*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

Webinar on Training of Preschool Teachers by PU

Chandigarh August 28, 2020

The Department of Life Long Learning and Extension, Panjab University, Chandigarh organized a Webinar on Training Program for Preschool Teachers. Dr. Parmjit Singh Kang, Chairperson, Department of Life Long Learning introduced the theme of the Training Program and welcomed the participants. 

For Detailed News-

Teachers from Ankur School, Panjab University, Chandigarh and Sehjot Sr. Sec. Dhanas (UT) Chandigarh along with students of Department of LifeLong Learning participated.

https://propertyliquid.com/

Dr. Parminder K. Duggal, Principal, Ankur School, Panjab University and Prof. Prabha Vig were the Resource Persons for the webinar. In the end, Dr. Parmjit Singh Kang proposed the Vote of Thanks. 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पंचकूला में 77 मामले पोजिटिव आए।

पंचकूला 28 अगस्त – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पंचकूला में 77 मामले पोजिटिव आए। इनमें पंजाब के 3, चण्डीगढ व यमुनानगर के 1 -1, अम्बला के 2 मामले सहित 7 बाहर के शामिल है। अब तक जिला में कुल 2471 मामले आए हैं जिनमें से 478 मामले बाहरी राज्यों से जिलों से संबधित है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला के 56 मामले आए हैं इनमें पिंजौर में 15, सुरजपुर में 13, रायपुररानी में 9, एमडीसी सैक्टर 5 व सैक्टर 15 में 3-3 तथा सैक्टर 7 व 12 में दो-दो मामले पोजिटिव आए है। इसी प्रकार नानकपुर, कोट, सैक्टर 4, 5, 6, 10, 16, 21 व 25 में भी एक-एक मामला पोजिटिव आया है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 31542 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिनमें से 28651 मामले नेगेटिव पाए गए तथा 421 के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में 1979 पोजिटिव मामले आए है जिनमें 1238 रोगी ठीक हो चुके हैं तथा जिला में 724 पोजिटिव मामले रह गए है जिनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

कोरोना वैश्विक महामारी के चलते जिला में कोरोना के बढते हुए प्रभाव को देखते हुए आयुष विभाग कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण को रोकने के लिए त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवाईयों का वितरण करवाया

पंचकूला 28 अगस्त – जिला आयुवेर्दिक डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते जिला में कोरोना के बढते हुए प्रभाव को देखते हुए आयुष विभाग कन्टेनमेन्ट जोन में सक्रमंण को रोकने के लिए त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवाईयों का वितरण करवाया जा रहा है।

For Detailed News-


डा. मिश्रा ने बताया कि आयुष क्वाथ जिसमें दालचीनी, सोठ, कालीमीर्च तथा तुलसी हैं, लोगो को काढ़ा बनाकर पीने के लिए बताया जा रहा है। इसके अलावा गिलोय की टेबलेट भी बांटी जा रही है। इसी क्रम में कोरोना से बचाव हेतु चिकित्सकों द्वारा गरम पानी का सेवन तथा पुदीने का भाप लेने को बताया जा रहा है। घर से बाहर जाने पर मास्क लगाने तथा दो गज की दूरी बनाए रखने हेतू जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कोविड केयर सैन्टर में कोरोना मरीजों का आनलाइन योग, योग विषेषज्ञ द्वारा तथा आनलाइन काउन्सलिंग आयुष चिकित्सकों द्वारा की जा रहा है। जिससे रोगी इस बिमारी से भयभीत ना हों। आयुष क्वाथ एंव गुडुची घनवटी का वितरण केनटेंन्मैंट जोन मे करवाया जा रहा हैै। कंटेनमेंट जोन में सैक्टर 12 ए, 15, 16, 20, 23, 28, कालका, हंगलोग, रायपुररानी, औद्योगिक क्षेत्र, देवीनगर आदि शामिल है जिनमें लोगों को आयुष की टेबलेट बांटने के साथ साथ जागरूक करने का कार्य किया।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त ने डिसेस्टर मैनेजमेंट 2005 के तहत कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए जिला के शहरी क्षेत्रों में सोमवार एवं मंगलवार को शॉपिंग मॉल एवं दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किये हैं।

पंचकूला 28 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने डिसेस्टर मैनेजमेंट 2005 के तहत कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए जिला के शहरी क्षेत्रों में सोमवार एवं मंगलवार को शॉपिंग मॉल एवं दुकानें (आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोडकर) बंद रखने के आदेश जारी किये हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार इससे पहले जिला में शनिवार और रविवार को सभी सार्वजनिक एवं निजी कार्यालयों (आवश्यक सेवाओं के अलावा) और बाजार क्षेत्र में सभी शॉपिंग मॉल एवं दुकानें (आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोडकर) बंद रखने के आदेश दिए थे। हालांकि सोमवार व मंगलवार को सार्वजनिक और निजी कार्यालय खुले रहेंगे।

https://propertyliquid.com/


जारी आदेशों के अनुसार अब इन क्षेत्रों में शनिवार और रविवार को दुकानें एवं शॉपिंग मॉल खोलने पर कोई पाबंदी नहीं होगी। सोमवार व मंगलवार को आवश्यक सेवाओं में ग्रोसरी, आइटम, फल, सब्जी, दूध, बूथ, बेकरी, मिठाई की दुकानें, कन्फैक्शनरी आईटम, मेडिसन की दुकाने प्रातः 7 बजे से सांय 7 बजे तक ही खुली रहेंगी। ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगें आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे। इंसीडेंट कमाण्डरों इन आदेशों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करेंगे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनन्द अरोड़ा ने कहा कि कोविड-19 के कारण निकट भविष्य में उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमें तत्पर रहना चाहिए।

पंचकूला 28 अगस्त- मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनन्द अरोड़ा ने कहा कि कोविड-19 के कारण निकट भविष्य में उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमें तत्पर रहना चाहिए। इसके लिए अंतर विश्लेषण करके सभी कमियों को दूर किये जाने की दिशा में कार्य करें ताकि लोगों को इस गम्भीर बीमारी से निजात मिल सके।

For Detailed News-


मुख्य सचिव वीडियो कॉन्फ्र्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के नोडल अधिकारियों और जिला उपायुक्तों के साथ संकट समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिलों में कोविड-19 के प्रबंधन के लिए टेस्टिंग सुविधा बढ़ाने, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, क्लिनिकल मैनेजमेंट पर अधिक ध्यान केंद्रित करने, कंटेनमेंट जोन की कड़ी निगरानी पर बल देने के साथ-साथ जन-जागरूकता गतिविधियों को बढ़ाएं।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अवगत करवाया कि जिला के कोविड केयर सेंटर मेें ऑक्सीजन सिलेंडर, वेन्टीलेटर की सुविधाओं को और बढ़ाया गया है। इसके अलावा जिला स्तर पर सिविल सर्जन की अध्यक्षता में मल्टी डिसीप्लीनरी टीम का गठन किया गया है। प्रतिदिन कोरोना के गंभीर मामलों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के साथ विस्तृत रणनीति बना कर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के बीच पूर्ण तालमेल के साथ कार्य किया जा रहा है। जिला में पूरी सजगता के साथ कार्य किया जा रहा है।

वीसी में नगराधीश धीरज चहल, सिविल सर्जन, सहित संबधित अधिकारी मौजूद रहे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार ने भारतीय झंडा संहिता, 2002 तथा राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 में निहित नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

पंचकूला 28 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने भारतीय झंडा संहिता, 2002 तथा राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 में निहित नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा सभी राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों, सभी संघ राज्य क्षेत्रों के प्रशासकों और केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों तथा विभागों के सचिवों को लिखे पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश के लोगों की आशाओं एवं आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है। इसलिए राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान की स्थिति मिलनी चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज के लिए एक सार्वभौमिक लगाव, आदर और वफादारी होती है। लेकिन फिर भी राष्ट्रीय झंडे के संप्रदर्शन पर लागू होने वाले कानून, अभ्यास तथा परंपराओं के संबंध में जनता के साथ-साथ केन्द्र सरकार के संगठनों और एजेंसियों में भी जागरूकता का अभाव देखा गया है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि प्रायः यह भी संज्ञान में आया है कि महत्वपूर्ण राष्ट्रीय, सांस्कृतिक और खेलकूद कार्यक्रमों के अवसरों पर कागज के झंडों के स्थान पर प्लास्टिक के झंडों का प्रयोग भी किया जा रहा है। चूंकि, प्लास्टिक से बने झंडे कागज के समान जैविक रूप से अपघट्य (बायो-डीग्रेडेबल) नहीं होते। इसलिए ये लंबे समय तक नष्ट नहीं होते और प्लास्टिक से बने राष्ट्रीय झंडों का सम्मानपूर्वक उचित निपटान सुनिश्चित करना भी एक व्यावहारिक समस्या है। इसलिए संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि महत्वपूर्ण राष्ट्रीय, सांस्कृतिक और खेलकूद कार्यक्रमों के अवसरों पर भारतीय झंडा संहिता, 2002 के प्रावधान के अनुरूप, जनता द्वारा केवल कागज से बने झंडों का ही प्रयोग किया जाए तथा समारोह के पूरा होने के पश्चात ऐसे कागज के झंडों को न तो विकृत किया जाए और न ही जमीन पर फेंका जाए। ऐसे झंडों का निपटान उनकी मर्यादा के अनुरूप एकान्त में ही सुनिश्चित किया जाए।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

Slum, Colonies & village Development Committee meeting held

For Detailed News-

Chandigarh, August 28:- A meeting of Slum, Colonies and village development committee, Municipal Corporation Chandigarh held here today under the chairmanship of Sh. Bharat Kumar and attended by other members of committee namely Sh. Hardeep Singh, Sh. Jagtar Singh Jagga, Sh. Mahesh Inder Singh Siddhu and concerned officers of the MCC.During the meeting the members discussed various issues related to the slums, colonies and villages and decided that roads in Manimajra and Hallomajra be recarpetted immediate after the monsoon season.

https://propertyliquid.com/

The committee members also asked the concerned engineers of Horticulture wing to clean the parks and green belts in the villages besides pruning of trees.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अध्यापक व स्काउट टीमों ने बस स्टैंड पर यात्रियों को दिया नशा मुक्ति का संदेश

सिरसा, 28 अगस्त।

यात्रियों को करवाया नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत, पंपलेट भी बांटे


              नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रियों को शिक्षा विभाग, स्काउट, एनसीसी व रैडक्रॉस की टीमों ने संदेश दिया। इन टीमों में लगभग 80 अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमें शामिल रही। इनमें जिला एसोसिएशन भारत स्काउट एवं गाइड सिरसा के स्काउट मास्टर, स्काउट रोवर भी शामिल थे। जिला उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण व डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह के दिशा निर्देश में जिला में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है।

For Detailed News-


              नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को जिला स्काउट इंचार्ज सुखदेव सिंह ढिल्लो व उनकी टीम ने शुक्रवार को हरियाणा रोडवेज की बसों में जिला के सिरसा, ओढां, डबवाली, रानियां, नाथूसरी चौपटा, बड़ागुढा, कालांवाली, जीवन नगर व डिंग बस स्टेंड पर यात्रियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और दूसरों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करने का आह्वïान किया। इन टीमों ने बस स्टैंड पर आने-जाने वाली सभी बसों में यात्रियों को नशा न करने का संदेश दिया और पंपलेट भी बांटे।

https://propertyliquid.com/


              उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार व सेवा भाव से युवाओं को भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा देशभर में नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई है, यह अभियान 31 मार्च 2021 तक चलेगा। अभियान के तहत देश में नशे से प्रभावित 272 जिले चुने गए हैं, इनमें हरियाणा के 10 जिलों को शामिल किया गया है, जिसमें जिला सिरसा भी शामिल है। उन्होंने यात्रियों से कहा कि समाज में नशे की बढ़ती प्रवृति आज बेहद चिंता का विषय है। नशे का जड़ मूल से समाप्त करने के लिए हमें अपनी मानसिकता के साथ-साथ सकारात्मक दृष्टिï को अपनाते हुए समाज हित में जिला प्रशासन का सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए लोगों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृति आज गंभीर विषय है और हमें भावी पीढ़ी को नशे के जाल से बचाने के लिए आज ही संभलना होगा, क्योंकि नशा मुक्त युवा ही स्वस्थ राष्टï्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकता है।


              स्थानीय बस स्टैंड सिरसा पर डीओसी गाइड ऊषा गुप्ता, बीओसी पवन कुमार, सुशील पूरी, जीसी सर्वजीत कौर, निधी, ज्वाइंट सैक्रेट्री अजय सिंह भाटी, अनिल सिंगला, बिजेंद्र सिंह ने लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया।


नशा त्याग कर देश हित में सकारात्मक योगदान दें युवा : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य देश को नशा मुक्त बनाना है ताकि हर नागरिक स्वस्थ रहते हुए देशहित में अपना सकारात्मक योगदान दें। जिला सिरसा में इस अभियान के तहत विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। इस अभियान में जिला प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक, धार्मिक व स्वयं सेवी संस्थाओं का योगदान भी बेहद जरुरी है। इस पुण्ति कार्य में हर जिलावासी अपना अमूल्य योगदान दें क्योंकि नशा एक ऐसा जहर है जिससे एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि पूरा परिवार तबाह हो जाता है। इस मुहिम में महिलाएं व युवा भी आगे आएं और घर-घर जाकर जिला को नशा मुक्त बनाने की अलख जगाएं। उन्होंने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों के प्रति युवा पीढ़ी को जागरूक करते हुए, नशे की लत के शिकार लोगों को नशा मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि यदि आपके आस पड़ोस में कोई भी व्यक्ति नशे की बिक्री करता है तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन के हैल्पलाइन नंबर 88140-11620, 88140-11626 व 88140-11675 अथवा जिला प्रशासन के नंबर 01666-248890 पर दें। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

PU Vice-Chancellor conferred with the Rank of “Honorary Colonel” and “Colonel Commandant” in the NCC

Chandigarh August 27, 2020

Panjab University Vice-Chancellor, Prof. Raj Kumar was today conferred with the Rank of ‘Honorary Colonel’ and appointment of ‘Colonel Commandant’ in the National Cadet Corps (NCC) which is granted by Government of India through a Gazette Notification and is an honour granted to distinguished persons who can motivate NCC cadets and contribute in furtherance of NCC activities. 

For Detailed News-

The honorary rank and certificate issued by Lt. Gen. Rajeev Chopra, PVSM, AVSM, Director General NCC, New Delhi were presented by Major General Beji Mathews, ADG, NCC Directorate, Punjab, Haryana, Himachal Pradesh and Chandigarh and Brig. Harsh Chhibber, Group Commander, NCC Group Headquarters, Chandigarh at Group Headquarter, Chandigarh.  2nd Chandigarh Bn NCC is responsible for NCC activities in Panjab University and provides training and coordinates social service contribution by cadets.

https://propertyliquid.com/

Prof. Raj Kumar is the only officer to hold this coveted rank in Chandigarh.

Dy. Commandant, Amitesh Verma (NCC), Lt. Col. Surender Singh (NCC), Lt.  and Dr. Kuldeep Singh, Chairperson, Centre for Police Administration, PU were also present on this occasion.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

शहीद सिपाही पृथ्वी सिंह की याद में चैथे रक्तदान शिविर का आयोजन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रतेवाली में 106 लोगों ने रक्तदान किया


पंचकूला, बरवाला , 27 अगस्त- शहीद सिपाही पृथ्वी सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रत्तेवाली में 1965 के युद्व में शहीद हुए सिपाही पृथ्वी सिंह की याद में चैथे रक्तदान शिविर का आयोजन किया। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती साधना स्कूल स्टाॅफ, गांव के सरपंच राॅकी राम व गांववासियों के सहयोग से लगाए गए शिविर में 106 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी, शहीद पृथवी सिंह के दोस्त सरदारा सिंह जी ने दीप प्रज्जविलत करके किया। इस अवसर पर उप- निदेशक सर्व शिक्षा अभियान उर्मिला रोहिला , जिला परियोजना अधिकारी इंदु दहिया, खंड शिक्षा अधिकारी पूनम शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रही। इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया।

For Detailed News-


जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे श्रेष्ठ दान है। मानवता के हित के लिए सभी को बढ़चढ़ कर इस महान् कार्य में अधिक से अधिक भागीदार बनना चाहिए। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में त्रिवेणी व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी पौधारोपण किया इनकी देखभाल करने को कहा।

https://propertyliquid.com/


उप- निदेशक उर्मिल रोहिल्ला ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला में फेस लिफटिंग के काम को देखा तथा प्राथमिक विद्यालय में सिल्वर ओक का पौधा लगाया। विद्यालय प्रशासन द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि कोविड की इस महामारी के दौरान रक्त की आवश्यकता बढ़ गई है। ऐसे में युवाओं का उत्साह देखकर बड़ी प्रसन्नता हुई है।

जिला परियोजना अधिकारी इंदु दहिया ने विद्यालय व गांववासियों के मानवता को दी इस महान् सहभागिता के लिए सभी का शुक्रिया किया। उन्होंने शहीद पृथ्वी सिंह की फोटो पर श्रद्वासुमन करने के बाद कहा कि देश के सच्चे सपूतों ने जिस प्रकार अपने प्राणों की आहूति देकर मां भारती को अर्पण किया है, ऐसे महान् सपूत को रक्तदान के रूप में सच्ची श्रद्वांजलि है। उन्होंने विद्यालय प्रांगण में चंपा व आम का पौधा लगाया। प्राथमिक विद्यालय में फेस लिफिटिंग के कार्य का भी निरीक्षण किया।


स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना ने जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी, उप- निदेशक सर्व शिक्षा अभियान उर्मिल रोहिल्ला, जिला परियोजना अधिकारी इंदु दहिया, खंड शिक्षा अधिकारी पूनम शर्मा , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुररानी की प्रधानाचार्या बिमला श्योराण, बंुगा के प्रधानाचार्य नरेश शर्मा, खटौली के प्रधानाचार्या रूमा तथा अन्य विद्यालयों के अध्यापकों, गांव के सरपंच राॅकी राम , गांव के युवाओं जिन्होंने मानवता के इस नेक कार्य को सफल बनाया है , का धन्यावाद व अभिवादन किया।