*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

राजकीय महाविद्यालय कालका में ‘‘अर्थशास्त्र में रोजगार के अवसर और संभावनाएं’’ विषय पर व्याख्यान का किया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 16 जनवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में ‘‘अर्थशास्त्र में रोजगार के अवसर और संभावनाएं’’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रस्तुत व्याख्यान अर्थशास्त्र विभाग और प्लेसमेंट सेल के संयोजक संयोजन से किया गया।  

https://propertyliquid.com


मुख्य वक्ता पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ ़ की सहायक प्रोफेसर डॉ स्मिता शर्मा रही। डॉ स्मिता शर्मा ने ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अर्थशास्त्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इसमें सरकारी नौकरी से लेकर निजी क्षेत्र में रोजगार के अनेक अवसर हैं। अर्थशास्त्र में बीए पास, बीए ऑनर्स, पीजी की डिग्री लेने वाले स्कूल शिक्षक, कॉलेज व्याख्याता, आईएएस अधिकारी, बन सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न वित्तीय संस्थाओं और बैंकों में अर्थशास्त्री बन सकते हैं। रिसर्च संस्थानों में अध्ययन भी बन सकते हैं भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा पास करके भारतीय वित्त मंत्रालय व आर्थिक मंत्रालय के विभिन्न विभागों नीति आयोग में अधिकारी बन सकते हैं तथा रिजर्व बैंक बड़ी संख्या में अर्थशास्त्रियों की भर्ती करता है। इसके साथ-साथ जिन छात्रों को पूंजी बाजार मुद्रा बाजार कमोडिटी बाजार और म्यूचुअल सेवा क्षेत्र का कुछ ज्ञान है, वे निवेश सलाहकार के रूप में काम कर सकते हैं। अर्थशास्त्र के विद्यार्थी स्वतंत्र आर्थिक सलाहकार भी बन सकते हैं। तथा आर्थिक पत्रकारिता का क्षेत्र भी बहुत व्यापक है।
प्रस्तुत ऑनलाइन व्याख्यान प्लेसमेंट सेल के वरिष्ठ प्रोफेसर राकेश गोयल, श्रीमती सुनीता चौहान और अर्थशास्त्र विभाग की श्रीमती ईना और श्रीमती अर्चना सोनी के मार्गदर्शन तथा दिशानिर्देशन में किया गया।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

REPORT ON ARMY DAY CELEBRATIONS BY WOMEN DEVELOPMENT CELL.

Chandigarh January 16, 2022

For Detailed News-

Women Development Cell in collaboration with Legal Aid Society and NSS, UILS, Panjab University conducted a webinar to commemorate the Indian Army Day on 15 th January 2022. The theme for the webinar is “The Fierce Bravery: Women and their role in the Indian Army”.

The webinar was organized under the chief patronage of Prof. Raj Kumar (Vice, Chancellor, PU) and hosted by Dr. Rajinder Kaur (Director, UILS, PU). The chief guest for the webinar was rtd. Lt. Col. NVN Rao gave her valuable insights regarding women and the Indian Army.

The webinar began at 11 AM with a formal welcome to guest of the day, by Dr. Karan Jawanda, teacher coordinator of legal aid Society. After her welcome, a creative wing of women Development Cell presented a video giving a heartfelt tribute to soldiers who died while protecting Mother India. The day was celebrated to honor those soldiers who made selfless sacrifices and showed valor on the war front.

 The Guest gave valuable insights on how the Indian Army is one of the finest disciplines in the world. The one who teaches us to not only carry our uniform everywhere but take pride in wearing it. The ones who are always there for our safety, smiles, and our sustainability.

Let. Col even talk about career opportunities for women in Army, especially after law graduation.

She gave valuable information from her past experience, how she managed her personal and professional life.

https://propertyliquid.com

Samiksha Sufi, sang a patriotic song to salute the brave hearts of the country.

The webinar ended around 1 pm , with a vote of thanks presented by Dr. Anupam Bahri, Teacher coordinator of the women Development cell and Legal Aid Society.

The webinar was a great success due to the efforts of student coordinators and teacher coordinators.

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने कोरोना के बढते मामलों के दृष्टिगत जिलावासियों से राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करने की करी अपील

  • फाइव फोल्ड स्ट्रैटजी टैस्ट-ट्रेस-ट्रैक-वैक्सीनेशन और कोविड-19 उचित व्यवहार की पालना पर दिया जा रहा है विशेष ध्यान- ज़िलाधीश

For Detailed News-

पंचकूला, 15 जनवरी- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन तथा कोरोना वायरस के बढते मामलों के दृष्टिगत जिला वासियों से राज्य सरकार द्वारा जारी किये एसओपी का पालन करने की अपील की है ।


श्री महावीर कौशिक ने कहा की जिला में महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की अवधि को 19 जनवरी सुबह 5 बजे तक बढ़ाया गया है। इस अवधि केे दौरान जिला में सभी प्रकार की जन सभाओं, रैली, प्रदर्शन, धरने इत्यादि पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।

https://propertyliquid.com


जिलाधीश ने बताया कि कोविड-19 के नियंत्रण के लिए जिला में फाई फोल्ड स्ट्रैटजी टैस्ट-ट्रेस-ट्रैक-वैक्सीनेशन और कोविड-19 उचित व्यवहार की पालना सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत जारी दिशानिर्देशों की पालना सुनिश्चित करने हेतु अलग अलग अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है । इसके अलावा सभी इंन्सीडेंट कमांडर अपने-अपने इलाकों में इन आदेशों को लागू करने के लिये उत्तरदायी हैं।आदेशो की उलंघना करने पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 और आई पी सी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

A galaxy of international and national stalwarts to deliberate during the one week Faculty Training Programme

Chandigarh January 15, 2022

For Detailed News-

The University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University is organizing a one week faculty training school virtually on “NEW ERA TECHNOLOGIES IN FORMULATION DESIGN SPACE” from January 17 to 22, 2022 under the initiative of UGC Networking Resource Centre. The course will be attended by more than 70 selected faculty participants representing 21 states across the country.

Present training course has been planned with an aim to provide single platform dissemination on multiple forums of novel drug delivery design, development, and real time translation to plug the bench to bedside/ lab to clinic gap. Program will offer a blend of highly innovative state of the art interactive talks from national and international experts both from the industry and academia coupled with live workshops.

Professor Maria José Alonso, Full Professor, University of Santiago de Compostela (USC), SPAIN & Editor-in-Chief, Drug Delivery and Translational Research; Ex-President, Controlled Release Society, will inaugurate the function and deliver the Key Note Address on “Delivery of Proteins and RNA Molecules using Nanotechnology.” Prof. Alonso is a highly accomplished and recognised among the top 10 researchers in the World in Pharmacology (Times Higher Education international ranking, 2010) and appeared on ‘The Power List’ of most influential researchers in field of Biopharmaceuticals (The Medicine Maker, 2020-21). She has h-index of 98 and was Vice-Rector of Research and Innovation of the USC and Visiting Scientist at MIT, Cambridge, US; Univ of Angers, France; Univ of Paris XI, France and is known for her innovative industrial and entrepreneurial expertise.

Chairperson of the Institute, Professor Indu Pal Kaur is the Program Coordinator of the UGC-NRC & Coordinator of the Course, while Dr Vandita Kakkar will be the Joint Coordinator.

https://propertyliquid.com

A galaxy of international and national stalwarts with in-house faculty will join us to deliberate during the Faculty Training Program on leading topics. All the stalwarts are not only highly accomplished in their areas of research, but are also credited with innovation, products and spin-offs.

1.       Professor May Griffith, Université de Montréal, Quebec, Canada

2.       Professor Tejal A Desai, University of California, San Francisco (UCSF), USA

3.       Professor Samuel Gourion-Arsiquaud, TRI Princeton, USA

4.       Prof. Joachim Kohn, Rutgers University, USA

5.       Prof. Bo Michniak – Kohn, Rutgers University, USA

6.       Prof. Sanjay Garg, University of South Australia

7.       Prof. Mansoor M. Amiji, Bouvé Colg of Health Sci, Northeastern Univ, USA

8.       Dr Deepika Aggarwal, Director R&D, iX Syrinx Pty Ltd, Melbourne, Australia

9.       Dr Ashok Kumar, Wayne State University, USA

10.   Dr Vivek Gupta, St. John’s University, USA

11.   Dr Prashant Dogra, Houston Methodist Res Institute, USA

12.   Mr Sachin Kumbhoje, OpEx Accelerator Pvt. Ltd., Maharashtra

13.   Dr Sudip Roy, Prescience Insilico Pvt. Ltd., Bengaluru

14.   Dr Parneet Kaur Deol GHG Khalsa Colg, Punjab

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

विदेश सहयोग विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव योगेंद्र चैधरी ने मोरनी के गांव भूड़ी में ‘यूथप्रन्योर कैंप’ का किया शुभारंभ

-मोरनी हिल क्षेत्र के 40 युवक-युवतियां को रोजगार सृजन व होमस्टे के साथ-साथ साहसिक गतिविधियों के संचालन प्रक्रिया का दिया जायेगा प्रशिक्षण

For Detailed News-

पंचकूला, 15 जनवरी-     विदेश सहयोग विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव एवं रिर्सोस मोबलाईजेशन सैल के सलाहकार श्री योगेंद्र चैधरी ने आज खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 15 से 24 जनवरी तक मोरनी के गांव भूड़ी में आयोजित किये जा रहे 10 दिवसीय ‘यूथप्रन्योर कैंप’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के निदेशक पंकज नैन भी उपस्थित थे।
‘यूथप्रन्योर कैंप’ में भाग ले रहे युवा-युवतियों को संबोधित करते हुये श्री योगेंद्र चैधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में मोरनी क्षेत्र को देश में एडवेंचर स्पोर्टस एवं हिल स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मोरनी स्थित टिक्करताल में अनेक साहसिक खेल गतिविधियों का शुभारंभ किया, जिससे मोरनी की तरफ पर्यटको का रूझान बढ़ा है। इसी कड़ी में इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की घोषणाओं की निरंतरता को आगे बढ़ाते हुए ‘यूथप्रन्योर कैंप’ का आयोजन किया जा रहा है।  


उन्होंने बताया कि भारत के विभिन्न राज्यों से पर्यटक पैराग्लाईडिंग के लिये मनाली व धर्मशाला जैसे पर्यटक स्थलों पर जाते है। हमें मोरनी को एक मैगनेट के रूप में विकसित करना है ताकि यहां अधिक से अधिक सुविधायें प्रदान कर पर्यटको को मोरनी के प्रति आकर्षित किया जा सके। वर्तमान समय की जीवनशैली इतनी व्यस्त है कि लोगों को कुछ समय बाद ऐसा लगने लगता है कि उन्हें प्राकृतिक सौंदर्य को देखने के लिये पहाड़ी क्षेत्र में जाना चाहिये, जहां पर कुछ समय के लिये अपने कार्यों को भूलकर तरोताजा महसूस कर सके।

https://propertyliquid.com


उन्होंने  मोरनी क्षेत्र के युवाओं से अपील की कि मोरनी में फूलों के अधिक से अधिक पौधे लगाकर मोरनी क्षेत्र को आकर्षण का केंद्र बनाये और साथ ही आने वाले पर्यटको को भी एक-एक पौधा लगाने के लिये प्रेरित करे ताकि इलाके की हरियाली के साथ साथ सुंदरता में भी वृद्धि हो। उन्होंने बागवानी विभाग को भी फूल वाले पौधे ज्यादा से ज्यादा लगाने के निर्देश दिये।


श्री योगेंद्र चैधरी ने मोरनी क्षेत्र के युवाओं का आह््वान किया कि वे मोरनी को एक स्वच्छ, सुंदर व हरा भरा पर्यटक स्थल बनाने में सरकार का सहयोग करें और आने वाले पर्यटको को भी प्रेरित करें कि वे प्लाॅस्टिक की बोतले व चिप्स के खाली रेपरो को कूड़ेदान में ही डाले। पर्यटक स्थल जितना हरा भरा, साफ सुथरा व स्वच्छ और फूलों से भरा होगा, उतना ही देश व विदेश के पर्यटको को आकर्षित करेगा। उन्होंने कहा कि मोरनी क्षेत्र के निवासी अपने घरों के  अतिरिक्त कमरों को सजाकर व वहां सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाकर पर्यटक को रूकने के लिये उपलब्ध करवा सकते है, जिससे उनकी आमदनी में इजाफा हो सकेगा।


इस अवसर पर संबोधित करते हुये श्री पंकज नैन ने बताया कि इस कैंप में 40 युवक-युवतियों को रोजगार सृजन व होमस्टे के साथ-साथ साहसिक गतिविधियों के संचालन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य मोरनी खंड के युवाओं को रोजगार सृजन व सक्षम करने हेतु अपना कार्य करने के लिए सक्षम बनाना है।


उन्होंने बताया कि इसके अलावा इन युवा-युवतियों को मोरनी के स्थानीय ट्रैक्स के बारे में भी जानकारी दी जाएगी और यहां पर होने वाली वनस्पति, पशु-पक्षी, जीव-जंतुओं की जानकारी मोरनी आने वाले पर्यटकों के साथ साझा करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कैंप में होमस्टे ऑफ इंडिया द्वारा मोरनी के युवाओं को होमस्टे स्थापित करने तथा उसके संचालन के बारे में भी प्रशिक्षित किया जाएगा।


श्री नैन ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में केवल मेरनी खंड के युवा युवतियों को ही शामिल किया गया है। इन 10 दिनों में विभिन्न उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर आकर इन युवाओं को संबोधित किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों द्वारा कैंप की विजिट कर युवाओं को क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी ताकि आने वाले पर्यटको को सही जानकारी दें सके।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी अमरजीत सिंह, वन विभाग के रेंज अधिकारी संजय कुमार, खेल विभाग की सीनियर सलाहकार पंखुड़ी, प्रदेश के कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार व शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पंचकूला के सेक्टरों में अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर आयोजित बैठक की, करी अध्यक्षता

– अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए आरटीए, एचएसवीपी, नगर निगम और यातायात पुलिस की चार कमेटियों का गठन करने के दिये निर्देश

For Detailed News-

पंचकूला, 14 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में पंचकूला के कुछ सेक्टरों में अवैध अतिक्रमण को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए आरटीए, एचएसवीपी, नगर निगम और यातायात पुलिस की चार कमेटियों का गठन करने के निर्देश दिये।


उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण एक गंभीर मुद्दा है और इस पर अंकुश लगाने के लिए सभी संबंधित विभाग तत्परता से कार्य करें। सभी संबंधित अधिकारी सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण को हटाने के लिए विशेष अभियान चला कर जिला को अतिक्रमण मुक्त बनाएं।


उपायुक्त ने बताया कि एक विशेष ड्राईव चला कर यह चार कमेटियां  सेक्टरों से अतिक्रमण हटाने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि पंचकूला के सेक्टर 4, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 14, 15, 16, 19, 20, 21 तथा सेक्टर 25 भीड-भाड़ वाले सेक्टर हैं, जिनकी मार्किटों में काफी भीड़ होती है और इन सेक्टरों में बिना लाईसेंस के कई फास्ट-फूड बेचने वाली गाड़ियां सक्रिय रहती हैं तथा 50-60 मोडिफाई गाड़ियां यानी छोटे टैंपो घूम-घूम कर वेज और नोन वैज खाने का सामान बेचते हैं। इसके अलावा अनेक रेहड़ी और फड़ी वाले भी अपना सामान बेचते हैं।


उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी के नेतृत्व में आरटीए, यातायात पुलिस एसीपी तथा नगर निगम की चार कमेटियां गठित करने के निर्देश दिये और इन कमेटियों को पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों में इन फास्ट फूड बेचने वाली अवैध गाड़ियों को इंपाउंड करने व इनके चालान करने के निर्देश दिये।


उन्होंने एसीपी उमेद सिंह को सेक्टरों के एसएचओ द्वारा फास्ट फूड बेचने वाले टैंपो/गाड़ियांें के लाईसेंस और दस्तावेज चैक करने तथा बिना दस्तावेज पाए जाने वाली गाड़ियों के चालान करें व इंपाउंड करने के निर्देश दिये।

https://propertyliquid.com


बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी राकेश संधु, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, एसीपी उमेद सिंह, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के एसडीओ राकेश पाहूजा व नगर परिषद कालका की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, जिला ड्रग कंट्रोलर प्रवीन कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

पंचकूला में 270.54 करोड़ रूपये की लागत से 250 बिस्तरों वाले आईपीडी राष्ट्रीय आयुर्वेद और योग व प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान की होगी स्थापना- आयुष मंत्री अनिल विज

संस्थान में 100 आयुर्वेद और 150 प्राकृतिक चिकित्सा के बेड होंगे- अनिल विज

संस्थान में यूजी, पीजी और पीएचडी की डिग्री के लिए हर वर्ष 500 छात्रों को शिक्षा दी जाएगी- विज

इसमें आयुर्वेदिक उपचार, शिक्षा और अनुसंधान पर भी कार्य किया जाएगा- विज

For Detailed News-

पंचकूला, 14 जनवरी- हरियाणा के आयुष मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि 270.54 करोड़ रूपये की लागत से पंचकुला में 250 बिस्तरों वाले आईपीडी राष्ट्रीय आयुर्वेद और योग व प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान की स्थापना की जाएगी जिसमें 100 आयुर्वेद और 150 प्राकृतिक चिकित्सा के बेड होंगे। इस संस्थान में यूजी, पीजी और पीएचडी की डिग्री के लिए हर वर्ष 500 छात्रों को शिक्षा दी जाएगी और इसमें आयुर्वेदिक उपचार, शिक्षा और अनुसंधान पर भी कार्य किया जाएगा।

श्री विज ने कहा कि यह आयुर्वेद संस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स दिल्ली) के समान पूरी तरह से केंद्र सरकार के स्वामित्व वाली और ऑपरेटिव संस्था होने की अपेक्षा रखता है।

आयुष मंत्री ने कहा कि श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड, पंचकूला की 19.87 एकड़ भूमि आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली को 27 अप्रैल 2017 को पट्टे पर प्रदान की गई थी लेकिन उस समय इसमें कुछ खसरा नम्बर रह गए थे जो गत दिवस 13 जनवरी, 2022 को पूर्ण हो गए है और अब आयुष मंत्रालय, भारत सरकार को 19.87 एकड़ जमीन लीज पर देने का कार्य पूर्ण हो गया है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान 270.54 करोड़ रूपये की लागत से बनकर तैयार होगा। जिसमें अस्पताल और कॉलेज भवन, स्नातक, स्नातकोत्तर और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए छात्रावास, आवासीय भवन होगे। इसी प्रकार, अतिथि गृह, निदेशक का गृह भवन, सभागार भवन और अस्पताल भवन के नीचे वाणिज्यिक परिसर और बेसमेंट भी होगे।

https://propertyliquid.com

श्री विज ने बताया कि वाप्कोस को इस परियोजना के लिए मैनेजमेंट कंसलटेंट नियुक्त किया गया है। वाप्कोस के अनुसार इस परियोजना का कांसेप्ट लेआउट प्लान, मास्टर लेआउट प्लान, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट, अनुमानित लागत की रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है। इस परियोजना का कार्य भी आवंटित कर दिया गया है और परियोजना पर कार्य शुरू भी हो चुका है।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

मकर सक्रांति पर हरियाणा के लाखों लोगों ने किया सूर्य नमस्कारः डॉ जयदीप आर्य

For Detailed News-

पंचकूला, 14जनवरी- आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित 75 करोड़ वैश्विक सूर्य नमस्कार आसन उत्सव की श्रृंखला में मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर हरियाणा से लाखों लोगों ने सूर्य नमस्कार में अपनी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर कई वरिष्ठवान जैसे केंद्रीय आयुषमंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल एवं पूज्य योग ऋषि स्वामी राम देव ने प्रातः 7 बजे  DD News Channel से Live सूर्य नमस्कार कर के इस वृहद यज्ञ में आहुति प्रदान की।


हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा स्वास्थ्य और ग्रह मंत्री श्री अनिल विज के नेतृत्व में हरियाणा के 4 लाख विद्यार्थियों ने तथा 1 लाख योग साधकों ने इस कार्यक्रम में भागीदारी की है। हरियाणा प्रदेश में कोरोना दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अलग- अलग स्थानों पर 5 लाख से भी अधिक लोगों द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया और इसे एक उत्सव की तरह मनाया गया।

https://propertyliquid.com


इस कार्यक्रम में हरियाणा योग आयोग के साथ आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा मामले विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कला एवं संस्कृति विभाग, सूचना एवं जन संपर्क विभाग तथा पतंजलि योग समिति की भी भागीदारी रही। उत्कर्ष सोसाइटी एडुसेट, हरियाणा के माध्यम से हरियाणा प्रदेश के विद्यालयों, महाविद्यालयों के साथ- साथ विश्वविद्यालयों के 4 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने इस पावन अवसर पर प्रातः 11 से 11.30 बजे तक सूर्य नमस्कार के 13 चक्र किये और अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। हरियाणा प्रदेश से संस्थाओं के 1 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं ने सूर्य नमस्कार किया।
हरियाणा योग आयोग के योग हॉल में हरियाणा योग आयोग के कर्मचारियों के साथ- साथ पतंजलि योग परिवार, जिला आयुर्वेदिक विभाग, पंचकूला तथा योग वालंटियर्स ने 13 बार सूर्य नमस्कार करके इस पावन पर्व पर अपना योगदान दिया। हरियाणा प्रदेश ने अपने निर्धारित लक्ष्य से अधिक इस सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज की।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले में नंदीशाला के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

-गांव कोट में लगभग 9 एकड़ भूमि पर 2.5 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी नंदीशाला

-पंचकूला को आवारा पशुमुक्त बनाने की ज्ञानचंद गुप्ता की मुहिम में एक और नई पहल

-नंदीशाला में भारत माता के भव्य मंदिर के निर्माण की, करी घोषणा

For Detailed News-

पंचकूला, 14 जनवरी- पंचकूला को आवारा पशुओं से मुक्त करने की अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुये हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव कोट में लगभग 9 एकड़ भूमि पर 2.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नंदीशाला के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जो जिला की अपनी तरह की पहली नंदीशाला होगी। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि नंदीशाला में भारत माता के भव्य मंदिर का निर्माण भी किया जायेगा।


इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल और नगर निगम पार्षदो ने विधिवत हवन पूजन किया।


इस अवसर पर प्रदेशवासियों व जिलावासियों को मकर सक्रंाति की शुभाकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि इस नंदीशाला के निर्माण कार्य के आरंभ होने से गांव कोट, डबकोरी और मट्टावाला सहित कई गांवों की लंबे समय से चली आ रही मांग आज पूरी हुई हैं। उन्होंने कहा कि गांववासियों की शिकायत थी कि फसल तैयार होने पर नंदी उनके खेतों में फसलों को नुकसान पंहुचाते है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज में गाय के साथ-साथ नंदी पुजनीय हैं। गांव सुखदर्शनपुर और गांव रिहोड में गऊशाला का निर्माण हो चुका है और वहां पर बेसहारा गायों को रखा जा रहा है और गांव कोट में इस नंदीशाला के निर्माण से बेसहारा घूम रहे नंदियों को यहां रखा जायेगा।

नगर निगम के एक साल के कार्यकाल में हुये ऐतिहासिक काम


श्री गुप्ता ने कहा कि गांवों में भी शहर की तर्ज पर सभी सुविधायें उपलब्ध हो, इसके लिये नगर निगम ने प्रदेश सरकार के सहयोग से पिछले एक साल में अनेक ऐतिहासिक कार्य किये गये हैं। अमरूत योजना के अंतर्गत 11 गांवो में लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है और ये जल्द ही कार्य करना शुरू कर देंगे। इसके अलावा गांव में गलियों को पक्का करने का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होनंे कहा कि यह सुनिश्चित किया गया है कि प्रत्येक गांव में कम से कम एक सामुदायिक केंद्र या धर्मशाला अवश्य हो।  उन्होंने कहा कि गांवों में स्थापित श्मशानघाट में पक्का रास्ता, शैड, चारदीवारी और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विशेष तौर पर निर्देश दिये है कि सभी श्मशानघाटों में उक्त आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जायें। उन्होंने कहा कि गांव में पीने की पानी की समुचित व्यवस्था के लिये नये ट्यूब्वैल लगाये गये है, जिससे कहीं भी पीने के पानी की कोई समस्या नहीं है।

गांव में भी मिल रही है 24 घंटे बिजली आपूर्ति


श्री गुप्ता ने कहा कि 2014 से पूर्व जिला के गांवों में केवल 8 से 10 घंटे प्रतिदिन बिजली की आपूर्ति होती थी परंतु वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला हरियाणा का पहला जिला है जहां शहर के साथ साथ गांव और मोरनी जैसे पहाड़ी इलाके में भी 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है।

https://propertyliquid.com

स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार


श्री गुप्ता ने कहा कि नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पूर्व नागरिक अस्पताल में केवल 100 बैड की क्षमता थी जो अब बढ़कर 500 बैड हो गई हैं। इसके अलावा माताओं व नवजात शिशुओं की देखभाल के लिये नागरिक अस्पताल में मदर एवं चाइल्ड केयर आॅस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ साथ गांव कोट की सीएचसी और बरवाला व रत्तेवाला में पीएचसी को अपग्रेड किया गया हैं।

सड़को का किया गया सुदृढीकरण


श्री गुप्ता ने कहा कि यमुनानगर-पचंकूला राष्ट्रीय राजमार्ग-73 इस इलाके की लाईफ लाईन है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के बाद इस इलाके का विकास हुआ है और लोग पंचकूला की तरफ आकर्षित हुये है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में नई सड़को का निर्माण किया गया है, जिससे लोगों के आवागमन में सुविधा हुई है।

कचरे से बनाई जायेगी खाद


उन्होंने कहा कि लोगों के घर प्रतिदिन इक्ट्ठा होने वाले कचरे से खाद तैयार की जायेगी। इस कार्य के लिये कल ही टेंडर खुले है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में प्रतिदिन 140 से 145 टन कचरा इक्ट्ठा होता है। एजेंसी द्वारा लोगों के घरो से कचरा इक्ट्ठा करके डंपिंग ग्राउंड में लाया जायेगा, जहां उसे 24 घंटे में प्रोसेस करके खाद तैयार की जायेगी। इस खाद को फसलों के लिये प्रयोग किया जा सकेगा।

पंचकूला स्वच्छता के क्षेत्र में पहले दस में बनायेगा स्थान


श्री गुप्ता ने कहा कि  स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में हमारा लक्ष्य रहेगा कि पंचकूला देश के पहले 10 शहरों में शामिल हो। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये जिलावासी अपना पूर्ण योगदान दें। श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उन्होंने इस वर्ष सात सरोकार दिये हैं, जिसमें पंचकूला को अतिक्रमण, प्रदूषण, प्लाॅस्टिक, ड्रग, स्ट्रे कैटल, स्ट्रे डाॅग, और स्लम फ्री बनाना है। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि वे पंचकूला को हरा-भरा, स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिये अपना योगदान दें और पंचकूला को देश में टाॅप टैन शहरों में लाने का काम करें।


  इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, सयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, बीजेपी जिला महामंत्री परमजीत कौर, वीरेंद्र राणा, पार्षद सलीम डबकोरी, राजकुमार जैन, गौतम प्रसाद, सतबीर चैधरी, सुरेश वर्मा, रितु गोयल, अन्य पार्षद व गणमान्य व्यक्ति सहित गांववासी भी उपस्थित थे।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

नगर निगम के अंतर्गत पड़ने वाले गांवों में स्वागत द्वार

जसवंतगढ सहित 9 गांवों में आज किया शुभारंभ


 
पंचकूला, 14 जनवरी- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला शहर के साथ-साथ नगर निगम में पड़ने वाले गांवों में स्वागत द्वार बनाने की नई पहल की गई है। श्री गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास है कि शहरों की तर्ज पर गांवों का भी विकास हो।

For Detailed News-


श्री ज्ञानचंद गुप्ता जिला के गांव जसवंतगढ में स्वागत द्वार का उदघाटन करने उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोट, बिल्ला, खंगेसरा, नग्गल, सुखदर्शनपुर, नग्गल मोगीनंद, उपरली चैकी तथा गुमथला गांवों के भी स्वागत द्वार का उदघाटन किया।


स्वागत द्वारों के निर्माण पर कुल 80 लाख रूपए की लागत आई है। उन्होंने कहा कि इन स्वागत द्वारों निर्माण से गांवों की सुंदरता बढेगी। श्री गुप्ता ने कहा कि नगर निगम हर छोटे से छोटी समस्या का समाधान करने को तत्पर है तथा पिछले एक वर्ष में महापौर कुलभूषण गोयल व अन्य पार्षदों ने मिलकर एक नई शुरूआत की है जिसके नतीजे आने वाले समय में देखने को मिलेंगे और स्वच्छता की दृष्टि से पंचकूला देश के टाॅप 10 शहरों में शामिल होगा।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, सयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, बीजेपी जिला महामंत्री परमजीत कौर, वीरेंद्र राणा, पार्षद सलीम डबकोरी, राजकुमार जैन, गौतम प्रसाद, सतबीर चैधरी, सुरेश वर्मा, रितु गोयल, अन्य पार्षद व गणमान्य व्यक्ति सहित गांववासी भी उपस्थित थे।