*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वालों को किया सम्मानित

For Detailed News-

पंचकूला, 26 जनवरी-  हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने पंचकूला के सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय सेवाएं देने वाले 35 लोगों को सम्मानित किया।


राज्यपाल ने सरकारी कार्य श्रेणी में डॉक्टर नीरू कपूर, डॉक्टर मनोज त्यागी, डॉक्टर अर्चना अग्रवाल, डॉक्टर रीटा कालरा, सिविल सर्जन कार्यालय से संजीव बुध, जिला आयुववेद अधिकारी शशि कांत शर्मा, डॉक्टर राजीव शर्मा,  डॉक्टर अनुराग गर्ग, डॉक्टर हरिंदर कुमार बाली, डीपीआरओ कार्यालय के चलचित्र चालक अजय राठी, नगर निगम कार्यालय के एपीओ अक्षील धारनी, सामाजिक कार्य मे शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, विश्वास फाउंडेशन, लक्ष्मण दास सरपंच, ग्राम पंचायत बतोड़, अनिल थापर, सुमित गोयल, रविंदर सिंह, जितेंद्र सिंह तथा गुरचरण को सम्मनित किया। इसी प्रकार साहसिक कार्य के लिए संदीप वर्मा, खेल में वैष्णवी गुप्ता, शिक्षा के क्षेत्र में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से राम लाल हंस, डोली साहनी, नीतू चैधरी, उर्मिला कुमारी, डॉ राकेश पाठक, डॉ चित्रा तंवर, पुलिस विभाग से मेधा भूषण आईपीएस, निरीक्षक महेंद्र सिंह, उप निरीक्षक कृपाल सिंह, मुख्य सिपाही नवजोत सिंह, सिपाही चंद्र पाल, महिला उप निरीक्षक वीना गौतम तथा भवर सिंह को सम्मानित किया।

https://propertyliquid.com


इसके अलावा राज्यपाल ने झांकियों में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की झांकी को प्रथम, स्वास्थ्य व जिला रेडक्रास सोसायटी की झांकी को दूसरा तथा आयुर्वेद विभाग की झांकी को तीसरे पुरस्कार से सम्मानित किया। इसी प्रकार परेड की टुकड़ियों में आईटीबीपी की टुकड़ी को प्रथम जबकि हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन की पुरुषों की टुकड़ी को द्वितीय तथा एनसीसी सीनियर विंग लड़कियों की टुकड़ी को तीसरे पुरस्कार से सम्मनित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हरियाणवी आर्केस्ट्रा, संस्कृति विद्यालय सेक्टर 20 तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 के बच्चों को सम्मानित किया।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में किया ध्वजारोहण

– देश में स्वतंत्रता सेनानियों को विशेष सम्मान देने के साथ-साथ आगामी 25 सालों के लिए एक विजन व रूपरेखा भी बनाई जा रही है-राज्यपाल

For Detailed News-

पंचकूला, 26 जनवरी- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि पूरे देश में जश्न के साथ ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ मनाया जा रहा है। इस वर्ष देश में स्वतंत्रता सेनानियों को विशेष सम्मान देने के साथ-साथ आगामी 25 सालों के लिए एक विजन व रूपरेखा भी बनाई जा रही है ताकि 2047 में आजादी के सौ वर्ष पूरे होने पर भारत पूरी दुनिया को नेतृत्व प्रदान करे।


राज्यपाल आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण तथा परेड की सलामी लेने उपरांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राज्यपाल ने बच्चों की मिठाई के लिए 5 लाख रूपए देने की घोषणा भी की।  


प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल ने देश की आजादी के लिये अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि भी दी।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी में रानी लक्ष्मीबाई, शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, लाला लाजपत राय, शहीद उधम सिंह, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद, राव तुलाराम, वीर सावरकर, ऐनी बेसेन्ट, पं0 नेकी राम शर्मा, सर छोटू राम व हजारों देशभक्तों तथा महापुरूषों ने बलिदान दिया।


उन्होंने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने जिस स्वतंत्र, शक्तिशाली व महान भारत के सपने संजोये थे, आजादी के बाद उनको पूरा करना हर भारतवासी का कर्Ÿाव्य बन गया। उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रशासनिक व राजनीतिक व्यवस्था होना जरूरी था। इसी व्यवस्था को कायम करने के लिए बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अम्बेडकर के नेतृत्व में संविधान की रचना की गई और आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि आज संविधान के अनुरूप देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हरियाणा की जनता व प्रदेश सरकार ने कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाया है। प्रदेश की प्रगति के लिए राज्य की जनता व राज्य सरकार बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेशवासियों को सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों से लाभान्वित करने के उद्देश्य से डिजिटल इण्डिया विजन को आगे बढ़ा रही है। प्रदेश में राज्य में लगभग 20 हजार अटल सेवा केन्द्रों और 117 अंत्योदय एवं सरल केन्द्रों के माध्यम से 41 विभागों की 511 योजनाएं आॅनलाइन की गई हंै। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के लोगों को सभी सरकारी सेवाओं का घर बैठे ही लाभ मिले इसलिए सभी परिवारों के परिवार पहचान पत्र बनाए जा रहे हंै। सी.एम. विंडो पोर्टल आमजन की शिकायतों के त्वरित समाधान का उपयुक्त मंच साबित हुआ है। इसके माध्यम से 8 लाख 50 हजार शिकायतों का समाधान किया जा चुका है।


उन्होंने कहा कि प्रदेश में यह वर्ष ‘‘अंत्योदय उत्थान वर्ष’’ के रूप में मनाया जा रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के ‘अंत्योदय’ के दर्शन के अनुरूप हरियाणा सरकार ने सबसे गरीब लोगों का जीवन-स्तर ऊंचा उठाने के लिए ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत एक लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की पहचान की जा रही है। इन परिवारों की आय एक लाख अस्सी हजार रुपये से अधिक करने के लिए इनके रोजगार व कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा ‘हरियाणा कौशल विकास निगम’ के तहत रोजगार देने में भी इन परिवारों के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।


उन्होंने कहा कि राज्य में कृषि क्षेत्र के विकास और किसान हितों को मद्देनजर रखते हुऐ कई योजनाएं व कार्यक्रम शुरु किए गए हैं। प्रदेश में किसानों के लिए फसल बीमा योजना लागू की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए ‘‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’’, ई-खरीद पोर्टल तैयार किया है। इसके माध्यम से किसान फसल बेचने व उपकरण खरीदने से सम्बन्धित सुविधाओं का घर बैठे लाभ ले रहे हैं। इस पोर्टल पर रबी-  2021 में 62 लाख एकड़ और खरीफ-2021 में 52 लाख एकड़ क्षेत्र पंजीकृत हुआ है। प्रदेश में बागवानी फसलों का संरक्षित मूल्य देने के लिए भावान्तर भरपाई योजना शुरू की गई है। बाजरे की उपज पर भी छः सौ (600) रूपये प्रति क्विंटल भावान्तर दिया गया है।


उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां 14 फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है। किसानों को खेती की नई तकनीकों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रगतिशील किसान योजना के तहत पांच लाख रुपये तक के पुरस्कार देने की व्यवस्था की गई है।


कृषि क्षेत्र में दी जा रही सुविधाओं के कारण खाद्यान्न उत्पादन में हरियाणा का देश में दूसरा स्थान है। 2020-21 के रबी और खरीफ फसल का कुल 195 लाख मीट्रिक टन रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारे किसानों ने दूध व खाद्यान्न उत्पादन में नये रिकार्ड कायम किये हैं। प्रदेश में वार्षिक दूध उत्पादन 117 लाख टन से अधिक पहंुच गया है। अब प्रति व्यक्ति प्रतिदिन दूध की उपलब्धता 1 हजार 142 ग्राम हो गई है। दूध उत्पादन में हरियाणा देश में दूसरे स्थान पर है। ग्रामीण क्षेत्रों को डिजिटल बनाने के लिए ‘ग्राम दर्शन पोर्टल’ शुरू किया है। इस पर 6 हजार 200 ग्राम पंचायतों का डिजिटल डाटा उपलब्ध है। ग्रामीणों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक देने के लिए सभी गांवों को ‘‘लाल डोरा मुक्त योजना’’ चलाई है। इस योजना को बाद में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के नाम से पूरे देश में लागू किया गया।
उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि हरियाणा में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर 82 गांवों को ‘म्हारा गांव–जगमग गांव योजना’ से जोड़ा गया है और इसके साथ ही आज से 5569 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा भावी पीढ़ी को कौशल व रोजगारपरक, संस्कार-युक्त, और नैतिक शिक्षा प्रदान करने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 बनाई गई है। यह नीति लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। प्रदेश में शिक्षा के प्रचार-प्रसार व गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए चालू वित्त वर्ष के दौरान लगभग 19 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। सरकार ने स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक की शिक्षा को कौशल के साथ जोड़ा है। प्रदेश में केजी से लेकर पीजी तक की शिक्षा एक ही परिसर में देने की अवधारणा पर कार्य किया जा रहा है। प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सुविधाएं देने के लिए प्रदेश में 113 नये संस्कृति मॉडल स्कूल खोले गये हैं। हर बीस किलोमीटर की दूरी पर कॉलेज खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनेक क्रांतिकारी सुधार किए गए हैं। ‘‘सुपर-100‘‘ कार्यक्रम के तहत मुफ्त कोचिंग सेंटर खोले गए हैं।
उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी के लिए बार-बार आवेदन करने और परीक्षा देने के झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार ने ‘एकल पंजीकरण और ‘‘काॅमन पात्रता परीक्षा’’ का प्रावधान किया है। इस समय प्रदेश का लिंगानुपात 1000 लड़कों के पीछे 914 लड़कियों का है, जो वर्ष 2014 में 876 था। उन्होंने कहा कि सरकार महिला कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध एवं संवेदनशील है। इसके लिए सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 के बजट में सोलह सौ करोड़ (1600 करोड़) से भी अधिक की राशि का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के बेहतर क्रियान्वयन में अनुकरणीय प्रदर्शन करने पर 2019-20 के लिए हरियाणा को राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय पुरस्कार मिला है। इसी प्रकार से महिला एवं किशोरी सम्मान योजना, मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना व अन्य योजनाएं शुरू की गई हैं। हरियाणा सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए और अधिक ठोस प्रबंध किए हैं। राज्य के सभी बस अड्डों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाए गए हैं। प्रदेश में महिला थानों, दुर्गा शक्ति एप, दुर्गा वाहिनी तथा दुर्गा रैपिड एक्शन फोर्स की स्थापना से महिलाओं में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह सुचारू की गई है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए डायल-112 सेवा शुरू की गई है।
राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान में हरियाणा प्रदेश प्रति व्यक्ति आय, औधोगिक उत्पादन, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज, विदेशी निवेश, शिक्षा, खेल, सेना, कृषि, परिवहन पशुधन आदि क्षेत्रों में देश का अग्रणी राज्य है। प्रदेश को विभिन्न उत्पादों में ‘आत्म-निर्भर’ बनाने के उद्देश्य से एम0एस0एम0ई0 के लिये नए विभाग का सृजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि खेलों में हमारे युवाओं की उपलब्धियों का जिक्र होते ही हमारा सीना गर्व से चैड़ा हो जाता है। टोक्यो ओलम्पिक में कुल 7 पदकों में से 4 पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते हैं। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जो पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सर्वाधिक नकद पुरस्कार राशि देता है।
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत, सशक्त भारत की परिकल्पना की है। हरियाणा इसे साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा है। एनिमिया मुक्त भारत अभियान में हरियाणा देश में प्रथम स्थान पर है। हैपेटाईटिस बी व सी की दवाईयां मुफ्त उपलब्ध करवाने वाला भी हरियाणा देश का पहला राज्य है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से हर जिले में एक मेडिकल कालेज खोलने का लक्ष्य रखा गया है। हरियाणा ‘आयुष्मान भारत योजना’ लागू करने वाला भी प्रथम प्रदेश है। इस योजना के तहत प्रदेश के लगभग 15.50 लाख परिवारों को सम्मिलित किया गया है। अब तक 28 लाख से भी अधिक गोल्डन कार्ड जारी करके 3 लाख 25 हजार मरीजों का 363 करोड़ रूपये की लागत से ईलाज करवाया गया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत रोगी को पांच लाख रूपये तक के ईलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। पिछले लगभग दो वर्षों से प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व कोरोना संक्रमण महामारी से जूझ रहा है। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए डाॅक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, बिजली, सफाईकर्मी व स्वयंसेवकों ने अपनी जान हथेली पर रखकर कार्य किया।
राज्यपाल ने कहा कि कोरोना योद्धाओं की बदौलत ही आज देश 160 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा छू पाया है। हरियाणा में अब तक 385 लाख वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज दी गई है। इस प्रकार से प्रदेश में लगभग शत प्रतिशत लोगों को कोरोना की पहली डोज तथा 79 प्रतिशत से अधिक लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी हैं। इसके अलावा 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को भी कोरोना रोधी डोज देने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है।
उन्होंने कहा कि भौतिक विकास के साथ हरियाणा ने  सांस्कृतिक मूल्यों को भी संजोए रखा है। कुरुक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का पावन संदेश दिया था। गीता के ज्ञान का विश्व भर में प्रचार-प्रसार करने के लिए पिछले 6 वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्ततुत किया गया तथा पुलिस, आईटीबीपी तथा एनसीसी की टुकड़ियों ने शानदार मार्चपास्ट किया।
इससे पूर्व राज्यपाल ने पंचकूला के सेक्टर 12 स्थित शहीद स्मारक पर पुश्पचक्र अर्पित कर देश के वीर शहीदों को नमन् किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय सेवा करने वाले समाज सेवियों, सरकरी कर्मचारियों व अन्य विभुतियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। राज्यपाल ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए बच्चों की सराहना की तथा जिला के स्कूलों में 27 जनवरी को अवकाश की घोषणा की।
इस मौके पर नगर निगम पंचकूला के महापोर कुलभूषण गोयल, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश गौरव चैहान, सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) अमन कुमार, पूर्व विधायका लतिका शर्मा, आईटीबीपी भानू के महानिरीक्षक ईश्वर सिंह दूहन, पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वी.पी. मलिक, पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया, भाजपा नेता श्याम लाल बंसल सहित सेवारत व पूर्व सेना के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। 

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिला पंचकूला के लिए 3.63 करोड़ रूपए लागत की 12 बाढ नियंत्रण योजनाओं को प्रदान की स्वीकृति-उपायुक्त महावीर कौशिक

For Detailed News-

पंचकूला, 24 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज चण्डीगढ से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरियाणा राज्य सूखा राहत व बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचकूला के लिए 3.63 करोड़ रूपए लागत की 12 योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला सचिवालय के सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया।


बैठक के उपरांत श्री महावीर कौशिक ने बताया कि आज चण्डीगढ में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हरियाणा राज्य सूखा राहत व बाढ नियंत्रण बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पचंकूला के लिए आबादी क्षेत्र तथा कृषि भूमि के बाढ से बचाव के लिए 3.63 करोड़ रूपए की 12 नई योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई।


उपायुक्त ने बताया कि गांव मढांवाला के लिए 11.12 लाख रूपए की योजना स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार गांव कोना के लिए 43.76 लाख रूपए की योजना,  गांव भरौली के लिए 41.15 लाख रूपए,  गांव खेतपराली के लिए 21.28 लाख रूपए, ग्राम रज्जीपुर के लिए 24.16 लाख रूपए, गांव राणा पंचायत रामपुर के लिए 28.88 लाख रूपए, गांव मानक्यां के लिए 28.52 लाख, गांव भानू के लिए 12.26 लाख, ग्राम आसरेवाली के लिए 13.52 लाख रूपए, गांव गुमथला के लिए 81.50 लाख लाख रूपए, गांव बीड़ घग्गर के लिए 28.85 लाख रूपए तथा गांव शामपुर के लिए  28.49 लाख रूपए की बाढ नियंत्रण योजनाएं स्वीकृत की गई हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा इन सभी बाढ नियंत्रण योजनाओं के तहत निर्माण कार्य 30 जून 2022 तक पूरा किया जाना है। उपायुक्त ने बताया कि उन्होंने स्वयं उक्त गांवों का दौरा कर इन सभी योजनाओं की आवश्यकता और व्यवहारिकता की समीक्षा की थी। उन्होंने बताया कि गांव वासियों को मानसून के दौरान बाढ जैसी स्थिति का सामना न करना पड़े, इसके लिए विभाग द्वारा इन गांवों के लिए नई योजनाएं तैयार की गई हैं। इन सभी योजनाओं को आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अनुमोदित किया गया है।


इस अवसर पर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, पंचकूला के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल तथा एसडीओ सुखविंदर सिंह भी उपस्थित थे।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

मोरनी नेचर कैंप में चल रहे 10 दिवसीय यूथ प्रन्योर शिविर का हुआ समापन

युवाओं में देश की दिशा बदलने की होती है क्षमताः मुकेश गौड़

For Detailed News-

पंचकूला, 24 जनवरी- खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा की ओर से मोरनी नेचर कैंप (भूड़ी) में आयोजित 10 दिवसीय यूथ प्रन्योर कैंप का समापन हरियाणा युवा आयोग के चेयरमैन मुकेश गौड़ ने किया।


इस अवसर पर खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के संयुक्त निदेशक अर्जुन अवार्डी सुनीता शर्मा, कैंप के नोडल आफिसर जोगेन्द्र कुमार तथा राम कुमार भी मौजूद रहे।


इस अवसर पर श्री मुकेश गौड़ ने कहा कि इस 10 दिवसीय कैंप का उद्देश्य युवाओं को होमस्टे योजना का लाभ प्रदान करना है। इसके साथ-साथ स्थानीय स्तर पर ही युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद बच्चों को होमस्टे योजना के माध्यम से होमस्टे की योजना से जुड़ सकते हें। उन्होंने कहा कि युवाआंें में इतनी उर्जा होती है कि वे बड़े से बड़ा काम कर सकते हैं। युवा समाज व देश की दिशा बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि होम स्टे से जुड़ने के लिए युवाओं को सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा तकि वे अपना रोजगार स्थापित कर सकें।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने स्वयं मोरनी क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि मोरनी के 10 बच्चों को टिक्कर ताल में जैट स्कूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा और उन्हें बैंक के माध्यम से जैट स्कूटर लेने के लिए सस्ती दरों पर श्रण उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि वे अपना रोजगार स्थापित कर सकें।

https://propertyliquid.com


खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के निदेशक पंकज नैन की देख-रेख में इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया।


इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राम कुमार, निदेशालय खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अभिजीत, बलदेव सिंह, सुमित कुमार, बलवान, डॉ. ओम प्रकाश कादयान, श्रवण सिंह, भीम सिंह, प्रेम चौटाला, संदीप कुमार तथा पवन भी उपस्थित थे।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

Odd Semester Examinations starts at PU

Chandigarh January 24, 2022 

For Detailed News-

As many as 88,000 Undergraduate(UG) and Post Graduate(PG) students appeared on the first Day of Online Odd Semester Examinations of Panjab University(PU), Chandigarh.

https://propertyliquid.com

PU Controller of Examination Dr. Jagat Bhushan informed that examinations for 35 and 48 UG and PG subjects of various classes and departments were conducted today. The examinations were conducted smoothly as per the plan and no untoward thing was reported, he added.  

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

PU Scholars win E-Presentation Award in International Conference on Advances in Biosciences and Biotechnology

Chandigarh January 24, 2022   

For Detailed News-

Panjab University(PU) Research Scholars namely Ms. Alisha Lalhall and Mr. Rohit Sharma, have won 1st and 3rd e-presentation awards respectively in the “5th International Conference on Advances in Biosciences and Biotechnology” ICABB-22 held from 20-22nd Jan,2022.

https://propertyliquid.com

        Both the research scholars are working under the supervision of UIET Asst. Professor, Dr. Nishima. The presentation  was attended online by delegates from all around the world. The best 200 abstracts were shortlisted and selected for e presentation followed by which best presentations were selected. 

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

PU Professor Secures 3rd position in Forensic Anthropology Research Worldwide

Chandigarh January 24, 2022   

For Detailed News-

        Panjab University(PU), Chandigarh  Professor Dr. Kewal Krishan has brought laurels to the University, as he secured 3rd place worldwide amongst the most prolific and productive top 20 authors in forensic anthropology research.   This was revealed in a bibliometric analysis published in a UK based Elsevier Journal “Journal of Forensic and Legal Medicine”. PU has secured 4th position in forensic anthropology research amongst the world universities and institutes.

        The bibliometric analysis is based upon the total number of papers published and citations received in the field of forensic anthropology retrieved from Scopus – a major publication and citation database. Amongst the most prolific authors, the first position was secured by Dr. Cristina Cattaneo of the University of Milan, Italy and Dr. Tanuj Kanchan from Kasturba Medical College/now at AIIMS, Jodhpur, was placed second in the list. It is a proud moment for India as two of the top three most prolific researchers in forensic anthropology belongs to India.

        Dr. Kewal Krishan is Professor at Department of Anthropology at PU, who has made distinct contributions to various aspects of the human morphology and their forensic applications in Indian populations. Recently, in an analysis by the Stanford University scientists, Dr. Krishan has been listed at 17th position in the list of top 20 forensic scientists of the world. Till date, Dr. Krishan has published 274 papers in anthropology and allied fields and has more than 24,000 citations to his credit.

        Dr. Krishan said “this is due to the constant encouragement and motivation by our worthy Vice Chancellor, Prof. Raj Kumar for conducting research and international collaboration that a PU professor secured 3rd place and Panjab University got 4th rank amongst all the international institutes and universities in forensic anthropology research”.

https://propertyliquid.com

        The bibliometric analysis paper is available at: https://www.sciencedirect.com/science/article/abs/pii/S1752928X22000038

        For more queries, please contact Dr. Kewal Krishan: 9876048205

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

छात्रों ने बड़े उत्साह से की जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल

उपायुक्त अनीश यादव ने किया ध्वजारोहण, मार्च पास्ट की ली सलामी


सिरसा, 24 जनवरी।

For Detailed News-


जिला में 73 वें गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाने के उद्देश्य से सोमवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त अनीश यादव ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल में विभिन्न  स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। उपायुक्त ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन, एसडीएम जयवीर यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूलों के अध्यापक, अध्यापिकाएं व बच्चें उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ध्वजारोहण करेंगे, मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि 26 जनवरी को प्रात: 9.55 पर मुख्य अतिथि समारोह स्थल पर पहुंचेंगे व प्रात: 9.58 बजे ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएगी। गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व अधिकारियों / कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। परेड में महिला पुलिस बल, पुलिस बल, गृहरक्षी बल, विभिन्न स्कूलों की एनसीसी व एनएसएस की टुकड़ी, बैंड ने रिहर्सल में भाग लिया।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

किसानों को दुर्घटना होने पर मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर जीवन सुरक्षा योजना के तहत दी जाती है वित्तीय सहायता : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 24 जनवरी।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि हरियाणा राज्य में कृषि कार्य के दौरान खेतों में कार्य करने के दौरान दुर्घटना का शिकार हुए पीडि़त को मार्किट कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर जीवन सुरक्षा योजना के तहत वित्तीय सहायता दी जाती है।


उपायुक्त ने बताया कि किसान एवं खेतीहर मजदूरों को खेतों में दिन-रात काम करना पड़ता है। इससे अनेक प्रकार की दुर्घटनाओं की संभावना रहती है। इसके लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसमें दुर्घटना के दौरान मृत्यु होने पर 5 लाख रुपये, रीढ़ की हड्डी टूटने या अन्यथा के कारण से स्थायी अशक्तता होने पर 2 लाख 50 हजार रुपये, दो अंग भंग होने पर या स्थायी गंभीर चोट होने पर 1 लाख 87 हजार 500 रुपये, इसी प्रकार एक अंग-भंग होने या स्थायी चोट होने पर 1 लाख 25 हजार रुपये, पूरी उंगली कटने पर 75 हजार रुपये, आशिक उंगली भंग होने पर 37 हजार रुपये सरकार अनुदान के रूप में मार्केट कमेटी के माध्यम से देती है।

https://propertyliquid.com


  उन्होंने बताया कि इसके लिए पुलिस रिपोर्ट व पोस्ट मार्टम का होना जरूरी है तथा अशक्तता की स्थिति में प्रमाण पत्र व अंग हानि होने की स्थिति में शेष बचे हुए अंग की फोटो प्रति दावे के साथ प्रस्तुत करें। आवेदक को दुर्घटना के दो महीने तक संबंधित मार्किट कमेटी के सचिव को आवेदन करना होगा।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित राज्य सूचना आयोग भवन का नाम नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर रखा जाएगा-मुख्यमंत्री*

*युवाओं को देश व समाज के विकास में योगदान के लिए नेता जी से प्रेरणा लेनी चाहिए*

For Detailed News-

पंचकूला, 23 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर प्रदेश के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं । मुख्यमंत्री ने पंचकूला के सेक्टर 3 में 36.49 करोड़ की अनुमानित लागत से बनने वाले राज्य सूचना आयोग के भवन की आधारशिला रखी और भवन के नाम उन्होंने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को समर्पित करते हुए इसका नाम ’’नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राज्य सूचना आयोग भवन’’ रखने की घोषणा भी की ।

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने देश की आजादी में युवाओं में जो जज्बा पैदा किया व प्रेरणा दी, उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह दुख की बात है कि कांग्रेस पार्टी को नेहरू परिवार के वंशवाद से बाहर निकलने की फुर्सत नहीं मिली और इसके चलते देश की आज़ादी में नेता जी व अन्य क्रांतिकारियों द्वारा दिये गए योगदान को आगे नहीं लाया गया। आज युवाओं को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जैसे क्रांतिकारियों की जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश व समाज की प्रगति में योगदान के लिए आगे आना चाहिए।

एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जैसे नेताओं के देश की आजादी में दिये गए योगदान को छुपाने के लिए पछतावा करना चाहिए और उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करना चाहिए जिन्होंने आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर इंडिया गेट पर नेता जी की प्रतिमा का अनावरण किया है ताकि आने वाली पीढियां नेता जी के जीवन से शिक्षा ले सकें।एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नेता जी की 125वीं जयंती पर देश की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हरियाणा में 75 स्थानों पर पराक्रम दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। हरियाणा एमएलए होस्टल चण्डीगढ के पार्क में भी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। इसके अलावा मिल्खा सिंह एडवेंचर स्पोर्टस क्लब द्वारा मोरनी क्षेत्र में साहसिक खेलों को बढावा देने व पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होम स्टे योजना के तहत मोरनी के स्थानीय 40 युवाओं-युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया है, जिनमें से 3 को होम स्टे ऑफ इंडिया द्वारा युवा उद्यमी के पेशकश पत्र भी प्रदान किए गए हैं।  पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी चुनाव प्रक्रिया आरंभ हुई है और धीरे-धीरे स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। भारतीय जनता पार्टी पहले से और अधिक अच्छा प्रदर्शन करेगी, ऐसी मेरी आशा है।

https://propertyliquid.com

राज्य सूचना आयोग भवन का निर्माण दो वर्ष में पूरा होने का अनुमान है तथा इस पर कल 36.49 करोड़ रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। प्लाट का कुल क्षेत्र 3274.35 वर्ग मीटर है तथा दो बेसमेंट सहित यह 6 मंजिला भवन होगा तथा कुल कवर्ड एरिया 8500.98 वर्ग मीटर होगा। बेसमेंट का क्षेत्र 3692.20 वर्ग मीटर का होगा।

इस अवसर पर सांसद श्री रतन लाल कटारिया, मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्य सूचना आयुक्त यशपाल सिंघल, हरियाणा प्रशासन सुधार विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री पंकज अग्रवाल, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री आरसी मिश्रा, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, राज्य सूचना आयोग की सचिव सरिता मलिक, सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) अमन कुमार, सचिव आरटीए ममता शर्मा, हरियाणा सूचना आयोग के सदस्य चंद्र प्रकाश, अरूण सांगवान, नरिंदर सिंह यादव, सुश्री कमलदीप भंडारी, भाजपा नेता ओम प्रकाश देवी नगर के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।