उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

MCC organizes Holi Milan Samaroh

For Detailed News

Chandigarh, March 17:- The Municipal Corporation Chandigarh organized Holi Milan Samaroh at Rose Club, Community Centre, Sector 16, Chandigarh in the evening.

Mrs. Sarbjit Kaur Dhillon, Mayor, Chandigarh was the chief guest during the programme. Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Sh. Sorabh Joshi, area councillor, other councilors, all senior officers of MCC attended the colorful programme.

While expressing her gratitude to the people of Chandigarh, city Mayor appealed that citizens may opt for dry colours to save water this time. She said that the festival marks spreading positivity and warmth amidst each other and this also holds true for the colleagues. She said that one can also aim to make the day special for their extended family at their workplace and all the councilors and officers of Municipal Corporation are our extended family members.

https://propertyliquid.com/

The Mayor said Holi festival also marks the advent to the spring season and signifies the end to all the negativities. She appealed to the citizens to celebrate this festival of Holi in a true spirit of amity, mutual love, goodwill and brotherhood.

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

*उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला स्तरीय सतर्कता सिमति और उपमंडल स्तरीय सतर्कता समिति पंचकूला व कालका का किया गठन* 

*- विभागों के विभिन्न कार्यों व गतिविधियों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने व प्रशासनिक तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया समितियों का गठन-उपायुक्त*
*- जिला स्तरीय सतर्कता समिति एक पखवाड़े में कम से कम एक बार और उपमंडल स्तरीय सर्तकता समिति सप्ताह में एक बार करेगी औचक निरीक्षण* 
*- समितियां सिविल कार्यों के निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता परीक्षण के लिए कर सकती हैं नमूने एकत्रित*

For Detailed News


पंचकूला 17 मार्च-  उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि विभागों के विभिन्न कार्यों व गतिविधियों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने व प्रशासनिक तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन व संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की जिला स्तरीय सतर्कता समिति और उपमंडल स्तरीय सतर्कता समिति पंचकूला व उपमंडल स्तरीय सतर्कता समिति कालका का गठन किया गया है।       

उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला व उपमण्डल स्तरीय सर्तकता समितियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री महावीर कौशिक ने बताया कि इन सतर्कता समितियों का गठन मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुपालना में किया गया है।        उन्होंने कहा कि ये समितियां विभागों के विभिन्न कार्यों या गतिविधियों का निरीक्षण/जांच कर प्रशासनिक तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए व्यवस्था और प्रक्रियाओं में सुधार के उपायों को अपनाने के उद्देश्य से त्रुटियों को कम करने के साथ-साथ भ्रष्टाचार को खत्म करने के उद्देश्य से निवारक सतर्कता बरतने पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय सतर्कता समिति एक पखवाड़े में कम से कम एक बार और उपमंडल स्तरीय सतर्कता समिति सप्ताह में कम से कम एक बार औचक निरीक्षण करेगी।     

  उन्होंने कहा कि समितियों के अध्यक्षों के पास औचक निरीक्षण के गंतव्य को गुप्त रखने का विशेषाधिकार होगा। उन्होंने कहा कि समितियां उचित प्रक्रिया और सभी संबंधित कानूनों, नियमों, विनियमों, निर्देशों को अपनाएंगी। इसके अलावा, निरीक्षण के दौरान सरकार के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। समितियों के अध्यक्ष यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सक्षम प्राधिकारी टीम के साथ रहे और कानून के तहत कार्रवाई करंे। उन्होंने कहा कि समितियां गुणवत्ता परीक्षण के लिए सिविल कार्यों के निरीक्षण के दौरान नमूने एकत्र कर सकती हैं। समितियों के अध्यक्षों के पास एकत्रित नमूनों को जांच के लिए भेजने के लिए प्रयोगशाला का चयन करने का अधिकार होगा। *ये अधिकारी होंगे समितियों के अध्यक्ष और सदस्य*       

उन्होंने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त, पंचकूला जिला स्तरीय सतर्कता समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि समिति के अन्य सदस्यों में डीएसपी राज्य सतर्कता ब्यूरो, पंचकूला श्री शरीफ सिंह, संबंधित विभाग का अधिकारी, उपायुक्त द्वारा नामित संबंधित विभाग के अलावा अन्य विभाग का कार्यकारी अभियंता और जिला परिषद पंचकूला का लेखा अधिकारी शामिल हैं।   

https://propertyliquid.com/

   

उन्होंने कहा कि उपमंडल अधिकारी (नागरिक), पंचकूला, उपमंडल स्तरीय सतर्कता समिति, पंचकूला के अध्यक्ष होंगे, वहीं समिति के अन्य सदस्यों में संबंधित विभाग का अधिकारी, उपायुक्त द्वारा नामित संबंधित विभाग के अलावा अन्य विभाग का उपमंडल अभियंता तथा डीआरडीए पंचकूला का लेखाकार शामिल हैं।  उन्होंने कहा कि इसी प्रकार उपमंडल अधिकारी (ना0), कालका उपमंडल स्तरीय सतर्कता समिति, कालका के अध्यक्ष होंगे। समिति के अन्य सदस्यों में संबंधित विभाग का अधिकारी, उपायुक्त द्वारा नामित संबंधित विभाग के अलावा अन्य विभाग का उपमण्डल अभियंता, तथा बीडीपीओ कार्यालय पिंजौर के लेखाकार शामिल हैं। *ये रहे बैठक में उपस्थित* इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री आयूष सिन्हा, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, यूएचबीवीएनएल के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर और एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता एनके पायल और एसडीओ अमित राठी और अशोक राणा तथा नगर निगम के एसडीओ सुमित मलिक भी उपस्थित थे।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

*मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए श्री गगनदीप सिंह ने जिला में रर्बन स्कीम के अंर्तगत खंड पिंजौर के अंर्तगत चल रहे कार्यों का* *औचक किया निरीक्षण* 

*-स्कूल, आंगनवाडी केंद्र, पंचायत घर, स्वास्थ्य केंद्र आदि सार्वजनिक स्थानों पर सफाई सुनिश्चित करने के दिये निर्देश*

For Detailed News


पंचकूला, 17 मार्च- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए श्री गगनदीप सिंह ने आज जिला में रर्बन स्कीम के अंर्तगत खंड पिंजौर के अंर्तगत चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वर्तमान में चल रहे तथा पूर्ण हो चुके कार्यों की भौतिक तथा गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पंचायती राज, पंचायत विभाग, स्वच्छता विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के काम प्राथमिकता से जल्दी ही पूर्ण किये जाये तथा उनकी सही प्रकार से निगरानी करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे स्कूल, आंगनवाडी केंद्र, पंचायत घर, स्वास्थ्य केंद्र आदि सार्वजनिक स्थानों पर सफाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में जितने भी सीएचसी व पीएचसी बने हुये है, वहां से निकलने वाले बायो-मैडिकल कचरे का सुरक्षित निपटान करवाना सुनिश्चित करें। सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त करें। जिले के सभी आंगनवाडी केंद्रों में भी साफ सफाई हो और महिलाओं द्वारा मासिक महामारी के दौरान उपयोग किये जाने वाले सेनिटरी नैपकिन पैडों का सही निपटान करने के लिये आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूहो की महिलाये मिलकर सामूहिक रूप से ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करें।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

Result July,2021/, September, 2021/ November,2021  (Golden Chance) & January, 2022

Chandigarh March 16, 2022

For Detailed News

This is to inform that the result of examination July,2021/, September,2021 / November, 2021 (Golden Chance) &  January 2022 of the following courses have been declared/made public today.

1.      Certificate Course in Elementary Sanskrit & Bhagvadgita (six months) Examination held in January, 2022

2.      B.E. (Mechanical) 2nd Semester (Golden Chance) Examination September, 2021

3.      B.Sc. Nursing (Four Year Annual System) 2nd Year Examination November, 2021

4.      Master of Arts Punjabi (Honours) 4th Semester Examination held in July, 2021

5.      B.E. (Electronics & Communication Engg.) 1st Semester Examination July, 2021

       The same can be seen at the respective Department/Colleges or Panjab University website.  

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

जिला नगर योजनाकार, पंचकूला द्वारा गांव मालपुर में अनाधिकृत रूप से बने हुए फार्म हाउस को गिराया

For Detailed News

पंचकूला, 16 मार्च- जिला नगर योजनाकार, पंचकूला द्वारा पैरीफेरी नियं़ित्रत क्षेत्र एक्ट अर्बन एरिया एक्ट में बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव मालपुर की राजस्व सम्पदा में अनाधिकृत रूप से बने हुए फार्म हाउस को जेसीबी द्वारा गिराया गया।


इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार, पंचकूला, श्रीमति प्रियम भारद्वाज व श्री जितेंद्र गिल, नायब तहसीलदार कालका बतौर ड्यूटी मौजूद रहे। इसके अतिरक्त जिला नगर योजनाकार (ई0) के कनिष्ठ अभियंता श्री दीपक कुमार व किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था।

https://propertyliquid.com/


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार, पंचकूला, श्रीमति प्रियम भारद्वाज ने बताया कि इस अवैध निर्माण को पहले नोटिस भी दिया गया था, लेकिन इस फार्म हाउस को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह बड़ी कार्यवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि जमीन की खरीद फरोख्त से पूर्व विभाग से अनुमति की जांच-पड़ताल जरूर करें, ताकि लोगांें की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो तथा अवैध निर्माण पर रोक लग सकेें।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने रबी-2022 की फसल की गिरदावरी की पड़ताल को लेकर जिला की चारो तहसीलों के कई गांवों का दौरा कर गिरदावरी की करी पड़ताल

For Detailed News

पंचकूला, 16 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने रबी-2022 की फसल की गिरदावरी की पड़ताल को लेकर जिला की चारो तहसीलों के कई गांवों का दौरा कर गिरदावरी की पड़ताल की।


सबसे पहले उपायुक्त ने पंचकूला के गांव बूंगा और मोरनी तहसील के गांव बलोटी में खड़ी गेहूं की फसल की गिरदावरी की पड़ताल की। पंचकूला के नायब तहसीलदार हरदेव सिंह और मोरनी की नायब तहसीलदार पूनम ने उपायुक्त को गिरदावरी की विस्तृत जानकारी दी । उपायुक्त ने मौके पर ही खसरे व दस्तावेजों से फसल का मिलान किया। इसके पश्चात उपायुक्त ने बरावला के गांव टाबर, रायपुररानी के गांव सरकपुर और कालका के गांव खेड़ा में जाकर भी रबी की फसलों की गिरदावरी की पड़ताल की तथा दस्तावेजों से मिलान किया।

https://propertyliquid.com/


इसके उपरांत उपायुक्त ने कालका एसडीएम ऑफिस, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर तथा कालका तहसील कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण कर रिकार्ड चेक किया।
इस अवसर पर एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, तहसीलदार विक्रम सिंगला, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी मार्टिना महाजन, पटवारी, कानूगो तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति एवं विभिन्न स्तरों पर फाईलों के लंबित व विसंगतियों के निरीक्षण के लिए विभिन्न अधिकारियों की टीमों का किया गठन

-अधिकारी सप्ताह में कम से कम एक बार उन्हें आवंटित क्षेत्रों या कार्यालयों का निरीक्षण कर उपायुक्त को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे

For Detailed News


 
पंचकूला 16 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति एवं विभिन्न स्तरों पर फाईलों के लंबित व विसंगतियों के निरीक्षण के लिए विभिन्न अधिकारियों की टीमों का गठन किया है।


ये अधिकारी सप्ताह में कम से कम एक बार उन्हें आबंटित किए गए  कार्यालयों व क्षेत्रों का निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट उपायुक्त को प्रस्तुत करेंगे।


उपायुक्त के आदेशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला को उपमंडल अधिकारी (ना0) पंचकूला/कालका के कार्यालय, डीईटीसी (सेल्ज़), डीईटीसी (आबकारी), सचिव, आरटीए, जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक, नागरिक अस्पताल सेक्टर -6 और जिले के सभी पेट्रोल पंप आबंटित किये गए हैं।


उपमंडल अधिकारी (ना0) पंचकूला और कालका को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में सभी कार्यालयों के साथ-साथ ईंट भट्टों, खनन, स्कूलों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) के निरीक्षण का कार्य सौंपा गया है। इसी प्रकार मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, पंचकूला को समस्त खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय, समस्त आंगनबाडी केन्द्र एवं समस्त सीडीपीओ कार्यालयों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

https://propertyliquid.com/


इसके साथ-साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के संपदा अधिकारी को सभी जिला स्तरीय एचएसवीपी कार्यालय एवं संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, पंचकूला को सभी जिला स्तरीय नगर निगम कार्यालय आवंटित किए गए हैं। नगराधीश, पंचकूला को डीसी कार्यालय और पुराने व नये लघु सचिवालय में स्थित सभी कार्यालयों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

राज्य युवा आयोग हरियाणा के चेयरमैन मुकेश गोड़ ने नेशनल यूथ अवार्डिज के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, जल संरक्षण, नशा मुक्ति तथा स्वच्छता अभियान से संबंधित मुद्दों पर काम करने के लिए यूथ अवार्डिज को वाॅल्ंिटयर नियुक्त किया गया

For Detailed News

पंचकूला, 16 मार्च- राज्य युवा आयोग हरियाणा के चेयरमैन मुकेश गोड़ की अध्यक्षता में नेशनल यूथ अवार्डिज के साथ खेल निदेशालय, सेक्टर 3 पंचकूला के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रदेश में जनजागरण अभियान चलाने और राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय यूथ अवार्डीज के पहचान पत्र बनाने के संबंध में निर्णय लिया गया।


बैठक में नेशनल यूथ अवार्डीज तथा स्टेट यूथ अवार्डीज द्वारा समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रदेश में जनजागरण अभियान चलाने का संकल्प लिया गया।


इन खिलाड़ियों को किया गया वालंटियर नियुक्त-

https://propertyliquid.com/


बैठक में पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, जल संरक्षण, नशा मुक्ति तथा स्वच्छता अभियान से संबंधित मुद्दों पर काम करने के लिए टीमों का गठन किया गया तथा वालंटियर नियुक्त किए गए। पर्यावरण संरक्षण के लिए करनाल के प्रदीप मैहला को वालंटियर नियुक्त किया गया जबकि महिला सशक्तिकरण के लिए अंबाला की रेखा तथा रूचि व गुरूग्राम की ममता को वालंटियर नियुक्त किया गया। इसी प्रकार जल संरक्षण की दिशा सिरसा के डॉ. बलदेव तथा फूलकुमार को वालंटियर नियुक्त किया गया जबकि नशा मुक्ति के लिए जींद के सत्यवान व कुरूक्षेत्र की गुरमिंदर को तथा स्वच्छता अभियान के लिए करनाल के राजीव कुमार शर्मा, जींद के सुभाष ढिगाना व करनाल के मामुराम को वालंटियर के तौर पर यह जिम्मेदारी दी गई है।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोट में 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिये कोर्बवैक्स (Corbevax) टीकाकरण का किया शुभारंभ

-छठें चरण में 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिये की गई टीकाकरण अभियान की शुरूआत
-राज्यपाल ने कोविड टीकाकरण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा वर्कर और नर्सिंग स्टाफ को किया सम्मानित
– हरियाणा में अब तक 4.14 करोड़ से भी अधिक कोरोना डोज़ दी जा चुकी है जोकि राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है-राज्यपाल  

For Detailed News

पंचकूला, 16 मार्च- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोट से कोविड टीकाकरण के छठें चरण के तहत 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिये कोर्बवैक्स (Corbevax) टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। राज्यपाल की उपस्थिति में स्वास्थ्य कर्मीयों द्वारा बच्चों को कोर्बवैक्स की डोज दी गई।


इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा और उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।


राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर शुभकामनायें देते हुये श्री दत्तात्रेय ने कहा कि डाॅक्टर, पैरामैडिकल स्टाफ, आशा वर्कर और अन्य स्वास्थ्य कर्मीयों की मेहनत और प्रतिबद्धता से ही देश और प्रदेश में सभी टीकाकरण अभियान सफल हो पाये है। उन्होंने कहा कि आज के समय में गंभीर बीमारियों से बचाव के लिये टीकाकरण बेहद जरूरी हैं, विशेषकर गर्भवती माताओं व नए जन्में बच्चों के लिए यह नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत टीकाकरण होने से स्वस्थ बच्चे पैदा होंगे। इससे मजबूत भारत का निर्माण होगा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का स्वस्थ भारत का सपना भी साकार होगा।


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और स्वास्थ्य विभाग की मेहनत के फलस्वरूप भारत में कोविड-19 टीकाकरण की सफलता की चर्चा पूरे विश्व में है। लोगों को स्वदेशी वैक्सीन कोविशील्ड और को-वैक्सीन की 181 करोड़ से भी अधिक डोज देकर देश को कोरोना महामारी से सुरक्षित किया है। उन्होंने कहा कि 98 करोड़ से भी अधिक पहली और 82 करोड़ दूसरी डोज़ दी गई है। इसी तरह 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों को 5.70 करोड़ डोज़ दी जा चुकी है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ऐतिहातन डोज़ भी दी जा रही है।

https://propertyliquid.com/


राज्यपाल ने टीकाकरण में हरियाणा द्वारा और आगे बढ कर कार्य करने के लिये प्रदेश सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अब तक 4.14 करोड़ से भी अधिक कोरोना रोधी डोज़ दी जा चुकी है जोकि राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है।


उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों व डाॅक्टरों ने जिस तीव्र गति से कोरोना वैक्सीन का अनुसंधान व निर्माण किया है, उसी की बदौलत हम महामारी से बच पाए हैं। हमने अपने देश को तो सुरक्षित किया ही है दुनिया के 90 से भी अधिक देशों को वैक्सीन भेजी है। उन्होंने कहा कि अब 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोर्बवैक्स नामक कोरोना रोधी वैक्सीन तैयार की है।


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि भारत में पहले भी पोलियो-रोधी टीकाकरण व अन्य टीकाकरण अभियान शत प्रतिशत सफल रहे हैं। उन्होंने डाॅक्टरों, स्वास्थ कर्मचारियों और आमजन से अपील की है कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की गति को बढाएं और सुनिश्चित करें कि सभी गर्भवती माताओं और नए जन्में बच्चांे का शत प्रतिशत टीकाकरण हो, जिससे एक स्वस्थ भारत का निर्माण होगा।


इससे पूर्व श्री दत्तात्रेय ने कोविड टीकाकरण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा वर्कर और नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित किया।


इससे पूर्व संबोधित करते हुये स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा सरकार टीकाकरण के प्रति सजग है। दो वर्षों से स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टर, पैरा मैडिकल और अन्य कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी के प्रबंधन में अहम योगदान दिया है, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर सहराया गया हैं। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण के साथ साथ यह भी सुनिश्चित किया गया है कि महिलाओं व नवजात बच्चों का नियमित टीकाकरण प्रभावित ना हो। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान हरियाणा में कभी भी ओपीडी को बंद नहीं किया गया। अगर किसी कारणवश कहीं ओपीडी को बंद किया गया तो वहां पर मोबाईल ओपीडी की व्यवस्था की गई ताकि अन्य बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाई जा सके।
महानिदेशक स्वास्थ्य सेवायें डाॅ. वीना सिंह ने 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए पंचकूला में टीकाकरण अभियान की शुरूआत करने के लिये राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय का धन्यवाद किया।
सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार ने बताया कि आज से शुरू हुये इस टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिला में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 25 हजार बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गयाा हैं। उन्होंने बताया कि 28 दिन के अंतराल पर दूसरी डोज लगाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला की शत प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-टीकाकरण की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, डिप्टी सिविल सर्जन मीनू सासन, गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया, डाॅ विकास गुप्ता, डाॅ स्नेह, आशा वर्कर व नर्सिंग स्टाफ सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

IGNOU extends Admission up to 25th March, 2022

For Detailed News

The Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date of submission of online Fresh admission and Re-Registration of all Masters & Bachelor programmes up to 25th March, 2022 for the January – 2022 session. This extension of last date shall not apply to Certificate, Semester-based, Diploma & PG Diploma, i.e., MP, MPB, PGDMM, PGDFM, PGDHRM, PGDOM, PGDFMP, DBPOFA, PGDIS, MCA, BCA etc. and all Certificate and Awareness programmes of 6 months duration or less.  Details of the IGNOU academic programmes for the January, 2022 session can be accessed from the link https://ignouadmission.samarth.edu.in/. The prospective learners can apply for Masters/Bachelor/Diploma/Certificate programmes of the University on the official website, informed The Sr. Regional Director of IGNOU Regional centre Chandigarh Dr. A. K. Dimri. Last date of submission of ‘online’ admission form for the January session was earlier fixed for March, 15. 

https://propertyliquid.com/

For all those candidates, who have been planning to get admission in any of the IGNOU courses can apply for the same online. Firstly the candidate has to register themselves (if not registered) on the official website i.e https://ignouadmission.samarth.edu.in/. Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the application form for the admission in the January session at Indira Gandhi National Open University for 2022. Also, before filling up the IGNOU admission form, candidates must go through the general instructions, eligibility criteria, fee details, duration, etc. on the official website. Applicants can also download the complete details of the programmes from the IGNOU website.