*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से बाल दिवस के अवसर पर 10 से 30 अक्तूबर तक आॅनलाईन बाल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा।

पंचकूला 9 अक्तूबर- जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से बाल दिवस के अवसर पर 10 से 30 अक्तूबर तक आॅनलाईन बाल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। इसके लिए इच्छुक विद्यार्थी घर बैठेwww childwelfareharyana.com/balmahotsav में लिंक कर सकते है और अपनी वीडियो एवं फोटो अपलोड कर सकते है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इन प्रतियोगिताओं के लिए चार समूह बनाएं गए है। ग्रुप ए में कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते है। ग्रुप बी में कक्षा 6 से 8वीं तथा ग्रुप सी में कक्षा 9वीं से 10वीं तक तथा ग्रुप डी में 11 से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते है। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों की आयु 18 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में नृत्य गान, कार्ड मेकिंग, फैन्सी ड्रैस, बेस्ट ड्रामेबाज, क्ले माॅडलिंग, दिया/मोमबती सजावट, स्कैचिंग, पोस्टिंर मेकिंग प्रतियोगिता, प्रश्नोतरी, थाली प्रतियोगिता, कलश सजावट, फन गेमस, रंगोली, फेस पैंटिंग तथा बेबी शो इत्यादि आयोजित करवाई जाएगी।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि यह लिंक 24 घण्टें खुला रहेगा तथा नियम व शर्ते भी लिंक के माध्यम से देख सकते है ओर विद्यार्थी किसी भी समय अपनी फोटो एवं वीडियो अपलोड कर सकते है। इन प्रतियोगिताओं का परिणाम बाल दिवस पर 14 नवम्बर को निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी किसी प्रकार की जानकारी के लिए बाल भवन कार्यालय के दूरभाष न0 0172-2586554 पर सम्पर्क कर सकते है।


जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह दलाल ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को इन प्रतियोगिताअेां में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। एक विद्यार्थी अपनी आयु अनुसार एक से अधिक प्रतियोगिता में भी भाग ले सकता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला रैडक्रास शाखा द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के चैथे दिन गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, बहलों मोरनी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर युवाओं को नशे की प्रवृति से गुरेज रहने के लिए प्रेरित किया।

पंचकूला 9 अक्तूबर- जिला रैडक्रास शाखा द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के चैथे दिन गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, बहलों मोरनी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर युवाओं को नशे की प्रवृति से गुरेज रहने के लिए प्रेरित किया।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के आदेश अनुसार जिला रेडक्रॉस सचिव श्रीमती सविता अग्रवाल के देखरेख में जिला में लगातार 4 दिन तक विभिन्न क्षेत्रों में नशा जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।

https://propertyliquid.com


सचिव जिला रेडक्रॉस श्रीमती सविता अग्रवाल ने बताया कि इन शिविरों पिंजोर, बरवाला, पंचकूला मोरनी सहित प्रत्येक खण्ड में आम नागरिकों ने ट्रक ड्राइवर, बस कंडक्टर, स्कूल के विद्यार्थी, स्कूलों के अध्यापक, गांव के पंच सरपंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, योग शिक्षकों और अन्य सेवक स्वयंसेवकों ने भाग लिया।


उन्होेंने बताया कि शिविरों में विजय कुमार , चन्द्रपाल, गम्भीर सिहं ने नशा मुक्ति के बारे मे लोगो को समाज मे फैल रहे मादक पदार्थ धुम्रपान जरदा, गुटका, गांजा, चरस, अफीम, हशीश हेरोइन, शराब आदि के बारे मे विशेष रूप से युवा पीढी को जागरूक किया गया। यह शिविर भारतीय रैडक्रास समिति हरियाणा राज्य शाखा चडीगढ के सहयोग से लगाए गए।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकूला के सभी सेक्टरों में बनेगी मल्टी स्टोरी पार्किंग

पंचकूला के सभी सेक्टरों में बनेगी मल्टी स्टोरी पार्किंग

स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण समिति की बैठक में विधान सभा अध्यक्ष का सुझाव

नगर निगम, एचएसवीपी के अफसर और प्रबुद्ध नागरिक मिलकर तैयार करेंगे योजना बढ़ रहे अतिक्रमण को रोकने के दिए निर्देश

पंचकूला, 9 अक्तूबर

सौंदर्यीकरण और मूलभूत ढांचे के विकास के साथ आगे बढ़ रहे पंचकूला शहर में नए प्रोजेक्टों का अंकुरण होने लगा है। देश के विशिष्ट शहर के तौर विकसित करने के लिए यहां अनेक बड़े प्रोजेक्ट मूर्त रूप लेने वाले हैं। जल्द ही दिल्ली की तर्ज पर क्लाउड फ्लाईओवर नजर आएंगे तो प्रत्येक सेक्टर में मल्टी पार्किंग का सपना भी साकार हो सकता है। ऐसा होने से शहरवासियों को पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी। शहर के समग्र विकास की योजना को मूर्त रूप देने के लिए शुक्रवार को विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण समिति की बैठक में अनेक बड़े प्रोजेक्टों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में समिति पदाधिकारियों, नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने चालू विकास कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया तथा भविष्य में स्थापित किए जा सकने वाले प्रोजेक्टों की संभावना तलाशी गई।  

For Detailed News-

शहरवासियों को कार पार्किंग की समस्या को विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने गंभीरता से उठाया। उन्होंने कहा कि यह हर घर की समस्या बन गई है। इसके समाधान के लिए उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेक्टर में बहुमंजिले पार्किंग क्षेत्र विकसित किए जाने चाहिए। इसके लिए नगर निगम और एचएसवीपी के अधिकारियों को मिलकर योजना तैयार करनी चाहिए। सुझाव आया कि इसके लिए खाली जगहों अथवा पार्कों की जगह का भी प्रयोग किया जा सकता है।

सेक्टर 20-21 को घग्गर पार के सेक्टरों से जोड़ने के लिए बड़े पुल का रास्ता भी साफ हो गया है। गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में उनकी मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चर्चा हुई है। पंजाब के अधिकारियों से बात कर पुल निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर कर लिया गया है। पीरमुच्छला से होते हुए यह रास्ता चंडीगढ़ एयरपोर्ट को निकलेगा, जिससे पंचकूला शहर की एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी सुगम होगी।  

https://propertyliquid.com

जीरकपुर कालका रोड से सेक्टर 12 और 12ए और इंडस्ट्रियल एरिया में प्रवेश के लिए होने वाले दिक्कतों की तरफ भी ध्यान इंगित करवाया गया। ज्ञान चंद गुप्ता ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट से आने वाली सड़क इस रोड में ही मिलेगी। यहां फ्लाईओवर की डिजाइनिंग इस प्रकार होगी कि इन सेक्टरों के दोनों तरफ के लोगों की समस्या का समाधान हो जाएगा।

शहर में विचरण करने वाले लावारिस पशुओं की समस्या पर विधान सभा अध्यक्ष तल्ख नजर आए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों के सख्त निर्देश दिए कि इसके लिए विशेष अभियान चलाएं जाएं। नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह ने बताया कि सड़कों से पशुओं को हटाने के लिए अलसुबह से लेकर रात तक अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने दुधारू पशुओं को सड़कों पर छोड़ देते हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वे पुलिस की मदद ले रहे हैं और पांच पांच हजार रूपए का जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है। विधान सभा अध्यक्ष ने पंचकूला में बढ़ रहे अतिक्रमण पर तुरंत बड़ी कार्रवाई करने और उसमे निरंतरता रखने के भी निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने एचएसवीपी के ईओ और नगर निगम के ईओ की जिम्मेदारी लगाई।

सेक्टर 19 समेत अनेक क्षेत्रों में बरसाती पानी के ठहराव की समस्या भी बैठक में उठी। सेक्टर 19 में गत वर्ष स्थापित रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट पर विधान सभा अध्यक्ष ने रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने लाखों रुपये खर्च करके ये प्रोजेक्ट स्थापित करवाए है, इसलिए इनका समुचित लाभ सेक्टरवासियों को मिलना चाहिए। शहर की मुख्य सड़कों के सौंदर्यीकरण पर बैठक में विस्तृत चर्चा हुई। सभी सड़कों पर जल्द कर्व चैनल लगाए जाएंगे। इसके साथ ही सड़कों पर लाइटिंग की समुचित व्यवस्था करने के लिए भी निर्देश जारी किए गए। सार्वजनिक स्थानों पर बने शौचालयों के रखरखाव पर जानकारी लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने इन पर सर्वे रिपोर्ट मांगी है। ये सभी कार्य समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने बस क्यू शेल्टरों का निर्माण पूरा न होने और उसकी गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने एचएसवीपी अधिकारियों को सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। बिजली की तारों को भूमिगत करने में आ रही बाधा पर अध्यक्ष ने जानकारी मांगी। बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक महावीर कौशिक, संपदा अधिकारी अनिल कुमार दून,मुख्य अभियंन्ता वाईएम मेहरा, अधीक्षक अभियन्ता संजीव चोपड़ा, नगर निगम के आयुक्त महावीर सिंह, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह,संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण समिति के समन्वयक डीपी सोनी, डीपी सिंघल, सदस्य रमाकान्त भारद्वाज, एसके चड्ढा, आरपी मल्होत्रा, स्वाति आनन्द, प्रीत मोहन, एके सिंह आदि मौजूद रहे।

कूड़ा संग्रहण का नया मॉडल, शहरवासियों से सहयोग की अपील

पंचकूला के घरों से कूड़ा संग्रहण का नया मॉडल विकसित किया जा रहा है। नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह ने बताया कि एक स्वयंसेवी संस्था शहरवासियों को चार प्रकार के कूड़ादानों में कूड़ा डालने के लिए जागरूक कर रही है। इस कूड़ा को स्थानीय कूड़ा उठाने वालों से के माध्यम से एकत्रित किया जा रहा है। इसके बाद विशेष मशीनों से कूड़े का निस्तारण होता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था से शहरवासियों को काफी लाभ होगा। यह प्रक्रिया पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी काफी फायदेमंद होगी। पायलेट प्रोजेक्ट के आधार पर यह योजना फिलहाल सेक्टर 12, 12ए, 11, 14और 15 में चलाई जा रही है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Mayor reviews sanitation work and proper enforcement in city

Chandigarh, October 9:- Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh today called a meeting at her residence here today of Chief Sanitary Inspectors and Enforcement Inspectors of the Municipal Corporation, Chandigarh to review the sanitation work and proper enforcement in the city. Sh. Sorabh Arora, Joint Commissioner also attended the meeting.

For Detailed News-


During the meeting the Mayor reviewed preparedness of Swachh Survekshan-2021 and Swachh Ward Competition in city. She instructed the CSIs to coordinate with all the team members at ward level and improve the sanitation works at field level.


She instructed to monitor sanitation works strictly and area wise report be submitted weekly.

https://propertyliquid.com


The enforcement inspectors apprised the Mayor that last month total 2400 violators have been challaned and recovered 20 lacs from the violators. She also reviewed the field level inspection of enforcement inspectors and instructed to remove illegal encroachments from the city by carrying out intensive drives.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Road Closed

For Detailed News-

Chandigarh, October 09: – The Municipal Corporation Chandigarh is going to start Scarifying and re-carpeting of V-4 road of Sector 44-A from 10.10.2020 to 16.10.2020 & V-6 road sector 19-A and Parking infront of SCO’s Sector 22- B&C, Chandigarh from 12.10.2020 to 30.10.2020. Due to this re-carpeting work the roads would be diverted on single road and the general public is requested to take alternate route and bear with Municipal Corporation.

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

PU Results

Chandigarh October 8, 2020

For Detailed News-

It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-

1.      Bachelor of Business Administration-6th Semester,September-2020

2.      B.Sc(Bio-Informatics)-6th Semester,September-2020

https://propertyliquid.com

The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges /University website.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा के वन एवं वन्यप्राणी मंत्री श्री कंवरपाल ने लोगों से आह्वड्ढन किया है कि वे प्रकृति को परमात्मा मानकर दिन प्रतिदिन लुप्त हो रही पेड़ पौधों की प्रजातियों तथा वन्यप्राणियों के सरंक्षण एवं संवर्धन के लिए आगे आएं।

पंचकूला 8 अक्टूबर- हरियाणा के वन एवं वन्यप्राणी मंत्री श्री कंवरपाल ने लोगों से आह्वड्ढन किया है कि वे प्रकृति को परमात्मा मानकर दिन प्रतिदिन लुप्त हो रही पेड़ पौधों की प्रजातियों तथा वन्यप्राणियों के सरंक्षण एवं संवर्धन के लिए आगे आएं। मनुष्य की भौतिक विकास की इच्छा शक्ति भी वनों के अधीन क्षेत्र घटने का एक प्रमुख कारण है। इससे एक ओर पर्यावरण पर प्रतिकूल असर तो पड़ता ही है तो वहीं दूसरी ओर वन्य प्राणियों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन घटती है।

For Detailed News-


श्री कंवरपाल आज वन्य एवं वन्यप्राणियों द्वारा दो से आठ अक्तूबर तक आयोजित वन्यप्राणी सप्ताह के समापन अवसर पर यहां निकट पंचकूला के बीड़ शिकारगाह वन्यजीव अभयारण्य के अंतर्गत जोधपुर गांव में बाम्बे नैचुरल हिस्ट्री सोसाईटी के सहयोग से स्थापित गिद्ध सरंक्षण प्रजनन केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।


उन्होंने कहा कि इसका ताजा उदाहरण हमें उस समय कोविड-19 के लॉकडाउन के दौरान साक्षात देखने को मिला जब नदियों का पानी स्वच्छ हुआ और पर्यावरण प्रदूषण ना के बराबर रहा तथा ऐसी-ऐसी पहाडियां व पक्षी देखने को मिले जो पर्यावरण प्रदूषण की आड़ में छिपे हुए थे।

https://propertyliquid.com


वन मंत्री ने कहा कि प्रकृति की उत्पत्ति के समय वन्यप्राणियों की रचना का भी एक वैज्ञानिक कारण रहा है। गिद्ध व जटायु को मृत्त मवेशियों व पशुओं के शरीर को खाने के कारण इन्हें स्वच्छता का दूत कहा जाता है, परंतु 1990 के बाद से भारत में इनकी प्रजाति प्रायरू-प्रायरू लुप्त हो गई, जिसके कारण इनके पुनरू अस्तित्व में लाने के लिए सरंक्षण एवं प्रजनन केंद्र खोलने की आवश्यकता महसूस हुई।


उन्होंने कहा कि लोगों में प्रकृति एवं पर्यावरण के सरंक्षण के लिए वनों एवं वन्यप्राणियों को बचाए रखने के लिए जागरूकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष भारत व पूरे विश्व में वन महोत्सव, वन्य प्राणी सप्ताह तथा पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि इनके महत्व का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो।
श्री कंवरपाल ने बाम्बे नैचुरल हिस्ट्री सोसाईटी के वैज्ञानिक डॉ. विभू प्रकाश व उनकी टीम को बधाई दी जिन्होंने हरियाणा के इस गिद्ध सरंक्षण प्रजनन केंद्र को एशिया का नंबर एक केंद्र बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी प्राकृतिक संपदाओं के सरंक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने की पहल की है, चाहे वह देश के वनों की बात हो, झीलों की बात हो, नदियों की बात हो या वन्यप्राणियों की बात हो।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी राज्य के विकास के साथ-साथ पर्यावरण सरंक्षण के प्रति गंभीर हैं। नवंबर, 2015 में इसी गिद्ध सरंक्षण प्रजनन केंद्र में 8 गिद्धों को प्री-रिलीस अवेरी में छोड़ा था और आज लगभग 5 वर्षों बाद उन्हीं 8 गिद्धों को एशिया के पहले जिप्सवल्चर रिइंट्रोडक्शन प्रोग्राम के तहत रिहा कर प्राकृतिक वन्य जीव पर्यावरण में छोड़ा जा रहा है। इसके लिए वन विभाग व डॉ. विभू प्रकाश की पूरी टीम के साथ-साथ स्थानीय लोग भी बधाई के पात्र हैं जिनके सहयोग से हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं।


मुख्य वन्यप्राणी वार्डन, हरियाणा श्री आलोक वर्मा ने अपने स्वागतीय भाषण में कहा कि 5 एकड़ में स्थापित यह जटायु सरंक्षण एवं प्रजनन केंद्र देश के अन्य 8 ऐसे केंद्रों में से सर्वश्रेष्ठ है तथा यह सबके लिए मार्गदर्शन है। इसके अलावा सुल्तानपुर व कलेसर 2 प्राकृतिक पार्क, 7 वन्यप्राणी अभयारण्य, 5 लघु चिडियाघर, हाथी पुनर्वास बनसंतोर, मगरमच्छ सरंक्षण केंद्र, भौरसंयदा, कुरुक्षेत्र जहां पर वन्यप्राणियों के सरंक्षण एवं संवर्धन के कार्यक्रम चलाए जाते हैं।


बाम्बे नैचुरल हिस्ट्री सोसायटी के वैज्ञानिक डॉ. विभू प्रकाश ने इस केंद्र में चलाइ जा रही गतिविधियों पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने कहा कि 2001 में गिद्धों के सरंक्षण के लिए कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी और अध्ययन किए गए थे कि गिद्धों की प्रजाति विलुप्त होने का क्या कारण है और अध्ययन के निष्कर्ष में पाया कि पशुओं के लिए प्रतिबंधित डाइक्लोफिनेक दवाई का उपयोग है, पशुओं के दर्द और सूजन में इस दवाई का टीका दिया जाता है और टीका देने के बाद किसी कारणवश 72 घण्टे के अंदर मवेशी की मृत्यु हो जाती है तो मवेशी के शव में मौजूद डाइक्लोफिनेक के अवशेष गिद्धों में चले जाते हैं और उसके बाद गुर्दे खराब होने कर वजह से गिद्ध की मृत्यु हो जाती है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के इस केंद्र में गिद्धों की संख्या 370 है, जिनमें से 300 से अधिक पक्षी यहीं पिंजौर में पैदा हुए हैं।


प्रधान मुख्य वन सरंक्षण डॉ. अमरिंदर कौर ने भी समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर वन मंत्री ने केंद्र परिसर में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और त्रिवेणी का पौधारोपण किया। इसके अलावा उन्होंने केंद्र में नई गिद्ध पक्षीशाला का उद्घाटन किया और इसमें गिद्धों को छोड़ा।


वन मंत्री ने वन्यप्राणी सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित की गई ईक्को प्रश्नोत्तरी तथा पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं तथा विभाग के उत्कृष्टड्ढ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। ईक्को प्रतियोगिता में कुमारी तनवी को प्रथम, तुषार को द्वितीय तथा सुनिल को तृतीय तथा पेंटिंग में कुसाग्र को प्रथम, इशांत तंवर को द्वितीय तथा कुमारी तनवी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार लघु चिडियाघर, पिपली के डॉ. अशोक खासा, रेवाड़ी के उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह वन्यप्राणी गार्ड, कुलदीप सिंह, जितेंद्र दलाल, सुल्तानपुर लेक के पंप ऑपरेटर सुरेश तथा पिपली लघु चिडियाघर के सेवादार सुंदर को भी सम्मानित किया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Commissioner Administers awareness of Covid-19 pledge

Chandigarh, October 8:- Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh administered awareness of Covid-19 pledge alongwith all the officers and officials of MCC on the launch of Jan Andolan for Covid-19.

For Detailed News-

All the employees pledged that they commit to be vigilant and bear in mind at all times, the risk to themselves and their colleagues from Covid-19. They assured to take all necessary precautions that prevent the spread of this deadly virus and promise to follow and encourage others to follow the key Covid appropriate behaviors viz. wearing a face mask, maintaining a minimum distance of 6 feet from others and washing hands frequently with soap and water.

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Governor launches OBPAS for citizens of Chandigarh

Chandigarh, October 8:- Sh. V. P. Singh Badnore, Governor of Punjab and Administrator, U.T. Chandigarh today launched the Online Building Plan Approval System (OBPAS) for the citizens of Chandigarh. Sh. Manoj Kumar Parida, IAS, Adviser to the Administrator, UT, Chandigarh and Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, MCC were also present during the launch at Rajbhawan.

While sharing information about the system, Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner briefed that with reference to the project “Implementation of E Governance Services in Chandigarh”, there are 29 Municipal services out of which 15 are citizen centric and 14 are related to MCC for smooth working of MCC. Important citizen related services includes Online Building Plan Approval System (OBPAS), Online Grievance Complaint Services, Water Supply and Sewerage Connections, Booking of Banquet Hall/Community Centers, Property tax etc. Main Internal Services includes Financial Management, Works Management, Apni Mandy& Day Market Branch etc.

He said that the main objectives of this project are to facilitate the citizens by providing online delivery of services, to minimize manual intervention, faster application submission, tracking, monitoring, 24×7 access to online citizen services, timely resolution of issues, increased transparency.

For Detailed News-

He said that the implementing agency PricewaterhouseCoopers (PwC) Private Limited started the work on this project 16.10.2019 and till date 7 Services have already been Go Live which includes Online Grievance Complaint Services, Financial Management System, Sports and Cultural Branch, Public Relation, Agenda, Legal Case Management& Apni Mandy and Day Market. One of the major Service is Online Building Plan Approval System (OBPAS), which has been launched today.

https://propertyliquid.com

He further said that the Government of India has embarked upon an ambitious journey to implement the Online Building Plan Approval System (OBPAS) to enable citizen services in all the Urban Local Bodies (ULBs) across India. This has been identified as one of the key reforms’ agenda under the government missions like AMRUT with focus on improving the ‘Ease of doing Business’. The Chandigarh Smart City limited CSCL as part of Smart city mission endeavors to improve the ease of doing business and enhance citizen services by Online Building Plan Approval System (OBPAS).With the launch of OBPAS, Citizens have the following facilities available online:

·        Submission of Building Plan Application along with required documents online

·        No need to stand on queues in government offices.

·        Online scrutiny of building plan as per the Chandigarh Building Rules

·        SMS & Email Notifications to citizens related to their application status.

·        No human intervention.

·        Auto Calculation of Fee for Building Plan

·        Citizens shall be able to submit fee online

·        Timely Approval of the building plan drawing

·        Entire process is transparent with well-defined roles of each department/employee.

·        24 X 7 Help Desk (0172-2787200) Shall be available for support of citizen / Architect.

·        Registration form will be provided to the architects on MCC and CSCL web portal (http://mcchandigarh.gov.in&https://www.chandigarhsmartcity.in). Registration form shall be approved by the Department of URBAN PLANNING (Architecture Wing). Username and password will be shared with the Architects through Email.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

PU VC interacts with NSS Team

Chandigarh October 7, 2020

The Panjab University Vice Chancellor Prof. Raj Kumar interacted today with the NSS program officers and took a review of various NSS activities at Panjab University.

For Detailed News-

He asked the program officers to be more active during this time of pandemic as such activities will act as stress buster for students. He also asked NSS  team to be very proactive and innovative during this time. He will review various activities every two months. He urged all to tie with NGOs for collaboration at international level too.

https://propertyliquid.com

The meeting was attended by Dean Student Welfare’s Prof S K  Tomar, Prof. Sukhbir Kaur and officiating Registrar Mr Vikram Nayyar.