दायर नहीं की जा सकती।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

PU Results

Chandigarh August 6, 2021

For Detailed News-

This is to inform that the result of examination December, 2020 & May, 2021 of the following courses have been declared/made public today.

1.      B.A. LLB (Hons) (5 Year Integrated Course) 2nd Semester Examination –  December, 2020

2.      B.Com. LLB (Hons) (5 Year Integrated Course) 2nd Semester Examination –                 December, 2020

3.      Master of Computer Applications (MCA) 5th Semester Examination –  December, 2020

4.      B.A. LLB (Hons) (5 Year Integrated Course) 8th Semester Examination – December, 2020

5.      B.Com. LLB (Hons) (5 Year Integrated Course) 8th Semester Examination –              December, 2020

The same can be seen at the respective Departments/Colleges or Panjab University website.

https://propertyliquid.com