*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने बताया कि मण्डीकरण बोर्ड द्वारा पिंजौर में स्थापित की जा रही सेब, फल व सब्जी की अत्याधुनिक मार्केट के दूसरे चरण के लिए सरकार ने मास्टर प्लान को मंजूरी प्रदान कर दी है।

पंचकूला 19 जनवरी।   उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मण्डीकरण बोर्ड द्वारा पिंजौर में स्थापित की जा रही सेब, फल व सब्जी की अत्याधुनिक मार्केट के दूसरे चरण के लिए सरकार ने मास्टर प्लान को मंजूरी प्रदान कर दी है।

उपायुक्त ने बताया कि पिंजौर में सेब, फल एवं सब्जी मण्डी मार्केट पर 175 करोड़ रुपये की राशि व्यय करके बनाई जा रही है। लगभग 78.33 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही मण्डी में सभी आधुनिक सुविधाएं होगी। इस मार्केट के दूसरे चरण निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि दूसरे चरण में इस मण्डी में लगभग 96.53 करोड़ रुपये की लागत से कार्य किया जाएगा। पहले चरण का निर्माण कार्य युद्व स्तर पर चल रहा है जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस निर्माण कार्य में एप्पल शेड, कार्यालय, एंट्री गेट, बाउंड्री वॉल सहित टॉयलेट कॉम्प्लेक्स का काम लगभग पूरा हो चुका है। मण्डी परियोजना के पहले चरण पर लगभग 28.44 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है।
उपायुक्त ने बताया कि पिंजोर की सेब, फल व सब्जी मण्डी में एप्पल शेड, आलू-प्याज शेड, टमाटर-अन्य फल और सब्जी शेड, किसान और रिटेल शेड, रैफ्रिजरेटिड फल और सब्जी हॉल के अलावा बेहतर प्रशासनिक भवन का भी निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा मण्डी में नागरिकों के लिए शानदार किसान रैस्ट हाऊस के साथ साथ पार्किंग स्थल की सुविधाएं उपलब्ध हांेगी।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त- हरियाणा सरकार ने ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर रबी फसलों के पंजीकरण के लिए ‘परिवार पहचान-पत्र’ का होना अनिवार्य कर दिया है।

पंचकूला 19 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर रबी फसलों के पंजीकरण के लिए ‘परिवार पहचान-पत्र’ का होना अनिवार्य कर दिया है। इसलिए सभी किसान अपना परिवार पहचान पत्र जल्द से जल्द बनवा लें ताकि मेरी फसल मेरा ब्यौरा फसल योजना का लाभ आसानी स ेले सकें।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा क्रियान्वित इस योजना के तहत  16 जनवरी 2021 से ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर रबी फसलों का पंजीकरण आरंभ कर दिया गया है। इसलिए किसान मण्डियों में अपनी फसल बेचने के लिए अवश्य पंजीकरण करवाएं। उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने एवं कृषि या बागवानी विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाने हेतु अपनी फसलों का पंजीकरण ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल में करवाना अत्यंत अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि किसान अपना पंजीकरण नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी करवा सकते हैं। उन्होंने किसानों से अपने ‘परिवार पहचान-पत्र’ के माध्यम से अपनी फसलों का पंजीकरण fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर भी कर सकते है। उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध किया है कि वे योजना का पूर्ण लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाएं और अपने परिवार पहचारन पत्र भी शीघ्र बनवाएं। परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए प्रशासन द्वारा कई सीएससी केन्द्रों पर सुविधा प्रदान की गई है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

National Poster Making Competition on ‘National Youth Day

Chandigarh January 19, 2021

For Detailed News-

University Institute of Legal Studies, Panjab University, Chandigarh is organizing a National Poster Making Competition to celebrate National Youth Day under the aegis of Prof. (Dr.) Raj Kumar, the Vice-Chancellor of Panjab University, Prof. (Dr.) Rajinder Kaur, Director of UILS, PU and Dr. Pushpinder Kaur, Associate Professor (Law), UILS, PU, Chandigarh. National Youth Day is celebrated on January 12, every year in India to honor the birth anniversary of Swami Vivekananda, one of India’s greatest leaders and believers of youth power. He pushed for national integration in colonial India. The object of National Youth Day is to create awareness and provides knowledge about the rights of people. The main aim behind the celebration is to motivate the youth to work for a better future and spread the ideas of the Swami Vivekananda.   The Registration Forms for the same has been released on January 04, 2020, and the last date for the submission of posters is January 25, 2021. The competition is open to all the students pursuing a Bachelor’s/Master’s/PG degree or Certificate course from any affiliated University/College/Institute. Students may participate in a team consisting of not more than 2 persons. The Brochure of details of the competition can be found on the official website of the department at https://uils.puchd.ac.in/show-noticeboard.php?nbid=1. The student conveners for the competition are Vaibhav Goyal, Tanya Singla, Supriya Aggarwal, and Sahil Jain.

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भवन एवं सन्निर्माण श्रमिकों को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं।

चण्डीगढ़, 17 जनवरी-

हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भवन एवं सन्निर्माण श्रमिकों को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। हरियाणा भवन एवं सन्निर्माण श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों की बेटी की शादी के लियेे 51,000 रुपये की राशि कन्यादान के रूप में दी जा रही है। यह राशि श्रमिक की तीन बेटियों तक दी जाती है। इसी तरह, मकान की खरीद अथवा निर्माण हेतु 2 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण तथा मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत श्रमिक की मृत्यु पर 5 लाख रुपए सहायता राशि भी प्रदान की जाती है।

For Detailed News-

एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड द्वारा विधवा पैंशन के तहत 2 हजार रुपए प्रति माह, मातृत्व लाभ के लिए 36 हजार रुपए, पितृत्व लाभ के लिए 21 हजार रुपए, कामगारों को 5 वर्ष में एक बार नए औजारों  की खरीद  हेतु 8 हजार रुपए, पंजीकृत महिला कामगारों को उनकी सदस्यता के नवीनीकरण के समय साड़ी, सूट, चप्पल, रेन कोट, छाता, रबड़ मैट्रेस, बर्तन तथा नैपकीन आदि खरीदने के लिए 5100 रुपए की राशि दी जाती है। इसी तरह, कामगारों को साइकिल खरीदने के लिए 3 हजार रुपए की वित्तीय राशि जबकि महिला श्रमिक को सिलाई मशीन दी जाती है।


उन्होंने बताया कि पंजीकृत कामगार व उसके परिवार के 4 सदस्यों को चार वर्ष में एक बार धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण हेतु रेलवे की द्वितीय श्रेणी व साधारण रोडवेज बसों का किराया दिया जाता है। इसी तरह, पंजीकृत कामगारों के जो बच्चे मेडिकल अथॉरिटी द्वारा 50 प्रतिशत या इससे अधिक शारीरिक अथवा मानसिक रूप से अक्षम व दिव्यांग घोषित किए गए हैं, उन्हें 2 हजार रुपए प्रति माह सहायता राशि दी जाती है। कार्यस्थल पर किसी दुर्घटना में स्थाई रूप से दिव्यांग होने पर पंजीकृत कामगार को दिव्यांग प्रतिशतता के आधार पर डेढ़ से 3 लाख रुपये तक की एकमुश्त वित्तीय सहायता दी जाती है। किसी संक्रामक बीमारी या कार्य स्थल पर दुर्घटना के कारण दिव्यांग होने पर उसे 3 हजार रुपये प्रतिमाह पैंशन भी दी जाती है।

https://propertyliquid.com


प्रवक्ता ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर-1800-18

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला पंचकूला की कार्यकारिणी का चुनाव आज खण्ड बरवाला के मट्ठा वाला स्कूल में किया गया।

पंचकूला –

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला पंचकूला की कार्यकारिणी का चुनाव आज खण्ड बरवाला के मट्ठा वाला स्कूल में किया गया।इस चुनाव प्रक्रिया में अमित छाबड़ा जिला प्रधान अम्बाला,राजिंदर  सुरकी ,पूर्व प्रधान  पानीपत,रविंदर कुमार जिला प्रधान पानीपत बतौर पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

For Detailed News-

इस कार्यकारिणी का चुनाव राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के सविधान अनुसार  करवाया गया और यह कार्यकारिणी आगामी  तीन वर्षों के लिए प्राथमिक शिक्षको के हित एवम उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए कार्य करेगी।सबसे पहले जिला प्रधान का चुनाव किया गया जिसमें मोरनी खण्ड प्रधान राजेश भँवरा ने गोपी चंद  को  पुनः  जिला प्रधान बनाने  का  प्रस्ताव रखा।जिसका अनुमोदन खण्ड बरवाला प्रधान जसमेर राणा ने किया। जिला महासचिव के पद पर रूपेश कौशिक,जिला कोषाध्यक्ष बाबू राम ,अशोक नेहरा वरिष्ठ उप प्रधान, राजेश आदिवाल संगठन सचिव,पवन कौशिक उप प्रधान, अमर नाथ टिककर प्रचार सचिव,प्रदीप राणा  प्रेस सचिव,राम कुमार वर्मा ऑडिटर,शालिनी शर्मा, महिला विंग उप प्रधान, सुजीत कुमार,रणबीर तंवर,ब्रिज किशोर,मुश्ताक अली को सरंक्षक, प्रदीप भारद्वाज सलाहकार, परवीन विरोधिया  सह सचिव, अजय कुमार उप प्रधान,ईश्वर सैनी सरंक्षक नियुक्त किये गए।इस अवसर पर राजेश शर्मा पूर्व राज्य प्रधान,परवीन बेनीवाल प्रधान ब्लॉक पानीपत,संजय कुमार पूर्व राज्य सचिव भी बतौर अतिथि उपस्थित रहे।जिला कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से संम्पन होने के पश्चात श्री अमित छाबड़ा जिला अम्बाला प्रधान ने नव नियुक्त कार्यकारिणी को पद की शपथ दिलवाई। जिला प्रधान गोपी चंद ने उपस्थित सभी अध्यापकों  का आभार प्रकट किया और सभी  अध्यापकों को  विश्वास दिलाया कि उनकी टीम पहले की तरह दिन रात शिक्षकों  की भलाई के लिए कार्य करेगी।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

मोदी है तो मुमकिन है,जिस दृढ़ता और संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन के निर्माण से लेकर टीकाकरण अभियान को दिशा दी

पंचकूला 16 जनवरी । मोदी है तो मुमकिन है,जिस दृढ़ता और संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन के निर्माण से लेकर टीकाकरण अभियान को दिशा दी उसके लिए वो बधाई के पात्र है यह शब्द जल शक्ति राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने कहे।

For Detailed News-


पूरे देश में कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए शानिवार से कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई ,केन्द्रीय मंत्री रत्नलाल कटारिया ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ लडाई में भारत की स्वदेशी वैक्सीन तैयार करने में जिन वैज्ञानिकों की भूमिका रही है उनका आज सारा देश अभिनंदन करता है,कितने महीनों से देश के हर घर में महिलाएं, बच्चे,बुजुर्ग, जवान सभी की जुबान पर ये सवाल था कि कोरोना वैक्सीन कब आएगी,अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा सरकार द्वारा किए गए उपायों से अब कोरोना वैक्सीन बहुत कम समय में आ गई है,मैं सभी देशवासियों को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि विश्व के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान में शमिल होकर भारत देश से कोरोना को खत्म करने में अपना सहयोग दें,केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने कहा कि हमारे हिन्दुस्तान देश के वैज्ञानिक और विशेषज्ञ जब दोनों मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभाव को लेकर आश्वस्त हुए, तभी उन्होंने इसके इमरजेंसी उपयोग की अनुमति दी है इसलिए देशवासियों को किसी भी तरह के प्रोपेगेंडा, अफवाहें और दुष्प्रचार से बचकर रहना है,हमने ताली-थाली और दीए जलाकर, देश के आत्मविश्वास को ऊंचा रखा और आज पूरा विश्व कोरोना वैक्सीन को लेने के लिए भारत की तरफ देख रहा है,कोरोना वैक्सीन बनने से पूरे विश्व में भारत देश के प्रति सम्मान बढ़ा है और पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों में विश्वास व सम्मान और अधिक बढ़ गया है,मंत्री कटारिया ने कहा कि वैक्सीनेशन के इस पहले चरण में देश में लगभग 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण होगा,दूसरे चरण में इसको लगभग 30 करोड़ की संख्या तक ले जाने का प्रयास होगा,हरियाणा के सभी जिलों में आज कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है व अब जल्दी ही कोरोना महामारी का भारत देश से खात्मा हो जाएगा

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकूला में कोरोना महाटीकाकरण अभियान के शुभारम्भ अवसर पर एसीएस राजीव अरोड़ा, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा व अन्य अधिकारी।

प्ंाचकूला 16 जनवरी- स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में कोरोना वैक्सिन टीकाकरण का राज्यस्तरीय महाअभियान पंचकूला सैक्टर 4 के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से शुरू किया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा की देखरेख में सफाई कर्मी सरोजबाला ने सबसे पहले टीका लगवाया।
महाटीकाकरण अभियान शुरू होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का लाईव प्रदर्शन दिखाया गया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम अपने संम्बोधन में देशवासियों को कोरोना की दो-दो वैक्सिन मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि पहले चरण में देश के तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को यह टीके लगाए जाएगें।

For Detailed News-


तत्पष्चात मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने लाईव प्रदर्शन में कहा कि प्रदेष के हर नागरिक के स्वास्थ्य को लेेकर हरियाणा सरकार चिंतित है ओर इसके लिए आवश्यक एवं एहतियातन कदम उठाए जा रहे है। प्रदेष में अब टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। इसके तहत प्रत्येक नागरिक को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां करके शैडयूल तैयार किया गया है। उसी के अनुरूप पहले फ्रंट लाईन मे रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, सुरक्षा एवं कानुन व्यवस्था बनाए रखने वालों तथा उसके बाद गम्भीर बीमारी से ग्रस्त रोगियों एवं 50 साल से कम आयु के नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिको को विश्व स्तर पर फैली कोरोना बीमारी से घबराने की आवष्यकता नहीं है, बल्कि एहतियात के तौर पर सचेत एवं जागृत रहना अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं कोरोना के दौर से गुजर चुके है। अब देश में कोरोना का ईलाज सम्भव हो गया है। कोरोना वैक्सिन लगवाकर भी लोगों को मास्क का उपयोग, दो गज की दूरी, सेनीटाईजर का प्र्रयोग एवं बार बार साबुन से हाथ अवष्य धोने जैसे स्वच्छता उपकरणों को अपनाना चाहिए ताकि पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं स्वस्थ रह सकें।


स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि कोरोना वैक्सिन को लेकर प्रदेष में 77 स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण का महाअभियान षुरू किया गया है। इसके पहले चरण में फ्रन्टलाईन में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जा रहा है। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों एवं अन्य अग्रणीय रहने वालों को कोरोना वैक्सिन का टीका लगाया जाएगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों एवं अन्य कानून व्यवस्था में अग्रणीय रहने वालों को यह टीका निशुल्क लगाया जा रहा है। आगामी माह तक बहुत ज्यादा संख्या में नागरिकों के लिए भी यह टीका उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सिन के टीके को लेकर नागरिकों का भय दूर करने के लिए पहले स्वास्थ्य कर्मियों को लगाए जा रहे है। इसलिए नागरिकों को किसी प्रकार का भय नहीं होना चाहिए और बेझिझक टीका लगवाने के लिए आगे आना चाहिए।
श्री अरोड़ा ने कहा कि कोरोना वैक्सिन को लेकर ड्राई रन पहले किया गया और 5 हजार वैक्सिनेटर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को प्रषिक्षित किया गया। इसके अलावा मेडिसन को लेकर बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदेष में तैयार किया गया है तथा समय पर कोल्ड चेन के माध्यम से राज्यस्तरीय भण्डारण से क्षेत्रीय भण्डारण एवं इसके बाद जिला स्तर पर सुरक्षित केन्द्रों में पहुंचाई जा रही है। इस प्रकार यह अभियान पूर्ण रूप से सफल रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी बधाई के पात्र है।


उन्होंने बताया कि पचंकूला के रायपुररानी सामुदायिक केन्द्र तथा एलकेमिस्ट अस्पताल में भी टीकाकरण अभियान षुरू किया गया है। इसके बाद आवष्यकता अनुसार टीकाकरण केन्द्रों की संख्या बढाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचकूला में हर मंगलवार एवं शुक्रवार को कोरोना वैक्सिन का टीकाकरण किया जाएगा।
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के महानिदेषक डा. सुरजभान कम्बोज, डा. वीना सिंह, डा. वी के बंसल, डा. वीरेद्र अहलावत, डा. राजीव नरवाल, पीएमओ डा. सुबीर सक्सेना, डा. रीटा कालड़ा, डा. विमल सहित कई चिकित्सकों को वैक्सिनेटर संगीता ने टीका लगाया। इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, डीसीपी मोहित हांडा, एम डी एनएचएम प्रभजोत सिंह, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मीनू शासन, डीआईओ सतपाल षर्मा सहित कई चिकित्सक एवं अधिकारी मौजूद रहे।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

WEBINAR- “SUSTAINABLE LIFE STYLE AND ENTREPRENUERSHIP”

Chandigarh January 15, 2021

University Institute of Fashion Technology & Vocational Development, (UIFT & VD) and Centre for Human Rights and Duties, Panjab University, Chandigarh organized a webinar titled “Sustainable Life Style and Entrepreneurship” today.

For Detailed News-

Dr Namita Gupta, Chairperson, Centre for Human Rights & Duties welcomed the speaker Ms. Ritika Sadana, founder of Eco Karma, Uttarakhand, Dehradun.

Introducing the resource person Dr Anu H. Gupta, Chairperson of UIFT & VD, spoke about the accomplishments of Ms Ritika Sadana, a young social entrepreneur, a strong team player with outstanding team building, communication and interpersonal skills, analytical bent of mind and thorough problem-solving skills, qualities that are important for any start-up or business.

https://propertyliquid.com

Ms. Ritika Sadana, elaborated different facets of sustainability. She said that we are directly and indirectly involved in activities that contribute to a rise in greenhouse gases on this planet and thus lead to Carbon Foot Printing. She stressed that though in all operations, we cannot have zero waste but we can all strive to produce low waste at an individual level. For this, efforts or initiatives have to be taken up on daily basis. It is important to have ‘conscious thinking’. The focus should be on reduction, reuse, recycle and recycling. The participants were shown products such as curtain tie ups, toothbrushes, door mats, etc. These are produced by different self-help groups in various areas. She also voiced for local production. She discussed how her team works on Waste Management- a Nagar Nigam project where new is created out of the waste.

She also spoke about Wood free colour pencils prepared out of newspapers and seed pens and encouraged the students to create the same as well. Many important topics were discussed at length, such as sustainable lifestyle; the value of 5R’s & Upcycling; sustainable living through social entrepreneurship etc. The webinar was interesting and engaging. It ended with the question answer session. The resource person also stressed that giving back to the community is vital. So their organization uses 50 percent of their income for the welfare of animals (especially dogs). She urged the participants to select an activity that can add something to others’ well-being and make this planet a happy place to live.

Eco Karma deals with eco-friendly products handmade by SHGs in India. It is a firm based in Dehradun operating with the motive towards Arthika-Kutumba-Samaja Vikas. They make and sell only the biodegradable and more sustainable products like, Bamboo Toothbrushes, Recycled paper pens, Bamboo & wheat straws, coconut shell products, Organic Body Butter, Balms & Soaps etc., in-house and with help of Women self-help groups. Their motive is to move towards sustainability, encourage women to stabilise and make this place more liveable.

More than 100 participants attended the webinar: faculty members from university and various colleges, research scholars and students.

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

Mayor meets Adviser

Chandigarh, January 15:- Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh and Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh today met with Sh. Manoj Parida, IAS, Adviser to the Administrator, UT, Chandigarh and discussed various issues of revenue generation for Municipal Corporation Chandigarh.

For Detailed News-

While sharing information after the meeting, the Mayor said that deliberated discussions were held during the meeting on various issues and assurance for following issues has been given by the Adviser:

·        Release of grant in aid amounting to Rs. 100 crores.

·        Rs. 30 crore special grant for development of 13 villages will be released upto March, 2021out of total 102 crore from which 90 crores will be released during next financial year in phased manner and Rs. 12 crore will be incurred by Engineering Dept. UT for development works in these villages.

https://propertyliquid.com

·        Rs. 80 lacs have been assured for ward development fund for each councillor.

·        Completion of 7 community centres in city through Engineering Department, UT, before May, 2021.

·        Early completion of work regarding underground parkings in sector 8 and sector 17.

·        For revenue generation permission of exhibitions in Kala Gram ground have been assured through MCC.

·        Permission for provision of Banquet hall at Industrial area, Phase-I assured.

·        Enhancement of Unipolls from 24 to 75 to generate revenue for MCC.

·        2 additional Petrol Pump sites to generate revenue for MCC.

·        Principally agreed to share revenue of RLA to MCC.

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

शिक्षा विभाग द्वारा 10 से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए उम्मीद कैरियर पोर्टल हरियाणा प्रोग्राम शुरू किया गया है।

पंचकूला  15 जनवरी- शिक्षा विभाग द्वारा 10 से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए उम्मीद कैरियर पोर्टल हरियाणा प्रोग्राम शुरू किया गया है। इसके माध्यम से युवाओं को कैरियर संबधी जानकारी देने के साथ साथ विशेषकर आर्मी से जुड़े हुए कैरियर विकल्प को शामिल किया जाएगा।  

For Detailed News-


मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार शुरू किए जा रहे उम्मीद कैरियर प्रोग्राम का युवाओं का पूरा लाभ मिलेगा और उन्हें आगे बढने के अवसर प्रदान होंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग शीघ्र ही छात्रोें की गाईडेंस के लिए युटूब लाईव सेशन भी आयोजित करेगा ताकि युवाओं को हर प्रकार से बेहतर मार्गदर्शन मिल सके। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम स्टूडेंट आॅरियेंटेशन आॅन एंट्री इनटू आर्मड फोर्सिस एण्ड स्काॅप के साथ विस्तृत जानकारी देगा। इसके लिए केरियर हैल्पलाईन न0 73039109111 भी शुरू की गई है। इस पर भी विद्यार्थी काॅल कर जानकारी हासिल कर सकते है।



https://propertyliquid.com