*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कोविड की रोकथाम को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 7 अक्तूबर- जिला सचिवालय के सभागार में कोरोना बचाव को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोरोना को लेकर नमूने लेेने के कार्य में तेजी लाएं ताकि जिला में कोरोना को पूर्ण रूप से खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी कम हुआ है खत्म नहीं हुआ। इसके लिए हमें पूर्ण रूप से सचेत एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने जिला के विभिन्न सैक्टरों में शैडयूल बनाकर विशेषकर सरकारी आवासों मंे अधिक से से अधिक सैम्पलिंग करने के निर्देश दिए ताकि कोई भी कोरोना संदिग्ध व्यक्ति न रह सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोरोना के बचाव के लिए ओर अधिक प्रभावी कार्य जारी रखते हुए निरंतर नागरिकों के घर द्वार तक सैम्पलिंग के लिए पहंुचे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को भी कोरोना टैस्ट करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंनें कहा कि उद्योगों, परिवहन विभाग, नगर निगम, डीएलएफ, अमरावती एन्कलेव, आवास बोर्ड, पावर कालोनी, हुडा कालोनी, मार्केटिंग बोर्ड जैसे क्षेत्रों में कोरोना टैस्टिंग किया जाएं।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि नवरात्रों के दौरान माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला व काली माता मंदिर कालका में आने वाले श्रद्वालुओं की टैस्ंिटग के लिए टीमों का गठन करें ताकि नवरात्र में आने वाले प्रत्येक श्रद्वालु का कोरोना टैस्ट सम्भव हो सके। इसके अलावा मोबाईल वैन के माध्यम से भी टैस्टिंग कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को होम आईसोलेशन वाले रोगियों पर भी कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए ताकि वे सार्वजनिक स्थलों पर न निकलें। यदि कोई होम आईसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।


बैठक में नगराधीश धीरज चहल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, एसीपी नुपुर बिश्नोई, जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ठ, डीआईओ सतपाल शर्मा, कार्यकारी अधिकारी नगर निगम जरनैल सिंह सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुुमार आहूजा ने बताया कि फसल अवशेष न जलाने के लिए किसानों को सचेत एवं जागरूक करने हेतू कृषि विभाग किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है

पंचकूला 7 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुुमार आहूजा ने बताया कि फसल अवशेष न जलाने के लिए किसानों को सचेत एवं जागरूक करने हेतू कृषि विभाग किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों को देखते हुए न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार यदि कोई किसान फसल अवशेष जलाता है तो उस पर जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान किया गया हैं। यदि कोई किसान फसल अवशेष जलाए पाए जाते हैं तो उससे जुर्माने के रूप में 2500/-रू से 15000/-रू तक का जुर्माना वसूला जाएगा।

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि खण्ड बरवाला व रायपुरानी के किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान 10 अक्तुबर तक चलेगा और इस दौरान गोष्ठी व छोटी बैठकें आयोजित कर किसानों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष जलाने पर जिला के 6 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है जिसमें 4 रायपुररानी व 2 बरवाला के किसान शामिल है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने बताया कि धान फसल की ज्यादातर कटाई कम्बाईन हारवेस्टर से की जाती है। जिसके फलस्वरूप फसल का कुछ अवशेष बच जाते हैं। इस फसल अवशेष प्रायः किसान जला दिया जाता हैं। फसल अवशेष जलाने से भूमि में मौजूद आवश्यक कार्बन तत्व, सूक्ष्म पोषक तत्व व जीवाणु नष्ट हो जाते हैं। जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है। आग लगाने से उत्पन्न धुऐं से दिल व फेंफड़ों की बीमारियों की सम्भावना बनी रहती है जिससे अस्थमा इत्यादि बिमारी हो जाती है। आग से पर्यावरण में मौजूद आॅक्सीजन की कमी भी जो जाती है। प्रायः कई बार देखने में आया है कि आग से जान व माल का भारी नुकसान भी हो जाता हैं। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष को किसान पशुओं के चारे के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसलिए किसानों को फसल अवशेष जलाने के दुष्प्रभावों को देखते हुए किसानों को फसल अवशेष न जलाने की अपील की जाती है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

राजकीय महाविद्यालय कालका एनसीसी कैडेटस ने आॅन लाईन कैम्प लगाकर विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई एक भारत श्रेष्ठ भारत मुहिम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

पंचकूला 7 अक्तूबर- राजकीय महाविद्यालय कालका एनसीसी कैडेटस ने आॅन लाईन कैम्प लगाकर विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई एक भारत श्रेष्ठ भारत मुहिम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

For Detailed News-


एनसीसी इचंार्ज डा. गुरप्रीत कौर विद्यार्थियों को शिविर में प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस मुहिम के माध्यम से पूरे सप्ताह के दौरान महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के आयोजन किए गए। इनमें एनएसएस के कार्यो को भी शामिल किया गया। शिविर का मुख्य उद्वेश्य कैडेटस के चरित्र निर्माण, भाईचारा, धर्मनिरपेक्षता, के साथ साथ एकता की भावना को भी उजागर करना है।

https://propertyliquid.com


कैम्प में छात्राओं ने हरियाणवी लोकनृत्य के माध्यम से विद्यार्थियांे का भरपूर मनोरंजन किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोमिला ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में निखार आता है ओर उनका चहंुमुखी एवं संर्वागीण विकास सम्भव होता है। इसके अलावा विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकीकरण की भावना भी उत्पन्न होती है। उन्होंने बताया कि शिविर में पंजाब, हरियाणा, ओड़िसा, हिमाचल और चण्डीगढ के कैडेटस ने भाग लिया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

IPJ Special issue Published

Chandigarh October 7, 2020

For Detailed News-

The first copy of Indian Journal of Psychology 2020 was presented to Prof Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University  Chandigarh by Professor Emeritus ,Jitendra Mohan.

https://propertyliquid.com

Prof Mohan informed that in spite of pandemic IJP ,special issue for research scholars, 2020 has been published. 41 papers by 80 plus authors will be remembered for the academic zeal.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

MCC to take strict action against defaulter cable operators

Chandigarh, October 7:- A review meeting was held under the chairmanship of Sh. Sorabh Arora, Joint Commissioner, MCC with cable operators regarding outstanding dues to be recovered from cable operators, who are not paying ground rent timely.

For Detailed News-

During the meeting it was discussed and decided that all the cable wires should be provided with identification tags showing name of cable operator at every distance of 50 meter; The cable will not be hanged on electricity poles on MCC land; No cable will be allowed between the parks, green belts and institutional buildings; Cable should not be hanged on the trees.

https://propertyliquid.com

It was also decided that the cable should be laid at the height of 12 ft. and at least from ground and 6 ft. away from road edge; cable operator will not run internet services through their overhead cable network lines. It will be penalized @ Rs. 10,000/- per violation and challan will be issued by the MCC. The cable operators, who have failed to compliance the directions issued by the MCC regarding following the guidelines will face strict action as per law.

During the meeting the Joint Commissioner directed all the Executive Engineers of Roads to take action against defaulters who are not paying their dues timely.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता पंचकूला के सैक्टरों में बैड मिंटन कोर्टस का शुभारम्भ करते हुए व खेलते हुए।

For Detailed News-

पंचकूला 6 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कोविड के चलते युवाओं के स्वास्थ्य के मध्येनजर पंचकूला स्पोर्ट्स प्रोमोशन सोसायटी की ओर से सैक्टर के विभिन्न पार्को में 10 बैड मिंटन के कोर्टस बनाए गए है ताकि युवा अपने नजदीक ही खेल गतिविधियों में शरीक होकर अपने स्वास्थ्य को तंदरूस्त रख सके।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सैक्टर 7 व 8 में बैड मिंटन कोर्टस का उदघाटन करने के बार नागरिकों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि कमेटी ने सैक्टरों के पार्को में शीघ्र ही क्रिकेेट प्रैक्टिस नेट लगाने का भी निर्णय लिया है ताकि युवा क्रिकेट का भी अभ्यास कर सके। उन्होंने कहा कि बैड मिंटन एक सुरक्षित खेल है और इसे 10 से 70 साल तक आयु के बुजुर्ग आसानी से खेल सकते है। उन्हांेने दोनो ंपार्को में बैड मिंटन खेलकर बैडमिंटन कोर्टस की शुरूआत की।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने कहा कि पार्को में क्रिकेट प्रेक्टिस नेट भी लगाए जाएगें ताकि इन पार्को में आसानी से युवा अभ्यास कर सकें। उन्होंने कहा कि खेलों को बढावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे है ताकि जिला के युवा खेलों में भी अग्रणीय रह सके। उन्होंने कहा कि पंचकूला में अगले साल में खेलोे इंडिया का आयोजन करवाया जाएगा। यह गर्व की बात है। इन खेलों में पंचकूला के भी खिलाडी भाग लें और स्थान पाएं। इसके लिए वे निरंतर प्रयास कर रहे है।


उन्होंने बताया कि सैक्टर 2, 7, 8, 9, 11,, 15, 16, 21 25 में बैड मिंटन कोर्टस बनाए गए है। इसके अलावा सैक्टर 11 व 17 में दो दो बैड मिंटन कोर्टस बनाए गए है। इनसे खेल गतिविधियों को बढावा मिलेगा।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला स्पोर्टस प्रोमोशन सोसायटी के माध्यम से ग्रामीण खेलों को बढावा देने के लिए हर वर्ष कब्बडी, वालीवाल जैसे खेलों का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में करवाया जाता है। इसके अलावा खिलाड़ियेां को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तर पर अव्वल खिलाड़ियों को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया जाता है। इन खेलों के शुरू होने के बाद जिला में खेलों को बढावा मिला है और युवा नियमित रूप से खेलों की ओर अग्रसर हो रहे है।


इस मौके पर उनके साथ नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह, भाजपा के जिला प्रधान अजय शर्मा, उमेश सूद, सीबी गोयल, कमेटी सदस्य जितेन्द्र महाजन, देवेन्द्र राणा, प्रधान डी पी सोनी, डी पी सिंगल, सतबीर, अरविन्द, गार्गी मल्होत्रा, आर डब्लू ए के प्रधान डा, एस के छाबड़ा, महासचिव नरेन्द्र देव शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Mayor called meeting to review different projects

Chandigarh, October 6:- Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh today called a meeting of senior engineers at her residence to review various ongoing projects of the Municipal Corporation Chandigarh.

For Detailed News-

During the meeting, the engineers apprised the Mayor about the road recarpeting works including carpeting of V-6 road at sector 38, carpeting of road at sector 38/40 and V-5 road at sector 37 is in progress, carpeting at parking lot at sector 30 along V-4 road, carpeting of V-5 road at sector 36 and carpeting of Truck parking, sector 26 is in process and completed by this month end.

https://propertyliquid.com

Similarly, other works including progress of garden lights, plantation of different trees under the funds provided by Chandigarh Pollution control board, construction of 55 aerobic composting plants under SBM, augmentation of water supply at water storage tanks, sector 39, completion of water and sewerage lines project in old villages in Chandigarh.

In addition to that the engineers apprised the Mayor that a Green belt at village Kajheri and Gaushala at Raipur Kalan will be completed before this December.

Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, Sh. Sanjay Arora, SE (B&R), Sh. K.P. Singh, S.E. (Horticulture & Electrical), Sh. Ravinder Sharma, Sh. Ajay Garg and Sh. Dharmender Sharma, Executive Engineers, B&R wing, MCC were present during the review meeting.

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

PU re-opens website for PU-CET (PG) Registration

Chandigarh October 6, 2020

This is for the information of the candidates in particular and public in general that due to COVID-19 Pandemic situation, the Panjab University has scrapped PU- CET (P.G.) Entrance Test-2020.

For Detailed News-

Now, the Panjab University has re-opened the website with the last date of registration for PU-CET (P.G.) upto 9th October 2020; last date of submission of online fee / through net-banking is 10th October and the completion of form is 12th October 2020.

nbf

Mandatory: All the registered candidates for PU- CET (P.G.) have to fill the Admission Form on http://onlineadmissions.puchd.ac.in by 15th October 2020 for consideration in the Admission process.

https://propertyliquid.com

The candidates are requested to keep on visiting the concerned website http://cetpg.puchd.ac.in  for more information and further schedule.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला में किसानों की फसल खरीदने के सभी पुख्ता प्रबंध डीसी

पंचकूला, 6 अक्टूबर। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा़ ने बताया कि जिला में किसानों की फसल को खरीदने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए गए है। किसानों को फसल बेचने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि जिला में धान की खरीद के लिए बरवाला, रायपुररानी व पंचकूला में खरीद केन्द्र बनाए गए है। इन मंण्डियों में धान की खरीद एमएसपी 1888 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से की जाएगी। इसके अलावा जिला की रायपुररानी व बरवाला मण्डी में बाजरे की खरीद एमएसपी 2150 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से की जाएगी। उन्हांेने बताया कि मक्का की खरीद 1850 रुपए के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी।


उपायुक्त ने बताया कि धान की फसल को खरीदने के लिए सरकार द्वारा सरलीकरण किया गया है ताकि किसान को फसल बेचने और खरीदने वालों को किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी किसी प्रकार की कोई परेशानी या समस्या है तो वे संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि जिला की सभी अनाज मंडियों तथा प्रत्येक खरीद केंद्र पर प्रशासन द्वारा बिजली, पानी, शैड, धान की गुणवत्ता की जांच के लिए आवश्यक उपकरणों सहित सभी प्रबंध किए गए है। उन्होंने कहा कि सरकार की हिदायतों अनुसार धान की फसल को निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा और मंडियों व खरीद केंद्रों में खरीदी फसल का उठान भी शीघ्रता से किया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए खरीद केंद्रों पर नागरिक स्वयं का बचाव करें तथा अन्य लोगों को बचाव करने में अपनी अह्म भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा कि फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें। इसके अलावा सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें, बार-बार अपने हाथों को सैनिटाइजर या साबुन से धोते रहें।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

बहादुरी के लिए आवेदन मांगे 13 अक्तूबर तक-उपायुक्त

पंचकूला 6 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद ने बताया कि भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार -2020 देने के लिए 13 अक्तूबर तक बहादुर युवाओं से आवेदन मांगे गए है। जिन युवाओं ने एक जुलाई 2019 से 30 सितम्बर 2020 के दोरान उत्कृष्ट कार्य किया हो, ऐसे युवा इस राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार के लिए पात्र हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि यह पुरस्कार ऐसे युवाओं को दिया जाएगा जिन्होंने बहादुरी के क्षेत्र में साहसपूर्ण और जोखिम का कार्य किया हो, ओर अपनी जान पर खेलकर किसी की जान बचाई हो। उन्होंने बताया कि ऐसे बहादुर युवाओं की आयु घटना के दिन 6 से 18 वर्ष के बीच हो, ऐसे युवाओं ने एक जुलाई 2019 से 30 सितम्बर 2020 के दौरान साहसिक कार्य किया हो।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि पात्र युवा आवेदन पत्र जिला बाल कल्याण परिषद की वेबसाईट ूूूण्पबबूण्बवण्पद से प्राप्त कर सकते है। इसके लिए अन्य शर्ते एवं आवश्यक जानकारी के लिए बाल भवन की वेबसाईट इंसइींूंदचास114/हउंपसण्बवउ पर भी ली जा सकती है।