एसडीएम ने धान  खरीद का पंचकुला मंडी में किया निरीक्षण

श्रमिकों की बेटी की शादी में कन्यादान के रूप में दी जाती है एक लाख रुपये की राशि : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 03 जुलाई।

For Detailed News-


हरियाणा भवन एवं संनिर्माण श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से श्रमिकों को विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। बोर्ड द्वारा श्रमिकों की बेटी की शादी के लिए एक लाख एक हजार रुपए की राशि कन्यादान के रूप में प्रदान की जाती है और यह सुविधा श्रमिक की तीन बेटियों तक प्रदान की जाती है।


उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत श्रमिक की यदि कार्य करते हुए मृत्यु होने पर 5 लाख रुपये तथा अचानक मृत्यु पर 2 लाख 15 हजार रुपए  की सहायता राशि भी दी जाती है। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा मातृत्व लाभ के लिए 36 हजार, पितृत्व लाभ के लिए 21 हजार रुपये, कामगारों को 5 वर्ष में एक बार नए औजारों की खरीद के लिए 8 हजार रुपये, पंजीकृत महिला कामगारों को उनकी सदस्यता के नवीनीकरण के समय साड़ी, सूट, चप्पल, रेनकोट, छाता, रबड़ मैट्रस, बर्तन व नैपकिन खरीदने के लिए हर वर्ष 51 सौ रुपए दिए जाते हैं। इसी प्रकार कामगारों को साइकिल खरीदने के लिए 3 हजार रुपये की वित्तीय राशि तथा महिला श्रमिक को सिलाई मशीन दी जाती है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि पंजीकृत कामगार व उसके परिवार के चार सदस्यों को 4 वर्ष में एक बार धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण के लिए रेलवे की द्वितीय श्रेणी व साधारण रोडवेज बसों का किराया भी दिया जाता है। पंजीकृत कामगारों के जो बच्चे मेडिकल अथॉरिटी द्वारा 50 प्रतिशत या इससे अधिक शारीरिक अथवा मानसिक रूप से अक्षम व दिव्यांग घोषित किए गए हैं, उन्हें दो हजार रुपये प्रति माह सहायता राशि दी जाती है। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर किसी दुर्घटना में स्थाई रूप से दिव्यांग होने पर पंजीकृत कामगार को दिव्यांग प्रतिशतता के आधार पर डेढ़ से तीन लाख रुपये तक की एकमुश्त वित्तीय सहायता दी जाती है। किसी संक्रामक बीमारी या कार्यस्थल पर दुर्घटना के कारण दिव्यांग होने पर तीन हजार रुपये प्रति माह पेंशन देने का प्रावधान भी किया गया है। उल्लेखनीय है कि ये सुविधाएं पंजीकृत श्रमिक को उसके पंजीकरण होने के एक वर्ष बाद ही दी जाती है।

एसडीएम ने धान  खरीद का पंचकुला मंडी में किया निरीक्षण

जिला में कल से शरू होगा सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे फ़ॉर पोलियो अभियान – विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

  • 27 जून से 29 जून तक अधिक रिस्क वाले क्षेत्रों में रहने वाले 0-5 वर्ष के 20,519 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा – उपायुक्त

-आज एडवांस एक्टिविटी के तहत पंचकूला के अर्बन स्लम में रहने वाले 534 बच्चों को पोलियो की डोज़ दी गयी- उपायुक्त

पंचकूला जून 26: उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में कल 27 जून से सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे फ़ॉर पोलियो शुरू हो रहा है। इसके अंतर्गत 27 जून से 29 जून तक अधिक रिस्क वाले क्षेत्रों में रहने वाले 0-5 वर्ष के 20,519 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।


उपायुक्त ने बताया की सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे फ़ॉर पोलियो के सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि जिला में 542 हाई रिस्क वाले स्थानों की पहचान की गई है जिसमे कंस्ट्रक्शन साइट्स, ईंट के भट्ठे, पोल्ट्री फार्म, इंदिरा कॉलोनी, राजीव कॉलोनी इत्यादि शामिल है।
उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग की 332 सदस्यों की टीम का गठन किया गया है जो ऐसे हाई रिस्क वाले स्थानो पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएगी। इसके अलावा 26 मोबाइल टीम भी बनाई गई है। साथ ही विभाग के कोल्ड चैन पॉइंट्स पर भी फिक्स्ड बूथ की व्यवस्था की गई वहां भी पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने यह भी बताया कि विभाग द्वारा आज एडवांस एक्टिविटी का आयोजन किया गया जसके तहत पंचकूला के अर्बन स्लम में रहने वाले 534 बच्चों को पोलियो की डोज़ दी गयी।

ड्राइव वैक्सिनेटिन के दौरान दूसरे दिन भी भारी उत्साह – उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला 22 मई। उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने कहा कि पंचकुला के सभी नागरिकों के लिए चलाए गए वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे दिन भी टीकाकरण को लेकर भारी उत्साह रहा और लोगो ने बढ़चढ़ कर टीकाकरण करवाया। स्वाथ्य विभाग ने व्यापक स्तर पर ड्राइव थ्रू के माध्यम से वैक्सीनेशन अभियान चलाया है। यह अभियान बहुत ही सफल रहा है और इसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के अलावा रेडक्रास के 25 स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं ने सराहनीय कार्य गया। स्वास्थ्य विभाग के अलावा पुलिस एवम् अन्य कर्मचारियों को रेडक्रास की और से भोजन, पानी आदि की सुविधा उपलब्ध करवाई गई।
उन्होंने बताया कि प्रशासन का यह बड़ा ही सराहनीय कदम रहा और इसमें लगभग 5 हजारलोगो में वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स में वैक्सीनेशन करवाई।

https://propertyliquid.com
उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन सेंटर पर लोग अपने वाहन से आये और नंबर आने पर अपने वाहन में बैठे ही वैक्सीनेशन करवा कर चले गए है। वहीं वैक्सीन लगवाने के बाद पार्किंग व्यवस्था में अपने वाहन को पार्क कर आराम किया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उडीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल जी की धर्मपत्नी स्वर्गीय सुशीला देवी (प्रथम महिला उडीसा) की स्मृति में श्री रामशरणम पाठ व श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

सिरसा, 7 फरवरी।


महामहिम राज्यपाल उडीसा प्रो. गणेशी लाल जी की धर्मपत्नी स्वर्गीय सुशीला देवी (प्रथम महिला उडीसा) की स्मृति में सिरसा-हिसार रोड़ स्थित रॉयल हवेली में श्री रामशरणम पाठ व श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, हरियाणा के उप मुख्यमंत्री, बिजली व शिक्षा मंत्री सहित विभिन्न मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों, विधायकों, नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों व आमजन ने श्रद्धासुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

For Detailed News-


श्रद्धांजलि सभा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़, उप मुख्यमंत्री हरियाणा दुष्यंत चौटाला, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, महिला बाल विकास विभाग मंत्री कमलेश ढांडा, विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा, राज्य सूचना आयुक्त भूपेंद्र धर्माणी, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी सुभाष बराला, पूर्व मंत्री रामबिलाश शर्मा, पूर्व मंत्री विपुल गोयल, पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी, विधायक हिसार डा. कमल गुप्ता, विधायक फतेहाबाद दूड़ा राम, विधायक पलवल दीपक मंगला, विधायक भिवानी घनश्याम सर्राफ, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, शमशेर खरकड़ा, डा. केवी सिंह, गोबिंद कांडा, सतेंद्र एडवोकेट सहित अनेक  नेताओं के अलावा जिला नगर आयुक्त रेवाड़ी दिनेश यादव, अतिरिक्त उपायुक्त नूंह मुनीष नागपाल, डीटीओ झज्जर अशोक बंसल सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों ने स्वर्गीय सुशीला देवी के चित्र के समक्ष अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी ने दो मिनट का मौन रख भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर स्वर्गीय सुशीला देवी की आत्मा की शांति के लिए श्री रामशरणम का पाठ भी किया गया। श्रद्धाजंलि सभा में पहुंचे सभी ने एक-एक कर महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल जी व उनके परिवार के सदस्यों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की। श्रद्धांजलि सभा के समापन उपरांत सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।

https://propertyliquid.com


उडीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल जी ने कहा कि सुशीला देवी मिलनसार व मधुर स्वभाव की होने के साथ-साथ धार्मिक प्रवृति की थी। वे विलक्षण व्यक्तित्व की धनी थी तथा उनका बच्चों से विशेष स्नेह व लगाव था। उन्होंने सुशीला देवी से जुड़े अनेक संस्मरणों को याद कर उपस्थितजन के साथ सांझे किए। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को सिरसा जिलावासियों का हर परिस्थिति में हमेशा स्नेह व सहयोग मिला है। महामहिम राज्यपाल के सुपुत्र मनीष सिंगल अपनी माता स्वर्गीय सुशीला देवी के संस्मरण बताते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि दिन के 12 घंटे वे अपनी माता जी के साथ व्यतीत करते थे और वह हमेशा मेरा व मेरे परिवार का मार्गदर्शन करती रहती थी।


दिव्यांगों को ट्राई साईकिल व कंबल तथा ट्रस्ट को किया गौ उपचार वाहन भेंट :


महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने स्वर्गीय सुशीला देवी (प्रथम महिला उडीसा) की स्मृति में दिव्यांगजनों को 15 ट्राई साईकिल व कंबल भेंट किए। इसके अलावा श्री श्याम गौ रक्षा दल मैमोरियल ट्रस्ट को गौ उपचार वाहन भेंट किया।  

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए राष्ट्रीय पोलियो अभियान के तीसरे व अंतिम दिन तक जिले में जन्म से पांच वर्ष आयु तक के 71490 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।

For Detailed News-

पंचकूला 2 फरवरी- स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए राष्ट्रीय पोलियो अभियान के तीसरे व अंतिम दिन तक जिले में जन्म से पांच वर्ष आयु तक के 71490 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।

https://propertyliquid.com


सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने बताया कि जिला में 71 हजार 483 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्या रखा गया था जबकि कुल 71 हजार 490 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। उन्होंने बताया कि लगातार तीन दिन तक ग्रामीण क्षेत्र के 45 हजार 399 तथा शहरी क्षेत्र के 26 हजार 91 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई है ओर जिला में राष्ट्रीय पोलियो अभियान पूर्ण रूप से सफल रहा।

एसडीएम ने धान  खरीद का पंचकुला मंडी में किया निरीक्षण

Tertiary Treated Water Supply to hit from sector 14 to 29

For Detailed News-

Chandigarh, December 22:- This is for the information of the general public that due to ongoing work of installation of aerators/mixers for tertiary treated water at UGR Sector 29B, Chandigarh, there will be no Tertiary Treated water supply in Sector 14 to Sector 29, Chandigarh from 23.12.2020 to 01.01.2020. Residents are to bear with Municipal Corporation, Chandigarh.

https://propertyliquid.com

ग्रामीण स्वच्छता के प्रति हों जागरूक, जिला को कचरा मुक्त बनाने में करे सहयोग : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 4 दिसंबर।


स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण में जिला को कचरा मुक्त किया जाएगा। मिशन के प्रथम चरण में जिला को खुले में शौच से मुक्त किया गया था। कचरा मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए अब ग्रामीण क्षेत्र में भी एनजीटी के नियमों को लागू किया जाएगा, ताकि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूता बढे। इसके साथ ही ग्रामीणों को खुले में कूड़ा न डालने, गंदे पानी की सही निकासी करने आदि के लिए भी जागरूक किया जाएगा।

For Detailed News-


स्वच्छ भारत मिशन कमेटी के चेयरमैन एवं उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि गांव में लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक करने के लिए सक्षम युवाओं की ड्यूटी लगाई जाएगी। इस कार्य के लिए 350 सक्षम युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। ये युवा ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। इसके साथ ही ग्रामीणों को गंदे पानी के लिए सोखता गढ्ढे बनाने, गलियों व सड़कों पर कूरड़ी व बनछटी के ढेर न लगाने आदि के लिए भी जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि अब गांव में भी एनजीटी के नियम लागू होंगे। यदि कोई व्यक्ति गांव में गंदगी या अस्वच्छता फैलाता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

https://propertyliquid.com


सक्षम युवा सरपंचों के सहयोग से उठवाएंगे कूड़े व बंछटी के ढेर :


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि गांव में गलियों व सड़कों के दोनों ओर कूड़े (कूरड़ी) व बंछटी के ढेर लगा देना स्वच्छता की दृष्टि से प्रमुख समस्या है। सक्षम युवा ग्रामीणों को इसके लिए जहां जागरूक करेंगे,  वहीं सरपंच के सहयोग से सड़कों व गलियों पर लगाई गई कूरडिय़ों व बंछटी के ढेर को हटवाने का काम करेंगे। यदि कोई व्यक्ति इसके लिए बाधा पहुंचाता है, तो उसके खिलाफ नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


पोलिथीन की जगह जूट व कपड़े थैलों के लिए किया जाएगा प्रेरित :


उपायुक्त ने कहा हकि पोलिथीन अगलनशील होने के कारण यह भूमि के जल स्तर में अवरोध पैदा करता है। बारिश के पानी को जमीन में नहीं जाने देता, जिसके कारण भूमि का जल स्तर दिन प्रति दिन नीचे जा रहा है। इसके अलावा पोलिथीन को जलाने से निकलने वाला धुंआ वायु प्रदूषण फैलाता है। लोगों को सक्षम युवाओं के माध्यम से सामान को लाने व ले जाने के लिए पोलिथीन के थैले की जगह जूट व कपड़े से बने थैले का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जाएगा।

गांव में ही होगा कचरा प्रबंधन, कचरा शैड के लिए भेजे एस्टिमेंट :


स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक सुखविंद्र सिंह बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में भी कचरा प्रबंधन किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक गांव में कचरा शैड बनाए जाएंगे। विभाग को इसके लिए एस्टिमेंट बनाकर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि कचरा शैड के अलावा गंदे पानी की निकासी के लिए सोखता गड्डों का निर्माण किया जाएगा। इस कार्य को पूरा करने के लिए 31 मार्च तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

बिना मॉस्क वालों के किए जाएंगे चालान : एसडीएम दिलबाग सिंह

ऐलनाबाद, 25 नंवबर।


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि लोगों के लापरवाह होने के चलते एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढने लगा है। आमजन को मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग की कड़ाई से अनुपालना करनी होगी। मॉस्क कोरोना बचाव का सबसे अचूक उपाय है। यदि सभी लोग मॉस्क लगाकर रहें, तो कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियम व हिदायतें प्रशासन की ओर से जारी की जाती हैं। इसके बावजूद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को हल्के में लेने की भूल न करें। समय पर जांच व इलाज न करवाने पर मृत्यु तक हो सकती है। लक्षण दिखने पर स्वयं आगे आकर जांच करवाएं और इस कार्य में प्रशासन का सहयोग करें। आमजन इस बीमारी की गंभीरता को समझें और नियमों की कड़ाई से अनुपालना करें।


एसडीएम ने कहा कि सर्दी के मौसम में कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका अधिक बढ जाती है। इसलिए में सर्दियों के इन महीनों में कोरोना को लेकर और अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। मॉस्क को कोरोना बचाव का सबसे अचूक उपाय माना गया है। मॉस्क लगाने से संक्रमण से बचाव संभव है। मॉस्क लगाकर स्वयं को व दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि आमजन भीड़-भाड़ के स्थान से बचें और घर से जरूरी होने पर ही निकलें। घर से निकलते समय मास्क जरूर पहनें। सरकार की ओर से मॉस्क न पहनने वालों के लिए 500 रुपये जुर्माना का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि लोग के डर से नहीं बल्कि अपनी जान की परवाह को लेकर मॉस्क लगाएं। कई बार देखा गया है कि कई लोग मॉस्क लगाते भी हैं, लेकिन वे सही ढंग से नहीं लगाते। मॉस्क को इस प्रकार से लगाकर रखें कि नाक व मूंह दोनों पूरी तरह से ढंके हों।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि मॉस्क न लगाने वालों के खिलाफ कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। कोई भी व्यक्ति जोकि मॉस्क नहीं लगाए पाया जाता है, तो उसका तुरंत प्रभाव से चालान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ यह सबकी सांझा लड़ाई है और इस लड़ाई को हमें आपसी सहयोग के साथ जितना है। कोरोना बीमारी को लेकर जो भी हिदायतें व नियम सरकार या प्रशासन द्वारा जारी किए जाते हैं, उनका पालन करें और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मॉस्क लगाकर रखें, कोरोना से स्वयं भी बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। 

माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने नवरात्र के तीसरे दिन माता के चरणों में 11 लाख 19 हजार 607 रुपए राषि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै।

पंचकूला 19 अक्तूबर- माता मनसा देवी मंदिर काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने नवरात्र के तीसरे दिन माता के चरणों में 11 लाख 19 हजार 607 रुपए राषि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै। इसके अलावा 27 हजार 200 रुपए की राषि ड्राई प्रसाद वितरण में एकत्र हुई है।

For Detailed News-


उपायुक्त एवं मुख्य प्रषासक मुकेष कुमार आहूजा ने बताया कि श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में 71 सिलवर के नग तथा काली माता मंदिर में 6 सोने के नग व 4 सिलवर के नग चढाए है। इस प्रकार सोने का वजन 3.93 ग्र्राम व चांदी का वजन 431.273 ग्राम है। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी पर कुल 9 लाख 4 हजार 168 रुपए तथा काली माता मंदिर कालका में 2 लाख 15 हजार 439 रुपए की राषि चढाई है। इसी प्रकार प्रसाद वितरण योजना में माता मनसा देवी मंदिर में 100 ग्राम में 21 हजार 550 रुपए तथा 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 25 हजार 600 रुपए ओर काली माता मंदिर में 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 1800 रुपए व 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 1600 रुपए की राषि सहित कुल 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 23 हजार 500 रुपए तथा 200 ग्राम वितरण प्रसाद में 27 हजार 200 रुपए की राषि एकत्र हुई है।


उन्होंने बताया कि कालका में तीसरे नवरात्र में लगभग 2525 हजार व माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 10028 श्रद्वालुओं का आगमन हुआ है ओर तीसरे दिन तक 56 लाख 4 हजार 646 रुपए की राषि चढाई गई है।

https://propertyliquid.com


पंचकूला 19 अक्तूबर- – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया जिला की रायपुररानी, बरवाला व पंचकूला सहित तीनों मंण्डियों में अब तक किसानों के 75596 मिट्रिक टन धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है।

उपायुक्त ने बताया कि उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में 11820 मिट्रिक टन, रायपुररानी में 24376 मिट्रिक टन व बरवाला में 39400 मिट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।


उपायुक्त ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर धान का उठान भी जारी है। अब तक खरीदे गए धान में से 66658 मिट्रिक टन का उठान किया गया तथा शेष धान का उठान कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उचित दूरी का पालन करते हुए जिला की इन मण्डियों में धान की खरीद युद्ध स्तर पर की जा रही है।

रिज्यूम से बेहतर कैरियर की शुरूआत- तामोसी सरकार

For Detailed News-

पंचकूला 26 सितम्बर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के निर्देशानुसार महाविद्यालय परिसर में आॅनलाईन प्लेसमेंट वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में मुख्य वक्ता तामोसी मोईतरा सरकार ने विद्यार्थियों को रिज्यूम लेखन विषय के बारे में बारिकी से अवगत करवाया।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि रिज्यूम एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो विद्यार्थियों के कैरियर की शुरूआत में बनाना होता है और इसका बहुत ही ज्यादा प्रभाव पड़ता है। इसलिए विद्यार्थियों को बहुत ही सोच समझकर रिज्यूम बनाना चाहिए ओर प्रभावशाली लिखना चाहिए जिससे हमारी खुबियां निखर कर आएं। उन्होंने बताया कि किसी भी जाॅब के लिए जाने से पहले हमारे पास अच्छा रिज्यूम होना अनिवार्य है जो हमारी इमेज के बारे में अवगत करवाता है। रिज्यूम में आईडी, मोबाईल नम्बर, ई-मेल, पता आदि साफ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे महामारी के दौर में विद्यार्थी अपना वीडियो रिज्यूम भी बनाकर भेज सकते है। उन्होंने विद्यार्थियों को वीडियो रिज्यूम के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।