मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

News 7 World : गुरुनानक देव जी की जयंती पर आप सभी को शुभकामनाएं

News 7 World:

Sathguru Nanak pargateya miti dund jag chanan hoya||
With the emergence of the true Guru Nanak, the mist cleared and the light scattered all around……

WAHEGURU JI!

News 7 World : गुरुनानक देव जी की जयंती पर आप सभी को शुभकामनाएं

Guru Nanak ji ki Aarti

Gagan Mae Thal Ravachanda Deepak Banay
Tarka Mandala Janak Moti

Dhoop Mal Analo Pavan Chavro Karey
Sagal Banray Phulant Jyoti

Kaisi Aarti Hoi Bhavkhanda Teri Aarti
Anhata Shabad Vajant Pheri

Sahas Tav Nain Na Na Nain Hai Tohi Kau
Sahas Moorat Na Na Ika Tohi

Sahas Pad Bimal Na Na Ik Pad
Gandh Bin Sahas Tav Gandha Iv Chalat Mohi

Sabh Mae Jot Jot Hai Soi
Tis De Chanan Sab Mein Chanan Hoi

Gur Sakhi Jyot Praghat Hoi
Jo Tis Bhave So Aarti Hoi

Har Charan Kamal Mukrand Lobita Man
Ananda Na Mohey Ai Pyaasa

Kirpa Jal Deh Nanak Sarang Kau
Hoi Jaat Tere Nae Vasa.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

News 7 World : गुरुनानक देव जी की जयंती पर आप सभी को शुभकामनाएं

Watch This Video Till End….

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

दिल्ली समेत उत्तर भारत में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। दिन छोटे हो रहे हैं और रात में सर्दी शुरू हो गई है।

दिल्ली:

राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। दिन छोटे हो रहे हैं और रात में सर्दी शुरू हो गई है।

वहीं हरियाणा में सर्द हवाओं के चलने से बारिश ने ठंड बढ़ा दी है।

दिल्ली मौसम- दिल्ली में सुबह और शाम को मौसम ठंडा होने लगा है। ठंड की वजह से प्रदूषण की चादर ने दिल्ली को 4 से 5 दिनों तक ढक कर रखा।

अब मौसम साफ हो रहा है। दिल्ली में तापमान सुबह 9 बजे तक 20 डिग्री सेल्सिस पहुंच गया है।

हरियाणा मौसम-पड़ोसी राज्य हरियाणा की बात करें तो यहां पर मौसम में अचानक बदलाव आ गया है। सर्द हवाओं के साथ हल्की बारिश की वजह से मौसम ठंडा हो गया है। फसल को भी नुकसान हो सकता है।

मौसम विभाग हल्की बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। कलानौर में तेज बरसात हो रही है। वहीं दूसरी तरफ पुंडरी में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे प्रदूषण से राहत मिल गई। लेकिन किसानों के चेहरों पर आई उदासी की वजह फसल को नुकसान है।

बारिश की वजह से किसान की फसल को नुकसान हो रहा है। उत्तर भारत का मौसम उत्तर भारत में मौसम बदल रहा है। हिमाचल, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है। इसकी वजह से उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब हरियाणा और दिल्ली में ठंड जल्द ही आ जाएगी।

Watch This Video Till End….

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

हरियाणा पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन दुर्गा शक्ति टीम ने मे छात्राओ को किया जागरूक ।

पंचकुला 06 नवम्बर :-

आयुक्तालय पंचकुला मे मनाये जा रहे प्रथम हरियाणा पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन श्रीमति नुपूर बिश्नोई ह0पु0से0, सहायक पुलिस आयुक्त, पंचकुला की अध्यक्षता मे राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर-14 पंचकुला के सभागार मे महिलाओ व कॉलेज की छात्राओ को महिला विरूद्ध अपराध व आत्मसुरक्षा के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन कर महिला विरूद्ध अपराधों से सम्बंधित कानूनो की जानकारी व अपनी आत्मरक्षा के सम्बन्ध मे जागरूक किया । श्रीमति नुपूर बिश्नोई ने छात्राओं को सलाह दी गई कि वे अपने स्मार्ट फोन में दुर्गा शक्ति ऐप डाउलोड करके एक्टिवेट करें । साथ ही उन्होने महिलाओ की झिझक मिटाने के लिये उनको महिला थाना व एफ0आई0आर के बारे मे भी बताया ।

दुर्गा शक्ति की टीम द्वारा वहां मौजूद छात्राओ को दुर्गा शक्ति ऐप को इस्तेमाल करने के बारे मे समझाया गया और उनको दुर्गा शक्ति ऐप का डेमो भी दिखाया गया । डेमो के दौरान दुर्गा शक्ति की टीम 5 मिनट के अन्दर ही सभागार मे पहुंच गई । टीम ने बताया कि दुर्गा शक्ति का मुख्य लक्ष्य महिलाओ को खतरे और जोखिम के समय सक्षम करना है । ऐप में एक बटन दबाते ही यह आगे ऐप को लॉन्च करेगा । यह आपके जीपीएस स्थान को पुलिस नियंत्रण कक्ष को भेजता है जो आपके स्थान के आधार पर निकटतम पुलिस अधिकारी आपकी मदद करने के लिए दौड़ सकता है । यदि आप कहीं फंस गए हैं और मदद की जरूरत है तो आप इस ऐप की मदद से पुलिस नियंत्रण कक्ष में कॉल भी कर सकते हैं । सहायक उप-निरीक्षक शिवानी ने छात्राओ को आत्मरक्षा के गुर सिखलाये । उन्होने छात्राओ को प्रदर्शन कर समझाया कि किस प्रकार किसी भी विपरीत परिस्थिति में स्वयं की सुरक्षा कैसे की जाए । उन्होने छात्राओ को समझाया कि उनकी बोलने की क्षमता ही उनकी सबसे बड़ी शक्ति है । एडवोकेट हरजिन्द्र कुमारी (डी0एल0एस0ए0) ने छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं अधिकार संरक्षण, भरण पोषण के प्रति जागरूक होकर आत्मनिर्भर हो सकती है । उन्होंने छात्राओ को कानून की जानकारी दी और कहा कि जागरूक रहकर ही महिलाएं अपने अधिकार को हासिल कर सकती हैं । इस दौरान निरीक्षक नेहा प्रबंधक महिला थाना, ग्रीफ काउंस्लर रेणू माथुर, कॉलेज प्रिंसीपल श्रीमति इंदिरा गोयल तथा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी व लगभग 300 छात्राऐ मौजूद रही ।

Watch This Video Till End….

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

Panchkula: गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब के दर्शन-

News 7 World Exclusive:

गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब के दर्शन-

गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब के दर्शन-

ये जो स्थान है धन गुरु गोबिन्द सिंह महाराज जी ने चरण डाले थे, जिसका इतिहास आपके साथ साँझा कर रहे है, गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब पातशाही दसवीं 1689 ई० इस स्थान पे सतगुरू 1746 ई० नारायणगढ तो चलकर आऐ सी भैंसा टिब्बा पंचकुला में ब्राह्मण दी अन्नपूर्णा नाम की लड़की गुरु जी को बहुत समय से याद कर रही थी उसको दर्शन देने के लिए गुरु साहिब जी इस स्थान थे कोहनी लाकर 17 पहर जाप किया था इस लड़की ने गुरु जी नाल आये सिखों लंगर पानी खिलाया था जिससे गुरु जी को प्रसन्न किया था गुरु जी तुरन समय लड़की नू वर दिया था कि तेरे नाम में तेरी याद में पहले मन्दिर बनेगा, फिर हमारा स्थान बाद में बनेगा, जो प्रेमी इस स्थान ते आकर सुखना सुखेगा फिर उसकी मनोकामना पुरी होगी।


गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 5, पंचकुला, हरियाणा 134114

News 7 World Live :

Watch This Video Till End….

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

श्री गुरु नानक देव जी का 550वाँ प्रकाशोत्सव

आज 5/5/2019 को पंजाब विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग एवं दयानन्द चेयर द्वारा श्री गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाशोत्सव मनाया गया। मुख्य वक्ता के रूप में संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. वीरेन्द्र कुमार अलंकार ने गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाशोत्सव पर अपना दार्शनिक मत प्रकट करते हुए भारतीय धर्म, लंगर प्रथा की ऐतिहासिकता, सिक्ख-धर्म की सेवा-शुश्रुषा एवं वाहे गुरु शब्द की व्युत्पत्ति बतायी। इस कार्यक्रम में आकर्षण के तीन मुख्य बिन्दु रहे  – 1. गुरु नानक देव जी के दर्शन एवं सिद्धान्तों पर हिन्दी, संस्कृत एवं पंजाबी भाषाओं में संवाद हुआ। 2. संस्कृत कवियों द्वारा लिखित गुरु नानक देव विषयक साहित्य का परिचय दियागया। 3. हिन्दी एवं संस्कृत में कविताओं द्वारा उनकी शिक्षाओं का वर्णन किया गया। प्रो. अलंकार ने नानकभास्वरोऽभात् शीर्षक से गुरु नानक देव के विराट् स्वरूप का आकलन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में शोधच्छात्रों ने अपने सारगर्भित विचार प्रकट किये और एम. ए के छात्रों ने हर्षोल्लास सहित भाग लिया। जहाँ हेमन्त और रामकुमार ने तथ्यात्मक बात कही वहाँ अंशुल ने ऐतिहासिक जानकारी दी। मनदीप ने पंजाबी भाषा में अपने विचार रखे तथा ऋचा ने संगीत के माध्यम से अपने उद्गार व्यक्त किये। सिक्ख दर्शन की समसामयिक आवश्यकता पर सभी ने प्रकाश डाला।

Watch This Video Till End….

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

Sandeep Narang ji (संदीप नारंग) को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News 7 world) टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

News 7 World Exclusive:

Chandigarh 01-11-2019

Sandeep Narang

Wishing many happy birthday wishes to the Chief Editor of News 7 World, Mr. Sandeep Narang. Get all the happiness in the coming years and get all your wishes.

न्यूज़ 7 वर्ल्ड के मुख्य संपादक श्री संदीप नारंग को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आने वाले वर्षों में सभी खुशी प्राप्त करें और अपनी सभी इच्छाओं को प्राप्त करें।

News 7 World is being seen in the country and abroad due to the immense struggle of Mr. Sandeep Narang ji, which is being praised everywhere.

न्यूज़ 7 वर्ल्ड श्री संदीप नारंग जी के बेहद संघर्ष की वजह से देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है जिसकी हर तरफ प्रशंसा की जा रही है।

Mr. Sandeep Narang ji has struggled a lot in his life, today he is at this stage due to which we are very happy to honor him.

श्री संदीप नारंग जी ने अपने जीवन में बेहद संघर्ष किया है आज वो इस मुक़ाम पर है जिस वजह से हमें उन्हें सम्मानित करने में बेहद ख़ुशी है।

Happy Birthday from News7 World Team।

न्यूज़ 7 वर्ल्ड टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

बार-बार ये दिन आये, बार-बार ये दिल ये गाये, तुम जियो हजारो साल, साल के दिन हो पचास हजार।

Watch This Video Till End….

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

Big Breaking : तमिलनाडु के 15 जिलों में भारी बारिश को लेकर हाई अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद

मौसम विभाग ने तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसे लेकर मौसम विभाग ने एक अलर्ट भी जारी किया है।

तमिलनाडु के 15 जिलों में भारी बारिश को लेकर हाई अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद

मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु के उत्‍तर-पूर्व में मानसून वापस आ गया है। जिसकी वजह से अधिकांश जिलों में भारी बारिश हो रही है।

लोगों को प्रशासन की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं। बीते मंगलवार को कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने कर्नाटक के कुछ हिस्सों के लिए नारंगी और पीले रंग के अलर्ट जारी किया है।

हालांकि, तटीय कर्नाटक के लिए बुधवार तक रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से कर्नाटक में मूसलाधार बारिश हो रही है। बीते रविवार को यहां रविवार शाम से सोमवार सुबह तक 58.1 मिमी बारिश दर्ज की। क्यार तूफान की वजह से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बारिश की संभावना है।

Watch This Video Till End….

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

Police Commemoration day celebrated in PU

Chandigarh October 21, 2019

Centre for Police Administration, Panjab University, Chandigarh organized ‘Shaheedon Ko Naman’ to mark the Police Commemoration Day here today. Prof. Shankarji Jha, Dean University Instructions and Officiating Vice Chancellor,
Panjab University in his address lauded the role of police in maintaining peace and order in the society and joined the students and faculty in paying homage to the brave police martyrs by offering flowers.

Mr. Hemant Kumar, DIG, Border Security Force traced the history of Police Commemoration Day and said that on 21st October, 1959, a patrol party of CRPF was ambushed by the Chinese Army in Hot Springs, Ladakh, in which 10 brave hearts were martyred. Since then this day is commemorated to pay homage to the police martyrs. He motivated the students to join police force in large numbers Prof. Anil Monga, Chairperson (Officiating), Centre for Police Administration while welcoming the guests shared that every year Centre for Police Administration organizes this small event of Blood Donation Camp to pay homage to all those Police Personnel, who sacrificed their lives while performing their duties. He highlighted that the purpose is to create awareness and sensitize the students towards the sacrifices being
made by the Police force.


The event was attended by Prof. M.C. Sidhu, Dr. Kuldeep Singh, Dr. Namita Gupta, Dr. Paramjit Singh Kang, Dr. Gaurav Gaur along with Guest Faculty, Research Scholars and Students of Centre for Police Administration.

Watch This Video Till End….

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क करें

News 7 World:

Promote your Business with Digital Marketing

Campaigns & Promotions

Presence

Activities

Live Event

Brand Awareness

Live Coverage

Still Ads

Running Ads

Lowest Ads Price in Tricity*

For news advertising please contact – 9501540377

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

करवा चौथ का पर्व इस साल 17 अक्टूबर को आज मनाया जा रहा है।

Chandigarh: 17-10-2019

करवा चौथ का पर्व इस साल 17 अक्टूबर को आज मनाया जा रहा है।

महिलाएं इस दिन मंगल व रोहिणी नक्षत्र में पति की दीघार्यु की कामना करेंगी। यह संयोग 70 साल बाद आया है।

इस साल व्रत की समयाविधि भी करीब 14 घंटे की रहेगी।  करवा चौथ का व्रत इस वर्ष 17 अक्टूबर को है।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 70 सालों बाद बन रहा शुभ संयोग सुहागिनों के लिए फलदायी होगा। इस बार रोहिणी नक्षत्र के साथ मंगल का योग बेहद मंगलकारी रहेगा।

करवा चौथ शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है। पहला तो करवा और दूसरा चौथ। जिसमें करवा का मतलब मिट्टी के बरतन और चौथ यानि चतुर्थी है।

इस दिन मिट्टी के पात्र यानी करवों की पूजा का विशेष महत्व है। करवाचौथ के मौके पर महिलाएं व युवतियों मेहंदी लगवाती हैं।

चतुर्थी को दिनभर व्रत करने के बाद शाम को 16 श्रृंगार से सजकर चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं और भगवान गणेश की पूजा करती हैं। 

Watch This Video Till End….