अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

गणतंत्र दिवस : फाइनल रिहर्सल का आयोजन, बच्चों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

ऐलनाबाद ,24 जनवरी।

-नायब तहसीलदार अजय कुमार ने किया ध्वजारोहण व परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की ली सलामी


  खंड स्तरीय गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास व जज्बे के साथ मनाने के लिए रविवार को गंणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल की गई। तहसीलदार ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान बच्चों ने बड़़े ही उत्साह व उमंग के साथ फाइनल रिहर्सल में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सेवानिवृत नायब तहसीलदार बीएम नागर ने खूबसूरती से मंच का संचालन किया।

For Detailed News-


नायब तहसीलदार अजय कुमार ने बताया कि खंड स्तर पर 72 वा गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल की गई, जिसमें बच्चों ने फुल ड्रेस में रिहर्सल की। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस पर एसडीएम दिलबाग सिंह ध्वजारोहण करेंगे व परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। खंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल मैं विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राओं ने पीटी परेड, समूह गान, डंबल,लेजियम व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नायब तहसीलदार ने फाइनल रिहर्सल में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा करते उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर एचएचओ राधेश्याम शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी ऋषि कुमार, राधा कृष्ण, पिं्रसिपल राजेंद्र प्रसाद गोदारा, सोहन लाल, जय प्रकाश सहित विभिन्न स्कूल के इंचार्ज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

72 वें गणतंत्र दिवस की अंतिम तैयारियों के दौरान राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15, पंचकूला की छात्राओं के द्वारा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की रिहर्सल के दौरान योगा के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सूर्यनमस्कार प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।

For Detailed News-

पंचकूला  24 जनवरी। 72 वें गणतंत्र दिवस की अंतिम तैयारियों के दौरान राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15, पंचकूला की छात्राओं के द्वारा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की रिहर्सल के दौरान योगा के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सूर्यनमस्कार  प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। विद्यालय की  छात्रा  काजल व मुस्कान के द्वारा ध्वजासन, नटराजासन, कौनडीनीयान आसन, कमर मरोड़ आसन, हैंड स्टैंड आसन, भुजंगासन पर्वतासन, नटराजासन, शलभासन धनुरासन और प्रियंकासन की स्तब्ध कर देने वाली प्रस्तुति थी। इसके अलावा योगा में विभिन्न विद्यालयों के 92 विद्यार्थियों के द्वारा सूर्य नमस्कार की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के मीडिया प्रभारी जयवीर सिंह व जिला योगा के प्रभारी व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग में ख्याति प्राप्त डॉ शमशेर सिंह ने बताया कि इन छात्रों ने बहुत ही कम समय में ज्यादा मेहनत करके अच्छी प्रस्तुति दी है जोकि अत्यंत सराहनीय रही।

https://propertyliquid.com


अंतिम पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला के कुलदीप सिंह, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोट प्रवीण कुमारी,  माध्यमिक विद्यालय ,सेक्टर 21, पंचकूला पूनम, उच्च विद्यालय, जलऔली से विपुल शर्मा सभी योगा प्रभारियों सभी योगा प्रतिभागी विद्यार्थियों का आभार जताया। इसके अलावा विद्यालय की गणतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम की अंतिम रिहर्सल   के दौरान सैक्टर 15 की 35 छात्राओं ने कालबेलिया राजस्थानी डांस की प्रस्तुति ने उपस्थित सभी को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम में कठपुतली शो और पूरी तरह से राजस्थानी संस्कृति में सराबोर सभी छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुति दी। विद्यालय की संगीत प्राध्यापिका कुसुम और नवतेंद्र कौर ने इस कार्यक्रम के लिए अथक मेहनत की है। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 6 की छात्राओं की पड़ौसी राज्य पंजाब की शान गिद्वा की प्रस्तुति भी बेहद शानदार रही ओर सैक्टर 19 की विद्यार्थियों ने हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत की।  

अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

उपायुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा राज्य स्तर पर हुए विकास कार्यो का सरकार की विकासपरक योजनाओं का झांकियों के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा।

पंचकूला 24 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा राज्य स्तर पर हुए विकास कार्यो का सरकार की विकासपरक योजनाओं का झांकियों के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि झांकियों में स्वास्थ्य विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, बिजली निगम, कृषि व बागवानी विभाग, जिला उद्योग केंद्र, शिक्षा विभाग, लीड बैंक पीएनबी, डीआईटीएस, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर निगम, सीईओ जिला परिषद व सीईओ डीआरडीए तथा रोड़वेज व यातायात पुलिस, सचिव आरटीए, प्रदूषण विभाग, शहरी विकास प्राधिकरण शामिल हैं।


उपायुक्त ने बताया कि गणतन्त्र दिवस समारोह पर शहर को विभिन्न स्थानों पर 14 प्रवेश एवं स्वागत द्वारों के माध्यम को सजाया जाए। इसके अलावा सभी चैराहों पर म्यूजियम एवं लाईटों से भव्य रूप दिया जाए तथा शहर के नागरिकों के लिए मार्केट में एलईडी के माध्यम से लाईव प्रदर्शन भी किया जाए।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि गणतन्त्र दिवस समारोह में अपने अधीन सभी कर्मचारियों का भाग लेना सुनिष्चित करें तथा समारोह के बाद कर्मचारियों की हाजिरी उपायुक्त कार्यालय की एमए शाखा मेें भेजें। गणतंत्र दिवस समारोह राष्ट्रीय पर्व है। इसलिए सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए।

अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

गणतन्त्र दिवस समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास के दिन उपायुक्त ने सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राउण्ड में ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया।

पंचकूला  24 जनवरी- गणतन्त्र दिवस समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास के दिन उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राउण्ड में ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण के दौरान उनके साथ पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा व परेड कमाण्डर एएसपी गौरव राजपुरोहित भी रहे।

For Detailed News-


उपायुक्त ने भारतीय तिब्बत बाॅर्डर पुलिस, हरियाणा सशस्त्र पुलिस महिला एवं पुरूष, जिला पुलिस, गृह रक्षी, एनसीसी सीनियर लड़के एवं लड़कियां, एनसीसी जूनियर लड़के एवं लड़कियां तथा गल्र्स गाईड की परेड की सलामी ली। मार्चा मास्ट में हरियाणा पुलिस मधुबन का बैण्ड सब इन्सपेंक्टर रामनिवास के नेतृत्व में राष्ट्रीय धुन के साथ परेड को भव्य रूप प्रदान कर रहा था। आईटीपीबी प्लाटून का नेतृत्व शंशाक शर्मा, हरियाणा सशस्त्र पुलिस का नेतृत्व एएसआई गुलाब ंिसंह, हरियाणा सशस्त्र पुलिस महिला का नेतृत्व उपनिरीक्षक नेहा संधु, पुलिस अकादमी की प्लाटून का नेतृत्व एएसआई सुमन तथा हरियाणा पुलिस जिला की प्लाटून एएसआई रमेश कुमार कर रहे थे।


गणतन्त्र दिवस के अंतिम पूर्वाभ्यास में गृह रक्षी प्लाटून का नेतृत्व एएसआई सुखदीप, एनसीसी सीनियर विंग लड़के प्लाटून के परेड कमाण्डर निशांत, एनसीसी सीनियर विंग लड़कियां की टुकड़ी की परेड कमाण्डर पूजा रानी, एनसीसी सीनियर विंग लड़कियां की प्लाटून की परेड कमाण्डर अर्चना, एनसीसी जुनियर विंग के परेड कमाण्डर जीवन, एनसीसी जुनियर गल्र्स प्लाटून की परेड कमाण्डर सीखा एवं गल्र्स गाईड की परेड कमाण्डर शालीनी ने किया।  

https://propertyliquid.com


अंतिम पूर्वाभ्यास के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूलों के लगभग 150 छात्रों ने पीटी शो एवं डम्बल का शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 6 की छात्राओं ने गिद्वा, सैक्टर 19 के विद्यार्थियों ने हरियाणवी सांग, सार्थक स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रभक्ति गीत वंदे मातरम, तथा सैक्टर 15 की छात्राओं ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया।


इस मौके पर पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा, एसडीएम रिचा राठी, नगराधीश सिरमनजीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल रानी, डीआईओ सतपाल शर्मा, तहसीलदार पुण्यदीप, नायब तसहीलदार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

खंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की बच्चों ने की फुल ड्रेस रिहर्सल

डबवाली ,24 जनवरी।

खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार मेहता ने किया ध्वजारोहण व परेड का किया निरीक्षण मार्च पास्ट की ली सलामी


  खंड स्तर पर 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाने के उद्देश्य से रविवार को गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम मैं फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार मेहता ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। खंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल मैं विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राओं ने पीटी परेड, समूह गान ,डंबल ,लेजियम व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

For Detailed News-


खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार मेहता ने  बताया कि खंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में 26 जनवरी को मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम महोदय अश्वनी कुमार प्रात: 9 : 58 ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण व मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। राजकुमार मेहता ने फाइनल रिहर्सल में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा करते उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर परेड कमांडर सुरेश कुमार, कार्यकारी प्रिंसिपल जितेंद्र शर्मा, सत्यपाल जोशी विभिन्न स्कूल के इंचार्ज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

विजय मशाल आगमन अवसर पर सैनिक भवन ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

सिरसा, 24 जनवरी।

-उपायुक्त प्रदीप कुमार ने शहीदों परिवार वालों को दी सिरसा संवाद व सौवेनिर मग


भारत-पाक युद्ध में शहीदों के शौर्य, बहादुरी, जज्बे की प्रतीक विजय मशाल के सिरसा आगमन पर सैनिक परिवार भवन में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहीदों के परिजनों को सैनिक परिवार भवन की ओर से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप उपायुक्त प्रदीप कुमार ने शहीदों के परिवार वालों को सिरसा संवाद व एक सौवेनिर मग भेंट किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, सैनिक बोर्ड कल्याण अधिकारी कर्नल दीप डागर भी मौजूद रहे।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते हुए कहा कि 1971 में भारत ने पाकिस्तान पर विजय फतेह करके स्वर्णिम इतिहास रचा था। हमारी सेना ने पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को बंदी बनाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। जिला के वैटर्न व वीर नारियां बधाई की पात्र हैं, जिन्होंने इस ऐतिहासिक जीत में अहम योगदान देकर देश के गौरव को बढाने का काम किया। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सेना के जवानों का जीवन हमें देश सेवा के लिए प्रेरित करता है।
जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग के कल्याण अधिकारी कर्नल दीप डागर ने कहा कि सेना का जवान हमेशा देश की रक्षा के लिए संकल्पित रहता है। उन्होंने कहा कि 1971 की ऐतिहासिक जीत के 50 वर्ष होने के उपलक्ष्य में स्वर्णिम विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। नेशनल वार मेमोरियल से 16 दिसंबर 2020 को चली विजय मशाल सिरसा पहुंची, जिसका जिला के लोगों ने जोरदार स्वागत किया और शहीदों को नमन किया। उन्होंने बताया कि यह मशाल विभिन्न गांवों व कस्बों से होते हुए बोर्ड परिसर में पहुंची थी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि सैनिक परिवार भवन की ओर से समय-समय पर विभिन्न अवसरों पर भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में विजय मशाल के सिरसा आगमन पर इस सौभाग्यशाली अवसर पर भी सैनिक भवन की ओर से जिला के भूतपूर्व सैनिकों, शहीदों के परिजनों एवं वीर वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया।

10 मई को जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला और कालका न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा

DLIS organized Alumni meet

Chandigarh January 23, 2021

For Detailed News-

The Department of Library and Information Science, Panjab University, Chandigarh organised Alumni Meet in virtual mode. Prof. I. V. Malhan, former Dean Academics, Central University of Himachal Pradesh and alumnus of the department was the chief Guest and Mr. V. K. Grover, former Deputy Librarian was the guest of honour. The department hounered two eminent alumni, Prof. R. L. Raina, Vice Chancellor, JK Lakshmipat University, Jaipur and Prof. Jagtar Singh, Former Dean Faculty, Education and Information Science, Punjabi University, Patiala for their contribution. In the second session, the memories and experiences were shared by the members. Mr. Sushil Jain, Alumnus of the first batch (1960) of department also shared his memories and experiences. Prof. Preeti Mahajan, Chairperson of the department moderated the second session and Prof. Rupak Chakravarty presented vote of thanks. Dr. Shiv Kumar, Convener Alumni meet also highlighted the relationship between the department and alumni.

https://propertyliquid.com

10 मई को जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला और कालका न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा

हरियाणा वीर एवं शहीदी तथा पराक्रम दिवस कालका के राजकीय महाविद्यालय में पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया।

पंचकूला  23 जनवरी- हरियाणा वीर एवं शहीदी तथा पराक्रम दिवस कालका के राजकीय महाविद्यालय में पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. सुषील कुमार व अध्यक्षता कालेज प्राचार्य प्रोमिला मलिक ने की।  

For Detailed News-


प्राचार्य प्रोमिला मलिक ने कहा कि इन महान देशभक्तों के जीवन से आज का युवा प्रेरणा ले रहा है। नेताजी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणीय भूमिका निभाते हुए युवाओं से कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। इसके अलावा जयहिंद का नारा दिया। उनका कठोर जीवन व त्याग वर्तमान भी युवाओं को प्रेरित कर रहा है। नेताजी की 125वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम मंें नेताजी सुभाष चन्द्र बोस व महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्वासुमन अर्पित किया गया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर प्रभारी प्रो0 नीना षर्मा, सदस्या प्रो0 बिन्दु, प्रो0 षीतल ग्रोवर, प्रो0 नमिता, अलका, सोनाली सहित कई प्राध्यापक मौजूद रहे।

10 मई को जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला और कालका न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा

Faculty Training School under UGC Networking Programme concludes at UIPS, PU

Chandigarh January 23, 2021

The one-week long Training School under UGC Networking Resource Centre in Pharmaceutical Sciences on the theme “Training Pharmacy Professionals to Accomplish Mission – Make in India: Step Forth to Promote Academic Entrepreneurship” conducted by University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University, from January 18 to 23, 2021 successfully concluded today virtually via Cisco WebEx Events.

For Detailed News-

During the Programme, a group of 31 faculty and research scholars from 12 states of the country was trained. A total of 19 lectures and 5 sessions were conducted by 25 eminent speakers‎ from various academic institutions, industries, CEOS, MDs of start-ups, innovation officers and ambassadors and research organizations with expertise in diverse disciplines of of pharmaceutical sciences, together with the in-house faculty of UIPS.

During the valedictory programme, Dr Manish Diwan, Head, Strategic Planning and Entrepreneurship Development, BIRAC, New Delhi, was the Chief Guest and delivered the valedictory lecture on “Biosciences to Bioeconomy”. He emphasized on Nurturing innovations from ideation to commercialization. He gave an insight into the ample number of grants available to the faculty and students with innovative ideas. He also motivated all the participants to take up entrepreneurship.

https://propertyliquid.com

Earlier, Professor Indu Pal Kaur, Chairperson, UIPS & Programme Coordinator, UGC-NRC, delivered the welcome address. Professor Ranju Bansal, Dean, Faculty of Pharmaceutical Sciences, welcomed the august gathering. Professor O. P. Katare, Course Coordinator, briefed about the antecedents of the weeklong course. Feedback from the participants was also invited.  Dr Vandita Kakkar, Joint Course Coordinator of the School, presented the Vote of Thanks.

A special Colloquium on “Creating a culture of Innovation– the people aspect” by Ms Veena Swarup, Former Director HR, Engineers India Ltd, and Chairperson, NOWE@DMA (Network of Women Entrepreneurs) was the main highlight of the week. In her talk, she exquisitely explained the treasure of human resource in any Institute. She quoted “Best way to predict your future is to create it” and emphasized that we should value and appreciate all employees or any human resource involved in the working of academic or industrial set-up. All the participants enjoyed her illustrious talk.

Around 200 faculty, students and selected faculty participants enthusiastically attended the weeklong events.

10 मई को जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला और कालका न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा

उपायुक्त ने बताया कि जिला सचिवालय के सभागार में 11वां जिला स्तरीय मतदाता दिवस वर्चुअल तौर पर मनाया जाएगा।

पंचकूला 23 जनवरी । उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला सचिवालय के सभागार में 11वां जिला स्तरीय मतदाता दिवस वर्चुअल तौर पर मनाया जाएगा।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला के अन्य अधिकारी भी वर्चुअल तौर पर जुड़े रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतदाता दिवस जिला स्तर से लेकर मतदान केंद्र स्तर तक मनाया जाएगा जिसमें मतदाताओं को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में राज्य में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का दो बार विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण किया गया।

 
उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ‘सभी मतदाता बनें सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक’ विषय पर सेमीनार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस मतदाता दिवस पर मतदाताओं को दो चरणों में ई-एपिक की सुविधा प्रदान की जाएगी। पहला चरण 25 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा जिसमें यूनिक मोबाइलयुक्त नए बने मतदाता शामिल होंगे। दूसरे चरण में यह सुविधा सभी पंजीकृत मतदाताओं के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

https://propertyliquid.com