*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

SEWING TECHNOLOGY WORKSHOP AT UIFT & VD, PANJAB UNIVERSITY

Chandigarh April 12, 2021

For Detailed News-

University Institute of Fashion Technology & Vocational Development, (UIFT & VD),
Panjab University, Chandigarh, organized an Online Sewing Technology Workshop in
collaboration with Usha International Ltd. on April 12, 2021. Fifty students from
the department and faculty attended this workshop.

https://propertyliquid.com

Mr Rawat from Usha International Ltd. was the resource person. He elaborated the
latest technology in sewing machines. Earlier sewing used to be limited to working
on single needle lock stitch machine but now with the advent of zigzag sewing
machines as well as computerized sewing machines creativity can be made to
execution. A live demonstration of working of six different types of sewing machines
was conducted where usage of different presser foots like piping foot, ruffler foot,
zipper foot etc. was also shown.  Variation in zig zag stitch and length of stitches
can create stunning patterns. Application of beaded strings, applique work, lace
application, couching, designs in circular pattern all was demonstrated on different
types of fabrics. Not only sewing but surface decoration of fabric with computerized
embroidery was exhibited on Memory Craft Machine.

The two-hour session was completely engrossing and attendees were inquisitive about
the kind of work possibility on these machines. Dr Anu H. Gupta appreciated the
efforts of the team of USHA International Ltd. who elaborated and demonstrated not
on one but all seven different machines in detail and remarked that such workshops
definitely add to the students’ knowledge regarding the latest technology and trends
in Fashion Industry.

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

पंचकूला के नागरिक अस्पताल से पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप में सीटी स्कैन तथा एमआरआई की सुविधा का शुभारंभ किया गया था।

पंचकूला, 12 अप्रैल- हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों को रियायती दरों पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाने https://news7world.com/?cat=33के उद्देश्य से 2015 में पंचकूला के नागरिक अस्पताल से पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप में सीटी स्कैन तथा एमआरआई की सुविधा का शुभारंभ किया गया था। वर्तमान में हरियाणा में पंचकूला सहित कुल 12 सेंटर द्वारा यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

For Detailed News-


इस संबंध में जानकारी देते हुए मणिपाल हेल्थ मैप काॅरपोरट हेड आर एस खोखर ने बताया कि वर्तमान हरियाणा सरकार का यह प्रयास रहा है कि प्रदेश के नागरिको को राडीओलाॅजी कम दाम पर मुहैया करवाई जाये।


उन्होंने बताया कि कोरोना के इस दौर में सीटी स्कैन का महत्व और भी बढ़ गया है। कई बार कोरोना कैरियर होने की सही जानकारी सीटी स्कैन द्वारा ही पता लग पाती है। कोरोना मरीजों का चैकअप किया जाता है तथा सीटी स्कैन केंद्र को कई बार सेनीटाईज किया जाता है। सभी की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 7 लाख से अधिक सीटी स्कैन तथा एमआरआई किये जा चुके है। जिसमें से 1 लाख 90 हजार लोग बीपीएल परिवारों से, हरियाणा कर्मचारी तथा एक्सीडेंट में घायल हुए अनजान व्यक्ति इत्यादि को यह सुविधा निशुल्क दी गई है।


उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर एमआरआई व सीटी स्कैन की सुविधा बाजार से लगभग 30 से 50 प्रतिशत कम दामों पर दी जा रही है। इसके अलावा डायलसिस व कार्डियोलाॅजी की सुविधा भी पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप पर दी जा रही है। भारत में हरियाणा न्यूनतम दरों पर सेवायें देने वाला पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि ट्राइसिटी में केेंसर को डिटेक्ट करने के लिये कोई भी पेट स्कैन सेंटर नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की अनुमति से इस सेंटर को पंचकूला में खोलने का प्रयास किया जायेगा।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

चैत्र नवरात्र मेले के सफल आयोजन के लिये कोविड दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिये गये है।

पंचकूला, 12 अप्रैल- जिला उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकुल कुमार ने बताया कि 13 से 21 अप्रैल तक आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेले के सफल आयोजन के लिये कोविड दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिये गये है।


श्री मुकुल कुमार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि श्रद्धालु ई-टोकन के माध्यम से ही माता के दर्शन कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये पुलिस द्वारा 20 नाके लगाये गये है। पुलिस द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने फेस मास्क पहन रखा हो और कम से कम दो गज की दूरी बना रखी हो। श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में जगह-जगह पर सेनिटाईजर की व्यवस्था की गई हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें श्रद्धालु अपना कोविड टेस्ट करवाने के साथ-साथ कोविड वैक्सीनेशन भी करवा सकेंगे।


श्री मुकुल कुमार ने कहा कि कोरोना को देखते हुए इस बार भीड़-भाड़ वाली जगह जैसे लंगर, सांस्कृतिक संध्या, मनोरंजन की गतिविधियों का आयोजन नहीं किया जायेगा। साथ ही मंदिर की धर्मशालायें भी बंद रहेंगी।


उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि जितना संभव हो सके वे आॅन-लाईन माध्यम से ही माता के दर्शन करें। उन्होंने कहा कि श्राईंन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिये फेसबुक पेज जय माता मनसा देवी और यूट्यूब पर माता के लाईव दर्शन की व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठाये और घर से ही माता के दर्शन करें। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि वे बाहर से प्रसाद न लाये। बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिये रियायती दामों पर प्रसाद की व्यवस्था की गई है।


उन्होंने कहा कि नगर निगम पंचकूला द्वारा प्रतिदिन मंदिर परिसर की सेनिटाईजेशन और फोगिंग की जायेगी। इसके अलावा मेले के दिनों में जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा स्थापित सूचना केंद्र के माध्यम से समय-समय पर श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाव के बारे मेें जागरूक किया जायेगा।


 उन्होंने कहा कि श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में 15 मिनट में 180 के हिसाब से श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे जबकि काली माता मंदिर कालका में 15 मिनट में 120 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। जो श्रद्धालु माता मनसा देवी मंदिर में लिफ्ट एंट्री के माध्यम से प्रेफरेंशियल दर्शन करने के इच्छुक है, वे 50 रुपये प्रति श्रद्धालु बोर्ड की वेब साईट www.mansadevi.org.in   पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। श्रद्धालु एक साथ अधिकतम 10 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन करवाया सकता है। हालांकि फिलहाल एक घंटे में लिफ्ट द्वार के माध्यम से 100 श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था की गई है।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

कोरोना से युद्ध स्तर पर जंग लड़ने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सुझाए गए कार्यक्रम 11 से 14 अप्रैल तक टिका उत्सव मनाए !

For Detailed News-

पंचकूला, 9 अप्रैल-        केंद्रीय जल शक्ति सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने सभी देशवासियों से जनप्रतिनिधियों व मुख्यमंत्रियों से यह अपील की कि वें कोरोना से युद्ध स्तर पर जंग लड़ने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सुझाए गए कार्यक्रम 11 से 14 अप्रैल तक टिका उत्सव मनाए !


उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री का यह  आह्वान 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जी की जयंती और 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर आया है !


रतनलाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कोरोना महामारी से जंग उस  समय भी फ्रंट पर आकर लड़ी जब हमारे पास न तो टैस्टिंग लैब,मास्क, और न ही वेंटिलेटर थे, और आज हमारे पास अनुभव संसाधन और वेक्सिन भी है आज हम  देश के न केवल 9.25 करोड़ लोगों को करोना का टीका लगा चुके हैं बल्कि हम करोना की वैक्सीन भी उपलब्ध करा रहे हैं !


रतनलाल कटारिया ने कहा कि माना करोना कि यह दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है और कल ही एक  दिन में करोना वायरस के मामलों में 1 लाख 30 हजार का  आंकड़ा पार किया है आज हमें माइक्रो कैंटोनमेंट जोन बनाने पर ज्यादा जोर देना चाहिए, प्रधानमंत्री ने रात्रि कर्फ्यू को करोना कर्फ्यू की संज्ञा देकर एक अग्रणी पहल की है !

https://propertyliquid.com


रतनलाल कटारिया ने कहा कि भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन जी ने पिछले एक  साल में माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में करोना के विरुद्ध एक बहुत बड़ी जंग लड़ी है जो विपक्षी नेता भारत की कोरोना वैक्सीन पर तरह-तरह के प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहे थे अब वह भारत के कोरोना महामारी से  निपटने के मिशन की सफलता से दाएं बाएं बगले झांकने लगे हैं, आज देश में 4.5 करोड़ से भी ज्यादा टीके उपलब्ध हैं, रतन लाल कटारिया ने लोगो से अपील करते हुए कहा की  आओ हम सब मिलकर प्रधानमंत्री जी ने कोरोना से निपटने के लिए जो 6 बड़े लक्ष्य जो हैं 1. 5 फ़ीसदी से नीचे लानी है पॉजिटिव रेट 2. 70 फ़ीसदी आरटी पीसीआर टेस्ट किए जाएं


3. संक्रमित के 30 कॉन्टेक्ट्स चिन्हित हो


4. वैक्सिंग की बर्बादी पर रोक के समुचित उपाय हो

5. ऑक्सीजन,वेंटिलेटर व् एंबुलेंस की समीक्षा की जाए 6.दवाई भी और कड़ाई  के मंत्र को हमेशा याद रखना होगा तभी हम इस कोरोना की लड़ाई पर जीत हासिल कर पाएंगे

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

एचएसआईआईडीसी में मेगा कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन

पंचकूला, 9 अप्रैल-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के देश को कोरोना मुक्त करने की मुहिम को और आगे बढ़ाते हुए आज हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) सेक्टर-6 पंचकूला द्वारा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में एक मेगा कोविड वैक्सीनेशन ड्राईव का आयोजन किया गया, जिसमें एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।

For Detailed News-

एचएसआईआईडीसी से श्री एम.पी. सिंह (एचओडी बीडीसी, माइनिंग और पीआर) ने बताया कि एचएसआईआईडीसी ने चेयरमेन श्री वी उमाशंकर और प्रबंध निदेशक श्री अनुराग अग्रवाल के नेतृत्व में कोविड महामारी के दौरान भी चुनौतियों का सामना करते हुए उल्लेखनीय कार्य किया, तथा कोविड के समय में भी हरियाणा में करोड़ो रुपये का निवेश आया।

उन्होंने बताया कि यह एचएसआईआईडीसी कार्य कर रहें अधिकारियों व कर्मचारियों के अथक परिश्रम का ही फल है कि कोविड के समय में भी हरियाणा में करोड़ो रुपये का निवेश आया और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ही निगम ने कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राईव का आयोजन किया गया।

https://propertyliquid.com

वैक्सीनेशन के लिए पात्र 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के निगम में कार्यरत कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों पहले ही वैक्सीनेशन कराया था तथा शेष 63 ने
इस ड्राइव के दौरान स्वयं आगे आकर वैक्सीनेशन करवाया और अब एचएसआईआईडीसी के पंचकूला स्थित हेडक्वार्टर में कार्यरत अधिकतर पात्र अधिकारियों व कर्मचारियों की वैक्सीनेशन हो गई है।

एचएसआईआईडीसी में आकर इस मुहिम के अंतर्गत अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड वैक्सीनेशन लगाने के लिए श्री एम.पी. सिंह (एचओडी बीडीसी, माइनिंग और पीआर) ने वैक्सीनेशन टीम के सभी सदस्य डा. रिमझिम, ऐएनएम कुलवंत व संगीता तथा उषा का धन्यवाद किया और बताया कि वैक्सीनेशन की दूसरी डोज भी समय पर दी जायेगी।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में जिले के विभिन्न विभागों और इंसीडेंट कमांडरों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

पंचकूला, 9 अप्रैल- जिला में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में जिले के विभिन्न विभागों और सभी इंसीडेंट कमांडरों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना हरियाणा ही नहीं पूरे भारत में तेजी से फैल रहा है परंतु पंचकूला में इसे हम सभी ने मिलकर फैलने से रोकने के लिये ठोस कदम उठाने हैं।

For Detailed News-


उन्होंने जनता से भी अपील की कि कोरोना के नये स्टे्रन को हल्के में न लें। भारत सरकार व मनिस्ट्री आॅफ होम अफेयर और एमएचए व हरियाणा सरकार की गाईड लाईन की पालना करें। दो गज की दूरी और मास्क जरूरी, सोशल डिस्टेंश रखने में लापरवाही न करें। उन्होंने सभी इंसीडेंट कमांडर व अन्य अधिकारियों को कोविड की रेगुलर मोनिटरिंग करने के भी निर्देश दिये और जो लोग कोरोना की गाईड लाईन का पालन न करें तो उनके विरूद्ध चालानिंग और उचित कार्रवाही सुनिश्चित करें।


उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये किसी भी प्रकार के सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों और अन्य मण्डली सभाओं को आयोजित करने के लिये पूर्व अनुमति आवश्यक है। जिला मैजिस्ट्रेट द्वारा यह आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 और 34 के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष के तौर पर जारी किये गये है। इन आदेशो की उल्लंघना करने पर राष्ट्रीय निर्देश व अपराध के उपायों के लिए आईपीसी की धारा 188, 1860 के तहत कानूनी कार्रवाई के अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 और 60 के तहत तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।


उन्होंने सभी इंसीडैंट कमांडरों को हेल्थ विभाग से तालमेल कर नानकपुरा मढावाला में लोगों को कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता करने के भी निर्देश दिये ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना वैक्सीन करवाकर कोविड-19 से बच सके।

https://propertyliquid.com

इस अवसर पर एसडीएम कालका राकेश संधु, सीटीएम सिमरनजीत कौर, सीएमओ जसजीत कौर, एसीपी विजय कुमार, एचएसबीपी के कार्यकारी अधिकारी एन के पायल, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी अंकित, सहायक लेबर कमीशनर नवीन शर्मा, पाॅलुशन बोर्ड, डीएसडब्ल्यू और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

IBRO Global Engagement Virtual Public Lecture

Chandigarh April 8, 2021

For the very first time, Professor Walter J. Koroshetz, Director, NIH National Institute of Neurological Disorders and Stroke (NINDS), NIH Neurological Institute, USA will deliver virtual Public Lecture on April 17, 2021 at 7.00 pm IST  entitled “Golden Age of Neuroscience”at Panjab University, University Institute of Pharmaceutical Sciences. This is  organize International Brain Research Organization (IBRO) funded virtual “Public Lecture” under IBRO Global Engagement Initiative.

For Detailed News-

In his public lecture, Professor Koroshetz will specifically highlight the importance of neuroscience education and research. He will also discuss various fascinating developments in the field of Neuroscience. The lecture will be followed by open discussion and Q/A session with Professor Koroshetz.

The main aim of IBRO Global Engagement activities is to facilitate scientific understating the basic concepts of neuroscience & need of neuroscience education as well as research in India with specific focus on policymakers, educators, students, media persons and general public.Lack of awareness and proper guidance are the main reasons for slow growth of neuroscience research in India. Indian students have huge scientific potential and capability that they can excel in the field of neuroscience research. International collaborations and guidance can definitely enhance the productivity of Indian students. Lack of funding is another issue that hampers the neuroscience research in India.

https://propertyliquid.com

Who should attend this lecture?

Policymakers/Officials from the Indian Agencies, International Brain Research Organization, Indian Academy of Neuroscience, Directors/Heads/Officials of Academic as well as Research Institutes, Indian academicians including senior/junior basic science researchers, clinicians, faculty, school teachersStudents (PDF, PhD, PG, UG, School students – Class 6 to 12), Media Persons and General Public

REGISTRATION IS FREE on first come first serve basis.

For Registration, please visit CISCO WebEx Link

https://apjpu.webex.com/apjpu/onstage/g.php?MTID=ecc37ad6847bf823c2923a081d1fb7d10

E-certificate will be provided ONLY to the registered participants who will attentively attend complete session.

For further information connect to [email protected], 9915173064

According to WHO “Mental health is a state of well-being in which the individual realizes his or her own abilities, can cope with the normal stresses of life, can work productively and fruitfully, and is able to make a contribution to his or her community.” It makes up an integral part of an individual’s capacity to lead a fulfilling life, including the ability to form and maintain relationships, and to take decisions regarding other responsibilities via educational, employment, housing etc. (1) Mental and behavioural problems are among the most burdensome, around the globe, and are likely to increase in subsequent decades. There is an urgent need to foster neuroscience education and research for sound mental health of Indian population specifically coming generations.

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

Chandigarh Smart City Ltd. signed MOU with Chandigarh University, Gharuan

For Detailed News-

Chandigarh, April 8: Chandigarh Smart City Ltd. has signed MOU with the Chandigarh University on 8th April, 2021 for working together with mutual cooperation for dissemination of respective expertise to achieve common objective. The Chandigarh University has willingly approached the Chandigarh Smart City Limited for associating with it and voluntarily contributing its share of experience for planning, designing and execution of smart city projects. The MOU is signed by Mr. Kamal Kishor Yadav, IAS Chief Executive Officer/CSCL and Prof. Himani Sood, Senior Vice President from Chandigarh University.

https://propertyliquid.com

As a voluntary initiative, Chandigarh University, will develop an observatory, residing world class amenities at Chandigarh University, Gharuan dedicated to smart city projects/data.  

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

Mayor launches e-Office app across MCC offices

Chandigarh, April 8:- In another digital push, the Municipal Corporation Chandigarh on Thursday launched the new e-office application in all the offices of Municipal Corporation Chandigarh. The new digital gateway will help cut internal officer procedures which is so far based on manual handling of files and paper movement.

For Detailed News-

Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh launched the e-office app here at command and control centre, MCC building, sector 17, Chandigarh in presence of senior officers and concerned officials of MCC including Sh. Tilak Raj, Sh. S.K. Jain and Sh. Anil Kumar Garg, Additional Commissioners, Sh. Sorabh Arora, Joint Commissioner, Gyaneshwer Shukla, SO, IT and other concerned officers of MCC.

The new e-office model developed by the NIC will not just help the MCC streamline internal operations but will also enhance the ease of tracking project files including outside PUCs. It aims to improve governance by automating the internal processes of handling files and taking decisions within the MCC.

All the wings of Municipal Corporation are likely to use the new application making MCC one of the largest Government departments in Chandigarh to automate its internal office procedures. The e-Office application’s main module, eFile, enables on-line file related work, starting from receiving and marking dak, operating a file, preparing a draft letter, its approval/signature and dispatch of the signed letter.

https://propertyliquid.com

The Mayor said that the new technology will bring further transparency, accountability, while speeding up the decision making. In the present context the new system will also help in avoiding situation arising due to Covid-19 as it is based on a contactless model thereby preventing any possible transmission of any virus.

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

हरियाणा सरकार ने अवैध काॅलोनियों में बसे लोगों की मूलभूत जरूरतें जैसे बिजली, पानी, सड़क, सीवरलाईन आदि का डाटा तैयार करने का निर्णय लिया है।

पंचकूला, 8 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार ने अवैध काॅलोनियों में बसे लोगों की मूलभूत जरूरतें जैसे बिजली, पानी, सड़क, सीवरलाईन आदि का डाटा तैयार करने का निर्णय लिया है।


 उन्होंने बताया कि इसके लिये सरकार द्वारा नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग की वैबसाईट  http://tcpharyana.gov.in/uac  को तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से आप उपरोक्त वर्णित वैबसाईट पर रजिस्ट्रेशन करके आॅनलाईन आवेदन कर सकते है।


उन्होंने बताया कि ऐसी काॅलोनियो में लोगों की क्या-क्या जरूरतें है या उन्हें क्या-क्या सुविधायें चाहिए, उसका विवरण पोर्टल पर अपलोड किया जा सकता है। इस डाॅटा को अपलोड करने की अंतिम तिथि 31.03.2021 थी, जिसको सरकार ने बढाकर 30.04.2021 कर दिया है। उन्होंने जनसाधारण, रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन और काॅलोनाईजरस से अपील की है कि उपरोक्त दी गई वैबसाईट पर रजिस्ट्रेशन शीघ्र अति शीघ्र करें और सरकार की इस योजना का लाभ उठायें।


उन्होनंे बताया कि शहर की रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन, स्थानीय बिल्डर या काॅलोनाईजर, शहर में बसी अवैध काॅलोनियों में बुनियादी सुविधाओं की कमी बारे जानकारी इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके अपलोड कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला नगर योजनाकार, पंचकूला कमरा नंबर 330 दूसरी मंजिल लघु सचिवालय सेक्टर-1 पंचकूला, दूरभाष नंबर 0172-2585130 से संपर्क किया जा सकता है।