*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर  श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड, विश्वास फाउंडेशन व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच पंचकूला द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

-माता मनसा देवी परिसर में भैरों मंदिर के पास किया गया रक्त दान शिविर का आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला 22 अगस्त 2021: रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर  श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड, विश्वास फाउंडेशन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच पंचकूला द्वारा आज रविवार को माता मनसा देवी परिसर में भैरों मंदिर के पास रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 23 रक्तदानियों ने रक्तदान किया।


शिविर में मास्क, सोशल डिस्टैन्सिंग व सैनीटाईजेशन का खास ध्यान रखा गया। ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम से डॉक्टर अपलक गर्ग की देखरेख में रक्त एकत्रित किया।

https://propertyliquid.com


विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, स्मृति चिन्ह व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार-2021 के लिये आवेदन आमंत्रित- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

10 अक्टूबर 2021 तक भेजे जा सकते है आवेदन – उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 22 अगस्त- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद्, चण्डीगढ जिला बाल कल्याण परिषद्, पंचकूला के माध्यम से भारतीय बाल कल्याण परिषद्, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार-2021 प्रदान किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिस किसी भी बच्चे ने 01 जुलाई 2020 से 30 सितम्बर, 2021 के दौरान कोई भी साहसिक व बहादुरी का कार्य किया हो, विशेषकर किसी की जान अपनी जान पर खेल कर बचाई हो और जिसकी उम्र घटना के दिन 6 वर्ष से 18 वर्ष के बीच हो, अपना आवेदन जिला बाल कल्याण परिषद् के कार्यालय में जमा करवा सकता है।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र का प्रारुप www.iccw.co.in से प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आवेदन पत्र तथा अन्य शर्तों हेतू कार्यालय या ई-मेल [email protected] पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पात्र बच्चे अपना आवेदन पत्र भरकर 10 अक्टूबर 2021 तक जमा करवा सकते है।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पंचकूला में कोरोना का ग्राफ घटकर हुआ ज़ीरो प्रतिशत: डीसी

For Detailed News-

पंचकूला, 22 अगस्त- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन व स्वास्थय विभाग के प्रयासों से व जनता के सहयोग से पंचकूला में कोविड-19 के केसो में भारी कमी आई है आज जिले में कोरोना का ग्राफ घटकर ज़ीरो दर्ज हुआ है और कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.73 प्रतिशत हुआ है। कोरोना मरीजों का क्यूमुलेटिव पॉजिटिव रेट 7.62 प्रतिशत पाया है।
उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील कि कोरोना कम हुआ है खतम नहीं हुआ है। सभी नागरिक केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा कोविड.19 को लेकर दिये गये दिशानिर्देशों मास्क और दो गज की दूरी का गभीरता से पालन करें। उन्होंने बताया कि लोग भीड़भाड़ में जाने से बचें और कोविड.19 के नियमों का पालन जैसे दो गज की दूरी और अच्छी तरह से मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें ऐसा करने से वे स्वंय और अपने परिवार को संक्रमण से बचा सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर करे निपटारा: उपायुक्त

For Detailed News-

ई-ऑफिस के क्रियान्वयन में तेजी लाये अधिकारी

पंचकूला, 21 अगस्त। उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि अधिकारी सीएम विंडो, सोशल मीडिया ग्रीवेंस ट्रैकर, पीजी पोर्टल, सरल पोर्टल तथा ई-ऑफिस को गंभीरता से ले।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करने के निर्देश दिए तथा प्रतिदिन सीएम विंडो पोर्टल को देखें। सरकार द्वारा सीएम विंडो पोर्टल की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है। सम्बंधित अधिकारी यथाशीघ्र ओवरडयू शिकायतों का निपटारा करें ताकि जिला का स्कोर बढ़ सके । डीसी ने आगे कहा कि जिलावासियों की समस्याओं को लेकर अधिकारी किसी प्रकार की कोताही न बरतें तुरंत प्रभाव से सभी शिकायतों का निपटारा करें।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

सावधानी ही कोरोना से बचाव का उपाय : उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 21 अगस्त- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस अभी समाप्त नहीं हुआ है, इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है। कोरोना से बचने का मूल मंत्र सतर्कता है और सावधानी बरतते हुए इस महामारी को फैलने से रोका जा सकता है। सभी नागरिक वैक्सीनेशन सैंटर पर जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं, इससे शरीर में किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में ढिलाई किसी भी रूप से न बरती जाए।


उपायुक्त ने कहा कि चेहरा बार-बार छूने से कोविड-19 जल्दी फैलता है और यही वजह है कि आंख और मुंह में यह वायरस आराम से प्रवेश कर सकता है। इसलिए अपने चेहरे को छूने की आदत से बचें। अगर आप किसी बहुत जरूरी काम से घर से बाहर जाने की सोच रहे हैं तो यह जरूरी है कि मास्क पहनें और सही ढंग से पहनें। इसके अलावा यह भी ध्यान रखना है कि अगर आप कपड़े का मास्क इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे हर दिन धोएं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि अगर आप कहीं घर से बाहर जा रहे हैं तो दूसरे लोगों से सुरक्षित शारीरिक दूरी यानी कम से कम छह फीट की दूरी बनाकर रखें। साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकेंड तक अच्छी तरह से अपने हाथ धोएं, लेकिन अगर आप कहीं बाहर हैं और साबुन-पानी की व्यवस्था नहीं है तो ऐसी स्थिति में अल्कोहल वाले सैनिटाइजर का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि यदि आपने मास्क पहना हुआ है और खांसी या छींक आती है तो मास्क को बिल्कुल न उतारें, बल्कि खांसने या छींकने के बाद मास्क को तुरंत बदल दें और हाथों से अच्छे से धो लें। साथ ही इस्तेमाल किए गए टिश्यू पेपर को डस्टबिन में डाल दें। सभी के सांझे प्रयास से ही मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी और जीत हासिल करेंगे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

रोड सेफ्टी वॉलिंटियर जिला में यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने व सड़क सुरक्षा में जिला व पुलिस प्रशासन का करे सहयोग- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

मानव जीवन अमूल्य है और लोग वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करे – उपायुक्त

पंचकूला अगस्त 21 : उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा है कि रोड सेफ्टी वॉलिंटियर जिला में यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने व सड़क सुरक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने रोड सेफ्टी वॉलिंटियर से आग्रह किया कि वह इस कार्य मे जिला व पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

For Detailed News-

उन्होंने कहा की विभिन्न रोड एजेंसीज के साथ-साथ आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रोड सेफ्टी वॉलिंटियर्स की सेवाएं लेने का निर्णय लिया गया है।

श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि रोड सेफ्टी वॉलिंटियर भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे स्कूल, कालेज व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ साथ लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने में जिला व पुलिस प्रशासन का सहयोग कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य जिला में सड़क हादसों मे कमी ला कर इनसे होने वाले जानमाल के नुकसान को रोकना है । उन्होंने कहा कि मानव जीवन अमूल्य है और लोगों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। उन्होंने विशेषकर युवाओं से आग्रह किया कि वह वाहन चलाते समय संयम बरतें वह किसी भी हालत में यातायात के नियमों की अवहेलना ना करें । ऐसा करके वह पुलिस व जिला प्रशासन का सहयोग तो करेंगे ही साथ ही स्वयं सुरक्षित भी रहेंगे। उपायुक्त ने कहा की रोड सेफ्टी वॉलिंटियर्स जिला में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के दिशा में अपने सुझाव जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दे सकते हैं। उन्होंने कहा की इस संबंध में प्राप्त सुझावों पर विचार कर संबंधित विभागों को उन्हें लागू करने के निर्देश दिए जायेंगे।

https://propertyliquid.com

उन्होंने कहा कि सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न रोड एजेंसी के अधिकारियों को जिला में संभावित दुर्घटना वाले क्षेत्रों की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि वहां आवश्यकता अनुसार स्पीड ब्रेकर, ट्रैफिक लाइट्स, कैट्स आई, व साइनेज आदि की व्यवस्था की जा सके।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

गौशालाओं को उद्योग की तरह विकसित करके आत्मनिर्भर बनाना होगा – श्रवण कुमार गर्ग

For Detailed News-

पंचकूला, 20 अगस्त- हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने जिला पंचकूला की पिंजौर स्थित श्री कामधेनु गौ सेवा सदन में आयोग के तकनीकी मार्गदर्शन में स्थापित अनुसंधान केंद्र का दौरा किया। इस अवसर पर आयोग के उपाध्यक्ष विद्यासागर बाघला, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ अश्वनी कुमार विशेष रूप से उनके साथ मौजूद रहे।


श्री गौशाला का दौरा करते हुए चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने हरियाणा की गौशालाओं के लिए बिजली की दर 2 रूपए प्रति यूनिट गौशाला हेतु जमीन के लिए रजिस्ट्री खर्च 1ः करने हरियाणा में कॉउ प्रोटक्शन फोर्स की घोषणा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अब समय है कि हम गौशालाओं को एक उद्योग की तरह विकसित करें ताकि गौशाला आत्मनिर्भर बन सकें। जब गौशाला में आत्मनिर्भर होंगी तो समाज से चंदा इकट्ठा करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।


उन्होंने कहा कि हमें गौशालाओं को समाज को कुछ ना कुछ प्रदान करने वाली बनाना होगा शास्त्रों में लिखा है कि गाय हमारी माता है और मां अपने बच्चों को हमेशा देती रहती है। मां कभी मांगती नहीं। इसके लिए हमें सबसे पहले देसी गोवंश का नस्ल सुधार कर उसका संरक्षण करना होगा। इससे जो बछड़ियां पैदा होंगी वह कम से कम 18 से 20 लीटर दूध देने वाली गाय बनेगी व बहुत ही उत्तम नस्ल की होंगी। जिससे प्रदेश में फिर से दूध, दही की नदिया बहेंगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि देशभर में तो कहावत है कि देशों में देश हरियाणा जित दूध दही का खाना। हमें इस कहावत को चरितार्थ करना है। इससे गाय दोबारा से गोपालक के घर होगी। श्रवण गर्ग ने कहा कि गाय का असली घर गौशाला नहीं, किसान व गोपालक का घर है। उन्होंने मिसाल देते हुए कहा कि अभी ओलंपिक जीतने वाले खिलाड़ियों ने भी अपने साक्षात्कार में कहा है कि उन्होंने देसी गाय का दूध पीकर मेहनत कि व इस स्थान पर पहुंचे।


चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि देसी गाय के दूध के अलावा गोमूत्र में गोबर से बने उत्पादों की आजकल बाजारों में जबरदस्त मांग है। गोमूत्र से फिनाइल व कई तरह की दवाएं तो बाजार में उपलब्ध है ही, वहीं अब देसी गाय के गोबर से बने उत्पादों जैसे कि घर बनाने के लिए ईट, गमलों, राखियां, दीवार घड़ियां, फोन स्टैंड व अन्य कई तरह के गोमय उत्पाद बाजार में मांग पकड़ते जा रहे हैं। कुछ गौशालाओं ने तो इस तरह के प्रयोग शुरू कर दिए हैं और बाजारों में उत्पाद उपलब्ध होने लगे हैं। इसी दिशा में हरियाणा गौ सेवा आयोग ने पिंजौर की श्री कामधेनु गौ सेवा सदन में अपने तकनीकी मार्गदर्शन में इस अनुसंधान केंद्र की स्थापना की है ताकि यहां पर गोमूत्र गोबर से बनने वाले उत्पादों पर अनुसंधान हो सके। कुछ उत्पाद अधिकृत लैब में टेस्टिंग के लिए भी भेजे गए हैं, जिन पर जांच जारी है।


उन्होंने कहा कि जब इन गो उत्पादों का एक मापदंड निर्धारित हो जाएगा या जब यह उत्पाद अपने मापदंडों पर खरे उतरेंगे, तब हरियाणा की इच्छुक सभी गौशालाओं को प्रशिक्षण देकर गौशालाओं में इन उत्पादों का निर्माण करवाया जाएगा ताकि गौशालाओं में आमदनी बढ़ सके। जब गौशालाओं में आमदनी बढ़ेगी तो वह आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ेगी। श्री गौशाला प्रांगण में आयोजित श्री श्याम बाबा के संकीर्तन में चेयरमैन हरियाणा गौ सेवा आयोग श्रवण कुमार गर्ग ने हाजिरी लगाई दी प्रचलित किया।


इस मौके पर श्री कामधेनु गौ सेवा सदन समित के चेयरमैन अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवराज धीर, उपाध्यक्ष भारत भूषण बंसल, नितिन अग्रवाल, सचिव रोहित अग्रवाल के अलावा कार्यसमिति के सदस्य विकास गोयल, प्रदीप अग्रवाल, भगीरथ लाडी आदि समेत अनेकों गौ भक्त मौजूद रहे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पंचकूला व कालका में अवैध अतिक्रमण व रेहड़ी-फड़ियों के विरूद्ध की गई कार्रवाई का अपने स्तर पर गैर सरकारी सदस्यों से लेंगे फीडबैक-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

  • अवैध झुग्गियों को बसाने में मदद करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाये-उपायुक्त
    -सरकारी भूमि पर की गई तारबंदी व निशानदेही की रिपोर्ट फोटोग्राफ समेत एक सप्ताह में प्रस्तुत करें अधिकारी-उपायुक्त

पंचकूला, 20 अगस्त- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि पंचकूला व कालका में जहां-जहां अवैध अतिक्रमण हटाया गया है, वहां पुनः अतिक्रमण न हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे अपने स्तर पर गैर सरकारी सदस्यों से फीडबैक भी लेंगे।

For Detailed News-


उपायुक्त आज अपने कार्यालय कक्ष में पंचकूला में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण व निर्माण को हटाए जाने को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अवैध झुग्गियों को बसाने में मदद करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाये।


श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि यह संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी होनी चाहिये कि वे अपने-अपने विभागों की जमीनों पर अवैध अतिक्रमण ना होने दें। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम पंचकूला व नगर परिषद कालका को निर्देश दिये कि वे सितंबर माह में अवैध अतिक्रमण व निर्माण को लेकर की जाने वाली कार्रवाही का शैड्यूल इस माह के अंतिम सप्ताह में उनके कार्यालय में प्रस्तुत करें, ताकि उन्हें प्रयाप्त पुलिस फोर्स उपलब्ध करवाई जा सके।

https://propertyliquid.com


उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि पंचकूला और कालका में अवैध रूप से लगने वाली रेहड़ी-फड़ियों को प्राथमिकता के आधार पर हटाया जाये और इन्हें पुनः लगने से रोकने के लिए नियमित इन्फोर्समेंट की जाये। उन्होंने नगर निगम व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को रेहड़ी-फड़ियों का पूरा रिकार्ड मेंटेन करने के निर्देश दिये ताकि यह पता लगाया जा सके कि कितनी अवैध रेहड़ी-फड़ियों को पकड़ा गया है तथा कितनों का चालान किया गया है। उन्होंने सुझाव दिया कि अवैध अतिक्रमण व निर्माण हटाने के लिए आउटसोर्सिंग के तहत लगाए गए ऐनफोर्समेंट के स्टाफ का वेतन उनके प्रदशन के आधार पर दिया जाये, ताकि उनकी जवाबदेही सुनिश्चित हो। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिये कि सेक्टर 19, 20 और 26 में लगने वाली मंडी को हटाए जाने के लिए की गई कार्यवाही की रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत करें।
उन्होंने नगर निगम व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को यह भी निर्देश दिये कि उनके द्वारा सरकारी भूमि पर जहां-जहां तारबंदी की गई है व निशानदेही के तौर पर बोर्ड लगाए गए हैं उसकी एक रिपोर्ट तैयार कर फोटोग्राफ समेत एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम व पुलिस विभाग एक टीम के रूप में कार्य करें ताकि जिला में अवैध अतिक्रमण एवं निर्माण पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में नगर निगम व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सहायता के लिए पुलिस की एक डेडिकेटिड टीम का गठन किया या है।
बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी ममता शर्मा, डीएमसी दीपक सूरा व एसीपी पंचकूला उमेद सिंह उपस्थित थे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

Rakhi Celebrations at GH-8, PU

Chandigarh August 20, 2021

Centre for Social Work, National Service Scheme (NSS) and Girls Hostel No.8 Panjab University, Chandigarh celebrated the festival of Rakhi with the People Living with HIV/AIDS at Girls Hostel No. 8, Sector – 25, PU Campus by tying Rakhi to Sh.Satya Pal Jain, Additional Solicitor General of India and Former Member of Parliament who was  the Chief Guest on the occasion. 

For Detailed News-

The women also tied Rakhi to Sh. Davesh Moudgil, Former Mayor, Chandigarh and Prof Santosh Kumar, Department of Urology, PGIMER, Chandigarh who were the Guests of Honour. 

Sh Jain appreciated the efforts made by Dr. Gaurav Gaur and his whole team in organizing this important event by giving the message to the patients that they are not alone but the whole society is with them. Prof. Santosh also highlighted the importance of human relationships between different strata of people living in the society.

https://propertyliquid.com

Dr. Gaurav Gaur, Chairperson, Centre for Social Work shared the relevance of organizing such events. Simran Kaur, Warden, Girls hostel no.8 thanked all the guests, wardens, faculty, research scholar and all residents of the hostel in organizing this event.

Among others who were present, included Prof Meena Sharma, Dean Student Welfare(W), Prof Ashok Kumar, Associate DSW and Prof Ashwani Koul, NSS Coordinator.

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 18 व 19 अगस्त को दो दिवसीय अन्नपूर्णा उत्सव का लगभग सभी 10 हजार राशन डिपूओं पर भव्य आयोजन किया गया।

For Detailed News-

पंचकूला, 19 अगस्त- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 18 व 19 अगस्त को दो दिवसीय अन्नपूर्णा उत्सव का लगभग सभी 10 हजार राशन डिपूओं पर भव्य आयोजन किया गया। इसके तहत प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम निःशुल्क गेहूं वितरित किया गया।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि इस उपलक्ष में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग द्वारा आज 19 अगस्त को इस उत्सव के दौरान पंचकूला जिला के 141 डिपूओं पर लगभग 7500 कार्ड धारकों को प्रति सदस्य के हिसाब से 5 किलोग्राम निःशुल्क गेहूं वितरित किया गया।