*MC Chandigarh issues Public Advisory on Safety Measures amidst predicted inclement weather*

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना : डोर टू डोर सर्वे का सही डाटा करवाएं अपलोड ताकि योजनाओं का पहुंचाया जा सके लाभ : उपायुक्त

-उपायुक्त अनीश यादव ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत प्रगति कार्यों की समीक्षा की


सिरसा, 13 सितंबर।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि बुजुर्गों व विधवा महिलाओं को प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक लाभ पहुंचाएं। इसके अलावा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे आमजन में जागरूकता लाएं। इसके लिए ग्राम स्तर पर कैंपों का आयोजन किया जाए। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के प्रथम चरण में जिले के अति गरीब 1933 परिवारों को सरकार की मुख्य योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा। फिलहाल जिन परिवारों की आय बहुत कम है, उनकी पहचान कर संबंधित विभागों के साथ सांझा किया जाएगा। इन परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। सर्वे कार्य में लगे अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ इस कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करें।


उपायुक्त सोमवार को अपने लघु सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना को लेकर आयोजित अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में एडीसी सुशील कुमार, सीएमजीजीए कुनाल चौहान, डीआईओ रमेश शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्रा, डीडीपीओ रवि कुमार, कार्यकारी अभियंता नगर परिषद अजय पंघाल सहित सभी बीडीपीओ व नगर परिषद/पालिका के अधिकारी मौजूद थे।


उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब व जरूरतमंद लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है। यह योजना हरियाणा सरकार की एक पहल है जिसके तहत गरीब परिवारों की पहचान की गई है ताकि कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के माध्यम से इन परिवारों की न्यूनतम वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये प्रति वर्ष तक बढ़ाया जा सके। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किस परिवार को किस विभाग की कौन सी योजना का लाभ दिया जाना है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि जोनल इंचार्ज के द्वारा सभी परिवारों से संपर्क करते हुए डोर टू डोर माध्यम से वैरीफिकेशन की जाए ताकि उन परिवारों का सही डाटा एप में अपलोड किया जा सके। इसके पश्चात एप के माध्यम से ही संबंधित परिवारों को विभिन्न विभागों की योजनाएं उपलब्ध करवाते हुए लाभ दिया जाएगा। इस योजना से गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान होगा तथा उस परिवार की एक न्यूनतम आय निश्चित होगी। राज्य सरकार की इस अति महत्वपूर्ण योजना को अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर सिरे चढ़ाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए जो ऐप जारी किया गया है, अगर इस संबंध में किसी प्रकार की परेशानी तो उन्हें व डीआईओ एनआईसी को अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि सही डाटा एकत्रित होने के उपरांत ऐसे परिवारों को उनकी रूचि के हिसाब से काम दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा इन परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनका खुद का कार्य शुरू करवाने के प्रयास किए जाएंगे और भिन्न-भिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा ताकि वे स्वावलंबी बन सके।

*MC Chandigarh issues Public Advisory on Safety Measures amidst predicted inclement weather*

एचसीएस व अलाईड सर्विसज की प्र्रिलिमनेरी लिखित परीक्षा कल 12 सितंबर 2021 को होगी आयोजित -जिलाधीश

– लिखित परीक्षा के निष्पक्ष आयोजन के लिये जिला में सभी फोटो स्टेट की दुकानें और कोचिंग सेंटर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक रहेंगे बंद-श्री विनय प्रताप सिंह
-एचसीएस की लिखित परीक्षा के लिये जिला में बनाये गये 47 सेंटर
—एचसीएस की लिखित परीक्षा होगी दो चरणों में – उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 11 सितंबर- जिलाधीश श्री विनय प्रताप सिंह ने कल 12 सितंबर 2021 को एचसीएस अलाईड सर्विसज की प्र्रिलिमनेरी की लिखित परीक्षा के निष्पक्ष आयोजन के लिये जिला में सभी फोटो स्टेट की दुकानों और कोचिंग सेंटर को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक बंद करने के आदेश जारी किये हैं।


श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला, एसडीएम पंचकूला व कालका, सभी एसएचओ तथा पुलिस चैकी प्रभारी इन आदेशों की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित करेंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि एचसीएस की अलाईड सर्विसज की प्र्रिलिमनेरी की लिखित परीक्षा कल को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और सायं 3 से 5 बजे तक दो चरणों में होगी। इसके लिये जिला में 47 सेंटर बनाये गये हैं, जिसमें पंचकूला में 40 और कालका में 7 सेंटर शामिल है। उन्होने बताय कि जिला में इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिये सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिये गये है।

*MC Chandigarh issues Public Advisory on Safety Measures amidst predicted inclement weather*

पंचकूला के सेक्टर 3 गोल्फ क्लब में आज पीआर एम टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन हुआ।

पंचकूला, 12 सितंबर

For Detailed News-


पंचकूला के सेक्टर 3 गोल्फ क्लब में आज पीआर एम टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। इस चैंपियनशिप में गोल्फ के लगभग 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया इसमें हरियाणा के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी वी एस कुंडू मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे ।


हरियाणा सरकार और पंचकूला गोल्फ क्लब द्वारा इस गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

https://propertyliquid.com


राजीव जटवाल की टीम ने पीआर एम टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स गोल्फ टूर्नामेंट जीता उनकी टीम में संजीव राठी डीईटीसी पंचकूला, जितेंद्र सिहाग, अनुराग पूरी शामिल थे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव वी एस कुंडू ने जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया

*MC Chandigarh issues Public Advisory on Safety Measures amidst predicted inclement weather*

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह 15 सितंबर 2021 को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की करेंगे अध्यक्षता -उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-अधिकतम शिकायतों का मौके पर किया जायेगा निपटारा -उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 12 सितंबर- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह 15 सितंबर, 2021 को प्रातः 10.00 बजे सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

https://propertyliquid.com


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग के लोगों की समस्याओं को सुन कर उनका समाधान करना है। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को होने वाली इस बैठक में श्री संदीप सिंह के साथ-साथ समिति के गैर सरकारी सदस्य व जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि इस बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करने के साथ साथ उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति का अपना ही एक अलग महत्व है क्योंकि यह आम लोगों को अपनी समस्याओं को रखने का एक मंच प्रदान करती है।

*MC Chandigarh issues Public Advisory on Safety Measures amidst predicted inclement weather*

हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन पंचकूला की ओर से फ्रैंचाइजी के लिए निरंतर जिला स्तरीय हर हित फ्रैंचाइजी एग्रीमेंट कैंप शुरू

-मात्र 30 दिन में हर हित रिटेल स्टोर की फ्रैंचाइजी पाने के लिए आवेदकों में लगी होड़, आवेदन जारी
-फ्रैंचाइजी पाने के लिए 1100 आवेदन आ चुके है, जिसमें से फ्रैंचाइजी पॉलिसी के तहत 95 फीसदी आवेदन योग्य पाए गए है
-एक ही स्टोर तले 50 से अधिक अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तरीय कंपनी के सर्वोत्तम गुणवत्ता प्राप्त खाद्य सामग्री होगी उपलब्ध

पंचकूला सितंबर 12:

For Detailed News-

हरियाणा के गांव में शहरों जैसा माडर्न रिटेल स्टोर हर-हित दो अक्टूबर को खुलने जा रहे हैं, जिसको प्रदेश के युवा उद्यमियों ने बेहद सराहा है। यही नतीजा है कि दो अगस्त को लांच हुई इस योजना के मात्र 30 दिन में हर हित रिटेल स्टोर की फ्रैंचाइजी पाने के लिए 1100 आवेदन आ चुके है, जिसमें से फ्रैंचाइजी पॉलिसी के तहत 95 फीसदी आवेदन योग्य पाए गए हैं।

स्टोर साइट सर्वे होने के बाद जो साइट दुकान के लिए तैयार है, उनकी अलॉटमेंट कर दी गई है। अन्य को साइट में कुछ बुनियादी सुधार के लिए कहा गया है। एक सितंबर से जो साइट दुकान के लिए तैयार है उसमें से 300 अलॉटमेंट कर दी गई है व अन्य के साथ अलॉटमेंट प्रक्रिया जारी है। इसके साथ साथ योजना की फ्रैंचाइजी पॉलिसी के तहत 100 एग्रीमेंट हो चुके है। इसके साथ ही अब हरियाणा एग्रो की ओर से वेंडर द्वारा एक सप्ताह के भीतर स्टोर के फिटआउट व इंटीरियर कार्य को जल्द से जल्द खत्म किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रोहित यादव ने बताया की हर-हित रिटेल योजना के तहत इन दिनों आवेदन प्रक्रिया, साइट सर्वे और ऑन बॉडिंग एग्रीमेंट जारी है। इसके लिए गुरूग्राम, हिसार और पिपली में जिला स्तरीय हर हित रिटेल फ्रैंचाइजी आनबॉडिंग एग्रीमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है, नौ सितंबर से शुरू हुए इस कैंप में फ्रैंचाइजी पाने वाले पाटर्नर्स के साथ एग्रीमेंट किए जा रहे है। इस कैंप का मकसद प्रदेश में दूरदराज रहने वाले योजना के फ्रैंचाइजी पाटर्नर को उनके ही शहर में एग्रीमेंट करवाने की सुविधा देना है। यह कैंप अब निरंतर जिला स्तरीय पर हरियाणा एग्रो विभाग में जारी करेगा।

हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से हर हित रिटेल स्टोर के प्रति युवा उद्यमियों का उत्साह देखते हुए हर गांव में शहरीय स्तर पर उच्च गुणवत्ता और उचित दाम पर खाद्य सामग्री हर हित रिटेल स्टोर के रूप में खोलकर देना सुनिश्चित करेगा, ताकि हर गांव का युवा उद्यमी योजना का फायदा उठा सके। पहले चरण में दो हजार और दूसरे चरण में 3000 हर हित रिटेल स्टोर खोले जाएंगे। शहर के साथ साथ गांव के ग्राहकों को एफएमसीजी की टॉप इंटरनेशनल, नेशनल व रिजनल स्तरीय समेत 50 से अधिक कंपनियों के उच्च गुणवत्ता प्राप्त खाद्य, स्नैक एंड बैकरी, फूड्स, होमकेयर व पर्सनल केयर आदि प्रोडक्ट को समय समय पर पांच फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक विशेष डिस्काउंट स्कीम के साथ मुहैया करवाएं जाएंगे।

https://propertyliquid.com

हरियाणा एग्रो का मकसद प्रदेश के हर गांव में हर हित रिटेल स्टोर खोलकर गांव के ग्राहकों को माडर्न स्टोर देना है और युवा उद्यमियों के व्यापार को उनके ही गांव में बढ़ोतरी दिलवाना है।इस योजना के अन्तर्गत हरियाणा सरकार स्टार्टअप्स के साथ-साथ करीब दर्जन भर सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई), एफपीओ (किसान उत्पादकसंगठन), सरकारी सहकारिता संस्थाओं, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के व्यापार को बढ़ाने के लिए मंच प्रदान कर रही है। खादी, वीटा, हैफेड समेत इन समूह के उच्च स्तरीय प्रोडक्ट को भी हर हित स्टोर में रखे जाएंगे।

स्टोर सेट-अप के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर सहायता

“हर हित ने इंफ्रास्ट्रक्चर सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिस्पर्धी उद्योग दरों पर सर्वश्रेष्ठ विक्रेताओं के साथ गठजोड़ किया है।अगर फ्रैंचाइज़ी पार्टनर के पास बनी बनाई दुकान है, तो इंटीरियर फिट-आउट की सहायता तथा केवल खाली जमीन होने की स्थिति में प्रीफैब्रिकेटेड दुकानों की स्थापना बहुत ही वाजिब दरों पर की जा रही है।

लॉजिस्टिक सपोर्ट व नेटवर्क सुविधा

हर-हित स्टोर्स को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए पूरे हरियाणा मे लॉजिस्टिक पार्टनर्स की मदद से वेयरहाउस व डिस्ट्रिक्ट सेंटर्स का एक ऐसा नेटवर्क तैयार किया गया है, जिसकी मदद से विशिष्ट लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग पार्टनर फ्रैंचाइज़ी पार्टनर के ऑर्डर किए गए स्टॉक को 24-48 घंटों में 10000 रुपये की लागत के सामान को बिना किसी अतिरिक्त लागत के हरियाणा के सभी जिलों मे हर- हित स्टोर्स पर डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी। यह लॉजिस्टिक सपोर्ट व नेटवर्क सहायता न केवल फ्रैंचाइज़ी के निवेश और समय की बचत करेगा बल्कि व्यवसाय मे एक नए आयाम को भी जोड़ देगा।

आईटी की आधारभूत संरचना

सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए हर-हित स्टोर्स को संपूर्ण आईटी सपोर्ट सिस्टम के साथ लैस किया जा रहा है। सभी बिक्री पॉइंट ऑफ सेल सिस्टम के माध्यम से की जाएगी।

हर-हित पीओएस मशीन, ईआरपी सॉफ्टवेयर, फ्रैंचाइजी ऐप, ऑन-कॉल सपोर्ट सेल आदि सहित फ्रैंचाइजी पार्टनर को संपूर्ण आईटी समाधान प्रदान की जाएगी। पी.ओ.एस मशीन के माध्यम से माल को स्कैन करने से लेकर बिलिंग, ऑनलाइन भुगतान सामग्री का विवरण और स्टॉक ऑर्डर करने में सुविधा होगी।

ब्रांडिंग, विज्ञापन एवं डिजिटल मार्केटिंग सपोर्ट

एचएआईसीएल इन स्टोर विज्ञापन के लिए लीफलेट, डैंगलर्स , पोस्टर और शेल्फ टॉकर्स आदि सहित प्रचार सामग्री प्रदान करेगा। एचएआईसीएल ब्रांड , उत्पाद और स्टोर प्रचार के लिए सोशल मीडिया, समाचार पत्र आदि में समय समय पर विज्ञापन देगा।

इच्छुक कर सकते हैं अभी भी आवेदन

हर हित रिटेल योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसके साथ साथ प्रथम चरण में योग्य उम्मीदवारों की स्टोर साइट सर्वे किया जा रहा है। स्टोर साइट सर्वे विभाग की ओर से निशुल्क किया जा रहा है इसके अलावा हर हित रिटेल योजना के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा लोन प्रदान करने में सहायता प्रदान की जाएगी। बैंक लोन प्रदान करवाने के लिए चयनित उम्मीदवार को हर हित की

फ्रेंचाइजी आवेदन के साथ साथ मुद्रा लोन लेने के लिए वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। इच्छुक आवेदक हर हित योजना की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए हर हित के सपोर्ट डेस्क नंबर 9517951711 पर संपर्क करसकते हैं। हर हित रिटेल योजना के तहत मात्र 12वीं पास युवा अपना स्टोर खोल सकता है। इसकी आयु सीमा 21 से 35 वर्ष तक है। इसके अलावा 50 वर्षीय आयु सीमा में पूर्व सैनिक भी आवेदन कर सकते है।

*MC Chandigarh issues Public Advisory on Safety Measures amidst predicted inclement weather*

रविवार को नहीं आया कोरोना का कोई नया मामला, कोई केस नहीं रहा एक्टिव

सिरसा, 12 सितंबर।

For Detailed News-


सिविल सर्जन डा. मुनीश बंसल ने रविवार को जिला सिरसा में कोई नया पॉजिटिव संक्रमित नहीं मिला है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक संक्रमित के ठीक होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस समय जिला में कोई सक्रिय मरीज भी नहीं है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अबतक चार लाख 82 हजार 385 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 29 हजार 267 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 28 हजार 758 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले का रिकवरी रेट 98.26 प्रतिशत है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh issues Public Advisory on Safety Measures amidst predicted inclement weather*

जिला न्यायालय स्थित एडीआर भवन में 13 सितंबर को लगाया जाएगा कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप

सिरसा, 12 सितंबर।

For Detailed News-


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा 13 सितंबर (सोमवार) को स्थानीय जिला न्यायालय स्थित एडीआर भवन में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे इस कैप में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कोरोना रोधी दवा की डोज अवश्य लें।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh issues Public Advisory on Safety Measures amidst predicted inclement weather*

सीजेएम अनुराधा ने किया न्याय केंद्र का उद्घाटन

सिरसा, 12 सितंबर।

For Detailed News-


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने रविवार को स्थानीय महावीर दल स्कूल में न्याय केंद्र का उद्घाटन किया। इस न्याय केंद्र की स्थापना अधिवक्ता परिषद द्वारा करवाई गई है। इस न्याय केंद्र का मुख्य उद्देश्य गरीब व जरूरतमंद लोगों को मुफ्त न्याय दिलवाना है। इसमें श्रम कार्ड संबंधित, राशन कार्ड, पेंशन कार्ड व सरकार की योजनाएं व जिला न्यायालय में मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।


सचिव अनुराधा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं व कार्यक्रमों, निशुल्क कानूनी सहायता, राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति आर्थिक या किसी अन्य कमी के कारण न्याय पाने से वंचित न रह जाए, इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाएं जैसे नि:शुल्क सहायता, लोक अदालतों का आयोजन, मध्यस्थता प्रक्रिया के तहत मामलों का निराकरण किया जाता है। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक नई मुहिम ‘न्याय बंधु’ शुरु की गई है जिसके तहत गरीब व जरूरतमंद लोगों को निशुल्क कानूनी सेवाएं दी जाएगी। उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि वे इस मुहिम में अपनी निशुल्क सेवाएं देने के लिए आगे आएं।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष रणबीर खरकाली, जिला संघचालक डा. सुरेंद्र मल्होत्रा, जिला उपभोक्ता अदालत के पूर्व अध्यक्ष जगदीश चोपड़ा, जिला बार संघ के सचिव सौरभ नागपाल, प्रांतीय न्याय केंद्र प्रमुख लाकेंद्र राघव, अधिवक्ता परिषद हरियाणा के उपाध्यक्ष अशोक शिरसी, कोषाध्यक्ष अमित गोयल, महामंत्री चंद्रपाल चौहान, जिला युवा प्रमुख संदीप खट्टïर, जिला महासचिव सन्नी बब्बर, अधिवक्ता भावना शर्मा, सदस्य विजय शर्मा, पवन कोचर, शिक्षा विभाग से करतार सिंह सहित अनेक अधिवक्ता भी मौजूद थे।

*MC Chandigarh issues Public Advisory on Safety Measures amidst predicted inclement weather*

कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर में लगभग 200 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

– जिला में सात लाख 72 हजार से अधिक लोग ले चुके हैं कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज : उपायुक्त अनीश यादव
सिरसा, 12 सितंबर।

For Detailed News-


स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिला न्यायालय व जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में लगभग 200 व्यक्तियों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई।

https://propertyliquid.com


जिला रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन एवं उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला में अबतक सात लाख 72 हजार से भी अधिक लोगों को कोरोना रोधी दवा का वैक्सीन लगाया जा चुका है। नागरिक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना रोधी वैक्सीन जरूर लगवाएं। कोरोना संक्रमण के जड़मूल से खात्मे के लिए वैक्सीनेशन अहम उपाय है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है, इसलिए नागरिक वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं और निर्धारित अंतराल के बाद दूसरी डोज भी अवश्य लें। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना महामारी का पूर्ण खात्मा नहीं हो जाता है, तब तक हमें मास्क, उचित दूरी बनाकर रहने तथा सेनेटाइज आदि बचाव उपायों की कड़ाई से पालना करनी है।

*MC Chandigarh issues Public Advisory on Safety Measures amidst predicted inclement weather*

गन्ने के भाव में 12 रुपये की बढ़ोतरी प्रदेश सरकार का ऐतिहासिक निर्णय : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

– देशभर में गन्ने का सर्वाधिक समर्थन मूल्य देने वाला हरियाणा पहला राज्य : बिजली मंत्री
सिरसा, 12 सितंबर।

For Detailed News-


हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि देश में गन्ने का सर्वाधिक भाव हरियाणा में दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गन्ने के भाव में 12 रुपये की बढोतरी कर 362 रुपये प्रति क्विंटल देने का निर्णय लिया है, जोकि न केवल पंजाब से अधिक है बल्कि पूरे देश में सर्वाधिक हो गया है। प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया यह ऐतिहासिक निर्णय किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।


बिजली मंत्री ने कहा कि किसान परंपरागत खेती को छोड़कर फल, फूल, सब्जी, बागवानी, मत्स्य पालन व पशुपालन को अपनाएं, जिससे उनकी आमदनी और अधिक बढ़े। सरकार द्वारा किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से न केवल फसलों के समर्थन मूल्य में बढोतरी की जाती है बल्कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सब्सिडी देकर भी लाभांवित किया जाता है।


उन्होंने कहा कि इससे पहले भी प्रदेश सरकार का बिजली दरों में प्रति यूनिट 37 पैसे रेट कम कटौती करने का ऐतिहासिक फैसला लिया था। पहले कभी भी इतनी भारी कटौती बिजली दरों में नहीं हुई है, जिससे घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति वर्ष 1200 करोड़ रुपये की बचत होगी। इस प्रकार से बिजली दरों में भारी छूट देकर सरकार ने आमजन को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है, किसानों को जहां पहले आठ घंटे बिजली मिलती थी, अब 10 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है।


बिजली मंत्री ने कहा कि करनाल लाठीचार्ज मामले में सरकार और किसान संगठनों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में सहमति बनी है। इसमें किसानों की मांग अनुसार सरकार द्वारा लाठीचार्ज प्रकरण की जांच हाईकोर्ट के सेवानिवृत जज के द्वारा करवाई जाएगी और मृतक किसान के परिवार के दो सदस्यों को स्वीकृत पद पर डीसी रेट अनुसार नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने का अधिकार है और बातचीत के माध्यम से किसी भी मामले का समाधान निकल सकता है।

https://propertyliquid.com


बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने सुनी आमजन की समस्याएं, मौके पर अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश :


हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने रविवार को अपने सिरसा स्थित आवास पर आमजन की समस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के दिशा निर्देश दिए। सभी विभाग आपसी तालमेल स्थापित करें और नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटान करें। प्रदेश सरकार नागरिकों को सरलता से सुविधा मुहैया करवाने के लिए कटिबद्ध है और पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।