Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

केंद्रीय वाणिज्य विभाग के निदेशक आलोक मालवीय ने जल शक्ति अभियान के तहत किये गए कार्यो की करी समीक्षा

पानी के टैंकरों की समस्या को खत्म करने के लिए जल भ्ंाडारण संरचनाओं के निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 18 मई- केंद्रीय वाणिज्य विभाग के निदेशक श्री आलोक मालवीय आज जिला पंचकूला में जल शक्ति अभियान के तहत किये गए कार्यो की समीक्षा करने के लिए पंचकूला पहुंचे और जिला पंचकूला के मोरनी ब्लाक में जल शक्ति अभियान के तहत किये गए कार्यो का निरिक्षण किया।


उन्होने पानी के टैंकरों की समस्या को खतम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा जल भ्ंाडारण संरचनाओं के निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए । श्री आलोक मालवीय ने  शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा सैक्टर -20, में बनाये गए एसटीपी का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होने पौधारोपण भी किया।


उन्होने रायपुरानी खण्ड में विभिन्न विभागों द्वारा निर्मित रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम का भी दौरा किया। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री अनुराग गोयल ने श्री आलोक मालवीय को जिला पंचकूला स्थित विभिन्न कार्य स्थलों का दौरा भी करवाया।  


श्री आलोक मालवीय ने उपायुक्त डाॅ प्रियंका सोनी, श्री गगनदीप, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद पंचकूला तथा श्री अनुराग गोयल, कार्यकारी अभियंता, सिंचाई विभाग द्वारा जिला पंचकूला में किए गए कार्येा की प्रशंसा की।

https://propertyliquid.com/

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

आयुष विभाग द्वारा विश्व हाईपरटैंशन दिवस  पर राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय-कम-पंचकर्म केन्द्र सेक्टर-9, पंचकूला में कैम्प का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 17 मई- आयुष विभाग, जिला पंचकूला द्वारा डा. दिलीप कुमार मिश्रा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पंचकूला की अध्यक्षता में विश्व हाईपरटैंशन दिवस  पर राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय-कम-पंचकर्म केन्द्र सेक्टर-9, पंचकूला में कैम्प का आयोजन किया गया।


इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त, पंचकूला श्रीमती वर्षा खांगवाल, ने परंपरागत द्वीप प्रज्वलित कर किया।


उन्होनें अपने संबोधन में इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा किऐसे कार्यक्रम बडे स्तर पर मनाए जाने चाहिए ताकि जनसाधरण को आयुष चिकित्सा पद्वतियों के लाभों के बारे में जानकारी व जागरूक किया जा सके।
इस अवसर पर डा0 सांतवना शर्मा, ए0एम0ओ0 व डा0 यामिनी, पंचकर्म विशेषज्ञा ने उच्चरक्तचाप सेे बचाव के लिए खान-पान में बदलाव, योग-ध्यान, प्राणायाम, दिनचर्या आदि के बारे में लोगो को व्याख्यान दिया।
इसी क्रम में निःशुल्क चिकित्सा कैम्प में आयुष विभाग के चिकित्सकों डा0 नीरज, ए0एम0ओ0, डा0 रिधि, ए0एम0ओ0, डा0 नमिता, ए0एम0ओ0 व डा0 चित्रलेखा, ए0एम0ओ0 एवं डा0 शिल्पा, एच0एम0ओ0 द्वारा लगभग 264 रोगियों की बी0पी0 की जांच की गई। कैम्प में जनसाधरण की बी.पी. की जांच करते हुए मुफ्त दवाईयों का वितरण किया गया। कैम्प में रितू मित्तल, योग विषेशज्ञा, अंजली, योग प्रशिक्षक व रविन्द्र योग सहायक द्वारा हाईपरटैशन से बचाव के लिए उचित योगासन करने के बारे में जानकारी दी व योगाभ्यास भी करवाया गया।

https://propertyliquid.com/

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

उपायुक्त ने जिला स्तरीय मलेरिया वर्किंग कमेटी की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

डेंगू से बचाव के लिए अपने आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें- उपायुक्त

जिन क्षेत्रों में डेंगू व मेलेरिया के मच्छर अधिक पनपने की संभावना है वहां पर की जाए नियमित फाॅगिंग

For Detailed

 पंचकूला, 17 मई- उपायुक्त डाॅ प्रियंका सोनी ने आज लघु सचिवालय के सभागार में मलेरिया वर्किंग कमेटी की आयेजित बैठक की अध्यक्षता की तथा संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।


     उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मलेरिया संभावित क्षेत्रों में डेडिकेटिड टीमो को नियुक्त करने के साथ साथ पानी की प्रयाप्त सप्लाई सुनिश्चित की जाए ताकि लोगों को पानी स्टोर न करना पड़े। उन्होने कहा कि लारवा बनने का मुख्य कारण पानी की स्टोरेज है। उन्होनें कहा कि  लोगों को घरों में पानी न इक्कठा करने के लिए जागरूक किया जाए । इसके अलावा  जिन क्षेत्रों में डेंगू व मेलेरिया के मच्छर अधिक पनपने की संभावना है वहां पर नियमित चैकिंग की जाए तथा पानी के सैंपल लिए जाएं। साथ ही  उन क्षेत्रों में सप्ताह  में एक बार फाॅगिंग करवाई जाए ताकि मच्छरों को खतम किया जा सके।


    उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि प्रतिदिन सुबह प्रार्थना सभा के समय स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें ताकि वे आगे अपने अभिभावकों को भी जागरूक कर सकें। इसके अलावा स्थानीय डाॅक्टरों को स्कूल में आमंत्रित किया जाए जंहा वे बच्चों को डूज एण्ड डांटस के बारे में बेहतर तरीके से बता सकें।


    उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा की  वे अपने कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को प्रेरित करें कि वे अपने आसपास तथा घरों में स्वच्छता बनाए रखें और पानी इकट्ठा न होने दें ताकि डेंगू व मलेरिया को पनपने से रोका जा सके।


    उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे डेंगू से बचाव के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए अपने आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें और यदि कहीं पानी इकट्ठा हुआ हो तो उस स्थान को मिट्टी से भर दें या उसमें जला हुआ अथवा मिट्टी का तेल डाल दें। इसके अलावा सोते समय शरीर को ढक कर सोयें अथवा मच्छरदानी या मच्छर भगाने वाली दवाई का प्रयोग करें और पूरी बाजू के कपड़े पहनें। उन्होंने बताया कि घरों के कूलर, होदी, टैंकी, पानी के बर्तनों को सप्ताह में एक बार खाली करके सुखाकर व पोंछ कर ही ताजा पानी डालें क्योंकि पुराने पानी में ही मलेरिया व डेंगू का मच्छर पनपता है। घर के आंगन व छत पर टूटा-फूटा सामान, टिन, कैन, पुराने टायर, गमले व मटकों इत्यादि को न रखें क्योंकि इनमें पानी रूक जाता है और उस पानी में डेंगू मलेरिया का मच्छर पनपता है। इसके अलावा कूलर को साफ कपड़े से सुखा कर ही भरें और बुखार होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाएं।


    इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार, डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ मीनू सासन, डा सुरेश, डा राजीव नरवाल, डा राजेश खयालिया, डब्लयूएचओ से एसएमओ शिवानी गुप्ता सहित स्वास्थ्य तथा अन्य विभागों के संबंधित कर्मचारी व अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला की 12वीं की छात्रा हिमांशी के निवास पर पहुंच कर दी बधाई एवं शुभकामनाएं

– हिमांशी ने 12वीं कक्षा के काॅमर्स संकाय में टाॅप कर जिला और प्रदेश का नाम किया रोशन-ज्ञानचंद गुप्ता

-श्री गुप्ता ने बेटी की उपलब्धि से गदगद होकर हिमांशी को अपनी ओर से 11 हजार रूपए का चैक ईनाम स्वरूप किया भेंट

-कहा-पैसे के अभाव मे बेटी की शिक्षा नहीं रूकने दी जाएगी

इससे पहले भी कई मौकों पर श्री गुप्ता ने होनहार बेटियों को  लैपटाॅप और अन्य सहायता उपलब्ध करवा कर उनका हौसला बढाया है

For Detailed

पंचकूला, 17 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला की 12वीं की छात्रा हिमांशी के गांव कामी स्थित निवास पर पहुंच कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी और मिठाई खिला कर खुशी सांझा की।

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कल जारी नतीजों में हिमांशी ने 12वीं कक्षा के काॅमर्स संकाय में 98.8 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला में टाॅप किया है वहीं पूरे प्रदेश में वे चैथे स्थान पर रही।

बेटी की इस उपलब्धि से गदगद विधानसभा अध्यक्ष ने हिमांशी को अपनी ओर से 11 हजार रूपए का चैक ईनाम स्वरूप भेंट किया। उन्होंने हिमांशी का हौसला बढाते हुए उनकी उच्च शिक्षा के लिए हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पैसे के अभाव में उनकी पढाई नहीं रूकने दी जाएगी। इससे पहले भी कई मौकों पर श्री गुप्ता ने जिला की होनहार बेटियों को शिक्षा के लिए लैपटाॅप और अन्य सहायता उपलब्ध करवा कर उनका हौसला बढाया है।

श्री गुप्ता ने कहा कि हिमांशी ने 12वीं में टाॅप कर अपने गांव और जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि आज हिमांशी के माता-पिता के साथ-साथ पूरे जिले को उस पर गर्व है। श्री गुप्ता ने कहा कि एक साधारण परिवार से होते हुए भी इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना यह दर्शाता है कि मेहतन और दृढ़ इच्छा से कोई भी लक्षय हासिल किया जा सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि हिमांशी के इस प्रदर्शन से दूसरे विद्यार्थी भी प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज बेटियां बेटों से हर क्षेत्र में आगे निकल रही हैं, चाहे शिक्षा हो, खेल, विज्ञान, हर क्षेत्र में बेटियों ने अपना लोहा मनवाया है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे अपने बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करें ताकि वे आगे चल कर देश के नव निर्माण में अपना योगदान दे सकें।

इस अवसर पर  श्री गुप्ता ने बरवाला कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसीपल और अन्य स्टाफ को भी हिमांशी की इस उपब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि  राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला के नये भवन का कार्य शीघ्र पूरा होगा और 1 जुलाई 2023 से कक्षाएं आरंभ हो जाएंगी। उन्होंने मौके पर ही लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) के कार्यकारी अभियंता से दूरभाष पर बात की और उन्हें भवन का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिये।

हिमांशी  ने कहा कि वे इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को देती हैं। उन्होंने श्री गुप्ता को बताया कि वे आगे सीए की पढाई करना चाहती हैं। उन्हें जब भी समय मिलता है वे अपने गांव के बच्चों को पढाती हैं ताकि वे भी अच्छा प्रदर्शन कर अपने गांव और जिला का नाम रोशन कर सकें। हिमांशी एक साधारण परिवार से संबंध रखती हैं। उनके पिता एक फैक्ट्री में काम करते हैं और माता ग्रहणी हैं।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला की प्रिंसीपल रेनु गुप्ता, सुनीता, बीजेपी के जिला महामंत्री विरेन्द्र राणा, बरवाला मण्डल अध्यक्ष गौतम राणा, मार्किट कमेटी के पूर्व प्रधान अशोक शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

राजा राममोहन रॉय की 250वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला पुस्तकालय द्वारा पंचकूला में रैली का किया गया आयोजन

For Detailed

राजा राममोहन रॉय की जीवनी के बारे में बच्चों को किया गया जागरुक

पंचकूला, 16 मई- राजा राममोहन रॉय की 250वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज जिला पुस्तकालय द्वारा पंचकूला में रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में 5 विभिन्न  राजकीय स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें  सैक्टर- 6, 7, 12ए, 15 व 20 के 50-50 बच्चों ने बड़े जोर शोर से हिस्सा लिया।


इस रैली में जिला पुस्तकालय पंचकूला के स्टाॅफ, उप निदेशक नीता समाघ तथा राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-1 की प्राचार्या बबीता वर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर सविता राणा  ने भी हिस्सा लिया। इस रैली की शुरुआत निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के सैक्टर-5  स्थित कार्यालय से की गई।


रैली का  शुभारम्भ राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-1 की प्राचार्या ने  हरी झण्डी दिखाकर किया। सैक्टर -5 से शुरू हुई यह रैली सैक्टर -2 से होती हुई राजकीय महाविद्यालय सैक्टर -1 में पहुंची।


इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर सविता राणा  व प्राचार्या द्वारा राजा राममोहन राॅय की जीवनी के बारे में बच्चों को जागरुक किया गया। उन्होने  बताया कि कैसे इस देश से सती प्रथा का अन्त हुआ तथा बाल विवाह पर  रोक लगाई गई। उन्होने महिला सशक्तिकरण के बारे में भी बच्चों को अवगत करवाया।

https://propertyliquid.com/

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने प्रदेश में गौशालाओं को मौसमी सुखा चारा खरीदने के लिए लगभग 35 करोड रुपये की विशेष त्वरित अनुदान राशि जारी करने के लिये जताया मुख्यमंत्री का आभार

आयोग के अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार गर्ग ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी

एक विशेष अभियान चलाकर आगामी 6 महीने में बेसहारा गौवंश का गौशालाओं में किया जायेगा पुर्नवास-श्री गर्ग

स्वैच्छिक रूप से बेसहारा गौवंश को अपनी गौशाला में आश्रय देने वाली गौशालाओं को दिया जायेगा विशेष अनुदान

For Detailed

पंचकूला, 16 मई – हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार गर्ग ने वित्त वर्ष 2023-24 में अनुदान राशि में ढाई गुणा बढ़ौतरी कर प्रदेश की 546 गौशालाओं को मौसमी सुखा चारा (तूडा/भूसा) खरीदने के लिए पहली किस्त के रूप में लगभग 35 करोड रुपये की विशेष त्वरित अनुदान राशि जारी करने के लिये मुख्यमंत्री श्री मनोहर  लाल का आभार व्यक्त किया है।


श्री श्रवण कुमार गर्ग आज सेक्टर-22 स्थित गौसेवा आयोग के कार्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।


उन्होंने बताया कि इन गौशालाओं में 4,54,169 गौवंश है। बाकि बची गौशालाओं को भी सरल पोर्टल पर आवेदन पंजीकरण होने उपरांत अनुदान शीघ्र ही जारी कर दी जायेगी। यह अनुदान राशि गौशाला में अनुत्पादक गौवंश के प्रतिशत के आधार पर प्रति गौवंश की दर से दी जाएगी। केवल नंदी वाली गौशाला में 1250 रुपये प्रति गौवंश वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी। इसी प्रकार शत प्रतिशत अनुत्पादक गौवंश वाली गौशाला को 1000 रुपये प्रति गौवंश, 99-76 प्रतिशत वाली गौशाला को 750 रुपये, 75-51 प्रतिशत वाली गौशाला को 500 रुपये और 50-33 प्रतिशत वाली गौशाला को 250 रुपये प्रति गौवंश वित्तीय सहायता दी जायेगी।


श्री गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश की सभी गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये हरियाणा गौ सेवा आयोग को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट राशि 40 करोड रूपये से बढकर 456 करोड रूपये का प्रावधान किया है। वर्तमान में प्रदेश की 635 गौशालाएं हरियाणा गौ सेवा आयोग से पंजीकृत हैं।


 उन्होंने बताया कि ’गौशाला एवं गोसदन’ योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 की चारा अनुदान की दूसरी किस्त देने की प्रक्रिया सरल पोर्टल के माध्यम से जनवरी, 2023 में शुरू की गई थी, जिसके अनुसार प्रदेश की 546 गौशालाओं का सरल पोर्टल पर आवेदन मंजूर किया गया था। तदानुसार मार्च, 2023 में 14 करोड रूपये की राशि इन गौशालाओं के लिए मंजूर की गई। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 253 गौशालायें जोकि प्रशासनिक कारणवश चारा अनुदान की दूसरी किस्त की राशि से वंचित रह गई थी, इन गौशालाओं को 6,42,77,600 रुपये की राशि संबंधित जिला उपनिदेशक पशु पालन डेयरिंग विभाग के माध्यम से शीघ्र ही वितरित कर दी जायेगी।


उन्होंने बताया कि हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा प्राप्त बजट का उपयोग न केवल राज्य में पंजीकृत 635 गौशालाओं में पल रहे 5 लाख गौवंश का पालन पोषण करने हेतु किया जाएगा, बल्कि इसका सदउपयोग राज्य में सडकों पर घूम रहे बेसहारा गौवंश के पूर्नवास करने के लिये भी किया जाएगा। शीघ्र ही बेसहारा गौवंश के पुर्नवास हेतु एक योजना बनाकर, बेसहारा गौवंश को एक अभियान के तहत राज्य का गौशालाओं मे पूर्नवास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि  अगर जरूरत पडी तो इसके लिए चिन्हित स्थानों पर बडे बडे गौवन भी बनाये जाएंगे। इन गौवंन में बेसहारा गौवंश का प्राकृतिक रूप से पालन पोषण किया जाएगा। पुर्नवास का यह कार्य  आगामी 6 महीने में पूरा कर लिया जाएगा, जो गौशालायें स्वैच्छिक रूप से बेसहारा गौवंश को अपनी गौशाला में आश्रय देने का कार्य करेंगी, उन्हें इसके लिए विशेष अनुदान भी दिया जाएगा।
इस अवसर पर हरियाणा गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष श्री पूर्णमल यादव, सलाहकार डाॅ जेएल द्विवेदी और पशु चिकित्सक डाॅ वीवी सुनेजा भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

उपायुक्त ने अवैध अतिक्रमण को रोकने और अनाधिकृत कालोनियों के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक की करी अध्यक्षता

अधिकारी सुनिश्चित करें कि अवैध अतिक्रमण हटाने के बाद पुनः अतिक्रमण ना हो- उपायुक्त *

अप्रैल माह में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध जारी किये गये नोटिस, डैमोलेशन ड्राईव व एफआईआर की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 16 मई-               उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने आज जिला सचिवालय के सभागार में अवैध अतिक्रमण को रोकने और अनाधिकृत कालोनियों के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने संबंधित  अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला में अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ साथ यह भी सुनिश्चित किया जाये कि वहां पुनः किसी प्रकार का अतिक्रमण ना हो।


बैठक में एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा और एसीपी किशोरी लाल भी उपस्थित थे।


     उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि संबंधित एसएचओ अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में पैनी नजर रखें और सुनिश्चित करें कि जहां अवैध ढांचे/काॅलोनियों को गिराया गया है वहां बिना पूर्व अनुमति के दोबारा किसी प्रकार का निर्माण ना हो। उन्होंने जिला नगर योजनाकार को ऐसे ढांचो/काॅलोनियों की सूची पुलिस विभाग से सांझा करने के निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) के कार्यकारी अभियंताओं को नियंत्रित क्षेत्रों के बाहर शैड्यूल रोडस के साथ-साथ 30 मीटर के प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाही करने व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
उपायुक्त ने जिला नगर योजनाकार को अप्रैल माह में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध जारी किये गये नोटिस, डैमोलेशन ड्राईव व एफआईआर की रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने में किसी प्रकार की देरी ना करें। उन्होंने कहा कि जिला नगर योजनाकार कार्यालय और पुलिस विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें ताकि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके।


बैठक में जिला नगर योजनाकार जयदीप ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि अप्रैल माह में 6 डैमोलेशन ड्राईव चलाई गई और सभी में बिना किसी रूकावट के सफलतापूर्वक कार्रवाही की गई। उन्होंने बताया कि कार्यालय द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाही जारी रहेगी।  


     इस अवसर पर जिला अर्टोनी कार्यालय से रितु सिंह, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) चंडीगढ के कार्यकारी अभियंता अरूण सिहंमर, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कार्यकारी अभियंता एमजी जिंदल, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) के एसडीई अनिल कंबोज, यूएचबीएन बरवाला के एसडीओ आशीष चैपड़ा सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

विश्व हाईपरटैंशन दिवस के अवसर पर 17 मई को राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय-कम-पंचकर्म केन्द्र सेक्टर-9 में शिविर का किया जाएगा आयोजन*

For Detailed

पंचकूला, 16 मई- आयुष विभाग, जिला पंचकूला द्वारा कल 17 मई को विश्व हाईपरटैंशन दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय-कम-पंचकर्म केन्द्र सेक्टर-9, पंचकूला में प्रातः 08:00 बजे से 02:00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डा. दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पंचकूला ने बताया कि इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमति वर्षा खांगवाल मुख्य अथिति के रूप में सम्मिलित होंगी।
उन्होंने बताया कि विश्व हाईपरटैंशन दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय सैक्टर-9 में आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा जनसाधारण को सेमीनार के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर एक निःशुल्क चिकित्सा कैम्प के साथ-साथ योग व प्राणायाम के बारे में आयुष विभाग, पंचकूला के योग प्रशिक्षकों द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

उपायुक्त ने पतंग उड़ाने के लिये चाइनीज मांझा सहित नायलोन, प्लास्टिक और अन्य सिंथेटिक सामग्री से बने धागों पर पूर्ण प्रतिबंध के दृष्टिगत जारी किये आदेश

डीसी ने एसडीएम पंचकुला और कालका को शिकायत दर्ज करने और कार्रवाई करने के लिए किया अधिकृत

पतंग उड़ाने की अनुमति नुकीले/धातु के कांच के घटकों से मुक्त केवल सूती धागे के साथ ही होगी – डॉ प्रियंका सोनी

For Detailed

पंचकूला 16 मई- उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने हरियाणा में चायनिज मांजा सहित नायलोन, प्लास्टिक और अन्य सिंथेटिक सामग्री से बने धागों की बिक्री, उत्पादन, भंडारण, आपूर्ति, आयात और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध के मद्देनजर जिला में एसडीएम पंचकूला व कालका को इस संबंध में शिकायत दर्ज करने और कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया है।


उपायुक्त द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अतिरिक्त मुख्य सचिव, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग, हरियाणा पंचकूला द्वारा जारी अधिसूचना के अनुपालन में चायनिज मांजा, नायलॉन, प्लास्टिक या किसी भी अन्य सिंथेटिक सामग्री से बने धागे की बिक्री, उत्पादन, भंडारण, आपूर्ति, आयात और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पतंग उड़ाने की अनुमति केवल एक सूती धागे से होगी जो तेज/धातु के कांच के घटकों व धागे को मजबूत करने वाली सामग्री से मुक्त हो।


आदेशों के अनुसार एसडीएम पंचकूला व कालका को जिला राजस्व अधिकारी, सभी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों, पुलिस अधिकारियों, नगर निगम पंचकूला व नगर परिषद कालका के नगर अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, कार्यकारी अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर शिकायत दर्ज करने और कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया गया है।


  एसडीएम पंचकूला और कालका मासिक आधार पर अपनी रिपोर्ट हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष को सौंपेंगे। पुलिस उपायुक्त, पंचकूला अपने अधिकार क्षेत्र में अधिसूचना को लागू करने के लिए अपने नियंत्रणाधीन पुलिस अधिकारी को निर्देशित करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा अधिकृत पुलिस अधिकारी अपनी रिपोर्ट संबंधित एसडीएम को सौंपेंगे।


जिला राजस्व अधिकारी, जिले के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार, नगर निगम, पंचकूला और नगर परिषद कालका के सचिव, नगर अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, कार्यकारी अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक, अधिसूचना की उल्लंघना के खिलाफ संबंधित एसडीएम को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। इसी प्रकार मंडल वन अधिकारी, वन्यजीव, पंचकूला और वन्यजीव निरीक्षक अपनी रिपोर्ट सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पंचकूला को सौंपेंगे।

https://propertyliquid.com/

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा व्यकितगत कारोबार स्थापित करने के लिए महिलाओं को बैंको के माध्यम से 3 लाख रूप्ये तक का उपलब्ध करवायी जाती है ऋण सुविधा *

18 से 60 वर्ष तक की महिलांऐ  उठा सकती हैं इस ऋण संुविधा का लाभ

For Detailed

पंचकूला, 15 मई- हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए व्यकितगत कारोबार स्थापित करने हेतु बैंको के माध्यम से 3 लाख रूप्ये तक के ऋण दिलवाने की योजना शुरू की गई है , जिसमें जिला पंचकूला के लिए 20 केसों का लक्ष्य रखा गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के जिला प्रबंधक, श्री विजय सैनी ने बताया कि योजना के अंर्तगत जिन महलिाओं की वार्षिक आय 3 लाख रूप्ये तक तथा आयु 18 से 60 वर्ष है, वो इस योजना के लिए पात्र होंगी।

उन्होने बताया कि कुल ऋण का 10 प्रतिशत हिस्सा महिला  को स्वयं वहन करना होगा तथा शेष राशि बैकों के माध्यम से दी जाएगी। बैंक ऋण के उपर लगे ब्याज की प्रतिपुर्ति हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा सब्सिडी के रूप में अदा की जाएगी। जिसकी अधिकतम सीमा 50,000 रूप्ये व अवधि 3 वर्ष जो भी पहले होगी।

उन्होने बताया कि विभिन्न गतिविधियों के लिए जैसे कि बुटिक, सिलाई कढाई, आटो, ई-रिक्शा, मसाला, आचार ईकाइयां , खाद्य प्रसंसकरण, कैरी बैग का निर्माण , बेकरी , रेडीमेड गारमेंटस, कम्पयूटर जांच वर्कस इत्यादि तथा अन्य किसी भी कार्य जिसको महिलाएं करने में सक्षम हो उन सभी कार्यों को ऋण देने से पूर्व ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी ताकि महिला अपने कारोबार या लघु उद्योग स्थापित करने में कार्य कुशलता की कमी महसूस न हो।  अधिक जानकारी के लिए निगम के जिला कार्यालय हरियाणा महिला विकास निगम, एससीओ 30, प्रीत काॅम्प्लैक्स सैक्टर 12ए रैली पंचकूला तथा दूरभाष नंबर 0172-2585271 पर संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/