बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

Online workshop on Yoga at PU

Chandigarh December 14, 2020

For Detailed News-

On the second and third day of the 14 day online workshop on Yoga for Self
Management organized by Centre for Swami Vivekananda Studies, Panjab University
Chandigarh. Dr.Laxminarayan Joshi, Head and Dean Students Welfare, Uttarakhand Sanskrit
University, Haridwar gave a live presentation on the yoga for healthy spine.

https://propertyliquid.com


        Prof.Renu Thakur welcomed the guests. Mr Mohit introduced the speaker to the
participants. The session started with the chanting of Om and Gayatri Mantra for over
all good health and positivity of one and all. Dr.Laxminarayan is a renowned yoga
therapist. He stressed that health of our spine is a key to the health of our whole
body , Thus one needs to take care of spine by doing regular yogic activity. The spinal
cord connects brain to the rest of the body hence it is most important. He demonstrated
that how different asanas can help us to have healthy spine. While doing asanas we need
to be careful and front bending should totally be avoided by the people who have
cervical or lumber spondylitis. The problems due to wrong postures can be corrected by
performing yogic asanas. He highlighted the benefits of Suryanamaskar for keeping our
spine healthy. He referred to important asanas such as Vakra, Bhadra, Katichakra,
Bhujang,Shalbha, Setu etc for keeping our spine healthy. Live demonstrations of these
asanas helped participants to practice the same and correct their postures.

https://propertyliquid.com


        The participants interacted with the expert .Series of questions related to
healthy spine were answered by the eminent speaker. The live demonstration was given by
Ms Akansha from the same University.


        The formal vote of thanks was proposed by Prashant Verma.The sessions were
attended by large number of participants belonging to different age groups from
different parts of the country. 

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

Catalogue of Major Art Objects unveiled by AHVA, PU

Chandigarh December 14, 2020

The Department of Art History and Visual Arts Panjab University, Chandigarh unveiled
the *Catalogue of Major Art Objects* in the Museum of Fine Arts today by Professor
Tirthankar Bhattacharya Chairperson  of Art History and Visual Arts department and
Director Museum of Fine Arts.

For Detailed News-

The event was coordinated by Professor Rajeev Patnaik, the convener of the Panjab
University Museum Aggredation Committee and Chairperson, Geology Department.

Professor Tirthankar Bhattacharya has compiled and  edited the catalogue of the major
art objects. The publication would  be of immense help to the  researchers . The
catalogue would be available online and also at the departmental library archives and
the Museum of Fine Arts .

https://propertyliquid.com

Professor Tirthankar stressed the need to publish such catalogues as a part of the
outreach program for the visibility of the University.  He urged the other chairpersons
to take up the challenge and also publish such catalogues of the museums of the
University.


He thanked the Vice Chancellor Professor Raj Kumar for his motivation and support. 
The event was well received by the faculty and staff of the University.

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

Mayor laid down foundation stone for strengthening of sewer line at village Burail

Chandigarh, December 14:- Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh laid foundation stone of strengthening of existing sewerage system at village Burial here today in presence of Sh. Kanwarjeet Singh Rana, area councilor, Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, prominent persons of area namely Sh. Gulab Rana, Sh. Baljinder Singh, Sh. Gurmail, Sh. Kaka ji, Sh. Gurcharan, Sh. Jagjit Singh, Sh. Ajay Rana, Sh. Balkrishan, Sh. Rampal and Sh. Surinder Rana.

For Detailed News-

During the occasion, the Mayor said that the sewer lines in village Burail were laid about 30-40 years back and with the passage of time a lot of development took place in the village and the population increased a manifold resulting the consumption of water increased means also increased in sewerage.

She said that these lines were old and unable to carry the sewerage properly. The residents were facing a lot of inconvenience due to blockage of sewer lines and over flow of sewage from main holes frequently. She said that keeping in view the situation, estimate for strengthening of existing sewerage system was approved and allotted amounting to Rs. 56.59 lacs.

https://propertyliquid.com

She said that the new sewerage pipe lines about 1800 mtr of different sizes will be laid in this work including 112 mtr of 200 mm dia; 405 mtr of 250 mm dia; 210 mtr of 300 mm dia; 980 mtr of 400 mm dia and 120 mtr of 450 mm dia. She said that the work will be completed within stipulated time frame.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

लोक अदालत आम नागरिकों को किसी भी अतिरिक्त लागत या शुल्क के बिना बाध्यकारी मामलों को त्वरित और अंतिम सहमति से निपटान सुनिश्चित करने के लिए एक प्रभावी वैकल्पिक विवाद समाधान करने विधि है।

पंचकूला 14 दिसम्बर- लोक अदालत आम नागरिकों को किसी भी अतिरिक्त लागत या शुल्क के बिना बाध्यकारी मामलों को त्वरित और अंतिम सहमति से निपटान सुनिश्चित करने के लिए एक प्रभावी वैकल्पिक विवाद समाधान करने विधि है। लोक अदालतों के दौरान, न्यायिक अधिकारियों और सदस्यों की अध्यक्षता में अलग-अलग लोक अदालत की बेंच द्वारा सभी  प्रकार के पूर्व-विचाराधीन और अदालत में लंबित मामलों को उठाया जाता है। एमएसीटी मामलों के संबंध में लोक अदालतें बहुत सफल ओर कारगर साबित हो रही है।

For Detailed News-

मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं प्राधिकरण की सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष महला के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में हरियाणा राज्य भर में 14 राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रदेश के जिला एवं उमपण्डल स्तर के कार्यालयों में किया गया और इनमें सिविल, आपराधिक, वैवाहिक, बैंक वसूली, आदि से संबंधित विवादों का निपटारा कर लोगों को लाभान्वित किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित करने का उद्देश्य ही वादकारियों को एक बेहतर मंच प्रदान करना है ताकि वे पूर्व-वाद-विवाद वाले अपने विवादों का सरल ओर प्रभावी ढंग से निपटारा करवा सकें।


राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से फरवरी, 2020 के महीने में पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कोविड -19 के प्रकोप के कारण अदालतों के प्रतिबंधित हुए कार्य को गति प्रदान करने की गई। महामारी के दौरान, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने वैकल्पिक विवादों के प्रभावी तंत्र के माध्यम से पार्टियों के मामलों व विवादों को हल करने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य भर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ई-लोक अदालत का आयोजन किया। ई-लोक अदालत के सफल आयोजन के बाद, एचएएलएसए ने हरियाणा में दैनिक ई-लोक अदालत की ओर अपना कदम बढ़ाया, जिसका उद्देश्य विवादों के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए वादियों की मदद करना है।

https://propertyliquid.com

प्रदेशभर में आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत  में 30,210 मामलों को रखा गया और उनमें से 15,100 मामलों को पूर्व-मुकदमे के स्तर पर ही सुलझा लिया गया और  45,40,59,550 राशि की सैटलमेंट की गई।  

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

चंडीगढ़- धुंध इतनी घनी थी कि विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम थी

चंडीगढ़-

आज रविवार को चंडीगढ़ एवं इसके आसपास के इलाको में इस मौसम की पहली धुंध पड़ी। धुंध इतनी घनी थी कि विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम थी। धुंध का असर सड़क यातायात पर भी देखने को मिला। आलम यह था कि सड़क पर चलने वाले ज्यादातर वाहनों की फाग लाइट आन थी और स्पीड भी सामान्य दिनों के मुकाबले कम थी। रविवार होने की वजह से सड़क पर यातायात कम था, इसलिए वाहन चालकों को जाम की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा।

For Detailed News-

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे घनी धुंध पड़ेगी, इसके साथ ही ठंड का भी प्रकोप बढ़ेगा।  मौसम विभाग के निदेशक के सुरेंद्र पाल ने बताया कि रविवार इस साल का सबसे ठंडा दिन रहा। दिन के समय में शहर का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, हालांकि यह किसी तरह का रिकार्ड नहीं है, लेकिन फिर ठंड काफी बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि इस हफ्ते बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन पहाड़ों में बर्फबारी की वजह आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी। इसलिए लोग अपना ध्यान रखें। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कैट-2 इंस्टाल है। इसलिए फ्लाइट संचालन के लिए 350 मीटर की विजिबिलिटी चाहिए होती है, लेकिन रविवार को एयरफोर्स की टीम सुबह आठ बजे से डेढ़ बजे तक रनवे की मेंटेनेंस करती है। इसलिए फ्लाइट संचालन बंद रहता है। हालांकि सुबह-सुबह चंडीगढ़ एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स का समय पर संचालन हुआ और यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हुई।

https://propertyliquid.com

https://youtu.be/PloPB-G35EU

https://youtu.be/InwjkD7ryOs

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि बैंकों से आम आदमी विशेष कर गरीब एवं निचले तबके के लिए ऋण लेना अत्यंत कठिन कार्य होता जा रहा है।

पंचकूला 12 दिसम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि बैंकों से आम आदमी विशेष कर गरीब एवं निचले तबके के लिए ऋण लेना अत्यंत कठिन कार्य होता जा रहा है। सभी बैंक पीएमईजपी, हरियाणा अनुसूचित जाति एवं वित विकास निगम तथा हरियाणा महिला विकास निगम सहित वितिए संस्थानों से प्रेषित तथा बैंक शाखाओं में लंबित आवेदनों का दो सप्ताह के भीतर निस्तारण कर युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने में सहयोग करें।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की सितम्बर २०२० की तिमाही समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। उपायुक्त ने विस्तृत रूप से पशु केसीसी, पीएम स्वानिधि, पीएमईजीपी, एनआरएलएम, हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम तथा हरियाणा महिला विकास निगम सहित सरकारी प्रायोजित ऋण योजनाओं में प्रगति की बैंक वाईज समीक्षा की। उपायुक्त ने पशु केसीसी हेतु बैंक शाखाओं में लम्बित लगभग 3000 ऋण आवेदनों का त्वरित निस्तारण करने हेतु बैंकर्स को निर्देशित किया।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने पीएम स्वानिधि योजना के तहत सभी बैंकर्स को नगर निगम द्वारा पजीकृत रेहडी पटरी दूकानदारों को ऋण देने हेतु निर्देशित किया तथा लंबित 207 आवेदनों को आगामी एक सप्ताह के भीतर स्वीकृत व वितरित करने हेतु आदेष दिए।


इस योजना में प्रत्येक रेहरी पटरी दूकानदारों को रु 10000 का ऋण सहायता देने का प्रावधान है। इस ऋण मेँ केंद्र सरकार द्वारा 7 प्रतिशत का ब्याज अनुदान दिया जाता है।
इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड दीपक जाखड, अग्रणी जिला प्रबंधक ब्रिजेश सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र गौरव शर्मा, उप निदेशक कृषि वजीर सिंह, उप निदेशक पशुपालन अनिल बनवाल एवं अन्य सरकारी विभागों के प्रतिनिधि तथा जिले में कार्यरत सभी बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

विभिन्न संगठनों के आह्वड्ढान के दृष्टिगत उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने हरियाणा एपीडेमिक डिजिस कोविड-19 रेगूलेषन 2020 के अधिनियम 1897 के तहत जिला में धारा 144 लागू कर दी है।

पंचकूला 12 दिसम्बर- विभिन्न संगठनों के आह्वड्ढान के दृष्टिगत उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने हरियाणा एपीडेमिक डिजिस कोविड-19 रेगूलेषन 2020 के अधिनियम 1897 के तहत जिला में धारा 144 लागू कर दी है। जारी आदेशानुसार कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के घातक हथियार जैसे लाठी, बरछा, कुलहाड़ी, जेली, गण्डासा, चाकू आदि लेकर नहीं चल सकता। इसके अलावा आग्नेयस्त्र, तलवार पर भी पाबंदी लगाई गई है। ये आदेष कृपाणधारी सिखों पर प्रभावी नहीं होंगे।


उपायुक्त के आदेशानुसार ने जिला के एनएच 5, व एनएच 73 सहित मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुचारु रुप एवं शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है। इन आदेषो की अवहेलना करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होकर आगामी आदेषों तक प्रभावी रहेगें। आदेशों की पालना सुनिष्चित करने के लिए पुलिस उपायुक्त सहित सभी कार्यकारी मैजिस्ट्रेट एवं इंसीडेंट कमाण्डरों सहित संबधित प्रषासनिक अधिकारियों को प्रतियां भेजी गई है।

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शनिवार को डा. अजय गोयल के होस्पीटल में किडनी सैंटर का रिबन काटकर उदघाटन किया।

पंचकूला 12 दिसम्बर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शनिवार को डा. अजय गोयल के होस्पीटल में किडनी सैंटर का रिबन काटकर उदघाटन किया। अब किडनी रोगियों का आसानी से ईलाज हो सकेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह पंचकूलावासियों के लिए गर्व की बात है कि उन्हें गोयल होस्पीटल में किडनी संबधी रोगों का बेहतर उपचार मिलेगा।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि ट्राईसिटी में पंचकूला शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में आगे बढ रहा है। जिस क्षेत्र में बेहतर शिक्षा होगी वहां पर उच्च क्वालिटी की स्वास्थ्य सेवाओं का होना अनिवार्य है। शिक्षा से लोगों में जागरूकता आती है तो स्वास्थ्य सेवाओं से लोगों का शरीर निरोग बनेगा। उन्होंने कहा कि कई निजी चिकित्सक भी गरीब लोगों का ईलाज समाजसेवा समझ करते है। इससे उन्हें आत्मिक संतुष्टि ओर शकुन मिलती है। उन्होंने होस्पीटल का अवलोकन कर जायजा लिया ओर रोगियों का हालचाल भी पूछा।

https://propertyliquid.com

श्री गुप्ता ने डा. अजय गोयल को बधाई देते हुए कहा कि वंे लोगोे की मन लगाकर सेवा करें, इससे बडा पूण्य का कार्य नहीं है। इस मौके पर कई चिकित्सक एवं गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

Online Workshop on ‘Yoga for Self Management’ Commences in Panjab University

Chandigarh December 12, 2020

The 14 day  online workshop on ‘Yoga for Self Management’ started in Panjab University, Chandigarh today which is organised by the Interdisciplinary Centre for Swami Vivekananda Studies.This workshop is an effort to enlighten people on the benefits of Yoga in leading a happy and healthy life. 

For Detailed News-

Dr Monika Aggarwal, Associate Professor from University Institute of Applied and Management Science (UIAMS) welcomed the guests and conducted the proceedings. Prof. Renu Thakur, Coordinator ICSVS introduced the speaker. The keynote speaker of the day was Prof. G. D. Sharma, former Chairman of the Department of Yoga Studies, Himachal Pradesh University, Shimla. He is an eminent scholar of Yoga 

studies. He has received  various awards and honours for his commendable work in this field.

https://propertyliquid.com

 On the first day of the 14 day Workshop , Prof Sharma spoke on the benefits of yoga in the modern times. He started the session  with the chanting of Om and informed that it fills us with positive energy. He stressed that yoga manages our life and by regulating our lifestyle we can minimise our sufferings and lead happy life. Strict discipline is the key to happiness. We should interact with ourself and try to listen to our soul and contemplate on the virtues. He highlighted the importance of regulated breath (pranayama) in our life. ‘Prana’ is the key to both mental and physical health. Mastering ‘Prana’ through yogic techniques can help us control our wandering mind. He introduced the participants to Atha Yoga Anushasnam cited in the Yogasutra of Patanjali. In the modern times we are careless about our lifestyle and have become totally ignorant that vikalpa stops growth of humans ,so we are to control our mind to grow.The pandemics cannot harm us if we are disciplined and adhere to the advisory issued by the health experts.The balanced food does wonders, so we should eat right food at right  time and in right quantity. Yoga is an essence of a happy and successful life. WHO and ICMR are also propagating yoga for good health. Let us lead a disciplined life and keep ourselves free from all kinds of ailments.

 Dr Kuldeep Dhiman, project fellow of ICSVS proposed the vote of thanks. Large number of participants from different parts of the country participated in the Workshop.

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

7Days FDP concluded at PU

Chandigarh December 11, 2020

7days Faculty Development Program (FDP) organized by Human Resource Development Centre of Panjab University, Chandigarh, concluded with the valedictory address by Dr. Jaideep Arya, Chairman, Haryana Yoga Council, Govt. of Haryana.

For Detailed News-

Dr. Jaideep Arya shared that there are two types of people like who have faith in God and those who do not have. He added that human beings should learn from their mistakes. He also focused the light on the role of Vedas and Yoga towards spiritual life. He further stressed upon the complete control on the wants and needs by following right path of life. He said that one should not give up and must fight for right issues.

https://propertyliquid.com

Dr. Roshan Lal Coordinator of the program welcomed and introduced the Guest Dr. Jaideep Arya. Thereafter, Dr. Roshan Lal presented the report of the program and informed that for the first time, experts from abroad joined the program which includes countries like, USA, UK, Bangladesh, Pakistan etc. Around 40 people joined the program.

Dr. Stephen-USA, Dr. Antigonos Sochos-UK, Mr. Matt Perelstein-USA, Dr. Noor Muhammad-Bangladesh, Dr. Afsheen Masood from Pakistan were the international speakers. Apart from this, various speakers from different areas of expertise shared their experience and knowledge

            Prof S.K. Tomar, Director of HRDC, Panjab University Chandigarh proposed vote of thanks.