पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

On Day 1 of allotment, Ph.D students returned to PU Hostels

Chandigarh February 22, 2021

For Detailed News-

 Panjab University, Chandigarh today allotted rooms to around 20 Ph.D
students against single occupancy at present on the first day of hostel allotment.
Also, exit semester students of Nuclear Medicine, Medical Physics, MDS and M.Pharma
are allowed to stay in hostels, informed Dr. Sukhbir Kaur, Dean Student
Welfare(Women), PU.

https://propertyliquid.com


        She further informed that the students who are having their departments in
Sector -14 Campus, are allotted the hostels in Sector-14, while those in Sector-25
Campus, are allotted in South Campus. At present, the mess of Girls Hostel No. 4 is
working which is catering to the Sector-14 Campus Girls Hostels and Girls Hostel no.
10 which is open is catering to the Hostels in South Campus. The mess of Boys Hostel
No. 6 is catering to all the Boys Hostels in PU Campus. All SoPs related to Covid
will be strictly followed.

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

Matribhasha Diwas Celebrated at UIFT, PU

Chandigarh February 22, 2021

For Detailed News-

University Institute of Fashion Technology and Vocational Development,
Panjab University, Chandigarh celebrated Matribhasha Diwas by organizing an online
Poem Reciting Competition and Slogan Writing Competition on February 22, 2021. The
idea behind such a day was to inspire solidarity and to promote, preserve and
protect the cultural diversity of languages.


        For Poem Writing Competition, participants were given an opportunity to
recite any poem in his/her style and in any of their native language. 10 minutes
were given to each participant to present. The performances were judged by faculty
of UIFT&VD and winners were chosen. Nitika Sharma, student of MSc semester 1, won
the first prize for reciting self-composed poem in her mother tongue, Punjabi.
Khushi and Gurpreet, students of MSc semester 1, were awarded with 2nd and 3rd prize
respectively.


        For Slogan Writing Competition, Participants were to creatively write a
slogan on 閃ATRI BHASHA DIWAS, in any of their native language. The slogans
submitted were also judged by the faculty of UIFT&VD. Yuvraj Gujjar, a student of
BSc semester1, won the first prize for preparing a slogan in Haryanvi language.
Kashish and Shivani, both students of BSc semester 1, won 2nd and 3rd prize
respectively. Ms Ginni, Research scholar, UIFT & VD organized the event.  Dr Anu H.
Gupta, Chairperson of the department appreciated efforts and creativity of all the
participants and remarked that their presentations whether in the form of slogan or
a poem has reflected connectivity with the roots and appreciation for the culture.

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

अलीपुर नग्गल में प्रवासी पक्षियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले वेटलैंड्स {झील} से सटे क्षेत्र को एवियन इन्फ्लुएंजा (एच5एन1) से संक्रमित घोषित किया है।

For Detailed News-

पंचकूला, 22 फरवरी- पशु अधिनियम, 2009 में संक्रामक रोगों की रोकथाम और नियंत्रण (2009 की 27), की धारा 7 की उप-धारा (1) और (2) के साथ पढ़ी जाने वाली धारा 6 की उप-धारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पंचकूला के उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने गाँव अलीपुर नग्गल में प्रवासी पक्षियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले वेटलैंड्स {झील} से सटे क्षेत्र को एवियन इन्फ्लुएंजा (एच5एन1) से संक्रमित घोषित किया है।


        उन्होंने बताया कि उपकेंद्रों से 1 किलोमीटर के दायरे के भीतर के क्षेत्र (ग्राम अलीपुर नग्गल में प्रवासी पक्षियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले वेटलैंड्स से सटे क्षेत्र) को “इन्फेक्टेड जोन” के रूप में घोषित किया गया है और इससे आगे के क्षेत्र को 1-10 किलोमीटर के दायरे में “सर्विलांस जोन” के रूप में घोषित किया गया है। 


https://propertyliquid.com

        श्री आहूजा ने बताया कि अलर्ट ज़ोन के साथ-साथ सर्विलांस जोन के क्षेत्रों में, किसी भी पक्षी के अंडे या एवियन प्रजातियों के फ़ीड,जो पोल्ट्री, बतख, टर्की, गिनी फाउल आदि को उपरोक्त वर्णित क्षेत्र से किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित नहीं किया जाएगा।  हालांकि, मुक्त क्षेत्रों से स्वस्थ पक्षी, अंडे या फ़ीड उपरोक्त क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

2020-21 में बोई गई फसलों का विवरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर शीघ्र करवाना सुनिश्चित करें।

पंचकूला, 22 फरवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला के किसानों से आग्रह किया है कि वे रबी 2020-21 में बोई गई फसलों का विवरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल (fasal.haryana.gov.in)  पर शीघ्र करवाना सुनिश्चित करें।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि यह सरकार की महत्वपुर्ण स्कीम हैं, जिसके तहत किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मण्डियों में बेचने एंव कृषि या बागवानी विभाग से सम्बन्धित योजनाओं का लाभ उठाने के लिये अपनी फसलांे का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा में करवाना अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com


उन्होंनेे कहा कि पंजीकरण के लिए किसान अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सैन्टर या कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए जैसे कि फसल बिक्री, कृषि यन्त्रों पर सब्सिडी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इत्यादि का लाभ केवल पंजीकृत किसानों को दिया जाएगा। रबी 2020-21 मंे बोई गई फसलों की खरीद भी इस योजना के तहत की जाएगी। इसके लिये किसानों द्वारा इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है, चाहे वो अपनी फसल मण्डी में बेचना चाहते हैं या नही चाहते हो। किसानों द्वारा अपनी फसलों के पंजीकरण के लिये परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य है।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हिमाचल में लैंड स्लाइड : चार की मौत, 11 घायल

For Detailed News-

सीएम जयराम ठाकुर ने मतृकों के परिजनों के लिए की 4-4 लाख रुपए की सहायता की घोषणा-

 हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शनिवार को चट्टान खिसकने से 4 लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। ये लोग एक धार्मिक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीडि़त परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने और घायलों के इलाज का खर्च उठाने का ऐलान किया।

मंडी जिले के कल्हणी में शनिवार देर शाम एक धार्मिक कार्यक्रम था। इसमें शामिल श्रद्धालु जंजली की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान एक जीप आगे निकल गई। पीछे चल रही दूसरी गाड़ी पर पहाड़ से मलबा और पेड़ आ गिरे और इसके बाद जीप खाई में गिर गई। घटना में जीप में सवार 15 लोगों में से 3 की मौत हो गई, 12 गंभीर हो गए। इन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। रविवार सुबह 5 बजे एक घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

https://propertyliquid.com

हादसे के चलते मुख्यमंत्री ने बदला कार्यक्रम-

रविवार को जयराम को बालीचौकी में रेशम विभाग के कार्यक्रम में शामिल होना था। उनका शिमला से भुंतर एयरपोर्ट आने का कार्यक्रम था, लेकिन रात को हुए हादसे के बाद उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ। वे भुंतर की बजाय सीधे मंडी पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने जोनल अस्पताल मंडी में घायलों का हाल जाना। इस दौरान परिजन ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही से उनके लोगों की जान गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य में काफी ज्यादा मदद की है। हादसे में किसी प्रकार की कोई लापरवाही सामने नहीं आ रही है। जिस क्षेत्र में यह हादसा हुआ है, वहां इस प्रकार की लैंडस्लाइड होती रहती हैं।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

लेफ्टआउट हिन्दी शिक्षकों का इंतजार खत्म,पीजीटी पर होगी पदोन्नति

-विभाग ने जिला मौलिक अधिकारियों से लंबित मामले मंगवाए
-पांच वर्ष से एंटीडेटेड पदोन्नति के इंतजार में हैं ये हिन्दी शिक्षक
-वर्ष 2016 की पीजीटी हिन्दी सूचि में रह गए थे पदोन्नति से वंचित

For Detailed News-


पंचकुला। पीजीटी हिन्दी की पदोन्नति सूचि में लेफ्टआउट रहे सीनियर हिन्दी शिक्षकों को जल्द ही एंटीडेटेड पदोन्नति मिलेगी। विभाग ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी करके कहा है कि लेफ्टआउट रहे प्रदेश के 180 हिन्दी शिक्षकों के पदोन्नति मामले तुरंत भेजे जाने के निर्देश दिए हैं। ये हिन्दी शिक्षक पिछले पांच वर्ष से अपनी एंटीडेटेड पदोन्नति होने का इंतजार कर रहे हैं।

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने दिए थे निर्देश
पदोन्नति से वंचित रहे बजरंग लाल ने बताया कि वे पांच वर्ष से अपनी पदोन्नति के लिए बार-बार विभाग में अधिकारियों से मिल रहे थे। शिक्षा मंत्री, सेंकेंडरी शिक्षा निदेशक, अतिरिक्त मुख्य सचिव को अपनी एंटीडेटेड पदोन्नति के बारे में अवगत कराया। उन्हें जल्द पदोन्नति होने का आश्वासन तो मिलता रहा, लेकिन पदोन्नति नहीं मिली।
फिर हिन्दी अध्यापिका सरिता मलिक व अन्य हिन्दी शिक्षकों ने पीएम ग्रीवेंस के माध्यम से पीजीटी हिन्दी के लेफ्ट आउट की पदोन्नति सूचि को शीघ्र जारी करने की मांग की। जिस पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि एंटीडेटेड पदोन्नति सूचि पर तुरंत कार्रवाई की जाए। वहीं  शिक्षकों की इस मांग को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के ट्वीटर हेंडल पर भी अपनी समस्या को रखा गया था। अब विभाग द्वारा पत्र जारी करके लेफ्ट आऊट रहे हिन्दी शिक्षकों के दोबारा से पदोन्नति मामले मांगने पर उन्हें अपनी एंटीडेटेड पदोन्नति जल्द होने की उम्मीद हुई है।

https://propertyliquid.com



रिक्त पद 621 और लेफ्टआउट 180
विभाग की डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की 18 अप्रैल 2016 को हुई बैठक की प्रोसिङ्क्षडग में  पीजीटी हिन्दी के लिए पदोन्नति कोटा के तहत 1123 पद रिक्त बताए गए थे। 6 मई 2016 को जारी पदोन्नति सूचि में 490 हिन्दी टीचर को पीजीटी हिन्दी पद पर पदोन्नति मिली थी। इस सूचि के बाद 12 अन्य को  भी पदोन्नति दी गई है। अब तक कुल 502 हिन्दी टीचर को पदोन्नति कोटा के तहत पीजीटी हिन्दी पद पर नियुक्ति मिली है और 621 पद रिक्त रह गए हैं।  अब कुल 621 रिक्त पद हैं और विभाग ने पदोन्नति के लंबित मामलों में 180 हिन्दी टीचर की सूचि भेजी है।

सभी जिलों से भेजे गए पदोन्नति मामले
रोहतक निवासी सरिता मलिक ने बताया विभाग द्वारा अब 12 फरवरी 2021 को पत्र क्रमांक : 15/18-2016 -पीजीटी-।। (3), के द्वारा सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को नवीनतम वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट, जांच शिकायत और कोर्ट केस आदि नहीं होने के प्रमाण पत्रों के साथ पीजीटी हिन्दी के सभी लंबित मामले तुरंत भेजने के लिए निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने 180 पदोन्नति में लेफ्टआउट रहे 180 हिन्दी शिक्षकों की सूचि भी पत्र के साथ भेजी है। सभी जिलों द्वारा लंबित पदोन्नति मामले निदेशालय को भेज दिए गए हैं। अब उम्मीद है कि शीघ्र ही एंटीडेटेड पदोन्नति सूचि जारी होगी।

यह है पूरा मामला
शिक्षा विभाग द्वारा 12 फरवरी 2014 को वेबसाइट पर पत्र जारी करके कहा गया कि 01 जनवरी 2014 को हरियाणा स्टेट एजुकेशन स्कूल कैडर गु्रप बी सर्विस रूल-2012 के अनुसार योग्यता रखने वाले अध्यापकों के पीजीटी पदोन्नति के लिए मामले भेजे जाएं।  इसके बाद पत्र क्रमांक 15/11-13 एचआरएल (4), दिनांक 19 जून 2015 व 26 जून 2015 के द्वारा भी पदोन्नति के केस मांगे गए। फिर 6 मई 2016 को पत्र क्रमांक : 15/18-2016 -पीजीटी-।। (3), के द्वारा पीजीटी हिन्दी की पदोन्नति सूचि जारी की गई जिसमें कई सीनियर हिन्दी अध्यापक रह गए और उनसे जूनियर को पदोन्नति दी गई। पदोन्नति से वंचित रहे ये सीनियर हिन्दी शिक्षक पिछले 5 वर्ष से बार-बार अपनी एंटीडेटेड पदोन्नति की मांग कर रहे थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

चंडीगढ़ में आयोजित द्वितीय ओपन ट्राइसिटी स्पोर्ट्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2021 में दो पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया

For Detailed News-

सेंट सोल्जर्स स्कूल, सेक्टर-16, पंचकुला के 7 वर्षीय भाविक जिंदल ने स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन चंडीगढ़ द्वारा 20 फरवरी, 2021 को देव समाज कॉलेज फॉर विमेन, सेक्टर-45, चंडीगढ़ में आयोजित द्वितीय ओपन ट्राइसिटी स्पोर्ट्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2021 में दो पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया जिसमें ट्राइसिटी के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

उन्होंने बोर्ड ब्रेकिंग इवेंट में गोल्ड मेडल और ताइक्वांडो में सिल्वर मेडल जीता।

मुख्य अतिथि श्री प्रभाकर, हरियाणा ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव और चंडीगढ़ के देव समाज कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मीना चोपड़ा थे।

भाविक कक्षा दो में पढ़ रहा है। वह 2018 से ओनेक्स ताइक्वांडो अकादमी के श्री सतिंदर सिंह से ताइक्वांडो कौशल सीख रहा हैं।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Between handshakes and farewells, relationships are built: Mahima Singh

Chandigarh February 20, 2021

For Detailed News-

The fifth day of the seven-day long Faculty Development Program (FDP) titled ‘Enhancing Visibility & Perception of the Self as a Brand’ started on an enthusiastic note. 

Mahima Singh, Advocate, Supreme Court of India, opened the day with her everlasting words, ‘Between handshakes and farewells, relationships are built.’ The key to successful development lies in interpersonal communication. Between ignorance and knowledge lies enlightenment or awakening. She used a number of exercises and anecdotes to explain the concept of self branding. Sharing an image wherein one person is looking at number six from its upper end while the other is looking at that from the lower end, she established how only an alteration in perspective could make all the difference: Just because you are right, doesn’t mean I am wrong. You just haven’t seen life from my side. Mahima summed up her talk by saying, ‘We must all be our own favourites!’

https://propertyliquid.com

Prof. Avinash Singh, a renowned multi-talented personality in the worlds of journalism and academia, strongly advocated that we should be our own boss. He established that social media is the weapon to gain public support, so those must be fully tapped for branding. He pointed that nothing is a secret today, so one needs to have competitive intelligence to know what one’s rival is planning.

Pushpendra Pal Singh, Chief Editor, Madhya Pradesh Madhyam, apprised the participants of a checklist that needs to be exhausted before setting foot on the path of self branding. He said that one must check for vision, purpose, values, goals, uniqueness, top 3 brand attributes, weakness, and target audience. He stressed that branding requires immense patience, humility and compassion. Unless we respect and care for others, we cannot be loved either. He also said that only those who love themselves can love others.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

भारत की मुकुट महिमा सुश्री मनिका श्योकंद को आयोग के पंचकूला स्थित मुख्यालय में आमंत्रित कर सम्मानित किया।

For Detailed News-

पंचकुला, 20 फरवरी- राज्य महिला आयोग के लिए यह बहुत ही गर्व का विषय था। आज के ’भारत की मुकुट महिमा सुश्री मनिका श्योकंद को आयोग के पंचकूला स्थित मुख्यालय में आमंत्रित कर सम्मानित किया।


उनका जोरदार स्वागत राज्य महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीमती प्रीति भारद्वाज दलाल और पूरे स्टाफ ने  फूलों की वर्षा करए माथे पर का रोली का टीका, हाथ में चंदन का लेप और कलाई पर पारंपरिक मोली बांधकर हलवा खिलाकर किया।


मनिका 25 वर्ष की केमिकल इंजीनियर अपने पूरे परिवार के साथ आयोग में आई। मनिका ने अपनी मां ममता, अपनी बहन और अपनी मामी के बारे में बहुत सी बातें साझा की कि किस प्रकार से उनके जीवन में उद्देश्य चुनने में समर्थन में, उत्साहवर्धन में, सहायता में- उनके स्वास्थ्य, शिक्षा, नुट्रिशन आदि। इन तीन महिलाओं ने उनके जीवन में किस प्रकार से मनिका को हो बनाया, जो आज है।


मनिका ने आयोग के साथ यह साझा किया कि कोविड-19 की वजह से भारत में पहली बार फेमिना मिस इंडिया के पहले तीन राउंड फेसेस ऑनलाइन डिजिटल हुए और उन्हें एक और उपशीर्षक प्रतियोगिता के मिला है  मिस फोटोजेनिक का सबटाइटल ।

https://propertyliquid.com


राज्य महिला आयोग ने मिस इंडिया को शॉल पहनाकर सम्मानित किया, महिलाओं और बच्चों से संबंधित आईईसी मटेरियल भेंट किया गया और उन्हें पारंपरिक हलवा खिलाकर उनकी इस  को सफलता को सराहा  गया और और आगामी महीनों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली सौंदर्य  प्रतियोगिताओं की शुभकामनाएं का आगाज करते हुए, केक काटा गया। इस मौके पर आज महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति दलाल ने मनिका को  को आशीर्वाद देते हुए  एक छोटी सी कविता कही .
हरियाणा की मणि है मनिका
भारत की भूषिता है मनिका
मां भारती से विनती हमारी
विश्वपटल पर विश्वविजेता विनीता बने मनिका हमारी

विभिन्न महिला संबंधी मुद्दों पर हरियाणा सरकार की महिला संबंधी स्कीम, प्रोजेक्ट जैसी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कैंपेन, कौशल संबंधी, महिला उद्यमिता संबंधी, महिला-किशोरी सम्मान योजना, पोषण अभियान, आईसीडीएस आदि विषयों पर चर्चा की। किस प्रकार से बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी नैपकिन का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा हो, किस प्रकार से नॉर्मल पैड का डिस्पोजल सही तरीके से किया जा सके  इस पर भी मंथन किया।


मनिका यूथ की आवाज’  नामक एक गैर सरकारी संस्थान के साथ, इस मुहिम को हरियाणा में भी बढ़ाना चाहती हैं, जिसके लिए राज्य महिला आयोग ने उन्हें हर प्रकार का प्रशासनिक सहायता और सहयोग देने की बात कही। क्योंकि मनिका अब विश्व पटल पर  भारत को भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।  श्रीमती प्रीति दलाल ने  उन्हें पूरे भारत मे महिला आंदोलन सन 1960-70, 80-90 के दशक से लेकर अब तक संक्षिप्त मे अवगत कराया और राज्य महिला आयोग का गठन क्यों हुआ और आयोग के क्या दायित्व है और किस प्रकार से महिलाओं की के संवैधानिक/वैधानिक अधिकारों की सुरक्षा का परम दायित्व आयोग हरियाणा में रहने वाली हरियाणा की हर महिला का सुरक्षित और सुनिश्चित करने की प्रक्रिया में मदद करता है।


 राज्य महिला आयोग इस बात को इस प्रेस नोट में रिकॉर्ड के लिए लाना चाहता है कि हम अपना तहेदिल से  टस्ब्ब् फेमिना मिस इंडिया प्रेजेंट ऑफ डाइजेशन का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंनेराज्य महिला आयोग में मनिका को बहुत ही संक्षिप्त नोटिस से ऑर्गेनाइज किया और सारी व्यवस्थाएं की। यह दर्शाता है कि कोई भी संगठन/संस्था हो उसका मूल और मूल्य योजन  केवल व्यक्ति विकास है, चाहे वह वीएलसीसी प्रेजेंट ऑर्गेनाइजेशन हो या राज्य महिला आयोग, अपने अपने विजन के मुताबिक में अपना अपना सहयोग महिलाओं के उत्थान के लिए दे रहे हैं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

PU Deliberates on Teachings of Swami Vivekananda

Chandigarh February 20, 2021

For Detailed News-

The Interdisciplinary Centre for Swami Vivekananda Studies, Panjab University, Chandigarh in collaboration with Vivekananda Kanyakumari branch Chandigarh, Punab organised a web lecture by Sh.C.S.Talwar IAS (Retd)on “Why Swamiji is a Youth Icon”. 

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor appreciated the endeavours of ICSVS in organising various programs from time to time for the students and faculty of Panjab University. He stressed that we should emulate the teachings of Swami ji which will bring end to our sufferings. 

Prof.Renu Thakur Coordinator ICSVS, introduced the speaker. 

Shri C.S.Talwar distinguished speaker enlightened  on the life and teachings of Swamiji. He is truly an icon for the youth. His message of fearlessness, truthfulness, compassion and strength are most relevant for all of us. He invoked all of us to follow and emulate best of east and west.Swamiji believed religion as an extension of science and yoga as a study of mind by mind itself.Vivekananda was of the view that liberty is important to excel . Women should be free to decide their role in society. The great personalities like Dr.Rabindranath, Aurbindo and Mahatma Gandhi admitted that Swami Vivekananda was their mentor.Swamiji was hopeful that by inculcating good qualities India will rise and shape the future world. 

https://propertyliquid.com

Prof. Devinder Singh Coordinator B.R.Ambedkar centre and SVC

in his remarks stressed youth should inculcate good qualities in them and help the nation to rise and excel. The youth should shun laziness and free themselves from illusion which make them weak as weakness is death and strength is life. 

Prof Renu Thakur proposed the vote of thanks and Dr. Monika Agarwal from UIAMS conducted the proceedings of the event.