*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

Prof. Ashwani Koul gets Charge of NSS

Chandigarh March 30, 2021

For Detailed News-

Prof. Ashwani Koul gets Charge of NSS


        Prof. Ashwani Koul, Department of Biophysics, Panjab University, Chandigarh
has been given the additional charge of Programme Coordinator, NSS till further
orders. Earlier, he remained as Chief of University Security.

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा जिला सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा कमेटी की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

For Detailed News-

पंचकूला, 30 मार्च- उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने सड़क निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिये कि वे जिला में 5-5 किलोमीटर के 7 स्ट्रेचों की पहचान करें और उन्हें दुर्घटना रहित बनाकर माॅडल सड़क के रूप में विकसित करें। इनमें दो लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के, एक हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड का, एक शहरी स्थानीय निकाय विभाग, एक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के दो रोड स्ट्रेच शामिल है। 

श्री आहूजा आज यहां जिला सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा कमेटी की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा की दुर्घटना रहित बनाने व  माॅडल रूप में विकसित करने   के लिये उन रोड स्ट्रेच का चयन किया जाये, जहां पर ज्यादा से ज्यादा इंटरसेक्शन व लाईट प्वाईंटस हो। 

उन्होंने सभी सड़क निर्माण एजेंसियों को आदेश दिये कि वे सड़क सुरक्षा की आॅडिट रिपोर्ट जिला सड़क सुरक्षा कमेटी की अगामी बैठक मासिक से पूर्व देनी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एजेंसिज अपनी रिपोर्ट में संभावित दुर्घटना वाले बिंदुओं और ब्लैक स्पाॅटस का उल्लेख करने के साथ साथ सुधारात्मक उपाय भी सुझाये। उन्होंने कहा कि गंभीर सड़क दुर्घटना होने पर संबंधित एसडीएम, आरटीए और पुलिस अधिकारी की टीम उस जगह का निरीक्षण करेंगी ताकि दुर्घटना के कारणों का पता कर, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये उपयुक्त कदम उठाये जा सके। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि यह भी सुनिश्चित किया जाये कि जिला में संचालित निजी परिवाहक सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर रहे है।

https://propertyliquid.com

श्री आहूजा ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सुगम यातायात को सुनिश्चित करने के लिये भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती करें। शैक्षणिक संस्थानों के सामने होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के मामलों पर चिंता जताते हुए श्री आहूजा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय व राज्यीय राजमार्ग व जिला मार्ग के साथ साथ पड़ने वाले इस प्रकार के सभी प्रतिष्ठानों का सड़क सुरक्षा के नाते अध्यन किया जाये। उन्होंने सभी सड़क निर्माण एजेंसिज को निर्देश दिये कि वे जिला सड़क सुरक्षा कमेटी की आगामी बैठक से पूर्व उनसे संबंधित सड़को के समीप स्थित प्रतिष्ठानों का अध्यन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें और साथ ही सुरक्षा उपायों को भी सुझाये। 

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये युवाओं को जागरूक करना अति आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिये कि शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला के स्कूल व काॅलेजों में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों पर वाद-विवाद व प्रश्नोतरी प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाये। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाये। 

उन्होंने सड़क निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिये कि वे अपने अधीन आने वाली सड़कों पर लाईटिंग का विवरण प्रस्तुत करें और बताये कि कितनी लाईटस क्रियाशील अवस्था में है। इसी प्रकार उन्होंने सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने के साथ साथ ऐसे नये स्थानों का चयन करने के निर्देश भी दिये जहां सीसीटीवी कैमरा लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने के साथ साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। श्री आहूजा ने निर्देश दिये कि सड़क सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के साथ साथ अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि सडक किनारे किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो। उन्होंने एसडीएम कालका को निर्देश दिये कि वे पुलिस विभाग के साथ मिलकर एक मुहिम चलाये और कालका व पिंजौर के बीच में पडने वाली सड़कों के किनारे हो रहे अतिक्रमण को हटवाये। 

उन्होंने कहा कि राज्य व जिला राजमार्गों पर जगह-जगह पर बोर्ड लगाये जाये, जिन पर एंबुलेंस सेवा नंबर 108 तथा पुलिस सहायता नंबर 100 अंकित हो ताकि दुर्घटना के समय इन नंबरों पर संपर्क करके पुलिस व एंबुलेंस सहायता प्राप्त की जा सके। उन्होंने कहा कि इन हैल्प लाईन नंबरों के स्टीकर छपवाकर आॅटो रिक्शा के पीछे चिपकायें जायें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इनकी जानकारी प्राप्त हो सके। इस समय जिला में लगभग 6000 के आस पास आॅटो रिक्शा संचालित है। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त लोगों को शीघ्र अतिशीघ्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला में आपातकालीन सेवाओं को विशेषकर सायं 5 बजे से सुबह 9 बजे के बीच और सुदृढ करने के निर्देश दिये। 

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, आरटीए पंचकूला अमरिंद्र सिंह, डीडीपीओ कंवर दमनसिंह व अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

एसडीएम ने खेतों में जाकर किया ई-गिरदावरी कार्यों का निरीक्षण

डबवाली, 30 मार्च।

किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जरूर करवाएं फसल का पंजीकरण : एसडीएम


एसडीएम अश्वनी कुमार ने मंगलवार को गांव शेरगढ व गांव डबवाली के खेतों में जाकर सजरा-खसरा गिरदावरी रजिस्टर से मौके पर ई-गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया और फसलों का अवलोकन किया। उन्होंने पटवारी, कानूनगों के रिकॉर्ड का ई-गिरदावरी से मिलान करते हुए कार्य की प्रगति की समीक्षा की। एसडीएम ने किसानों से मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसलों के पंजीकरण करवाने का भी आह्वान किया।


एसडीएम अश्वनी कुमार ने उक्त गांवों का दौरा कर ई-गिरदावरी कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित पटवारी, कानूनगो के रिकार्ड का ई-गिरदावरी से मिलान करते हुए विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फसलों की गिरदावरी बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, यह कार्य पूर्णतया पारदर्शिता होना चाहिए तथा किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए।


किसानों से किया पोर्टल पर फसल पंजीकरण का आह्वान :


एसडीएम अश्वनी कुमार ने किसानों से आह्वान किया कि जिन भी किसानों ने अभी तक अपनी फसलों का पंजीकरण नहीं करवाया है, वो पोर्टल खुलने पर अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करवा लें ताकि उन्हें अपनी फसलों को मंडी में बेचने में कोई असुविधा न हो। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की सुविधा को देखते हुए आगामी दिनों में पोर्टल को खोला जाएगा, ताकि वंचित किसान अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकें।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा जिला सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा कमेटी की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

पंचकूला, 30 मार्च- उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने सड़क निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिये कि वे जिला में 5-5 किलोमीटर के 7 स्ट्रेचों की पहचान कर, उन्हें माॅडल सड़क के रूप में विकसित करें और दुर्घटना रहित बनाये। इनमें दो लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के, एक हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड का, एक शहरी स्थानीय निकाय विभाग, एक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के दो रोड स्ट्रेच शामिल है।


श्री आहूजा आज यहां जिला सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा कमेटी की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि माॅडल रूप में विकसित करने व दुर्घटना रहित बनाने के लिये उन रोड स्ट्रेच का चयन किया जाये, जहां पर ज्यादा से ज्यादा इंटरसेक्शन व लाईट प्वाईंटस हो।


उन्होंने सभी सड़क निर्माण एजेंसियों को आदेश दिये कि वे सड़क सुरक्षा की आॅडिट रिपोर्ट जिला सड़क सुरक्षा कमेटी की अगामी बैठक मासिक से पूर्व देनी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एजेंसिज अपनी रिपोर्ट में संभावित दुर्घटना वाले बिंदुओं और ब्लैक स्पाॅटस का उल्लेख करने के साथ साथ सुधारात्मक उपाय भी सुझाये। उन्होंने कहा कि गंभीर सड़क दुर्घटना होने पर संबंधित एसडीएम, आरटीए और पुलिस अधिकारी की टीम उस जगह का निरीक्षण करेंगी ताकि दुर्घटना के कारणों का पता कर, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये उपयुक्त कदम उठाये जा सके। उपायुक्त ने आदेश दिये कि यह भी सुनिश्चित किया जाये कि जिला में संचालित निजी परिवाहक सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर रहे है।


श्री आहूजा ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सुगम यातायात को सुनिश्चित करने के लिये भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती करें। शैक्षणिक संस्थानों के सामने होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के मामलों पर चिंता जताते हुए श्री आहूजा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय व राज्यीय राजमार्ग व जिला मार्ग के साथ साथ पड़ने वाले इस प्रकार के सभी प्रतिष्ठानों का सड़क सुरक्षा के नाते अध्यन किया जाये। उन्होंने सभी सड़क निर्माण एजेंसिज को निर्देश दिये कि वे जिला सड़क सुरक्षा कमेटी की आगामी बैठक से पूर्व उनसे संबंधित सड़को के समीप स्थित प्रतिष्ठानों का अध्यन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें और साथ ही सुरक्षा उपायों को भी सुझाये।


उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये युवाओं को जागरूक करना अति आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिये कि शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला के स्कूल व काॅलेजों में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों पर वाद-विवाद व प्रश्नोतरी प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाये। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाये।


उन्होंने सड़क निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिये कि वे अपने अधीन आने वाली सड़कों पर लाईटिंग का विवरण प्रस्तुत करें और बताये कि कितनी लाईटस चालू अवस्था में है। इसी प्रकार उन्होंने सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने के साथ साथ ऐसे नये स्थानों का चयन करने के निर्देश भी दिये जहां सीसीटीवी कैमरा लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने के साथ साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।


श्री आहूजा ने निर्देश दिये कि सड़क सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के साथ साथ अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि सडक किनारे किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो। उन्होंने एसडीएम कालका को निर्देश दिये कि वे पुलिस विभाग के साथ मिलकर एक मुहिम चलाये और कालका व पिंजौर के बीच में पडने वाली सड़कों के किनारे हो रहे अतिक्रमण को हटवाये।


उन्होंने कहा कि राज्य व जिला राजमार्गों पर जगह-जगह पर बोर्ड लगाये जाये, जिन पर एंबुलेंस सेवा नंबर 108 तथा पुलिस सहायता नंबर 100 अंकित हो ताकि दुर्घटना के समय इन नंबरों पर संपर्क करके पुलिस व एंबुलेंस सहायता प्राप्त की जा सके। उन्होंने कहा कि इन हैल्प लाईन नंबरों के स्टीकर छपवाकर आॅटो रिक्शा के पीछे चिपकायें जायें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इनकी जानकारी प्राप्त हो सके। इस समय जिला में लगभग 6000 के आस पास आॅटो रिक्शा संचालित है। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त लोगों को शीघ्र अतिशीघ्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला में आपातकालीन सेवाओं को विशेषकर सायं 5 बजे से सुबह 9 बजे के बीच और सुदृढ करने के निर्देश दिये।


बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, आरटीए पंचकूला अमरिंद्र सिंह, डीडीपीओ कंवर दमनसिंह व अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद 3 वर्षों में वित्तीय रूप से हुई सक्षम-कृष्ण ढुल

For Detailed News-

बोले परिषद बाल कल्याण की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को दे रही बड़ा प्लेटफॉर्म
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने ली अधिकारियों की बैठक
बोले परिषद के लिए पिछले 3 साल रहे बेमिसाल

पंचकूला, 30 मार्च- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल ने मंडल बाल कल्याण अधिकारियों और जिला बाल कल्याण अधिकारियों की मीटिंग ली। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों में चलाई जा रही बाल कल्याण की गतिविधियों व कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। कृष्ण ढुल ने कहा कि पिछले 3 वर्षों में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद वित्तीय रूप से बेहद मजबूत हुई है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बजट के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2020-21 में 10 करोड़ रुपये बाल कल्याण की गतिविधियों के लिए मंजूर किए गए थे। बजट में संशोधन करते हुए 15 करोड रुपए और मंजूर कराए गए। जो जल्द बाल कल्याण की गतिविधियों पर खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि 2021-22 वित्तीय वर्ष के लिए 25 करोड रुपए सरकार के बजट में पारित करवा लिए गए हैं। इससे पहले आर्थिक संकट से जूझ रही हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को बाल कल्याण की गतिविधियां और कार्य करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि परिषद बाल कल्याण के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए परिषद बड़ा प्लेटफॉर्म मुहैया करवा रही है। जिसके माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभाओं को निखार रहे हैं। कृष्ण ढुल ने कहा कि गुरुग्राम में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हेली मंडी बाल भवन गुरुग्राम का उद्घाटन हुआ है। जिसकी लागत 13 करोड़ रुपये है। नूंह में बाल भवन 2 करोड़, 26 लाख, फिरोजपुर झिरका 2 करोड़ 26 लाख, पिंनगवा बाल भवन 2 करोड़ 26 लाख जबकि नरवाना मिनी बाल भवन के लिए 2 करोड़ 65 लाख रुपये मंजूर हुए हैं। उन्होंने कहा कि परिषद का उद्देश्य बाल कल्याण की गतिविधियों को बढ़ावा देना है। जिसके माध्यम से सभी बच्चे अपना बचपन जी सकें। उन्होंने कहा कि बाल कपयां के लिए पिछले 3 वर्षों में अनेकों योजनायें शुरू की गई है। जिनके माध्यम से बाल कल्याण के क्षेत्र में परिषद सराहनीय कार्य कर रही है।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

कोरोना से बचाव के लिए मॉस्क को बनाएं दिनचर्या का हिस्सा : एसडीएम दिलबाग सिंह

ऐलनाबाद, 30 मार्च।


एसडीएम दिलबाग सिंह ने उपमंडलवासियों से आह्वान किया कि वे कोरोना से बचाव को लेकर गंभीर बनें। भले ही कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। कोरोना से बचने का मॉस्क एक मात्र कारगर उपाय है। इसलिए आमजन मॉस्क को अपनी दिनचर्या का अनिवार्य रूप से हिस्सा बना लें।


उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं और दूसरों को भी वैक्सीन की डोज लेने के लिए प्रेरित करें। सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क रूप से कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। स्वेच्छा से आगे आकर कोरोना वैक्सीन की डोज लें, ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अब लोगों को और अधिक सतर्क व सजग रहने की जरूरत है। भीड़-भाड़  से बचते हुए एक-दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें। सार्वजनिक स्थान पर या घर से बाहर निकलते समय मॉस्क जरूर पहनें। उन्होंने कहा कि मॉस्क कोरोन से बचाव का कारगर उपाय है, इसलिए आमजन लापरवाही न बरतें और दृढता से मॉस्क उपाय की अनुपालना करें।


एसडीएम ने कहा कि कोरोना से बचाव उपायों में कोई भी ढिलाई हानिकारक सिद्ध हो सकती है। लोगों को स्वेच्छा से ही कोरोना से बचाव के नियमों विशेष तौर पर मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना करने के साथ-साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सबको एकजुट प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को इस समय पूर्ण अहतियात बरतने की जरूरत है। लोगों को चाहिए कि वे अनिवार्य रूप से मास्क लगायें व सैनेटाईजर का प्रयोग करें।


उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है, वे भी कोरोना से बचाव उपायों की अनुपालना करें। कोरोना वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है तथा इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। लोगों को आगे आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए। खुद की सुरक्षा तथा अपने घर-परिवार की सुरक्षा के लिए वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए।


एसडीएम ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि जब तक शत-प्रतिशत कोरोना वायरस से मुक्ति नहीं मिलती तब तक मास्क व सोशल डिस्टेंंसिंग की अनुपालना करनी होगी। इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं है। साथ ही उन्होंने लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे कोरोना वायरस से संरक्षित रहने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवायें।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

कृषि विशेषज्ञों व अधिकारियों ने किसानों को बताए अधिक कपास पैदावार के तौर-तरीके

सिरसा, 30 मार्च।

For Detailed News-

उपमंडल कृषि अधिकारी कार्यालय में किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, 80 से अधिक किसानों ने लिया भाग


              उपमंडल कृषि अधिकारी सिरसा के कार्यालय में किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में कृषि विशेषज्ञों व अधिकारियों ने किसानों को कपास फसल की अधिक पैदावार किस प्रकार से ली जाए, के बारे में तौर-तरीके बताएं। किसानों को कपास की बुआई, दवाई का छिड़काव, किटनाशक दवा, पानी देने आदि के बारे में विस्तार से बताया।


              प्रशिक्षण शिविर में निदेशालय नागपुर से आए संयुक्त निदेशक डा. एस.मांडी व प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण कुमार झा ने किसानों को कपास फसल की बुआई से पहले की जाने वाली तैयारियों व इस्तेमाल किए जानी वाली खाद व दवाइयों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ-साथ भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों बारे विस्तारपूर्वक किसान हितैषी जानकारी दी गई। जिला सिरसा से 80 से अधिक किसानों ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। संयुक्त निदेशक (कपास) डा. आर.पी सिहाग ने शिविर में आए सभी कृषि वैज्ञानिकों, अधिकारियों व किसानों का स्वागत किया।

https://propertyliquid.com


              कपास विकास निदेशालय, भारत सरकार नागपुर के अधिकारियों व कपास अनुसंधान केन्द्र, सिरसा के डा. अनिल कुमार मेहता, डा. प्रिन्स एंव डा. चित्रलेखा तथा कृषि विभाग के एसडीओ डा. सतबीर सिंह, डा जितेंद्र अहलावत, गुण नियंत्रण निरीक्षक डा. सुभाष सहित अन्य अधिकारियों ने भी किसानों को कपास फसल की अनुमोदित किस्मों, बिजाई व खाद डालने का तरीका और कीट बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि विशेषज्ञों द्वारा बताए गए तौर-तरीकों व जानकारियों के आधार पर कपस फसल की बुआई, खाद, बीज आदि का प्रयोग करते हैं तो वे अवश्य ही कपास फसल की अधिक पैदावार ले सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे किसानों ने इस प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि कपास फसल की बुआई से पहले दिया गया यह प्रशिक्षण उनके लिए लाभदायक सिद्व होगा।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने महिलाओं व बच्चों की कानूनी सहायता के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

सिरसा, 30 मार्च।

For Detailed News-


              जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विशेष अभियान के तहत महिलाओं व बच्चों की कानूनी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया हैं। कानूनी सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01666-247002 पर संपर्क किया जा सकता है। इस हैल्पलाइन नंबर पर महिलाओं व बच्चों की सहायता के लिए कानूनी परामर्श दिए जाएंगे। इसके लिए एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक अधिवक्ता सुनिता शर्मा व एक मई से 31 मई तक अधिवक्ता पूनम रानी की ड्यूटी लगाई गई है।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

बैंक से ऋण लेकर स्वरोजगार अपना सकते हैं बीपीएल परिवार : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 30 मार्च।

For Detailed News-


             उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से स्वयं का रोजगार चलाने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है, जिसमें विभाग द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है ताकि ये स्वयं का रोजगार चला कर अपना व अपने परिवार का बेहतर ढंग से पालन पोषण कर सके।


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा भैंस पालन, भेड़ पालन, सुअर पालन, दर्जी कार्य, मनियारी, करियाणा आदि व्यवसाय हेतु विभाग द्वारा ऋण प्रदान किया जाता है। विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष में 254 अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को स्वरोजगार शुरु करने के लिए एक करोड़ 66 लाख 15 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया जिसमें 36 लाख 60 हजार रुपये का डायरेक्ट लोन, 10 लाख 69 हजार रुपये सब्सिडी, चार लाख 52 हजार रुपये मार्जिन मनी तथा एक करोड़ 14 लाख 34 हजार रुपये बैंक ऋण के रुप में उपलब्ध करवाए गए है।


              उपायुक्त ने बताया कि 147 व्यक्तियों को डेयरी फार्मिंग जैसे भेड़ व सूअर पालन के लिए कुल 84 लाख 30 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया जिसमें सात लाख 40 हजार रुपये सब्सिडी, 76 लाख 90 हजार रुपये बैंक ऋण शामिल है। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा लघु व्यवसाय योजना के अंतर्गत 50 व्यक्तियों को 45 लाख 25 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई जिसमें तीन लाख 29 हजार रुपये सब्सिडी, चार लाख 52 हजार रुपये मार्जिन मनी तथा 37 लाख 44 हजार रुपये बैंक ऋण के रुप में प्रदान किए। उन्होंने बताया कि लघु व मध्यम उद्योग के लिए 57 व्यक्तियों को 36 लाख 60 हजार रुपये का ऋण दिलवाया गया।

https://propertyliquid.com


              उन्होंने अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों से अपील की है कि वे हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा स्वरोजगार हेतु चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे निगम द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से धरातल स्तर तक के युवाओं को लाभांवित करें और यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति उक्त योजनाओं से वंचित न रहें।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

कोरोना महामारी को देखते हुए पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें होली के त्यौहार पर सावधानी की अपील की ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि मास्क ना पहननें वालो पर हरियाणा के इस जिल में अब तक मास्क ना पहननें वालो पर कार्रवाई करते हुए 20586 लोगो के चालान किये जा चुके है ।  कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा मास्क (Mask) नहीं पहनने वालों पर 500 रुपये के चालान काटने का नियम बनाया गया है।

For Detailed News-

जिसके अंतर्गत पचंकूला (Panchkula) जिले में 1029300 रुपये (एक करोड़ दो लाख नौ हजार तीन सौ रुपये)  मास्क नहीं पहनने पर आमजन से वसूले जा चुके है । जो अब जिला प्रशासन ने कोरोना की दूसरी लहर की आशंका को देखते हुए एक बार फिर सख्ती करने की तैयारी कर ली है । कोरोना महामारी को देखते हुए पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) ने आमजन से अपील की है कि होली के त्यौहार पर सावधानी बर्ते जैस मास्क पहनना , सोशल डिस्टैंसिग की पालना करना इत्यादि तथा कहा कि  जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें, समाजिक दूरी की पालन करें और दुकानदार अपने दुकानों को सैनिटाइजर रखें और शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए निर्धारित जगहों पर निशान भी लगाएं । यदि मास्क न हो तो मुंह पर स्र्माल या गमछा जरूर लगाएं । यदि कोई व्यकित मास्क नही पहनता या पुलिस को देखकर मास्क पहनता है तो उस पर भी 500 जुर्माना किया जायेगा । अगर चालान की राशि अदा नही करता । तो उसके खिलाफ धारा 188 भा.द.स. के तहत कार्रवाई की जायेगी ।

https://propertyliquid.com

जो पचंकूला पुलिस प्रशासन कोविड -19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए कोरोना महामारी को बढनें से रोकनें हेतु समय समय पर आमजन को जागरुक कर रही है ताकि इस कोरोना महामारी पर नियत्रण पाया जा सकें ।