*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा परिवार पहचान पत्र को लेकर अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये।

For Detailed News-

पंचकूला, 19 जुलाई- अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा की अध्यक्षता में परिवार पहचान पत्र को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में श्री रजा ने अधिकारियों को परिवार पहचान पत्र के काम को दो दिन में निपटाने के निर्देश दिये।


उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र हरियाणा सरकार का ड्रीम प्रोजैक्ट है और मुख्यमंत्री स्वयं इसकी माॅनिटरिंग कर रहे है। हरियाणा सरकार की ओर से 4890 परिवारों की गरीबी रेखा से नीचे की प्रथम सूची प्राप्त हुई है और इनमें से लगभग 1600 परिवारों की आमदनी को वैरीफाई किया जा चुका है। शहरी क्षेत्र में धीमी गति से हो रहे काम को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त काफी रोष में नजर आये और उन्होंने सभी आठों जोन के अधिकारियों को अपना कार्य दो दिन में निपटाने के सख्त निर्देश दिये। अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला के लोगों से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपने जोनल अधिकारी के पास जाकर अपना परिवार पहचान पत्र बनवाये और हरियाणा सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले।

https://propertyliquid.com


 जिला योजना अधिकारी सुनील जाखड़ ने बताया कि पीपीपी कार्य के लिये जिले को आठ जोनो में बांटा हुआ है। पीपीपी का उद्देश्य जिला के नागरिकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर और योजनाओं का लाभ देकर, उनका जीवन स्तर व उनकी आमदनी को बढ़ाना है। स्मरण रहे पीपीपी बनवाकर ही सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लिया जा सकेगा। जो लोग सरकार की योजनाओं से जुड़े है और पेंशन व अन्य योजनाओं का लाभ ले रहे है, वो भी शीघ्र ही अपने परिवार पहचान पत्र बनवाये। परिवार पहचान पत्र में किसी त्रुटि व समस्या के समाधान के लिये लघु सचिवालय सेक्टर-1 स्थित कमरा नंबर 209 में जिला योजना अधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्या का निदान करवा सकते है।


इस अवसर पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव गर्ग, जिला सूचना एवं प्रोद्योगिकी अधिकारी सतपाल शर्मा, जिला सांख्यकीय अधिकारी, पिंजौर के जिला शिक्षा अधिकारी पवन गुप्ता, बीईओ अंजु ग्रोवर सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

Webinar on Boosting Immunity

Chandigarh July 19, 2021

For Detailed News-

Institution for Secretarial Practices & Development(INSPIRE) a non-profit voluntary body, Chandigarh organized 4th Webinar on Boosting Immunity & Well-being Through Mindfulness During Covid Times” by Dr. Nayanika Singh, Assistant Professor, Psychology, Mahatma Gandhi State Institute of Public Administration, Punjab, Chandigarh.

Dr. Nayanika Singh, in her address, said that inadequate or poor quality sleep leads to obesity,  sickness, poor performance and other major health issues. She informed that practising mindfulness helps your immune system to better fight with illness. Mindfulness helps you to lower your stress, improves your memory and helps your body to repair itself. She further focused on taking rich nutrient diet and engage yourself in moderate exercises, yoga, meditation etc. This shall help in fighting with physical as well as mental illness.

https://propertyliquid.com

Those present included Shri D.M.S. Bedi, Chairman, Sh KG Grover, Vice Chairman, INSPIRE, Shri J.N. Bakshi, Advisor & Secretary General, INSPIRE. Sh N.P Amoli, Chairman,  Manas International School, Dehradun. Sh   Lalit Bansal, Former Chairman, INSPIRE and Sh Rajan Nanda, Former Vice Chairman, INSPIRE.  

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

PATENT GRANTED OUT OF COLLABORATIVE RESEARCH BETWEEN PANJAB UNIVERSITY AND PUNJAB ENGINEERING COLLEGE

Chandigarh July 19, 2021

For Detailed News-

A patent entitled “Improved Calcium Orthophosphate for Biomedical Applications and Method Thereof” was granted on 16.7.2021 to Panjab University and Punjab Engineering College. The product is an outcome of research collaboration between Dr.Seema Kapoor, Professor of Dr. SSBUICET, P.U. and Dr. Uma Batra, Professor& Head, Dept. of Metallurgical & Materials Engineering, PEC. They initiated research collaboration in the field of Biomaterials in the year 2009 informed Dr.Kapoor.

The technical advancement lies in synthesizing mesoporous calcium orthophosphate using a facile and novel technique where inclinically important elements potassium and siliconare co-substituted optimally to attain good bio-resorption activity that stimulates the bone repair and regeneration, told Dr.Batra. The synthetic mesoporous calcium orthophosphate has potential usage for ingeniously development of bone scaffold, bone void filler, bone cements, coating or constituent of bio composites, bone graft or bone substitute biomaterial land for drug and gene delivery. Some important applications include orthopaedic surgery, dentistry and cosmetic surgery.

https://propertyliquid.com

Dr.Batra further stated that the method of synthesizing the mesoporous calcium orthophosphate can be scaled up to commercial scale to be manufactured by pharmaceutical industries. The material of the said patent is totally synthetic and developed from the chemicals so that it does not cause any kind of an infection in the body. The cost effectiveness comes from the fact that the material has been developed indigenously in the research lab and it has improved functionality as compared to the imported products, averred Dr.Kapoor.

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार-2021 के लिए नामांकन/अनुसंशाएं आमंत्रित – विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

For Detailed News-

पंचकूला, 18 जुलाई- पंचकूला के उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने भारत की एकता और अखंडता में दिए गए योगदान के लिए जिले के सभी कार्यालयों के प्रमुखों को सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार – 2021 के लिए उपयुक्त नामांकन / अनुसंशाएं राज्य सरकार को 9 अगस्त, 2021 तक ऑनलाइन भेजने के लिए कहा है ताकि इसे भारत सरकार को भेजा जा सके।


उन्होंने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार भारत की एकता और अखंडता में योगदान के क्षेत्र में सर्वाेच्च नागरिक पुरस्कार है। धर्म, जाति, लिंग, स्थान या जन्म, आयु या व्यवसाय के भेद के बिना भारत के सभी नागरिक और कोई भी संस्था/संगठन इस पुरस्कार के लिए पात्र हैं।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्थापित इस पुरस्कार की घोषणा 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर की जाएगी। इस पुरस्कार का उद्देश्य भारत के नागरिकों/संस्थानों द्वारा एक मजबूत और एकजुट भारत के मूल्य को सुदृढ़ करने के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए उल्लेखनीय और प्रेरक योगदान को मान्यता देना है। ।
उन्होंने कहा कि नामांकन/अनुसंशाओं में राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देने के लिए व्यक्तियों/संस्थाओं या संगठनों की विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवाओं को स्पष्ट रूप से उल्लेख करते हुए सभी प्रासंगिक विवरण शामिल होने चाहिए।

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

सरकार के साथ साथ गैर सरकारी संस्थायें व अन्य सामाजिक संस्थायें समाज सेवा के लिये तत्पर हो जाती है तो समाज, प्रदेश व देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता- गुप्ता

For Detailed News-

– रक्तदान महादान है और इसका कोई विकल्प नहीं-गुप्ता
— पंचकूला में 100 एकड़ में आॅक्सीवन स्थापित किया जा रहा है ताकि आॅक्सीजन की कोई कमी ना रहे-गुप्ता

पंचकूला, 17 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि जब सरकार के साथ साथ गैर सरकारी संस्थायें व अन्य सामाजिक संस्थायें समाज सेवा के लिये तत्पर हो जाती है तो समाज, प्रदेश व देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।


श्री गुप्ता आज स्टेट बैंक आॅफ इंडिया सेक्टर-10 शाखा द्वारा बैंक के प्रांगण में जिला रेडक्राॅस सोसायटी के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।


स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की टीम को बधाई देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि एसबीआई कई वर्षों से रक्तदान व पौधारोपण के माध्यम से समाज सेवा के कार्य करता आ रहा है। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि एसबीआई द्वारा हरियाणा प्रदेश में 1 लाख पौधे काॅरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 30 हजार पौधे लगाये जा चुके है।  


उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण हमारे जीवन के साथ जुड़ा है क्योंकि पेड़ होंगे तो आॅक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगीं। कोविड काल का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि देश में आक्सीजन की कोई कमी ना हो, इसके लिये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं आगे आकर कमान संभाली और एयरलिफ्ट व अन्य माध्यमों से आॅक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करवाई।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी इस दिशा में आगे बढ़ते हुये हर शहर में पांच एकड़ से 100 एकड़ तक की भूमि पर आॅक्सीवन लगाने का निर्णय लिया है ताकि प्रदेश में प्राकृतिक आॅक्सीजन भरपूर मात्रा में उपलब्ध हो सके। इसी कड़ी में पंचकूला में 100 एकड़ में आॅक्सीवन स्थापित किया जा रहा है, जिसमें ज्यादा आॅक्सीजन देने वाले पौधों को लगाया जा रहा हैं।


श्री गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है और इसका कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि एसबीआई से उनका काफी पुराना नाता है और लोगों को इस बैंक पर इसकी सेवायें और अपनी जमा राशि की सुरक्षा की दृष्टि से पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि एसबीआई आज ऐसा काम कर रहा है, जिसकी आम के समय में बहुत आवश्यकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि एसबीआई इसी प्रकार रक्तदान शिविर  व अन्य समाज सेवा के कामों के माध्यम से समाज की सेवा करता रहेगा।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने एसबीआई के कर्मचारी व अधिकारियों को रक्तदान करने पर बधाई दी व उन्हें बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर में पीजीआई चंडीगढ़ बल्ड बैंक के डाॅक्टरों की टीम द्वारा 75 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।      


बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता समाज सेवा के कामों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते है। उन्होंने कहा कि श्री गुप्ता के प्रयासों से ही पंचकूला मैट्रापोलिटन डवलपमेंट अथोरिटी का गठन हुआ है, जिससे पंचकूला के विकास को और गति मिलेगी।


एसबीआई के उप महाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि एसबीआई सामाजिक काॅरपोरेट जिम्मेदारी के तहत समाज सेवा के अनेक काम करवाती आ रही है। जुलाई में लगभग 30 हजार पौधों का रोपण किया गया हैं तथा 70 हजार और पौधे पूरे हरियाणा में लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का एसबीआई से पुराना संबंध रहा है और वे इस तरह के रक्तदान शिविरों में आकर रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाते रहे है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि श्री गुप्ता भविष्य में भी इसी प्रकार उनका सहायोग करते रहेंगे।


इस अवसर पर रेडक्राॅस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, पार्षद सोनिया सूद व जय कौशिक, योगेंद्र शर्मा, समाज सेवी अनिल थापर, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार, एसबीआई सेक्टर-10 शाखा के मुख्य प्रबंधक अरूण कुमार, समाज सेविका नीलम कौशिक व बैंक के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

जिला में अवैध माईनिंग पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिये माईनिंग विभाग के साथ साथ पुलिस, राजस्व तथा पंचायत विभाग के अधिकारियों की भी होगी जिम्मेदारी -उपायुक्त

For Detailed News-

-खनन सरकार के प्राथमिक क्षेत्रो ंमें से एक है और इसमें किसी भी प्रकार की अनियमिततायें बर्दाश्त नहीं की जायेगी-उपायुक्त
–इस वित्तीय वर्ष में अब तक अवैध माईनिंग में संलिप्त 73 वाहन जब्त कर 68 लाख 62 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई है-उपायुक्त

पंचकूला, 16 जुलाई-  उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला में अवैध माईनिंग के मामलों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिये माईनिंग विभाग के साथ साथ अन्य विभागों जैसे पुलिस, राजस्व तथा पंचायत विभाग के अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। उन्होंने बताया कि ये अधिकारी अवैध माईनिंग के विरूद्ध की जाने वाली कार्रवाही में माईनिंग विभाग के अधिकारियों का सहयोग करेंगे।
श्री विनय प्रताप सिंह आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में माईनिंग टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान अब तक अवैध माईनिंग के 8 मामले दर्ज किये गये हैं। इसके अलावा अवैध माईनिंग में संलिप्त 73 वाहन जब्त किये गये हैं तथा 68 लाख 62 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है।


उन्होंने कहा कि खनन सरकार के प्राथमिक क्षेत्रो ंमें से एक है और इसमें किसी भी प्रकार की अनियमिततायें बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशानुसार बरसात के मौसम को देखते हुये जिला में 1 जुलाई से लेकर 15 सितंबर तक खनन गतिविधियों पर पूर्णत प्रतिबंध हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि इस अवधि के दौरान जिला में किसी भी प्रकार की खनन गतिविधि ना हो।


श्री विनय प्रताप सिंह ने निर्देश दिये कि अधिकारी अवैध खनन के साथ साथ ऐसे खनन स्थलोें का भी दौरा करें जहां खनन के लिये लाईसेंस जारी किये गये है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वहां नियमों के दायरे में रहकर खनन गतिविधियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नियमों के विरूद्ध खनन गतिविधि करते पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवही की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि वन विभाग की जमीन पर खनन गतिविधियों के लिये लाईसेंस जारी करने से पहले वन विभाग से एनओसी ली जाये।


उन्होंने कहा कि खनन विभाग के अधिकारी ऐसे स्थानों की पहचान करें जहां अवैध माईनिंग होने की संभावना हो तथा वहां पुलिस विभाग के साथ मिलकर नाके लगाये ताकि अवैध खनन को रोका जा सके। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि वे माईनिंग के ओवर लोडिंग वाहनों के अधिक से अधिक चालान करें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवैधा माईनिंग की शिकायतों पर जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज की जाये।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, जिला परिवहन अधिकारी अमरेंद्र सिंह, जिला माईनिंग अधिकारी ओमदत्त शर्मा, पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

विधानसभा अध्यक्ष ने गांव अभयपुर में डायरिया की वजह से बीमार हुये लोगों की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

पंचकूला, 16 जुलाई- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव अभयपुर में डायरिया की वजह से बीमार हुये लोगों की सुरक्षा को लेकर आज सेक्टर-1 के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली तथा उन्हें डायरिया के फैलाव को रोकने के लिये उचित दिशा निर्देश दिये।


बैठक में उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।

For Detailed News-


श्री गुप्ता ने डायरिया की वजह से अभयपुर में बच्चे की हुई मृत्यु का संज्ञान लेते हुये सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता को इस पूर मामले की जांच करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि अस्पताल में दाखिल डायरिया के मरीजों को तब तक डिस्चार्ज नहीं किया जाये जब तक उनकी हालत में सुधार न हो जाये। श्री गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को अभयपुर में सुबह व श्याम पानी के सैंपल लेने के निर्देश दिये ताकि पानी की गुणवत्ता की जांच की जा सके। उन्होंने कहा कि गांव अभयपुर में स्वच्छ पीने के पानी की कमी ना हो इसके लिये पर्याप्त संख्या में पानी के टैंकरों की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि पानी के टेंक साफ हो और उसमें किसी प्रकार का जंग इत्यादि ना लगा हो।  


श्री गुप्ता ने कहा कि यह देखने में आया है कि गांव अभयपुर में लोगों द्वारा अवैध तरीके से पानी की मैन लाईन से कई कनैक्शनों के जरिये पानी लिया जा रहा है जिससे पानी के दूषित होने की संभावना रहती है। उन्होंने निर्देश दिये कि ऐसे सभी मामलों की पहचान कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाये। उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा मकान मालिकों के घर सीधे पाईप लाईन के माध्यम से पानी पंहुचाया जाये ताकि स्वच्छ पानी की आपूर्ति हो। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बरसात के मौसम को देखते हुये राजीव काॅलोनी व इंदिरा काॅलोनी में भी पीने के पानी व सीवरेज पाईप लाईन की जांच करें ताकि वहां दूषित पानी की वजह से डायरिया व अन्य बीमारी न फैले।


उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांव अभयपुर के साथ साथ राजीव काॅलोनी, इंदिरा काॅलोनी व दूसरी बस्तियां जहां डायरिया फैलने का खतरा हो, वहां भी कैंप लगाकर लोगों की स्वास्थ्य की जांच की जाये और डायरिया के लक्षण पाये जाने पर उन्हें वहीं दवाइयां उपलब्ध करवाई जाये। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ ऐसे सभी स्थानों पर घर-घर जाकर क्लोरिन की टेबलेटस वितरित की जाये।

https://propertyliquid.com


बैठक में सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता को बताया कि गांव अभयपुर में बच्चे की मृत्यु के मामले में इंक्वायरी मार्क कर दी गई है तथा पीएमओ को तीन दिन में अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये कहा गया हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 3 दिनों में डायरिया के कुल 229 केस दर्ज किये गये हैं, जिसमें से 60 मरीज अस्पताल में उपचाराधीन है। उन्होंने कहा कि पिछले 12 से 14 घंटों में डायरिया के मामलों में कमी आई हैं और इस अवधि में केवल 50 मामले सामने आये है।


उन्होंने बताया कि गांव अभयपुर में आॅन साईट कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 56 लोगों ने इस कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया हैं, जिसमें से 3 बच्चों को कल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उन्होंने कहा कि इस कैंप में लोगों को ओपीडी की तरह सुविधायें दी जा रही है तथा डायरिया से बचने के लिये ओआरएस घोल व दवाइयां दी जा रही है ताकि उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत ना हो। उन्होंने बताया कि गांव अभयपुर में घर-घर जाकर क्लोरिन की आपूर्ति की गई हैं। उन्होंने बताया कि गांव अभयपुर की तर्ज पर कल से राजीव काॅलोनी, इंदिरा काॅलोनी व अन्य बस्तियों में भी कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी।


इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीक्षक अभियंता संजीव चोपड़ा, कार्यकारी अभियंता अमित राठी व नगर निगम पंचकूला के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव अभयपुर में डायरिया से बच्चे अर्पित की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुये।

पंचकूला, 16 जुलाई-     हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज अभयपुर गांव में डायरिया से बच्चे अर्पित की मृत्यु पर पीड़ित परिवार के घर पंहुचकर परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होनंें पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता की जायेगी।

For Detailed News-


उन्होंने पीड़ित परिवार से हमदर्दी व्यक्त करते हुये कहा कि उन्हें बच्चे की मृत्यु का अफसोस हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटनायें ना हो इसके लिये इंदिरा काॅलोनी, राजीव काॅलोनी, लेबर काॅलोनी आदि की पुरानी पीने के पानी की पाईप लाईनों को, चाहे वह हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की हो या नगर निगम या अन्य विभाग की हो, उनका निरीक्षण किया जायेगा और जहां खामी पाई जायेगी उन्हें दुरूस्त किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अमित राठी, एसीपी विजय कुमार, एसडोओ रामकुमार व जेई और अभयपुर वार्ड के काउंसलर राजेश कुमार, काउंसलर हरेंद्र मलिक, बरवाला मंडल के अध्यक्ष गौतम राणा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

Lecture on Relevance of Museums in the Digital Age at PU

Chandigarh July 16, 2021

For Detailed News-

A web lecture titled “Relevance of Museums in the Digital Age” was jointly organized by the Departments of Geology, Anthropology, Ancient Indian History, Culture and Archeology, Art History and Visual Arts, Botany and Zoology, Panjab University, Chandigarh.  

           Shri Shakti Sinha, Director of Atal Bihari Vajpayee Institute of Policy Research and International studies  emphasized the need to use technology to enhance visual experience of the visitors in the museums.In this era of virtual communication, it is imperative to provide a vibrant virtual museum.

            Every museum has a story to tell and it is very important for every viewer of the gallery to get involved with those virtual spaces. He also highlighted how the digital technologies like hologram are opening up new dimensions to the museum experience.

https://propertyliquid.com

            The research scholars and faculty members had a very productive discussion with the learned speaker.

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

Webinar on Science Technology and Innovation at PU

Chandigarh July 14, 2021

For Detailed News-

To sensitize policy-makers, academicians and researchers, about technology transfer, commercialization and various Public-Private-Partnership (PPP) models, DST- Centre for Policy Research (CPR), Panjab University, Chandigarh organized today a webinar on the theme of “Science Technology and Innovation (STI) Based Public-Private Partnerships in India: Global Innovation & Technology Alliance (GITA) an exemplary PPP model”.

            Mr. Rahul Kulshreshtha, Head, Strategic Project Management, Global Innovation & Technology Alliance (GITA), New Delhi highlighted the imperative roles played by GITA, to obviate the gaps in the current innovation system of our country in comparison to the Global innovation system. GITA is an organization set up under PPP mode by partnering of Technology Development Board (TDB), Government of India and India’s apex industrial association Confederation of Indian Industry (CII). The joint venture is focusing on funding projects, capacity building and creating sustainable ecosystems, while identifying various bottlenecks to attain flexibility of government policies for enhancing R&D efficacy and spreading awareness among various stakeholders for the same.

            Prof. Rajesh Gill, Dean Research, in her address mentioned an hour’s need of ventures on PPP models to have synergy with industries for having replica and implementation of research projects with a social impact.

            Prof. Nirmala Chongtham, Coordinator, DST-CPR at Panjab University Chandigarh emphasized the significance of teamwork of academicians, researchers and industrialists for enabling =PPP in plugging India amongst global rankings. She also added that funding agencies also sometimes get incentivized through brand names and avoid risky behaviour in accepting novel ideas, which acts as a gap in proliferating an innovative project.

https://propertyliquid.com

            A significant view on exploring PPPs for revamping Indian STI terrain was shared by Dr. Rakesh Tuli, Senior Research Advisor & J C Bose Fellow, Panjab University, Chandigarh and Dr. Shishir Shrotriya, Councillor of S&T, Embassy of India, Moscow Russia.  

            The webinar was attended by faculty members, researchers of the university and industry people. The webinar aimed at motivating and guiding Indian researchers, academicians, industries and entrepreneurs about the significance of PPP models for scientific innovations.