उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

Result July,2021/ August,2021/, September, 2021 (Golden Chance) & January, 2022

Chandigarh March 15, 2022

For Detailed News

This is to inform that the result of examination July,2021/ August,2021/ September,2021 (Golden Chance) &  January 2022 of the following courses have been declared/made public today.

1.      Master of Engineering (Computer Science & Engg.) 4th Spell (Modular Programme) Examination July, 2021

2.      Post Graduate Diploma in (Nutrition & Dietitics) 2nd Semester Examination July, 2021

3.      Diploma in Fine Arts for Divyang 1st Semester Examination held in January, 2022

4.      Diploma in Fine Arts for Divyang 3rd Semester Examination held in January, 2022

5.      M.A. Ancient Indian History Culture & Archaeology 3rd Semester Examination September, 2021 (Golden Chance)

6.      M.A. Punjabi 2nd Semester Examination August, 2021

7.      M.A. Music Instrumental (Table) 1st Semester Examination January, 2022

The same can be seen at the respective Department/Colleges or Panjab University       

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

*प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकूला में 97वें कमांडों कोर्स का हुआ समापन समारोह*

For Detailed News

पंचकूला, 15 मार्च-  प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकूला में  श्री ईश्वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में 97वें कमाण्डो् कोर्स का समापन समारोह आयोजित किया गया। श्री ईश्वुर सिंह दूहन, महानिरीक्षक ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, श्री विक्रांत थपलियाल सेनानी एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। श्री ईश्वर सिंह दूहन ने बताया कि कोर्स की अवधि 10 सप्ताह की होती है। इन 10 सप्ताह में प्रशिक्षणार्थियों को कठोर प्रशिक्षण के साथ-साथ विषम परिस्थितियों में चुनौतियों से निपटने के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार किया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न कौशलों के बारे प्रशिक्षण दिया जाता है, जैसे- स्लेंदरिंग, फायरिंग, आब्सकटिकल, स्वीमिंग इत्यादि। जो जवान सफलतापूर्वक इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं उन्हें हाई कमीशन, वीआईपी डयूटी, एनएसजी एवं दूसरे देशों में स्थित भारतीय उच्चायोग आदि डयूटियों में तैनात किया जाता है। पूर्व में भी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के कमांडो ने श्रीलंका, अफगानिस्तािन में भारतीय उच्चायोग में सफलतापूर्वक डयूटियां की है। कोर्स में कॉस्टेरबल राजेश कुमार सिंह 32वीं वाहिनी को बेस्ट फिजिकल ट्रेनिज, कॉस्टेमबल विजेन्द्रज सिंह 16वीं वाहिनी को बेस्ट फायरर, कॉस्टेाबल राजसिमान 15वीं वाहिनी को बेस्ट ऑउट डोर ट्रेनिज एवं कॉस्टेबल सुरजीत सिंह प्रथम वाहिनी को सर्वश्रेष्ठ कमांडों घोषित किया गया। श्री ईश्वेर सिंह दूहन महानिरीक्षक द्वारा सम्स्त विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मायनित किया। इस अवसर पर श्री ईश्वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक ने सभी प्रशिक्षार्णियों को कोर्स में सफल होने पर शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की, कि जो आपने उच्चर दर्जे का प्रशिक्षण प्राप्ते किया आप लोग अपनी यूनिट में भी अन्य पदाधिकारियों को लाभांवित करेगें।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

सुखदर्शनपुर में गौ अनुसंधान केंद्र स्थापित करने के कार्य शीघ्र होगा शुरू, सरकार ने आबंटित की भूमि- श्रवर्ण कुमार गर्ग*

*- प्रदेश की 558 पंजीकृत गउशालाओं को गौवंश के चारे के लिए दूसरी इंस्टालमेंट के रूप में 13 करोड़ 6 लाख 75 हजार 500 रुपये की राशि की जा चुकी है जारी*
*-अब साल में एक के बजाए दो बार जारी की जाती है यह ग्रांट, ताकि गउशालाओं में न रहे चारे की कमी*
*-गांय के गोबर से निर्मित पेंट, गमले और होली के रंग को भी किया प्रदर्शित*
*- होली पर गउशालाओं में गोबर से बनी लकड़ी और गोबर से बने रंग प्रयोग करने की करी अपील*

For Detailed News

पंचकूला, 15 मार्च- हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवर्ण कुमार गर्ग ने बताया कि गौ सेवा आयोग के माध्यम से सुखदर्शनपुर में गौ अनुसंधान केंद्र स्थापित करने के लिये राज्य सरकार द्वारा भूमि आबंटित कर दी गई हैं और शीघ्र ही यह केन्द्र स्थापित कर दिया जायेगा। इसके अलावा प्रदेश की 558 पंजीकृत गउशालाओं को गौवंश के चारे के लिए दूसरी इंस्टालमेंट के रूप में 13 करोड़ 6 लाख 75 हजार 500 रुपये की राशि जारी की जा चुकी है।  श्री श्रवर्ण कुमार गर्ग आज पंचकूला के सेक्टर-22 स्थित हरियाणा गौ सेवा आयोग के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के सचिव डाॅ. चिरंतन कादियान भी उपस्थित थे।  श्री गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गोपाष्टमी के पावन अवसर पर कामधेनु गौशाला पिंजौर में आयोजित कार्यक्रम में सुखदर्शनपुर में गौ अनुसंधान केन्द्र स्थापित करने की घोषणा की थी और अब इसके लिए भूमि भी आबंटित कर दी गई है। इसके लिए वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि इस अनुसंधान केन्द्र में गौवंश नस्ल सुधार के साथ-साथ गांय के गोबर व मूत्र पर अनुसंधान करके विभिन्न उत्पाद तैयार किए जाएंगे ताकि गउशालाओं को और स्वावलंबी बनाया जा सके।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा में गौ सेवा आयोग को एक नया जीवन दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले सरकार के कार्यकाल में गौ सेवा आयोग का गठन तो हुआ परंतु गौवंश के संवर्धन और संरक्षण पर कोई कार्य नहीं किया गया। वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही राज्य सरकार द्वारा हरियाणा गौ वंश संरक्षण एवं संवर्धन अधिनियम 2015 लागू किया गया, जिसके सकारात्मक परिणाम दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी अधिनियम के आधार पर राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय ‘काओ टास्क फोर्स’ का गठन किया गया, जिसने कार्य करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गौवंश के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में किए गए कार्यों के परिणामस्वरूप गौ हत्या पर अंकुश लगा है वहीं सड़कों पर लावारिस घूमने वाली गांयों की संख्या में भारी कमी आई है।  श्री गर्ग ने बताया कि प्रदेश में गउशालाओं को वर्ष में दो बार ग्रांट जारी की जाती है जबकि पूर्व में केवल एक बार ही ग्रांट दी जाती थी। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रदेश की 558 पंजीकृत गौशालाओं को गौवंश के चारे के लिए लगभग 14 करोड़ रूपए की ग्रांट जारी की गई थी और अब 1 मार्च से अब तक दूसरी ग्रांट के रूप में 13 करोड़ 6 लाख 75 हजार 500 रुपये की राशि जारी की जा चुकी है, जिसमें पंचकूला की 12 गउशालाओं के लिए 15 लाख 39 हजार 100 रूपए की राशि शामिल है।  उन्होंने बताया कि यह राशि सीधे गउशालाओं के खाते में जमा करवाई गई है और राशि मिलने से गउशालाओं में गौवंश के प्रयाप्त चारे की व्यवस्था सुनिश्चित होगी। इस अवसर पर उन्होंने गांय के गोबर से निर्मित पेंट, गमले और होली के रंग को भी प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि गोबर से बनाया गया पेंट पूरी तरह प्राकृतिक है और इसमें किसी भी प्रकार के कैमिकल का प्रयोग नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि वन विभाग ने गउशालाओं से गोबर से बने गमले खरीदने का निर्णय लिया है। गमलों में लगे पौधों को छह महीने तक जमीन में लगाया जाएगा। इन छह महीनों में यह गमले के साथ-साथ पौधों के लिए खाद का भी काम करेगा, जिससे पोलिथीन से पर्यावरण को होने वाले  नुकसान से बचाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस बार होली के पर्व पर गउ माता के गोबर से रंग तैयार किये गए है जो कैमिकल मुक्त है और इसके लगाने से त्वचा को कोई हानि नहीं होगी। इन रंगों में कई अन्य प्राकृतिक उत्पाद भी मिलाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सेंपल के रूप में कुछ गउशालाओं में यह रंग बनाए गए हैं और आने वाले दो-तीन वषों में प्रदेश की सभी गउशालाओं में यह हर्बल रंग तैया किए जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे होली पर गउशालाओं में गोबर से बनी लकड़ी का होलिका दहन में प्रयोग करें और गोबर से बने रंग खरीदें।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

*मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी की फसलों के पंजीकरण के लिए किसानों के लिए एक और मौका-उपायुक्त*

*-15 से 18 मार्च तक पोर्टल पुनः हुआ शुरू-उपायुक्त*                                                                                                                            *-किसान https://fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर स्वयं या अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर पर कर सकते हैं फसलों का पंजीकरण*
*-पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य*

For Detailed News

पंचकूला, 15 मार्च- जिला के वह किसान जिन्होंने अभी तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी रबी की फसलों का पंजीकरण नहीं करवाया है, उन्हें अंतिम अवसर प्रदान करते हुए पोर्टल पर 15 से 18 मार्च तक पुनः पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि से संबंधित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए रबी की फसलों का पंजीकरण ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण https://fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि फसलों का पंजीकरण करवाने के लिए आवेदक का परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है। रबी की फसलों का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाने से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 या विभागीय वेबसाईट https://fasal.haryana.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि फसलों का पंजीकरण करने के लिए किसान स्वयं या अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपनी फसल का पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा वे खण्ड तथा उपमण्डल स्तर पर कार्यरत कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करके भी अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकते हैं।        

https://propertyliquid.com/

उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिन किसानों ने अपनी रबी फसलों का अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया वे जल्द से जल्द मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण करवाएं ताकि वे कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के माध्यम से किसान हित में चलाई जा रही अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकें।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

अतिरिक्त उपायुक्त श्री आयुष सिन्हा ने भू-जल स्तर बढ़ाने व पानी का सदुपयोग करने को लेकर ली अधिकारियों की बैठक*

*-सभी अधिकारियों को भू-जल स्तर के बारे में जल्द एक्शन प्लान तैयार करने के दिये निर्देश*

*-योजना को सफल बनाने के लिये पंचायतों को भी किया जायेगा शामिल* 

For Detailed News


पंचकूला, 15 मार्च- अतिरिक्त उपायुक्त श्री आयुष सिन्हा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में भू-जल स्तर बढ़ाने व पानी का सदुपयोग करने को लेकर जिला जल संसाधन योजना से संबंधित बैठक हुई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिले के सभी ब्लाॅको में भू-जल स्तर के बारे में एक्शन प्लान बनाकर भेजें ताकि जल्द से जल्द उन पर कार्य करवाकर पानी की समस्या से निजात पाया जा सके। बैठक में हरियाणा वाटर रिसोर्सिस अथोरिटी के स्टेट कोर्डिनेटर एनके निझावन व  बिन्नी मुंजाल भी उपस्थित थे। हरियाणा वाटर रिसोर्सिस के स्टेट कोर्डिनेटर एनके निझावन व बिन्नी मुंजाल ने बैठक के दौरान जल संसाधन योजना की विस्तार से जानकारी व अपने सुझाव दिये।  अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि विभागों द्वारा भू-जल स्तर को बढ़ाने व पानी के सदुपयोग के दृष्टिगत जो योजनायें तैयार की जानी है। उसकी रिपोर्ट हरियाणा वाटर रिसोर्सिस को जल्द भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि पानी की महत्वता के बारे हमें स्वयं जागरूक होना है और दूसरों को भी जागरूक करना है। जल सुरक्षा योजना को सफल बनाने के लिये योजना में पंचायतों को भी शामिल किया जायेगा। इसके लिये सिंचाई विभाग व जिला कार्यान्वयन एजेंसी एमआरआई के सभी सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित करें। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ वीरेंद्र पूनिया, बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक, पशु पालन विभाग के उपनिदेशक अनिल बनवाला, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अमित राठी, सोय्ल कंजरवेशन अधिकारी राहुल एवं मत्स्य विभाग के अधिकारी मौजूद 

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

PU NSS UNIT & PU Hostels HOLD “CLEANLINESS DRIVE”

Chandigarh March 14, 2022

For Detailed News

A drive for cleanliness was organised by NSS,Panjab University in collaboration with Girls Hostel No. 1 and 2, International Hostel, Boys Hostel-1 & 2 as a part of celebration of the diamond jubilee i.e 75 years of independence. The event was organised by  Dr. Simran Preet, PO, NSS, Dr. Vivek Kumar, PO, NSS and Dr. Smita Sharma (Warden, GH-1) and Dr. Harjit Kaur (Warden, GH. -2). Dr. Nidhi from UICET also participated in the event. A large footfall of NSS volunteers and non-teaching staff was observed. The purpose of the drive was to dispose off biodegradable and non-biodegradable objects littering around in the vicinity of the hostels to avoid the siring/generation/foundation of  breeding beds for mosquitos. This activity has created awareness among NSS participants about the importance of waste segregation and  make students socially responsible and be more proactive in tackling environmental concerns. NSS team and hostel wardens motivated the participants to protect the environment from the plastic waste and to make these kinds of cleanliness activities a routine to keep their surroundings clean and green. The activity also encouraged students to be comfortable in cleaning public places as well. It was an inspiring event for all as everybody from teaching staff to non-teaching staff to students actively and enthusiastically participated in the drive making it a huge success.

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता ‘मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति’ के लिए कल 15 मार्च तक स्वीकार की जाएंगी प्रविष्टियां

-इस प्रतियोगिता का उद्देश्य क्राउडसोर्सिंग के माध्यम से लोकतंत्र में हर एक वोट के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना-जिला निर्वाचन अधिकारी

For Detailed News

पंचकूला, 14 मार्च- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि ‘मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति’ विषय पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के लिये आॅनलाइन माध्यम से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है।


उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत आम नागरिकों की लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उनके हुनर व रचनात्मकता को निखारने के उद्देश्य ‘मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति’ विषय पर एक राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता शुरू की है। इस प्रतियोगिता के लिये प्रविष्टियां आमंत्रित करने की अंतिम तिथि कल 15 मार्च निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी उन्होंने जिलावासियों से इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि भारत के चुनाव आयोग के ‘स्वीप’ (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) कार्यक्रम की यह राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता लोगों की प्रतिभा और रचनात्मकता को उजागर करने के साथ-साथ उनकी सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को भी मजबूत करती है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। इसका उद्देश्य क्राउडसोर्सिंग के माध्यम से लोकतंत्र में हर एक वोट के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना है।


पांच श्रेणियों में आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता


उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता पांच श्रेणियां में आयोजित की जाएगी, जिनमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक श्रेणी में एक ‘स्पेशल मेंशन’ श्रेणी के तहत भी नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। संस्थागत श्रेणी में चार स्पेशल मेंशन होंगे जबकि व्यावसायिक और एमेच्योर श्रेणी में तीन-तीन स्पेशल मेंशन होंगे। विभिन्न श्रेणियों में प्रविष्टियों पर निर्णय भारत के चुनाव आयोग द्वारा गठित एक जूरी द्वारा किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि आवेदकों की सुविधा के लिए प्रतियोगिता की वेबसाइट https://ecisveep.nic.in/contest/  पर प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश, नियम एवं शर्ते दी गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी कल 15 मार्च, 2022 तक अपनी प्रविष्टियों को विवरण के साथ मतदाता प्रतियोगिता @cci.gov.in  पर ईमेल कर सकते हैं। प्रतिभागियों को ईमेल में अपनी प्रतियोगिता और श्रेणी के बारे में स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा सरकार ने तहसीलों में बिक्री विलेखों (सेल डीड) के निष्पादन में जनता की सुविधा के लिये शुरू किया टोल फ्री नंबर -उपायुक्त महावीर कौशिक

-सरकार के इस निर्णय से तहसीलों में आयेगी और पारदर्शीता
-तहसील कार्यालयों में किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत टोल फ्री नंबर के माध्यम से की जा सकती है दर्ज-उपायुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 14 मार्च- हरियाणा सरकार के निर्णयानुसार विभिन्न प्रकार के बिक्री विलेखों (सेल डीड) के निष्पादन में जनता की सुविधा के लिये और तहसीलों में पारदर्शीता सुनिश्चित करने के लिये टोल फ्री नंबर 1800-180-2137 शुरू किया गया हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि यह टोल फ्री नंबर वित्तायुक्त, राजस्व एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव के कार्यालय में स्थापित किया गया है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि तहसील कार्यालयों में कार्य हेतू आने वाले लोगों को यदि किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत आती है तो वे इस नंबर पर काॅल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी नागरिक, तहसीलदार व नायब तहसीलदार कार्यालयों के बाहर बोर्ड भी लगवायें जायेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा के बारे में जागरूक हो सकें और लाभ भी उठा सकें।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

01 जनवरी 2014 से दिसंबर 2018 तक ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को एक और मौका देने का निर्णय-एच.सी. पंत*

-टोल फ्री नंबर 1912 पर सूचना देकर बिजली निगम से संबंधित समस्याओं का करवाएं समाधान

For Detailed News

पंचकुला 14 मार्च- बिजली निगम की ओर से ट्यूबवेल कनेक्शन लेने के इच्छुक किसानों को फीस भरने के लिए एक और मौका दिया जा रहा है।


परिचालन परिमंडल उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकुला के अधीक्षक अभियंता एच.सी.पंत ने बताया कि बिजली निगम के ट्यूबवेल कनेक्शन के उन आवेदकों को जिन्होंने 01 जनवरी 2014 से दिसंबर 2018 तक ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन किया था लेकिन डिमांड नोटिस की अनुपालना नहीं कर पाए थे, उन आवेदकों को एक और मौका देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि बिजली निगम कल 15 मार्च 2022 तक ऐसे सभी आवेदकों को रजिस्टर्ड नोटिस जारी करेगा।

https://propertyliquid.com/


टोल फ्री नंबर 1912 पर सूचना देकर बिजली निगम से संबंधित समस्याओं का करवाएं समाधान-


एच.सी.पंत ने बताया कि बिजली मीटर जलने, खराब मीटर को बदलवाने, बिल ठीक करवाने, बिजली बाधित होने की सूचना विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर दंे सकते हैं। इसके साथ ही जिला के निवासी मोबाइल नंबर 9888123472 या 9888123473 पर अपनी बिजली से सबंधित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन नंबरो पर भी शिकायत दर्ज करवाने पर प्राथमिकता के आधार पर उपभोक्ता की समस्या का समाधान किया जायेगा।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

Iconic Week Celebrations of Azadi Ka Amrit Mahotsav concludes at Panjab University

Chandigarh March 13, 2022

For Detailed News

NSS, Panjab University, Chandigarh in collaboration with UIET  organized a Cycle Rally to conclude the Iconic Week Celebrations of Azadi Ka Amrit Mahotsav. He purpose of the cycle rally was to stay healthy, stay happy shared Shankar Sehgal, NSS Programme Officer.  The cycle rally was attended by 40 participants alongwith Naveen Kumar,  Vivek Kumar, Lokesh Kumar, and Atul Kumar, Faculty members. Naveen Kumar, Programme Officer while delivering vote of thanks appreciated the efforts of  Rakesh Mohindra, Assistant Librarian, UBS  in smooth conduct of the event.

https://propertyliquid.com/