पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

युवाओं को स्वामी विवेकानन्द की जीवनी पढ़ते हुए उसे अपने जीवन में समाहित करना चाहिए।

पंचकूला  12 जनवरी- राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डाॅ0 जयदीप आर्य जी अध्यक्षता मेंस्वामी विवेकानन्द की 158वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कान्फ्रेंस कासमापन किया गया।

For Detailed News-


समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप मेंविधानसभा उपाध्यक्ष श्री रणवीर गंगवा ने समापन सत्र में दीप प्रज्जवलन किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुएविधानसभा उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने सम्पूर्ण विश्व में भारत को विश्व गुरु बनाने की आधारशिला शिकागो, अमेरिका में  रखी थी। उन्होंने योग एवं अध्यात्म को बहुत गहरे से समझा था इसलिए उन्होंने संकल्पबद्ध जीवन जीने का सम्पूर्ण विश्व का आहवान किया। उन्होंने कहा कि जीवन में नाकारात्मकता का कोई स्थान नहीं है। योग को अंतर्राश्ट्रीय मंच पर संवैधानिक रुप से स्थापित करने में देश केप्रधानमंत्री  श्री नरेन्द्र मोदी को सदैव याद रखा जाएगा। प्रदेश में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में योग को एक अलग विषय के रुप में स्थापित करने का साहसिक निर्णय लिया है।


उन्होंने कहा कि प्रातःकाल में उठकर योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा। हमें अपने जीवन में सात्विक भोजन का उपयोग करना चाहिए व सात्विक कर्म करना चाहिए। योग से मन को शांति मिलती है। योग को नियमित रुप से अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राणायाम व योग करने से जहां हम अपने जीवन को ठीक करेगें, वहीं सम्पूर्ण राश्ट्र को स्वस्थ करने का कार्य भी करेगें।उन्होंने कहा कि आयुष को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है। क्रिटीकल केयर में एैलोपैथी के योगदान का इंकार नहीं किया जा सकता परंतु प्राकृतिक चिकित्सा/ योग/ आयुर्वेद के माध्यम से रोग को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com


राश्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित राश्ट्रीय कांफ्रेंस को समापन सत्र कोआदरणीय आचार्य श्री बालकृष्ण जी, महामंत्री, पतंजलि योगपीठ, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योग आयुर्वेद विषेषज्ञ का आर्षीवाद प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि योग व प्राणायाम के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य को प्राप्त कर सकते है और आहार पर बल देते हुए कहा कि सात्विक आहार से हम निरोगी जीवन यापन कर सकते है। उन्होंने बल देकर कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए कोई जड़ी-बूटी नहीं है उसके लिए एक ही रामबाण औषधी है वह सात्विक-साकारात्मक-अध्यात्मिक विचारधारा ! उन्होंने कहा कि स्वस्थ विचार एवं साकारात्मक भावनाओं से ही संयमित समाज का निर्माण हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सम्पूर्ण विश्व योग एवं आयुर्वेद की शक्ति को समझा है। युवा दिवस पर उन्होंने युवाओं को भारत की संस्कृति से ओर अपनी परम्परागत जीवनशैली से जुड़ने का आह्वान किया तथा हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य, आयुश एवं गृह सचिव  राजीव अरोड़ा जी ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में मानसिक रोगों को ठीक करने में आयुश की भागेदारी विषेशतः, योग की भागेदारी तथा उसके वैज्ञानिक आकडो को जानकर उसे चिकित्सा विधा में काउंसलिंग के रुप में तथा तनाव प्रबंधन एवं उपचार में योग की भागेदारी को स्वीकार किया। उन्होंने हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डा0 जयदीप आर्य के तथा उनकी टीम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें योग परक प्रोटोकाल तैयार करने का लक्ष्य दिया ताकि उसे देश-विदेश में चिकित्सा व्यवस्था के साथ स्वीकार किया जा सकें। उन्होंने कहा कि वैक्सीन आज प्राप्त हो गई है और आगामी 16 तारीख से हरियाणा में वैक्सीनेषन का कार्य आरम्भ हो जाएगा और उन्होंने आषा व्यक्त की कि आने वाले  3-4 महीने मंे हम सामान्य जीवन की ओर लौट जाएगें।


हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन, डाॅ0 जयदीप आर्य जी ने हरियाणा सरकार का आभार ज्ञापित किया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल  ने एवं श्री अनिल विज जी ने योग को हरियाणा षिक्षा पाठ्यक्रम में षामिल करने का निर्णय लिया है।युवा दिवस पर युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि योग एवं ध्यान को अपने जीवन में अपनाएं व पतंजलि योग सूत्र का अध्ययन करें। उन्होंने कहा कि योग और अध्यात्म से व्यक्ति की विचारधारा साकारात्मक हो जाती है और व्यक्ति दुःख में, सुख में अपनी मानसिक स्थिति को बनाए रखने की षक्ति अध्यात्म से प्राप्त कर सकता है। उन्होंने रोगों के मूल कारण में मानसिक तनाव को अदृष्य परंतु महत्वपूर्ण कारण बताया तथा महर्शि पतंजलि के योग सूत्रों के आधार पर एवं भगवत्गीता के चिंतन के आधार पर स्वस्थ जीवन जीने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पतंजलि योग सूत्र एवं भगवत्गीता मानसिक स्वास्थ्य प्राप्त करने में अत्यंत प्रसांगिक है।


उन्होंने युवा दिवस पर युवाओं को स्वामी विवेकानंद की जीवनी को हर व्यक्ति को पढ़ने का आह्वान किया और इसे अपने जीवन में अपनाना चाहिए।इस अवसर पर चेयरमैन ने मुख्य अतिथि महोदय विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रणवीर गंगवा जी को हरियाणा योग आयोग द्वारा एक वर्श के अंतराल में किए गए कार्यों की उपलब्धि पुस्तिका भेंट की।


राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस में डाॅ0 सतपाल बहमनी जी, निदेशक आयुष, हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डाॅ0 हरीश चन्द, हरियाणा योग आयोग के सदस्य डाॅ0 पवन गुप्ता, डा0 नासिर आयुष र्काेडिनेटर, पंचकूला केजिला आयुर्वेदिक अधिकारी, डा0 दिलीप मिश्रा ,डाॅ0 प्रतिभा भाटिया , योग र्काेडिनेटर, उमेश नारंग लिगल सैल्स प्रभारी, हरियाणा, नवीन कुमार राज्य प्रभारी, पतंजलि योग समिति चण्डीगढ़, सतपाल, कृष्णा गोयल, युवराज आदित्य, प्रेम चंद आहुजाएवं विभिन्न समाज सेवी एवं योग संस्थानों के प्रतिनिधियों एवं सक्रिय कार्यक्रताओं की उपस्थिति रही। कांफ्रेंस का आयोजन कोविड-19 सरकार द्वारा जारी दिषा-निर्देषों का पालन करते हुए आयोजित किया गया। इस कान्फ्रेंस को हरियाणा योग आयोग सहित अनेक सोषल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर लाइवदिखाया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन योग आयोग में रिसर्च विभाग की प्रमुख डा0 सरस ज्योति एवं भागीरथ पुरूशार्थी ने संयोजक की भूमिका निभायी।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

MCC to organise Lohri function on 13th at moonlit park sector 22

Chandigarh, January 12:- The Municipal Corporation Chandigarh has decided to organise Lohri programme moonlit park, sector 22 on 13th January from 3.00 pm onwards.

For Detailed News-

While sharing this information, Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh said that the preparations have been done with great zeal and enthusiasm for the event.

https://propertyliquid.com

All the councillors and Market Welfare Associations of city especially sector 22 and city residents have been invited for adding charm to the event with their benign presence.

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

डाॅ अनुपमा ने ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में किया जागरूक।

For Detailed News-

पंचकूला, 12 जनवरी-        आज दिनांक 12.01.2021 को डा0 अनुपमा, निदेशक, पेयजल और स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार ने जिला पंचकूला के ग्राम पंचायत गण्ेाशपुर भौरियां का स्वच्छता सम्बन्धित गतिविधिओं को औचक निरीक्षण किया। डा0 अनुपमा ने ग्राम पंचायत गण्ेाशपुर भौरियां मे चल रहे ठोस और प्लास्टिक अपशिष्ट प्रंबधन व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के बारे मे जानकारी ली। इस मौके पर उन्होनंे ग्राम वासियों को एकत्र किए गए ठोस और प्लास्टिक अपशिष्ट प्रंबधन मे प्लास्टिक के भंडारण और सेग्रेगेशन व ठोस कचरे के स्त्रोत पर डोर टू डोर सूखे व गीले कूडें के सुरक्षित निपटान बारे बताया तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन के जल निकासी के रखरखाव का जयाजा लिया। इसके अतिरिक्त डा0 अनुपमा ने ओडीएफ पर ग्राम स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओंए सहायक नर्स दाईए आशा कार्यकर्ताओंए स्वयं सहायता समूहों और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ बैठक भी की।

https://propertyliquid.com


 उनके साथ इस मौके पर प्रवीन यादव, एम0 एल0 गर्ग, गुरूदत्ता धीमान, विकास राणा, व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

स्वामी विवेकानंद ने भारत को पश्चिमी देशों में दिया नया नाम- स्पीकर

पंचकूला, 12 जनवरी- आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 में स्वामी विवेकानंद जी की 158वीं जयंती मनाई गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंचकूला ने इसका आयोजन किया। जयंती पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


कार्यक्रम में बोलते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद वैचारिक भारत के निर्माता थे। उन्होंने समाज से धर्म, जात-पात के भेदभाव को समाज से दूर करने का काम किया और नये समाज का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने युवाओं को उठो जागो, आगे बढ़ो, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो तब तक बढ़ते जाओ। किसी भी देश की तरक्की युवाओं पर निर्भर होती है, जिस दिशा में युवा जाते है, देश भी उसी दिशा में अग्रसर होता है। उन्होंने समाज को समस्याओं से भागने की बजाय उनका डटकर सामना करने से ही समस्यायें सुलझती है। स्वामी विवेकानंद ने 118 साल पहले जो अमेरिका के शिकागो संसद में जो भाषण दिया था, उसमें उन्होंने बोलने से पहले माई ब्रर्दस एवं सिस्टर कहके अमेरिका की संसद को संबोधित किया था, जिस पर अमेरिका की संसद ने दो मिनट तक तालियां बजाकर स्वामी विवेकानंद का स्वागत किया। पश्चिम देशों में विवेकानंद के उस उद्बोधन ने भारत की छवि को नया मोड़ दिया। उनकी वो बातें आज भी हमारे समाज में सार्थक है। आज भी हमारा युवा और समाज उनके दिये हुए संदेशों पर चल रहा है। भारत के डाॅक्टर, इंजीनियर और टीचर विदेशों में भी अपने अच्छा काम करके भारत का प्रचम विदेशों में बुलंद कर रहे है।


उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर ये संगोष्ठी करवाने का मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की टीम को बधाई देता हूं। इस तरह की संगोष्ठी होती रहनी चाहिए ताकि हमारा युवा हमारे महापुरूषों के बारे में जानकर उनके दिखाये हुए रास्तों पर चले और उनसे प्ररेणा लें।


विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड ब्रिगेडियर जयंत परमार ने अपने विचारों को सांझा करते हुए कहा कि भारत को सपेरो का देश कहा जाता था। भारत में महिलायें सुरक्षित ज्यादा नहीं थी। उस समय में भारत के लोग अंधकारों में जी रहे थे। स्वामी विवेकानंद जी ने छोटी से उम्र में भारत को उस अंधकार से निकालने का काम किया और दुनिया में देश की ख्याति प्रदान की।


कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संगठन के अश्वनी शांडिल्य, काॅलेज की प्राचार्या अर्चना मिश्रा, उतर क्षेत्र के संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल और एबीवीपी संगठन के सदस्य और पंजाब यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रधान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

7 Days Online Workshop concludes at Dr.SSBUICET, PU

Chandigarh January 11, 2021

One week online workshop titled “ Statistical Tools for Research” which was
organized by Dr.S.S. Bhatnagar University Institute of Chemical Engineering and
Technology, Panjab University, Chandigarh in collaboration with Dibrugarh University
Institute of Engineering and Technology (DUIET), Dibrugarh, Assam  under aegis of
TEQIP-III, concluded on 10th January,2021

For Detailed News-


The workshop for organized for the undergraduate and postgraduate students of the
Department and its Mentee Institute, DUIET.


Various eminent speakers delivered a talk on different topics of statistical tools
used for effective research. Dr.Tilak Raj from UBS discussed the concept of index
numbers and their calculations and also highlighted their importance in various
fields.

https://propertyliquid.com


Prof. Bhupinder Singh Bhoop, UIPS delved on the topic of Quality by Design (QbD)
with interesting case of pharma industry. Dr. Pooja Arora, Scientist from NIPER
discussed topics such as sampling design, validity, reliability, demand forecasting
etc. Dr. Tejinder Pal explained basis of research and non-parametric tests in
greater detail.


The workshop concluded with encouraging words from Chairperson Prof. Amrit Pal Toor
and Coordinator TEQIP-III Prof. Anupama Sharma to the workshop coordinators
Dr.Harjit Kaur and Ms. NIdhi Singhal and student organizing team lead by Mr.Taranjit
Singh (BE.-MBA, Sem-3rd).

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

MCC bags 1st prize in National Energy Conservation awards

Chandigarh, January 11:- The Municipal Corporation Chandigarh has got the first prize in the National Energy conservation awards (Municipality sector) in a programme held at Vigyan Bhawan, New Delhi today.

For Detailed News-

The award has been received by Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor and Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh through virtual presence. The award has been presented by Sh. R.K. Singh, Minister of State for Power and New & Renewable Energy during the 30th National Energy Conservation Awards-2020 function.

After receiving the award, Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor said that the MCC has done commendable efforts for earning this coveted National award. He said that the officers under the leadership of the Commissioner has put their best efforts in replacing entire street lights with energy efficient LED lights in the city.

https://propertyliquid.com

          The Commissioner said that with aim to reduce its energy foot-print and cut down on electricity consumption costs, Municipal Corporation Chandigarh replaced all the 48524 street light points with energy efficient LED street lights in the city. He said that with the result the city saved approx. 13.02 Million Units of energy annually and reduced its power bills from 14 crore annually to Rs. 8 crore on account of street lights.

He said that these LED street lights are also eco friedly and 10543 metric tonne of carbon foot prints are reduced annually. The MCC also installed Roof Top Solar Plants on its buildings and water works and generating 8 Mega Watt from alternate source earning 2.35 crore yearly. CREST has also made a proposal to install floating solar panels on the raw water tanks which will have a proposed capacity of 12 Mega Units, he added.

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

सड़क किनारे फलदार वृक्षों से किसानों की होगी आमदनी- वी.एस. तंवर

हरियाणा के 6500 गांव में वृक्षारोपण से होगी हरियाली
सामुदायिक हिस्सेदारी से 20 प्रतिशत वन क्षेत्र लक्ष्य होगा हासिल।

For Detailed News-

पंचकूला, 11 जनवरी- वन भवन पंचकुला ‘प्रेस से मिलिये’ कार्यक्रम में पत्रकारों से संवाद करते हुए हरियाणा के प्रधान मुख्य वन संरक्षक वी.एस. तंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रेरणा से वन मंत्री कंवर पाल जी के नेतृत्व में हरियाणा की धरती पर सामुदायिक हिस्सेदारी से 20 प्रतिशत वन क्षेत्र का लक्ष्य हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के समाज का बड़ा हिस्सा कृषि वानकी योजना के माध्यम से प्लाईवुड़ ईंडस्ट्री का प्राण है। उन्होने बताया कि हरियाणा के किसानों की मेहनत से पूरे भारत में ही नहीं एशिया महाद्वीप में प्लाईवुड ईंडस्ट्री के क्षेत्र में हरियाणा का प्रमुख स्थान है। एक सवाल के जवाब मे उन्होंने कहा कि हरियाणा के 6500 गांव में सामुदायिक हिस्सेदारी से हरियाली लाने की योजना बनाई गयी है। उन्हांेने कहा कि इस वर्ष 1100 गांव में हरियाली एवं विशेष पौधारोपण अभियान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह क्रम प्रतिवर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक सम्पूर्ण लक्ष्य हासिल न कर लिया जाए। उन्होंने कहा राजमार्ग के किनारे किसानों को प्रेरित कर फलदार पौधे प्रदान करके उनकी देखरेख की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए फसल चक्र बदलने की एक नई राह बनाई जाएगी, जिससे किसान को उसके उत्पादन का उचित लाभ मिले और जलवायु परिवर्तन के दौर में हरित पट्टी के माध्यम से प्रकृतिक चुनौतियों से निपटा जा सके। सवाल जवाब के क्रम में उन्होंने बताया कि अरावली क्षेत्र में जो पारम्परिक और देशज वनस्पति प्रजातियों को नई तकनीक से विस्तार दिया जाएगा। 12 जनवरी महर्षि विवेकानंद के जन्मदिवस को युवा दिवस के रूप में मनाते हुए हरियाणा के युवाओं से अपील है कि वह वृक्ष दूत बनकर वनाच्छादित हरियाणा का सपना साकार करें।

https://propertyliquid.com


 इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधान वन संरक्षक श्री सुरेश दलाल जी ने कहा कि हम भविष्य में शैक्षणिक संस्थाओं के माध्यम से इस योजना पर कार्य कर रहे है कि विद्यार्थी वन विभाग द्वारा रोपे गये पौधों को वृक्ष बनाने का जिम्मा लें। ऐसे विद्यार्थियों को पौधगीरी अभियान के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है।  

इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधान मुख्य वनसंरक्षक श्री विनोद कुमार, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वनसंरक्षक श्री के.सी. मीणा, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक घनश्याम शुक्ला, मुख्य वन संरक्षक श्री एम.एस मलिक, मुख्य वनसंरक्षक श्री एम.एल. राजवंशी, मुख्य वन संरक्षक श्री टी.पी. सिंह, मुख्य वनसंरक्षक श्री ए.पी. पाण्डे सहित वन विभाग एवं वन प्राणी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने बताया जिले के 2 पौल्ट्री फार्म सिदार्थ पौल्ट्री फार्म खेडी, नेचर पौल्ट्री फार्म दन्दलावड-गनौली खण्ड रायपुररानी में बर्ड फल्यु की पुष्टि हुई है और हमने जिले की स्पेशल टास्क फोरस टीम का गठन किया है ।

पंचकूला 9 जनवरी…. उपायुक्त मुकेश कुमार, आहुजा ने बताया जिले के 2 पौल्ट्री फार्म सिदार्थ पौल्ट्री फार्म खेडी, नेचर पौल्ट्री फार्म दन्दलावड-गनौली खण्ड रायपुररानी में बर्ड फल्यु की पुष्टि हुई है और हमने जिले की स्पेशल टास्क फोरस टीम का गठन किया है । दोनों पोल्ट्री फार्मो के 1 किलोमीटर की परिधि को संक्रमित जोन और 1 से 10 किलोमीटर परिधि को सर्विलांस जोन घोषित किया है।  जिले के और पौल्ट्री फार्मो में बर्ड फल्यु न फैले इसके लिए आवश्यक कदम उठाए गए  है । पशु पालन की टीम ने अपना दोनो पौल्ट्री फार्मो पर कलिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है स्वास्थय विभाग एवं पशु पालन की टीम मिलकर जिले के दूसरे पौल्ट्री फार्मा पर बर्ड फल्यु रोकने के लिए बर्डस को दवाई पिलाने का कार्य युद्ध स्तर पर कर रही है। 

For Detailed News-


जिला टास्क फोर्स टीम में उपायुक्त समेंत अतिरिक्त उपायुक्त, नगर निगम कमिशनर, एस0डी0एम0, पंचकूला और कालका, सचिव आर0टी0ए0, सी0एम0ओ0, अतिरिक्त निदेशक, पशु पालन विभाग, पिंजौर व मोरनी के डिविजनल फोरेस्ट अधिकारी, जिला वाईल्ड लाईफ अधिकारी, डी0पी0आर0ओ0, तहसीलदार रायपुररानी व नायब तहसीलदार, बरवाला, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, रायपुररानी व बरवाला टीम में शामिल है ।

https://propertyliquid.com

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, कंवर दमन सिंह बर्ड फल्यु ऑपरेशन के  नोडल अधिकारी ने बताया कि 12 रैपिड रिस्पांस टीम इस ऑपरेशन में काम कर रही है, इन टीमों को इन्फेक्शन न हो, रायपुररानी के 4 स्कूलों में सभी टीमों को कोरोंटीन किया जायेगा और  स्वास्थय विभाग एवं पशु पालन की टीम मिलकर इनके  स्वास्थय की देखरेख करेगी।सिद्धार्थ पोल्ट्री में 1000 बर्डस को और नेचर पोल्ट्री में 2700 बर्डस को कलिंग किया गया है ये ऑपरेशन दो दिन और चलने की संभावना है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Hon’ble Justice Sh Adarsh Kumar Goel Releases booklet on“GREEN VERDICTS-2020”

Chandigarh January 9, 2021

Hon’ble Justice Sh. Adarsh Kumar Goel, Chairperson of National Green Tribunal, released the booklet “GREEN VERDICTS-2020: A report highlighting the key judgments by NGT year 2020” which is compiled by Dr. Suman Mor, Department of Environment Studies, Panjab University, Chandigarh and Dr. Ravindra Khaiwal, Department of Community Medicine & School of Public Health, Post Graduate Institute of Medical Education & Research, Chandigarh for bringing awareness and highlighting the importance and impact of NGTs judgments in empowering communities, protecting the environment and promoting better health for all.

For Detailed News-

In his keynote address, Justice Shri Adarsh Kumar Goel highlighted the role and mandate of NGT to provide environmental justice and protect the public’s legal rights. He mentioned that there is a need to ensure sustainability for the protection of the environment and health. He highlighted that NGT is committed toenvironmental protection, conservation of forests and other natural resources, including enforcement of any legal right relating to the environment and giving relief and compensation for damages to persons and property, especially for vulnerable communities. He urged to increase awareness on local environmental issues and asked the educational institutions to take initiatives for their holistic solution. He appreciated authors’ efforts in disseminating information through informative booklets, which will help to communicate technical information in simple language to the general public and motivate them for greening their actions.

https://propertyliquid.com

Prof Davinder Kumar, Secretary to VC, Panjab University, highlighted that the university provides a healthier environment for its research scholars and academicians to work for solution-oriented research focusing on local and issues. Dr. Suman Mor, Chairperson, Department of Environment Science, Panjab University, Chandigarh, emphasized that public participation is the key to resolving environmental challenges. She highlighted how the Department of Environment Studies, Panjab University, actively involved in national environment-related programs such as National Clean Air Programme and Swachh Baharat Missions. Dr. Ravindra Khaiwal, Department of Community Medicine & School of Public Health, PGIMER, Chandigarh, highlighted the concern of increasing environmental pollution and related health impacts. He mentioned that empowering the community, educating them and creating awareness among them will help in solving these problems for the betterment of environment and public health.

The booklet ‘Green Verdicts 2020’ is presented with information on various environmental issues and will help to engage individuals to develop a deeper understanding of local and regional environmental issues and have the skills to make informed and responsible decisions to ensure environmental sustainability.

The event was graced by Justice Jasbir Singh, Justice Pritam Pal, Smt. Urvashi Gulati (IAS), Shri Subodh Aggarwal (IAS) and Sant Balbir Singh Seechewal. More than 200 participants from various universities and institutes attended the event.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

PU VC felicitates Employees for Commendable Work

Chandigarh January 9, 2021

The Vice Chancellor Panjab University Chandigarh,Prof Raj Kumar today felicitated employees for commendable  contribution , in addition to their own seats, towards efficient and smooth functioning of the University. The names of employees were finalised to give honour/incentive for suitably awarding them on The Independence Day,2020 but due to Covid19 , it was postponed.

For Detailed News-

A small ceremony was organised today at the VC office following all Covid norms. PU VC congratulated all these employees for their dedication and hardwork and encouraged them to continue doing so in future assignments also.Mr Vikram Nayyar, Finance and Development Officer and officiating Registrar also extended his heartiest congratulations to all awardees and urged them to carry on with the same spirit so that others are inspired too.

https://propertyliquid.com

The Commendation Certificates (3 nos.) and cheques (3 nos.) were given to the following employees:

1. Sh. Jagtar Singh, Supdt. R & S Branch (Cheque Rs. 2100/2. Mr. Balram Sooden, Programmer, Dr. A.P.J. Abdul Kalam Computer Centre (Cheque Rs. 2100/-)

3. Sh. Ankur Kukreja, Programmer, Dr. A.P.J. Abdul Kalam Computer Centre (Cheque Rs. 2100/-)

The letter of Appreciation is also to be awarded to the following employees of the University:

1. Mr. Hans Raj Sr. Astt. (Retd.) Boys Hostel No. 4

2. Mr. Chirag Kaushal Sr. Technician G-II, Dr. A.P.J. Abdul Kalam Computer Centre.

3. Sh. Vinod Singh, Personal Assistant , Legal Cell 4. Mr. Ramjatan Singh, Sweeper (Daily wages Basis ) PURC Kauni Muktsar