*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

*हर साल 1,000 युवाओं को दी जाएगी एडवेंचर-स्पोर्टस की टे्रनिंग: मनोहर लाल*

*मोरनी,कलेसर,ढ़ोसी,अरावली व मेवात की पहाडिय़ों में भी शुरू होंगे एडवेंचर-स्पोर्टस*

– *‘यूथप्रीन्योर’ ट्रेनिंग प्रोग्राम के समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने की घोषणा*

For Detailed News-


पंचकूला, 23 जनवरी-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर आज घोषणा की कि राज्य सरकार द्वारा प्रति वर्ष प्रदेश के 1,000 युवाओं को एडवेंचर-स्पोर्टस की टे्रनिंग दी जाएगी ताकि वे रोजगार प्राप्त कर सकेें। पंचकुला जिला के मोरनी के अलावा कलेसर, ढ़ोसी, अरावली व मेवात की पहाडिय़ों में भी एडवेंचर-स्पोर्टस आरंभ किए जाएंगे जहां पर हर साल तीन से पांच ‘एडवेंचर-स्पोर्टस कैंप’ आयोजित किए जाएंगे। उक्त कैंपों में ट्रेनिंग पर 2 करोड़ रूपए की राशि प्रत्येक वर्ष खर्च की जाएगी।

मुख्यमंत्री आज हरियाणा के खेल एवं युवा मामले विभाग द्वारा ‘मिल्खा सिंह एडवेंचर स्पोर्टस क्लब’ के तहत ‘यूथप्रीन्योर’ नामक ट्रेनिंग प्रोग्राम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि युवाओं को संबोधित कर रहे थे। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में मोरनी क्षेत्र के 16 से 29 वर्ष के बीच के युवाओं को ‘एडवेंचर-स्पोर्टस एंड होम-स्टे’ से संबंधित इंटरप्रीन्योरशिप बारे प्रशिक्षित किया गया।

इस अवसर पर खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे, जबकि अन्य अतिथियों में सांसद श्री रतनलाल कटारिया, खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव श्री योगेंद्र चौधरी, युवा आयोग के चेयरमैन श्री मुकेश गौड़, विभाग के निदेशक श्री पंकज नैन उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नेताजी की जयंती के अवसर पर युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आजादी के आंदोलन में दिए गए उनके सर्वोत्कृष्ट योगदान की विस्तार से चर्चा की और उनके दिखाए गए देशभक्ति के मार्ग पर चलने का आह्वïन किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद, महात्मा बुद्घ, महात्मा गांधी, भगत सिंह समेत अन्य महापुरूषों का उदाहरण देते हुए बताया कि युवाओं में असीम ऊर्जा होती है,इस ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग किया जाए तो स्वयं के साथ-साथ राष्ट्र की उन्नति होती है। उन्होंने युवाओं को जॉब-सिकर की बजाए जॉब-गिवर बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार अंत्योदय की भावना से गरीब से गरीब व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय रोजगार मेले आयोजित करके गरीब लोगों को मुर्गी फार्म, मछली पालन,पशुपालन समेत अन्य स्वरोजगार अपनाने के लिए ऋण आदि की सुविधाएं देने बारे जागरूक कर रहे हैं ताकि उनकी आय में वृद्घि हो सके। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा एडवेंचर स्पोर्टस के अलावा धार्मिक पर्यटन एवं सांस्कृतिक पर्यटन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के प्रति युवाओं को अवगत करवाया।

  मोरनी क्षेत्र के कई युवाओं ने ‘यूथप्रीन्योर’ ट्रेनिंग प्रोग्राम में हासिल किए गए प्रशिक्षण के अनुभवों को मुख्यमंत्री के समक्ष शेयर किया। इन युवाओं ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा आरंभ किए गए ‘एडवेंचर-स्पोर्टस एंड होम-स्टे’ कार्यक्रम की प्रशंसा की और युवा-हित में उठाया गया अहम कदम बताया। 

खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने ‘एडवेंचर-स्पोर्टस एंड होम-स्टे’ कार्यक्रम शुरू करने के पीछे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की दूरदृष्टिï बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं के लिए मनोरंजन के साथ-साथ रोजगार का जरिया भी बनेगा। उन्होंने युवाओं को तरक्की का शार्टकट अपनाने की बजाए निरंतर परिश्रम करने पर बल दिया ताकि जिंदगी में स्थायीत्व बना रहे। उन्होंने हरियाणा की खेल नीति को बेहतर एवं अनुकरणीय बताया और कहा कि अन्य राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी हमारे राज्य में खेलों के क्षेत्र में बढ़ते कदमों बारे जानकारी हासिल करने आ रहे हैं। खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव श्री योगेंद्र चौधरी ने ‘एडवेंचर-स्पोर्टस एंड होम-स्टे’ कार्यक्रम को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के अंत्योदय कन्सेप्ट का ही हिस्सा बताया और कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से मोरनी जैसे पहाड़ी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा और वे अधिक सशक्त हो सकेंगे।

खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक श्री पंकज नैन ने मुख्यमंत्री, खेल मंत्री एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए मोरनी क्षेत्र के युवाओं की ‘एडवेंचर-स्पोर्टस एंड होम-स्टे’ ट्रेनिंग-कैंप की विस्तार से जानकारी दी और उम्मीद जताई कि इस प्रकार से हरियाणा अन्य खेलों की भांति एडवेंचर-स्पोर्टस का भी हब बन सकेगा।

इस अवसर पर देश की जानी-मानी एनजीओ ‘होम-स्टे ऑफ इंडिया’ द्वारा मोरनी क्षेत्र के युवा गौरव, निखिल व कनिका को इंटरप्रीन्योर का ऑफर-लैटर भी दिया गया। ट्रेनिंग कैंप के दौरान कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार, ट्रेनर श्रवण सिंह, ओमप्रकाश कादयान, विनोद वर्मा, शैलजा गुप्ता, प्रेम चौटाला व संदीप कुमार का विशेष योगदान रहा।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

राजकीय महाविद्यालय कालका में ’वित्तीय जागरूकता’ विषय पर व्याख्यान का किया गया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 22 जनवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका में कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. डाॅ कुलदीप थिंद की अध्यक्षता में वाणिज्य विभाग की ओर से ’वित्तीय जागरूकता’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुये प्रो. डाॅ. बिंदु ने बताया कि वाणिज्य सोसायटी की प्रभारी डाॅ रागिनी के मार्गदर्शन में वित्तीय जागरूकता और उपभोक्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डाॅ मोनिका अग्रवाल (एसोसिएट प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-11, चंडीगढ) रही। डाॅ मोनिका अग्रवाल वित्तीय शिक्षा के लिये राष्ट्रीय रणनीति की प्रशिक्षक हैं। 

https://propertyliquid.com/properties/10-marla-house-for-sale/

मुख्य वक्त ने आॅनलाईन विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि हमें मनी मैनेजमेंट करना आना चाहिये। पैसे की उपलब्धता अब काफी आसान है। उदाहरण के तौर पर कई स्टार्टअप्स है, जो 10,000 तक की  छोटी राशि भी उधार देते है लेकिन इसके लिये जल्दबाजी न करें। लोन लेने से पहले उसकी पूरी प्रक्रिया को समझे। ब्याज दरों को चैक करें। समय पर लोन चुकाये क्योंकि अब टेक्नोलाॅजी के जरिये ऋणदाता के पास पूरा रिकाॅर्ड होता है। 

https://propertyliquid.com

कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. डाॅ  कुलदीप थिंद ने आॅनलाईन कहा कि वित्तीय जागरूकता हमारी बुनियादी आवश्यकता है और प्रत्येक व्यक्ति के इसका ज्ञान होना चाहिये।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

सरकार के डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक मजबूत और सुरक्षित दूरसंचार पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करने के लिए दूरसंचार विभाग है प्रतिबद्ध- राजीव कुमार

For Detailed News-

पंचकूला, 22 जनवरी- हमारा देश आजादी के 75 साल का जश्न मनाने और डिजिटल इंडिया के लक्ष्य की दिशा में बड़ी प्रगति करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। कोविड-19 महामारी के कठिन समय में, दूरसंचार नेटवर्क हर जगह और हर समय सभी को जोड़े रखने के लिए एक जीवन रेखा की तरह काम कर रहा है। लेकिन साथ ही, दुर्भावनापूर्ण तत्व दूरसंचार संसाधनों का उपयोग धोखाधड़ी, असामाजिक और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए कर रहे हैं। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा दूरसंचार विभाग के निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी), एमएचए ने अपनी 2020 की वार्षिक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि भारत ने 2020 में साइबर अपराध के 50,035 मामले दर्ज किए। पिछले वर्ष की तुलना में इस तरह के अपराधों में 11.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 2020 में दर्ज किए गए अधिकतम 60.2 प्रतिशत (50,035 मामलों में से 30,142) मामले साइबर अपराध धोखाधड़ी के लिए किए गए थे। इन साइबर अपराधों के साथ-साथ पारंपरिक अपराधों जैसे कि जबरन वसूली, डकैती, अपहरण, धोखाधड़ी और धमकी भरे कॉल आदि में जो सिम प्रयोग होते हैं वो फर्जी दस्तावेजों और तीसरे पक्ष के नामों पर सब्सक्राइब किए जाते हैं। इस कारण इन सिम के प्रोगकर्ताओं को ढूढना मुश्किल होता है।

https://propertyliquid.com/properties/10-marla-house-for-sale/

 उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019-20 में साइबर अपराधों के कारण भारत को 1.25 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।कानून प्रवर्तन एजेंसियों और गृहविभाग के अनुसार प्रमुख साइबर अपराध व धोखाधड़ी नेटवर्क देश के जामताड़ा/मेवात आदि क्षेत्रों से संचालित हो रहे हैं। इस तरह के सिंडिकेट राष्ट्रीय सुरक्षा, सार्वजनिक कानून और व्यवस्था और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए सीधा खतरा हैं। 

https://propertyliquid.com

आजादी का अमृत महोत्सव एवं साइबर स्वच्छ भारत के तहत, हरियाणा लाइसेंस सेवा क्षेत्र (हरियाणा एल.एस.ए.) ने हरियाणा के मेवात क्षेत्र में जाली सिम की पहचान करने, उन्हें बाहर निकालने और बंद करने के लिए बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया है। एल.एस.ए. कार्यालय दूरसंचार विभाग (डीओटी), भारत सरकार की क्षेत्रीय इकाइयां हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामलों में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम करते हैं।पहल के तहत, हरियाणा एलएसए ने मेवात क्षेत्र, हरियाणा का 100 प्रतिशत सिम ग्राहक सत्यापन किया है। यह देश में कहीं भी शुरू की गई अपनी तरह की पहली पहल है। मेवात के संपूर्ण सिम आधार अर्थात सभी ऑपरेटरों के इस क्षेत्र के सभी नम्बरों, जिसमें 16.69 लाख सिम ग्राहक शामिल हैं, का विश्लेषण नेक्स्टजेन प्रौद्योगिकियों-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिग डेटा एनालिटिक्स का उपयोग करके किया गया। फिल्टर किए गए मोबाइल नंबरों के सभी ऑपरेटरों-एयरटेल, बीएसएनएल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया को पुनः सत्यापन के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए थे। इस बड़े पैमाने पर और लक्षित सफाई अभियान के परिणामस्वरूप, मेवात (हरियाणा) के लगभग 4.27 लाख धोखाधड़ी वाले कनेक्शन को काट दिया गया है। दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई भी शुरू की जा रही है।

डॉ. महेश शुक्ला, सीनियर डिप्टी डायरेक्टर जनरल और हरियाणा एलएसए के प्रमुख ने बताया, “इस व्यापक सफाई अभियान के परिणामस्वरूप, मेवात (हरियाणा) में सिम का उपयोग करने वाले साइबर धोखाधड़ी, अपराध और अन्य अवैध गतिविधियों में भारी कमी आएगी। सभी अवैध तरीके से प्राप्त सिमों को फिल्टर करने के लिए पूरे हरियाणा राज्यमें ऑपरेशन किया जाएगा। सरकार के डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक मजबूत और सुरक्षित दूरसंचार पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करने के लिए दूरसंचार विभाग प्रतिबद्ध है।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

Water Supply at Low Pressure

For Detailed News-

Chandigarh, January 19:- This is for the information of the general public that due to urgent maintenance of 66 KV Grid Sub-Station at Water Works Kajauli on 21.01.2022 remain under shut down. Due to this shut down there will be no pumping of raw water from pump house phase I to VI Water Works Kajauli the timings of water supply for whole city shall be as under:-

https://propertyliquid.com

21.01.2022 (Friday)

Morning 3.30AM to 9.00 AM                 Normal Water Supply

Evening  6.00 PM to 8.00 PM                 Water Supply at low Pressure

The public is requested to store adequate water in the morning of 21.01.2022 as per their requirement as there will be low pressure water supply in the evening to bear with the Municipal Corporation for inconvenience.

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

गांव बुर्ज कोटियां की राजस्व सम्पदा में अवैध रूप से निर्माणाधीन एक दुकान व एक इंडस्ट्रियल शैड को किया गया धवस्त

-जिला नगर योजनाकार द्वारा की गई कार्रवाही


-लोगों से सी.एल.यु की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण स्थापित ना करने की करी अपील- प्रियम भारद्वाज

For Detailed News-

पंचकूला, 19 जनवरी- जिला नगर योजनाकार द्वारा पैरीफेरी नियं़ित्रत क्षेत्र अर्बन एरिया एक्ट के तहत गांव बुर्ज कोटियां की राजस्व सम्पदा में अवैध रूप से निर्माणाधीन एक दुकान व एक इंडस्ट्रियल शैड को जेसीबी के माध्यम से गिराया गया।


इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज, श्री विक्रम शर्मा, नायब तहसीलदार कालका बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे। इसके अतिरक्त जिला नगर योजनाकार (ई0) की टीम व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज ने बताया कि अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने से पहले नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन फिर भी इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया। इस कारण विभाग को कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा गा्रम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लिये बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही करता है तथा इनके खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज भी करवाई जाती है, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है।

https://propertyliquid.com


उन्होनंे लोगों से अनुरोध किया है कि विभाग से सी.एल.यु की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें, ताकि उनकी की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

फल एवं सब्जी परिरक्षण विषय पर पिंजौर में व्यवसायिक प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 19 जनवरी- हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला द्वारा फल एवं सब्जी परिरक्षण विषय पर पिंजौर में केंद्र की इंचार्ज डाॅ श्रीदेवी के दिशा-निर्देशन में व्यवसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में लगभग 25 महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर फल व सब्जी की कटाई उपरांत होने वाले नुकसान को कम करने और मूल्य संवर्धन करके अच्छा लाभ कमाने के सभी पहलूओं पर चर्चा की गई।


डाॅ श्रीदेवी ने ग्र्रामीण स्तर पर बेरोजगार युवतियों व युवकों को प्रशिक्षित करके लघु स्तर पर व्यवसाय शुरू करने के बारे में जानकारी देते हुये आज मर्किट की मांग के अनुरूप उत्पादन, प्रसंस्करण, डिब्बाबंदी करके अपना व्यवसाय शुरू करने की अपील की।


इस अवसर पर अर्थशास्त्री डाॅ गुरनाम सिंह ने बताया कि फल व सब्जी प्रसंस्करण व विपणन के क्षेत्र में अनेक अवसर हैं। उन्होनंे कहा कि ट्राईसिटी में मांग के अनुरूप प्रसंस्करण करके अपने आर्थिक स्तर को बढ़ाया जा सकता हैं। उन्होंने महिलाओं को समूह में काम करने की अपील की। उन्होंने बताया कि किसान उत्पादक समूह से जुड़कर इस तरह के काम को सरल किया जा सकता है।


बागवानी विशेषज्ञ डाॅ राजेश लाठर ने बताया कि फल व सब्जी का हमारे भोजन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। फल व सब्जी खनिज पदार्थों व विटामिन के प्राकृतिक स्त्रोत है। हमारे स्वास्थ्य को ठीक रखने में पानी, रेशा, खनिज, प्रोटीन, वसा का बहुत योगदान है जो हमें फल व सब्जी से सीधे तौर पर मिलते है।

https://propertyliquid.com


 डाॅ लाठर ने बताया कि फल व सब्जी हमारी थाली का हिस्सा होने चाहिये और जब बाजार में इनके दाम कम हो

ते है तो इनका प्रसंस्करण करके न केवल लंबे समय तक रखा जा सकता है बल्कि मूल्य संवर्धन करके अच्छा लाभ भी कमाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विपणन के लिये शुरू में ग्रामीण मार्केट को कवर करना चाहिये।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

Director, ICAR-NBAGR, Karnal Addresses a Webinar on “Animal Genetic Resources of India”

Chandigarh January 18, 2022

For Detailed News-

Department of Zoology, Panjab University (PU) Chandigarh today organized a webinar on “Animal Genetic Resources of India”.

In his address, Director, ICAR-NBAGR, Karnal Dr. B.P. Mishra emphasized the need to conserve India’s mega biodiversity and protect animal genetic resources to meet the increasing food demands and to cater new disease challenges. He spotlighted how climate change is affecting our animal genetic resources and India’s preparedness to stand for it.

Dr. Mishra underpinned the activities of ICAR-NBAGR, Karnal to fulfill the national and international commitments.

https://propertyliquid.com

The session was chaired by former Vice Chancellor Prof. R.C. Sobti. The Chairman, Department of Zoology Dr. Y.K. Rawal welcomed the guests. The session was concluded with vote of thanks by Dr. Ravneet.

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला में कोविड वैक्सीन के 100 प्रतिशत टीकाकरण पर स्वास्थ्य विभाग तथा स्वास्थ्य कर्मियों को दी बधाई

-कोविड वैक्सीनेशन 100 प्रतिशत पूरा करने वाला पंचकूला, हरियाणा प्रदेश का तीसरा जिला बना -गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 18 जनवरी- हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला में कोविड वैक्सीन के 100 प्रतिशत टीकाकरण पूरा होने पर स्वास्थ्य विभाग तथा स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण करने वाला पंचकूला प्रदेश का तीसरा जिला बन गया है।


उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों और कोरोना वारियर्स की टीम को बधाई देते हुए कहा कि पंचकूला को कोरोना मुक्त करने के लिए टीकाकरण अभियान में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक पंचकूला के 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 50 प्रतिशत बच्चों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। जिस प्रकार पंचकूला के स्वास्थ्य कर्मी प्रयास कर रहे हैं उससे शीघ्र ही न केवल पंचकूला अपितु पूरा हरियाणा प्रदेश कोरोना मुक्त होगा।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जो प्रयास किए गए हैं, वह अद्वितीय है। अब तक देश ने कोरोना की दो लहरों का समाना किया है और जिस सफलता के साथ कोरोना पर काबू पाया गया वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर शुरू हुई है लेकिन इसका प्रभाव उतना नहीं है जितना इससे पहले दो लहरों में था। फिर भी लोगों को इससे सचेत रहने की आवश्यकता है।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा ने पोषण अभियान, पोषण ट्रैकर, क्रीड़ और प्ले स्कूल कार्यक्रमों की, करी समीक्षा

– सभी अति कुपोषित बच्चों के साथ- साथ 6 वर्ष आयु वर्ग तक के सभी बच्चों का रखें विशेष ध्यान


-प्रयास रहे कि जिला में कोई भी बच्चा अति कुपोषित वर्ग में ना रहे, -सिन्हा

For Detailed News-

पंचकूला, 18 जनवरी- अतिरिक्त उपायुक्त श्री आयुष सिन्हा की अध्यक्षता में आज सभी महिला एवं बाल विकास अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पोषण अभियान, पोषण ट्रैकर, क्रीड़ और प्ले स्कूल कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की गई।


बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने पोषण अभियान के अंतर्गत जिले में चिन्हित किए गए अति कुपोषित बच्चों के लिए किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी ली।


जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता नेहरा ने अतिरिक्त उपायुक्त को अवगत करवाया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी अति कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। समय-समय पर घर-घर जाकर माताओं को कुपोषण के बारे में जागरूक करना, बच्चों के खान-पान व इससे जुड़ी अच्छी आदतों के बारे में जानकारी देना, समय पर बच्चे का टीकाकरण करवाना और यदि बच्चे को किसी प्रकार की समस्या है तो उसकी डॉक्टर से जांच करवाना के बारे में जागरूक किया जाता है।


अतिरित उपायुक्त ने सभी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी अति कुपोषित बच्चों के साथ- साथ 6 वर्ष आयु वर्ग तक के सभी बच्चों का विशेष ध्यान रखें ताकि भविष्य में जिला में कोई भी बच्चा अति कुपोषित वर्ग में न रहे। उन्होंने पोषण ट्रैकर, क्रीड़ में डाटा अपलोड करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को इस कार्य में किसी प्रकार की समस्या आती है तो उन्हें इस बारे अवगत करवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में अपग्रेड किया जाना है यदि उन केंद्रों में किसी भी प्रकार की आवश्यकता है तो इस बारे में अवगत करवाना सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com


महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पिंजौर श्रीमती आरु वशिष्ठ ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में  प्रदेश में 4000 आंगनवाड़ी केन्द्रों को प्ले स्कूल में अपग्रेड किया जा रहा हैं। इसके अंतर्गत जिला के 47 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में अपग्रेड किया जायेगा। इसके लिये निदेशालय के निर्देशानुसार सभी सुपरवाइजर/आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं/आंगनवाड़ी सहायिकाओं को प्ले स्कूल की ट्रैनिंग दी जा रही है।


बैठक में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बरवाला श्रीमति संतोष नैन, रायपुररानी श्रीमति शशि कला सांगवान, पिंजौर श्रीमति आरु वशिष्ठ, जिला समन्वयक (पोषण) श्रीमति मीनू, सहायक (पोषण) श्री विकास, सुमन खंड समन्वयक (पोषण) बरवाला, खंड समन्वयक (पोषण) गुंजन  उपस्थित थे।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आदेश जारी कर 14 अधिकारियों को किया इंसिडेंट कमांडर्स नियुक्त

-कोरोना के नये वेरियेंट ओमिक्रोन के मद्देनजर कोरोना को फैलने से रोकने के लिये जारी किये आदेश


-कोरोना उपयुक्त व्यवहार की पालना सुनिश्चित करवाने के लिये प्रत्येक इंसीडेंटस कमांडर्स के साथ एक-एक पुलिस कर्मचारी की लगाई गई ड्यूटी-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 18 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कोरोना के नये वेरियेंट ओमिक्रोन के मद्देनजर कोरोना के फैलाव को रोकने के लिये 14 अधिकारियों को इंसिडेंट कमांडर्स नियुक्त किया है। इंसीडेंट कमांडर्स अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में कोविड के संक्रमण को रोकने के लिये सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों के चालान करेंगे। इस कार्य में सहायता के लिये प्रत्येक इंसीडेंटस कमांडर्स के साथ एक-एक पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है।


जिन अधिकारियों को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त गया है, उनमें श्री राजंेंद्र सिंह पीओ, जिला वन अधिकारी मोरनी भूपेंद्र सिंह राघव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीई श्री विनोद कुमार, पंचायती राज के एसडीई श्री रमेश वर्मा, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एसडीई श्री हेमंत शर्मा, पंचकूला के एएससीओ श्री राहुल बारकोडिया, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता श्री जसवंत सिंह, जिला सांख्यिकीय अधिकारी श्री सुनील जाखर, डीएसडब्ल्यूओ पंचकूला श्री विशाल सैनी, एचएसपीसीबी पंचकूला श्री वीरेंद्र पुनिया, डीसीडब्ल्यूओ पंचकूला श्री भगत सिंह, जिला बागवानी अधिकारी श्री अशोक कौशिक और सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री अनुराग गोयल शामिल है।


जिलाधीश के आदेशानुसार श्री राजंेंद्र सिंह पीओ को नवा नगर, शाहपुर, खोकरा, गोरख नाथ, माधववाला, कोना, रामपुर जंगी, खोलमुला, खोल फतेहसिंह, नानकपुर, रामनगर, करनपुर, चरनिया, झोलूवाल, ग्रीडा, कीरतपुर, बसवाल, माजरी जाटन, धामाला, सुखो माजरी, वासुदेवपुरा, लोहगढ़ व प्रेमपुरा के लिये इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार डीएफओ मोरनी श्री भूपेंद्र सिंह राघव को बनोई खुदाबक्श, बाढ, नग्गल रूटल, खेड़ावाली, पपलोहा, माजरी, मेहताब, नग्गल, भागा, कंडायला, ओरियन, खेडा सीताराम के लिये, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता श्री एनके पायल टागरा कालीराम, टागरा साहू, टीपरा, एचएमटी पिंजौर, फिरोजपुर, मानकपुर नानकचंद, मानकपुर ठाकुरदास, मानकपुर देवीलाल, पिंजौर, सुरजपुर, धर्मपुर, रथपुर, बिटना और कालका के लिये नियुक्त किया गया हैं।

https://propertyliquid.com


जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीई श्री विनोद कुमार को भागवाना, भोगपुर, इस्लाम नगर, गणेशपुर, भोरिया, जनौली, खोई, टकरोग मीरपुर, बक्शीवाला, जबरोट, मल्लाह, खोरकू, चिकन, फतेहपुर, दीवानवाला, फतेहपुर, दीवानवाला, नांदपुर, रामपुर सीयूडी, रज्जीपुर झाझरा, भगवानपुर, अमरावती, रायपुर, गुमथला के लिये, पंचायती राज के एसडीई श्री रमेश वर्मा को जल्लाह, कोटियां, मोरनी हील और भोज मोरनी हिल के लिये, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एसडीई श्री हेमंत शर्मा को मानक टबरा, कजामपुर, त्रिलोकपुर, गणेशपुर, भुड, खेरीवाली, परवाला, टपरियां, फिरोजपुर, हंगोला, भारोली, रामपुर, रेहना, सुल्तानपुर, बधोर, गोविंदपुर, शाहपुर, रायपुररानी, गारही, टाबर, भूड, मंडलाय प्यारेवाला, हरयोली, हरीपुर व हंगोली के लिये, पंचकूला के एएससीओ श्री राहुल बारकोडिया को गांव बलदवाला, टूरो, थाथार, जोली, डांडलावार्ड, गनौली, समलेहरी, साहजानपुर, टिब्बी, रत्ता, टिब्बी, मीरपुर, माजरा, बडाना कलां, खेरी, भानवाली, थारवा, मौली, नटवाल, टोडा, ककराली, गोलपुरा, जसपुर, बागवाली और बागवाला के लिये इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया हैं।


नगर निगम के कार्यकारी अभियंता श्री जसवंत सिंह को गांव भैसा टिब्बा, सकेतड़ी, एमडीसी सेक्टर-4, 5, 6, 7, और 8 के लिये, जिला सांख्यिकीय अधिकारी श्री सुनील जाखर को सेक्टर-23, 24, 25, 26, 27, 28, और 31, नग्गल मोंगीनंद, रामगढ, मानका, बना मदनपुर, बिला, जसवंतगढ और गांव नाडा के लिये, डीएसडब्ल्यूओ पंचकूला श्री विशाल सैनी को सेक्टर-2, 4, गांव हरीपुर, महेशपुर, सेक्टर-21, 20, फतेहपुर, कुंडी, चंडीकोटला, खडक मंगोली, बीरघग्गर, चैकी, माजरी और देवी नगर के लिये, एचएसपीसीबी पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी श्री वीरेंद्र पुनिया को  सेक्टर-9, 10, 11, 12, 12ए, 16, 17 और सेक्टर-18 के लिये, डीसीडब्ल्यूओ पंचकूला श्री भगत सिंह को सेक्टर-14, 15, 19, ओद्योगिक क्षेत्र फेज-1 और 2 पंचकूला और गांव अभयपुर के लिये, जिला बागवानी अधिकारी श्री अशोक कोशिक को गांव टिब्बी, खेतपराली, रतेवाली, बुंगा, आसरेवाली, डबकोरी, कोट, खंगेसरा, श्यामटू, टोका, खटोली और ढंडेरू के लिये और सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री अनुराग गोयल को  रेहावड, अलीपुर, नग्गल, ज्लोली, कामी, सुल्तापुर, बरवाला, बतौड़, भगवानपुर, भरेली और नवां गांव के लिये इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया हैं।