ग्रामीण स्वच्छता के प्रति हों जागरूक, जिला को कचरा मुक्त बनाने में करे सहयोग : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 4 दिसंबर।


स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण में जिला को कचरा मुक्त किया जाएगा। मिशन के प्रथम चरण में जिला को खुले में शौच से मुक्त किया गया था। कचरा मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए अब ग्रामीण क्षेत्र में भी एनजीटी के नियमों को लागू किया जाएगा, ताकि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूता बढे। इसके साथ ही ग्रामीणों को खुले में कूड़ा न डालने, गंदे पानी की सही निकासी करने आदि के लिए भी जागरूक किया जाएगा।

For Detailed News-


स्वच्छ भारत मिशन कमेटी के चेयरमैन एवं उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि गांव में लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक करने के लिए सक्षम युवाओं की ड्यूटी लगाई जाएगी। इस कार्य के लिए 350 सक्षम युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। ये युवा ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। इसके साथ ही ग्रामीणों को गंदे पानी के लिए सोखता गढ्ढे बनाने, गलियों व सड़कों पर कूरड़ी व बनछटी के ढेर न लगाने आदि के लिए भी जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि अब गांव में भी एनजीटी के नियम लागू होंगे। यदि कोई व्यक्ति गांव में गंदगी या अस्वच्छता फैलाता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

https://propertyliquid.com


सक्षम युवा सरपंचों के सहयोग से उठवाएंगे कूड़े व बंछटी के ढेर :


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि गांव में गलियों व सड़कों के दोनों ओर कूड़े (कूरड़ी) व बंछटी के ढेर लगा देना स्वच्छता की दृष्टि से प्रमुख समस्या है। सक्षम युवा ग्रामीणों को इसके लिए जहां जागरूक करेंगे,  वहीं सरपंच के सहयोग से सड़कों व गलियों पर लगाई गई कूरडिय़ों व बंछटी के ढेर को हटवाने का काम करेंगे। यदि कोई व्यक्ति इसके लिए बाधा पहुंचाता है, तो उसके खिलाफ नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


पोलिथीन की जगह जूट व कपड़े थैलों के लिए किया जाएगा प्रेरित :


उपायुक्त ने कहा हकि पोलिथीन अगलनशील होने के कारण यह भूमि के जल स्तर में अवरोध पैदा करता है। बारिश के पानी को जमीन में नहीं जाने देता, जिसके कारण भूमि का जल स्तर दिन प्रति दिन नीचे जा रहा है। इसके अलावा पोलिथीन को जलाने से निकलने वाला धुंआ वायु प्रदूषण फैलाता है। लोगों को सक्षम युवाओं के माध्यम से सामान को लाने व ले जाने के लिए पोलिथीन के थैले की जगह जूट व कपड़े से बने थैले का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जाएगा।

गांव में ही होगा कचरा प्रबंधन, कचरा शैड के लिए भेजे एस्टिमेंट :


स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक सुखविंद्र सिंह बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में भी कचरा प्रबंधन किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक गांव में कचरा शैड बनाए जाएंगे। विभाग को इसके लिए एस्टिमेंट बनाकर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि कचरा शैड के अलावा गंदे पानी की निकासी के लिए सोखता गड्डों का निर्माण किया जाएगा। इस कार्य को पूरा करने के लिए 31 मार्च तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

बिना मॉस्क वालों के किए जाएंगे चालान : एसडीएम दिलबाग सिंह

ऐलनाबाद, 25 नंवबर।


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि लोगों के लापरवाह होने के चलते एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढने लगा है। आमजन को मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग की कड़ाई से अनुपालना करनी होगी। मॉस्क कोरोना बचाव का सबसे अचूक उपाय है। यदि सभी लोग मॉस्क लगाकर रहें, तो कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियम व हिदायतें प्रशासन की ओर से जारी की जाती हैं। इसके बावजूद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को हल्के में लेने की भूल न करें। समय पर जांच व इलाज न करवाने पर मृत्यु तक हो सकती है। लक्षण दिखने पर स्वयं आगे आकर जांच करवाएं और इस कार्य में प्रशासन का सहयोग करें। आमजन इस बीमारी की गंभीरता को समझें और नियमों की कड़ाई से अनुपालना करें।


एसडीएम ने कहा कि सर्दी के मौसम में कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका अधिक बढ जाती है। इसलिए में सर्दियों के इन महीनों में कोरोना को लेकर और अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। मॉस्क को कोरोना बचाव का सबसे अचूक उपाय माना गया है। मॉस्क लगाने से संक्रमण से बचाव संभव है। मॉस्क लगाकर स्वयं को व दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि आमजन भीड़-भाड़ के स्थान से बचें और घर से जरूरी होने पर ही निकलें। घर से निकलते समय मास्क जरूर पहनें। सरकार की ओर से मॉस्क न पहनने वालों के लिए 500 रुपये जुर्माना का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि लोग के डर से नहीं बल्कि अपनी जान की परवाह को लेकर मॉस्क लगाएं। कई बार देखा गया है कि कई लोग मॉस्क लगाते भी हैं, लेकिन वे सही ढंग से नहीं लगाते। मॉस्क को इस प्रकार से लगाकर रखें कि नाक व मूंह दोनों पूरी तरह से ढंके हों।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि मॉस्क न लगाने वालों के खिलाफ कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। कोई भी व्यक्ति जोकि मॉस्क नहीं लगाए पाया जाता है, तो उसका तुरंत प्रभाव से चालान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ यह सबकी सांझा लड़ाई है और इस लड़ाई को हमें आपसी सहयोग के साथ जितना है। कोरोना बीमारी को लेकर जो भी हिदायतें व नियम सरकार या प्रशासन द्वारा जारी किए जाते हैं, उनका पालन करें और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मॉस्क लगाकर रखें, कोरोना से स्वयं भी बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। 

माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने नवरात्र के तीसरे दिन माता के चरणों में 11 लाख 19 हजार 607 रुपए राषि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै।

पंचकूला 19 अक्तूबर- माता मनसा देवी मंदिर काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने नवरात्र के तीसरे दिन माता के चरणों में 11 लाख 19 हजार 607 रुपए राषि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै। इसके अलावा 27 हजार 200 रुपए की राषि ड्राई प्रसाद वितरण में एकत्र हुई है।

For Detailed News-


उपायुक्त एवं मुख्य प्रषासक मुकेष कुमार आहूजा ने बताया कि श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में 71 सिलवर के नग तथा काली माता मंदिर में 6 सोने के नग व 4 सिलवर के नग चढाए है। इस प्रकार सोने का वजन 3.93 ग्र्राम व चांदी का वजन 431.273 ग्राम है। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी पर कुल 9 लाख 4 हजार 168 रुपए तथा काली माता मंदिर कालका में 2 लाख 15 हजार 439 रुपए की राषि चढाई है। इसी प्रकार प्रसाद वितरण योजना में माता मनसा देवी मंदिर में 100 ग्राम में 21 हजार 550 रुपए तथा 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 25 हजार 600 रुपए ओर काली माता मंदिर में 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 1800 रुपए व 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 1600 रुपए की राषि सहित कुल 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 23 हजार 500 रुपए तथा 200 ग्राम वितरण प्रसाद में 27 हजार 200 रुपए की राषि एकत्र हुई है।


उन्होंने बताया कि कालका में तीसरे नवरात्र में लगभग 2525 हजार व माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 10028 श्रद्वालुओं का आगमन हुआ है ओर तीसरे दिन तक 56 लाख 4 हजार 646 रुपए की राषि चढाई गई है।

https://propertyliquid.com


पंचकूला 19 अक्तूबर- – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया जिला की रायपुररानी, बरवाला व पंचकूला सहित तीनों मंण्डियों में अब तक किसानों के 75596 मिट्रिक टन धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है।

उपायुक्त ने बताया कि उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में 11820 मिट्रिक टन, रायपुररानी में 24376 मिट्रिक टन व बरवाला में 39400 मिट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।


उपायुक्त ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर धान का उठान भी जारी है। अब तक खरीदे गए धान में से 66658 मिट्रिक टन का उठान किया गया तथा शेष धान का उठान कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उचित दूरी का पालन करते हुए जिला की इन मण्डियों में धान की खरीद युद्ध स्तर पर की जा रही है।

रिज्यूम से बेहतर कैरियर की शुरूआत- तामोसी सरकार

For Detailed News-

पंचकूला 26 सितम्बर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के निर्देशानुसार महाविद्यालय परिसर में आॅनलाईन प्लेसमेंट वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में मुख्य वक्ता तामोसी मोईतरा सरकार ने विद्यार्थियों को रिज्यूम लेखन विषय के बारे में बारिकी से अवगत करवाया।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि रिज्यूम एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो विद्यार्थियों के कैरियर की शुरूआत में बनाना होता है और इसका बहुत ही ज्यादा प्रभाव पड़ता है। इसलिए विद्यार्थियों को बहुत ही सोच समझकर रिज्यूम बनाना चाहिए ओर प्रभावशाली लिखना चाहिए जिससे हमारी खुबियां निखर कर आएं। उन्होंने बताया कि किसी भी जाॅब के लिए जाने से पहले हमारे पास अच्छा रिज्यूम होना अनिवार्य है जो हमारी इमेज के बारे में अवगत करवाता है। रिज्यूम में आईडी, मोबाईल नम्बर, ई-मेल, पता आदि साफ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे महामारी के दौर में विद्यार्थी अपना वीडियो रिज्यूम भी बनाकर भेज सकते है। उन्होंने विद्यार्थियों को वीडियो रिज्यूम के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

पोषण अभियान के तहत बच्चों का वनज मापते हुए, रैलियों के माध्यम से जागरूक करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ट एवं अन्य महिला अधिकारी।

पंचकूला 14 सितम्बर – महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे पोषण अभियान के तहत सोशल डिस्टेंस, मास्क एवं सेनीजाईज का उपयोग करते हुए स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से गांव स्तर पर पहंुचकर महिलाओं को स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें पोष्टिक एवं प्रोटीन युक्त आहार लेने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में व्यापक स्तर पर पोषण जागरूक माह मनाया जा रहा है। इसके तहत गांव स्तर गर्भवती महिलाओं, स्तनपान करवाने वाली महिलाओं, बच्चों एवं किशोरियों को प्रोटीनयुक्त आहार लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए गांव स्तर पर रैलिंया, बैठकें आयोजित की जा रही है।


उपायुक्त ने बताया कि अभियान के तहत बच्चों के वजन मापने का कार्य आंगनवाडी स्तर पर किया जा रहा है। विभाग का मुख्य ध्येय है कि पोषण अभियान एक जन आन्दोलन का रूप ले और इसके तहत महिलाओं एवं बच्चों को सही पोषण मिले ओर उनका संर्वागीण विकास हो। उन्होंने कहा कि इस प्रकार प्रदेश की एक तिहाई से अधिक आबादी स्वस्थ होगी तो समाज व देश सशक्त एवं मजबूत होगा। इसलिए ग्रास रूट पर अभियान पर बल दिया जा रहा है।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

TREE PLANTATION DRIVE AND HAND MADE BAGS MADE BY CHILDREN OF CONSTRUCTION WORKERS LAUNCHED AT PANJAB UNIVERSITY

Chandigarh August 12, 2020

TREE PLANTATION DRIVE AND HAND MADE BAGS MADE BY CHILDREN OF CONSTRUCTION WORKERS LAUNCHED AT PANJAB UNIVERSITY

On the occasion of Shri Krishan Janamashtmi and International Youth Day ,Dr. Parveen Kumar, Warden, Boys Hostel No. 5, Panjab University organized a Plantation Drive at the hostel premises in the presence of Professor S.K. Tomar, Dean Student Welfare (Men) and Prof. Sukhbir Kaur, Dean Student Welfare (Women) .

For Detailed News-

After the Plantation drive, the DSWs released the Handmade Bags made by the children of migrant construction workers. These children are living at the different construction sites of Panjab University campus sector 14, Chandigarh. All these bags were prepared by the waste newspapers under the guidance of Ms.Ishita Choudhary, student from Centre for Social Work, PU. Ishita is teaching these children since May 23rd 2020 on regular basis. These bags were prepared under the project Read to Lead…Kalam, Kitab aur Khwaeishen lead by Gaurav Gaur, Assistant Professor and NSS, Programme Officer, Panjab University. 

https://propertyliquid.com/

Appreciating the efforts put-in by Ms Ishita in teaching and imparting this vocational training to the students, Prof Tomar said “What better we could have to mark this International Youth Day, today, where our own University students’ have come forward and voluntarily serving the children in need. They are doing their best during this pandemic times”. He interacted with these children and asked about their interests, daily routine, future plans and about their families etc. 

Prof Sukhbir Kaur, DSW (W) also  interacted with these children and motivated them to pursue their studies whole heartedly.

Dr. Gaurav Gaur shared that, this initiative has two objectives like:  teaching these children a vocational skill and promoting healthly and safe environment by optimum utilisation of waste newspapers. 

Dr. Parveen Kumar, Warden Boys Hostel no. 5, while applauding the efforts, offered his support in sustaining such initiatives.

Those who were present at this occasion and planted a sapling included Dr. Bharat, Warden Boys Hostel No. 4, Dr. Rajeev Kumar, Warden Boys Hostel No. 1, Dr. Anju Goyal, Warden Girls Hostel No. 1, Dr. Vishal Sharma, Warden Boys Hostel No. 8, and Dr. Simran, Warden Girls Hostel No. 8.

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

कोविड-19 से बचाव की हिदायतों की अनुपालना के तहत आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह : एसडीएम

डबवाली, 06 अगस्त।

समारोह की तैयारियों को लेकर एसडीएम अश्वनी कुमार ने अधिकारियों को दिए समारोह की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश


एसडीएम अश्वनी कुमार ने कहा कि हर वर्ष की भांति उप मंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह व जोश के साथ मनाया जाएगा, लेकिन कोविड-19 के बचाव के मद्देनजर समारोह का दायरा समिति रहेगा और एमएचए की गाइडलाइन की पालना के साथ समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह के दौरान कोविड-19 के बचाव संबंधी सभी हिदायतों व उपायों को की दृढता के साथ अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी।

For Detailed News-


एसडीएम वीरवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों बारे उपमंडल कार्यालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। एसडीएम ने समारोह के सफलतपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए विभिन्न विभागों की ड्यूटिया निर्धारित की।

https://propertyliquid.com/


एसडीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह गुरु गोविंद सिंह खेल स्टेडियम डबवाली के प्रांगण में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर इस बार समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति नहीं होगी। कोविड- 19 के संक्रमण के बचाव के लिए स्वतंत्रता  दिवस समारोह के दौरान संबंधित अधिकारी सभी हिदायतों व सावधानियों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में कोविड-19 के फैलाव को रोकने व बचाव कार्य में बेहतर तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों तथा नागरिकों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस संबंध में संबंधित विभाग के विभागीय अध्यक्ष अपने-अपने विभाग से 10 अगस्त तक पूर्ण विवरण सहित एसडीएम कार्यालय में नाम भिजवाए।


उन्होंने कहा कि समारोह स्थल के आसपास वह शहर के प्रमुख स्थानों की सजावट तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। समारोह स्थल पर पेयजल की व्यवस्था के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तथा निर्बाध बिजली आपूर्ति व्यवस्था के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को जरूरी प्रबंध करने को कहा। उन्होंने कहा कि फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को 10:30 बजे गुरु गोविंद सिंह खेल स्टेडियम के परिसर में होगी। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष कुमार, एस एम ओ एमके भादू, बीडीपीओ ओम प्रकाश, जुगांग जैन एसडीओ बिजली बोर्ड, नगर परिषद के जेई मानदेव एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

गुरू पुर्णिमा पर प्रदेश के योग गुरूओं को दिया नायाब तोहफा – संदीप सिंह

For Detailed News-

पंचकूला 5 जुलाई- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कियुवाओं में खेलों के साथ योग के साथ जोड़ने के लिए आगामी वर्ष के दौरान प्रदेश के गांवों में एक हजार ओर व्यायामशालाएं बनाई जाएगीं। इसके अलावा इन व्यायामशालाओं में योग प्रशिक्षक एवं आयुष सहायक भी तैनात किए जाएगें।


खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री पिंजौर खण्ड के गांव कीतरपुर में लगभग दो एकड़ में नवनिर्मित योग एवं व्यायामशाला का उदघाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग के लक्ष्य अनुसार अब तक 1107 व्यायामशालाएं बनाई जा चुकी हैं जिनमें से 511 पूरी हो चुकी है। इनमें से 921 व्यायामशालाएं दो एकड भूखण्ड तथा 186 व्यायामशालाएं चार एकड़ में बनाई गई है। उन्होंने कहा कि गुरू पुर्णिमा के अवसर पर दिया गया यह नायाब तोहफा प्रदेश के योग गुरूओं एवं खेल प्रशिक्षकों के प्रति समर्तित है।

https://propertyliquid.com/


खेल मंत्री ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि अब इन व्यायामशालाओं को जिला परिषद के अधीन किया जाएगा ताकि जिला परिषदें इनमें ओर अधिक कार्य करवाकर गांवों के युवाओं का जीवन ओर अधिक स्वर्णिम बना सके। सरकार के इस निर्णय अनुसार व्यायामशालाओं के पटल पर संबधित सरपंच का नाम लिखवाया गया है। उन्होंने कहा कि गुरूजन प्रत्येक व्यक्ति के शारीरिक, बौद्यिक एवं मानसिक विकास को बढाने की शिक्षा देते हैं तथा योग से ही मनुष्यों का संर्वागीण विकास सम्भव हो पाता है।


श्री सिंह ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के साथ योग से आयुर्वेद पद्वति का भी सहयोग लिया गया है। इसलिए प्रदेश के विभिन्न गांवों की व्यायामशालाओं में 20 वेलनैस सैंटर भी खोले जाएगें। इन सैंटरों मंे आयुर्वेद उपचार की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। इस प्रकार प्रदेश के युवाओं का जीवन ओर अधिक सुखमय बनाने के प्रयास किए जा रहे है।


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के विभिन्न गांवों में 14 व्यायामशालाएं बनाई गई है। इसके अलावा तीन ओर व्यायामशालाओं पर कार्य प्रगति पर है। इनमें रतेवाली, पपलोहा की शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यायामशाला में 20 से 25 लाख रुपए की राशि व्यय की जा रही है। इस व्यायामशाला में योगा करने और खेलने के लिए भी मैदान तैयार किया गया है। इसमें सैर करने के लिए 5 फीट चैड़ा ट्रैक भी बनाया गया है।


खेल एवं युवा मामलों के मंत्री संदीप सिंह, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, एसडीएम राकेश संधु, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह ने इस अवसर पर व्यायामशाला में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सतपाल शर्मा सहित गांव के सरंपच एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


Watch This Video Till End….

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

डबवाली के रवीदास नगर व प्रेम नगर के प्रभावित क्षेत्र को किया कंटनेमेंट जोन मुक्त, साथ लगता क्षेत्र भी हुआ बफर जोन मुक्त

सिरसा, 24 जून।


            कोरोना का पॉजिटीव मामला सामाने आने पर 26 मई को कंटेनमेंट जोन बनाए गए डबवाली के रीवदास नगर व प्रेम नगर के प्रभावित क्षेत्र को कंटकंटेनमेंट जोन मुक्त घोषित कर दिया है। क्षेत्र के कंटेनमेंट मुक्त होने के साथ ही प्रभावित क्षेत्र के साथ लगते एरिया को भी बफर जोन मुक्त कर दिया है। अभी ऐहतियात के तौर पर मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।

For Detailed News-


            कोरोना केस आने पर डबवाली के रविदास नगर की गली नम्बर 1 से 4 तक तथा प्रेम नगर की कंडूखेड़ा गली क्षेत्र को कंटनमेंट जोन घोषित किया गया था, वहीं साथ लगते गोगामेड़ी कालोनी और राजीव नगर को बफर जोन घोषित किया गया था। प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफरजोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम 14 दिन तक यहां तैनात रहेगी और इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।

https://propertyliquid.com/


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Watch This Video Till End….

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

पर्यावरण दिवस पर गिलोय व आंवला के पो धे लगते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर दलीप मिश्रा।

पर्यावरण दिवस पर गिलोय व आंवला  के पो धे लगते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर दलीप मिश्रा।

For Detailed News-

पंचकुला 5 जून- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 के उपलक्ष्य में हरियाणा योग परिषद की फेसबुक पेज पर  ऑनलाइन योगा प्रोटोकोल प्रशिक्षण आयुष विभाग सेक्टर-3 पंचकूला के पिरामिड में करवाया गया । कार्यक्रम का निर्देशन हरियाणा योग परिषद के डॉ हरीश चंद्र रजिस्ट्रार व डॉ दिलीप मिश्रा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पंचकूला द्वारा प्रशासक के रूप में किया गया ।

https://propertyliquid.com/

इस अवसर पर रजिस्ट्रार व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, महानिदेशक आयुष, डॉ जयदीप आर्य चेयरमैन ने हरियाणा योग परिषद के लिए धन्यवाद किया । उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह शाम अलग-अलग जिले से हरियाणा योग परिषद के फेसबुक पर प्रसारित किया जा रहा है जो कि 20 जून तक चलेगा  । इससे पूर्व भिवानी व पलवल में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किया जा चुका है। हरियाणा योग परिषद के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि हरियाणा योग की भूमि है और हरियाणा के जो युवा भाई बहन हैं वह योग में काफी पारंगत है । योग को हरियाणा के घर-घर में पहुंचाना माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर माननीय मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का मुख्य लक्ष्य है ।इस अवसर पर पतंजलि योग समिति पंचकूला मंडल के प्रभारी श्री प्रेमचंद आहूजा के नेतृत्व में 5 सदस्य टीम में सत्यपाल सिंह , उर्मिला राठी, पूनम सिन्हा , उमेश मित्तल भारत ने योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण करवाया l इस अवसर पर रितु मित्तल योग स्पेशलिस्ट अंजलि योग ट्रेनर सूरत वालिया, उमेश नारंग मुकेश अग्रवाल, नरेश नीरज, अनीश योग शिक्षकों ने भी भाग लिया । पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर दलीप मिश्रा ने गिलोय व आंवला का पेड़ लगाया। ये पोधे रोग क्षमता बढ़ाने में सहायक एवम् कारगर होते है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!