*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

15 अगस्त को पंचकूला में आयोजित होने वाले 75वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में पानीपत के विधायक श्री प्रमोद विज करेंगे ध्वजारोहण

-परेड ग्राउंड सेक्टर 5 में स्वतंत्रता दिवस समरोह को लेकर हुई फाईनल रिर्हसल

– पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह तथा अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनिता मलिक ने ध्वजारोहण कर भव्य मार्चपास्ट की ली सलामी

For Detailed

पंचकूला, 13 अगस्त- 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले 75वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर पानीपत के शहरी विधायक श्री प्रमोद विज मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे।


जिला स्तरीय कार्यक्रम से पूर्व आज सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में फुल ड्रेस फाईनल रिर्हसल का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह तथा अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनिता मलिक ने ध्वजारोहण कर भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली।


फुल ड्रेस फाईनल रिर्हसल के दौरान परेड कमांडर ऐसीपी विजय नेहरा की अगुवाई में जिला पुलिस, जिला महिला पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी, आईटीबीपी, एन.सी.सी सीनियर विंग, एन.सी.सी जुनियर विंग, एन.सी.सी जुनियर डवीजन के साथ-साथ सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 के विद्यार्थियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15 और सेक्टर 6 के विद्यार्थियों द्वारा पीटी शो आयोजित किया गया, जबकि संस्कृति स्कूल सेक्टर 20 तथा जैनेन्द्र गुरूकुल स्कूल सेक्टर 1 पंचकूला के छात्रों द्वारा डंबल शो का प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 के छात्रों द्वारा समूह गान, जैनेन्द्र पब्लि स्कूल सेक्टर 1 के विद्यार्थियों द्वारा वंदे मातरम-भारत का गौरव गान, हंसराज पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा एक्शन सोंग-जय जवान-जय किसान, सार्थक विद्यालय सेक्टर 12ए के विद्यार्थियों द्वारा पंजाबी गिद्दा तथा भवन विद्यालय सेक्टर 15 के विद्यार्थियों द्वारा तिरंगे की विकास गाथा प्रस्तुत की गई । मंच का संचालन प्रदीप राठौर ने किया।
इस अवसर पर एसडीएम ऋचा राठी, एसीपी ममता सौदा तथा विजय नेहरा, नगराधीश गौरव चैहान, डिप्टी डीईओ अंजू ग्रोवर तथा जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। 

ttps://propertyliquid.com/

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने तिरंगा शोभा यात्रा में लिया भाग

– तिरंगे के मान व सम्मान को बनाए रखना हम सबका परम कर्तव्य-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 13 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने पंचकूला के सेक्टर 17 स्थित निवास स्थान पर तिरंगा फहराया।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आहवान किया है कि 13 से 15 अगस्त तक सभी देशवसी अपने घरों पर तिरंगा लगाएं। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे देश के मान व सम्मान का प्रतीक है और वे आज अपने निवास स्थान पर तिरंगा फहरा कर गौर्वान्वित महसूस कर रहे हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि इस तिरंगे के सम्मान के लिए देश के असंख्य लोगों ने अपनी शहादत दी है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।


उन्हांेने आहवान किया कि सभी जिलावासी 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएं और इसे एक पर्व के रूप में मनाएं। उन्होंने कहा कि तिरंगा किसी एक पार्टी का नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग के लोगों की भावनाएं तिरंगे से जुड़ी हैं और तिरंगे के मान व सम्मान को बनाए रखना हम सबका परम कर्तव्य है।


इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, उपाध्यक्ष एवं पार्षद हरेन्द्र मलिक, पार्षद रितु गोयल, माता मनसा देवी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, डीपी सोनी, डीपी सिंघल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने तिरंगा शोभा यात्रा में लिया भाग

– शोभा यात्रा में सेक्टर-17 के 150 से अधिक निवासी हुए शामिल

For Detailed

पंचकूला 13 अगस्त- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक आयोजित किए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत हाउस ओनर्स वेलफेयर फेडरेशन सेक्टर-17 पंचकूला द्वारा सेक्टर में तिरंगा शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, जो सेक्टर के निवासी भी हैं, ने भाग लिया।


मंदिर के पुजारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को मंत्रों और तिलक लगाने के साथ तिरंगा शोभा यात्रा शुरू हुई।


फेडरेशन के अध्यक्ष श्री डीपी सोनी ने बताया कि तिरंगा शोभा यात्रा में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, श्री बाल किशन सिंगला, मुख्य संरक्षक, श्री डी.के नय्यर संरक्षक, श्री आर.एन वर्मा महासचिव, श्री विजय गर्ग उपाअध्यक्ष, श्रीमती अरुणा अबरोल उपाध्यक्ष श्री एस.पी. गोयल, अध्यक्ष गौरी शंकर मंदिर और मंदिर के महासचिव श्री आर.पी. तिवारी तथा  फेडरेशन के कई अन्य पदाधिकारियों सहित 150 से अधिक सेक्टरवासियों ने शोभायात्रा में भाग लिया।

ttps://propertyliquid.com/

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है – पी.के. दास*

*पॉवर कॉलोनी पंचकूला में दो दिवसीय अंर्तजिला वॉलीबाल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन* 

For Detailed

पंचकूला, 13 अगस्त- हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (एचवीपीएनएल) की पहल पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 25वें हरियाणा विद्युत सुधार वर्ष में अंर्तजिला वॉलीबाल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में किया गया।

 प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए हरियाणा बिजली निगमों के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. दास ने कहा कि स्वस्थ शरीर मेें ही स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की मिट्टी के सपूतों ने विश्व मंच पर विजय पताका लहराई है। ऐसे में हरियाणा में खेल प्रतियोगिताओं को ग्रामीण स्तर पर बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए एचवीपीएनएल द्वारा सभी 22 जिलों में 90 खेल परिसरों की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि इन खेल परिसरों में नियमित रूप से अभ्यास करने वाली टीमों का यह खेल उत्सव है। इस खेल प्रतियोगिता में हरियाणा के ग्रामीण परिवेश से बेहतर खिलाड़ी निकलकर विश्व मंच तक सफर तय करेंगे। 


  कार्यक्रम अध्यक्षता करते हुए एचवीपीएनएल के प्रबंध निदेशक श्री टी.एल सत्यप्रकाश ने कहा कि खेल और खिलाड़ी हरियाणा की संस्कृति है। आधुनिक हरियाणा का जब कभी भी इतिहास लिखा जाएगा खेल-खिलाड़ी और हरियाणा गौरव का विषय होगा।   आयोजन समिति के अध्यक्ष एस.ई, सिविल अनंत सिंह ने कहा कि यह पहला प्रयोग है। इस अभियान में एक नया हरियाणा निर्मित होगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में कुल 350 लोग एकत्रित हुए हैं जिनमें 264 खिलाड़ी हैं और शेष प्रशिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि उद्घाटन अवसर पर सिरसा और रोहतक की टीमों ने प्रदर्शनात्मक मैच खेला। यह प्रतियोगिता 12 और 13 अगस्त को आयोजित की जा रही है। विजेता टीमों और खिलाड़ियों को 20 अगस्त को आयोजित विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

ttps://propertyliquid.com/

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

UIAMS Celebrates Har Ghar Tiranga

Chandigarh August 13, 2022

For Detailed

University Institute of Applied Management Sciences, Panjab University, celebrated the flagship program Har Ghar Tiranga on 13th August, to mark the 75th Azadi ka Amrit Mahotsav. NSS students from different departments of Panjab university, including Biochemistry, Biophysics, Mathematics, UICET, UIET, UILS, ISSER, and Evening studies took part in the event. 

Prof. Monica Aggarwal, director UIAMS, addressed the students and motivated them to contribute towards nation building in a constructive way. The event was coordinated by 

Dr. Manjushri Sharma , 

Dr. Naveen, and Dr. Rachita Sambyal. A mask painting competition on the theme of Har Ghar Tiranga was held, in which seventeen teams participated. The participants then sang patriotic songs, and were given national flags so that they can spread the message of national integration in their student community.

ttps://propertyliquid.com/

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

“Inauguration of upgraded chowk and raising of National Flag at chowk dividing Sector 15/16/23/24

For Detailed

Smt. Kirron Kher, Member Parliament, U.T. Chandigarh will inaugurate the upgraded chowk and raise the National Flag at chowk dividing Sectors 15/16/23/24 in the presence of Smt. Sarbjit Kaur Dhillon, Mayor, Sh. Dharm Pal, IAS, Adviser to the Administrator, UT, Chandigarh and Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, MC, Chandigarh on 14th August, 2022 at 4.00 PM.

ttps://propertyliquid.com/

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांसद सुनीता दुग्गल करेंगी बतौर मुख्यातिथि शिरकत : उपायुक्त

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल आयोजित, उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने किया ध्वजारोहण

For Detailed

ऐलनाबाद, 13 अगस्त।जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए शनिवार को स्थानीय अतिरिक्त अनाजमंडी में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने ध्वजारोहण किया तथा मार्चपास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश बेनीवाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन उपमंडल ऐलनाबाद में किया जाएगा। समारोह में सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनीता दुग्गल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर परेड, पीटी शो व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने तिरंगा यात्रा भी निकाली, जिसमे अधिकारियो, गणमान्य व्यक्तियों, बच्चों ने भाग लिया। उपायुक्त ने सभी से तिरंगा अभियान के तहत अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि नागरिक 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर राष्ट्र घ्वज अवश्य फहराएं।

ttps://propertyliquid.com/

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई साइकिल रैली

सिरसा, 11 अगस्त।

For Detailed


75वें आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वीरवार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी, सिरसा द्वारा ‘हर घर तिरंगाÓ अभियान के तहत ‘साइकिल रैलीÓ निकाली गई तथा ‘पौधारोपणÓ किया गया।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर ने बताया कि पूरे देश में ‘हर घर तिरंगाÓ अभियान चल रहा है।  सोसायटी द्वारा आज शहर में ‘साइकिल रैलीÓ निकाली गई। साइकिल रैली में ‘दा रामेश्वरम जांगड़ा स्पोर्ट्स ट्रस्टÓ में बॉक्सिंग का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों तथा रेडक्रॉस कर्मियों ने भाग लिया।


उन्होंने कहा कि हम जितने अधिक पेड़ लगाते हैं उतनी ही अधिक ऑक्सीजन हम प्राप्त करते हैं। यही कारण है कि हरे पेड़-पौधों से भरे पार्क में सुबह की सैर के लिए जाना हमारी इंद्रियों को फिर से जीवंत करने में मदद करता है और हम तरोताजा महसूस करते हैं। पेड़ों के बिना हम कुछ भी नहीं हैं क्योंकि पौधे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और वायुमंडलीय तापमान को बनाए रखने में मदद करते हैं। इसके अतिरिक्त रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा बरनाला रोड़ पर स्थित सामुदायिक केंद्र में 20 छायादार पौधे भी लगाए गए तथा में बॉक्सिंग का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों को पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर रेडक्रॉस के सहायक पवन राणा, ‘दा रामेश्वरम जांगड़ा स्पोर्ट्स ट्रस्टÓ के अनिल कोच, समाजसेवी रोशन मोंगा व रेडक्रॉस सोसायटी के वालंटियर भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के प्रतिभागियों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण व हर घर तिरंगा रैली का किया जाएगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 11 अगस्त- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र पंचकूला की प्रभारी डॉ श्री देवी  तल्लापरागडा ने बताया कि केन्द्र अगले महीने से  अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के बेरोजगार युवक-युवतियां के लिए विभिन्न विषयों जैसे कि फल व सब्जी परिरक्षण, बेकरी, दूध के उत्पाद बनाना, फसलों में छिड़काव तकनीकी, नर्सरी उत्पादन आदि पर पाँच दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षणो का आयोजन करेगा। डॉ श्रीदेवी ने बताया कि सरकार चाहती है कि ग्रामींण क्षेत्र के युवक-युवतियां कृषि से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों मे कौशल प्राप्त्त कर अपना रोजगार स्थापित करें व अपने परिवार की आय बढ़ाएँ।  उन्होंने बताया कि जिले के इच्छुक युवक-युवतियां कृषि विज्ञान केन्द्र पंचकूला सैक्टर 21 में आकर अपना पंजीकरण करवा लें क्योंकि ये प्रशिक्षण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। जिन प्रतिभागियों ने या उनके परिवार के किसी सदस्य ने पहले प्रशिक्षण ले रखा है उन्हे शामिल नहीं किया जाएगा। इसके साथ साथ उन्होंने यह भी बताया कि चौधरी चरण सिंह  हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा 12 अगस्त को प्रदेशभर में  तिरंगा रैली निकाली जाएगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हर घर तिरंगा अभियान में अग्रणी भूमिका निभाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय समुदाय सहित अन्य लोगों को इस अभियान के साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा इस अभियान के तहत लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है ताकि युवा पीढ़ी तिरंगे के इतिहास को जान सके कि कितने बलिदानों व कठिन प्रयासों के बाद भारतवासियों को राष्ट्रीय ध्वज लहराने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि 12 अगस्त को प्रदेशभर में तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की भी अहम भागीदारी होगी। यह रैली पूरे प्रदेश में एक ही समय पर आरंभ होगी। विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर व इसके सभी जिलों में स्थापित कृषि विज्ञान केन्द्रों, क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्रों व कृषि महाविद्यालय बावल व कौल से 75-75 के समूहों में कर्मचारी व विद्यार्थी मोटरसाइकलों पर तिरंगा लगाकर इस रैली में भाग लेंगे। प्रत्येक जिला स्तर पर यह रैली निकाली जाएंगी व सभी को हर घर तिरंगा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रोफैसर कम्बोज ने  कहा कि विश्वविद्यालय तथा इसके सभी जिलों में स्थित कृषि विज्ञान केन्दों में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 75 वर्ष व इससे अधिक आयु के किसानों व कृषक महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।कुलपति ने कहा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे और विद्यार्थी डिस्प्ले प्रोफाइल (डीपी) पर तिरंगा लगाएंगे। इस अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम भी  आयोजित किए जाएंगेउन्होंने कहा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हरियाणा के  राज्यपाल श्री बंडारू दतात्रेय के 11 से 17 अगस्त तक पौधारोपण कार्यक्रम करने के आह्वान के तहत 14 अगस्त को प्रातः 11 बजे विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न किस्मो के पौधे रोपे जाएंगे। कुलपति ने उपरोक्त कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

ttps://propertyliquid.com/

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

12 अगस्त को भव्य‘‘तिरंगा सम्मान रैली’’ का किया जाएगा आयोजन-ज्ञानचंद गुप्ता

– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रैस वार्ता में दी जानकारी

– सेक्टर 2 स्थित शहीद मेजर संदीप सांखला स्मारक से शुरू होकर  शहीद स्मारक सेक्टर 12 पर समाप्त होगी तिरंगा सम्मान रैली-गुप्ता

– तिरंगा सम्मान रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी जोश, लगभग 5 हजार दो पहिया वाहन होंगे शामिल

For Detailed

पंचकूला, 11 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत कल 12 अगस्त को सायं 4 बजे एक भव्य ‘‘तिरंगा सम्मान रैली’’ का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से पंचकूलावासियों को 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेतिर किया जाएगा।


यह जानकारी श्री गुप्ता ने आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रह में एक प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए दी। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल तथा बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री अजय शर्मा भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयेजित किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में कल 12 अगस्त को तिरंगा सम्मान रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। रैली का शुभारंभ सेंक्टर 2 स्थित शहीद मेजर संदीप सांखला के स्मारक पर पुश्प अर्पित कर किया जाएगा। यह रैली सेक्टर 6, 7, 8, 9, 10, 15, 11 और सेक्टर 12 से होती हुई सेक्टर 12 स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त होगी। इस रैली में लगभग 5 हजार दो पहिया वाहन (मोटरसाईकल व सकूटर) शामिल होंगे। इसके अलावा पंचकूला विधानसभा के चारों मण्डलों से कम से कम 500 दोपहिया वाहन रैली में भाग लेंगे। युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, ओबीसी मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा भी तिरंगा सम्मान रैली में बढ-चढ कर भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर कार्यकर्ताओं मे भारी जोश देखने को मिल रहा है और वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर इस रैली को सफल बनाएंगे।


श्री गुप्ता ने कहा कि तिरंगा हमारे देश के मान और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस अभियान की अहमियत इसी बात से जाहिर होती है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीजेपी के सभी सांसदों और विधायकों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला में रैली के भव्य आयोजन के लिए बूथ स्तर से लेकर बूथ की इकाईयों, शक्ति केन्द्रों, मण्डल इकाईयों और जिला इकाईयों को कार्यक्रम में बढ-चढ कर हिस्सा लेने के निर्देश दिये गए हैं।


उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम 50 झंडे उपलब्ध करवाए गए हैं और आवश्यकता पड़ने पर तिरंगों की संख्या और बढाई जाएगी ताकि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत प्रत्येक कार्यकर्ता द्वारा झंडा लगा कर अपनी सैल्फी भी ली जाएगी।


इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष और करनाल के प्रभारी दीपक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष एवं पार्षद हरेन्द्र मलिक तथा जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/