*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

देहरादून : उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू

उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर निम्न निर्देश जारी किये हैं –

For Detailed News-

  1. सभी धार्मिक, राजनैतिक एवं सामाजिक आयोजनों तथा विवाह आदि में 200 लोगों से ज्यादा शामिल नहीं हो सकेंगे।
  2. बस, टेम्पो आदि में क्षमता के 50 प्रतिशत यात्री ही सफर कर सकेंगे।
  3. सभी कोचिंग, स्वीमिंग पूल, स्पा पूर्णतः बंद रहेंगे।
  4. सिनेमा हाॅल, रेस्टोरेंट, जिम में क्षमता के 50 प्रतिशत व्यक्ति ही एक बार में प्रवेश कर सकेंगे।
  5. उत्तराखंड में रात्रि 10.30 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू रहेगा। इस बीच में लोगों की आवाजाही पूर्णतः बंद रहेगी। इस दौरान फैक्ट्रियों से काम कर लौट रहे, मालवाहक वाहनों में माल उतारने-चढ़ाने वाले, बसों/ट्रेनों आदि से अपने घर जाने वाले, शादी समारोह में जाने वाले लोगों को छूट रहेगी।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

F&CC meeting held

For Detailed News-

Chandigarh, April 15:- A meeting of Finance and Contract committee of Municipal Corporation Chandigarh was held here today under the chairmanship of Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor and attended by Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Sh. Rajesh Kumar, Sh. Vinod Aggarwal and Smt. Sunita Dhawan, member councilors and officers of MCC including Sh. Tilak Raj, Sh. S.K. Jain, Sh. Anil Kumar Garg, Additional Commissioners, Sh. Sorabh Arora, Joint Commissioner, Sh. Shailander Singh, Chief Engineer, Sh. Sanjay Arora, S.E. B&R, Sh. Krishan Pal Singh, S.E. Horticulture, Dr. Amrit Warring, MOH and other concerned officers.

During the meeting the members discussed various important issues and accorded approval to the following agenda items:

·        Auction of eating joint at Shanti Kunj, Sector 16, Chandigarh and fixed reserve price rent @ Rs. 24000/- per month.

·        Rough Cost Estimate for work of strengthening of SWD system of village Burail, Sector 45 C&D, under ward No. 14, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 45.31 lacs.

·        The committee also accorded approval to an agenda item regarding renting out of office space at overbridge, sector 17, Chandigarh to Bank of Baroda.

·        Auction of unserviceable T&P, damaged equipments, benches, MS flat railing and scraped material lying in Horticulture store of Sector 29, 33, 35, 47 and Shivalik Garden, Manimajra through e-tender.

·        Work of raising of boundary wall height along with providing and fixing of MS wire mesh jail at Water Works, Sector 37, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 33.85 lacs.

https://propertyliquid.com

·        Approval for the terms and conditions for sale of coconut water and water melon sites by e-auction and few sites be identified to accommodate local vendors of watermelon and muskmelon for two months season only.

·        The F&CC reviewed the terms regarding procurement new vehicles through direct purchase on GeM portal.

·        Rough cost estimate for landscaping of area behind of H.No. 21 to 34, Sector 22, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 21.61 lacs.

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

IGNOU holds 34th Convocation through Virtual Mode on 15th April, 2021

Owing to the rapid surge in COVID-19 cases, Indira Gandhi National Open University (IGNOU) hosted its 34th Convocation virtually on 15th April, 2021 (Thursday) at 11 AM. The University awarded degrees, diplomas, and certificates to more than 235,000 successful students in the Convocation. In this Convocation discipline wise Gold Medal were also awarded. Prof. Nageshwar Rao, Vice-Chancellor Indira Gandhi National Open University (IGNOU) presented the Annual Report of the University. In his address he emphasized that IGNOU continuously provided support services to its learners during pandemic through online mode and also started online programmes. He also stated that due to the quality students support services provided by IGNOU to its learners throughout the country IGNOU was recently awarded A++ Grade by NAAC.

For Detailed News-

Shri Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’, Honourable Minister of Education, Government of India was the Chief Guest and delivered the Convocation Address virtually on this occasion. Dr. Nishank while delivering the Convocation address appreciated the efforts made by IGNOU to enroll more than 8 lakh learners to its various programmes during the pandemic period. He emphasized that enough resources has been allocated for undertaking research activities and the academic community including the learners should aim for patenting their contribution and the youth of INDIA should be job providers rather than job seekers which means the focus should be on establishing enterprises so that more and more people should get job. 

https://propertyliquid.com

The proceedings of the Convocation were telecasted live through IGNOU’s Gyan Darshan Channel, SWAYAM Prabha Channels (#17,18,19,20) Managed by IGNOU and Facebook Page of IGNOU(https://www.facebook.com/OfficialPageIGNOU) and the same was view by IGNOU fraternity at Hqrs., Regional Centres & across the country.

IGNOU Regional Centre Chandigarh also watched the live proceedings of the 34th Convocation at Regional Centre Premises. On this occasion all the staff members were present. Regional Centre Chandigarh Congratulation to all its students who have received degrees, diplomas, and certificates in this Convocation.

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

14 अप्रैल को पूरे देश में हेल्थ एंड वेलनेस दिवस के रूप में मनाया जाता है

For Detailed News-

पंचकूला, 14 अप्रैल- स्वास्थय विभाग पंचकुला की सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया की केंद्र सरकार की महत्वाकांशी योजना आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 14 अप्रैल 2018 को जांगलाए बीजापुर छतीसगढ़ से हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र खोल कर की थी इसलिए 14 अप्रैल को पूरे देश में हेल्थ एंड वेलनेस दिवस के रूप में मनाया जाता हैए और आज ही के दिन योजना की तीसरी वर्षगांठ पर जिले में विकसित किए गए हेल्थ एंड वेलनेस केन्द्रों पर चिकित्सा अधिकारियों और कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर की मौजूदगी में सरपंचो द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस दिवस मनाया गया और आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस पोस्टर का विमोचन किया गया और बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर प्राइमरी इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र यसब सेंटरद्ध तथा पीएचसी यप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रद्ध की दशा बदल रही है । इन्हें अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नाम से जाना जा रहा है । नए कलर में यह सेंटर नजर आने लगे हैं।


वर्तमान में जिले में 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र यमोरनीए नानकपुरए ओल्ड पंचकुलाए पिंजौरए सूरजपुरए कोट बरवाला एंड हंगोलाद्धए 18 सब सेंटर यकरनपुरए मढ़ावालाए रामगढ़ए खेतपरालीए जलौलीए प्यारेवालाए गनौलीए समलेहड़ीए टिपराए बसोलांए चिकनए मल्लाहए भोरियाँए नाडासाहिबए खटौलीए भरेलीए मौलीए ककराली व 1 यूपीएचसी कालका को मिलाकर कुल 27 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए गए है इन उप केन्द्रों की जरूरी मुरम्मत कार्यों व अन्य कार्यों पर केंद्र सरकार द्वारा लगभग एक करोड़ रुपेय से ऊपर का खर्च वहन किया गया है । हेल्थ वेलनेस सेंटर शुरू होने के बाद ग्रामीणों को गांव स्तर पर ही चिकित्सा सुविधा मिलने लगी है । मरीजों को क्रोनिक बीमारियों के चलते बार.बार जिला अस्पताल आने की जरूरत नहीं है जरूरत के अनुसार उनको दवा और परामर्श दिया जाता है ।

https://propertyliquid.com


उन्होने ने बताया की हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में खास बात यह है कि इन हैल्थ हेल्थ एंड वेलनेस सब सेंटरों पर राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर की नियुक्ति कि गई है जो की बीएएमएस स्तर के चिकित्सक हैए पहले इन केन्द्रों पर केवल एमपीएचडबल्यू वर्कर ही कार्यरत थे और अभी तक इन केंद्रों में जच्चा.बच्चा स्वास्थ्य देखभाल और संचारी बीमारियों का इलाज ही होता था । बीएएमएस स्तर के चिकित्सक आने से यहाँ पर ग्रामीणों को मातृत्व स्वास्थ्यए शिशु स्वास्थ्यए टीकाकरणए किशोर स्वास्थ्यए फैमिली प्लानिंगए संचारी रोग प्रबंधन एवं उपचारए गैर संचारी रोग प्रबंधन एवं उपचारए ओरल हेल्थए मेंटल हेल्थए योगा और एक्सरसाइजए काउंसलिंगए स्कूल हेल्थ एजुकेशनए आपातकालीन चिकित्सा जैसी सुविधाएं ग्राम स्तर पर ही मिल सकेगी । इसके अलावा हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटरों पर मरीजों को निशुल्क दवाइयों से लेकर 13 तरह के लैब टेस्ट तक की सुविधा मुहैया होंगी ।


इसके साथ ही इन केन्द्रों पर आने वाले गंभीर मरीजों को अगर और विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्श की आवश्यकता होगी तो ड्यूटीरत सीएचओ सिविल अस्पतालध्पीजीआई चंडीगढ़ में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सक से ई.संजीवनी टेलीकन्सल्टेशन के माध्यम से ऑनलाइन जुड़कर गांव में ही मरीज को हर संभव उपचार दिलवा रहे है । इसके अतिरिक्त वेलनेस सेंटर में तैनात स्टाफ अपने क्षेत्र क्षेत्र के परिवारों का फैमिली फोल्डर तैयार करेगा । फैमिली फोल्डर बनाने का काम आशा कार्यकर्ता करेंगे । इसके अलावा 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का सीबैक फार्म भरवाया जाएगा । फैमिली फोल्डर में सभी परिवारों के सभी सदस्यों के बारे में पूरी जानकारी अपडेट करनी होगीए और तीस साल से अधिक उम्र के लोगों के बीपीए डायबिटीज व कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की निरूशुल्क जांच की जाएगी और जरूरत के अनुसार उनको दवा और परामर्श दिया जाएगा। ।


कुल मिलाकर स्वस्थ रहने के लिए क्या खाएं और क्या नहीं खाएं इसकी जानकारी के साथ ही रोगों से बचाव को लेकर इन सेंटर के माध्यम से जानकारी दी जाएगी । वेलनेस सेंटर का मूल उद्देश्य लोगों को बीमार हाने से बचाना है। इसमें योगा अपनाकर एवं जीवन शैली में बदलाव करके रोगों की रोकथाम करना है। इसमें रोग के होने से पहले ही उसके बचाव के उपाय करना है ।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की 130वीं जयंती

पंचकूला, 14 अप्रैल- डॉ. बी. आर. अम्बेडकर एक स्वप्न दृष्टा, एक विधि शास्त्री, एक राजनीतिज्ञ और एक समाज सुधारक थे, जो भारतीय उपमहाद्वीप के महानतम नेताओं में से एक थे और उन्होंने भारतवासियों को उनके प्रति हो रहे शोषण और भेदभाव के खिलाफ साम्राज्यवादी ताकतों को चुनौती देने में उल्लेखनीय कार्य किया। उन्होंने भारत की जनसंख्या के वंचित वर्ग, जो सुसंस्थापित सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक प्रतिकूल परिस्थितियों की वजह से हाशिए पर था, के लिए बुलंद आवाज उठाई।

For Detailed News-


डॉ. अम्बेडकर की 130वीं जयंती के अवसर पर और राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान को श्रद्धाजंलि देते हुए, सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री, श्री रतन लाल कटारिया ने दिल्ली में डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किये। श्री कटारिया ने कहा कि बाबा साहेब के विचार और आदर्श करोड़ो लोगों को बल प्रदान कर रहे हैं और राष्ट्र के लिए उनके स्वप्नों को साकार करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मंत्रीजी ने प्रत्येक नागरिक से आग्रह किया कि वह डॉ. अम्बेडकर द्वारा सुझाए गए सुदृढ़ संवैद्धानिक मार्ग का अनुकरण करते हुए आर्थिक और सामाजिक न्याय, अवसर की समानता और बंधुत्व के आर्दशों पर चलने की प्रतिज्ञा ले।


श्री कटारिया ने नए और समावेशी राष्ट्र के बाबा साहेब के विजन को पूरा करने के लिए सरकार के प्रयासों को बताया। उन्होंने इस विजन को बनाए रखने में डॉ. अम्बेडकर प्रतिष्ठान के अनुकरणीय प्रयासों, जैसे की डॉ. अंबेडकर के भाषणों की अंग्रेजी और हिंदी दोनों में 5000 से अधिक संस्करणों का प्रकाशन, की प्रशंसा की। सरकार के प्रयासों में वर्ष 2020-21 के दौरान 26000 से अधिक दिव्यांग छात्रों को छात्र वृत्तियां/फैलोशिप प्रदान करना, दिव्यांगता से जूझ रहे व्यक्तियों को 110 करोड़ रुपए के सहायक यंत्रों और जीवन सहायक उपकरणों का वितरण शामिल है। इसके अलावा, 2018-19 से 13128 एससी बहुसंख्यक गांवों को पीएम आदर्श ग्राम योजना के तहत लिया गया है। श्री कटारिया ने प्रधान मंत्री आवास योजना . ग्रामीण और शहरी के अंतर्गत 1.5 करोड़ से अधिक घरों के निर्माण में सरकार के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। स्वास्थ्य देखभाल स्कीमों के अंतर्गत, उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत के अंतर्गत 42.509 करोड़ लोगों को निरूशुल्क स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान की गई हैं। श्री कटारिया ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के प्रयास के रूप में मंत्रालय ने 1,40,000 से अधिक ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर केबल तंत्र को शामिल किया है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना और राष्ट्रीय पेंशन स्कीम के अंतर्गत 66.62 लाख लाभार्थियों ने नामांकन करवाया है।

https://propertyliquid.com


मंत्री जी ने बाबा साहेब द्वारा निर्धारित की गई लोकनीति को संजोए रखने और उसे सुदृढ़ करने के लिए मोदी सरकार के प्रयासों की सराहना की और प्रत्येक नागरिक को यह कहा कि वे सभी लोगों में न्याय, समानता, अवसर और सम्मानपूर्ण भविष्य का निर्माण करें तथा शांति बनाए रखें।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने डाॅ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती के अवसर पर देशवासियों और प्रदेशवासियों को दी शुभकामनायें।

For Detailed News-

पंचकूला, 14 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती के अवसर पर देशवासियों और प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दी।  
श्री गुप्ता आज सेक्टर-15 स्थित सब्जी मंडी मैदान में नेचुरल गैस पाईप लाईन का विधिवत शिलांयास करने उपरांत संबोधित कर रहे थे।


डाॅ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि डाॅ. भीमराव अंबेडकर ने भारत के संविधान की रचना की थी। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने भारत जैसे विशाल देश के अंदर सभी वर्गों, सभी जातियों और सभी क्षेत्रों के लिये जिस प्रकार के संविधान की रचना की है, ऐसा अनूठा संविधान विश्व में कहीं देखने का नहीं मिलता है।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे संविधान के शिल्पी डाॅ. भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर आज हम सबको लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये समरसता, आपसी भाईचारा और प्रेम का संकल्प लेना चाहिए।  उन्होंने कहा कि डाॅ. भीमराव अंबेडकर ने पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े सबसे गरीब व्यक्ति के उथान करने जो संदेश दिया था आज हमें उसे पूरा करने की दिशा में सबको मिलजुलकर कार्य करना चाहिए।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

चैत्र नवरात्रे के प्रथम दिन विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी बिमला गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में की पूजा अर्चना

For Detailed News-

– देशवासियों, प्रदेशवासियों व जिलवासियों को बधाई व शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
– महामाई से देश को कोरोना महामारी संकट से शीघ्र उभारने की करी प्रार्थना।
-रात्रि क्र्फयू के कारण श्रद्धालु श्रीमाता मनसा देवी मंदिर पंचकूला व काली माता मंदिर कालका में रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नहीं कर पायेंगे माता के दर्शन।

पंचकूला, 13 अप्रैल- चैत्र नवरात्र के प्रथम नवरात्रे पर आज विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बिमला गुप्ता के साथ माता मनसा देवी मंदिर में नतमस्तक होकर महामाई के दर्शन किये और आशीर्वाद लिया और यज्ञशाला में आयोजित हवन यज्ञ में आहुति डाल पूजा अर्चना की।


इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री गुप्ता ने चैत्र नवरात्र के प्रथम नवरात्रे पर देशवासियों, प्रदेशवासियों व जिलवासियों को बधाई व शुभकामनायें देते हुए कहा कि उन्होंने आज महामाई माता मनसा देवी के चरणों में शिश नवाया और प्रदेश व देश के लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर उन्होंने महामाई से देश को कोरोना महामारी संकट से शीघ्र उभारने की प्रार्थना की है ताकि देश पुनः तरक्की की राह पर अग्रसर हो सके।


उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी एक सिद्धपीठ हैं और यहां हरियाणा से ही नहीं बल्कि पूरे देश से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिये आते है। कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए इस बार श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड ने कोविड-19 दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए व्यापक प्रबंध किये है। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा माता के दर्शन के लिये ई-टोकन की व्यवस्था की गई हैं और श्रद्धालुओं को 15-15 मिनट के स्लाॅटस आवंटित किये गये है ताकि वे अपने-अपने स्लाॅटस में माता के दर्शन कर सके।


श्री गुप्ता ने बताया कि इसके अलावा बोर्ड द्वारा कोरोना के फैलाव को रोकने के लिये भीड़-भाड़ वाले स्थान जैसे भंडारा और प्रसाद वितरण पर पाबंदी लगाई गई है। इसके साथ ही मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिये सामाजिक दूरी का पालन करना, मास्क पहनना तथा सेनिटाईजर का इस्तेमाल अनिवार्य किया गया है।


विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि बोर्ड द्वारा पहले प्रातः 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने व्यवस्था की गई थी लेकिन अब सरकार द्वारा नाईट क्र्फयू लगाने के आदेशों के उपरांत श्रद्धालु श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला व काली माता मंदिर कालका में रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे।


इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के वार्षिक कलेंडर का विमोचन भी किया।

https://propertyliquid.com


 इसके उपरांत श्री गुप्ता ने मंदिर परिसर में श्री शिव कावड महासंघ चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किये जा रहे रक्तदान शिविर में पंहुचकर रक्तदाताओं से बातचीत की और उन्हें बैज लगाकर और प्रमाण पत्र वितरित कर उनका मनोबल बढ़ाया।


इस अवसर पर जिला उपायुक्त व माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकुल कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, नगरधीश सिमरनजीत कौर, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी एमएस यादव, श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महामंत्री परमजीत कौर, उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, पार्षद सुमित सिंगला, नरेंद्र लुबाना और सुरेश वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

मानवीय आधार पर पंचकूला जिला प्रशासन निभा रहा है अपना दायित्व।

पंचकूला, 13 अप्रैल- मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी के परियोजना निदेशक डाॅ. राकेश गुप्ता ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ई-आफिस सिस्टम, अंत्योदय सरल केंद्र, सीएम विंडो, पीसीपीएनडीटी एक्ट, महिला सुरक्षा, आंगनवाड़ी केंद्रों में प्री स्कूल शिक्षा व सक्षम हरियाणा प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

For Detailed News-


पंचकूला सीटीएम सिमरनजीत कौर ने जिला में सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियांवयन बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनहित में जिला प्रशासन सहयोगी कदम उठा रहा है। बेहतर शैक्षणिक माहौल प्रदान करने के साथ ही लिंगानुपात सुधार सहित नौनिहालों के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है और मानवीय मूल्यों के आधार पर पूरा प्रशासन अपना दायित्व निभा रहा है। वीसी में सीटीएम ने अंत्योदय  सरल केंद्र, सीएम विंडो, पोक्सो एक्ट के क्रियांवयन, एनिमिया रोग मुक्त अभियान सहित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की।


उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित वन स्टॉप सेंटर पीडित महिलाओं के लिए सहयोगी बन रहा है और महिला उत्पीडन रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने परियोजना निदेशक डाॅ. राकेश गुप्ता को सभी योजनाओं पर और अच्छा काम करने को लेकर विश्वस्त किया। नगराधीश ने बैठक में आये विभिन्न विभागों के अधिकारियो को सचेत किया कि इन सभी योजनाओ ंपर प्राथमिकता के आधार पर लें और पेंडिंग कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें और काम में भी तेजी लायें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी, कोताही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियो ंपर उचित कार्रवाही की जायेगी।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर एसीपी ममता सौदा, डीपीओ आरू वशिष्ट, सीएजमेजे ट्विंक्ल, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

’आजादी का अमृत महोत्सव’’ को लेकर आज केन्द्रीय माल और सेवाकर क्षेत्र, चंडीगढ़ और पंचकूला द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रर्मों का आयोजन किया गया।

पंचकूला अप्रैल 13:                        ’आजादी का अमृत महोत्सव’’ को लेकर आज  केन्द्रीय माल और सेवाकर क्षेत्र, चंडीगढ़ और पंचकूला द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रर्मों का आयोजन किया गया।
 इस बारे में जानकारी देते हुए अनिल कुमार, प्रिंसीपल कमिश्नर, जीएसटी आॅडिट, पंचकूला ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, इस संबंध में 30 मार्च से कार्यक्रमों का आयोजन शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम को मजबूत बनाने व वर्तमान पीढ़ी को देश को आजादी दिलाने वाले सभी ज्ञात व अज्ञात सेनानीयों के जीवन से प्रेरणा लेने तथा 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्वासुमन अर्पित करना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।

For Detailed News-


      इसी संदर्भ में आज लगभग 6 किलोमीटर की दौड़ सुखना झील से जीएसटी भवन, सैक्टर-17 चंडीगढ़, लगभग 30 किलोमीटर की साइकिलिंग जीएसटी भवन, सैक्टर-17 चंडीगढ़ से जीएसटी भवन, सैक्टर-25, पंचकूला के बीच आयोजित की गई। जिसे मुख्य आयुक्त सुरेश किशनानी, सीजीएसटी चंडीगढ़ और पंचकूला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।          


       कोरोना महामारी जिससे पिछले एक वर्ष से सभी जूझ रहे हैं, इसको ध्यान में रखते हुए पंचकूला के सैक्टर-25 स्थित जीएसटी भवन में रक्तदान शिविर एवं मेडिकल हैल्थ चैकअप कैंप लगाया गया। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में कुल 33 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । वहीं पहली बार ग्रेड बी व सी के 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी कर्मचारियों का मेडिकल हैल्थ चैकअप कैंप लगाने की भी शुरूआत की गई है। पहले मेडिकल हैल्थ चैकअप कैंप ग्रेड ए के अधिकारियों के लिए ही लगाया जाता था।

https://propertyliquid.com


मुख्य आयुक्त सुरेश किशनानी, सीजीएसटी चंडीगढ़ और पंचकूला द्वारा पंचकूला में पुरस्कार वितरण किया गया।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

IGNOU to hold 34th Convocation through Virtual Mode due to increase in COVID Cases

For Detailed News-

Owing to the rapid surge in COVID-19 cases, Indira Gandhi National Open University has decided to host its 34th Convocation virtually on 15th April, 2021 (Thursday) at 11 AM. The University will be awarding degrees, diplomas, and certificates to more than 235,000 successful students this time.

Shri Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’, Honourable Minister of Education, Government of India will be the Chief Guest and will deliver the Convocation Address virtually on the occasion.

The proceedings of the Convocation will be live telecast and available in IGNOU’s Gyan Darshan Channel, SWAYAM Prabha Channels (#17,18,19,20) Managed by IGNOU and Facebook Page of IGNOU(https://www.facebook.com/OfficialPageIGNOU).

https://propertyliquid.com

All are requested to e-attend IGNOU’s 34th virtual convocation ceremony on 15th April 2021 through any of the channels of the university (mentioned above) from 11 AM.