मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर के होटल व रेस्टोरेंट्स को लिकर बार खोलने की मंजूरी दी

चंडीगढ़:

For Detailed News-

चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर के होटल व रेस्टोरेंट्स को लिकर बार खोलने की मंजूरी दे दी है नाइट कर्फ्यू भी अब चंडीगढ़ में समाप्त हो गया है अब किसी के देर रात तक बाहर आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी

पंजाब राजभवन में आयोजित कोविड-19 वार रूम मीटिंग में प्रशासक ने अधिकारियों से चर्चा के बाद अनलॉक 4 के तहत यह आदेश जारी किए हैं यह आदेश एक सितंबर से लागू हो जाएंगे अभी मार्केट में ओड इवन सिस्टम पहले की तरह जारी रहेगा इसी सप्ताह शुक्रवार को इस पर फैसला लिया जाएगा सुखना लेक पर वीकेंड पाबंदी अभी जारी रहेगी इस पर भी आने वाले दिनों में फैसला लिया जाएगा

https://propertyliquid.com/

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

पंचकूला के सेक्टर 24 की सोसाइटी में घुसा करीब 15 फुट लंबा अजगर।

पंचकूला:

पंचकूला के सेक्टर 24 की सोसाइटी में घुसा करीब 15 फुट लंबा अजगर।

अजगर की सोसाइटी में घुसने की सूचना मिलने पर पूरी सोसाइटी में मची अफरा-तफरी।

For Detailed News-

देर रात करीब 15 फुट लंबा अजगर सोसाइटी में घुसने की सूचना मिली।

थाना चंडीमंदिर पुलिस को लोगों ने दी सूचना ।

मौके पर मौजूद लोगों ने अजगर को पकड़ पुलिस के हवाले किया।

https://propertyliquid.com/

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

चंडीगढ़: जानिए क्या है unlock 4 पंजाब की गाइडलाइंस

चंडीगढ़:

वीकेंड कर्फ्यू 1sep से नही होगा।

रात का कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी।

For Detailed News-

राष्ट्रीय,राज्यमार्गो पर किसी तरह की आवाजाही पर कोई रोक नही होगी पर शर्त यह भी है कि वह आ जा रहे हो।जैसे कि ट्रेन,बस या फिर हवाई जहाज से सफर करने के बाद घर जाना हो।

स्टूडेंट को परीक्षा के चलते आने जाने की अनुमति होगी व जिससे कहा जा सकता है कि यूनिवर्सिटी परीक्षाएं होंगी।

शॉपिंग मॉल/दुकानें सोमवार से शुक्रवार तक शाम 06:30 बजे तक खुल सकते हैं पर शनिवार और रविवार बन्द रहेंगे।

शॉप,माल जहां एसेंशियल समान बेवहते है उस जगह को 06:30 बजे तक सभी दिन खुल सकेंगे।

स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स,धार्मिक स्थल,रेस्टोरेंट यह भी सभी दिन शाम 06:30 बजे तक खुल सकते हैं।

होटल सभी दिन 06:30 बजे तक खुल सकते हैं।

https://propertyliquid.com/

शराब के ठेके सप्ताह भर शाम 06:30 बजे तक खुल सकते हैं।

गाड़ियों में 3 सवारियां ही बैठ सकती है व यह आदेश पंजाब भर में लागू रहेंगे।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट में 50% कपैसिटी के साथ लोग सफर कर सकते हैं व खड़े होकर बस में जाने की इजाजत नही होगी।

सोशल,धार्मिक,राजनीतिक या प्रोटेस्ट इत्यादि पूरी तरह से रोक रहेगी।

शादियों के लिए 30 लोग व अंतिम संस्कार के लिए 20 लोगों को इजाजत रहेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवंर पाल ने कहा कि सरकार गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। इसके लिए चाहे धन का विशेष प्रावधान करना पडे़।

पंचकूला 31 अगस्त- हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवंर पाल ने कहा कि सरकार गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। इसके लिए चाहे धन का विशेष प्रावधान करना पडे़। उन्होंने कहा कि गाय हमारी संस्कृति है। इसे आगे बढाना सरकार का दायित्व है।

For Detailed News-


शिक्षा मंत्री स्थानीय रैड बिशप के सभागार में हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग के पदभार ग्रहण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संस्कृति की रक्षा करना हमारी जिम्मेवारी है। इसके अलावा गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पंचायती भूमि को गौशालाओं व चारे के लिए दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गायों के उत्पाद को बढावा देना भी आत्मनिर्भता के लिए बेहतर कार्य करना है। इसके लिए गाय के गोबर से हवन सामग्री युक्त धूपबत्ती को बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को इस प्रकार आत्मनिर्भर बनाने के लिए लक्ष्य मानकर चलना चाहिए। इसके अलावा नस्ल सुधार पर भी बल देना चाहिए।


शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राचीन समय में हमारा देश जीडीपी के क्षेत्र में पूरी दूनिया में 70 प्रतिशत अकेला होता था। लेकिन जब से हमने संस्कृति को पीछे छोड़ दिया है तब से जीडीपी पर बहुत प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को पहले भी समाज चलाता था और अब भी एनजीओ के माध्यम से चलाई जा रही है। सरकार इसमें सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि गौवंश को बचाने के लिए सरकार ओर ज्यादा सहयोग करेगी ओर गौमाता की रक्षा होगी तभी हमारा देश, प्रदेश व समाज तरक्की करेगा।

https://propertyliquid.com/


शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने गौ हत्या रोकने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। इसके लिए अधिनियम बनाकर ठोस जुर्माना व सजा का प्रावधान किया। उन्हांेने कहा कि देश में लोगों ने गौ हत्या रोकने व राम मंदिर निर्माण के लिए कई बार आन्दोलन किए। लेकिन भाजपा सरकार ने ही गौंवंश की सुरक्षा के लिए कारगर कदम उठाएं जिसका जनता ने भी भरपूर सहयोग दिया।


गौ सेवा आयोग के नवनियुक्त चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि आयोग जनसहयोग से बेसहारा गायों की बेहतरी के लिए कार्य करेगा। इसके लिए गौशालाओं का खोलना, आत्मनिर्भर बनाने के साथ अन्य कदम उठाए जाएगें। उन्होंने कहा कि आयोग सभी के साथ मिलकर ऐसा कार्य करेगा कि बेसहारा गायों से किसी प्रकार की जान व माल हानि नहीं होगी और एक भी गाय सड़को ंपर नजर नही आएगी। उनका प्रयास है कि सड़क पर कोई दुर्घटना न घटे।

nbf


चेयरमैन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें पद नहीं, जिस जिम्मेवारी के योग्य समझा, उसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में लगभग 650 गौशालाएं है इनमें लगभग सवा तीन लाख गौवंश रखा जा रहा है तथा सड़कों पर केवल 50 से 60 हजार गायंे है। गौ सेवा आयोग गांव, खण्ड स्तर पर कार्य करके दृढ विश्वास के साथ गायों को गौशालाओं में भेजने का कार्य करेगा तभी सड़कों पर एक भी बेसहारा गाय नजर नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता ओर जो संकल्प जीवन में कर लिया जाता है वह विषम परिस्थितियों में भी प्राप्त किया जा सकता है।

इस अवसर पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती, सदस्य विजय पाल, स्वामी सम्पूर्णानन्द, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष विद्या सागर बाघला, सचिव डा. कल्याण सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

PU DLIS organised Webinars on NEP 2020

Chandigarh August 31, 2020

The Department of Library and Information Science, Panjab University, Chandigarh organised two webinars on National Education Policy (NEP) 2020 on 29th and 31st August 2020. Dr D. V. Singh, former University librarian, University of Delhi, Delhi and Dr. Dinesh Gupta, Professor, DLIS, Central University of Haryana, Mahendragarh, were the resource persons.

For Detailed News-

Dr. D.V. Singh talked about the history, need and importance of NEP. He highlighted the significant features of NEP, like education in mother tongue; skill based education and vocationalization of education. He also emphasised the requirement of infrastructure for implementation of NEP.

https://propertyliquid.com/

Dr. Gupta highlighted the key principles of NEP 2020. He also elaborated the technology application in education for implementation of NEP. He advocated the use of Open Education Resources (OERs) for teaching and learning. In the end of his talk,he discussed some challenges in implementation of NEP 2020.

Dr. Preeti Mahajan, Chairperson of the department moderated both the webinars which were attended by more than 100 participants.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

PUAA organizes webinar on Partition

Chandigarh August 31, 2020

Under the stewardship of Prof. Kamlesh Mohan and Prof. Deepti Gupta, Dean , Alumni Relations, an online webinar titled ‘THE MOTTLED DAWN’ signifying the trauma of Partition: 15 August 1947 and the zeal and courage of those whose overcame it was organized by Panjab University Alumni Association on August 30th, 2020 .

For Detailed News-

The event began with Prof. Mohan elucidating on the shared pain of the two major communities of Punjab who were at once victims and aggressors, survivors and perpetrators on the dark night of August 1947. 

https://propertyliquid.com/

Ms. Kamla Bhasin delivered a talk on ‘Women & the Healing Process’ discussing the precarious predicament of the female sex in this communal conflict. 

A poignant Nazm was read by Ravitej, an Urdu scholar followed by a recorded interview of Prof. Gulzar Singh Sandhu. 

Rajinder Singh Bedi’s story ‘Lajwanti’, a tale of woe and suffering in the wake of the Partition was read by Mr. Shams Tabrezi. 

This was followed by a short poem rendition by Ustad Chiraag Din Daaman, sourced from Youtube. The event concluding with Prof. Kamlesh Mohan reminiscing about that muggy monsoon day 74 years ago which was both a moment of victory and defeat for the people of Punjab. 

Prof. Deepti delivered the Vote of thanks and the webinar ended with interaction amongst the participants of the nostalgic past which one remembers both in fondness and anguish.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सोमवार व मंगलवार को पूर्व की भांति खुलेंगी दुकानें : रमेश चंद्र बिढाण

सिरसा, 30 अगस्त।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि प्रदेश सरकार ने आमजन की सुविधा के मद्देनजर सोमवार मंगलवार को दुकानों को बंद करने के आदेश को वापिस लिया है। अब पूर्व की भांति सोमवार व मंगलवार को शहरी क्षेत्र में सभी दुकानें खुल सकेंगी।

For Detailed News-


गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के दृष्टिगत शहरी क्षेत्र में सोमवार व मंगलवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें व शॉपिंग मॉल को बंद रखने के आदेश जारी किए थे। अब प्रदेश सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइन व आमजन की सुविधा के चलते इन आदेशों को वापिस लेने का निर्णय लिया है। नये आदेशों के तहत अब सोमवार व मंगलवार को पूर्व की भांति शहरी क्षेत्र में सभी प्रकार की दुकानें व शॉपिंग मॉल को खोला जा सकेगा। 

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा : अब हरियाणा में सोमवार- मंगलवार को नहीं लगेगा लॉक डाउन

चंडीगढ़:।

हरियाणा सरकार ने सोमवार व मंगलवार दुकानें बंद करने के फैसले को वापस ले लिया हे यह जानकारी गृहमंत्री अनिल विज ने अपने ट्वीट के जरिए दी हे श्री विज मे लिखा, केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 में प्रदेश सरकारों को लॉक डाउन करने का अधिकार नही दिया है इसलिए हरियाणा सरकार का दिनांक 28 अगस्त को जारी सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश वापिस ले लिया है । इसलिए अब कोई लॉक डाउन नही होगा ।

For Detailed News-

बता दें कि एक सितंबर से शुरू होने वाले अनलॉक के लिए गृह मंत्रालय ने शनिवार को दिशानिर्देश जारी किए है। हालांकि गृह मंत्रालय ने कहा है कि कंटेनमेंट जोन में 30 सितंबर तक लॉकडाउन सख्ती से लागू रहेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को कहा है कि आप कंटेनमेंट जोन के बाहर अपना लोकल लॉकडाउन नहीं लगा सकते। यह इसलिए अहम है क्योंकि केंद्र सरकार के लॉकडाउन हटाने के बाद बहुत से राज्य अपना लॉकडाउन लगा रहे थे।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

“INTERNATIONAL CONFERENCE ON INTEGRATED INTERDISCIPLINARY INNOVATIONS IN ENGINEERING (ICIIIE 2020)”

Chandigarh:

University Institute of Engineering and Technology (UIET), Panjab University inaugurated TEQIP-III sponsored three days online international conference entitled “INTERNATIONAL CONFERENCE ON INTEGRATED INTERDISCIPLINARY INNOVATIONS IN ENGINEERING” on 28th August 2020.

For Detailed News-

The conference scheduled from 28th to 30th August 2020 is being organized under twining activity of TEQIP-III in collaboration with Govt. college of Engineering and Technology Jammu under the guidance and patronage of  Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Prof. Savita Gupta, Director UIET, Panjab University, Chandigarh and Dr. Sameru Sharma, Principal, Government College of Engineering and Technology, Jammu. The technical program is enriched with internationally reputed speakers scheduled to give ten plenary talks, twelve invited talks, eight short invited talks and 200 oral/poster presentations from participants from various institutes from India and abroad.

https://propertyliquid.com/

The Conference Chair Prof. R. K. Singla, Dean University Instruction, Panjab University delivered the welcome address. Prof. Singla emphasized on the application of various interdisciplinary innovations in our life. He also said that the conference will provide a valuable opportunity for the researchers, scientists, academicians, industry specialists and decision makers to share their experiences on a common platform. 

Prof. V. R. Sinha, Dean Research, Guest of Honour, stated that the conference will serve as an effective platform to learn, share, supplement learning while keeping abreast with the latest developments in the respective areas. He also stated that in this pandemic era of COVID-19, the conference will definitely benefit the research students.

Prof. Savita Gupta, Director, UIET elucidated the theme of the conference. She also quoted the role of interdisciplinary research as the base of many great discoveries and cited examples of great scientists.  She said that the objective of this conference is to bring active researchers and experts from various disciplines to showcase their state of art research results and to integrate interdisciplinary connections amongst them.

Chief guest Prof. P. M. Khodke, Central Project Advisor, NPIU, Govt. of India, delivered his inaugural address online. He stated that in past few decades engineering faculty are playing a major role in solving many societal and industrial problems and in future, the technical education will become boundaryless. He discussed about the MHRD ‘IMRINT’ program and its importance. He also discussed the role of World Bank assisted TEQIP in improving Engineering/Technical education. He also emphasized on collaborative research. He motivated the participants & set the tone of the conference.

Prof. Sukhwinder Singh, Conference Co-Chair & Coordinator, TEQIP-III extended vote of thanks by  paying gratitude to Prof. Raj Kumar, Vice- Chancellor, PU and Chief Patron for inspiring and encouraging the UIET team to organize this international conference. He also thanked Chief guest, Prof. P. M. Khodke, Guest of Honour, Prof. V. R. Sinha, Conference Chair Prof. R. K. Singla, Prof. Savita Gupta, Director, UIET, Dr. Sameru Sharma, Principal, GCET, Jammu, Prof. Harmesh Kumar Kansal, Program Chair, Prof. Harish Kumar, Nodal Officer, TEQIP-III, Prof. Kapil Sharma, Chairman, Scientific Advisory Committee from South  Asian University, New Delhi, Dr Minto Rattan, Coordinator and all the members of organizing team , technical staff. He also thanked sponsors of this conference, TEQIP-III & Indian National Science Academy (INSA), New Delhi, without their generous financial support, it would not have been possible to organize this conference.

Organising team consisting of Dr. Naresh Kumar, Prof. Naveen Aggarwal, Dr. Y P Verma, Dr. Deepak Kumar, Dr. Vivek Pahwa, Dr. Kalpana Dahiya, Dr. Suresh Kumar, Dr. Prabhjot Kaur were also present on this occasion.  

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला मे कुल 101 कोरोना के नए मरीज और आए है।

पंचकूला 30 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला मे कुल 101 कोरोना के नए मरीज और आए है। इनमे चंडीगढ़ के 4, पंजाब के 5 व कुरुक्षेत्र के 3, व अंबाला का एक मामले सहित 13 बाहर के भी शामिल है। उन्होंने बताया कि पंचकुला के 77 मामलों में सेक्टर 20 के 9 , सेक्टर 15 में 7, रायपुररानी, सेक्टर 2, 10, व 21 में 5 – 5 इंदिरा कॉलोनी ,सेक्टर 8, व 12 में चार चार, सुरजपुर , सेक्टर 4 में एवम् सेक्टर 16 में तीन तीन मामले आए है। इसी प्रकार सेक्टर 6 व 11 में दो दो मामले आए है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 7, 12 ए, 14, 17, 19, 25, 26, 27 एवम् कालका, मोरनी, पुराना पंचकुला, हंगोला, कोट व पिंजौर में भी एक एक मामला आया है।
उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 2674 पॉजिटिव मामले आए है जिनमे पंचकूला के 2152 तथा 511 मामले बाहर के है। इनमे से 1419 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 724 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 32885 नमूने लिए गए है। इनमे 30132 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 79 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

https://propertyliquid.com/